यह फोन किसका है? गूगल यह किसका मोबाइल नंबर है? Best Guide 2023

यह फोन किसका है? गूगल यह किसका मोबाइल नंबर है? Best Guide 2024

Yah Phone Kiska Hai: – यह फोन किसका है? इन्टरनेट का उपयोग करके बहुत लोग फ़ोन के बारे में कुछ उपयोगी जानकारी सर्च करते है हमारे रोजाना जीवन में हमे बहुत सारे फ़ोन आतें है परन्तु यह फ़ोन किसका है इसके बारे में देखना या जानना सभी लोगो को नहीं पता होता है

कई बार ऐसा हो जाता है कि हम एक अच्छे इंसान होतें है और हमे रास्ते में कही किसी अन्य मनुष्य का मोबाइल फ़ोन मिल जाता है परन्तु हमने यह पता करना नहीं आता है कि यह मोबाइल फ़ोन किसका है? ऐसे कई सारे सवालों और इंटरेस्टिंग इनफार्मेशन को आज में आपके लिए इस लेख में लेकर आया हूँ

इस डिजिटल युग में मोबाइल का उपयोग आजकल हर कोई करने लगा है इसीलिए यह हर मनुष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण बन गया है आपके फ़ोन पर किसी का भी कॉल आ सकता है अनजान कॉल के माध्यम से ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड की संख्या बहुत बढ़ गयी है

यह फोन किसका है? गूगल यह किसका मोबाइल नंबर है? Best Guide 2023

जिसके कारण आप लोगो का सतर्क होना बहुत जरुरी हो जाता है इन्टरनेट पर हमने देखा कि लोग कुछ ऐसे सवालों को पूछते है कि मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करते है,

इसी कारण से हमने इस लेख को अधिक महत्वपूर्ण बनाते हुए आपको ये किसका नंबर है? के बारे में इनफार्मेशन दिया है

यह फोन किसका है? ( गूगल यह फोन किसका है? )

Table of Contents

कभी कभी हमारे जीवन में हम लोगो के साथ ऐसा हो जाता है कि हमे रास्ते में या कही अन्य जगह पर किसी अनजान व्यक्ति का मोबाइल फ़ोन मिल जाता है ऐसा हम सभी के साथ हो सकता है कि हम अपने मोबाइल फ़ोन को कही भूल जाएँ

लेकिन ऐसे में जो लोग अच्छे होतें है उनके मन में उस फ़ोन को देखकर किसी भी तरह का मन में लालच नहीं होता है जिसके कारण वह यह सोच विचार करते है कि यह फ़ोन किसका है? जिससे वह उस मनुष्य को यह वापस लौटा सकते है

यह फोन किसका है? गूगल यह किसका मोबाइल नंबर है? Best Guide 2023

लेकिन हो सकता है कि वह स्मार्टफ़ोन लॉक हो जिसका पासवर्ड आपको पता नहीं होगा यहाँ गलत पासवर्ड का बार बार उपयोग करना सही नहीं होता है

  • ऐसे में सबसे पहले आप उस मोबाइल को ऑफ़ करते है
  • जिसके बाद आप आराम से उस मोबाइल के एक सिम को निकालकर अपने किसी अन्य मोबाइल में डालते है
  • जिससे आप उस सिम कार्ड में उपस्थित मोबाइल नंबर पर कॉल करके उसके बारें में इनफार्मेशन प्राप्त कर सके
  • ऐसा करके आप इस मोबाइल फ़ोन के मालिक का पता करके इसको वापस कर सकते है

परन्तु मोबाइल का लॉक खुलने पर कैसे पता करें कि यह मोबाइल किसका है?

