Yoast SEO Vs RankMath in Hindi : – क्या आप Rank Math SEO Review in Hindi की जानकारी प्राप्त करना चाहते है आजकल सभी लोग ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करके अपना Blogging Career बनाना चाहते है
तो ऐसे लोग ब्लॉग्गिंग में SEO के लिए अपनी WordPress वेबसाइट में Yoast SEO प्लगइन और Rank Math SEO का उपयोग करते है क्योकि आज के समय में ब्लॉग्गिंग में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है
यही कारण है कि जब आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराना चाहते है तो आप SEO का सबसे अधिक ध्यान देते है जिसमे आप ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाते है
जिसके लिए वर्डप्रेस पर मुख्य रूप से Yoast SEO या Rank Math SEO का उपयोग किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि आज के समय में Rank Math SEO Vs Yoast SEO में Rank Math,
Yoast SEO को पूरी तरह से टक्कर देता है और यही कारण है कि आज के समय में अधिकतर बड़े ब्लॉगर SEO के लिए Rank Math SEO प्लगइन का उपयोग करते है
लेकिन कुछ समय पहले तक ब्लॉगर सबसे ज्यादा SEO के लिए Yoast प्लगइन का उपयोग करते थे आज Rank Math ब्लॉग में SEO की फील्ड में एक ब्लॉगर की हर जरुरत को पूरा करता है
यही कारण है कि आज Rank Math SEO प्लगइन इतना अधिक पोपुलर हो गया है क्योकि इसको बहुत अधिक पॉजिटिव रिव्यु मिल रहे है आज मैं आपको Rank Math SEO और Yoast SEO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
जिसके बाद आप यह समझ सकते है कि आपके लिए कौन सा SEO प्लगइन बेस्ट है क्योकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग्गिंग करियर में किस प्लगइन का उपयोग करे यह नहीं जानते है
क्या आप जानते है कि आप एक ब्लॉग में केवल एक SEO प्लगइन का उपयोग कर सकते है ऐसे में बहुत सारे ब्लॉगर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए WordPress SEO King कौन सा है जब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है
तो आप उसमे High Quality Content लिखने के लिए SEO प्लगइन का उपयोग मुख्य रूप से करते है
हाँ, वर्डप्रेस पर SEO प्लगइन फ्री अथार्थ मुफ्त और पेड दोनों तरह से उपयोग किये जा सकते है जिनमे फीचर कम और अधिक होते है आज के समय में वर्डप्रेस पर Yoast SEO प्लगइन का उपयोग 50 लाख से अधिक एक्टिव ब्लॉगर करते है
लेकिन वर्तमान में Rank Math के नया होने के कारण इसका उपयोग कम ब्लॉगर करते है लेकिन फिर भी Rank Math ने कम समय में बहुत अधिक एक्टिव ब्लॉगर करे है
आज आपको दोनों SEO प्लगइन के फीचर की तुलना करके WordPress SEO Plugin के बारे में बताया जायेगा क्योकि अगर आप गलत SEO प्लगइन का उपयोग कर लेते है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक नहीं करा सकते है
नोट – अगर आप अपने ब्लॉग को Blogger पर Run कर रहे तब आपको अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी को आसान बनाने के लिए अपने ब्लॉग को WordPress में स्विच कर लेना चाहिए
Yoast SEO Plugin Kya Hai? – Yoast SEO प्लगइन क्या है हिंदी में
“Yoast SEO” एक बेस्ट वर्डप्रेस SEO प्लगइन है जिसको Joost De Valk ने 2010 में लांच किया था जिसका उपयोग आज के समय में वर्डप्रेस पर 50 लाख से अधिक एक्टिव वेबसाइट करती है
वर्डप्रेस पर यह प्लगइन Paid और Free दोनों वर्शन में उपलब्ध है आज Yoast SEO प्लगइन की कंपनी का हेडक्वार्टर Netherland में स्थित है इस प्लगइन का काम मुख्य रूप से कंटेंट को बेहतर बनाना होता है
RankMath SEO Plugin Kya Hai? – RankMath SEO प्लगइन क्या है हिंदी में
“RankMath SEO” वर्डप्रेस पर एक नया SEO प्लगइन है जो केवल 3 वर्ष में 7 लाख से अधिक एक्टिव ब्लॉगर के द्वारा उपयोग किया जा रहा है वर्ष 2018 में इस प्लगइन को भानु अहलूवालिया के द्वारा लांच किया गया
जिसका हेडक्वार्टर भारत के सबसे सुन्दर शहर दिल्ली में है वर्डप्रेस पर यह प्लगइन Paid और Free दोनों वर्शन में उपलब्ध है जो अपने फीचर, इंटरफ़ेस, एनालिसिस आदि के मामले में Yoast प्लगइन से बेहतर साबित होता है
इस रैंकमैथ को My Theme Shop के द्वारा Develop किया था जिसको आज के समय में 4.9 की Rating प्राप्त है
SEO प्लगइन क्यों महत्वपूर्ण होता है?
