आज का article पढने के बाद आपको Guest Post Kya Hai, Guest Blogging Kaise Kare, Guest Post In Hindi या Guest Blogging कैसे करें या Guest Post करने का क्या फायदा है या 2023 में guest post kaise kare, Guest Post Kya Hota Hai. आदि
google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी | क्योकि इस article में Guest Post या Guest Blogging से related लगभग सब कुछ है तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है |
यह भी पढ़े :
क्या आप ब्लॉग्गिंग में नये है क्या आपके ब्लॉग पर traffic नहीं आता है तो आज हम बात करेंगे Guest Post या Guest Blogging के विषय में अगर आप एक ब्लॉग को चलते है तो आपको इसका नाम जरुर सुना ही होगा यह आपकी वेबसाइट को boost करती है इसमें अगर आप Guest Blogging करते हो तो आपकी वेबसाइट को Guest Blogging वाली वेबसाइट से एक do Follow backlink मिलता है
जिससे आपकी वेबसाइट की google में रैंक बढ़ जाती है इस्सके आपकी वेबसाइट का traffic भी बढ़ जाता है ज्यादातर ब्लॉगर आपके द्वारा लिखी गई guest पोस्ट को पब्लिश नहीं करते है इस article में में आपको Guest Blogging से related सभी कुछ बताऊंगा
जिससे आपको Gust Blogging करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी यहाँ में आपको High Quality Guest Blogging Website List भी दूंगा जिसके बाद आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं होगी
Guest Post क्या है | Guest Post Kya Hai | What is Guest Post | Guest Post In Hindi
Guest Blogging कैसे करें article में अगर में सबसे पहले आपको पोस्ट के बारे में बताऊ तो जब आप ब्लॉग्गिंग करते है आपको अपने ब्लॉग से लोगो तक अपनी जानकारी पहुचानी होती है तो आप उस जानकारी को अपने ब्लॉग पर पोस्ट के रूप में पब्लिश करते है और वो जानकारी लोगो तक पहुचने के लिए READY हो जाती है इस पोस्ट में आप text, images, videos आदि इम्पोर्ट होती है
Guest Blogging में आप किसी दूसरी अच्छी रैंक और अच्छी डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट पर अपने article को पब्लिश करते है और उससे आप अपने वेबसाइट पर एक High Quality do Follow Backlink लेते है जिससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी build होती है और इससे आपकी वेबसाइट को उस High Quality do Follow Backlink के जरिये से traffic भी मिलता है
यह भी पढ़े :
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए | मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए Complete Guide in Hindi
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | Best Online Earning App Telegram- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए ( Best Trick )
- EarnKaro App क्या है EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए ( Benefits ) Complete Guide in Hindi
- Best Paise Kamane Wala App – पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
यह Guest Blogging का सिंपल सा प्रोसेस होता है और Guest Blogging को आजकल सभी लोग Guest Post कहते है इससे आपका ब्लॉग्गिंग की Field में दूसरी वेबसाइट से एक रिलेशन भी बनता जाता है या आप यह भी बोल सकते है कि Guest Blogging या Guest Post एक High Quality backlink बनाने का एक जरिया है
क्या SEO के लिए Guest Blogging या Guest Post जरुरी होती है | Is Guest Blogging or Guest Post necessary for SEO?
Guest Blogging कैसे करें article में आजकल SEO के लिए Guest Blogging या guest post जरुरी हो गई है लेकिन आपके Guest Blogging के बारे में सब कुछ अच्छे से पता होना चाहिए क्योकि यह SEO पर अपना Negative Effect भी डाल सकती है
यह आज भी एक High Quality Backlink ऑनलाइन मार्केटिंग में बहुत अच्छा तरीका है लेकिन आजकल high authority websites को Guest Post करने से पहले बहुत चीजो को देखना पड़ता है और सन 2014 में MATT CUTTS ने कहा कि PAID GUEST POST से आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट पढता है


आपके ब्लॉग के लिए Guest Blogging क्यों Important है | Why Guest Blogging is important for your blog.
