A2 Hosting Review in Hindi: – आ गए सभी लोग? जब हम ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोचते है तो ऐसे में हमे ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत होती है ऐसे में आप A2 Hosting का उपयोग कर सकते है
क्योकि वर्डप्रेस वेबसाइट में A2 होस्टिंग का उपयोग करके बेहतर रैंकिंग सर्च इंजन में प्राप्त कर सकते है क्योकि जो ब्लॉगर अपने ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस में माइग्रेट करना चाहते है वह सभी लोग बेस्ट वर्डप्रेस होस्टिंग के बारे में इन्टरनेट पर सर्च करते है
यहाँ आपको Best WordPress Hosting की लिस्ट में A2 Hosting का नाम देखने को मिलता है ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करने के लिए A2 Hosting से आप Best Shared Hosting खरीद सकते है
इसीलिए हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो सर्च इंजन गूगल में यह सर्च करते है कि Company A2 Hosting Review In Hindi, A2 Hosting Ke Fayde Kya Hai, A2 Hosting Ke Nuksan Kya Hai, A2 Hosting Kaise Kharide, A2 Hosting Feature In Hindi,
यही कारण है कि आज मैं आपको A2 Hosting के बारे में सभी सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम A2 Hosting Kya Hai के बारे में जान लेते है
A2 Hosting Kya Hai in Hindi? ( A2 होस्टिंग क्या है? हिंदी में )
“A2 Hosting” एक लोकप्रिय वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जो पिछले 17 साल से अपने कस्टमर को बेहतर सपोर्ट के साथ वेब होस्टिंग की सुविधा दे रही है यहाँ से लोग Shared, VPS और Dedicated होस्टिंग को खरीदकर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है
यह नए ब्लॉगर के लिए एक बेहतर कंपनी है जो कस्टमर को सस्ते दामो में वेब होस्टिंग सुविधा को प्रदान करती है वर्ष 2003 में A2 वेब होस्टिंग को ब्रायन मुथिग ने शुरू किया था जिसके बाद वर्ष 2004 में यह होस्टिंग कंपनी PHP5 को सपोर्ट करने वाली पहली कंपनी थी
इसके बाद वर्ष 2006 में MySQL5 को इस होस्टिंग कंपनी ने शुरू किया बस इसके बाद वर्ष 2007 में यह होस्टिंग कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बेस्ट होस्टिंग कंपनी बन गई जिसके बाद इस कंपनी ने अपने Cpanel को अपडेट किया
इसके बाद इस होस्टिंग ने वर्ष 2010 में PHP के AIr वर्शन को लाकर होस्टिंग को फ़ास्ट किया इसके बाद वर्ष 2011 में इसने मैनेज्ड VPS Hosting को Shared और Dedicated होस्टिंग के साथ शुरू कर दिया वर्ष 2012 में इस कंपनी ने SSD Hosting लांच किया
फिर इस होस्टिंग ने वर्ष 2014 में WordPress Hosting और Turbo सर्वर को शुरू किया जिसके बाद इससे इस होस्टिंग कंपनी की होस्टिंग में 20 गुना तेजी देखने को मिली फिर वर्ष 2018 में इस होस्टिंग कंपनी ने Managed WordPress Hosting को शुरू किया
A2 Hosting Review in Hindi? | A2 Hosting Ke Fayde Kya Hai?
A2 Hosting के Review में हम इस वेब होस्टिंग के सभी महत्वपूर्ण फीचर और लाभ के बारे में बात करेंगे –
- यह वेब होस्टिंग कंपनी शेयर्ड होस्टिंग में तेज गति देती है यही कारण है कि नए ब्लॉगर के नए ब्लॉग के लिए यह एक बेस्ट होस्टिंग होती है क्योकि यह ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है
( इसके Drive, Turbo Boost प्लान को खरीदने से ब्लॉग की 20 गुना स्पीड बढती है )
- यह वेब होस्टिंग कंपनी आपको फ्री में SSL सर्टिफिकेट प्रदान करती है जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग में कर सकते है SSL सर्टिफिकेट हर ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी होता है इसके साथ यहाँ पर आपको वेबसाइट के Uptime होना के लिए 99.99 तक की गारंटी दी जाती है
- इस वेब होस्टिंग कंपनी के Drive को मिलकर ऊपर के सभी होस्टिंग प्लान में आपको Drive Unlimited Bandwidth मिलता है यह अन्य कोई होस्टिंग कम पैसे में नहीं देती है
- इसमें आप मुफ्त में वेबसाइट को माइग्रेट कर सकते है इसके साथ आप इसमें कोई भी समस्या के लिए 24*7 इसका कस्टमर सपोर्ट प्राप्त कर सकते है क्योकि इस वेब होस्टिंग कंपनी का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है
यहाँ पर Support Team केवल 5 से 10 Minute में समस्या का समाधान कर देते है
- क्योकि इस होस्टिंग कंपनी के सर्वर की लोकेशन एशिया में Singapore है ऐसे में इंडिया में ब्लॉग को रैंक करने के लिए यह एक बढ़िया वेब होस्टिंग है
- यह वेब होस्टिंग पेमेंट प्राप्त करने के लिए सभी तरह के ऑनलाइन मेथड का उपयोग करती है जिसमे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, PayPal आदि शामिल है
