ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप – Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2024

Trust Wallet Features in Hindi: – ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? जब हम ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करने के बारे में सोचतें है तो ऐसे में हमे बहुत कुछ बातें समझ में नहीं आती है लेकिन दोस्तों यह वॉलेट पुरी तरह से सुरक्षित वॉलेट है

जिसका उपयोग क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है आप इस वॉलेट में अपनी क्रिप्टोकरेंसी को लम्बे समय तक होल्ड करके रख सकतें है जब हम मेटा फ़ोर्स को ज्वाइन करने के लिए ट्रस्ट वॉलेट के बारे में समझतें है

तो ऐसे में हमे ट्रस्ट वॉलेट का सम्पूर्ण उपयोग किस तरह होता है इसके बारे में इनफार्मेशन होना महत्वपूर्ण हो जाता है इस लेख में आपको हमने ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग कैसे करना है इसके ऊपर विशेष रूप से स्टेप बाई स्टेप चीजो को समझाया है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

जिससे आपको ट्रस्ट वॉलेट को समझने में मदद मिले इस लेख को पढने के बाद आप आसानी से अपने ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करना सीख जातें है चलिए अब हम सबसे पहले ट्रस्ट वॉलेट को डाउनलोड करने को समझ लेते है –

ट्रस्ट वॉलेट को डाउनलोड कैसे करें?

कुछ हमारे साथी ऐसे होतें है जिनको ट्रस्ट वॉलेट डाउनलोड करना नहीं आता है लेकिन आप अपने मोबाइल डिवाइस में ट्रस्ट वॉलेट को सुरक्षित तरीके से डाउनलोड कर सकतें है यह Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है

अगर आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफ़ोन है तो उसमे आप इस एप्लीकेशन को Google Play Store के माध्यम से जाकर Download कर सकतें है IOS अथार्थ आईफ़ोन वाले लोग इसको अपने App Store से Download कर सकतें है

Android और IOS दोनों में इस वॉलेट को डाउनलोड करने का तरीका बिल्कुल एक जैसा है चलिए हम नीचे बताये स्टेप्स से इसको समझ लेतें है – 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android और IOS मोबाइल फ़ोन को ओपन करना है अब यहाँ आप Android के लिए Google Play Store और IOS के लिए App Store को ओपन करतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

जिसके बाद आपको यहाँ Search Box में Trust Wallet लिखकर सर्च करना है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अब आप यहाँ दिए Install बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल डिवाइस में इस मोबाइल एप्लीकेशन को Download कर सकतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

ट्रस्ट वॉलेट क्या है? अकाउंट क्रिएट कैसे करें? ( बेसिक इनफार्मेशन )

अगर आप ट्रस्ट वॉलेट क्या है ट्रस्ट वॉलेट पर अपना अकाउंट कैसे बनायें यह बेसिक इनफार्मेशन लेना चाहतें है तो ऐसे में आप दिए गये पार्ट 1 के लिंक पर क्लिक कर सकतें है क्योकि वहां ट्रस्ट वॉलेट के बारे में सभी बेसिक इनफार्मेशन आपको मिलती है

अब हम यहाँ ट्रस्ट वॉलेट के बारे में अन्य ऐसे इनफार्मेशन इस लेख में देंगे जो आपके लिए एक एडवांस लेवल है

हमे ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग क्यों करना चाहिए?

हम दो तरह के वॉलेट का उपयोग करतें है जिसमे हार्डवेयर वॉलेट और सॉफ्टवेर वॉलेट आतें है लेकिन यहाँ हार्डवेयर वॉलेट का उपयोग सबसे अधिक वो लोग करतें है जो अधिक लम्बे समय तक क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करके रखना चाहते है अथार्थ हम कह सकते है कि ऐसे लोग बहुत कम होतें है

लेकिन सॉफ्टवेर वॉलेट में सबसे ऊपर ट्रस्ट वॉलेट का नाम आता है इसका कारण बिनांस के साथ वर्ष 2018 में इसका हाथ मिलना है क्योकि उसके बाद से यह वॉलेट बहुत अधिक पोपुलर होने लगा है आज के समय में हर कोई व्यक्ति इसका उपयोग करता है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग होने का एक मुख्य कारण इसका Decentralized होना है क्योकि मान लेते है कि आप किसी centralized का उपयोग करतें है अथार्थ बिनांस का उपयोग आप क्रिप्टोकरेंसी को रखने के लिए करतें है

