Ad Invalid Click Protector Plugin Review in Hindi: – आ गए सभी ब्लॉगर? आजकल हर कोई व्यक्ति ब्लॉग्गिंग करता है ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते है जो किसी भी ब्लॉग पर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी करते है वर्तमान समय में Google Adsense से लोग बहुत कमाई करते है
लेकिन इसको बचाए रखना हमारे लिए ब्लॉगर के लिए मुश्किल हो जाता है आज के समय में Google Adsense की पालिसी बहुत स्ट्रिक्ट है जिसके कारण वेबसाइट पर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी होने के बाद गूगल Adsense Disable हो जाता है
इसीलिए हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत लोग है जो सर्च इंजन में इन्टरनेट पर यह सर्च करते है कि Google Adsense इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी क्या है? ( Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai ), Google Adsense Invalid Clicks Hone Se Protect Kaise Kare,
Google Adsense Account Disable Hone Se Kaise Bachaye, Invalid Click Activity Se Kaise Bachaye, Adsense Safety Tips in Hindi, How To Protect Adsense From Invalid Click in Hindi
यही कारण है कि आज हम NS Article पर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी के बारे में बात करेंगे चलिए अब हम Google Adsense Disable क्यों हो जाता है? के बारे में जान लेते है
Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai? | Google Adsense Disable क्यों हो जाता है?
जब हमारा ब्लॉग गूगल Adsense की पालिसी और गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करता है तो ऐसे में गूगल हमारे Google Adsense अकाउंट को Disable कर देता है यह हमारे ब्लॉग पर होने वाली इनवैलिड एक्टिविटी के कारण होता है
इस एक्टिविटी में अधिकतर Google Adsense Disable होने का कारण Invalid Click होता है क्योकि गूगल Adsense एक Ads नेटवर्क है जिसका उपयोग YouTube Channel और Blog पर Ads लगाने के लिए Publishers करते है ऐसे में इन Ads पर जब कोई व्यक्ति बार बार क्लिक करता है
तो गूगल Adsense इस गतिविधि को Invalid Click कहता है क्योकि Ads पर क्लिक के अनुसार Google Adsense Publishers को भुगतान करता है ऐसे में यह एड्स पर बार बार क्लिक करने का काम Google Adsense Account में भुगतान राशि को बढाने के उद्देश्य से किया जाता है
यही कारण है कि ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ऐसी एक्टिविटी से बहुत परेशान हो जाते है क्योकि Google Adsense की पालिसी के अनुसार यह पब्लिशर की जिम्मेदारी है कि उसकी प्रॉपर्टी पर लगे Ads पर केवल Valid Clicks मिले |
Read This Articles:-
- Best WordPress Theme in Hindi? 16 Best WordPress Theme Best Guide
- Bigrock Se Domain Kaise Kharide? केवल 99 रुपए में डोमेन कैसे ख़रीदे Best Guide
- Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide
- Blog Ko Design Kaise Kare ? ( 11 स्टेप्स सम्पूर्ण जानकारी ) Best Guide
- Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide
- Blog Me Author Box Kaise Lagaye ? WordPress और Blogger Best Guide
- Blog Me Featured Image Kaise Set Karen ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye? 8 बेस्ट तरीके सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
इसीलिए इन इनवैलिड क्लिक से Google Adsense अकाउंट Suspend या Disable हो जाता है ऐसे बहुत सारे लोग होते है जो बिना मतलब के आपके ब्लॉग पर हानि पहुचाने के उद्देश्य से ऐसे काम करते है
लेकिन ऐसे लोगो को यह पता होता है कि किसी ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल लेना कितना मुश्किल काम होता है 80% ब्लॉगर को ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता है
लेकिन अगर आप एक नए ब्लॉगर और अधिक पैसे कमाने के चक्कर में खुद या किसी अन्य फ्रेंड से एड्स पर क्लिक कराते है तो यह काम आपके ब्लॉग के लिए सही नहीं होता है
Google Adsense Invalid Clicks Hone Se Protect Kaise Kare?
