Instagram Reels Video Viral Kaise Kare: – आ गए सारे इंस्टाग्राम यूजर? इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करे? आजकल Instagram Reels फीचर भारत के लोगो को सबसे अधिक पसंद आपने वाला फीचर है
क्योकि वर्तमान में भारत सरकार के टिकटोक को बेन करने के बाद यह एक Short Video Content Platform के रूप में बेहतर आप्शन है यही कारण है कि वर्तमान में खुद इंस्टाग्राम अपने Instagram Reels Feature को बहुत अधिक Promote कर रहा है
लेकिन ऐसे में जो भारतीय लोग इंस्टाग्राम पर फेमस होकर अपना नाम बनाना चाहते है वह सभी लोग ऐसा करने के लिए अपनी Instagram Reels को Viral करते है लेकिन ऐसा करने के लिए आपके बनाये हुए Content में दम होना चाहिए
क्योकि जब आपका Content लोगो को पसंद आता है तो ऐसे में लोग इसको अधिक से अधिक शेयर करते है जिससे आपकी लोकप्रियता बढती है
आजकल हर कोई इंस्टाग्राम यूजर अपने Instagram Account पर Reels जरुर बनाता है जिसके लिए हर यूजर का केवल एक उद्देश्य उस Video Reels को वायरल करके अपने Instagram Followers को बढ़ाना होता है यहाँ पर इंस्टाग्राम ने हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स बोनस को शुरू किया है
जिसमे इंस्टाग्राम अपने सभी Regular Reels Creator को पैसे कमाने का मोका देता है लेकिन इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Instagram Reels Play Bonus के लिए Apply नहीं कर सकते है क्योकि यह खुद ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में आप्शन आता है
बस इसके लिए आपको नियमित रूप से रील्स क्रिएट करते रहना है जिसके बाद आप धीरे धीरे इंस्टाग्राम पर पोपुलर होने लग जाते है पोपुलर होने का मतलब केवल यह होता है कि आप अपने इंस्टाग्राम Followers, Likes Views, कमेंट आदि को बढ़ाना चाहते है
लेकिन इसके लिए आपको अपने खुद का कंटेंट बनाना होगा अथार्थ Fake Content के अधिक वायरल होने के चांस कम होते है इसके साथ आपको अपने कंटेंट को Promote नहीं करना चाहिए और आप अपने Instagram पर Likes और Followers बढ़ाने के लिए किसी एप्लीकेशन की मदत न ले
हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत लोग है जो वर्तमान में इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि इंस्टाग्राम रील्स वायरल ट्रिक्स क्या है?, इंस्टाग्राम पर Reels कैसे वायरल करे?, इंस्टाग्राम रील्स विडियो को वायरल कैसे करे?, इंस्टाग्राम पर विडियो कैसे वायरल करे?
इंस्टाग्राम पर रील्स कितने बजे अपलोड करे?, इंस्टाग्राम रील्स में कौन से Hashtag का उपयोग करे?, इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए ट्रिक बताओ, इंस्टाग्राम अकाउंट में Bio कैसे Add करे?, इंस्टाग्राम में Recommend On Facebook कैसे On करे?
यही कराण है कि आज हम NS Article पर आपको Instagram Reels को वायरल करने के सभी तरीको के बारे में बताया जायेगा चलिए अब हम Instagram Reels Video Viral Kaise Kare के बारे में जान लेते है
Instagram Reels Video Viral Kaise Kare? | Instagram Reels Viral Kaise Kare?
