Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare : Topic देखकर आप सभी लोग समझ गए होंगे की आज किस बारे में बात होगी आज के बाद आपको Blog Ko Google Per Rank Kaise Kare, ब्लॉग को रैंक कैसे करें, वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराए
How to Rank Blog Post on Google in Hindi, Blog Post को Google के 1st Page पर कैसे लाये आदि google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी क्योकि इस article में Blog Google पर Rank कराने से related लगभग सब कुछ है
तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है क्या आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को Google में रैंक कराने के लिए परेशान है तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए इसमें में आपको ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने और ब्लॉग्गिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी बताऊंगा
इससे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को या Blog Google पर Rank होने में बहुत मदत मिलेगी इसमें में आपको पहले ही बता दू कि इसके लिए आपको महनत करनी होती है
इसी के हिसाब से आपकी ब्लॉग पोस्ट को Google में रैंकिंग पोजीशन मिलेगी जैसे जैसे आपको ब्लॉग्गिंग का Experience होता जायेगा आपको ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में उतनी ही आसानी होगी दोस्तों आजकल ब्लॉग्गिंग में बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन है
बहुत से बड़े बड़े ब्लॉगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के niche पर अपनी पोस्ट को पहले से ही रैंक कराए हुए होते है
आजकल बहुत से नए नए लोग ब्लॉग्गिंग करने और इससे पैसे कमाने के लिए अपना ब्लॉग बना रहे है सभी छोटे बड़े ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को google में First Page पर सबसे ऊपर लाना चाहते है
जिससे कि उनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google से बहुत सारा Organic Traffic मिले लेकिन इन सभी में से केवल 10 ब्लॉगर के ब्लॉग या वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट Google के First Page में टॉप 10 में आती है
Google के हर यूजर को जो भी जानकारी चाहिए होती है वो उसको Google में Search करके First Page के टॉप 10 ब्लॉग पोस्ट से ही ले लेता है इसी कारण से बाकि Page पर रैंक ब्लॉग पोस्ट पर इतना Organic Traffic नहीं आता है
Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare?
- आपको Micro Niche टॉपिक पर काम करना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग के Design को Responsive रखना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग के User Experience को ठीक करना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग की Loading Speed को ठीक करना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग के Spam Score को भी सही रखना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग कोWebmaster में Submit करना चाहिए
आपको Micro Niche टॉपिक पर काम करना चाहिए
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Micro Niche टॉपिक पर काम करते है तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट के Google में Rank होने के ओर भी ज्यादा चांसेस बढ़ जाते है और इस पर आपको इतनी महनत भी नहीं करनी पड़ती है
इसके साथ ही आपको इस पर कम्पटीशन भी कम देखने को मिलता है
आपको अपने ब्लॉग के Design को Responsive रखना चाहिए
आपको इस बात का भी ध्यान जरुर रखना चाहिए इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है वैसे तो अगर आप WordPress थीम Use करते है तो वो सभी थीम आपके Responsive होते है लेकिन एक बार आपको यह जरुर चेक कर लेना चाहिए
Responsive Design रखने का उदेश्य केवल आपके ब्लॉग यूजर को आपके ब्लॉग या वेबसाइट को आसानी से Use करना है
Responsive Design का मतलब आपके ब्लॉग या वेबसाइट के डिज़ाइन का साइज़ बदलने पर साइज़ के हिसाब से अपनी design को बदलना है जिससे यूजर को उसे Use करने या आपके Content को पढने में कोई भी परेशानी या दिक्कत ना हो
आपको अपने ब्लॉग के User Experience को ठीक करना चाहिए
यह Google के लिए एक अच्छा फैक्टर होता है आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के यूजर एक्सपीरियंस को बहुत अच्छा रखना चाहिए इसके लिए आपको Google Analytics का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपको आपके ब्लॉग पर यूजर कितना समय बिता रहे है यह भी पता चलता है
अगर आप इसको ठीक से देखते है तो यह आपकी बहुत हेल्प करता है इससे आपको बहुत सी जानकारी मिल जाती है जिसके बाद आप अपने यूजर का एक्सपीरियंस अच्छा कर सकते है जैसे – popular पोस्ट, traffic कहा से आ रहा है आदि
आपको अपने ब्लॉग की Loading Speed को ठीक करना चाहिए
आप सभी को तो पता ही होगा कि आजकल ब्लॉग्गिंग में कितना ज्यादा कम्पटीशन है और अगर इसमें आपकी वेबसाइट की स्पीड और बीच में टांग अड़ा दे तो आपकी पोस्ट और पीछे हो जाती है ऐसे में आपकी ब्लॉग पोस्ट का Google के First Page पर Rank होना मुश्किल हो जाता है
