क्योकि आज के समय में डिजिटल मार्कटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग आदि का चलन हैऐसे में ई मेल क्या है और ईमेल Id कैसे बनाते है के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी है क्योकि लगभग हर काम में Email ID या Gmail ID का उपयोग मुख्य रूप से किया जाने लगा है
आप ऑनलाइन फॉर्म भरने, वेबसाइट या ब्लॉग बनाने, किसी अन्य वेबसाइट पर लॉग-इन करने, अपना रिज्यूम बनाने, सोशल मीडिया अकाउंट बनाने, गूगल एडसेंस बनाने आदि में किया जाता है ऐसे में पूरी दुनिया में लगभग हर व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि Email खाता क्या होता है.
कुछ लोग ऐसे है जोकि Email आईडी क्या होता है और Mobile से ईमेल आईडी कैसे बनाते है यह जानना चाहते है क्योकि आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल का उपयोग करते है इसके साथ आपको Gmail Id Kya Hai, जीमेल आईडी कैसे बनाये के बारे में भी जानकारी दी जाएगी
इसीलिए आज आपको Email Id Banana Hai Mujhe के सवाल का जवाब मिलेगा चलिए अब हम ईमेल आईडी क्या है के बारे में जान लेते है –
“Email ID” के माध्यम से कोई व्यक्ति किसी भी अन्य व्यक्ति को उसकी ईमेल आईडी पर अपनी ईमेल आईडी से सुचना, इनफार्मेशन, इमेज, लिंक आदि शेयर कर सकता है यह लोगो को एक दूसरे से कॉन्टेक्ट करती है
क्योकि पहले हर कोई व्यक्ति किसी को सुचना या इनफार्मेशन देने के लिए पत्र भेजता था लेकिन ईमेल या जीमेल आईडी का उपयोग करके आप इस काम को आसानी से कुछ सेकंड में कर सकते है
यह फाइल, Documents, Text, Video, इमेज आदि को अपनी ईमेल आईडी में जोड़कर किसी अन्य ईमेल आईडी पर भेज सकते है जीमेल आईडी को हम Google Account भी कहते है लेकिन ईमेल आईडी के माध्यम से मेल करने के लिए आपकी इंटरनेट की जरुरत पडती है
हर व्यक्ति की ईमेल आईडी अलग अलग होती है जिससे उसकी पहेचान होती है इसलिए वह ईमेल आईडी पर भेजा गया हर ईमेल ( सन्देश ) केवल उस व्यक्ति के पास ही पहुँचता है ईमेल आईडी का पूरा नाम Electronic Mail होता हैं
अपनी ईमेल आईडी से हर व्यक्ति अपना सोशल मीडिया अकाउंट जैसे – फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट, ट्विटर अकाउंट, डेलीहंट अकाउंट आदि बना सकते है उदहारण के लिए ईमेल आईडी [email protected] होती है
एक प्रोफेशनल या ऑफिसियल ईमेल आईडी ( Email Address ) [email protected] ऐसी होती है चलिए अब हम Gmail Id बनाये और फ्री में Email आईडी बनाना सीखें पर बात करते है
ईमेल आईडी की फुल फॉर्म क्या है हिंदी में | Email full Form In Hindi
ईमेल आईडी की फुल फॉर्म “Electronic Mail” ( इलेक्ट्रॉनिक मेल ) होती है
Email Id Kaise Banaye? | Create New Email Account In Hindi
ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है लेकिन ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट और मोबाइल डिवाइस होना जरुरी है क्योकि ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी को बनाना होगा


- इसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी को एक Email ID का रूप दे सकते है
- इसके लिए सबसे पहले मोबाइल डिवाइस में Chorme Browser को ओपन करना होगा क्योकि इसके माध्यम से आप GMAIL.COM पर सर्च करके विजिट करते है जिसके बाद आपको Create Account पर क्लिक करना है
- अब आपको For Myself के ऑप्शन पर जाना है इसके बाद आपको अपना First Name और Last Name लिखना है नीचे आप अपना यूजरनाम डिसाइड कर सकते है जिसके बाद आपको 8 Character के स्ट्रांग पासवर्ड को बनाना है जिसको आप दो बार लिखते है
- इसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर और एक अन्य जीमेल आईडी को इसके साथ लिंक करना है जिनको आप OTP के जरिये वेरीफाई कर लेते है अब आपको अपनी डेट ऑफ़ बिरथ और Gender का चुनाव करना है
- इसके बाद आपको नीचे दिए गये Skip के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आप गूगल की Privacy Policy और Terms & Conditions को I Agree पर क्लिक करके एक्सेप्ट करते है
- अब आपके सामने Gmail आईडी का डैशबोर्ड लॉग-इन हो जाता है जिसके बाद आप अपने मोबाइल के Email ऐप में जाते है जिसमे आप अपने इस Gmail अकाउंट या गूगल अकाउंट के माध्यम से लॉग-इन कर सकते है
