ओसीआर क्या है? 6 Best Online OCR Tools ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन ) Best Guide 2023

ओसीआर क्या है ( 2025 ) 6 Best Online OCR Tools सम्पूर्ण इनफार्मेशन Best Guide

OCR Kya Hai: – ओसीआर क्या है? क्या आप ओसीआर के बारे में जानते है कई बार ऐसा होता है कि हम किसी इमेज या पीडीऍफ़ के टेक्स्ट को डिजिटल टेक्स्ट के रूप में बदलने का काम ओसीआर ( OCR ) करता है

आज के समय में लगभग हर कार्यालय में डाक्यूमेंट्स का उपयोग इमेज या पीडीऍफ़ के रूप में होता है परन्तु इस इमेज या पीडीऍफ़ के अंदर होने वाले टेक्स्ट को डिजिटल टेक्स्ट में बदलने का काम ओसीआर के माध्यम से किया जाता है

वर्ष 1990 में यह ओसीआर तकनीक सबसे अधिक पोपुलर हुई थी परन्तु वर्तमान समय में मार्किट में बहुत सारे ऑनलाइन OCR टूल मोजूद है जिसके कारण लोग यह नहीं समझ पाते है कि हमे किस OCR उपकरण का उपयोग करना चाहिए

ओसीआर क्या है? 6 Best Online OCR Tools ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन ) Best Guide 2023

इसी कारण से आज मैं आपको 6 बेस्ट ओसीआर उपकरण बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिसके बाद आप इन सभी बेस्ट ओसीआर टूल में से किसी का भी उपयोग कर सकते है चलिए अब हम यह जान लेते है कि ओसीआर क्या है? इसका इतिहास क्या है?

ओसीआर का इतिहास क्या है? (ऑप्टिकल कैरक्टर रिकगिन्शन का इतिहास क्या है? )

ओसीआर के इतिहास में वर्ष 1914 में सबसे पहली मशीन विकसित हुई जिसको Emanuel Goldberg ने विकसित किया था यह कैरक्टर को पढने का काम करती थी जिसके बाद Edmund Fournierd’Albe ने एक डिवाइस का अविष्कार किया

जिसका नाम Optophone था यह एक तरह का हैंडहोल्ड स्कैनर था जो एक पेज पर अक्षरों और वणों को पढ़कर मूव कर देता था जिसके बाद वर्षा 1974 में Kurzweil Computer Products Inc ने इस ओसीआर तकनीक को अधिक विकसित किया

इस समय तक यह प्रिंट टेक्स्ट को पहेचान सकती थी वर्ष 1978 में Kurzweil ने इस ओसीआर प्रोग्राम का एक व्यावसायिक संस्करण जारी लिया परन्तु Kurzweil ने अपनी कंपनी Kurzweil Computer Products Inc को Xerox कंपनी को बेचा

तभी से यह Scansoft को बंद करके Nuance Communicatios में बदल दिया गया

परन्तु वर्ष 2000 में यह OCR तकनीक को मोबाइल में ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया यह तकनीक कैमरा का उपयोग से इमेज या डॉक्यूमेंट फाइल के टेक्स्ट को कैप्चर करके उसको टेक्स्ट में बदल देती है

OCR Kya Hai in Hindi? ( ओसीआर क्या है? )

ओसीआर प्रकिया का उपयोग किसी छवि अथार्थ इमेज को ( लिखित सामग्री ) को टेक्स्ट के रूप में बदलने का काम करता है ओसीआर ( OCR ) का पूरा नाम ऑप्टिकल कैरक्टर रिकगिन्शन होता है

परन्तु अधिकतर लोग इसे ओसीआर कहते है यह कंप्यूटर में एक तरह का इनपुट डिवाइस है

जो ओसीआर तकनीक के माध्यम से पढने योग्य टेक्स्ट के रूप में बदलता है यह किसी च्वाई ( इमेज ) पर प्रिंट डाटा को डेटा एंट्री के रूप में बदलने में सक्षम है इसका सबसे अधिक उपयोग कंपनिया या पुस्तकालय में मुख्य रूप से किया जाता है

वहां पत्रिकाओ या पुस्तकों की फिजिकल कॉपी के माध्यम से OCR तकनीक का उपयोग करके टेक्स्ट के रूप में बदल दिया जाता है यह हैंडराइटिंग टेक्स्ट को पढने की एक बेस्ट प्रक्रिया है जो उस हैंडराइटिंग टेक्स्ट को डिजिटल टेक्स्ट में बदल सकती है

6 Best OCR Tools in Hindi? ( ऑनलाइन ओसीआर उपकरण )

वर्तमान समय में मार्किट में बहुत आरे ऐसे ऑनलाइन ओसीआर टूल मोजूद है जिनका उपयोग हर कोई कर सकता है लेकिन सभी ओसीआर उपकरण बिल्कुल सही तरह से काम नहीं करते है इसीलिए यहाँ नीचे मैंने कुछ बेस्ट 6 ओसीआर टूल के बारे में बताया है