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड को चेक करने के लिए आप Gtmetrix जैसे बहुत सारे टूल का इस्तेमाल कर सकते है
जिससे आपको आपकी वेबसाइट की स्पीड और स्पीड बढ़ने की वजह दोनों बाते पता चल जाती है आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ने की वजह आपके ब्लॉग का डिज़ाइन या आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Template यानी थीम, Javascript, CSS, Images भी हो सकता है
अपनी वेबसाइट की स्पीड बढाने के लिए आप किसी अच्छे से plugin का भी इस्तेमाल कर सकते है पर ध्यान रहे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ज्यादा plugins का भी Use नहीं करना चाहिए इसमें आपको यह ध्यान रखना है की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड 3 सेकंड से कम ही होनी चाहिए
आपको अपने ब्लॉग के Spam Score को भी सही रखना चाहिए
अगर आप नए ब्लॉगर है तो आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन में आपको बता दू कि Spam Score बढने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Google की नजरो में स्पैम के अन्दर आ जाती है और इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का Google की नजरो में Bad इम्प्रैशन पड़ता है
इसीलिए आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Spam Score को कम ही रखना चाहिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर वेबसाइट पर मोजूद स्पैम Backlinks से बढ़ता है आपको ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग से दूर रहना चाहिए
जिसका Spam Score बड़ा हुआ है या वह स्पैम Website है
आपको अपने ब्लॉग को Webmaster में Submit करना चाहिए
आपको इसका भी ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है क्योकि इसके बिना आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट Google में रैंक नहीं होती है और आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट पर Google के यूजर नहीं आते है
आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की हर ब्लॉग पोस्ट को Google Search Console यानी Google Webmaster में सबमिट जरुर करना चाहिए इसके बाद ही Google आपकी ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग पोजीशन देता है यह ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद करने वाला सबसे पहला काम होता है
अब हम Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare के बारे में बात करते है
Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare | Blog Post को Google के 1st Page पर कैसे लाये
Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare: आपको यहाँ में A to Z सारी इनफार्मेशन देने वाला हु बस आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है Google में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Rank करने में बहुत सारे फैक्टर्स होते है जैसे On Page SEO, Off Page SEO आदि
- आपको Quality Content Article लिखना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट को सही और Attractive Title देना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट केMeta description Attractive लिखे
- आपको ब्लॉग पोस्ट के Permalink को सही करना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly लिखना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग का SEO करना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छी वेबसाइट से Backlink बनाने चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट में Relative Supporting Article के लिंक लगाने चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट को Social media पर शेयर करना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग पर Audience को Build करना होगा
- आपको Low Competition और Long Tail Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए
- आपको अपने Competitor को Analysis करना चाहिए
आपको Quality Content Article लिखना चाहिए
यह बहुत ही ज्यादा ध्यान रखने वाली बात है आपको पता है आजकल ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा कम्पटीशन हो गया है ऐसे में इसकी तरफ ध्यान देना और भी ज्यादा जरुरी हो जाता है Google High Quality Content हो ही अपने FIRST PAGE पर रैंक करता है
Google का ऐसा करने के पीछे का मकसद सिर्फ और सिर्फ अपने यूजर को Quality Content provide करना है
क्योकि Google पर आज पूरी दुनिया भरोसा करती है और इसीलिए गूगल अपने User के लिए हर चीज जैसे User Interface, Quality Content आदि का ध्यान रखता है वैसे तो Google समय समय पर अपने Algorithm को अपडेट करता रहता है
लेकिन आज गूगल पर कम्पटीशन बढ़ने के साथ साथ Quality Content की raise भी बढती जा रही है अगर आपको गूगल के टॉप 10 में आना है तो आपको अपने Quality Content पर ज्यादा ध्यान देना होगा
अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले Keyword Research जरुर करे
आपको ब्लॉग पोस्ट को सही और Attractive Title देना चाहिए
यह भी आपकी ब्लॉग पोस्ट को Google में रैंक करने का एक फैक्ट है आप जितना अच्छे से अच्छा Title देंगे आपको उतना ही ज्यादा फायेदा मिलेगा अगर आपकी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल attractive और अच्छा होता है
तो उस पर ज्यादा यूजर के क्लिक करने के चांसेस रहते है Title पोस्ट के रैंक होने में भी भूमिका निभाता है इसीलिए आपको अपने ब्लॉग के SEO के According अपने पोस्ट टाइटल को रखना चाहिए यह आपकी गूगल के पेज में रैंकिंग को भी बढ़ता है
आपको ब्लॉग पोस्ट के Meta description Attractive लिखे
जिसे आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट का टाइटल users को सर्च रिजल्ट पेज पर दिखता है वैसे ही Title के नीचे आपकी ब्लॉग पोस्ट का Meta डिस्क्रिप्शन दिखता है इसलिए आपको इसे भी यूजर attractive लिखना है
जिससे इससे भी आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट की रंकिंग और आपका CTR यानी CLICKS होने के चांसेस बढ़ते है इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट Google से Organic Traffic भी बढ़ता है
आपको ब्लॉग पोस्ट के Permalink को सही करना चाहिए
यह भी एक महतवपूर्ण पॉइंट है इसमें आपको अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के Permalink को शोर्ट यानी छोटा रखना चहिये
आपको इसके अन्दर अपने कीवर्ड को जरुर डालना चाहिए इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट का SEO भी बढ़ता है और इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट की Google Search Engine में रैंकिंग भी बढती है
आपको ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly लिखना चाहिए
अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर है या आप ब्लॉग्गिंग में सफलता पाना चाहते है तो आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली लिखना चाहिए इसके बाद ही आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट रैंक होती है
यह ON पेज SEO होता है अगर आपको SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखना नहीं आता है तो आप इसे हमारे प्लेटफार्म पर सर्च करके सीख सकते है
आपको अपने ब्लॉग का SEO करना चाहिए
आप सभी लोग जानते है कि SEO एक ब्लॉग पोस्ट को रैंक होने में कितना बड़ा फैक्टर होता है इसमें ON PAGE SEO और OF PAGE SEO, Technical SEO आते है बिना SEO के आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के रैंक होने का तो सवाल ही नहीं उठता है
- On Page SEO Kya Hai
- On Page SEO Techniques in Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide
- Off Page SEO Kya Hai? | 16+ Off Page SEO Technique in Hindi Best Guide
- Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide
- Technical SEO Kya Hai in Hindi ? Technical SEO Checklist Best Guide
- SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide
- SEO Me Backlinks Kyun Jaruri hai ? Best Complete Guide in Hindi
आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छी वेबसाइट से Backlink बनाने चाहिए
Backlinks के बारे में कोन सा ब्लोगेर नहीं जानता है इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट को Google First Page तक आने में Boost मिलता है इसका सबसे अच्छा तरीका Guest Posting होता है इससे आपको High Quality Do Follow Backlink मिलता है
आप जितने ज्यादा High Quality Backlinks बनाते है आपकी Domain Authority उतनी ही ज्यादा इनक्रीस होती है और भी बहुत तरीके है जिनसे आप Backlinks बना सकते है जैसे –
Comment Backlink, Article Submit Backlink, Social Media Backlinks आदि Comment Backlink में अगर आप अपनी वेबसाइट के Niche या टॉपिक से related वेबसाइट पर कमेंट backlink बनाते है
तो इससे आपके ब्लॉग पर traffic भी बढ़ता है यह सब कुछ आपके OFF PAGE SEO के अन्दर आता है
आपको ब्लॉग पोस्ट में Relative Supporting Article के लिंक लगाने चाहिए
आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय उस पोस्ट टॉपिक से related और भी आर्टिकल्स के external और internal लिंक देने चाहिए इससे आपके यूजर के लिए बहुत ज्यादा फायदा होता है और गूगल की नजरो में आपका article users के लिए और भी ज्यादा useful बन जाता है
आपको ब्लॉग पोस्ट को Social media पर शेयर करना चाहिए
आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसको अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करना चाहिये इससे आपका traffic भी बढ़ता है और गूगल को आपके content के useful होने का भी पता चलता है
क्योकि इस पर सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से Visitors आते है जिससे आपका ब्लॉग एक Trusted ब्लॉग बन जाता है
आपको अपने ब्लॉग पर Audience को Build करना होगा