इसके बाद आप जहाँ भी अपनी इस जीमेल आईडी को ईमेल आईडी के रूप में देते है वहां इसका उपयोग आप आराम से कर सकते है
Gmail ID Kya Hai in Hindi? | जीमेल आईडी क्या है हिंदी में
“Gmail Id” गूगल के द्वारा बनाया गया एक मेल आईडी होता है जोकि बिल्कुल ईमेल आईडी की तरह दिखाई और कार्य करते है यह गूगल की फ्री सर्विस होती है जिसको हम Google Account के नाम से भी जानते है दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इसको वर्ष 2004 में १ अप्रैल को शुरू किया था
ईमेल को गूगल के एक डेवलपर Paul Buchheit ने बनाया था जोकि लोगो को मेल के रूप में फाइल, टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, लिंक आदि शेयर करने के काम आता है यह आज के समय में लगभग हर वेबसाइट में अकाउंट बनाने के काम आता है
जीमेल आईडी की फुल फॉर्म क्या है हिंदी में | Gmail full Form In Hindi
जीमेल आईडी का फुल फॉर्म “Google Mail” ( गूगल मेल ) होता है
Gmail Id Kaise Banaye? | Create New Gmail Account In Hindi
अब हम Google Account बनाने का तरीका या Gmail Id कैसे बनाते है? के बारे में बात करेंगे फ्री में जीमेल आईडी बनाने का पूरा प्रोसेस मैंने आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया है जिसको फॉलो करके आप अपने लिए जीमेल आईडी बना सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Chorme Browser को खोल लेना है जिसके बाद आप अपने Chrome ब्राउज़र के सर्च बार में Gmail.Com टाइप करते है अब आपको यहाँ पर Create Account पर क्लिक करना है
- अब आपको ‘For Myself’ और ‘To Manage My Business’ के ऑप्शन मिलते है अगर आप अपने लिए जीमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको For Myself पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको First Name में अपना नाम और Last Name में अपना पीछे का नाम अथार्त ( सरनाम ) डालना है
- अब आपको अपने Gmail Account या Google Account के यूजरनाम को चुनना है ( याद रहे जो यूजर नाम पहले किसी ने उपयोग किया है आप उसका उपयोग नहीं कर सकते है )
- इसके बाद आपको अपने Gmail Account या Google Account के पासवर्ड को ( 8 Character ) बनाना है जिसको आप दो बार टाइप करके कन्फर्म करते है जिसके बाद आपको Next के बटन को दबा देना है ( पासवर्ड स्ट्रांग बनाने के लिए आप A#@451NSARTicle इन सभी का उपयोग कर सकते है )
- अब आपको अपनी इस Gmail Account या Google Account को Recovery करने के लिए अपना एक्टिव मोबाइल नंबर या अन्य जीमेल अकाउंट डालना है इसके बाद आप Submit पर क्लिक कर देते है
- इसके बाद आपको अपना Gender और Date of Birth को चुनना है इसके बाद आप Next के बटन पर क्लिक करते है अब आपको Google की सभी Terms & Conditions और Privacy Policy को Accept करना है जिसके लिए आप I Agree के बटन को क्लिक करते है
- इसके बाद कुछ सेकंड का आप इंतजार करते है तो आपका जीमेल या गूगल अकाउंट आपके मोबाइल डिवाइस में क्रिएट हो जाता है जिसके बाद आप इसको अपने मोबाइल डिवाइस के Gmail और Google ऐप में देख सकते है
ईमेल या जीमेल आईडी बनाते समय किन बातो का ध्यान रखे?
आपको अपने लिए ईमेल आईडी, जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट बनाते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में नीचे बताया गया है
- आप अपनी ईमेल आईडी, जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट बनाते समय उसका 2 Step Verification जरूर Enable करे क्योकि ऐसा करने के बाद आपकी आईडी को कोई भी हैकर हैक नहीं कर सकता है इसमें जब भी आप किसी डिवाइस में अपनी आईडी लॉग-इन करते है
- तो आपके हर बार 2 Step Verification करके वेरीफाई करना होता है अन्यथा आप लॉग-इन नहीं कर सकते है इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर को इसमें जोड़कर OTP वेरीफाई कर सकते है या अन्य ईमेल आईडी जोड़कर OTP वेरीफाई कर सकते है
- ईमेल आईडी जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट को बनाते समय अपना पासवर्ड स्ट्रांग बनाने के लिए कुछ इस तरह का पसववर्ड बनाए जैसे – A#@451NSARTicle.