  • अगर इस मोबाइल में कोई लॉक नहीं है या आपके एक बार कोशिश करने पर यह ओपन हो गया है तब आप यहाँ केवल फ़ोन हिस्ट्री में जातें है
  • जहाँ आप फॅमिली सम्बंधित मोबाइल नंबर को खोजते है अथार्थ माता, पिता, भाई, बहन, पत्नी आदि के नंबर का पता लगाते है
  • अब आपको यहाँ उस नंबर पर फ़ोन करके उस मोबाइल फ़ोन को वापस करने के प्रोसेस को शुरू करना है
  • ऐसा करके आप किसी जगह पर मिलकर इस फ़ोन को वापस करके एक अच्छे इंसान होने को साबित कर सकते है

मेरे मोबाइल का नाम क्या है? ( गूगल मेरे मोबाइल का नाम क्या है? )

गूगल में ऐसे सवालों को लोग पूछना पसंद करते है परन्तु यहाँ लोगो की क्वेरी का मतलब उनके मोबाइल के मॉडल व कंपनी नाम से होता है आप देख सकते है कि जब हम गूगल असिस्टेंट से यह पूछते है कि गूगल मेरे मोबाइल का नाम क्या है

तब आपको उत्तर प्राप्त होता है कि इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल को ऑन करके Settings सेक्शन में जाकर सर्च बॉक्स में About या About Phone को लिखकर सर्च करते है

जिसके बाद आप इस सेक्शन के अंदर जाकर अपने मोबाइल के मॉडल नंबर, डिवाइस का नाम आदि बहुत इनफार्मेशन दिखाई देंगी

परन्तु इसका सबसे आसान एक और तरीका हमारे पास है जिससे आप मात्र एक क्लिक में जान सकते है कि आपका मोबाइल कौन सा है? इसके लिए आप हमारे नीचे बताये कुछ स्टेप्स का उपयोग करें –

  • इसके सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करके उसके सेटअप को करना है जिसके बाद आप इंटरनेट ऑन करके यहाँ गूगल असिस्टेंट को ओपन करके बोलते है कि Tell Me The Name Of My Phone.
  • बस इसके बाद यह आपको उत्तर में कहेगा कि You Can Find The Name Of Your Device Model in “Settings” Tap “Device Info” Bellow.
  • जिसके बाद आप यहाँ नीचे दिए डिवाइस इन्फो के बटन पर क्लिक करते है जो आपको डायरेक्ट आपके मोबाइल के उस सेक्शन में पंहुचा देता है जहाँ से आप अपने मोबाइल के नाम, डिवाइस नाम, मोबाइल मॉडल फ़ोन नंबर, मॉडल नंबर, सीरियल नंबर आदि इनफार्मेशन को बताता है

अभी किसका कॉल आया था?

अभी अभी किसका कॉल आया था किसी एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में देखने के लिए आप ट्रू कॉलर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है जो आपको पीछे सभी ऐसे कॉल के बारे में बता देती है जो आपके डिवाइस में आयें है

यह फोन किसका है? गूगल यह किसका मोबाइल नंबर है? Best Guide 2023

यहाँ से आप किसी भी पीछे मोबाइल नंबर को सर्च करके उसके नाम और लोकेशन का पता कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको यहाँ सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके बाद यह आगे आने वाले सभी कॉल्स के बारे में आपको जानकारी देना शुरू कर देगा

गूगल से यह मोबाइल नंबर किसका है? कैसे पता करें?

नहीं, गूगल एक सर्च इंजन है जो किसी भी मोबाइल नंबर के बारे में ऐसे सर्च करने पर कोई उत्तर नहीं देता है यहाँ से आप कुछ ऐसे ऐप या वेबसाइट को खोज सकते है जिनका उपयोग करके मोबाइल नंबर के बारें में इनफार्मेशन प्राप्त की जा सकती है

लेकिन अधिकतर ऐसे एप्लीकेशन या वेबसाइट आपको सही इनफार्मेशन नहीं देते है क्योकि अधिकतर लोग ऐसे में मोबाइल का उपयोग अधिक करते है इसलिए यहाँ मैंने बेस्ट ऐप के बारे में बताया है इन सभी एप्लीकेशन को आप अपने प्ले स्टोर से जाकर प्राप्त कर सकते है

