Facebook Profile Lock Kaise Kare : – आ गए सभी फेसबुक यूजर? क्या आप फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे? के बारे में जानना चाहते है क्योकि आजकल सभी फेसबुक यूजर अपने अकाउंट पर लॉक लगाकर इसको सुरक्षित रखना चाहते है
अभी हाल ही में दुनिया का लोकप्रिय ( पॉपुलर ) सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने एक नए फीचर को अपडेट किया है जिसके माध्यम से आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉक लगा सकते है आजकल कुछ लोग फेसबुक पर किसी भी अकाउंट से फेसबुक व डाटा को चुराकर गलत काम करते है
ऐसी में इस फीचर के आने से सभी फेसबुक यूजर अपने अकाउंट को अधिक सुरक्षित रख सकते है आप सभी ने फेसबुक प्रोफाइल जरूर देखी होगी लेकिन अगर आप आज के समय में फेसबुक पर किसी भी प्रोफाइल को जब आप ओपन करते है
तब आपको Locked His Profile या Locked Her Profile लिखा दिखाई देता है आप भी इसी प्रकार से अपनी फेसबुक प्रोफाइल को Lock व Unlock कर सकते है इसके लिए आज मैं NS Article पर इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
चलिए अब हम Facebook Profile Lock Kya Hai के बारे में जान लेते है –
Facebook Profile Lock Kya Hai? | फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्या है हिंदी में
“Facebook Profile” यह फेसबुक का एक नया फीचर है जिसमे आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते है इसमें जब आप एक बार अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर देते है तो केवल आपके फेसबुक फ्रेंड्स ही आपके फेसबुक डाटा, प्रोफाइल, फोटो को देख सकते है
केवल Facebook फ्रेंड्स ही आपकी फोटो को Like, Share, Comment कर सकते है बाकि सभी लोग आपकी प्रोफाइल को सर्च करके ढूंढ सकते है इसके साथ सभी लोग आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज सकते है “फेसबुक लॉक” आपके फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखता है
इसमें आपके फेसबुक पर सभी लोग आपके Facebook अकाउंट का Screenshot ले सकते है फेसबुक ने इस फीचर को वर्ष 2020 में मई को अपडेट किया था फेसबुक लॉक लगाने के बाद आपके फेसबुक फोटो को लोग डाउनलोड नहीं कर सकते है
केवल आपके फ्रेंड्स ही आपके Facebook फोटो को देख व डाउनलोड कर सकते है बाकि अन्य सभी फेसबुक यूजर को आपकी फेसबुक प्रोफाइल की प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, प्रोफाइल नाम दिखाई है
Note – आपके फेसबुक अकाउंट में जितने भी फेसबुक फ्रेंड है वह सब आपकी प्रोफाइल में सब कुछ देख सकते है लेकिन इसके अलावा फेसबुक यूजर आपके अकाउंट को सर्च करने पर केवल प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, प्रोफाइल नाम दिखाई देता है
Facebook Profile Lock Kaise Kare? | फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे?
अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में फेसबुक के ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है या आप अपने डिवाइस के ब्राउज़र के माध्यम से फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है
- इसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग- इन करते है जिसमे आप ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और फेसबुक पासवर्ड का उपयोग करते है
- अब आपको राइट साइड में 3 lines दिखाई देती है जिस पर क्लिक करके आप फेसबुक मेनू ओपन कर लेते है अब आपको यहाँ पर Settings & Privacy के ऑप्शन पर जाते है अब आप Settings पर क्लिक करते है
- जिसके बाद आपको Audience and Visibility के सेक्शन में Profile Locking का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आप नीचे दिखाई देने वाले ब्लू कलर के Lock your profile बटन पर आप क्लिक करते है
- इसके बाद आपको You Locked Your Profile लिखा हुआ एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है जहां पर आप Ok पर क्लिक कर सकते है
बस इतना काम करने के बाद आपकी Facebook प्रोफाइल लॉक हो जाती है जिसके बाद केवल आपके Facebook फ्रेंड्स ही आपके फेसबुक फोटो को देखना, Like, Share और Comment करना, प्रोफाइल डाटा देखना आदि काम कर सकते है
अन्य लोग जोकि आपके Facebook अकाउंट में फ्रेंड्स की लिस्ट में नहीं है वह लोग केवल आपकी प्रोफाइल को सर्च करके आपके प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो व नाम को देख सकते है
Note – यह अपने फेसबुक अकाउंट पर फेसबुक लॉक लगाने का प्रोसेस आपके Facebook व Facebook Lite ऐप में एक जैसा है
Facebook Official Website लिंक – क्लिक करे
Jio Phone Me Facebook Lock Kaise Lagaye? | जिओ फ़ोन में फेसबुक लॉक कैसे लगाए?