जब कोई वेबसाइट अपने ब्लॉग पर लिखे कंटेंट को सर्च इंजन गूगल में रैंक कराना चाहती है तो ऐसे में उस वेबसाइट को सर्च इंजन की गाइडलाइन्स को फॉलो करना होता है लेकिन जो नए ब्लॉगर होते है वह इस बात को समझने में बहुत देर लगा देते है
यही कारण है कि ऐसे ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग में देर में सफलता मिलती है लेकिन अगर आप ऐसे SEO प्लगइन की मदत से बेहतर कंटेंट लिखते है तो ऐसे में आपका हाई क्वालिटी कंटेंट सर्च इंजन गूगल में जरुर रैंक करता है सभी SEO प्लगइन में अलग अलग फीचर होते है
यही कारण है कि सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर किसी SEO प्लगइन का उपयोग करने से पहले हमारा Rankmath VS Yoast का लेख पढ़ते है क्योकि आज गूगल के द्वारा 200+ रैंकिंग फैक्टर है जिनको किसी ब्लॉग को रैंक करने के लिए देखा जाता है
जब आपकी पोस्ट सबसे टॉप पर रैंक करती है तभी आपके ब्लॉग पर उस कीवर्ड का अधिक ट्रैफिक मिलता है
Rank Math VS Yoast प्लगइन के लाभ और हानि क्या है?
जब आप अपने ब्लॉग पर Best SEO PLugin का उपयोग करने की बात करते है तो आपके लिए Yoast और Rank Math प्लगइन के लाभ और हानि के बारे में जरुर पढना या जानना चाहिए
Yoast SEO प्लगइन के लाभ क्या है?
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में SEO के लिए Yoast प्लगइन का उपयोग करते है तो ऐसे में आपको कई लाभ अथार्थ फायदे होते है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है
- इस SEO प्लगइन का इंटरफ़ेस बहुत Essay है जिसके कारण आप इस Yoast प्लगइन का उपयोग आसानी से कर सकते है आज के समय में करोडो लोगो इसका उपयोग कर रहे है ऐसे में आप नए ब्लॉगर है तो इसके फ्री प्लगइन का उपयोग कर सकते है
- जब आप इस प्लगइन का उपयोग करके अपना कंटेंट बनाते है तो यह आपको readability suggestions का आप्शन देता है जिसके माध्यम से आप अपने उस कंटेंट को बेहतर तरह से SEO ऑप्टिमाइज़ करते है
- जब भी आपके ब्लॉग के SEO में कुछ गड़बड़ होती है तो ऐसे में यह आपको Notification के माध्यम से उसकी इनफार्मेशन देता है इसके साथ यह SEO प्लगइन बहुत कम साइज़ का है यही कारण है कि जो ब्लॉग इस प्लगइन का उपयोग करते है यह उनके ब्लॉग को जल्द लोड करता है
- अगर आप Dedicated सपोर्ट लेना चाहते है तो आप Yoast Plugin की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए सपोर्ट टीम से मदत ले सकते है इसके साथ आप इसमें Title और Description को जोड़ सकते है
- यह Yoast SEO प्लगइन आपके ब्लॉग को आरएसएस फीड की कंटेंट स्क्रेपिंग के बचा लेता है
Yoast SEO प्लगइन की हानि क्या है?
