YouTube Video Kaise Download Kare: – आ गए सभी लोग? YouTube से वीडियो कैसे डाउनलोड करे? आजकल यूट्यूब दुनिया में गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चूका है ऐसे में यूट्यूब का उपयोग गूगल की तरह लगभग हर स्मार्टफोन में किया जाता है
लेकिन ऐसे में जब लोग यूट्यूब का उपयोग करके वीडियो कंटेंट को देखते है तो कुछ लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसको अपने पास डाउनलोड करना चाहते है ऐसे में वीडियो को अपने मोबाइल फ़ोन की गलीरी में Save करना है |
अब वह अपने वीडियो को कैसे डाउनलोड करे? YouTube Se Video Download Kaise Kare के लिए आपको कुछ ऐप की जरुरत होगी जिसके बारे में भी आज मैं आपको बताऊंगा क्योकि यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं देता है
चलिए अब हम YouTube Video Kaise Download Kare के बारे में जान लेते है
YouTube Video Kaise Download Kare? | YouTube Se Video Download Kaise Kare?
क्योकि यूट्यूब वीडियो खोजने के लिए सबसे बड़ा सर्च इंजन है ऐसे में यह अपने क्रिएटर की वीडियो को डायरेक्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता है।
ऐसे में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए मुख्य रूप से दो तरीके होते है जिनके माध्यम से आप यूट्यूब वीडियो को कई Quality में डाउनलोड कर सकते है
- किसी वेबसाइट के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना
- किसी अन्य ऐप के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना
किसी वेबसाइट के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना
आप किसी वेबसाइट के जरिये अपनी यूट्यूब वीडियो को अपने मोबाइल की गैलरी या अपने PC में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए बस आपको Fastform नाम की वेबसाइट की मदत लेनी है
वेबसाइट के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YouTube को ओपन करके उस वीडियो को निकलना है जिसको आपको डाउनलोड करना है
- इसके बाद आप उस वीडियो के नीचे दिए गए Share बटन पर क्लिक करना है और Copy Link पर क्लिक करके इस वीडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है
- अब आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके Fastform.com पर जाना है जिसके लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते है
- अब आपको यहाँ पर एक बॉक्स दिखाई देता है जिसमे आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिंक को पेस्ट करते है जिसके बाद आपको इस लिंक की वीडियो का Thumbnail और Title दिख जाता है अब आपको वीडियो की क्वालिटी को नीचे बॉक्स में चुनना है जैसे – 128K या 144P, 240P, 360P, 720P, आदि
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए Yellow कलर के download बटन को दबा देना है अब अगर आपके सामने के एड्स वाला दूसरा पेज आता है तो आपको उस पेज को क्लोज करके दुबारा Download पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने यह वीडियो प्ले हो जाता है जिसमे आपको साइड में 3 डॉट दिखते है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है आपको Download का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते है
किसी अन्य ऐप के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना
यूट्यूब से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए सबसे पॉपुलर Vidmate ऐप है लेकिन इसके अलावा भी कई ऐप है जैसे – Snaptube, TubeMate और Videoder.
क्योकि यह एक Third Party ऐप्स है इसीलिए इनके माध्यम से लगभग हर वीडियो को अपने मोबाइल फ़ोन की गैलरी में डाउनलोड किया जा सकता है Vidmate से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाकर Vidmate लिखकर सर्च करते है इसके बाद आप Apkpure नाम की वेबसाइट के माध्यम से Vidmate ऐप के लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड करते है या आप नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट इसको डाउनलोड कर सकते है
- अब आपको इस ऐप को अपने मोबाइल डिवाइस में इनस्टॉल कर लेना है जिसके बाद आप इस ऐप को ओपन करते है अब आपको यहाँ पर Skip पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप Storage Access के लिए Allow करेंगे
- अब आप इस ऐप के सर्च बार में डायरेक्ट अपनी यूट्यूब वीडियो के लिंक को डालकर उसको डाउनलोड कर सकते है या आप यूट्यूब पर उस वीडियो को खोलते है जिसको आपको डाउनलोड करना है
- अब आप यूट्यूब वीडियो के नीचे वाले शेयर के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल में Vidmate का ऐप आइकॉन आपके मोबाइल के सभी शेयर ऐप की लिस्ट में आता है आपको इसमें से केवल Vidmate के ऐप के आइकॉन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आप Vidmate पर Ridirect हो जाते है जहाँ पर आपको वह वीडियो मिलती है जिसको आपको डाउनलोड करना है अब आपको यहाँ पर नीचे RED कलर में डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देता है आप उस पर जैसे ही क्लिक करते है
- आपके सामने डाउनलोड किस फॉर्मेट में करना है इसकी लिस्ट ओपन हो जाती है जिसमे आप अपने अनुसार फाइल का फॉर्मेट अथार्थ ( Music या Video ) इसके अलावा फाइल का साइज फॉर्मेट ( Quality ) जैसे – 128K या 144P, 240P, 360P, 720P, आदि
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए Red कलर में डाउनलोड के बटन को दबा देना है बस इतना काम करने के बाद आपके मोबाइल की गैलरी में यह यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो कर आ जाता है
Vidmate App Download Link Here – Vidmate app
YouTube Video Download Karne Ke Liye Best Apps
यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप निम्नलिखित है जैसे –
- TubeMate
- SnapTube
- VideoHunter
- Videoder
- YTD Video Downloader (for PC)
- iTubeGo
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको YouTube Video Kaise Download Kare के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को YouTube Video Kaise Download Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: JIO Phone Se Online Paise Kaise Kamaye? 11 Best Ways Complete Guide » NS Article
Pingback: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye? 9 Best Ways Whatsapp Complete Guide » NS Article
Pingback: BHIM App Se Paise Kaise Kamaye ( कमाए 30000 रुपए ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Successful Youtuber Kaise Bane? ( 19 Best Tips ) Complete Guide » NS Article
Pingback: TikTok Se Paise Kaise Kamaye? 9 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Instagram Reels Play Bonus Kya Hai? ( Eligibility ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Instagram Story Kaise Download Kare? ( 2023 ) Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Whatsapp Par Ladki Ko Impress Kaise Kare? अजमाएं 17 Best Tips Guide ( 2023 ) » NS Article