- इस वेब होस्टिंग को लेकर आप वर्डप्रेस, Joomla सभी ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का उपयोग ब्लॉग को मैनेज करने के लिए कर सकते है यह आपको होस्टिंग पसंद न आने पर पैसे वापस करने का आप्शन देता है हाँ, यह कंपनी हर समय पैसे वापस करने की गारंटी देती है
- इस वेब होस्टिंग कंपनी के Drive के साथ साथ अन्य हाई प्लान में Unlimited SSD Storage मिल जाता है इसीलिए यह एक बेस्ट होस्टिंग कंपनी है
A2 Hosting Ke Nuksan Kya Hai? ( A2 होस्टिंग के नुकसान )
इस वेब होस्टिंग का केवल एक नुकसान होता है कि इस कंपनी के प्लान को Renew करने के लिए बहुत महंगा चार्ज देना होता है लेकिन इसके लिए आप इसकी होस्टिंग को अधिक साल के लिए खरीद सकते है इसके साथ अगर आपको यह महंगा लगता है तो ऐसे में आप Cloudways होस्टिंग का उपयोग करे
A2 Hosting Kaise Kharide? ( A2 होस्टिंग कैसे ख़रीदे )
A2 Hosting को खरीदने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में A2 Hosting की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ लॉग इन पर क्लिक करके Create Account पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेते है
- जिसके बाद आप यहाँ ऊपर Hosting में Shared Hosting पर क्लिक करते है इसके बाद आप यहाँ से अपने बजट के अनुसार प्लान को चुनना है ( हमारी सलाह है कि आप Turbo Boost या Drive का चुनाव करे )
- इसके बाद प्लान के नीचे Get Drive पर क्लिक करते है ( हमने यहाँ पर इसका Drive प्लान चुना है )
- जिसके बाद आपको यहाँ Domain को Add करना होगा यहाँ आप नया डोमेन खरीद या पूरा डोमेन Add कर सकते है अब आपको Register a New Domain पर जाना है यहाँ आप वह डोमेन लिखकर सर्च करते है जिस पर आप ब्लॉग बनाना चाहते है
- अब आपको Check Availability पर क्लिक करके यह देखना है कि यह डोमेन आपके लिए Available है इसके बाद आप डोमेन को Add करके Order Summary पर पहुच जाते है जहाँ से आप Checkout पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपको यहाँ फॉर्म भरना होगा जिसमे आप Name, Address, Email Address, Phone Number आदि भरते है जिसके बाद आपको Complete Order पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है
बस इतना काम करने के बाद आप A2 होस्टिंग का उपयोग कर सकते है क्योकि अब आप इस वेब होस्टिंग को खरीद चुके है
नोट – होस्टिंग में अधिक डिस्काउंट लेने के लिए आप अधिक समय के लिए होस्टिंग प्राप्त कर सकते है यहाँ पर कम से कम 3 साल के लिए वेब होस्टिंग खरीद सकते है
A2 Hosting Plans in Hindi? ( A2 होस्टिंग के प्लान )
क्योकि यह वेब होस्टिंग कंपनी केवल चार तरह के वेब होस्टिंग प्लान देती है जिसके शेयर्ड, Reseller, VPS और Dedicated होस्टिंग शामिल है लेकिन आज मैंने आपको केवल शेयर्ड होस्टिंग प्लान के बारे में मैंने नीचे आपको जानकारी दी है क्योकि नए ब्लॉगर शेयर्ड होस्टिंग का उपयोग करते है
Startup | Drive | Turbo Boost | Turbo Max |
$2.99 | $5.99 | $6.99 | $14.99 |
एक वेबसाइट | असीमित वेबसाइट | असीमित वेबसाइट | असीमित वेबसाइट |
100GB SSD Storage | असीमित SSD Storage | असीमित Nvme | असीमित Nvme |
5 डेटाबेस | असीमित डेटाबेस | असीमित डेटाबेस | असीमित डेटाबेस |
असीमित ट्रान्सफर | असीमित ट्रान्सफर | असीमित ट्रान्सफर | असीमित ट्रान्सफर |
मुफ्त SSL सर्टिफिकेट | मुफ्त SSL सर्टिफिकेट | मुफ्त SSL सर्टिफिकेट | मुफ्त SSL सर्टिफिकेट |
मुफ्त साईट माइग्रेट | मुफ्त साईट माइग्रेट | मुफ्त साईट माइग्रेट | मुफ्त साईट माइग्रेट |
पैसे वापस सुविधा | पैसे वापस सुविधा | पैसे वापस सुविधा | पैसे वापस सुविधा |
असीमित ईमेल अकाउंट | असीमित ईमेल अकाउंट | असीमित ईमेल अकाउंट | असीमित ईमेल अकाउंट |
मुफ्त वेबसाइट बिल्डर | मुफ्त वेबसाइट बिल्डर | मुफ्त वेबसाइट बिल्डर | मुफ्त वेबसाइट बिल्डर |
99.9% अपटाइम गारंटी | 99.9% अपटाइम गारंटी | 99.9% अपटाइम गारंटी | 99.9% अपटाइम गारंटी |
24*7 फुल टाइम सपोर्ट ( ईमेल, फ़ोन, लाइव चैट ) | 24*7 फुल टाइम सपोर्ट ( ईमेल, फ़ोन, लाइव चैट ) | 24*7 फुल टाइम सपोर्ट ( ईमेल, फ़ोन, लाइव चैट ) | 24*7 फुल टाइम सपोर्ट ( ईमेल, फ़ोन, लाइव चैट ) |
क्लाउड बैकअप फैसिलिटी | क्लाउड बैकअप फैसिलिटी | क्लाउड बैकअप फैसिलिटी | |
20 गुना तेज लोडिंग स्पीड | 20 गुना तेज लोडिंग स्पीड | ||
9 गुना अधिक ट्रैफिक हैंडल सुविधा | 9 गुना अधिक ट्रैफिक हैंडल सुविधा |
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
A2 वेब होस्टिंग कंपनी में कौन सी होस्टिंग उपलब्ध है?