अगर आप अपने गूगल Adsense को इनवैलिड एक्टिविटी से बचाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए सभी कामो को करना चाहिए –
- अगर आपके ब्लॉग पर इनवैलिड एक्टिविटी हो रही है तो ऐसे में आपको IP Address को ढूँढना है जो आपके ब्लॉग पर ऐसे काम कर रहे है जिसके बाद आप केवल इन IP Address के लिए अपने ब्लॉग के एड्स को ब्लॉक करते है जिसके बाद वह व्यक्ति यह सब नहीं कर सकता है
- अगर आपको कुछ समझ नहीं आता है तो ऐसे में आपको कुछ समय के लिए अपने ब्लॉग पर Ads को हटा देना चाहिए लेकिन इसमें आपको उन दिनों कोई कमाई नहीं होती है जब आपके ब्लॉग पर इनवैलिड एक्टिविटी हो रही है लेकिन अगर ऐसे नहीं करते है तो आपको हमेशा के लिए कमाई बंद करनी होगी
- आपको अपने ब्लॉग के CTR को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए क्योकि जब कोई इनवैलिड क्लिक करता है तो यह High हो जाता है जानकारी के लिए बता दू कि जब CTR 5% से 10% या इससे कम होता है तो ऐसे में यह सही होता है लेकिन CTR का 15% या इससे अधिक होना सही नहीं है
नोट – ध्यान रहे आपको Google Search Console या Google Analytics के CTR को नहीं देखना है आप केवल GOOGLE ADSENSE के CTR को देखते है
- आप अपने ब्लॉग पर इनवैलिड क्लिक की एक्टिविटी को रोकने के लिए प्लगइन का उपयोग वर्डप्रेस में कर सकते है क्योकि यह प्लगइन किसी भी देश से आने वाले इनवैलिड क्लिक के IP को खुद ब्लॉक कर देते है
- ब्लॉग पर इनवैलिड एक्टिविटी को चेक करने के लिए वेबसाइट के ट्रैफिक को देखना बहुत जरुरी है यहाँ आपको ब्लॉग पर आपने वाले रेफरल ट्रैफिक को देखना है यह कैसे ब्लॉग से आ रहा है
क्योकि कभी कभी लोग बोट्स से आपके ब्लॉग पर इनवैलिड ट्रैफिक आपके ब्लॉग को हानि पहुचाने के लिए भेजते है जिसको चेक करके आपको उसके ब्लॉक करना होता है
- अगर आपके ब्लॉग पर आपको कोई इनवैलिड एक्टिविटी दिख रही है तो ऐसे में आप गूगल सपोर्ट में इसकी रिपोर्ट कर सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके गूगल का अपील फॉर्म भर सकते है
Adsense Invalid Traffic Google Support Form Submit
Google Adsense Disable Hone Se Kaise Bachaye?
गूगल Adsense को Disable होने से बचाने के लिए आप नीचे बताई गई कुछ बातो का ध्यान रख सकते है –
- इसके साथ आपको अपने ब्लॉग पर ऐसे पेज में एड्स को नहीं लगाना है जहाँ पर Content नहीं है अथार्थ 404 Page, Exit Page, Error Page, Page Not Found आदि और आपको अपने ब्लॉग पर केवल Adsense के एड्स को लगाना है
किसी थर्ड पार्टी कंपनी के एड्स को न लगाए क्योकि ऐसे में google Adsense Suspend, Disable हो सकता है
- आपको अपने डिवाइस के ब्राउज़र में Ad Blocker का उपयोग करके काम करना है क्योकि ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के Ads को खुद नहीं देख सकते है जिसके कारण आप खुद अपने Ads पर क्लिक करने से बचते है
यहाँ आपको हर बार अपने ब्लॉग को इसी ब्राउज़र में Open करना है जिसमे Ad Blocker लगा हुआ है
नोट – अपने एड्स के ऊपर खुद क्लिक न करे अन्यथा आपका गूगल Adsense डिसएबल हो सकता है इसके साथ अन्य किसी व्यक्ति से एड्स पर क्लिक करने के लिए न बोले और गूगल adsense के कोड को न छेड़े
- इसके साथ आपको अपने फ्रेंड्स, फॅमिली, और ब्लॉगर के ग्रुप में अपने ब्लॉग के लिंक को शेयर करने से बचना है
- आपको गूगल की Ad Placement policies को फॉलो करना है इसके साथ Youtube Video को ब्लॉग में Embed करने पर वहां Ads नहीं लगाना है वेबसाइट पर Hiden Links या Text का उपयोग करना मना होता है
- एक साथ ब्लॉग पर 2 Ads को नहीं लगाना है जिस ब्लॉग पर Adsense का अप्रूवल लिया है उसके ऊपर एड्स को लगाए किसी अन्य ब्लॉग पर ADS लगाने से Adsense Disable होगा इसीलिए आपको अपने Google Adsense के कोड को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए
लेकिन अगर फिर भी कोई ऐसा काम कर देता है तो ऐसे में आपको Google Adsense में जाकर Manage sites में जाकर Sites में जाना है अब आप यहाँ से एड्स दिखाने वाली वेबसाइट के वेरीफाई होने का पता कर सकते है