Caller Name Announcer Pro ( Hands Free Calling App ) – इस एप्लीकेशन का उपयोग किसी भी मोबाइल नंबर का नाम जानने के लिए किया जाता है एंड्राइड मोबाइल के लिए यह एक हाई रेटिंग एप्लीकेशन है अगर आपके मोबाइल में यह है

तो अब से आने वाले सभी ऐसे नंबर जो आपके फ़ोन में सेव नहीं होंगे उनके बारे में यह आपको बाताने का काम करेंगी हाँ, यह एक तरह से ट्रू कॉलर की तरह काम करती है

इससे आप Sms भेजने वाले नंबर के नाम को भी यहाँ से बिल्कुल मुफ्त में जान सकते है इस एप्लीकेशन की सबसे ख़ास बात यह है कि यह आपके मेसेज को पढ़कर सुनाने में सक्षम है हाँ, Sms मेसेज, Whatsapp मेसेज, कॉलर नाम यह बोलकर बताती है

Caller Name Announcer ( Talking Caller ID ) – यह भी एक अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके डाउनलोड करने के बाद आपको अंजान नंबर को देखने के लिए उठाने की जरुरत नहीं है

क्योकि इसमें आपको SMS के माध्यम से उसकी जानकारी दे दी जाती है इस ऐप का उपयोग फ्री है इसमें से आप कॉलर नाम रिंगटोन को अपने अनुसार बंद भी कर सकते है यहाँ भी आपको कॉलर नाम बोलकर बाताने की सुविधा प्राप्त होती है

कॉल करने वाले का नाम और पता?

अगर आप कॉल करने वाले का नाम आटोमेटिक पता करना चाहते है तो आपके लिए मोबाइल कॉलर नाम एनाउंसर ऐप एकदम बेस्ट है क्योकि यह आपके मोबाइल में आने वाले हर कॉल को बोलकर अपनी सुंदर आवाज में बता देता है

इस एप्लीकेशन के बाद आपको किसी के नंबर को सेव करने की जरुरत भी नहीं होती है इसका सबसे बड़ा फायदा आपको तब मिलता है जब आप कुछ महत्वपूर्ण काम कर रहे होते है और अंजान कॉल या मेसेज आपको परेशान कर देते है ऐसे में आप इनको सुनकर पहेचान सकते है

  • मोबाइल कॉलर नाम एनाउंसर का उपयोग करने के लिए पहले आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करते है Caller Name Announcer Pro लिखकर वहां सर्च करना है
  • अब यहाँ से आप इसको इनस्टॉल करेंगे जिसके बाद आपको इसको ओपन करना है यहाँ यह कुछ परमिशन को मांगेगा जिसको आप अलाउ कर देगे अब आपको यहाँ SMS, कॉल और Whatsapp का चुनाव करके यह सेल्क्ट करना होगा कि यह कितने बार नाम को रिपीट करें
  • बस अब यह आपपके मोबाइल पर आपने वाली सभी कॉल के नाम को बोलकर बताने लग जाएगा

गूगल यह किसका मोबाइल नंबर है? ( गूगल यह किसका फ़ोन नंबर है? )

अगर आपको भी अधिक कॉल आतें है तो आपने ऐसे सवालों को गूगल में जरुर सर्च किया है अगर हमारे मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आयें तो हमारा यह जानने का मन होता है कि यह नंबर किसका है?