Guest Blogging कैसे करें article में यह केवल bloggers के लिए ही नहीं बल्कि Blog के Readers के लिए भी बहुत अच्छा होता है और इससे जो टॉपिक्स आपने अपने ब्लॉग पर लिखे होते है आपको उससे related articles के external links मिल जाते है और इससे आपके ब्लॉग के रीडर को उस टॉपिक की पूरी जानकारी भी मिलती है जो कि आपके ब्लॉग के users के लिए बहुत अच्छा रहता है
आपने बड़े बड़े ब्लोगेर्स के ब्लॉग पर दिखा होगा कि वो अपने ब्लॉग पोस्ट के पैराग्राफ में external links देते है जिससे विसिटर उस पर क्लिक करके उसके बारे में भी जान सकता है Guest Blogging के लिए आपको दुसरे ब्लोगेर्स के साथ रिलेशन build करना बहुत महतवपूर्ण होता है यह केवल आपके ब्लॉग के लिए नहीं बल्कि सभी ब्लोग्स के लिए एक इम्पोर्टेन्ट पॉइंट होता है
यह भी पढ़े:
- सर्च इंजन क्या है जानिए पुरी जानकारी | 9 Best Search Engine
- 100 percent solution Google Adsense Approve Kaise Kare in Hindi ( Best Trick )
- हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये | 50+ Best ideas Complete Guide in Hindi 2022
Guest Post करने से क्या लाभ होता है | Guest Post करने का क्या फायदा है | What are the benefits of doing Guest Post? What is the advantage of doing guest post
Guest Blogging कैसे करें article में Guest Blogging करने से आपको बहुत सारे Benefits मिल जाते है जैसे –
आपको Free में Do Follow backlink मिल जाता है
Guest Blogging कैसे करें article में हम सब जानते है कि backlink हमारी वेबसाइट के लिए कितना उपयोगी होता है और guest post से लिए backlink अपने आप में एक High Quality Backlink होता है और High Quality Backlink आपके Blog के लिए बहुत important होता है
ये backlink आपको पुरे लाइफटाइम के लिए मिलता है और ये High Quality Backlink आपकी वेबसाइट की google में रैंकिंग भी improve करता है और अगर आप अपने Niche या टॉपिक से related वेबसाइट से backlink लेते है तो Search Engine उसको High Authority वाले backlink मानता है
आपको Life Time के लिए Traffic मिलता है
Guest Blogging कैसे करें article में इससे आपकी वेबसाइट को पुरी Life Time के लिए अच्छा traffic भी मिल जाता है जिससे आपकी Google Adsense income भी बढती है यही पर आपकी महनत सफल होती है इससे आने वाला सारा traffic आपको guest post वाले ब्लॉग से आता है
आपके रिलेशन बढ़ते है
Guest Blogging कैसे करें article में यह अपने आप में ही एक अच्छी बात है Guest Blogging करने से आपके दूसरी वेबसाइट और bloggers के साथ रिलेशन बनते है जिससे आप हमेशा उनके contact में रह सकते है और बाद में भी external links को exchange भी कर सकते है
इससे आपके ब्लॉग की Popularity बढती है
guest post करने से आपकी वेबसाइट का एक तरह से दूसरी वेबसाइट पर Add होता है जिससे आपकी और आपके ब्लॉग की Popularity बढती है इससे दुसरे ब्लॉग के visitor और ब्लोगेर्स का ध्यान आपके ब्लॉग पर खिचता है
आपकी Writing Skills अच्छी हो जाती है
अगर आप Guest Blogging करते है तो आपको पता होगा कि ज्यादातर बड़े ब्लोगेर इसी वजह से आपकी पोस्ट को पब्लिश नहीं करते है क्योकि आपके article में बहुत सारी mistakes होती है जब आप रेगुलर article लिखते है तो आपकी Writing Skills अच्छी होने लग जाती है
आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढती है
यह बात लगभग सभी लोग जानते है कि इससे मिले Do Follow Backlink से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढती है जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा visitors आने लग जाते है और आपकी Google Adsense एअर्निंग भी बढ़ जाती है
Guest Blogging कैसे करें | 2022 में guest post kaise kare | How to do Guest Blogging
आज में आपको 2022 में guest post kaise kare तो बताऊंगा ही पर उससे पहले में आपको ये बाटूंगा कि आपको guest blogging करते समय क्या क्या बाते ध्यान में रखनी है जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट में और भी जान पढ़ जाएगी और आपकी ब्लॉग पोस्ट को bloggers जल्दी approve भी करने लग जायेंगे
