Website Mobile Friendly Kaise Banaye: – आज हम Mobile Friendly Algorithm Kya Hai, Mobile Friendly Website Kya Hai, Mobile Friendly Website क्यों महत्वपूर्ण होती है?,
वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के तरीके?, WordPress Website Mobile Friendly Kaise Banaye?, वेबसाइट के मोबाइल फ्रेंडली होने का पता कैसे लगाए? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Mobile Friendly Algorithm क्या है वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाए सभी ब्लॉगर को यह आर्टिकल पढना जरुरी है अगर आप वर्डप्रेस का उपयोग अपनी वेबसाइट में करते है तब भी आज आपको वर्डप्रेस साईट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाए के बारे में बताया जायेगा
इन्टरनेट के इस युग में जैसे जैसे मोबाइल फ़ोन का उपयोग होना शुरू हुआ आज हर व्यक्ति स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करता हिया ऐसे में सर्च इंजन में सबसे ज्यादा सर्च मोबाइल यूजर करते है इसीलिए आपकी वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी होने लगा है
- Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan?
- Blogging Niche Kya Hai?
- Blog Niche Kaise Chune?
- Multi Blog Niche Vs Single Blog Niche?
मोबाइल फ्रेंडली होना सर्च इंजन गूगल का एक रैंकिंग फैक्टर है इसलिए कई यूजर की डिमांड पर आज मैं Mobile Friendly Kaise Banaye का आर्टिकल लेकर आया हु चलिए अब हम Mobile Friendly Algorithm Kya Hai के बारे में जान लेते है
Mobile Friendly Algorithm Kya Hai? | What is Mobile Friendly Algorithm in Hindi
“Mobile Friendly Algorithm” एक गाइडलाइन्स Algorithm है जिसमे सर्च इंजन गूगल ने इन्टरनेट पर उपस्थित हर वेबसाइट को Mobile Friendly बनाने के लिए कहा है यह Algorithm इन्टरनेट यूजर में मोबाइल यूजर की बढती संख्या को देखकर गूगल ने वर्ष 2015 में 21 अप्रैल को लागु कर दिया था
सर्च इंजन गूगल ने अपने Algorithm में कहा कि गूगल के फर्स्ट रिजल्ट पेज में मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट को ही रैंकिंग दी जाएगी आज गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है
इसकी यह कामयाबी का कारण यह है कि यह अपने यूजर के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देता है गूगल के इस Algorithm ने हर ब्लॉगर को साफ साफ बता दिया था कि जो वेबसाइट Mobile Friendly को प्रदर्शित करती है गूगल उन वेबसाइट की रैंकिंग को सबसे पहले देखेंगे
गूगल अपने यूजर को वेबसाइट एक्सेस करने में कोई भी परेशानी नहीं देना चाहता है वेबसाइट में यूजर फ्रेंडली लेआउट न होना, वेबसाइट का मोबाइल में ज्यादा समय में ओपन होना यह सब मोबाइल के यूजर को ख़राब करता है इसीलिए गूगल ने अपने Mobile Friendly Algorithm को लागु किया
Note – यहाँ तक नए ब्लॉगर को समझ आ गया होगा कि Mobile Friendly Algorithm क्या था और वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली होना कितना जरुरी होता है
Mobile Friendly Website Kya Hai?
“Mobile Friendly Website” को इन्टरनेट पर मोबाइल यूजर आसानी से एक्सेस कर लेता है क्योकि ऐसी वेबसाइट का कंटेंट, लिंक, नेविगेशन, टेक्स्ट आदि मोबाइल की स्क्रीन के अनुसार यूजर के लिए एक अच्छा वेबसाइट इंटरफ़ेस बना देता है यह Responsive डिजाईन का एक Synonym होता है
Mobile Friendly Website क्यों महत्वपूर्ण होती है?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि आज इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा यूजर मोबाइल का उपयोग करते है और इसी कारण आज दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में रोजाना ज्यादातर Query मोबाइल डिवाइस से ही सर्च किया जाता है
यही कारण है कि सर्च इंजन से हर वेबसाइट पर ज्यादातर यूजर मोबाइल डिवाइस से ही आते है ऐसे में गूगल अपने यूजर की सुविधा को सबसे पहले देखता है अगर आपकी वेबसाइट आपके यूजर के मोबाइल डिवाइस में अच्छे से एक्सेस नहीं होती है
तब यह आपकी वेबसाइट के मोबाइल यूजर के लिए सही नहीं होता है ऐसे में आपकी वेबसाइट के कंटेंट को यूजर Zoom करके देखता है जिससे आपकी वेबसाइट के मोबाइल यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब हो जाता है
- Baklink Kaise Check Kare?