तो अगर किसी देश की सरकार उनसे यह डाटा मांग लेती है कि किसी मनुष्य या व्यक्ति ने कितने क्रिप्टोकरेंसी को रखा हुआ है तो उनको इसके डाटा को शेयर करना होगा लेकिन ट्रस्ट वॉलेट के Decentralized होने के कारण यह आपके डाटा को शेयर नहीं कर सकता है

यह पुरी तरह से उन 12 रिकवरी वर्ड्स के द्वारा एक्सेस किया जाता है जो यह आपको देता है अथार्थ मान लो अगर आप उनको खो देते है तो आप खुद या यह ट्रस्ट वॉलेट भी आपके वॉलेट को एक्सेस नहीं कर सकता है ऐसे में आपकी सभी क्रिप्टोकरेंसी बेकार चली जाती है

Trust Wallet Features in Hindi?

ट्रस्ट वॉलेट में बहुत सारे फीचर आपको देखने को मिल जातें है लेकिन नीचे हमने केवल दो मुख्य फीचर के बारे में मेंशन किया है –

  • इस वॉलेट के माध्यम से आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकतें है जिसके लिए आप इसके Buy और Sell आप्शन का उपयोग करतें है
  • ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करके आप क्रिप्टोकरेंसी को Send और Receive कर सकतें है जिसके लिए आपको QR Code, Link Address का उपयोग करना होता है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग कैसे करें? ( ट्रस्ट वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करें? )

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करने के लिए आप नीचे बताई सभी चीजो को अच्छे से स्टेप बाई स्टेप सीख सकतें है –

अपने ट्रस्ट वॉलेट में क्रिप्टो करेंसी कैसे रिसीव करें?

अगर आप नए है तो आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि आपको जो भी क्रिप्टोकरेंसी अपने ट्रस्ट वॉलेट में रिसीव करनी है उसी क्रिप्टोकरेंसी के Receive Address को कॉपी करना होगा चलिए अब हम नीचे स्टेप्स के माध्यम से इसको समझ लेते है –

सबसे पहले आप अपने ट्रस्ट वॉलेट को ओपन कर लेंगे जिसके बाद हम मान लेते है कि हमे यहाँ Bitcoin लेना है तो ऐसे में हम अपने ट्रस्ट वॉलेट के Home Page पर यह देखेंगे कि क्या Bitcoin वहां है अगर है तो ऐसे में आप नीचे इमेज में देख सकतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

लेकिन मान लेते है आपके पास नहीं है तो ऊपर Toggle Sign पर क्लिक करेंगे अब आपको यहाँ BTC को Enable कर लेना है इसको आप नीचे दिए इमेज में देख सकतें है इसके बाद यह आपके Home Page में दिखाई देने लग जायेगा

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अब आप BTC पर क्लिक करतें है जिसके बाद आपको यहाँ Blue कलर में Receive का आप्शन दिखाई देता है जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

इसके बाद आपके सामने एक QR Code दिखाई देगा जिसको Scan करके भी आपके इस ट्रस्ट वॉलेट में Bitcoin किसी भी एक्सचेंज या ट्रस्ट वॉलेट से इसमें ट्रान्सफर कर सकतें है

यहाँ आपको नीचे Copy का आप्शन मिलेगा जिससे इसका Link Address कॉपी हो जाता है आप इसको अपने किसी भी एक्सचेंज या ट्रस्ट वॉलेट में डालकर भी Bitcoin को ट्रान्सफर कर सकतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

यहाँ आप Set Amount आप्शन के माध्यम से एक निश्चित अमाउंट सेट कर सकतें है इसके बराबर में आप शेयर के आप्शन से इसको अन्य प्लेटफार्म के जरियें किसी भी मनुष्य के साथ शेयर कर सकतें है

नोट – बस इसी तरह यहाँ आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को अपने ट्रस्ट वॉलेट में लाने के लिए उसके Receive Code का उपयोग करतें है लेकिन आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी है कि आपको जिस क्रिप्टोकरेंसी को अपने वॉलेट में लेना है

उसी के Address को कॉपी करना होगा अन्यथा आप गलती कर देंगे

ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से ट्रस्ट वॉलेट में क्रिप्टो करेंसी कैसे भेजना है?