अगर आप अपनी Instagram Reels को वायरल करना चाहते है तो ऐसे में इसके लिए आप हमारी नीचे बताये स्टेप्स को Follow कर सकते है आपको यहाँ बताई सभी बातो का विशेष रूप से ध्यान रखना है –
- इसके लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक Professional Account होना चाहिए जिसके बाद ही आप अपने Video Reels Content को Viral कर सकते है इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम Account को Creator Account पर Switch करना है
- इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Bio को आकर्षित बनाते है जिससे जो लोग आपके अकाउंट में विजिट करते है उनको आप एक प्रोफेशनल रील्स क्रिएटर लगते है जिसके बाद अधिक लोग आपको Follow करके हमेशा आपके कंटेंट को देखते है लाइक्स करते है, कमेंट करते है
- अब यहाँ अगर आप अपने Instagram Reels Content को वायरल करना चाहते है तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सभी Instagram Reels को High Quality में Upload करना है जिससे आपके विडियो कंटेंट को अधिक लोग पसंद करते है
आपके इंस्टाग्राम Followers, Likes, Engagement बढ़ता है इसीलिए अपने विडियो की हाई क्वालिटी के लिए आपको अपने विडियो में बढ़िया ऑडियो, बढ़िया एडिटिंग, बढ़िया इफेक्ट्स, बढ़िया फ़िल्टर, बढ़िया कैमरा का उपयोग करना है
- इसके साथ जब आप अपने इंस्टाग्राम पर अधिक Instagram Reels विडियो को वायरल करना चाहते है तो इसके लिए आप अधिकतर Trending Topics पर काम करते है जिससे अधिक Content वायरल होता है और आपके इंस्टाग्राम के Followers और Likes Increase होते है
- आपको अपने इंस्टाग्राम के Reels Content को वायरल करने के लिए इंस्टाग्राम के Trending Songs का उपयोग करके कंटेंट क्रिएट करना चाहिए जिससे अधिक लोग खुद आपके कंटेंट के Song को सुनकर Attract होते है और आपका Instagram Reels विडियो कंटेंट वायरल होता है
- अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की Video Content को खुद ही देखते है तो आपका विडियो Instagram Reels कंटेंट अधिक वायरल नहीं होता है इसीलिए अपनी Instagram id से बार बार अपना Instagram Reels Video Content न देखे
- आपके इंस्टाग्राम का Reels Content वायरल तभी होता है जब आप अपने Reels कंटेंट को सही साइज़ में अपलोड करते है क्योकि विडियो का सही साइज़ न होने से इंस्टाग्राम ऑडियंस आपके Instagram Reels कंटेंट को देखना पसंद नहीं करती है
जिसके बाद इंस्टाग्राम का Algorithm आपके कंटेंट को ख़राब समझ लेता है यही कारण है कि आपको हमेशा अपने Instagram Reels विडियो कंटेंट का साइज़ 1080*1920 Pixels रखना चाहिए
- आपके Instagram Reels Content पर किसी भी तरह का Watermarks नहीं होना चाहिए क्योकि ऐसा होने पर आपका Instagram Reels Content Viral नहीं होता है क्योकि कुछ लोग ऐसे होते है
जो अपने इंस्टाग्राम पर अन्य Fake कंटेंट Watermark के साथ अपलोड करते है जिससे वह कभी सफल नहीं हो पाते है
- अपने इंस्टाग्राम Video Reels में आपको Text भी लगाना या Add करना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप लोगो को Wait For End कह सकते है जिससे लोग आपके कंटेंट को लगभग पूरा देखते है
जिससे आपके विडियो का वाच टाइम सही होने पर आपका यह Instagram Reels Video वायरल होता है
- अगर आप अपने Instagram Reels को वायरल करना चाहते है तो ऐसे में उसमे आपको विषय के अनुसार सही #Hashtag का उपयोग करना होगा जिससे विडियो अधिक वायरल होता है
इसके लिए आप अपने Instagram में उस विषय से सम्बंधित अच्छे #Hashtag को सर्च करके देख सकते है
- जब आप अपने Instagram Reels Content को Viral करने की बात करते है तो ऐसे में आपके कंटेंट के अपलोड या पब्लिश होने का सही समय बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि जब आपकी अधिक से अधिक ऑडियंस एक्टिव होती है
तो आप उस समय में अपने Content को अपलोड कर सकते है जिसके बाद आपके विडियो कंटेंट के वायरल होने की सम्भावना अधिक हो जाती है
- आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Recommend On Facebook के विकल्प को ओपन कर लेना चाहिए क्योकि ऐसा करने के बाद आपकी Instagram Reels Video आपके फेसबुक रील्स में भी दिखाई देती है
क्योकि यह दोनों कंपनी mark zuckerberg की है यही कारण है कि इंस्टाग्राम का यह फीचर आपके रील्स कंटेंट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाता है