Guest Blogging या Guest Post लिखते समय किन बातो का रखे ध्यान
अपनी वेबसाइट के Niche यानी टॉपिक का ध्यान रखे
Guest Blogging करने में यह बहुत महतवपूर्ण पॉइंट है जिसका आपको जरुर ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपके द्वारा लिखी गई Guest Post का कोई भी benifit आपको या आपकी वेबसाइट को नहीं मिलेगा |
आपको यह हमेशा ध्यान में रखना है कि आप किस टॉपिक या niche वाली वेबसाइट पर Guest Post करते है यह वेबसाइट आपके ब्लॉग के टॉपिक से related ही होनी चाहिए और इससे जिस वेबसाइट पर आप guest post करेंगे उससे आपको approve भी जल्दी मिल जाता है
आपकी Guest Post का Quality Content
आपको Guest Post लिखते समय एक दम High Quality और unique Content लिखना चाहिए अगर आप अपनी guest post में Low Quality Content लिखते है तो इसका आपको कोई भी फायेदा नहीं मिलेगा और इससे जिस वेबसाइट पर आप guest post करेंगे उससे आपको approve भी मिलेगा आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आपको अपनी guest post के विसिटर को अपनी वेबसाइट का परमानेंट यूजर बनाना है इसी में आपकी असली जीत है
आपको Guest Post में कॉपी और पेस्ट नहीं करना है
इसमें आपको इसका बिल्कुल ध्यान रखना है कि आपको अपनी गेस्ट पोस्ट के Content में बिल्कुल भी कॉपी पेस्ट नहीं करना है इससे Guest Post Publish करने वाले ब्लॉग का owner आपकी guest post को approve नहीं करेगा इसलिए आपको एक बार प्लाग्रिज्म जरुर चेक कर लेना है
आपको Guest Post को पूरा लिखना है
Guest Blogging कैसे करें article में आजकल बहुत से bloggers ज्यादा guest post करने के लिए अपनी पोस्ट को पूरा और सही से नहीं लिखते है जिससे Guest Post Publish करने वाले ब्लॉग के owner आपकी guest post को approve नहीं करते है इससे उनकी नजरो में आपकी वैल्यू भी डाउन हो जाती है इसीलिए अपनी Guest Post को पूरा और सही से लिखे और अपने visitors को उस टॉपिक से related सभी और सही जानकारी दे
आपको Guest Post में सही Keyword Research करना है
Guest Blogging कैसे करें article में यह भी guest post का एक महतवपूर्ण पॉइंट है जिसका आपको अच्छे से ध्यान रखना चाहिए क्योकि आपके keywords ही आपकी Guest Post की पहेचान होते है इसीलिए आपको अपनी guest post के लिए अच्छे से keyword रिसर्च करना चाहिए इससे Guest Post Publish करने वाले ब्लॉग के owner आपकी guest post को जल्दी approve कर देते है क्योकि ज्यादा तर ब्लॉगर अपने keywords को ज्यादा IMPORTANCE देते है
आपको Guest Post में Images, Videos का Use करना है
Guest Blogging कैसे करें article में यह आपकी गेस्ट पोस्ट को जल्दी approve कराने वाला एक महतवपूर्ण पॉइंट है आपको अपनी guest post लिखते टाइम images और Video का use जरुर करना चाहिए इससे आपकी guest पोस्ट का seo improve होता है और आपकी guest post google में जल्दी रैंक भी होती है
अपनी Guest Post को SEO Friendly Post लिखना है
Guest Blogging कैसे करें article में आपको अपनी guest post को SEO Friendly Post लिखना है और उसमे सही keyword डालने है तभी आपको Search Engine Google से Organic Traffic मिलेगा और आपकी पोस्ट google में रैंक भी करेगी |
Guest Posting Sites कैसे ढूंढे | How To Find Guest Posting Sites
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट का टॉपिक या Category देखनी है
- अब आपको अपनी वेबसाइट के टॉपिक से related keyword रिसर्च करना है और उस पर आपको अच्छी रिसर्च कर लेनी है
- इसके बाद आपको अपने टॉपिक से related वेबसाइट जो आपकी Guest Posts को स्वीकार कर ले उसको google में सर्च कर लेनी है
- आप ऐसी वेबसाइट की एक लिस्ट भी बना सकते है और उनसे Guest Posts के लिए Contact करना है और Guest Posts के लिए परमिशन के लेनी है
- आप Guest Post लिखने से पहले ब्लॉग owner से एक बार पूछ लेते है और आप उनसे Guest Posting के नियम भी जान सकते है
- अब आप अपनी guest post लिख सकते है और अपनी guest post लिखने के बाद एक बार जरुरर चेक करे
Guest Post करते समय आपको किन बातो का ध्यान रखना है | Guest Blogging कैसे करें