- ईमेल आईडी जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट के पासवर्ड को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करे क्योकि ऐसा करके आप अपनी आईडी की सिक्योरिटी को कमजोर करते है
- ईमेल आईडी जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट को Yahoo और Bing के माध्यम से भी बनाया जाता है लेकिन मुख्य रूप से अधिकतर लोग गूगल के माध्यम से इसको बनाते है
- ईमेल आईडी या जीमेल आईडी को बनाते समय उसमे अपनी सभी इनफार्मेशन को सही भरना चाहिए क्योकि इससे आपको सभी चीजे याद रहती है
- बिना किसी इनफार्मेशन या रीजन के आपको अपनी ईमेल आईडी या जीमेल आईडी पर प्राप्त हुए OTP कोड को साझा नहीं करना है
FAQ
ई मेल आईडी क्या है?
“Email ID” के माध्यम से कोई व्यक्ति किसी भी अन्य व्यक्ति को उसकी ईमेल आईडी पर अपनी ईमेल आईडी से सुचना, इनफार्मेशन, इमेज, लिंक आदि शेयर कर सकता है यह लोगो को एक दूसरे से कॉन्टेक्ट करती है
क्योकि पहले हर कोई व्यक्ति किसी को सुचना या इनफार्मेशन देने के लिए पत्र भेजता था लेकिन ईमेल या जीमेल आईडी का उपयोग करके आप इस काम को आसानी से कुछ सेकंड में कर सकते है
ईमेल आईडी पर मैसेज कैसे देखें?
ईमेल या जीमेल आईडी पर मैसेज देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस में जीमेल या ईमेल के ऐप को ओपन करना है इसके बाद आप यहाँ पर Indox के सेक्शन में अपने सभी मेल या मैसेज को पढ़ सकते है
मेरा ईमेल आईडी क्या है?
अपने ईमेल आईडी का पता लगाने के लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस में ईमेल के ऐप को ओपन करते है इसके बाद आपको यहाँ ऊपर प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल डिवाइस की सभी ईमेल आईडी की लिस्ट देख सकते है
पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले?
पुरानी ईमेल आईडी निकलने के लिए आपको अपने डिवाइस में उस ईमेल आईडी को और उसके पासवर्ड को डालकर लॉग-इन करना होता है जिसके लिए आप अपने ईमेल ऐप में जाकर Add New Email के ऑप्शन के माध्यम से अपनी पुरानी ईमेल आईडी को लॉग-इन कर सकते है
एक व्यक्ति कितने e mail id बना सकता है?
एक व्यक्ति जितनी चाहे उतनी ईमेल आईडी बना सकता है लेकिन एक मोबाइल नंबर के माध्यम से आप केवल 10 जीमेल या ईमेल आईडी बना सकते है
एक मोबाइल नंबर से कितने ई-मेल बनाए जा सकते हैं?
आप एक मोबाइल नंबर के माध्यम से केवल 4 ईमेल बना सकते है लेकिन अगर आप अपना एक मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए रिकवरी में डालते है तो आप ज्यादा से ज्यादा 10 बार इसका उपयोग कर सकते है
आपके कितने ई-मेल खाते हो सकते हैं?
आपके पास कितने भी ईमेल अकाउंट ( खाते ) हो सकते है इसकी कोई तय सीमा नहीं है
ईमेल आईडी का पासवर्ड कितने अंक का होता है?
ईमेल आईडी का पासवर्ड 8 Character या अंक का होता है इसमें आप करैक्टर, डिजिट, स्पेशल नंबर आदि का उपयोग करके एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते है
मैं अपनी खुद की ई-मेल आईडी कैसे बना सकता हूं?
अपनी खुद की ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल के Chrome ब्राउज़र के माध्यम से Gmail.com पर जाना है जिसके बाद आप अपना अकाउंट ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके बना सकते है
दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?
दूसरी ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस के जीमेल ऐप में जाते है जिसके बाद आप ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करने अपनी सभी ईमेल या जीमेल आईडी की लिस्ट देखते है अब यहाँ पर आपको सबसे नीचे Add another account का ऑप्शन मिलता है
जिस पर जाने के बाद आप ऊपर बताया गया पूरा प्रोसेस फॉलो करके अपने लिए दूसरी ईमेल आईडी बना सकते है
नई ईमेल आईडी बनाना है कैसे बनाएं?
नई ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल के माध्यम से Gmail.com पर जाना है और अपना अकाउंट बनाना है इसके लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते है
जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
जीमेल का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको Gmail.com पर जाना है इसके बाद आपको Forget Password पर क्लिक करके OTP वेरीफाई करके अपने लिए ईमेल आईडी में नया पासवर्ड डालकर इसको चेंज कर देना है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Email Id Kaise Banaye, ईमेल आईडी क्या है हिंदी में, ईमेल आईडी की फुल फॉर्म क्या है हिंदी में, Email full Form In Hindi, Email Id Kaise Banaye, जीमेल आईडी क्या है हिंदी में, जीमेल आईडी की फुल फॉर्म क्या है हिंदी में,
Gmail full Form In Hindi, Gmail Id Kaise Banaye, ईमेल या जीमेल आईडी बनाते समय किन बातो का ध्यान रखे आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Email Id Kaise Banaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni