Mobile Marketing Kya Hai: – आज हम मोबाइल मार्केटिंग क्या है हिंदी में, मोबाइल मार्केटिंग क्यों जरुरी है, मोबाइल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है, मोबाइल मार्केटिंग के फायदे क्या है, मोबाइल मार्केटिंग काम कैसे करती है,
मोबाइल मार्केटिंग में प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान कैसे रखे, मोबाइल मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट स्टेप क्या होते है, मोबाइल मार्केटिंग कैसे करे आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे यूजर? क्या आप Mobile Marketing के बारे में जानते है आप सब यह तो जानते ही है कि आजकल दुनिया में लगभग हर किसी के पास अपना स्मार्टफोन मौजूद है आज देश का हर युवा अपने पास एक स्मार्टफोन जरूर रखता है
बिन मोबाइल के बहुत सारे लोगो का दिन गुजरता ही नहीं है ऐसे में मोबाइल मार्केटिंग का महत्व कई गुना बढ़ जाता है आज हम अपने मोबाइल फ़ोन से Shopping, Ticket Booking, Medicine, Fees Payment आदि जैसे काम कर लेते है
ऐसे में लगभग हर बिज़नेस के लिए इसका महत्व सबसे ऊपर रहता है इसलिए बिज़नेस मार्केटिंग करने के लिए लोग मोबाइल मार्केटिंग के ऊपर ज्यादा ध्यान देते है आप अपने बिज़नेस से सम्बंधित कस्टमर के मोबाइल फ़ोन तक अपने बिज़नेस को पहुंचने के लिए बिज़नेस मार्केटिंग का मॉडल तैयार करते है
क्योकि Mobile Marketing का नाम मार्केटिंग की इंडस्टी में बहुत उछाल पर है ऐसे में भारत के लगभग हर युवा को इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी है इसलिए आज मैं आपको Mobile Marketing की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा |
चलिए अब हम Mobile Marketing Kya Hai के बारे में जान लेते है –
Mobile Marketing Kya Hai? | मोबाइल मार्केटिंग क्या है हिंदी में
“मोबाइल मार्केटिंग” में मुख्य रूप से मोबाइल डिवाइस का उपयोग करके मार्केटिंग की जाती है यह ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग प्रक्रिया है जिसमे किसी बिज़नेस से सम्बंधित मोबाइल ऑडियंस को टारगेट करके उस कंपनी की मार्केटिंग की जाती है
इसमें मुख्य रूप से वेबसाइट पर Advertisement करना, सोशल मीडिया पर प्रमोट करना, मोबाइल ऐप पर Advertisement करना, SMS भेजना, ईमेल भेजना आदि काम आते है यह सभी काम अपने बिज़नेस के लिए मोबाइल डिवाइस की ऑडियंस को टारगेट करने के लिए किये जाते है
मोबाइल मार्केटिंग क्यों जरुरी है? | हमारे लिए मोबाइल मार्केटिंग स्ट्रैटर्जी क्यों जरुरी है?
आजकल लगभग हर बिज़नेस को ग्रो करने के लिए मोबाइल मार्केटिंग की जरुरत पड़ती है क्योकि दुनिया में लगभग सभी लोग स्मार्ट मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते है ऐसे में अगर आप अपने किसी बिज़नेस को अधिक उचाईयो तक लेकर जाना चाहते है
तब आपको उसके लिए मोबाइल मार्केटिंग की स्ट्रैटर्जी का सहारा लेना पड़ता है क्योकि बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई अपने दिन का कुछ समय स्मार्टफोन में जरूर बीतता है एक सर्वे के अनुसार लगभग 40% लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते है
आज लोग अपने दिन का लगभग 80% समय अपने मोबाइल डिवाइस के Apps, और Games पर बिता रहे है ऐसे में लोग डेस्कटॉप के मुकाबले में 70% अधिक मोबाइल का उपयोग इंटरनेट का उपयोग करने के लिए करते है
मोबाइल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है? | Mobile Marketing Ke Prkaar Kitne Hote Hai?