- अगर आप अपनी Instagram Reels को वायरल करना चाहते है तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से अपने Account पर Reels Content को पब्लिश करते रहना होगा क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करते है
तो इंस्टाग्राम आपको एक Regular Reels Creator नहीं कह सकता है और न ही आपकी रील्स विडियो वायरल होती है इसीलिए आपको रोजाना 2 से 3 Video Reels नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर अपलोड करनी चाहिए
- अगर आप किसी अन्य Instagram Reels Creator की Video को अपलोड करते है तो आप कभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के रील्स कंटेंट को वायरल नहीं कर सकते है क्योकि यह काम इंस्टाग्राम का Algorithm पकड़ लेता है
- अपनी Instagram Reels Video को अधिक वायरल करने के लिए आप अपने सभी सोशल मीडिया पर अपनी विडियो को शेयर कर सकते है जिससे आपके इंस्टाग्राम पर Other ऑडियंस बढती है और आपका Instagram Reels कंटेंट वायरल होता है
Paid Method Se Instagram Reels Viral Kaise Kare? ( Step By Step Complete Guide )
कभी कभी ऐसा होता है कि आपको अपने Instagram Reels Content को Viral करने के लिए Paid तरीके का उपयोग करना होता है इसमें आप मुख्य रूप से इंस्टाग्राम पर Promotion करते है जिसके लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram ऐप को ओपन करके अपनी इंस्टाग्राम आईडी को लॉग इन करना है जिसके बाद आप अपनी उस Reels Video को चुनते है जिसको आप प्रमोट करना चाहते है
- अब आप यहाँ Reels Video के नीचे Boost Post के आप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आपको अपना Goal चुनना होता है जिसमे आप अपने Reels को प्रमोट करने का कारण बताते है
- इसके बाद आपको यहाँ More Profile Visit के ऊपर क्लिक करके Next के बटन को दबा देना है जिसके बाद आप अपनी ऑडियंस को टारगेट करते है जिसमे आप आपने Reels की Category का चुनाव करते है
- अब यहाँ पर आपको अपना Budget चुनना होगा कि आप कितने पैसे प्रमोशन के लिए देना चाहते है जिसके अनुसार ही आपके कंटेंट को ऑडियंस तक पहुचाया जाता है इसीलिए यहाँ पर आपका बजट जितना अधिक होगा आपका Reels Content उतना अधिक प्रमोट होगा
- इसके बाद आप यहाँ इस Ads को कितने दिन चलाना है इसका चुनाव करते है जिसको हम Ads Duration कहते है अब आपको यहाँ Next के बटन पर क्लिक कर देते है
- अब आपको यहाँ पर एक बार अपने इस Ads का Review देख लेते है क्योकि इसके बाद आप इंस्टाग्राम को पेमेंट करने वाले है जिसमे आप UPI, Debit Card, Netbanking. Etc का उपयोग कर सकते है
- फिर आपको नीचे Boost Post पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका काम पूरा हो जाता है और अब आपके इस Ads को इंस्टाग्राम आपकी टारगेट ऑडियंस तक पंहुचा देता है जिसके बाद आपकी रील्स के वायरल होने के चांस अधिक हो जाते है
Instagram Account Me Bio Kaise Add Kare? | इंस्टाग्राम अकाउंट में Bio कैसे Add करे?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक आकर्षक Bio Add करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप Follow कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Instagram App को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ पर अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है
- अब आपको यहाँ नीचे Profile के आइकॉन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप यहाँ पर Edit Profile के बटन को दबाते है जहाँ आपको अपनी प्रोफेशनल Profile Picture को अपलोड करते है ( ध्यान रहे यहाँ अपनी रियल High Quality Image लगाए )
- इसके बाद आप यहाँ अपना इंस्टाग्राम Name, Username, बदल सकते है जिसके बाद आपको यहाँ Bio का आप्शन मिलता है जिसके नीचे लिखा गया टेक्स्ट आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के Bio में दिखाई देता है
- जहाँ पर आप अपने Bio में कम शब्दों में अच्छी बात, Emoji, Stylish Text, मेंशन अन्य इंस्टाग्राम आईडी, इंस्टाग्राम #Hashtag आदि का उपयोग कर सकते है ( ध्यान रहे कि सभी क्रिएटर अपने Bio में अपना पैशन मेंशन करते है )
- बस अब आपको ऊपर Right साइड में सबसे उपार Right Blue Tick पर क्लिक करना है और इन सभी सेटिंग को Save कर देना है जिसके बाद आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Bio को Set कर दिया है
इंस्टाग्राम पर Recommend On Facebook के आप्शन को कैसे On करे?
