Normal Heartbeat Kitni Honi Chahiye: – गर्भ में लड़के की हार्ट बीट कितनी होती है? हम सब जानते है कि एक समय के बाद हर लड़का और लड़की विवाह करतें है जिसके बाद, महिलाओ के साथ प्रेगनेंसी का समय देखने को मिलता है
इस दौरान, कुछ लडकें और लड़कियों के मन में हमेशा यह सवाल उठने लगता है कि प्रेगनेंसी में लड़के की हार्ट बीट कितनी होनी चाहिए? कई बात घर में कुछ ऐसे लड़के या लडकियां होती है
जो घर में प्रेगनेंसी के दौरान यह समझने के लिए बहुत अधिक व्याकुल रहतें है कि लड़का होगा या लड़की? परिवार में यह जानने के लिए हर कोई व्यक्ति व्याकुल रहता है लेकिन मुख्य रूप से ऐसा करना भारत में अपराध होता है
अथार्थ कोई महिला प्रेगनेंसी के दौरान, गर्भ में लड़का है या लड़की? यह पता नहीं कर सकती है हाँ, कुछ ऐसे संकेत है जो यह पता करने में सहायक होतें है कि पेट में लड़का है या लड़की? लेकिन यह लक्षण क्या है?
अक्सर ऐसी स्थिति में कुछ लोग लडकें होने के संकेत को समझने के ऊपर बात करतें है यही कारण है कि इस लेख में हम बेबी हार्ट बीट रेट चार्ट? ( बेबी बॉय हार्ट रेट? ) के साथ साथ प्रेगनेंसी में लडकें होने के संकेत के ऊपर भी चर्चा करेंगें
पेट में बच्चा लड़का है? इसके क्या संकेत है?
अगर किसी महिला के प्रेगनेंसी समय के दौरान उसके साथ कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिलतें है जिननके बारे में हमने विशेष रूप से नीचे बताया है तो ऐसी स्थिति में आप समझ सकतें है कि महिला के गर्भ में बच्चा हो सकता है
नोट – लेकिन यह सभी लक्षण केवल इन्टरनेट पर होने वाली रिसर्च के ऊपर आधारित है हम इसमें अपनी रिसर्च की पुष्टि नहीं करतें है हाँ सरल शब्दों में हम कह सकतें है कि यह सभी लक्षण एक भ्रम ( मिथक ) है
- महिला को मॉर्निंग सिकनेस का होना
- माँ के बालों का सुंदर ( घने ) दिखाई देना
- स्त्री को खट्टा खाने का मन होना
- लडकें की Heart Beat का 140 बीपीएम/मिनट का होना
- बेबी बंप का नीचे होना
- माँ बनाने के दौरान महिला के स्किन पर पिम्प्लं न होना
- स्त्री और नमकीन खाने का मन होना
- गर्भवस्था के दौरान मूड में अधिक चेंज नहीं होना
प्रेगनेंसी में लड़के की हार्ट बीट कितनी होनी चाहिए? ( प्रेगनेंसी में बेबी बॉय की हार्ट बीट कितनी होनी चाहिए? )
कई बार इन्टरनेट पर कुछ लोग यह लिखकर सर्च करने लग जातें है कि प्रेगनेंसी में बेबी बॉय की हार्ट बीट कितनी होनी चाहिए? परन्तु, रिसर्च के मुताबिक़, बेबी स्त्री और बेबी पुरुष के लिए गर्भ में हार्ट बीट में अधिक डिफरेंस नहीं होता है
मुख्य रूप से, 120 से 160 बीपीएम/मिनट गर्भ में किसी भ्रण ( बच्चे ) के लिए नार्मल हार्ट बीट रहती हैं हाँ, माँ बनाने के शुरू में किसी बच्चे के लिए गर्भ में हार्ट बीट 140 से 160 बीपीएम/मिनट हो सकती है
परन्तु माँ बनने के दौरान, किसी स्त्री के गर्भ में प्रेगनेंसी के अंत में बच्चे की हार्ट बीट मुख्य रूप से 120 से 140 बीपीएम/मिनट हो सकती है
- प्यार बढायें रोमांटिक बातें बॉयफ्रेंड के साथ करें?
- शादी में देरी – Late Marriage
- मेरी बीवी बहुत झगड़ालू है क्या करें?
- सच्चे प्यार को कैसे भूले?
गर्भ में लड़के की धड़कन कितनी होती है? ( गर्भ में लड़के की हार्ट बीट कितनी होती है? )
मुख्य रूप से किसी महिला ( स्त्री ) के गर्भ में लड़के की धड़कन 140 बीपीएम/मिनट से कम होती है अथार्थ साधारण भाषा में बताया जाए तो महिला ( स्त्री ) के गर्भ में लड़के की हार्ट बीट 140 बीपीएम/मिनट से कम होती है यही कारण है कि कुछ लोग,
इसे कुछ ऐसे समझतें है कि किसी स्त्री के गर्भ में बच्चे की धड़कन ( हार्ट बीट ) 140 बीपीएम/मिनट ( बीपीएम ) से कम होना मुख्य रूप से महिला के गर्भ में लडकें होने का संकेत हो सकता है
लेकिन कुछ लोगो ( विशेषज्ञ ) इस बात का समर्थन नहीं करतें है क्योकि उन्हें यह पुरी तरह से गलत मिथक लगता है परन्तु क्या दिल की धड़कन अथार्थ ह्रदय गति का संबंध गर्भवस्था के दौरान, स्त्री के गर्भ में पल रहें बच्चे के लिंग से होता है?