इसी कारण से आज के समय में स्मार्टफ़ोन में पर लोग अधिकतर ट्रू कॉलर का उपयोग करने लगे इसके कुछ बेसिक स्टेप्स को हमने नीचे स्टेप बाई स्टेप दिखाया है –

नोट – इसका उपयोग करने से पहले अगर आपके पास IOS है तो आप इस ऐप को ऐप स्टोर और एंड्राइड है तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है

  • इसमें सबसे पहले आप अपने डिवाइस के अनुसार इसके मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेते है जिसके बाद आप इसको ओपन करके Get Started के ऊपर क्लिक करते है
  • अब आप यहाँ इसको डिफाल्ट पर भी सेट कर सकते है नहीं तो यहाँ आप अपनी कंट्री का चुनाव करते है जिसके बाद आप यहाँ अपने उस एक्टिव मोबाइल नंबर को दर्ज करते है जिससे आप ट्रू कॉलर को एक्टिव करना चाहते है
  • इसके बाद आपको यहाँ टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके अपने दर्ज किये मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से अपने इस अकाउंट को वेरीफाई करना होगा फिर आप यहाँ यह तय करेंगे कि आपको किस तरीके का उपयोग करके यहाँ अकाउंट बनाना है
  • जिसमे फेसबुक, गूगल और मैन्युअल तरीका शामिल है हम यहाँ गूगल पर क्लिक करेंगे जिसके बाद यहाँ हम अपने नाम को सेट करके अपने इस अकाउंट को पुरी तरह से क्रिएट कर लेते है
  • बस आप सभी अनजान कॉल के आने पर यहाँ से आप उसकी इनफार्मेशन को लाइव देख सकते है और अगर आपको किसी अन्य नंबर की कुछ डिटेल्स चाहिए तब उसको आप यहाँ सर्च बॉक्स में डालकर प्राप्त कर सकते है

बिना एप्लीकेशन के यह किसका नंबर है? कैसे पता करें?

इसके लिए आप अपने डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन ट्रू कॉलर की ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग कर सकते है यह काम आप नीचे बताये कुछ साधारण स्टेप्स का उपयोग करके करेंगे –

  • इसमें पहले आपको ट्रू कॉलर की वेबसाइट पर अपने क्रोम ब्राउज़र के माध्यम से जाना है
  • जिसके बाद आप यहाँ अपने गूगल अकाउंट से Sign In करेंगे जिसके लिए आप ऊपर थ्री डॉट्स पर जाकर Sign In के आप्शन से Sign in With Google करते है अब आपको यहाँ अपने एक गूगल अकाउंट को चुनना है
  • इसके बाद आप यहाँ ऊपर दिए बॉक्स में अपने उस नंबर को डालेंगे जिसके बारे में आप जानना चाहते है जिसके बाद आप यहाँ से इस नंबर से सम्बंधित कुछ जानकारी को प्राप्त कर लेंगे

Read More Articles: – 

FAQ

यह किस तरह का फ़ोन है मेरे पास?

हर किसी मनुष्य के पास कई तरह के मोबाइल फ़ोन हो सकते है क्योकि आजकल मोबाइल में बहुत सारी कंपनी मोजूद है जिसमे सैमसंग, आईफ़ोन, एमआई, OPPO, विवो, वनप्लस जैसे बहुत सारे नाम शामिल है

परन्तु आप अपने मोबाइल को देखने के लिए उसकी सेटिंग में जाकर अबाउट के सेक्शन में जाना है यहाँ आपको मोबाइल किस कंपनी का कौन सा मॉडल है सब पता चल जाता है

मेरे फ़ोन का नाम क्या है?

अपने फ़ोन के नाम को जानने के लिए आपको मोबाइल को ऑन करने के बाद Settings में जाने के बाद About Phone के आप्शन को ढूँढना है अगर आपके मोबाइल में सेटिंग एरिया में सर्च का आप्शन है तो आप वहां About लिखकर सर्च करके भी इसको Find कर सकते है

मैं कैसे पता लगा सकता हूँ कि यह किसका फ़ोन नंबर है?

इस समय आपके पास किसका फ़ोन आ रहा है इसके स्वामी का पता लगाने के लिए आप रिवर्स फ़ोन लुकअप सर्विस का उपयोग करते है क्योकि इसके माध्यम से मोबाइल नंबर के स्वामी का पता लगाया जा सकता है

मोबाइल कौन सा है कैसे जाने?