Yoast प्लगइन का उपयोग करने में आपको कई हानि होती है जो इस प्रकार है
- जब आप Yoast SEO प्लगइन का उपयोग करते है तो आप अपनी हर ब्लॉग पोस्ट में केवल एक Focus Keyword का उपयोग कर सकते है
- इसके साथ ही यह प्लगइन आपके ब्लॉग के कंटेंट सही प्रकार से समझ नहीं सकता है
- आप किसी अन्य SEO प्लगइन की सेटिंग्स को यहाँ एक्सपोर्ट नहीं कर सकते है
रैंकमैथ SEO प्लगइन के लाभ क्या होते है?
आज के समय में अगर आप अपनी वेबसाइट में रैंकमैथ SEO प्लगइन का उपयोग करते है तो आपके इसके कई लाभ मिलते है जिनके बारे में नीचे पॉइंट्स बताये है
- Rank Math में आप लगभग हर अन्य SEO प्लगइन की पुरानी SEO Settings को Export कर सकते है जिसके बाद आप आसानी से किसी ओर SEO प्लगइन से अपने ब्लॉग को रैंकमैथ SEO प्लगइन पर Switch कर सकते है
- Rank Math प्लगइन का फ्री अथार्थ मुफ्त वाला वर्शन हर नए ब्लॉगर की सभी SEO जरुरत को पूरा करने में सक्षम है
- रैंकमैथ SEO प्लगइन का उपयोग करने का यूजर इंटरफ़ेस हर नये ब्लॉगर के लिए बहुत आसान होता है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने ब्लॉग के कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है
- Rank Math के माध्यम से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Rich Snippets में जोड़ सकते है इसके साथ यह Rank Math प्लगइन में कम लाइन के Code इनस्टॉल किये गए जिससे आप HTML कोड जोड़ने में कंफ्यूज नहीं होते है
- आज के समय में Rank Math आपकी हर Crawling समस्या का समाधान आसानी से कर देता है इसके साथ आप Rank Math में किसी भी मदत के लिए इसके कस्टमर सपोर्ट को प्राप्त कर सकते है जो 24×7 एक्टिव होता है
- इसमें आपको Redirection Manager भी दिया जाता है इसके साथ आप इसके फ्री वर्शन मे 5 Focus Keywords का उपयोग कर सकते है इसके साथ यह आपके ब्लॉग की हर इमेज में ALT Tag को आपके भूल जाने पर आटोमेटिक डाल देता है
रैंकमैथ SEO प्लगइन की हानि क्या होती है?
रैंकमैथ के SEO प्लगइन की केवल एक हानि है जिनके बारे में आपको जरुर पढना चाहिए
Rank Math SEO प्लगइन लगभग हर अन्य SEO प्लगइन को सपोर्ट करता है इसीलिए आप हर SEO प्लगइन की Settings को Rank Math में एक्सपोर्ट कर सकते है
लेकिन आप Rank Math की SEO Settings को अन्य SEO प्लगइन में एक्सपोर्ट नहीं कर सकते है
जिसके कारण आपको ब्लॉग में SEO प्लगइन बदलने के बाद सभी महतवपूर्ण Settings को खुद करना होता है
Yoast SEO Vs RankMath in Hindi?