- ब्लॉग पर कॉपीराइट फ्री सामग्री का उपयोग करे Google Adsense के अकाउंट वाली जीमेल आईडी को लोगो के साथ साझा न करे आपके ब्लॉग पर सोशल मीडिया के ट्रैफिक का 20% आर्गेनिक ट्रैफिक होना बहुत जरुरी होता है
यही कारण है कि जो लोग Google Adsense लोडिंग करते है उनका Adsense Disable हो जाता है
नोट – अलग अलग लोग सोशल मीडिया पर ब्लॉग पोस्ट या ब्लॉग को शेयर कर सकते है लेकिन आप खुद ऐसे काम करने से बचे
- आपको किसी के वाई फाई के डाटा का उपयोग करके Google Adsense को ओपन नहीं करना है इसके साथ आपको उन भाषा वाली वेबसाइट में एड्स का उपयोग नहीं करना है जिनके Google Adsense सपोर्ट नहीं करता है
- पॉपअप के रूप में एड्स लगाना जिससे अधिक लोग एड्स पर क्लिक करे यह Google Adsense को डिसएबल करने का एक कारण है इसके साथ एड्स को कंटेंट की इमेज के बीच में लगाना गलत होता है
- वेबसाइट में अधिक एड्स का उपयोग करना सही नहीं होता है क्योकि अधिक एड्स का उपयोग करने पर गूगल आपके ब्लॉग और Adsense को बेन कर सकता है और अगर आप अपने एड्स को ईमेल के द्वारा किसी के साथ साझा करते है तो ऐसे में आप गूगल की पालिसी को तोड़ते है
Ad Invalid Click Protector Plugin Review in Hindi?
यह वर्डप्रेस वेबसाइट को इनवैलिड क्लिक से प्रोटेक्ट करने के लिए एक अच्छा मेथड है क्योकि यह एक तरह का प्लगइन है जो आपके काम को आसान कर देता है इसीलिए अगर आपके पास वर्डप्रेस ब्लॉग है
तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग को इनवैलिड क्लिक से बचाने के लिए इसका उपयोग करे यह प्लगइन आपके ब्लॉग का उपयोग करने वाले उस यूजर के IP को ब्लॉक करता है जो बार बार आपके एड्स पर क्लिक करता है
इसका उपयोग आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन करना है जिसके बाद आप यहाँ Plugins में जाकर Add New पर क्लिक करके Search Box में Ad Invalid Click Protector लिखकर सर्च करते है जिसको आप Install पर क्लिक करके अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करते है
- अब आपको इस प्लगइन को Active करना है जिसके बाद आप Seetings में जाकर Set Ad Click Limit में उस नंबर का चुनाव करते है जो एक यूजर के द्वारा एड्स पर अधिकतम क्लिक होने की संख्या है ( यहाँ केवल आपको 2 या 3 रखना है )
- इसके बाद आप Click Counter Cooke Expiration में यह तय करते है कि ब्लॉग पर इनवैलिड क्लिक करने वाले यूजर को कितने समय लगातार एड्स क्लिक को काउंट करना है ( यहाँ आप कम से कम 3 घंटे और अधिकतम 5 घंटे का चुनाव करे )
- अब आपको Set the Visitor Ban Duration में यह तय करते है कि ब्लॉग पर इनवैलिड क्लिक करने वाले यूजर को कितने समय तक ब्लॉग नहीं दिखाना है ( यहाँ आप कम से कम 2 दिन अधिकतम 7 दिन का चुनाव करे क्योकि हमे ब्लॉग के यूजर को नहीं खोना है )
- इसके बाद आप Do you want to use the IP-API Pro key? के आप्शन में NO का चुनाव करके Do you want to block showing ads for some specific countries? में उस देश का चुनाव करते है जिसके यूजर को आप अपने ब्लॉग पर आने से रोकना चाहते है
- ऐसे सभी यूजर आपके ब्लॉग पर नहीं आयेंगे जो आपके ब्लॉग पर यहाँ मेंशन की गई कंट्री से प्राप्त हो रहे है लेकिन हमारी सलाह है यहाँ आप No करे बस इतना काम करने के बाद आपको Save Changes पर क्लिक करना है
Google Adsense अकाउंट Disable होने पर क्या करे?
अगर किसी ब्लॉगर का Google Adsense Disable हो जाता है तो ऐसे में आपको Google Adsense की कम्युनिटी पे इसकी शिकायत करनी है यहाँ आप अपनी प्रॉब्लम का सलूशन ढूंड सकते है यहाँ आपको 24 घंटे में गूगल टीम हेल्प करती है इसके लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करे
अब आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके गूगल इनवैलिड क्लिक के फॉर्म को भरना है इसमें आप सभी जानकारी सही मेंशन करते है जिसमे आप URL where ad code appears में ब्लॉग का पूरा लिंक भरते है उदहारण के लिए Https://yourdomain.com.