क्या आप अपने जिओ फ़ोन के माध्यम से अपनी Facebook प्रोफाइल पर लॉक लगाना चाहते है क्योकि ऐसे में आपके जिओ फ़ोन में जो फेसबुक ऐप होता है वह एक सामान होता है इसीलिए जिओ फ़ोन में फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने का तरीका भी सामान है
आप ऊपर बताये गए तरीके के प्रोसेस को फॉलो करके अपने Jio Phone के माध्यम से फेसबुक लॉक लगा सकते है क्योकि बिना फेसबुक लॉक लगाए फ़ेसबुक का हर यूजर आपकी प्रोफाइल के फोटो को देख सकता है
लेकिन ऐसे में जब आप अपने Facebook अकाउंट को लॉक करते है तो बिना फेसबुक फ्रेंड आपकी प्रोफाइल पर कोई भी फेसबुक यूजर आपके फोटो को नहीं देख सकता है यही कारण है कि लगभग सभी फेसबुक यूजर अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर फेसबुक लॉक लगाते है
मुख्य रूप से फेसबुक का उपयोग करने वाली लड़किया Facebook के इस नए फीचर का उपयोग करती है
FAQ
फेसबुक का लॉक क्या है?
“Facebook Profile” यह फेसबुक का एक नया फीचर है जिसमे आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते है इसमें जब आप एक बार अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर देते है तो केवल आपके फेसबुक फ्रेंड्स ही आपके फेसबुक डाटा, प्रोफाइल, फोटो को देख सकते है
केवल फेसबुक फ्रेंड्स ही आपकी फोटो को Like, Share, Comment कर सकते है बाकि सभी लोग आपकी प्रोफाइल को सर्च करके ढूंढ सकते है इसके साथ सभी लोग आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज सकते है “फेसबुक लॉक” आपके फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखता है
फेसबुक से अपना नंबर कैसे लॉक करें?
फेसबुक से अपना नंबर लॉक करने या छुपाने के लिए आप Contact Info के ऑप्शन के सामने दिए गए Edit के ऑप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को Hide करने या छुपाने के लिए Only Me या लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करके Save कर देते है
लॉक प्रोफाइल को कैसे देखे?
अगर आप लॉक प्रोफाइल को देखना चाहते है तब आप उस फेसबुक अकाउंट या यूजर को फेसबुक रिक्वेस्ट भेज सकते है जिसकी प्रोफाइल आपको देखनी है जिसके बाद वह आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को वह फेसबुक यूजर एक्सेप्ट करता है तभी आप उस फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को देख सकते है
हाँ, आजकल मार्किट में ऐसे भी कई Third Party ऐप्स है जोकि फेसबुक लॉक प्रोफइल को देखने के लिए उपयोग किये जाते है लेकिन यह सभी ऐप्स फ्रॉड होते है जिसका उपयोग करना सही नहीं होता है
फेसबुक अकाउंट अनलॉक करने में कितना समय लगता है?
जब आपका फेसबुक अकाउंट लॉक हो जाता है तो 24 घंटे की प्रतीक्षा के बाद आपका फेसबुक अकाउंट शुरू हो जाता है
एक मोबाइल नंबर से कितने फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं?
आप एक मोबाइल नंबर से एक फेसबुक अकाउंट ( 1 अकाउंट ) बना सकते है
क्या लॉक फेसबुक को अनलॉक किया जा सकता है
हाँ, लॉक प्रोफाइल को अनलॉक किया जा सकता है क्योकि इसके लिए आप अपने पहचान विवरण को फेसबुक को भेजते है जिसके कुछ समय बाद आपके फेसबुक अकाउंट व डॉक्युमेंट की जांच करने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट को अनलॉक किया जा सकता है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Facebook Profile Lock Kaise Kare, फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्या है हिंदी में, फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे, जिओ फ़ोन में फेसबुक लॉक कैसे लगाए, फेसबुक से अपना नंबर कैसे लॉक करे, लॉक प्रोफाइल को कैसे देखे आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Facebook Profile Lock Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: 100% Problem Fix Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick )
Pingback: Free IPL Live Match Kaise Dekhe? Best 20 Ways Complete Guide » NS Article
Pingback: Telegram Channel Members Kaise Badhaye? 12 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Lockdown Me Paise Kaise Kamaye? ( Earn 100000/Month ) 13 Ways Best Guide » NS Article
Pingback: TikTok Se Paise Kaise Kamaye? 9 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Facebook Account Delete Kaise Kare? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Ladki Ki Photo Par Comment Kaise Kare? 65+ Ideas Best Complete Guide 2023 » NS Article