- Blogger Vs WordPress in Hindi ?
- Internal Linking Kaise Kare?
- External Linking Kaise Kare?
- Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ?
जिसके बाद मोबाइल यूजर आपकी वेबसाइट को बिना उपयोग करे EXIT कर देता है ऐसे में आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ना भी तय होता है इसीलिए सर्च इंजन गूगल ने इसको वर्ष 2015 में अपने Algorithm के रूप में एक रैंकिंग फैक्टर introduced कर दिया
Mobile Friendly Website बनाने के लाभ क्या है?
Mobile Friendly Website बनाने के लाभ निमंलिखित है जैसे –
- Mobile Friendly वेबसाइट होने से साच इंजन गूगल आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में पहले पेज में रैंकिंग देता है
- Mobile Friendly वेबसाइट होने से आपकी वेबसाइट का Organic Traffic बढ़ जाता है
- Mobile Friendly वेबसाइट के कारण आपकी वेबसाइट का कंटेंट मोबाइल पर अच्छा दिखता है जिससे यूजर बार बार आपकी वेबसाइट पर विजिट करते है
- इससे आपकी वेबसाइट के यूजर का इंटरफ़ेस अच्छा रहता है
- मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट होने आपकी वेबसाइट की क्वालिटी बढती है जिससे आपकी वेबसाइट मोबाइल यूजर के लिए एक बेस्ट वेबसाइट बनती है
- मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट की लोडिंग स्पीड तेज होती है
Mobile Friendly Website बनाने के नुकसान क्या है?
Mobile Friendly Website बनाने के नुकसान निमंलिखित है जैसे –
- अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं होती है तब गूगल अपने Algorithm के अनुसार आपकी वेबसाइट को अपने सर्च इंजन के फर्स्ट पेज में रैंकिंग नहीं देता है
- इससे आपकी वेबसाइट की क्वालिटी डाउन हो जाती है क्योकि इस तरह की वेबसाइट यूजर को एक अच्छा इंटरफ़ेस नहीं दे पाती है
- Mobile Friendly वेबसाइट न होने के कारण आपकी वेबसाइट का Organic Traffic भी डाउन होता है
- अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट नहीं होगी तब आपके यूजर को आपका कंटेंट अच्छे से नहीं दिखाई देता है
- ऐसी वेबसाइट में यूजर बार बार आना पसंद नहीं करते है
वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के तरीके?
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तब आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली जरुर होगी क्योकि वोर्द्प्रेस पर उपलब्ध हर थीम मोबाइल फ्रेंडली जरुर होता है लेकिन यह भी हो सकता है कि शायद किसी कारण की वजह से आपकी वर्डप्रेस पर वेबसाइट भी मोबाइल फ्रेंडली न हो
नए ब्लॉगर शुरू में अपना Blogging Career फ्री प्लेटफार्म Blogger पर शुरू करते है मैं आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिसके बाद आप बिना किसी एक्सपर्ट की मदत के अपनी वेबसाइट को एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बना सकते है
मैं आपको यहाँ कुछ मेथड के बारे में बताऊंगा आप अपने अनुसार किसी भी मेथड का उपयोग अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए कर सकते है
Use Mobile Friendly Theme
यह सभी नए ब्लॉगर के लिए एक सबसे आसान मेथड है मैं खुद सभी नए ब्लॉगर को यह मेथड उपयोग करने की सलाह दूंगा क्योकि जब नए ब्लॉगर अपनी वर्डप्रेस साईट बनाते है तब वह सबसे पहले अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा थीम चुनते है जब नए ब्लॉगर वर्डप्रेस पर अपना थीम चुनते है
तब उनको ज्यादातर मोबाइल फ्रेंडली थीम ही मिलते है क्योकि वर्डप्रेस के लिए Develop होने वाली अधिकतर थीम एक मोबाइल फ्रेंडली थीम ही होती है अगर किसी कारण ऐसा नहीं है तब आप अपनी वर्डप्रेस थीम को बदल सकते है और अपने ब्लॉग पर कंटेंट डालना शुरू कर सकते है
Use Plugins