Topic में आप Acount Suspend चुनना है इसके बाद आप Date(s) and Time(s) of the click activity इनवैलिड एक्टिविटी होने के समय और दिन को मेंशन करना है
- अब आपको A paragraph describing what led you to believe the click activity is invalid में टाइप करना है अपनी बेगुनाह होने का साबुत देकर यह कहना है कि यह इनवैलिड अच्तीय मैंने खुद नहीं की है
- Please include any data from your site, mobile app, and/or YouTube channel traffic logs or reports that indicate suspicious IP addresses, referrers, or requests which could explain invalid activity में यहाँ आपको उसका IP Adress भरना है जिसने आपके ब्लॉग पर इनवैलिड एक्टिविटी की है
नोट – अगर आपका Google Adsense Account Suspend हुआ है तो ऐसे में आपको उस अकाउंट को डिलीट नहीं करना है क्योकि गूगल आपके इस अकाउंट को दुबारा शुरू कर सकता है लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग पर मेहनत करते रहना है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
अमान्य ऐडसेंस क्लिकों के खिलाफ सुरक्षा बीमा करने के लिए सबसे अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन क्या है?
अमान्य ऐडसेंस क्लिकों के खिलाफ सुरक्षा बीमा करने के लिए सबसे अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन Ad Invalid Click Protector है
बड़े बड़े ब्लॉग के Adsense Suspend या Disable क्यों नहीं होता है?
बड़े ब्लॉग के Google Adsense को इसीलिए Disable नहीं किया जाता है क्योकि उसमे रोजाना लाखो और करोडो व्यूज आते है इसीलिए गूगल इनके ऊपर ध्यान नहीं देता है और हर बड़े ब्लॉग पर एड्स लगाने से गूगल को बहुत प्रॉफिट होता है
ऐसे में यह ब्लॉग के ऊपर होने वाली इनवैलिड एक्टिव पर अधिक ध्यान नहीं देता है
गूगल इनवैलिड क्लिक को कैसे पकड़ता है?
गूगल Adsense अकाउंट में आने वाले इनवैलिड क्लीक को CTR के बढ़ने के कारण पकड़ लेता है क्योकि जब आपके ब्लॉग पर इनवैलिड क्लिक मिलते है तो ऐसे में आपका CTR बढ़ जाता है
गूगल Adsense डिसएबल क्यों होता है?
जब हमारा ब्लॉग गूगल Adsense की पालिसी और गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं करता है तो ऐसे में गूगल हमारे गूगल Adsense अकाउंट को Disable कर देता है यह हमारे ब्लॉग पर होने वाली इनवैलिड एक्टिविटी के कारण होता है
इस एक्टिविटी में अधिकतर गूगल Adsense Disable होने का कारण Invalid Click होता है
गूगल Adsense में इनवैलिड क्लिक कैसे चेक करे?
अगर आपके ब्लॉग के गूगल Adsense अकाउंट का CTR रेट 15% या इससे अधिक है तो ऐसे में आपके ब्लॉग पर इनवैलिड क्लिक की एक्टिविटी होने के चांस है इसीलिए आप समय समय पर Adsense अकाउंट को चेक करते रहे
इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी क्या है? हिंदी में
गूगल Adsense एक Ads नेटवर्क है जिसका उपयोग YouTube Channel और Blog पर Ads लगाने के लिए Publishers करते है ऐसे में इन Ads पर जब कोई व्यक्ति बार बार क्लिक करता है
तो गूगल Adsense इस गतिविधि को Invalid Click कहता है क्योकि Ads पर क्लिक के अनुसार गूगल Adsense Publishers को भुगतान करता है ऐसे में यह एड्स पर बार बार क्लिक करने का काम गूगल Adsense Account में भुगतान राशि को बढाने के उद्देश्य से किया जाता है
गूगल Adsense अकाउंट Disable होने पर क्या करे?
अगर आपका गूगल Adsense अकाउंट डिसएबल हुआ है तो ऐसे में आप गूगल को इनवैलिड एक्टिविटी होने के फॉर्म को भरकर भेज सकते है जिसमे आप यह एक्टिविटी खुद न करने का प्रूफ देते है जिसके बाद गूगल Adsense आपको मेल करता है
ऐसे में आपके सही होने पर अकाउंट को Recover Adsense कर देता है
आपने क्या सीखा
आज इस पुरे आर्टिकल में मैंने आपको गूगल Adsense के डिसएबल होने के कारण और उपाय के बारे में बताया है यही कारण है कि यह लेख हर ब्लॉगर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इसके माध्यम से आप अपने Google Adsense Account को बचाने का कार्य कर सकते है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Ad Invalid Click Protector Plugin Review in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…