मान लेते है कई बार ऐसा होता है कि आप किसी अन्य ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से अपने ट्रस्ट वॉलेट में क्रिप्टोकरेंसी भेजते है तो ऐसे में आप नीचे बताये प्रोसेस को फॉलो करेंगे लेकिन उससे पहले जो व्यक्ति अपने ट्रस्ट वॉलेट में इस क्रिप्टोकरेंसी को लेना चाहता है

वह ऊपर दिया अपने ट्रस्ट वॉलेट में क्रिप्टोकरेंसी कैसे रिसीव करें? के प्रोसेस को फॉलो करेगा जिसके बाद आप जिस ट्रस्ट वॉलेट से क्रिप्टोकरेंसी भेजेंगे उसको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा

नोट – ध्यान रहे कि दोनों क्रिप्टो करेंसी एक ही होनी चाहिए अथार्थ आप ऐसा न करें कि Bitcoin का रिसीव एड्रेस आपने कॉपी किया है और आप Dogo कॉइन को भेज रहे है साधारण भाषा में आपने जिस क्रिप्टोकरेंसी के रिसीव एड्रेस को कॉपी किया है

आपको उसी को अन्य ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट ( जिसमे वह क्रिप्टो करेंसी है ) उससे भेजना होगा

इसमें सबसे पहले आपको उस ट्रस्ट वॉलेट को ओपन करना है जिसमे आपकी क्रिप्टोकरेंसी है अब आप यहाँ अपने Home Page पर उस क्रिप्टोकरेंसी के ऊपर क्लिक करतें है ( उदहारण के लिए हम Bitcoin पर क्लिक करते है )

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अब आपको यहाँ Receive के आप्शन के बराबर में Send के आप्शन पर क्लिक करना होगा

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

जहाँ आप Address Or Name के सेक्शन में जाकर उस Receive Code को पेस्ट करतें है जिसको आपने भेजने वाले ट्रस्ट वॉलेट से कॉपी किया था

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अब नीचे दिए Amount BTC के ऊपर हम उस संख्या को लिखेंगे जिसको हम भेजना चाहतें है जिसके बाद हम ऊपर दिए Continue के बटन पर क्लिक कर देंगे

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

बस इतना काम करने के बाद आपकी ट्रान्सफर रिक्वेस्ट को ले लिए जाता है और कुछ ही सेकंड में आपके इस ट्रस्ट वॉलेट से क्रिप्टो करेंसी को आपके उस ट्रस्ट वॉलेट में भेज दिया जाता है जिसका आपके Receive Code कॉपी किया था

ट्रस्ट वॉलेट से किसी कॉइन को Swap कैसे करें?

हाँ, यह एक महत्वपूर्ण आप्शन है जो ट्रस्ट वॉलेट आपको देता है इसके माध्यम से आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को किसी भी अन्य क्रिप्टोकरेंसी में बदल सकतें है यह बहुत अच्छा आप्शन है इसका उपयोग करने के लिए आप नीचे बताये कुछ स्टेप्स का स्टेप बाई स्टेप उपयोग कर सकतें है

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ट्रस्ट वॉलेट को ओपन करना है जिसके बाद आप नीचे दिए Swap के आप्शन पर क्लिक करतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

यहाँ आप ऊपर You Pay में जिसको बदलना है और You Get में जिसको बदलना है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

सेलेक्ट करतें है मान लेते है कि हमे, BTC अथार्थ (Bitcoin) को बदलना चाहते है तो हम ऊपर You Pay में इसको सेलेक्ट कर लेंगे

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

 

अब आपको आटोमेटिक यहाँ You Get सेलेक्ट करने के लिए कहेंगा जिसमे हम ETC अथार्थ ( Ethereum ) में बदलना चाहते है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

 

 

 

अब आपको यहाँ You Get में उस डिजिट को लिखना होगा जिसको आप Exchange करना चाहते है अथार्थ हम 5 लिखतें है तो आप नीचे इमेज में देख सकतें है कि यह मुझे आटोमेटिक यह बता रहा है कि आपको 5 BTC देने पर 82.9091349 मिलेगा ( यहाँ नीचे Quote में आप देख सकतें है कि क्या 1 BTC का कितना ETC मिल रहा है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

इसके बाद अगर मैं नीचे दिए Preview Swap के आप्शन पर क्लिक करूँगा तो तुरंत मेरे वॉलेट में प्राप्त Bitcoin बैलेंस से 5 BitCoin चले जायेगे और मुझे 82.9091349 मिल जायेंगे

अब ट्रस्ट वॉलेट से क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें?