अगर आप नए ब्लॉगर है और आपको ब्लॉग्गिंग की ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नहीं है तब ऐसे में आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में किसी ऐसे प्लगइन का उपयोग कर सकते है जो आपकी वेबसाइट के सभी मोबाइल यूजर को आपका कंटेंट एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट की तरह दिखा दे
वर्डप्रेस पर आपको ऐसे बहुत सारे प्लगइन मिल जाते है ऐसा आप किसी बिना मोबाइल फ्रेंडली थीम का उपयोग करे भी कर सकते है क्योकि आपका प्लगइन सभी मोबाइल यूजर को आपका कंटेंट एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट की तरह दिखाता है जिससे यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होता है
Best Mobile Friendly WordPress Plugin
- WPTouch
- Jetpack
- Max Mega Menu
- AMP
- WP Mobile Menu
WPTouch – यह एक अच्छा प्लगइन है जो आपकी वेबसाइट को आटोमेटिक एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बना देता है साथ ही इस प्लगइन के उपयोग से आपकी वेबसाइट के लैपटॉप Version में कोई बदलाव नहीं आता है
यह आपकी वेबसाइट के Element को बिना कोड के कस्टमाइज करता है और यूजर को डिलीवर कर देता है
JetPack – JetPack एक अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन है इसकी खासियत यह है कि इस एक प्लगइन में आपको कई सारे फीचर मिल जाते है जिससे यह 4-5 प्लगइन का काम खुद ही कर लेता है
साथ ही यह आपको मोबाइल फ्रेंडली का आप्शन में प्रोवाइड करता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बना सकते है
Max Mega Menu – जो वेबसाइट वर्डप्रेस पर एक E-Commerce वेबसाइट है तब उसके लिए यह एकदम अच्छा प्लगइन है यह आटोमेटिक आपकी वेबसाइट की मेनू को Mega Menu में बदल देता है
यह एक फ्री प्लगइन है जिसमे आपको ड्रग एंड ड्राप मेनू बिल्ड करने का आप्शन देता है साथ ही यह है अपने थीम एडिटर में जाकर मेनू को Style कर सकते है साथ ही आप built-in settings मेनू का बदलने का भी आप्शन दे देता है
AMP –सभी नए पुराने ब्लॉगर AMP के बारे में जानते है जिसका पूरा नाम Accelerated Mobile Pages होता है गूगल ने इसको मोबाइल फ्रेंडली वर्शन के लिए ही बनाया है अगर आप इसको अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल कर लेते है तब आपकी वेबसाइट की मोबाइल स्पीड फ़ास्ट हो जाती है
AMP से वेबसाइट में क्या क्या बदलाव आते है –
- इससे आपकी वेबसाइट स्लो इन्टरनेट कनेक्शन में भी जल्दी लोड हो जाती है
- इसको Google Analytics ,Jetpack प्लगइन सपोर्ट करते है लेकिन बाकि एनालिटिक्स प्लेटफार्म इस AMP Version को सपोर्ट नहीं करते है
- SEO एक्सपर्ट कहते है कि AMP Version वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग को बढाता है
- आपकी वेबसाइट के हर पेज को मोबाइल फ्रेंडली पेज बना देता है
- यह आपकी वेबसाइट के ADS को स्लो कर देता है
NOTE – अलग अलग ब्लॉगर इसका उपयोग करने की सलाह दे देते है लेकिन मैं इसका उपयोग नहीं करता हु और न ही आपको इसका उपयोग करने को बोलूँगा इसको बस इनफार्मेशन देने के लिए बताया गया है
WP Mobile Menu – यह प्लगइन लगभग सभी वर्डप्रेस रेस्पोंसिव थीम में काम करता है अगर आप अपनी वेबसाइट की मेनू में सबसे ज्यादा विजिटर का ध्यान खीचना चाहते है
तब आपके लिए यह एक अच्छा मोबाइल फ्रेंडली प्लगइन हो सकता है यह आपको मेनू के लिए पूरा कंट्रोल दे देता है साथ ही इसके लिए आपको कोडिंग आने की जरुरत भी नहीं होती है
Use Coding
अगर आपको कोडिंग आती है तब आप अपनी वेबसाइट में कोडिंग के माध्यम से भी अपनी वेबसाइट को एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बना सकते है अगर किसी डेवलपर के माध्यम से अपनी वेबसाइट को बनवाया है
तब आप उस डेवलपर से अपना यह काम करा सकते है या आप अपनी इस वेबसाइट को वर्डप्रेस पर शिफ्ट करके भी अपनी वेबसाइट को एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बना सकते है
WordPress Website Mobile Friendly Kaise Banaye?