  1. गूगल ड्राइव ( गूगल डॉक्स एनसीआर )
  2. ऑनलाइन ओसीआर.नेट
  3. कार्डस्कैनर
  4. माइक्रोसॉफ्ट वनोट
  5. Smallpdf
  6. ऑनलाइन कन्वर्ट

गूगल ड्राइव ( गूगल डॉक्स एनसीआर )

हाँ, यह दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का टूल है जिसमे आपको ओसीआर की सुविधा भी मिलती है

इसका नाम गूगल ड्राइव है जो टेक्स्ट से भरी हुई इमेज फाइल को संपादन योग्य प्रारूप में चेंज करने के लिए एक अच्छे छवि टेक्स्ट एक्सट्रैक्ट के रूप में अपना काम करता है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • इसमें सबसे पहले आपको अपने गूगल ड्राइव को खोलना है याद रहे यहाँ आपका अकाउंट लॉग इन होना चाहिए
  • जिसके बाद आप इसमें अपने उस चित्र को उपलोड करते है जिसको आप बदलना चाहते है अब इस अपलोड होने वाली फाइल पर आपको अपना राईट क्लिक करके ओपन विथ पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ नेविगेट करके गूगल डॉक्स को चुनते है
  • अब यहाँ गूगल ड्राइव आपकी अपलोड की गई छवि को खोलेगा और पाठ को निकालने में कुछ सेकंड का समय लेगा जिसके बाद यह आपको रिजल्ट दिखा देगा अब आप यहाँ दिखाए टेक्स्ट को शेयर भी कर सकते है

ऑनलाइन ओसीआर.नेट

यह भी एक अच्छी ओसीआर वेबसाइट है जो छवि टेक्स्ट एक्सट्रैक्ट के रूप में काम करता है इसके माध्यम से आप विभिन्न भाषाओ के लिए ओसीआर रूपांतरण का उपयोग कर सकते है यह पुरी तरह से मुफ्त है जो बहुत तेज गति से इमेज को टेक्स्ट में रूपांतरण करता है

ऑनलाइन ओसीआर.नेट का उपयोग करने के लिए आप हमारे निचे बताये स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन ओसीआर.नेट के वेबसाइट को ओपन करना है इसके बाद आप यहाँ अपने उस फोटो को अपलोड करते है जिसको आप रूपांतरण करना चाहते है
  • अब आपको यहाँ अपनी उस भाषा का चुनाव करना है जो आपके अपलोड किये गए इमेज में है जिसको आप रूपांतरण करना चाहते है
  • बस अब आपको यहाँ कन्वर्ट बटन पर क्लिक करना है जिसके कुछ समय बाद आपको यहाँ टेक्स्ट फाइल दिखाई देती है जिसको आप यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते है

कार्डस्कैनर

कार्डस्कैनर एक लोकप्रिय वेबसाइट है जिसका उपयोग करके आप इमेज को टेक्स्ट में रूपांतरण कर सकते है यह एक ऐसा ऑनलाइन ओसीआर टूल है जिसका उपयोग सबसे अधिक लोग करते है

इस वेबसाइट की सबसे ख़ास बात यह है कि यह अपनी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं करता है

ओसीआर क्या है? 6 Best Online OCR Tools ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन ) Best Guide 2023

इसी कारण से यह टूल बहुत पोपुलर है अगर आप इमेज को टेक्स्ट में बदलना चाहते है तो बस आपको यहाँ इस वेबसाइट का उपयोग करना है यह छवि पाठ निकालने वाला एक ऑनलाइन टूल है

जो हस्तलिखित नोट्स छवियो ( इमेज ) को टेक्स्ट के प्रारूप में बदलने का काम करता है इस टूल में आप एक साथ अधिकतम 20 नोट्स को अपलोड कर सकते है जिसके बाद यह एक साथ इनको रूपांतरण कर देता है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये कुछ बेसिक स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट ( Cardscanner.co ) पर जाना है जिसके बाद आप इस वेबसाइट को ओपन कर लेते है
  • अब यहाँ Drag and Drop के आप्शन पर क्लिक करके अपनी उस इमेज फाइल को अपलोड करना है जिसको आप टेक्स्ट मे बदलना चाहते है यहाँ क्लिक करने के बाद आप अपने डिवाइस में से इमेज फाइल को सेलेक्ट करके अपलोड करते है
  • बस इसके बाद आपको यहाँ दिए गए Convert के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है जिसके बाद यह आपको रिजल्ट दिखा देता है
  • आप यहाँ से अपनी डिजिटल टेक्स्ट फाइल को अन्य भाषाओ में भी ट्रांसलेट कर सकते है