एक्सपर्ट्स ( विशेषज्ञ ) के मुताबिक, किसी महिला के गर्भ ( पेट ) में पल रहें नवजात शिशु की हार्ट बीट ( ह्रदय गति ) 120 – 160 बीपीएम/मिनट होती है हाँ हम यह बोल सकतें है कि किसी महिला के लिए गर्भावस्था के दौरान,
स्टार्टिंग में बच्चे की हार्ट बीट 140 – 160 बीपीएम/मिनट हो सकती है लेकिन, इस समय के दौरान गर्भवस्था के दौरान, लास्ट महीनों में गर्भ के अंदर बच्चे की हार्ट बीट 120 – 140 बीपीएम/मिनट हो सकती है
अल्ट्रासाउंड में लड़के की धड़कन कितनी होती है?
कई बार कुछ लोगों के मन में यह बात होती है कि अल्ट्रासाउंड में बच्चे के दिल की धड़कन ( हार्ट बीट ) 140 होने पर महिला के पेट में लड़का होता है लेकिन ऐसा सच नहीं हो सकता है
हम सब जानतें है कि जब कोई महिला अपने जीवन में प्रेगनेंसी के समय को देख रही होती है तो इस दौरान उसके पेट में पल रहें शिशु ( बच्चे ) की हार्ट बीट का 120 – 160 बीपीएम/मिनट होना एक आम बात रहती है
ऐसे में हम महिला को लेकर यह गलत भ्रम नहीं बता सकतें है कि अगर गर्भवस्था के दौरान बच्चे के दिल की धड़कन 140 बीपीएम/मिनट है तो यह पुरुष है
सरल शब्दों में कहा जाए, तो प्रेगनेंसी के दौरान अल्ट्रासाउंड में लडकें के दिल की धड़कन 120 – 160 बीपीएम/मिनट हो सकती है
परन्तु यहाँ आपको यह अच्छे से समझ लेना चाहिए कि प्रेगनेंसी के दौरान किसी महिला के गर्भ में पल रहें बच्चे ( स्त्री या पुरुष ) दोनों के लिए दिल की धड़कन हमेशा एकसमान रहती है
यही कारण है कि हम अल्ट्रासाउंड में किसी महिला के गर्भ में बच्चे की धड़कन ( हार्ट बीट ) को देखकर, यह नहीं कह सकतें है कि वह बच्चा एक लड़का है फिर, भी ऐसी सोच रखने वाली लाइफ में लोगो के बीच केवल भ्रम को पैदा करतें है
ऐसे लोगो से हमे हमेशा दूर रहना चाहिए हाँ, हम सब जानतें है कि अल्ट्रासाउंड के माध्यम से किसी महिला के गर्भ में पल रहें बच्चे के लिंग का पता किया जा सकता है
लेकिन यह पुरी तरह से अपराध है सरल भाषा में कहा जाए तो, प्रेगनेंसी के दौरान, लगभग 11 हफ्तें ( लगभग 3 महीने ) बाद हम अल्ट्रासाउंड ( सोनोग्राफी ) का उपयोग करके, गर्भ में पल रहें बच्चे के लिंग का पता कर सकतें है
यहाँ अल्ट्रासाउंड के दौरान, ट्यूबरकल के नीचे होने का अर्थ लड़की तथा ऊपर होने का अर्थ लड़का होता है लेकिन किसी भी मनुष्य के लिए, भारत में ऐसे किसी बच्चे के लिंग का पता करना गैरकानूनी होता है इसीलिए भारत में कही पर भी ऐसा करना नामुनकिन है
- अब रिश्ता बनाएं मजबूत पति पत्नी रहें खुश?
- पति पत्नी की रोमांटिक बातें? ( बनायें रोमांटिक पल )
किस महीने में लड़का होता है? ( किस महीने में लड़का पैदा होता है? )
ऐसा कोई तय नहीं होता है कि गर्भवस्था के दौरान, किसी निश्चित महीने में डिलीवरी होने पर गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का होगा यह केवल कुछ लोगो के बीच में मिथक ( भ्रम ) है अथार्थ हम यह नहीं कह सकतें है कि इस महीने में डिलीवरी होने पर बच्चा होगा
बच्चे की धड़कन कितने महीने में आती है? ( बेबी हार्ट बीट कब आती है? )
हर महिला के लाइफ में प्रेगनेंसी के समय के दौरान, उसके गर्भ में पल रहें बच्चे/बच्ची के दिल की धड़कन मुख्य रूप से पहली सप्ताह में विकसित होना शुरू होने लगती है जिसके बाद यह, हर महिला के गर्भ में लगभग 6 सप्ताह में सम्पूर्ण तरह से विकसित हो जाती है
यही कारण होता है कि हम सरल शब्दों में यह कह सकतें है कि बच्चे की धड़कन पहले महिला में विकसित होना शुरू होती है जिसके बाद यह लगभग 6 हफ्तें अथार्थ 1 महीने 15 दिन बाद पूर्ण रूप से विकसित हो जाती है
बच्चे की धड़कन कितनी होनी चाहिए? ( नवजात शिशु की धड़कन कितनी होती है? ) – बच्चे की हार्ट बीट कितनी होनी चाहिए?