वर्डप्रेस वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा Responsive थीम इनस्टॉल करके एक्टिवेट कर लेना है
- सके बाद आपको अपनी वेबसाइट पर सभी Responsive प्लगइन का उपयोग करना है
- इसके बाद आप अपनी वेबसाइट में मोबाइल फ्रेंडली Menu को बनाना है
- अब आपको अपनी वेबसाइट के Font साइज़ को सही रखना होगा
- इसके बाद आप अपनी वेबसाइट में अच्छी इमेज Size का उपयोग करे
- मोबाइल में पॉपअप का उपयोग न करे
Responsive Theme – इस अपडेट के बाद वर्डप्रेस का हर थीम एक Responsive थीम होता है अगर आप किसी थीम को खरीदने वाले है तब आप उसका Responsive होना जरुर चेक करे
इसके लिए आप अपनी वेबसाइट को अलग अलग डिवाइस में ओपन करके देख सकते है आप Free Theme में Astra, Hueman, Genesis, Newspaper, Ribbon आदि का उपयोग कर सकते है
Responsive Plugin – सभी ब्लॉगर को पता होता है कि प्लगइन वेबसाइट में एक्स्ट्रा फीचर Add करने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन आपको इनका उपयोग करने से पहले इनके द्वारा आये बदलाव में मोबाइल फ्रेंडली, Responsive, लोडिंग स्पीड आदि पर पड़े असर को जरुर देखना चाहिए
Responsive Menu – सभी वेबसाइट में एक मेनू होता है जिसमे वेबसाइट अपने जरुरी पेज रखती है जब वेबसाइट को लैपटॉप में ओपन करा जाता है तब यह वेबसाइट के ऊपर दिखाई देते है
लेकिन जब कोई यूजर इसको मोबाइल में देखता है तब यह तीन डॉट्स के अन्दर आते है यह भी मोबाइल पर यूजर के एक्सपीरियंस को ख़राब करता है
Font Size – जब आप अपनी वेबसाइट में किसी Font का उपयोग करते है आपको वेबसाइट के लिए ऐसे Font का उपयोग करे जो हर डिवाइस में यूजर को अच्छे से समझ आ जाये जिसको पढना आसान हो आप Heading को Bolt या कैपिटल लैटर में लगा सकते है
साथ ही आप Font Size को भी सही रखे ज्यादा छोटा Font उपयोग करने से बचे आप Font का size 18px का रख सकते है अगर आपको कोडिंग आती है तब आप कोडिंग के माध्यम से अपनी वेबसाइट के Font साइज़ को 18px कर सकते है
अगर कोडिंग नहीं जानते है तब आप अपने वर्डप्रेस थीम में कस्टमाइज़र में CSS section में नीचे दिए कोड को लगा सकते है या इस कोड को अपनी होस्टिंग के Cpanel में जाकर style.css में इसको लगा सकते है
Note – अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तब आप अपनी होस्टिंग के Cpanel को न ओपन करे
Font Size Code Here –
body {
font-size: 18px;
}
Image Size – सभी सफल ब्लॉगर जानते है कि एक इमेज 1000 वर्ड्स के बराबर होती है इससे यूजर आपके कंटेंट को अच्छे से समझ पाते है इसीलिए अपनी वेबसाइट में High Quality Images का उपयोग करे साथ ही इनको compress और resize भी करे
Mobile Pop-ups – जब आप अपनी वेबसाइट में किसी सब्सक्रिप्शन पॉपअप, ऑफर पॉपअप, ईमेल डिटेल्स पॉपअप आदि को अपनी वेबसाइट में लगाते है
तब यह पॉपअप आपकी वेबसाइट के मोबाइल डिवाइस सेक्शन में भी दिखाया जाता है जिससे यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब होता है इसीलिए मोबाइल में पॉपअप का उपयोग न करे
वेबसाइट के मोबाइल फ्रेंडली होने का पता कैसे लगाए?