कुछ लोग ऐसे होतें है जो यह पूछते है कि हम ट्रस्ट वॉलेट के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी को कैसे खरीद सकतें है इसके लिए आप कुछ नीचे दिए स्टेप्स का उपयोग करतें है –

जब आप ट्रस्ट वॉलेट को ओपन करतें है तो आपको ऊपर एक Buy का आप्शन दिया जाता है जिसक ऊपर क्लिक करके आप जिस भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

उसके नाम को यहाँ Search – Buy में लिखकर सर्च करतें है उदहारण के लिए हम Bitcoin खरीदना चाहते है तो यहाँ हम Bitcoin का चुनाव करेंगे

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अब आपको यहाँ Moon Pay के माध्यम से पेमेंट करके इस क्रिप्टो करेंसी को खरीद लेना है Moon Pay के अलावा भी यहाँ आपको ऐसे बहुत सारे तरीके मिलतें है जिनका उपयोग करके आप इस Bitcoin क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकतें है आप अपने अनुसार बेस्ट का चुनाव कर सकतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

इनका चुनाव करके आपको ऊपर जहाँ $150 लिखा है वहां अपना अमाउंट भरना होता है जितना का आप Bitcoin लेना चाहते है इससे नीचे आपको आपके अमाउंट के अनुसार Bitcoin कितना मिलेगा यह दिखाई देता है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अब जब आप यहाँ नीचे दिए Next बटन पर क्लिक करतें है अब आपको यहाँ Payment करना होगा जिसमे आप VISA के Credit और Debit Card का उपयोग कर सकतें है हाँ अगर आप इंडिया से है तो आप यहाँ Google Pay का उपयोग भी कर सकतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

नया वॉलेट ट्रस्ट वॉलेट में कैसे क्रिएट करें?

आप ट्रस्ट वॉलेट में अपने एक से अधिक वॉलेट को कैसे क्रिएट कर सकते है क्योकि यह ट्रस्ट वॉलेट हमे एक ट्रस्ट वॉलेट एप्लीकेशन के अंदर 10 वॉलेट को रखने की अनुमति देता है इसमें आप एक वॉलेट के साथ साथ अन्य वॉलेट को भी क्रिएट कर सकतें है

ट्रस्ट वॉलेट में एक से अधिक वॉलेट को क्रिएट करने के लिए आप हमारे नीचे बताये कुछ स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करेंगे –

सबसे पहले आप अपने ट्रस्ट वॉलेट को ओपन करेंगे जिसके बाद आप यहाँ Settings के आप्शन पर जाना है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

जहाँ से आप Wallets के आप्शन पर क्लिक करतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अब आपको यहाँ ऊपर दिखाई देने वाले + के आइकॉन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको दो आप्शन I Don’t Have a Wallet और I Already have a Wallet दिखाई देते है I Don’t Have a Wallet आप्शन के माध्यम से आप नया वॉलेट क्रिएट करेंगे

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

लेकिन I Already have a Wallet से अगर आपके पास पहले से कोई वॉलेट क्रिएट है जिसको आप यहाँ चलाना चाहते है तो आप इसका उपयोग करेंगे

हम I Don’t Have a Wallet का उपयोग करेंगे क्योकि हमे नए वॉलेट को क्रिएट करना है जिसके लिए हम I Don’t Have a Wallet पर क्लिक कर देंगे अब हमे यहाँ पर Secret Phrase Backup में Back Up Manually पर जाना है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

पांचवा कदम – इतना काम करने के बाद हमे ट्रस्ट वॉलेट तीन महत्वपूर्ण बातो को बताएगा जिनको आपको पढना है पढने के बाद आप इन सभी बातें को चेक पॉक्स पर क्लिक करके चेक कर देते है इसके बाद आपका नीचे दिया Continue आप्शन Enable हो जाता है

अब आपको इसके ऊपर क्लिक करना है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

छठा कदम   इसके बाद आपको यहाँ इस नए वॉलेट के लिए 12 कीवर्ड दिए जायेंगे जिनको आपको सुरक्षित रखना है आप इन्हें अपने पास Note करके रख सकतें है यह इस वॉलेट को एक्सेस करने के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है इन्हें लिखने के बाद आप Continue के ऊपर क्लिक करेंगे

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

सातवा कदम  इतना काम करने के बाद आपको Verify Recovery Phrase में अपने पीछे दिए 12 कीवर्ड को उनके सही क्रम के अनुसार लिखना है यह करने के बाद आप Continue के ऊपर क्लिक करके अपने नए वॉलेट को सफलतापूर्वक क्रिएट कर लेते है

ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ( पार्ट 1 ) Best Guide 2023

अब आप इस नए वॉलेट का उपयोग अपने इस ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट के माध्यम से कर सकतें है लेकिन एक ट्रस्ट वॉलेट में आप केवल 10 वॉलेट को ही चला सकतें है

ट्रस्ट वॉलेट का बेसिक उपयोग कैसे किया जाता है?