वैसे आज के समय में SEO प्लगइन में कई फीचर होते है जिन सभी की तुलना करने के बाद हम सभी यह जानेगे कि कौन सा SEO प्लगइन हमारे लिए एक बेस्ट SEO प्लगइन है
- कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन की तुलना करने पर
- यूजर इंटरफ़ेस की तुलना करने पर
- ओन साईट SEO एनालिसिस की तुलना
- लुक और स्टाइल की तुलना करने पर
- सर्च रिजल्ट पोजीशन ट्रैक की तुलना करने पर
- कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन की तुलना करने पर
- स्कीमा की तुलना करने पर करने पर
- Robot.txt फाइल की तुलना करने पर
- XML Sitemap की तुलना करने पर
- स्पीड अथार्थ परफॉरमेंस की तुलना करने पर
- इमेज SEO की तुलना करने पर
- Redirection की तुलना करने पर
- 404 Monitor फीचर की तुलना करने पर
- Social Media Integration की तुलना करने पर
- LSI Keyword Suggest की तुलना
- Role Manager की तुलना करने पर
- फ्री और पेड SEO प्लगइन की तुलना करने पर
कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन की तुलना करने पर
हाँ, अगर आप एक Rank Math यूजर है तो आपको यह बात पता होगी कि आप Rank Math के फ्री वर्शन में अपनी हर ब्लॉग पोस्ट में 5 फोकस कीवर्ड का उपयोग कर सकते है इसके साथ अगर आप रैंकमैथ के पेड वर्शन का उपयोग करते है
तो आप 5 से अधिक फोकस कीवर्ड का उपयोग कर सकते है लेकिन Yoast SEO प्लगइन में आप केवल 1 फोकस कीवर्ड का उपयोग कर सकते है लेकिन Yoast के प्रीमियम वर्शन में आप 5 फोकस कीवर्ड का उपयोग कर सकते है
इसके साथ आप इन दोनों प्लगइन में Title, Meta Description, Permalink Setup देखने को मिलते है
नोट – कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन की लड़ाई में यह Rank Math जीत जाता है
- गूगल से Keyword रिसर्च कैसे करे?
- गूगल Keyword प्लानर का उपयोग कैसे करे?
- Keyword रिसर्च कैसे करे?
- Keyword Density क्या है?
- Keyword Stuffing क्या है?
यूजर इंटरफ़ेस की तुलना करने पर
Rank Math का यूजर इंटरफ़ेस बहुत सिंपल है जिसमे सभी महतवपूर्ण सेटिंग्स को बड़े ब्लाक में रखा गया है जिसके कारण से हर नया यूजर इसका उपयोग बहुत आसानी से कर सकता है जब आप इसका उपयोग करते है
तो आपको यहाँ मुख्य रूप से तीन विकल्प दिखाई देते है जिसमे Easy, Advanced और Custom Mode ( Pro ) शामिल है Easy के आप्शन में आप केवल Basic Settings करते है बाकि अन्य सेटिंग्स को रैंकमैथ प्लगइन खुद करता है,
Advanced के आप्शन में सभी सेटिंग खुद करते है और Custom Mode ( Pro ) केवल प्रो यूजर के लिए उपलब्ध होता है
इसके साथ Rank Math में आपको 4 Major सेक्शन देखने को मिलते है जिसके लिए आप इसके Toolbar आइकॉन पर क्लिक करके पहुचते है जिनमे General, Advance, Schema, Social शामिल है
इसमें General के सेक्शन से आप meta description, focus keywords, and content analysis आदि सेटिंग्स करते है Advance से आप robots meta box और canonical URL को एडिट करके Save करते है,
Schema के आप्शन से आप अपने ब्लॉग के कंटेंट में Schema लगा सकते है, Social के विकल्प से आप अपने कंटेंट को सोशल शेयर इनफार्मेशन पर कैसे दिखाना है यह सेटअप करते है लेकिन Yoast प्लगइन में हर यूजर के लिए एक जैसी सेटिंग होती है
अथार्थ इसमें आप अगर एक नए ब्लॉगर है या पुराने आप सभी को इसका उपयोग एक तरह से ही करना होगा जो नए ब्लॉगर के लिए थोडा मुश्किल काम हो जाता है इसमें अलग अलग सेक्शन में अलग अलग आप्शन देखने को मिलते है