A2 वेब होस्टिंग कंपनी में डेडिकेटेड होस्टिंग, शेयर्ड होस्टिंग, VPS होस्टिंग, Reseller होस्टिंग सर्विस उपलब्ध है
A2 वेब होस्टिंग का मालिक कौन है?
A2 वेब होस्टिंग का मालिक ब्रायन मुथिग है
क्या A2 वेब होस्टिंग कंपनी का सर्वर भारत में है?
नही, A2 वेब होस्टिंग कंपनी का सर्वर भारत में नहीं है लेकिन इस कंपनी का सर्वर एशिया के सिंगापुर में है जिसके कारण है भारत से ट्रैफिक आने वाले ब्लॉग के लिए एक बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी होती है इसके साथ इस होस्टिंग कंपनी के सर्वर की लोकेशन यूरोप, USA में भी है
सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी है?
सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनी में Cloudways, A2 Hosting, BlueHost, Hostinger, Namecheap, HostGator आदि शामिल है
A2 वेब होस्टिंग कंपनी से अच्छी होस्टिंग कंपनी कौन सी है?
A2 वेब होस्टिंग कंपनी से बेहतर परफॉरमेंस को देखते हुए Cloudways बढ़िया होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है लेकिन इसके प्लान सस्ते नहीं है अगर आप अपने ब्लॉग के लिए तेज परफॉरमेंस चाहते है
तो ऐसे में आप Cloudways से होस्टिंग खरीद सकते है लेकिन A2 वेब होस्टिंग कंपनी पर टर्बो बूस्ट प्लान अच्छा है
क्या A2 वेब होस्टिंग कंपनी सही है?
हाँ, हर नए ब्लॉगर के लिए यह एक बेस्ट होस्टिंग कंपनी है क्योकि इसका बेहतर कस्टमर सपोर्ट इसके कस्टमर के लिए सबसे बढ़िया है लेकिन इस कंपनी का होस्टिंग Renewal चार्ज बहुत अधिक है
ऐसे में आपको कम से कम 3 वर्ष के लिए इससे होस्टिंग को खरीदना चाहिए जिसके बाद अधिक ट्रैफिक होने पर आप अपने प्लान को बदल सकते है
A2 वेब होस्टिंग कंपनी में कितने कस्टमर है?
A2 वेब होस्टिंग कंपनी विश्व में लगभग 223 देशो में अपनी सेवाओ को प्रदान करती है ऐसे में इसके कुछ कस्टमर की संख्या लगभग 110000 है
A2 वेब होस्टिंग कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
A2 वेब होस्टिंग कंपनी का मुख्यालय सयुक्त राज्य अमेरिका में एन आर्बर, मिशिगन में स्थित है
क्या A2 वेब होस्टिंग कंपनी Cpanel का उपयोग करती है?
हाँ, A2 वेब होस्टिंग कंपनी Cpanel का उपयोग करती है
आपने क्या सीखा
आज के इस लेख में मैंने आपको A2 वेब होस्टिंग का सम्पूर्ण विवरण दिया है जिसके बाद आप अपने नए ब्लॉग के लिए A2 Hosting कंपनी से होस्टिंग खरीदने के बारे में सोच सकते है यह पूरी तरह से सम्पूर्ण रिव्यु है क्योकि मैंने A2 वेब होस्टिंग का उपयोग खुद के ब्लॉग में किया है
इसीलिए मैंने आज अपने एक्सपीरियंस के अनुसार इस आर्टिकल में इनफार्मेशन को साझा किया है
मुझे उमीद है कि आप सभी को A2 Hosting Review in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…