अपने स्मार्टफ़ोन के मॉडल नंबर या ब्रांड नाम के बारे में जानने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के पीछे देखते है जिसके बाद अगर यहाँ से आपको पता नहीं चल रहा है या आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है

तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के सेटिंग एरिया में जाने के बाद यहाँ About Phone के विकल्प पर क्लिक करके कुछ विशेष जानकारी को प्राप्त कर सकते है

कॉल करने वाले का नाम कैसे जाने?

जिन लोगो के पास एक एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होता है वह सभी अपने मोबाइल फ़ोन में ट्रू कॉलर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है जिसको वह अपने मोबाइल में उपस्थित गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है

फिर आपको यहाँ अपना अकाउंट बना लेना है अब जब भी आपके पास कोई अनजान कॉल आयेगी तो यह आटोमेटिक उसके नाम और लोकेशन की जानकारी दिखायेगा

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा पुराना फ़ोन नंबर उपलब्ध है या नहीं?

यह देखने के लिए आप अपने कस्टमर केयर सेंटर पर जा सकते है परन्तु इससे पहले आप किसी अन्य नंबर से अपने मोबाइल नंबर को डायल करके देखे फिर आप अपनी इस समस्या को उस कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाकर बता सकते है जिस कंपनी का आपका मोबाइल नंबर था

मेरे मोबाइल का नंबर क्या है?

मेरे मोबाइल का नंबर क्या है? यह देखने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन के Settings सेक्शन में जातें है जहाँ आपको SIM Card Manager के आप्शन को सर्च करना है यह Connections के सेक्शन में भी आपको मिल सकता है

इसको जब आप ओपन करेंगे तब यहाँ सामने आपको SIM Cards के सेक्शन में अपने मोबाइल में स्थित सभी सिम के मोबाइल नंबर का पता चल जाता है

मैं एंड्राइड पर अपना फ़ोन नंबर कैसे ढूंढे?

अगर आपका मोबाइल फ़ोन एंड्राइड है तो आप अपने मोबाइल नंबर को ढूंढने के लिए Settings के आप्शन में जाकर Sim Cards के सेक्शन में जाकर आप यहाँ अपने मोबाइल नंबर के बारे में पता कर सकते है

मेरे मोबाइल का नाम क्या है? गूगल बताओ?

अगर आप गूगल से यह सवाल पूछेंगे तब वह आपको mere मोबाइल को हिंदी में अनुवाद करके दिखाकर उत्तर देगा कि मात्र मोबाइल परन्तु अगर आप यहाँ यह पूछेंगे कि Tell Me The Name Of My Phone.

तब यब उत्तर में आपको आपने मोबाइल के डिवाइस सेक्शन को दिखाकर कहेगा कि इसके ऊपर क्लिक करके जाने

मेरे मोबाइल का टॉर्च जलाओ?

हाँ, अगर आप अपने मोबाइल में स्थित गूगल असिस्टेंट से टॉर्च को जलाने के लिए कहोगे तो यह आपसे परमिशन लेकर आपके मोबाइल की टॉर्च को जला देगा

क्या जिओ फ़ोन से नंबर का पता कर सकते है?

यह बिल्कुल सच है कि जिओ फ़ोन से नंबर का पता करना संभव है लेकिन उसमे ट्रू कॉलर के मोबाइल ऐप को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है यहाँ आप केवल इन्टरनेट का उपयोग करके इसके वेबसाइट के तरीके से यह जान सकते है कि यह मोबाइल नंबर किसका है?

आपने क्या सीखा

इस लेख में ऊपर हमने आपको मेरा मोबाइल कौन सा है? गूगल के विषय से सम्बंधित उपयोगी इनफार्मेशन को दिया है इसी के साथ यहाँ मैंने यह मोबाइल नंबर किसका है? के विषय पर भी यूजर को उपयोगी जानकारी देकर उनको साधारण भाषा में समझाया है

मुझे उमीद है कि आप सभी को यह फोन किसका है? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top