- आपको अपने ब्लॉग niche से related लैंग्वेज वाले ब्लॉग पर ही Guest Post करनी है
- अपने ब्लॉग के niche या टॉपिक से related वेबसाइट पर ही Guest Post करे
- आपको Guest Post में जो भी article लिखना है उसकी आपको रिसर्च कर लेनी है
- अब आपको अपने Guest Post से related ब्लॉग को ढूँढना है Guest Post करने के लिए
- आपको जिस ब्लॉग पर अपनी Guest Post करनी है उसका Traffic, DA, PA आदि चीजे एक बार जरुर चेक कर ले ज्यादा DA और PA वाले BLOGS आपके Guest Post करने के लिए काफी अच्छे होते है DA OR PA चेक करने के लिए आप MOZ या AHREF के फ्री टूल का भी इस्तेमाल कर सकते है
- अब आपको उस Guest Post करने वाले ब्लॉग की टर्म्स और कंडीशन को ठीक से पढ़ना है
- अब आपको Blog Owner से Contact करना है
- इसके बाद आप अपनी Guest Post को मेरी बताई हुई चीजे ध्यान में रखकर अपनी Guest Post को लिख लीजिये
- आपको आपकी Guest Post रेडी हो जाने के बाद ब्लॉग के owner को भेज देनी है
- अब अगर आपकी पोस्ट ब्लॉग owner को अच्छी लगेगी और सभी Guidelines को Follow करेगी तो वो आपकी पोस्ट को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करा देगा |
अगर आप NS Article पर Guest Post करना चाहते उसके लिए हमारी टर्म्स और कंडीशन | If you want to guest post on NS Article, our terms and conditions for that
हाँ अगर आप हमारी टर्म्स और कंडीशन को फॉलो करते है तो आप NS Article पर भी Guest Post कर सकते है NS Article पर Guest Post के नियम और शर्ते थोड़ी लम्बी है लेकिन अगर आप एक अच्छे Content Writer और आप ब्लॉग में सीरियस है तो आपके लिए इन सभी नियम और शर्तो को फॉलो करना ज्यादा मुस्किल काम नहीं है आपकी महनत ही आपको ब्लॉग्गिंग की फील्ड में सफल बना सकती है
अगर आप हमारे प्लेटफार्म NS Article पर अपनी Guest Post को लिखना चाहते है तो आपको हमारी इन बातो को ध्यान जरुरु रखना होगा
जैसे कि –
- हमारा प्लेटफार्म NS Article एक हिदी ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है तो आपको इसके लिए Guest Post भी हिंदी लैंग्वेज में लिखनी चाहिए
- Guest Post करने के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority यानी DA कम से कम 4 होनी जरुरी है
- Guest Post करने के लिए आपके ब्लॉग या आपकी वेबसाइट का Spam स्कोर 1 या ज्यादा से ज्यादा 2 होना जरुरी है
- Guest Post करने के लिए आपकी पोस्ट या article में Images कम से कम 2 होना जरुरी है और उसमे Video भी होगी तो आपकी Guest Post approve होने के चांसेस और भी बढ़ जाते है
- Guest Post करने के लिए आपकी पोस्ट या article में इस्तेमाल होने वाली सभी Images और Video 100% Copyright free होनी जरुरी है
- Guest Post करने के लिए आपकी पोस्ट या article में हमारे Users के लिए बिलकुल सही और Useful जानकारी होना जरुरी है क्योकि User तक सही जानकारी पहुचाना हमारी जिमेदारी है
- Guest Post करने के लिए आपकी पोस्ट या article में कम से कम 1500 Words होना जरुरी है इससे हमारे प्लेटफार्म पर आपकी Guest Post approve होने के चांसेस और भी बढ़ जाते है
- Guest Post करने के लिए आपकी पोस्ट या article में Copy, Translate या Rewrite या Copyright Content बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए नहीं तो आपकी Guest Post को हमरे प्लेटफार्म पर पब्लिश नहीं करा जायेगा
- Guest Post करने के लिए आपकी पोस्ट या article हमारे प्लेटफार्म की category यानी Earn money, Technology, Blogging, Marketing आदि से related ही होना चाहिए नहीं तो आपकी Guest Post को हमरे प्लेटफार्म पर पब्लिश नहीं करा जायेगा
- Guest Post करने के लिए आपके ब्लॉग या आपकी वेबसाइट की Alexa Ranking कम से कम 7 लाख होनी जरुरी है
- Guest Post करने के लिए आपको अपनी पोस्ट या article को SEO Friendly लिखना जरुरी है इससे हमारे प्लेटफार्म पर आपकी Guest Post approve होने के चांसेस और भी बढ़ जाते है
- Guest Post करने के लिए आपकी पोस्ट या article को Google Adsense की सभी नियम और शर्तो को Agree या Follow होनी जरुरी है
NS Article पर Guest Post करने से पहले यह बाते भी जान ले