इंस्टाग्राम पर Recommend On Facebook के आप्शन को On करने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप Follow कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके उसमे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करना है जिसके बाद आप यहाँ नीचे Profile के Icon पर क्लिक करते है
- अब आपको यहाँ ऊपर 3 Lines पर क्लिक करना है जिसमे आप Settings के आप्शन पर क्लिक करके Privacy के आप्शन पर जाते है जहाँ पर आपको Reels and Remix का आप्शन दिखाई देता है
- इसके बाद आप यहाँ पर Reels and Remix पर क्लिक करते है जहाँ आपको Recommend On Facebook का आप्शन दिखाई देता है अब आपको यहाँ Recommend On Facebook के सामने बटन को On कर देना है
बस इतना काम करने के बाद आपकी इंस्टाग्राम रील्स को Facebook Reels पर भी दिखाया जायेगा
अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से Connect कैसे करे? ( Step By Step Complete Guide )
जब आप अपने Instagram Reels को वायरल करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने फेसबुक अकाउंट से जरुर Connect करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से फेसबुक से आपके Reels पर ऑडियंस आती है
इसके लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप Follow कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram को ओपन करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करना है जिसके बाद आप यहाँ नीचे Profile के आइकॉन पर क्लिक करते है
- अब यहाँ आपको ऊपर 3 Lines पर क्लिक करना है और Settings पर क्लिक करना है अब आप यहाँ पर Account पर क्लिक करते है जहाँ आपको Sharing To Other App का विकल्प देखने को मिलता है
- इसके बाद आपको Sharing To Other App पर क्लिक करके Facebook पर क्लिक करना है अब आप यहाँ अपनी Facebook Id का चुनाव करके Continue पर क्लिक कर देते है
बस इतना काम करने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अब आपके फेसबुक अकाउंट से कनेक्ट हो गया है जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम की हर स्टोरी और रील्स आटोमेटिक फेसबुक पर अपलोड हो जाएगी
FAQ
इंस्टाग्राम पर सबसे पोपुलर और ट्रेंडिंग Hashtag कौन से है?
वर्तमान में इंस्टाग्राम पर #reels #reelsinstagram #instagram #trending #viral #explore #love #instagood #explorepage #reelitfeelit #india #follow #photography #reel #instadaily #followforfollowback #reelsvideo
#likeforlikes #like #fashion #memes #foryou #reelkarofeelkaro #music #insta #instagramreels आदि Hashtag हमेशा ट्रेंडिंग होते है
इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढाए?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर एक Regular Reels Creator बन सकते है जिसके बाद धीरे धीरे आपके इंस्टाग्राम Followers बढ़ते है
इंस्टाग्राम पर हमे Hashtag का उपयोग कैसे करना चाहिए?
जब आप अपने इंस्टाग्राम पर Hashtag का उपयोग अपने इंस्टाग्राम Reels Content में करते है तो आपको अपने विडियो से सम्बंधित ट्रेंडिंग Hashtag का उपयोग करना चाहिए जिसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर हर Hashtag की पॉपुलैरिटी उसको सर्च करके देख सकते है
उदहारण के लिए, कॉमेडी कंटेंट में आप #Comedy #FunnyVideos #ComedyVideo #reels #Foryou आदि का उपयोग कर सकते है
क्या इंस्टाग्राम Followers किसी वेबसाइट या ऐप से बढ़ाने चाहिए?
नहीं, क्योकि यह कोई रियल Followers नहीं होते है इसीलिए यह आपके इंस्टाग्राम पर एक बार Follow करने के बाद एक्टिव नहीं रह सकते है यही कारण है कि जब आप किसी ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके अपने इंस्टाग्राम Followers और Likes को बढाते है तो ऐसे में यह Followers घटते रहते है
इंस्टाग्राम रील्स विडियो अपलोड करने का सही समय क्या है?
इंस्टाग्राम रील्स विडियो अपलोड करने का सही समय शाम 3 बजे के बाद और रात 8 बजे से पहले का होता है क्योकि यह पुरे दिन का ऐसा समय में जिसमे अधिकतर लोग फ्री रहकर अपने स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते है
इंस्टाग्राम पर Likes कैसे बढाए?
इंस्टाग्राम पर Likes बढाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से पोस्ट और रील्स कंटेंट को अपलोड करते रहना है जिसके बाद धीरे धीरे आप पोपुलर होने लग जाते है और आपके इंस्टाग्राम पर Likes रियल बढ़ते जाते है
इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए बेस्ट ट्रिक क्या है?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम Reels को वायरल करने के लिए बेस्ट ट्रिक जानना चाहते है तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर Recommend On Facebook के आप्शन को On कर सकते है जिसके बाद आपके रील्स कंटेंट के वायरल होने के चांस बढ़ते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Instagram Reels Video Viral Kaise Kare, इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करे, इंस्टाग्राम रील्स वायरल ट्रिक्स क्या है, इंस्टाग्राम पर Reels कैसे वायरल करे, इंस्टाग्राम रील्स विडियो को वायरल कैसे करे,
इंस्टाग्राम पर विडियो कैसे वायरल करे, इंस्टाग्राम पर रील्स कितने बजे अपलोड करे, इंस्टाग्राम रील्स में कौन से Hashtag का उपयोग करे, इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए ट्रिक बताओ,
इंस्टाग्राम अकाउंट में Bio कैसे Add करे, इंस्टाग्राम में Recommend On Facebook कैसे On करे के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Instagram Reels Video Viral Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…