वेबसाइट के मोबाइल फ्रेंडली होने का पता आप गूगल के Mobile Friendly Testing Tool के माध्यम से पता लगा सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के इस मोबाइल फ्रेंडली टूल को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आप इसके Test Url वाले बॉक्स में अपनी वेबसाइट के यूआरएल को कॉपी करके पेस्ट करेंगे
- इसके बाद कुछ ही सेकंड में यह आपको बता देगा कि क्या आपकी वेबसाइट एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट है
- अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट नहीं है तब यह आपको वह सब कारण बताएगा जिनकी वजह से आपकी वेबसाइट एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट नहीं है
Note – अगर वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट नहीं है तब यहाँ आपको Red Sign देखने को मिलता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
मोबाइल फ्रेंडली होना क्यों जरूरी है?
सर्च इंजन गूगल में वेबसाइट को फर्स्ट पेज पर रैंक कराने के लिए वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली होना जरुरी होता है इससे आपकी वेबसाइट आपके मोबाइल यूजर के लिए एक बेस्ट वेबसाइट बनती है
जिसको आपका मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में अच्छे से एक्सेस कर पाता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट का कंटेंट देखने में यूजर को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पता है
मोबाइल फ्रेंडली और मोबाइल रेस्पोंसिव में क्या अंतर है?
मोबाइल फ्रेंडली में आपकी वेबसाइट यूजर में मोबाइल डिवाइस में सही प्रकार से वर्क लारती है जबकि मोबाइल रेस्पोंसिव में आपकी वेबसाइट अलग अलग डिवाइस स्क्रीन के अनुसार अपनी डिजाईन लेआउट को सही प्रकार से मैनेज करती है
जब कोई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली हो तो इसका क्या मतलब है?
जब कोई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होती है तो उस वेबसाइट का Font, Image, Content, Responive Theme आदि यूजर के मोबाइल फ़ोन में सही तरह से एक्सेस करते है जिससे आपका यूजर अपने मोबाइल में आपकी वेबसाइट सही से चला पता है उसका कंटेंट पढ़ पता है
कौन सी वेबसाइट डिजाइन मोबाइल फ्रेंडली है?
जब यूजर के किसी भी डिवाइस में कोई वेबसाइट अपने सामान सोर्स कोड के साथ सही से काम करती है तब वह वेबसाइट डिजाईन एक मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Mobile Friendly Algorithm Kya Hai, Mobile Friendly Website Kya Hai, Mobile Friendly Website क्यों महत्वपूर्ण होती है?, वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के तरीके?, WordPress Website Mobile Friendly Kaise Banaye?, वेबसाइट के मोबाइल फ्रेंडली होने का पता कैसे लगाए? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Website Mobile Friendly Kaise Banaye” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Helpful information
Thank You अरुण भाई अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको उस विषय में कोई परेशानी है जिस पर हमने लिखा है तब आप NS Article से वह जानकारी प्राप्त कर सकते है
Pingback: Google AMP Kya Hai ? क्या फायदे और नुकसान है सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: High Quality Content Kaise Likhe? क्या है और क्यों जरुरी है Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Mobile Marketing Kya Hai? फायदे, स्ट्रैटर्जी, प्रकार बेस्ट स्टेप क्या है Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Google Web Story Kya Hai? फायदे, गाइडलाइन्स, उपयोग, क्रिएट कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Generatepress Theme Review In Hindi? फायदे, इंस्टालेशन, Complete Best Guide » NS Article
Pingback: Paragraph Indexing Kya Hai? 9 Steps कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide » NS Article
Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2023 Beginner Best Guide » NS Article
Pingback: Crawl Budget Kya Hai ? Crawl Budget ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Website Google Me Rank Kyu Nahi Hoti Hai ( 18 Reasons ) Best Guide » NS Article
Pingback: Internet Ki Speed Kaise Badhaye? 18 Best Tips & 7 Reasons Best Guide » NS Article
Pingback: Micro Niche Blog Kya Hai, कैसे बनाए, 20 Best Micro Niche Blog Idea In Hindi » NS Article
Pingback: MI Drop Kya Hai In Hindi, उपयोग, ट्रांसफर कैसे करे Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article
Pingback: Exit Rate Kya Hai In Hindi ? Bounce Rate Vs Exit Rate Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: On Page SEO Techniques In Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide » NS Article
Pingback: Pro Best Blogging Tips In Hindi? | 29 Tips Successful Blogging Tips In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: WordPress Theme Kya Hai ? उपयोग और इनस्टॉल कैसे करे? Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Google Ko Kabu Kaise Kare? ( दम है तो ही पढ़े ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Best WordPress Newspaper Theme In Hindi? 22 Best News Website Themes 2023 » NS Article
Pingback: Newspaper Theme Review In Hindi? Feature & Use Best Complete Guide 2023 » NS Article