आजकल Mobile Marketing कई प्रकार से की जा सकती है जिसके सभी मेथड मैंने नीचे बताए है आप अपने बिज़नेस और बजट के अनुसार अपने बिज़नेस के लिए Mobile Marketing मेथड को चुन सकते है –
- App के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
- मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
- SMS के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
- Email के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
- QR codes के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
- Google के माध्यम से Mobile Ads लगवाना
- Location Based Mobile Ads लगाना
App के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
मोबाइल ऐप के माध्यम से मार्केटिंग करना बहुत ट्रैंड में है आजकल हर कोई अपने मोबाइल में ऐप का उपयोग कर रहा है एक रिसर्च के अनुसार 80% से ज्यादा लोग मोबाइल में ऐप का उपयोग अपने मोबाइल में कर रहे है
इसके लिए आप Google AdMob के जरिये एड्स का उपयोग कर सकते है इसी प्रकार से आप Facebook, Instragram, Whatsapp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी एड्स चला सकते है अगर आप गेम ऐप पर एड्स लगाकर अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते है तब आप ऐसा भी कर सकते है
मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
आप मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट के माध्यम से भी अपने बिज़नेस को मोबाइल यूजर को टारगेट करके प्रमोट कर सकते है क्योकि आजकल लगभग हर वेबसाइट पर मोबाइल से सबसे ज्यादा ट्रैफिक आता है
ऐसे में आप अपनी मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का अच्छा होना जरुरी होता है
SMS के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
SMS के माध्यम से अपने बिज़नेस को प्रमोट करना मोबाइल मार्केटिंग करने का बेस्ट तरीका है इसमें आप SMS और MMS के माध्यम से अपने कस्टमर को मैसेज भेज सकते है जिसके बाद यूजर उस प्रोडक्ट को खरीदता है
Email के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
यह ईमेल मार्केटिंग के अंदर आता है लेकिन आप इसको अपने मोबाइल से भी कर सकते है आजकल लगभग 75% लोग ईमेल को अपने स्मार्टफोन में पड़ते है बहुत सारे ब्लॉगर ऐसा करके अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाते है
QR codes के माध्यम से मोबाइल मार्केटिंग करना
यह बिज़नेस को प्रमोट करने का एक अच्छा तरीका है इसमें आप QR Codes में अपने बिज़नेस के एड्स को लगवा सकते है इसमें जब कोई यूजर QR Codes को स्कैन करता है तब आपका एड्स ओपन हो जाता है
Google के माध्यम से Mobile Ads लगवाना
यह भी एक अच्छा तरीका है इसमें आप सर्च इंजन में अपने बिज़नेस के एड्स को मोबाइल यूजर के लिए लगवा सकते है ऐसा करके आप ऑनलाइन अपने बिज़नेस को सही प्रकार से प्रमोट कर सकते है
Location Based Mobile Ads लगाना
इसमें आप अपने बुसिनेस की लोकशन को टारगेट करके मोबाइल एड्स के माधयम से मार्केटिंग कर सकते है इसमें आप किसी लोकल लोकेशन या एरिया की ऑडियंस को टारगेट कर सकते है
Mobile Marketing Ke Fayde Kya Hai? | मोबाइल मार्केटिंग के फायदे क्या है?
मोबाइल मार्केटिंग करने के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- आप अपने बिज़नेस से सम्बंधित मोबाइल ऑडियंस तक अपने बिज़नेस को पंहुचा सकते है
- Mobile Marketing में पैसे कम लगते है क्योकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है
- आजकल हर कोई मोबाइल डिवाइस का उपयोग जरूर करता है ऐसे में इसका महत्व हर बिज़नेस के लिए बढ़ जाता है
- Mobile Marketing में आप अपने बिज़नेस के विज्ञापन को कभी भी किसी भी समय यूजर को दिखा सकते है
- मोबाइल मार्केटिंग से आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है क्योकि इसमें केवल आपके बिज़नेस में इंटरेस्ट रखने वाले कस्टमर ज्यादा होते है
मोबाइल मार्केटिंग काम कैसे करती है? | Mobile Marketing Kam Kaise Karti Hai?