हाँ, कुछ चीजे ऐसी होती है ट्रस्ट वॉलेट में जो बेसिक उपयोग में आती है जिनके बारे में हमने नीचे आपको बताया है इनमे से अधिकतर आप्शन आपको ट्रस्ट वॉलेट को ओपन करने के बाद नीचे दिए Settings आप्शन पर जाकर मिलेंगे –

Browser – मुख्य रूप से ट्रस्ट वॉलेट में यह आप्शन आपको नीचे देखने को मिलता है जब हम मेटा फ़ोर्स को ज्वाइन करतें है तो हमे अपने एक्टिव मेम्बर के रेफ़रल लिंक को यही पेस्ट करके अपना मेटा फ़ोर्स अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

मुख्य रूप से इसका उपयोग किसी भी Decentralized ऐप या वेबसाइट का उपयोग करने के लिए होता है

Wallets – यहाँ इस आप्शन में जाकर आप अपने सभी वॉलेट को देख सकतें है अथार्थ अगर आप अधिक वॉलेट का उपयोग केवल एक ट्रस्ट वॉलेट एप्लीकेशन में करना चाहतें है तो आप ऐसा कर सकतें है यहाँ हर वॉलेट में जाने के लिए आपको इसी आप्शन का उपयोग करना पड़ता है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

नए वॉलेट को क्रिएट करने के लिए भी आप इसी आप्शन का उपयोग मुख्य रूप से करतें है

Dark Mode – इस आप्शन का नाम तो हर कोई जनता है इसका उपयोग आप ब्लैक स्क्रीन में ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करने के लिए करतें है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

Price Alerts – इस आप्शन के माध्यम से आप किसी भी Price पर Alert लगा सकतें है जब आप इसको Enable करेंगे तो आप अपने क्रिप्टो करेंसी को चुनते है जिसके ऊपर आप Price Alert लगाना चाहतें है लेकिन यहाँ वही क्रिप्टो करेंसी आपको दिखाई देगी जो आपके Home Page पर Add है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

यह अब आपको इन सभी क्रिप्टो करेंसी के Price का Alert देना शुरू कर देगा

Contacts – यहाँ से आप अपने Contacts को Add कर सकते है

Scan QR Code –  यहाँ से आप QR Code को Scan कर सकतें है

Wallet Connect – यहाँ से आप अन्य वॉलेट को कनेक्ट कर सकतें है

Perferences – यहाँ दिए दो आप्शन आपके बहुत काम के है आप यहाँ Currency से आप USD या INR ( Indian Rupe ) को सेट कर सकतें है आप जिसका चुनाव करेंगे आपको Home Page पर उसी करेंसी में पैसे दिखाई देंगे

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

यहाँ App Language के माध्यम से आप अपने ट्रस्ट वॉलेट की भाषा को बदल सकते है अथार्थ Hindi या English कर सकते है

Security – यह आप्शन पूरी तरह से अपनी सिक्यूरिटी से सम्बंधित आप्शन आपको देता है याद रहे अगर आप हमारे साथ मेटा फ़ोर्स के साथ ज्वाइन कर रहे है तो ऐसे में आपको ऊपर दिए Security Scanner को बंद करना होता है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

अन्यथा आप किसी भी मेटा फ़ोर्स मेम्बर के रेफ़रल कोड के माध्यम से मेटा फ़ोर्स को ज्वाइन नहीं कर सकतें है इसके साथ यहाँ अन्य Settings आपके Lock और Pass Code को बदलने के लिए दी जाती है

Push Notification – यहाँ से आप अपने अनुसार Notification को Allow या Disallow कर सकते है

ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप - Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2023

All Meta Force Articles Serious Parts: –

Note – हमारे साथ मेटा फाॅर्स बिज़नस को करने के लिए आप हमे Instagram पर Direct Message कर सकतें है हमने अपने Instagram का लिंक आपको नीचे दिया है –

एनएस आर्टिकल Instagram ऑफिसियल लिंक = क्लिक करें?

आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको ट्रस्ट वॉलेट का एडवांस लेवल पर कैसे उपयोग करें के बारे में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन को बताया है जिसके माध्यम से आप अपने ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करना सीख सकतें है

मुझे उमीद है कि आप सभी को ट्रस्ट वॉलेट का उपयोगके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

1 thought on “ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग? स्टेप बाई स्टेप – Advance Level ( पार्ट 8 ) Best Guide 2024”

  1. Pingback: Meta Force Real Or Fake In Hindi? मोका या फिर धोखा? ( पार्ट 7 ) Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top