जिनमे SEO Analysis, Readability Analysis, Schema, Social Share आदि होते है SEO Analysis में title and description, focus keyword आदि आप्शन मिलते है,
Readability Analysis, में आप अपने कंटेंट के Readability स्कोर को देख सकते है
जिससे आप अपने कंटेंट को हाई क्वालिटी बनाते है Schema, के आप्शन से आप अपने ब्लॉग में स्कीमा मार्कअप लगा सकते है, Social Share में आप अपनी सोशल शेयर इनफार्मेशन को सेट करते है
नोट – हमारी User Interface की लड़ाई में Rank Math जीत जाता है
ओन साईट SEO एनालिसिस की तुलना
अगर आप अपने ब्लॉग में Rank Math का उपयोग करते है तो इसमें आपको SEO Analysis का आप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के SEO स्कोर में को आसानी से ट्रैक कर सकते है यह स्कोर 1-100 से अंक होते है
इसके साथ आपको यह वह हर कमी बताता है जो आपके ब्लॉग के SEO को ख़राब कर रही है जिसके बाद आप इन सभी ISSUE को सही करके अपने ब्लॉग के SEO को Improve कर सकते है
जिसके बाद आपके ब्लॉग की रैंकिंग इम्प्रूव होती है लेकिन Yoast SEO प्लगइन ऐसा कोई स्कोर नहीं देता है
नोट – इसीलिए यहाँ पर रैंक मैथ का बेस्ट वर्डप्रेस SEO प्लगइन जीत जाता है
लुक और स्टाइल की तुलना करने पर
आपको क्या लगता है लुक और स्टाइल की लड़ाई में कौन जीतेगा Rank Math को शुरू में जब आप उपयोग करते है तो आप इसमें टूल को Disable और Enable कर सकते है जिसके बाद आप Yoast के SEO प्लगइन में सेटिंग्स को इम्पोर्ट कर सकते है
इसके साथ आप अपने Rank Math को एडवांस मोड में स्विच करते है तो आप यह काम आसानी से कर सकते है लेकिन Yoast SEO में आप यह सेटिंग को एक्सपोर्ट करने के काम नहीं कर सकते है क्योकि यह एक Old Looking Style SEO प्लगइन है
नोट – लुक और स्टाइल की लड़ाई में यह Rank Math जीत जाता है
सर्च रिजल्ट पोजीशन ट्रैक की तुलना करने पर
हाँ, अगर आप अपने ब्लॉग में Rank Math के SEO प्लगइन का उपयोग करते है तो आपको अपने ब्लॉग में सर्च रिजल्ट पर पोजीशन ट्रैक करने के आप्शन मिलते है लेकिन इसके लिए आपको अपने Rank Math को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ना होगा
जिसके बाद आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर Rank Math प्लगइन के माध्यम से Clicks, Keyword Position, Impression, CTR आदि इनफार्मेशन का डाटा देखने को मिल जाता है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग को इनक्रीस कर सकते है
लेकिन YOAST SEO के अन्दर आपको यह फीचर नहीं मिलता है
नोट – वाह, यहाँ भी रैंकमैथ जीत गया है
कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन की तुलना करने पर
कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन में अगर आप Rank Math का उपयोग करते है तो आपको इसमें 1 से 100 तक का स्कोर देखने को मिलता है जिसमे 80 से ऊपर कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कर देना बहुत अच्छा होता है
लेकिन Yoast SEO में गीन लाइट ऑप्टिमाइजेशन का सबसे बेस्ट लेवल माना जाता है इसमें आपको कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन का स्कोर लेवल देखने को नहीं मिलता है जिसके बाद इसके माध्यम से कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत मुश्किल हो जाता है
नोट – कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन की लड़ाई में यह Rank Math जीत जाता है
स्कीमा की तुलना करने पर करने पर