हाँ, यह पुरी तरह से सच्चाई है कि एक नार्मल हार्ट बीट ( पल्सरेट ) को हम 60 से 90 बीपीएम/मिनट ( बीपीएम ) कह सकतें है लेकिन किसी नवजात शिशु के लिए पूर्ण रूप से दिल की धड़कन 120 -140 बीपीएम/मिनट होती है
हम सब जानतें है कि किसी महिला के लिए प्रेगनेंसी के दौरान, बच्चे के दिल की धड़कन 120 – 160 बीपीएम/मिनट हो सकती है परन्तु हर परिवार और महिला के लिए यह स्थिति बहुत ख़ास होती है
यही कारण है कि इस समय के दौरान, हर एक चीज का अच्छे से ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है क्योकि हर महिला के साथ प्रेगनेंसी का समय उसके बच्चे के लिए, बहुत ख़ास होता है यही कारण है कि महिला को इस समय में खुद का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए
क्योकि ऐसा करके वह अपने बच्चे का ध्यान रखती है इस दौरान अच्छा पोषण और एक्सरसाइज महिला के लिए बहुत फायदेमंद है हाँ यह बिल्कुल सच है कि प्रेगनेंसी के दौरान,
मुख्य रूप से 35 हफ्तें में पेट में बच्चे/बच्ची के दिल की धड़कन ( हार्ट बीट ) 140 – 160 बीपीएम/मिनट ( बीपीएम ) हो सकती है परन्तु इस समय ( 35 हफ्तें ) के दौरान महिला के गर्भ में पल रहें बच्चे की सामान्य रूप से हार्ट बीट, 120 – 160 बीपीएम/मिनट होती है
Read More Articles: –
- पति पत्नी को कब मिलना चाहिए? ( मन बनाये इन दिनों )
- पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? ( बढ़ाये दुबारा प्यार )
- पति पत्नी रात में कैसे सोना चाहिए? ( अब बढेगा प्यार जब मिलेंगे अद्भुत लाभ )
- पति पत्नी साथ सोने के फायदे क्या है? ( बेडरूम रहस्य )
- पति बात नहीं सुनता है? ( पढ़कर बात मनवाए मात्र मिनटों में )
FAQ
लड़के की हार्ट रेट क्या होती है?
हमारी रिसर्च के मुताबिक़ नार्मल रूप से पल्सरेट 60 से 90 बीपीएम/मिनट तक होती है परन्तु कुछ लोग यह समझतें है किसी बच्चे की धड़कन 140 बीपीएम/मिनट से कम होना गर्भ में बच्चे का लिंग लडकें होने का संकेत देता है
बेबी बॉय का धड़कन कितना होता है?
अगर हम मिथक के रूप में बात करें तो कुछ लोग यह कहतें है कि बेबी बॉय का धड़कन 140 बीपीएम/मिनट होती है
लड़का या लड़की के लिए भ्रण की धड़कन कितनी होती है?
प्रेगनेंसी के दौरान, स्त्री के गर्भ में लड़का या लड़की के लिए धड़कन 120 – 160 बीपीएम/मिनट तक होती है मुख्य रूप से गर्भवस्था के दौरान, स्त्री के पहले तिमाही में बच्चे के दिल की धड़कन 154.9 बीपीएम/मिनट हो सकती है
किन टेस्ट से यह पता चलेगा कि लड़का है या लड़की?
मुख्य रूप से हम अल्ट्रासाउंड, सेल फ्री डीएनए एनोजिनिटल डिस्टेंस से हम यह मालूम कर सकतें है कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की? परन्तु ऐसे किसी भी कार्य को करना पूर्ण रूप से गैरक़ानूनी हैं
147 का दिल की धड़कन लड़का है या लड़की?
अगर गर्भ में किसी बच्चे के दिल की धड़कन 147 है तो ऐसी स्थिति में यह तय नहीं किया जा सकता है कि यह लड़का है या लड़की, क्योकि दिल की धड़कन का बच्चे के लिंग से कोई लेना देना नहीं है
आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने मुख्य रूप से महिला के गर्भ में बच्चे की हार्ड बीट से सम्बंधित कुछ उपयोगी इनफार्मेशन बताई है यही कारण है कि यह लेख सभी लोगो के लिए बहुत अधिक उपयोगी होता है
मुझे उमीद है कि आप सभी को गर्भ में लड़के की हार्ट बीट कितनी होती है? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…