Facebook Download Kaise Kare: – आ गए सभी फेसबुक यूजर? फेसबुक डाउनलोड कैसे करे? आप सब जानते है कि वर्तमान में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक सबसे बड़ी कंपनी है जिसका उपयोग लगभग सभी स्मार्टफ़ोन यूजर करते है
यही कारण है कि आज फेसबुक का उपयोग लगभग 2.7 बिलियन से अधिक लोग पूरी दुनिया में करते है
ऐसे में बहुत सारे लोग इन्टरनेट पर ऐसा है जो सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि फेसबुक डाउनलोड करना है? ( Facebook Download Karna Hai ), फेसबुक चालू करना है कैसे करे?, एंड्राइड मोबाइल में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?
आईफोन में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?, जिओ फ़ोन में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?, लैपटॉप में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?, कंप्यूटर में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?
यही कारण है कि आज हम NS Article पर इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगो को फेसबुक ऐप डाउनलोड कैसे करे? ( Facebook Apk App Download ) के बारे में सभी जानकारी दूंगा
चलिए अब हम फेसबुक एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे के बारे में जान लेते है –
History Of Facebook in Hindi? – फेसबुक का इतिहास क्या है?
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक का आविष्कार वर्ष 2004, 4 फरवरी में किया गया जिसके मालिक Mark Zuckerberg है
इसमें Mark Zuckerberg के साथ इनके हार्वर्ड कॉलेज के छात्र और रूममेट्स, एडुआर्डो सेवरिन, एंड्रयू मॅककुलम, डस्टिन मोस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस आदि शामिल थे
इस प्लेटफार्म परआप अपने मोबाइल नंबर या Email Id के माध्यम से अकाउंट क्रिएट कर सकते है जिसको Facebook Account कहते है जिसके बाद आप यहाँ पर अपने अकाउंट से फोटो, विडियो, टेक्स्ट मेसेज, आदि पोस्ट कर सकते है
इसके साथ आप यहाँ पर पूरी दुनिया में किसी भी फेसबुक यूजर के साथ टेक्स्ट चैटिंग, विडियो कॉल, वौइस् कॉल आदि कर सकते है वर्तमान में फेसबुक लगभग 37 भाषा को सपोर्ट करती है जिसमे भारतीय भाषा हिंदी भी शामिल है
- इंस्टाग्राम रील्स विडियो वायरल कैसे करें?
- फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें?
- Whatsapp डाउनलोड कैसे करें?
Facebook Download Kaise Kare? – एंड्राइड मोबाइल में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?
एंड्राइड मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ पर ऊपर दिये गए Search Box में Facebook या Facebook Lite लिखकर सर्च करते है
- अब आपको यहाँ पर Facebook या Facebook Lite एप्लीकेशन के सामने Install पर क्लिक करना है जिसके बाद यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके फ़ोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाती है जिसके बाद यह आटोमेटिक इनस्टॉल होती है
iPhone Me Facebook Download Kaise Kare? – आईफ़ोन में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?
आईफोन में फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ सकते है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone के लॉक को खोलना है जिसके बाद आप इसमें App Store को Open करते है अब आप यहाँ पर Facebook या Facebook Lite लिखकर सर्च करते है
- इसके बाद आप Install पर क्लिक करना है जिसके बाद यह फेसबुक मोबाइल एप्लीकेशन आपके आई फ़ोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाती है
वेबसाइट से फेसबुक डाउनलोड कैसे करे? – लैपटॉप में फेसबुक डाउनलोड कैसे करे?
हाँ, अगर आप फेसबुक मोबाइल एप्लीकेशन को वेबसाइट या लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे बताये हुए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser को खोलकर उसमे फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.facebook.com/lite/ पर जाना है
- जिसके बाद आप यहाँ पर ब्लू कलर के Download बटन पर क्लिक करके फेसबुक लाइट ऐप को APK File Download कर लेते है जिसके बाद आपको इसको Install कर सकते है
Facebook Account Kaise Banaye? – फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये?
जब आप लोग इन्टरनेट पर फेसबुक चालू कैसे करे? सर्च करते है तो ऐसे में आपको फेसबुक पर सबसे पहले अपना अकाउंट बनान होता है क्योकि इसके बाद ही आप इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook App को Download करके Install करना है जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते है अब आपको यहाँ पर Create New Facebook Account पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आप यहाँ First Name, Last Name भरकर Next पर क्लिक करते है इसके बाद आपको Date Of Birth भरकर Next पर क्लिक करना है अब आपको Gender का चुनाव करके Next के बटन को दबाना है
- इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर या Email id भरकर Next पर क्लिक करते है और अपना नया फेसबुक पासवर्ड भरते है ( ध्यान रहे इस पासवर्ड से आप हर बार अपने इस फेसबुक अकाउंट को लॉग इन कर सकते है इसीलिए इसको अधिक से अधिक स्ट्रोंग बनाये )
- इसके बाद आपको Singup करना है अब आपको यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को OTP Verify करना होगा जिसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है
अब आप इससे अपने हर फेसबुक फ्रेंड को सर्च करके Friend Request भेज सकते है इसके साथ आप यहाँ पर अपनी प्रोफाइल को सेट करके उस पर फोटो और विडियो अपलोड कर सकते है
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…