अगर आप Rank Math का उपयोग करते है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर अलग अलग केटेगरी के लिए in-built Schema Rich Snippets का उपयोग करते है जिसमे आप Articles, Reviews, Books,
Product, Event, Job Posting आदि के लिए स्कीमा बना सकते है लेकिन Yoast के प्लगइन में यह फीचर नहीं होता है तो ऐसे में यहाँ Yoast SEO प्लगइन हार जाता है
नोट – यहाँ Rank Math जीत गया है
Robot.txt फाइल की तुलना करने पर
अगर आप Rank Math का उपयोग करते है तो आपको इसमें बार बार .htaccess और robots.txt files को अपडेट करने के लिए Cpanel में जाना नहीं पड़ता है इसके साथ जब आप इन फाइल को एडिट करते है तो इनमे बैकअप आटोमेटिक Save हो जाता है
लेकिन Yoast SEO प्लगइन में आपको यह फीचर नहीं मिलते है
नोट – यहाँ Robot.txt फाइल की तुलना में रैंक मैथ की विजय हो जाती है
XML Sitemap की तुलना करने पर
अगर आप एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर है तो आपको यह बात जरुर पता होगी कि अगर आप अपने ब्लॉग का Sitemap गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं करते है तो सर्च इंजन में आपका ब्लॉग इंडेक्स नहीं होता है क्योकि यह आपके ब्लॉग की फ़ास्ट इंडेक्सिंग में मदत करता है
लेकिन अगर आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं होगी तो आप रैंक नहीं करेंगे तभी Rank Math का उपयोग करने पर आपके ब्लॉग का आटोमेटिक Sitemap Generate कर देता है
इसके साथ आप पोस्ट, पेज, केटेगरी, न्यूज़, टैग्स, इमेज, आदि के अलग अलग Sitemap बना सकते है लेकिन Yoast SEO प्लगइन में भी यह आप्शन बिल्कुल एक जैसा है
नोट – यहाँ पर Yoast और Rank Math दोनों जीत जाते है
स्पीड अथार्थ परफॉरमेंस की तुलना करने पर
अगर आप Rank Math का उपयोग करते है तो यह Yoast की तुलना में बहुत लाइट प्लगइन होता है क्योकि Rank Math के SEO प्लगइन की फाइल का साइज़ केवल 8.5 MB होता है यही Yoast प्लगइन का साइज़ 26.4 MB हैं
यही कारण है कि Rank Math आज के समय में Yoast SEO प्लगइन की तुलना में अधिक फ़ास्ट स्पीड और परफॉरमेंस देता है
नोट – यहाँ पर स्पीड और परफॉरमेंस की लड़ाई में रैंकमैथ प्लगइन जीत गया है
इमेज SEO की तुलना करने पर
आज के समय में आप जानते है कि वेबसाइट के SEO में IMAGE एक अहम भूमिका निभाती है यही कारण है कि आपके ब्लॉग की हर इमेज में ALT TAG होना बहुत जरुरी हो जाता है जो सीधा आपके ब्लॉग के इमेज SEO पर इफ़ेक्ट डालता है
लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग में रैंक मैथ का उपयोग करते है तो ऐसे में आपको यह फीचर आटोमेटिक मिल जाता है जिसमें अगर आप किसी इमेज में ALT टैग नहीं लागते है
तो यह उस इमेज में आटोमेटिक ALT TAG ADD कर देता है लेकिन Yoast SEO में आपको यह फीचर देखने को नहीं मिलता है
नोट – यहाँ पर फिर से Rank Math SEO जीत गया है
Redirection की तुलना करने पर
हाँ, आपको Rank Math और Yoast दोनों SEO प्लगइन में यह फ्री अथार्थ मुफ्त वर्शन में फीचर देखने को मिल जाता है जिसमे आप 301 Permanent Move, 302 Temporarily Move,
307 Temporarily Redirects, 410 Content Deleted, 451 Content Unavailable, Redirection मिलते है
नोट – यहाँ पर Yoast Vs Rank Math दोनों SEO प्लगइन का जीतना देखने को मिलता है
404 Monitor फीचर की तुलना करने पर
आप ब्लॉग या वेबसाइट पर 404 Error का उसके SEO पर बहुत बड़ा इफ़ेक्ट पड़ता है जिससे उसका यूजर एक्सपीरियंस ख़राब होता है यही कारण है कि सभी ब्लॉगर ऐसे Error को जल्द से जल्द Fix करते है