- आपको Guest Post लिखने से पहले हमारे से Mail के द्वारा संपर्क कर लेना चाहिए GMAIL.COM ( guest post के लिए contact us के जरिये से Contact ना करे )
- आपके द्वारा आये Mail में आपका नाम यानी Author Name, आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल और आपकी Contact इनफार्मेशन जरुर लिखी होनी चाहिए
- आपको यह भी पता होना चाहिए कि NS Article Paid और Free दोनों तरह की Guest Post को Accept करता है
- आपको यह भी पता होना चाहिए कि अगर हमें आपका article या आपकी पोस्ट अच्छी और सही लगती है तो हम आपको एक अच्छे Content Writer होने की वजह से आपकी पहली Guest Post को Free में भी पब्लिश कर देते है और दूसरी भी Guest Post के बारे में सोच सकते है
- आपकी Guest Post को हमारे या हमारी टीम के अप्रूवल के बाद ही NS Article पर पब्लिश किया जायेगा और आप अपने Guest Post से related किसी भी question के लिए हमें NS Article पर कमेंट भी कर सकते है
Guest Post करने के लिए Hindi Blog कैसे ढूँढना है | How to Find Hindi Blog to Guest Post
इसके लिए आपको महनत करने की जरुरत नहीं है आपके लिए ये महनत मैंने कर ली है लेकिन अगर आप फिर भी अपनी Guest Post के लिए Hindi Blog को ढूँढना चाहते है
तो आप अपनी वेबसाइट के niche या टॉपिक या category से related हिंदी Websites google में सर्च कर सकते है और उन वेबसाइट या ब्लॉग के owner या उनकी टीम से contact Page या कमेन्ट के जरिये से Guest Post के लिए request कर सकते है और उनकी Guest Post की टर्म्स and कंडीशन पता कर सकते है
High Quality Guest Blogging Website List
यह सभी Hindi Blog Motivational Story, Biography, Tech, Blogging, Affiliate Marketing, SEO आदि से related है आप इनको google में सर्च करके भी एक बार देख सकते है
- nsarticle.com
- Achhikhabar.Com
- Techshole.com
- Gyanipandit.Com
- Hindimehelp.Com
- Hindime.Net
- Happyhindi.Com
- Shoutmehindi.Com
- Mybigguide.Com
- Hindisoch.Com
- Hinditechy.Com
Guest Blogging या Guest Post से related Q&A Guest Post in Hindi
Guest Post Kyo Likhte Hai
ज्यादातर Bloggers अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर traffic लाने और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर High Quality Backlink लेने के लिए ऐसा करते है
Kya Guest Post Likhna Free Hota Hai
Guest Post लिखना एकदम फ्री होता है ज्यादातर सभी Hindi bloggers इसको फ्री में ही accept करते है
Guest Post Karne Ke Baad Apko Kis Baat Ka Dhyan Rakhna Hai
Guest Blogging कैसे करें article में guest पोस्ट करने के बाद आपका जो content होता है उसका पूरा कॉपीराइट आप जिस ब्लॉग पर use पोस्ट करते है उसका हो जाता है तो बाद में आपको उस content को कही भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |
यह article जल्द ही अपडेट होगा इस article में मेने Guest Post क्या है, Guest Post In Hindi या Guest Blogging कैसे करें या Guest Post करने का क्या फायदा है या 2023 में guest post kaise kare, Guest Post Kya Hota Hai से related सभी जनकारी आपको दी है
उमीद करता हू कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए आवश्यक साबित होगी | अगर आप पोस्ट के लेखक से संपर्क करना चाहे तो instragram पर हमारे लेखक से contact कर सकते है |
Article Credit By = itznitinsoni
क्या मैं आपके ब्लॉग पर गेस्ट ब्लॉग्गिंग कर सकती हु मैंने आपको इंस्ट्राग्राम पर कंटेंट किया है प्लीज रिप्लाई दे
We have got a lot of help from the information given on this website / blog, Nitin Soni ji, you have a good article and after reading the information given by you here, we feel that you are really an expert in blogging.
इस वेबसाइट/ब्लॉग पर दी गई जानकारी से हमें बहुत मदद मिली है, नितिन सोनी जी, आपका लेख अच्छा है और आपके द्वारा यहां दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद, हमें लगता है कि आप वास्तव में ब्लॉगिंग के विशेषज्ञ हैं।
Thank You Please Visit Aagain