Audience Build करना कोई एक दिन का काम नहीं होता है आप सब लोग जानते है कि ब्लॉग पर Audience Build करने में सालो लग जाते है यह सब कुछ आपकी महनत के ऊपर भी depend करता है इसलिए आपको इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है यह सब कुछ धीरे धीरे ही होता है
आपको Low Competition और Long Tail Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आपका नया ब्लॉग जिसकी अभी Authority Build नहीं हुई है तो आपको ज्याद कम्पटीशन वाले Keyword पर अपनी पोस्ट या आर्टिकल नहीं लिखना चाहिए इसके लिए आपको Low Competition वाले Keyword का ही इस्तेमाल करना चाहिए
इससे आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के गूगल में रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते है
इसके लिए आपको अच्छे से Keyword Research करनी चाहिए High कम्पटीशन कीवर्ड पर न तो आपकी वेबसाइट रैंक होगी और न ही इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा
यह आपके लिए एकदम टाइम waste के बराबर है और Long-Tail Keyword पर आपको सबसे कम कम्पटीशन मिलता है इसलिए आपको हमेशा Long-Tail Keywords का ही इस्तेमाल करना चहिए
आपको अपने Competitor को Analysis करना चाहिए
सभी बड़े बड़े ब्लॉगर यह करते है आपको भी यह पता होना चाहिए कि आप जिस Keyword पर अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना चाहते है उस पर किस किस वेबसाइट की पोस्ट पहले से ही रैंक कर रही है
आपको आपने competitor को एक बार जरुर Analysis करना चाहिए आपको इसमें यह देखना चहिये जैसे – कितनी images है, कितनी videos है, कितने backlink है और वो कहाँ कहाँ से लिए हुए है, कितने Keyword है आदि इसके लिए आप किसी भी SEO Tool का इस्तेमाल करना चाहिए
Quality Content कैसे लिखते है? ( Quality Content Likhne Ke Liye Kya Kare? )
Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare: आप में से ज्यादातर यूजर को नहीं पता होगा की Quality Content कैसे लिखते है या Quality Content लिखते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए यही में आपको बताने वाला हु
- आपको User के Search Intent को समझना चाहिए
- आपको Images के Use यानी इस्तेमाल को भी समझना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट में Small Paragraph लिखने चाहिए
- अपको ब्लॉग पोस्ट की Language को Easy यानी आसान रखना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट में Grammar Mistakes नहीं करनी चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट मेंCorrect Information यानी सही जानकारी देनी चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट में Complete Information यानी पुरी जानकारी देनी चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट में Original Content ही लिखना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट में Fresh Content ही लिखना चाहिए
- आपको ब्लॉग पोस्ट में Conclusion जरुर लिखना चाहिए
आपको User के Search Intent को समझना चाहिए
दोस्तों यह Quality Content लिखने के लिए एक बहुत ही महतवपूर्ण पॉइंट है आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले Quality Content के लिए यूजर Search Intent का ध्यान और इसको समझना चाहिए
यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे Google अपने यूजर की Query को उसमे मोजूद Keyword के जरिये से समझता है इसमें आपको यह समझना होता है कि आप जिस भी विषय या keyword परअपना article लिख रहे है उसमे यूजर को क्या क्या जानकारी चाहिए जिससे यूजर उसे ज्यादे से ज्यादे पढ़ सकते है
आपको Images के Use यानी इस्तेमाल को भी समझना चाहिए
आप में से ज्यादातर लोग इसको सीरियस नहीं लेते है लेकिन यह भी एक Quality Content लिखने में बहुत इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है क्योंकि यह आपके SEO को भी इनक्रीस करता है आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में images का उपयोग जरुर करना चाहिए
इससे आपके Content की Quality बढ़ने के साथ साथ आपकी ब्लॉग पोस्ट की वैल्यू भी बढती है इसलिए आपको images use करनी चाहिए
लेकिन अगर आप कॉपीराइट वाली Images का इस्तेमाल अपनी ब्लॉग पोस्ट में करते है तो इससे आपको कोई भी फायदा नहीं होने वाला है और इससे आपकी google रैंकिंग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है
अगर आप Copyright free Images को अपनी ब्लॉग पोस्ट में Use करते है तो आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा होता है और आपकी ब्लॉग पोस्ट की गूगल रैंकिंग भी बढती है
आपको ब्लॉग पोस्ट में Small Paragraph लिखने चाहिए
आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के Content को Quality Content बनाने के लिए अपनी ब्लॉग पोस्ट में छोटे छोटे पैराग्राफ लिखने चाहिए इससे आपके यूजर को उसे पढने में कोई भी परेशानी या दिक्कत नहीं होती है आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के पैराग्राफ में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 लाइन्स लिख सकते है