लेकिन अगर आप Rank Math प्लगइन का उपयोग करते है तो यह प्लगइन आपके ब्लॉग के 404 Error को आसानी से सही कर देता है लेकिन Yoast प्लगइन ऐसा नहीं करता है
नोट – यहाँ पर रैंक मैथ जीत गया है
Social Media Integration की तुलना करने पर
आप सभी लोग जानते है कि वेबसाइट में ON पेज SEO की जितनी बड़ी भूमिका होती है उतनी ही OFF Page SEO की इम्पोर्टेंस होती है क्योकि ऑफ पेज SEO वेबसाइट का रैंकिंग फैक्टर है
क्योकि सोशल मीडिया के द्वारा ऑफ पेज SEO करने के लिए आपको Social Media Intergration का सेटअप करने की जरुरत पड़ती है अगर आप रैंक मैथ के प्लगइन का उपयोग करते है तो आपके लिए यह काम बहुत आसान हो जाता है
जिसमें आप Image, Title और डिस्क्रिप्शन सेट कर सकते है फिर जब आपकी ब्लॉग पोस्ट या लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जायेगा तो आपके दिए add की गई इनफार्मेशन वहां दिखाई देती है लेकिन Yoast SEO में आप ऐसा नहीं कर सकते है
नोट – यहाँ पर रैंक मैथ जीत गया है
LSI Keyword Suggest की तुलना
हाँ, यह एक बहुत अच्छा आप्शन जो केवल रैंकमैथ के प्लगइन का उपयोग करने पर मिलता है इसमें आपके ब्लॉग पोस्ट के विषय से सम्बंधित कीवर्ड को Suggest किया जाता है अगर आप इन कीवर्ड का उपयोग अपनी ब्लॉग पोस्ट में कर देते है
तो आपकी यह ब्लॉग पोस्ट अधिक कीवर्ड पर रैंक होती है जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाता है लेकिन यह आप्शन आपको Yoast SEO में देखने को नहीं मिलता है
नोट – यहाँ भी फिर से रैंक मैथ जीता है
Role Manager की तुलना करने पर
जब आप अपने ब्लॉग पर एक से अधिक ऑथर को Add करते है तो ऐसे अगर आप रैंक मैथ का उपयोग करते है तो आप Role Manager का उपयोग करते है जिसके माध्यम से आप Authors, SEO Manager,
Content Writers आदि को ऐड करके उनको काम करने के अनुसार आप्शन का विकल्प दे सकते है जिसके बाद वह उनके काम करने वाली जगह का ही उपयोग कर सकते है लेकिन यह आपको केवल रैंक मैथ में मिलती है आप यह Yoast में नहीं कर सकते है
नोट – यहाँ भी फिर से रैंक मैथ जीता है
फ्री और पेड SEO प्लगइन की तुलना करने पर
हाँ, जब रैंक मैथ SEO प्लगइन के फ्री वर्शन में आपको बहुत सारे एडवांस आप्शन मिल रहे है जो Yoast SEO प्लगइन के प्रीमियम वर्शन में मिलते है तो नए यूजर के लिए रैंक मैथ का फ्री वर्शन एकदम बेस्ट होता है अगर आप Yoast प्लगइन का प्रीमियम प्लान लेते है
तो आपको हर साल लगभग $89 का भुगतान करना होता है लेकिन रैंक मैथ यह सब फ्री अथार्थ मुफ्त दे रहा है तो मेरी सलाह है कि आप भी NS Article की तरह रैंक मैथ के SEO प्लगइन का उपयोग करे
नोट – यहाँ भी फिर से रैंक मैथ जीता है
Rank Math Vs Yoast SEO Plugin Kiska Upyog Kare?
आज के समय में ब्लॉग्गिंग करियर में हर नया या पुराना ब्लॉगर और SEO एक्सपर्ट हर कोई Rank Math SEO प्लगइन को बेस्ट मानता है क्योकि इसमे Yoast SEO प्लगइन से अधिक फीचर है और इसमें अधिक फीचर मुफ्त में उपयोग किए जाते है
लेकिन अगर आप एडवांस लेवल पर इस प्लगइन के फीचर का उपयोग करना चाहते है
तब ऐसे में आप इस Rank Math प्लगइन के Pro वर्शन का उपयोग कर सकते है आज के समय में भी Yoast SEO प्रीमियम के फीचर को Rank Math फ्री प्लगइन के फीचर टक्कर देते है
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Best WordPress Newspaper Theme In Hindi? 22 Best News Website Themes 2023 » NS Article