माइक्रोसॉफ्ट वनोट

आज के समय में माइक्रोसॉफ्ट का नाम कौन नहीं जानता है यह माइक्रोसॉफ्ट OneNote आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलने में पुरी तरह से सक्षम है यही कारण है कि यह आपको सर्वोत्तम परिणाम देता है

इसके माध्यम से आप पूर्ण इमेज टेक्स्ट एक्सट्रैक्ट के साथ परिवर्तित कर देता है इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट का OneNote ओपन करना है जिसके बाद आप सम्मिलित छवि पर राईट क्लिक करते है
  • जिसके बाद आपको यहाँ चित्र से टेक्स्ट कॉपी को चुनना है और रूपांतरण करना है अब यह अपना काम करना शुरू कर देगा अब आप यहाँ कुछ समय इन्तेजार करके रिजल्ट प्राप्त कर लेने है

Smallpdf

स्मालपीडीऍफ़ सबसे प्रसिद्ध लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है जो आपको ओसीआर की सुविधा देता है यहाँ से आप ओसीआर सुविधा का उपयोग करके रूपांतरण कर सकते है इसका वेबसाइट का उपयोग करना बहुत आसान है

यह एक ऐसी वेबसाइट है जो एनपीआर प्रकिया के ऊपर भी काम करती है इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए कुछ बेसिक स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसमें सबसे पहले आप स्मालपीडीऍफ़ वेबसाइट पर जाते है जिसके बाद आप पीडीऍफ़ टू वर्ड टूल के ऊपर क्लिक कर देते है
  • अब आपको यहाँ अपनी उस इमेज को अपलोड करना है जिसको आप टेक्स्ट के रूप में रूपांतरण करना चाहते है यह छवि हस्तलिखित नोट्स से भरी हुई होनी चाहिए
  • इसके बाद यह आपकी छवि फाइल को एनपीआर प्रकिया का उपयोग करके टेक्स्ट में बदलने का काम करता है जिसके बाद आप इसको यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

ऑनलाइन कन्वर्ट

यह भी एक तरह से ओसीआर प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप लिखावट छवि अथार्थ इमेज को टेक्स्ट फाइल के रूप में आसानी से बदल सकते है इसका उपयोग करना बहुत सरल है यह छवि फाइल को टेक्स्ट में बदलने में केवल कुछ समय लेती है

इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है फिर आप यहाँ फाइल को चुनते है इसके लिए आप यहाँ फाइल चुने बटन पर क्लिक करते है अब आपको यहाँ अपनी छवि फाइल अथार्थ इमेज को अपलोड कर देना है
  • अब आप यहाँ इसके आउटपुट स्वरूप को चुनेगे अथार्थ ( txt, doc etc. ) जिसके बाद आप यहाँ दिए गए कन्वर्ट बटन पर क्लिक करते है
  • बस अब आपको यहाँ कुछ समय इन्तेजार करने के बाद टेक्स्ट फाइल देखने को मिलेगी जिसको आप यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते है

ओसीआर तकनीक कैसे काम करती है?

ओसीआर के फोंटस को कंप्यूटर में स्टोर करके रखा जाता है अथार्थ यहाँ Letter, Number, Special Symbol स्टोर होते है जिनके माध्यम से छवि अथार्थ इमेज में से टेक्स्ट की पहेचान यह ओसीआर तकनीक करती है

परन्तु आज यह तकनीक अधिक एडवांस हो गई है यह किसी भी टेक्स्ट को आसानी से बिल्कुल सटीक रूप में समझ लेती है यही कारण है कि जिन लोगो की हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होती है यह वो भी बेहतर तरीके से समझ लेती है

ओसीआर का उपयोग कहा होता है?

ओसीआर का उपयोग बहुत सारी जगह पर किया जाता है लेकिन कुछ मुख्य के बारे में मैंने आपको नीचे बाताया है –

  • पासपोर्ट, बैंक विवरण, चेक, चालान, रासिद आदि दस्तावेजो की एंट्री करने में
  • हवाई अड्डो पर पासपोर्ट की पहेचान करने में
  • ओसीआर का उपयोग ई कॉमर्स वेबसाइट में भी आर्डर होने पर डाटा से टेक्स्ट को समझकर आगे प्रोसेसिंग में मदत करती है
  • इसका उपयोग प्रिंटेड दस्तावेजो को पढने योग्य टेक्स्ट के रूप में बदलने में
  • इसका उपयोग हस्तलिखित टेक्स्ट को डिजिटल टेक्स्ट में बदलने के लिए किया जाता है
  • ओसीआर तकनीक का उपयोग डाटा एंट्री में होता है जो सिस्टम में आटोमेटिक डाटा को एंटर करती है जिसके बाद यहाँ हमे टाइपिंग की जरुरत नहीं होती है
  • ओसीआर का उपयोग टेक्स्ट इमेज को खोजने के लिए होता है
  • इसको ट्राफिक साइन रिकगिनशन के रूप में होता है जिससे ट्राफिक संकेतो की पहेचान होती है
  • बीमा दस्तावेजो को पढने में उपयोग
  • गाड़ियों की नंबर प्लेट की पहेचान करने में
  • इसका उपयोग किताबी की सॉफ्ट कॉपी बनाने में भी किया जाता है
  • बिज़नस डाक्यूमेंट्स को बनाने के लिए डाटा एंट्री के रूप में

ओसीआर के लाभ क्या होते है?