ऐसा करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट का SEO भी इनक्रीस होता है अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में जायदा बड़े बड़े पैराग्राफ लिखते है तो आपका यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा देर तक नहीं पढता है
क्योकि यूजर को लगता है कि इसमें उसका ज्यादा समय बर्बाद हो सकता है इसलिए जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे तो उसमे हमेशा छोटा पैराग्राफ ही लिखे |
अपको ब्लॉग पोस्ट की Language को Easy यानी आसान रखना चाहिए
यह भी Quality Content लिखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को एकदम Esay यानी आसान और सरल भाषा में लिखना चाहिए आप ऐसे समझ सकते है कि आप किसी सामने बेठे व्यक्ति को उस टॉपिक के बारे में समझा रहे है
आपकी बताई हुई हर बात आपके यूजर को ठीक से समझ में आनी चाहिए
आपको ब्लॉग पोस्ट में Grammar Mistakes नहीं करनी चाहिए
आपको इसका भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए क्योकि यह आपके यूजर को आपके आर्टिकल को पढने में परेशान करता है इससे आपका यूजर आपके article को आगे कंटिन्यू read भी नहीं करता है
आपको ब्लॉग पोस्ट में Correct Information यानी सही जानकारी देनी चाहिए
अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है या अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको यूजर का Trust यानी विश्वास जितना होता है और इसको जीतने का सबसे अच्छा तरीका सिर्फ और सिर्फ अपने यूजर को Correct Information और Quality Content देना ही है
जितने ज्यादा यूजर आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रस्ट करेंगे उतनी ही आपकी पहचान बनती जाएगी और एक ब्लॉगर का सबसे पहले काम अपने यूजर को Correct इनफार्मेशन देना होता है
आपको ब्लॉग पोस्ट में Complete Information यानी पुरी जानकारी देनी चाहिए
Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare के लिए आपको अपने हर आर्टिकल में अपने यूजर को पुरी जांनकारी जरुर देनी चाहिए अगर आप आदी जानकारी देंगे
तो आप यूजर का Trust Build नहीं कर पाएंगे और ऐसा करने पर ज्यादातर यूजर आपके ब्लॉग पर रिपीट भी नहीं आयेंगे आपको अपने हर विषय में अपने यूजर को अपना Full सपोर्ट देना चाहिए और एक अच्छे और Trusted ब्लॉगर होने का फ़र्ज़ निभाना चाहिए
आपको ब्लॉग पोस्ट में Original Content ही लिखना चाहिए
जब आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में Original Content लिखेंगे तभी आपका Content एक Quality Content बनता है और आपकी ब्लॉग पोस्ट भी google में रैंक करेगी Google Copy paste वाले Content या Duplicate Content को बहुत जल्दी पकड़ लेता है
अगर आपका खुद का Create करा हुआ Content होगा तो आपको Google में Rank होने से कोई भी नहीं रोक सकता है
आपको ब्लॉग पोस्ट में Fresh Content ही लिखना चाहिए
आप जिस भी कीवर्ड पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिख रहे होंगे उस पर और भी वेबसाइट पहले से रैंक कर रही होती है इसलिए आपको अपने Content को उन सभी के Content से Fresh और Updated रखना चाहिए
इससे आपकी रैंकिंग भी बढती है और आपकी ब्लॉग पोस्ट के रैंक होने के चांसेस और भी ज्यादा हो जाते है
आपको ब्लॉग पोस्ट में Conclusion जरुर लिखना चाहिए
आपको अपने ब्लॉग की हर ब्लॉग पोस्ट के एंड में Conclusion जरुर लिखना चाहिए इससे आपके ब्लॉग पोस्ट को पढने वाले यूजर को अपने पोस्ट में क्या बताया है यह सब वापस से शोर्ट में Revise होता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
Conclusion ( आपने क्या सीखा )
इस article में मेने Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare 2022, Blog Ko Google Per Rank Kaise Kare, ब्लॉग को रैंक कैसे करें, How to Rank Blog Post on Google in Hindi, Blog Post को Google के 1st Page पर कैसे लाये से related सभी जनकारी आपको दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Best 20+ Tips SEO Friendly Post Kaise Likhe Complete Guide in Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Bounce Rate Ko Kaise Kam Kare in Hindi Best Complete Guide 2022 » NS Article
Pingback: 70+ Best Unique Places Maharashtra Tourist Places in Hindi Complete Guide 2022
Pingback: Backlink Kya Hai in Hindi 2022 High Quality Backlink कैसे बनाये Best Trick Complete Guide
Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2022 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Complete Guide In Hindi
Pingback: अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? Anpadh Log Paisa Kaise Kamaye 2022 सबसे अच्छे ( Best ) तरीके Full Guide
Pingback: Spam Score Kya Hai Spam Score Kaise Kam Kare In Hindi Best Complete Guide 2022 | NS Article
Pingback: Backlink Kya Hai In Hindi 2023 High Quality Backlink कैसे बनाये Best Trick Complete Guide