Mobile Marketing में मुख्य रूप से मोबाइल डिवाइस में एड्स के द्वारा एडवरटाइजिंग की जाती है इसमें आप अलग अलग मोबाइल ऐप में अपने बिज़नेस के एड्स को लगा सकते है आप सोशल मीडिया ऐप्स में भी अपने एड्स को चला सकते है
मोबाइल मार्केटिंग में प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान कैसे रखे?
Mobile Marketing में आप यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को नजरअंदाज नहीं कर सकते है क्योकि हर यूजर की डिटेल्स को सुरक्षित रखना आपके लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है इसलिए आपको अपने यूजर की सभी डिटेल्स जैसे – Contact numbers को सुरक्षित रखना चाहिए
- इसके लिए आप अपने कस्टमर या यूजर की डिटेल्स को किसी ओर व्यक्ति के साथ साझा न करे
- केवल मार्केटर को यूजर को मैसेज करने का अधिकार होना चाहिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है
- आपको अपने यूजर को enable या disable करने का अधिकार देना चाहिए ऐसा करके आप यूजर को बोर नहीं करते है
मोबाइल मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट स्टेप क्या होते है? | मोबाइल मार्केटिंग कैसे करे? ( बेस्ट टिप्स )
मोबाइल मार्केटिंग करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए है जिनको आप फॉलो कर सकते है –
अपने एड्स को मोबाइल के अनुसार क्लियर बनाए
क्योकि Mobile Marketing आप मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन के अनुसार अपने एड्स को बनाते है उसमे उचित शब्दों का उपयोग करते है आपको अपने एड्स को मोबाइल यूजर के अनुसार Interesting बनाना है
अपने एड्स को मोबाइल फ्रेंडली बनाए
क्योकि आपका एड्स यूजर के मोबाइल डिवाइस पर दिखाया जाना है इसीलिए आपके एड्स को अलग अलग मोबाइल स्क्रीन के अनुसार बदलना होता है ऐसे में आपके एड्स का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी हो जाता है
जिसके बाद यह हर तरह के मोबाइल डिवाइस के अनुसार खुद को कस्टमाइज कर लेता है
अपने एड्स के लिए ऑडियंस को ऑप्टिमाइज़ करे
एड्स बनने के बाद आपको अपने एड्स के लिए ऑडियंस को टारगेट करना होता है ऐसे में आपको सभी लोकल सर्च को ध्यान में रखना होता है आपको ध्यान देना है कि आपके बिज़नेस से सम्बंधित यूजर या कस्टमर के पास ही एड्स जाना चाहिए
मोबाइल मार्केटिंग करने के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करे
यह बहुत महत्वपूर्ण पॉइंट है इसमें आप अपने एड्स को दिखाने या बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म का चुनाव करते है
मोबाइल मार्केटिंग के लिए सही स्ट्रैटर्जी का एक्सपेरिमेंट करे
यह भी बहुत ध्यान में रखने वाली बात है इसमें आप अलग अलग Mobile Marketing की स्ट्रैटर्जी के अनुसार अपने बिज़नेस के लिए सही मार्केटिंग स्ट्रैटर्जी का पता लगाते है इसमें आपको यह देखना है कि किस स्ट्रैटर्जी के अनुसार आपको ज्यादा लाभ मिल रहा है
अपने रिजल्ट का वेट करे
जब आप बिज़नेस के लिए मोबाइल मार्केटिंग स्ट्रैटर्जी का उपयोग करते है उसके बाद आपको परिणाम का इंतजार करना होता है क्योकि इसके बाद ही आपके बिज़नेस को मिले लाभ के बारे में पता चलता है
FAQ
मोबाइल मार्केटिंग कैसे करें?
मोबाइल मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल एड्स को क्लीन बनाना है इसके बाद आपको अपने एड्स को अपनी ऑडियंस के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करना है इसके बाद आपको अपनी मोबाइल मार्केटिंग स्ट्रैटर्जी के अनुसार अपने एड्स की मार्केटिंग करनी है
मोबाइल मार्केटिंग और उदाहरण क्या है?