ओसीआर तकनीक के बहुत सारे लाभ होते है लेकिन केवल कुछ मुख्य लाभ को हम नीचे बता रहे है –

  • अगर आप ओसीआर तकनीक का उपयोग करते है तो ऐसे में आपके समय की सबसे अधिक बचत होती है क्योकि मैनुअल तरीके से काम करने में लोगो को कई घंटे लग जाते है
  • इस तकनीक का उपयोग करके आप आसानी से निगरानी और ट्रैकिंग कर सकते है
  • अगर आप इस तकनीक का उपयोग करते है तो आप यहाँ से प्राप्त फाइल को किसी सॉफ्टवेर में एक्सपोर्ट कर सकते है
  • क्योकि यह ख़राब टेक्स्ट को भी आसानी से समझ लेता है इसीलिए यहाँ से आप किसी भी मनुष्य के कहाराब टेक्स्ट को समझ सकते है

ओसीआर की हानि क्या है?

हाँ, इस ओसीआर तकनीक से आपको अधिक नुकसान नहीं होते है परन्तु इसका उपयोग करने में आपको अच्छी क्वालिटी के डिवाइस की जरुरत होती है कभी कभी इससे अशुद्ध डेटा उत्तपन होता है जो उपयोग करके के लिए सही नहीं होता है

जिसके कारण इसके रूपांतरण होने वाले टेक्स्ट में स्पष्टता की कमी आ जाती है परन्तु भविष्य में इस ओसीआर तकनीक को अधिक बेहतर किया जायेगा जिससे या तकनीक अधिक बेतार बन जाएगी यही कारण है कि हम इस तकनीक के भविष्य को उज्जवल कह सकते है

Read More Articles: – 

FAQ

ओसीआर का क्या काम होता है?

ओसीआर का काम हस्तलिखित या प्रिंट किये हुए इमेज में से टेक्स्ट को पढने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है

ओसीआर कौन सा डिवाइस है?

ओसीआर एक तरह का इनपुट डिवाइस है क्योकि यह इनपुट डाटा को ट्रान्सफर करने का काम करता है

क्या MICR और OCR एक सामान होते है?

नहीं, इन दोनों के कामो के कारण कुछ लोगो इनको एक समझ लेते है परन्तु ओसीआर का उपयोग इमेज या पीडीऍफ़ में होने वाले टेक्स्ट को पढने के लिए होता है लेकिन MICR का उपयिग चुम्बकीय स्याही के साथ लिखे कैरक्टर को पढने के लिए विशेष रूप से किया जाता है

यही कारण है कि इसको बैंकिंग में वित्तीय लेंन देन का सबसे आफे मेथड समझा जाता है

ओसीआर का पूरा नाम क्या है?

ओसीआर ( OCR ) का पूरा नाम Optical Character Recognition अथार्थ ऑप्टिकल कैरक्टर रिकगिन्शन  होता है

ओसीआर कब शुरू हुआ था?

ओसीआर को वर्ष 1974 में Ray Kurzweil ने शुरू किया था उस समय इसका नाम omni-font OCR था लेकिन इसकी शुरुआत वर्ष 1990 में ही हो गई थी परन्तु उस समय यह ओसीआर तकनीक अधिक सक्षम नहीं थी

ओसीआर और पीडीऍफ़ में क्या अंतर होता है?

ओसीआर तकनीक का उपयोग पीडीऍफ़ या छवि अथार्थ इमेज में से पाठ अथार्थ टेक्स्ट को पढ़ती है जिसको वह डिजिटल टेक्स्ट के रूप में बदल देती है परन्तु अगर आप लम्बे टेक्स्ट को रूपांतरण करना चाहते है

तो ऐसे में आपको अपने टेक्स्ट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बदलना पड़ता है जिसको आप ओसीआर वेबसाइट में उपयोग करके आसानी से रूपांतरण कर सकते है

आपने क्या सीखा

इस लेख में मैंने आपको कुछ ऐसे बेस्ट ओसीआर टूल के बारे में जानकारी दी है जिनका उपयोग करके आप आसानी से इमेज तो टेक्ट के रूप में बदल सकते है इसी के साथ यहाँ मैं ओसीआर के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को ओसीआर क्या है? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top