Instagram Account Kaise Banaye : – आ गए सभी इंस्टाग्राम यूजर? क्या आप इंस्टाग्राम का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना होता है ऐसे बहुत सारे लोग है जो इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बारे में नहीं जानते है
यही कारण है कि ऐसे लोग सर्च इंजन पर यह सर्च करते है कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये?, Android Phone में instagram कैसे चलायें?, Mobile से Instagram ID कैसे बनाते हैं?
आज के समय में हर कोई इन्टरनेट का उपयोग करता है ऐसे में यह लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का उपयोग मुख्य रूप से करते है मोबाइल में इंस्टाग्राम id Account कैसे बनाये? या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम id Account कैसे बनाए? के बारे में लोग इन्टरनेट पर खोजते है
आज के समय में इंस्टाग्राम पर हर व्यक्ति विडियो, इमेज को अपलोड करते है इसके साथ लोग इंस्टाग्राम पर लोग फोटो और विडियो को Likes, Comments और Share, Saved करते है आप इंस्टाग्राम का उपयोग करने वाले हर यूजर को Follow कर सकते है
इसके साथ वह इंस्टाग्राम यूजर भी आपको Follow Back दे सकता है जिसके बाद लोग एक दुसरे से जुड़ते है इंस्टाग्राम पर आप 60 सेकंड तक का विडियो अपलोड कर सकते है चलिए अब हम Instagram Id Kaise Banaye के बारे में जान लेते है
Instagram Ka Malik Kaun Hai? | इंस्टाग्राम के मालिक कौन है?
इंस्टाग्राम के फाउंडर ( मालिक ) Kevin Systrom थे लेकिन वर्ष 2012 में फेसबुक के मालिक अथार्थ फाउंडर Mark Zuckerberg ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया था
Instagram Account Kya Hai? | इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है हिंदी में
“इंस्टाग्राम अकाउंट” एक तरह का सोशल खाता है जो लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर यूजर के इंस्टाग्राम का उपयोग करने के लिए क्रिएट किया जाता है इसमें आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर सकते है
इंस्टाग्राम एक अमेरिकन कंपनी है जिसका उपयोग लोग सोशल मीडिया के रूप में मनोरंजन के लिए मुख्य रूप से करते है इंस्टाग्राम पर आप इंस्टाग्राम Reels, इंस्टाग्राम Story, विडियो और फोटो अपलोड करके पब्लिश कर सकते है
यही कारण है कि आज के समय में लगभग 500 million से अधिक यूजर इंस्टाग्राम पर डेली एक्टिव होते है इसीलिए इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 1 अरब से अधिक डाउनलोड है
इंस्टाग्राम का उपयोग करने के लिए आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है जिसके बाद आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- Instagram Application Download Link – Download Instagram
Instagram Account Kaise Banaye? | इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे बनाए?
आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को Download करके इनस्टॉल करना है
- जिसके लिए आप इंस्टाग्राम का नाम गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करते है और Download के बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को Install कर लेते है
- इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते है अब आपको Sign Up करना है जिसके लिए आप Sign Up With Email Address or Phone Number के आप्शन पर क्लिक करते है जिसमे आप अपनी ईमेल आईडी से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते है
- Continue As Facebook Account के आप्शन के माध्यम से आप अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते है
- जब आप Sign Up With Email Address or Phone Number के आप्शन पर क्लिक करते है तो आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है जिसके बाद आप Next के बटन पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपको Name और पासवर्ड भरना है ( ध्यान रहे अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड स्ट्रोंग बनाये इसके लिए आप capital letter, small letter एंड special character, कैरेक्टर सभी का उपयोग कर सकते है )
- इसके बाद आपको नीचे continue and sync contact और Continue without Sync contact आप्शन देखने को मिलते है
- जिसमे अपने मोबाइल में सभी Contact को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए continue and sync contact पर क्लिक करते हाउ अन्यथा आप Continue without Sync contact आप्शन पर क्लिक कर सकते है
- इसके बाद आपको अपने जन्मदिन की तारिक डालनी है जिसके बाद आप Next के बटन पर क्लिक करते है
- अब आप यहाँ Add a Photo के बटन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल फोटो लगाते है अब आप Next के बटन पर क्लिक करते है
बस अब आप कुछ लोगो को इंस्टाग्राम पर Follow करना होगा जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है अब आप अपने इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते है
FAQ
इंस्टाग्राम पर नया खाता कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम का नया खाता बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जिसके बाद आप यहाँ एप्लीकेशन में Sign Up कर सकते है जिसमे आप ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर सकते है
मैं और अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाऊं?
अगर आप अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम को ओपन करने के बाद प्रोफाइल में जाकर Setting के आप्शन पर क्लिक करके नीचे स्क्राल करके अपने वर्तमान लॉग इन इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है
जिसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम में अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Instagram Account Kaise Banaye, इंस्टाग्राम के मालिक कौन है, इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है हिंदी मे, इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे बनाए, Android Phone में instagram कैसे चलायें, Mobile से Instagram ID कैसे बनाते हैं के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Instagram Account Kaise Banaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Very nice blog post. I absolutely love this site. Thanks!
Thank You