“मोबाइल मार्केटिंग” में मुख्य रूप से मोबाइल डिवाइस का उपयोग करके मार्केटिंग की जाती है यह ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग प्रक्रिया है जिसमे किसी बिज़नेस से सम्बंधित मोबाइल ऑडियंस को टारगेट करके उस कंपनी की मार्केटिंग की जाती है
इसमें मुख्य रूप से वेबसाइट पर Advertisement करना, सोशल मीडिया पर प्रमोट करना, मोबाइल ऐप पर Advertisement करना, SMS भेजना, ईमेल भेजना आदि काम आते है यह सभी काम अपने बिज़नेस के लिए मोबाइल डिवाइस की ऑडियंस को टारगेट करने के लिए किये जाते है
मोबाइल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है?
मोबाइल मार्केटिंग कई प्रकार की होती है जैसे – वेबसाइट पर Advertisement करना, सोशल मीडिया पर प्रमोट करना, मोबाइल ऐप पर Advertisement करना, SMS भेजना, ईमेल भेजना आदि
मोबाइल मार्केटिंग के उद्देश्य क्या हैं?
मोबाइल मार्केटिंग का उद्देश्य किसी बिज़नेस या प्रोडक्ट को उससे सम्बंधित ऑडियंस के बीच मोबाइल के माध्यम से पहुंचकर उसको प्रमोट करना होता है इसमें बिज़नेस ओनर अलग अलग मोबाइल मार्केटिंग स्ट्रैटर्जी के अनुसार अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करके उसको प्रमोट करते है
मोबाइल मार्केटिंग कितनी प्रभावी है?
क्योकि आज के समय में डेस्कटॉप यूजर की तुलना में मोबाइल यूजर इंटरनेट का उपयोग जायदा करते है ऐसे में जायदातर लोग अपना ज्यादा समय अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने में लगाते है ऐसे में Mobile Marketing का प्रभावी होना सही है
मोबाइल मार्केटिंग क्यों महत्वपूर्ण है?
आजकल लगभग हर बिज़नेस को ग्रो करने के लिए Mobile Marketing की जरुरत पड़ती है क्योकि दुनिया में लगभग सभी लोग स्मार्ट मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते है ऐसे में अगर आप अपने किसी बिज़नेस को अधिक उचाईयो तक लेकर जाना चाहते है
तब आपको उसके लिए Mobile Marketing की स्ट्रैटर्जी का सहारा लेना पड़ता है क्योकि बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई अपने दिन का कुछ समय स्मार्टफोन में जरूर बीतता है एक सर्वे के अनुसार लगभग 40% लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Mobile Marketing Kya Hai, मोबाइल मार्केटिंग क्यों जरुरी है, मोबाइल मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है, मोबाइल मार्केटिंग के फायदे क्या है, मोबाइल मार्केटिंग काम कैसे करती है,
मोबाइल मार्केटिंग में प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान कैसे रखे, मोबाइल मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट स्टेप क्या होते है, मोबाइल मार्केटिंग कैसे करे आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Mobile Marketing” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Whatsapp Language Kaise Change Kare? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Airtel Balance Check Kaise Kare? मिसकॉल, SMS, एयरटेल थैंक्स ऐप Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: JIO Sim Me DND Service Kaise Kare? Idea, Vodafone, BSNL, Airtel Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Content Writing Kya Hai? Content Writing Kaise Sikhe Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Telegram Se Movie Download Kaise Kare Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Podcast Se Paise Kaise Kamaye? 8 Ways ( Benefits ) Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Telegram Download Kaise Kare? ( Benefits ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Teen Patti Game Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 1 Lakh/Month ) Best Guide » NS Article
Pingback: OTP Kya Hai In Hindi? ( Use & Benefits ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Internet Ki Speed Kaise Badhaye? 18 Best Tips & 7 Reasons Best Guide » NS Article
Pingback: Video Marketing Kya Hai? प्रकार, फायदे, कैसे करे Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Instagram Reels Video Viral Kaise Kare? 14 Important Factors Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Mobile Se Paise Kaise Kamaye? Best 34 Ways Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Khan Ko Kabu Kaise Kare? 100% Result Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Trading Se Paise Kaise Kamaye? ( 100000/Month ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? 8 Ways Best Complete Guide 2023 » NS Article