SEO me Backlinks Kyun Jaruri hai:– आज हम बैकलिंक्स क्या है?, बैकलिंक्स कितने प्रकार के होते है?, बैकलिंक्स की टर्म्स कितनी होती है?, बैकलिंक्स कैसे बनाते है आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? क्या आप जानते है कि एक सफल ब्लॉगर SEO एक्सपर्ट होता है? हाँ यह बिलकुल सही बात है SEO सर्च इंजन में रैंक करने के लिए एक बहुत महतवपूर्ण फैक्टर है अगर आपको SEO के बारे में नहीं पता है तब आप NS Article पर SEO लिखकर SEO से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ सकते है
आज हम Backlink के बारे में बात करने वाले है अगर आपका आर्टिकल एक क्वालिटी कंटेंट और क्वालिटी Backlinks है तब आपके आर्टिकल के सर्च इंजन में रैंक होने के चांस बढ़ जाते है
Search Engine Optimization ( SEO ) के बारे में नए ब्लॉगर को सही जानकारी नहीं होने की वजह से वो ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो पाते है
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको सबसे पहले Backlink Kya Hai? के बारे में जानना चाहिए इसके बाद आपको Backlink Kaise Check Kare? के बारे में जानना चाहिए
क्योकि इन आर्टिकल के बाद आप Backlink को अच्छे से समझ सकते है चलिए अब हम SEO me Backlinks Kyun Jaruri hai को आगे कंटिन्यू करते है
Backlink Kya Hai ? | What is Backlink in Hindi
“Backlink” किसी भी दूसरी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट के लिंक को देना बैकलिंक कहलाता है अगर साधारण भाषा में हम समझे तो अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट ( Blog ) पर होता है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को बैकलिंक मिल जाता है लेकिन सर्च इंजन इस बैकलिंक को एक सम्बन्ध की तरह देखते है
“Backlink” आपकी वेबसाइट को दूसरी वेबसाइट से जोड़ता है हर Backlink सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के रिलेशन के बारे में बताता है आपके कंटेंट को एक प्लस पॉइंट मिल जाता है


गूगल को पता चलता है कि आपका कंटेंट एक Useful कंटेंट है Google के अल्गोरिथम में समय समय पर चांसेस होते रहते है लेकिन Backlink आज भी एक इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है
बैकलिंक्स कितने प्रकार के होते है?
Backlink दो प्रकार के होते है जैसे –
- No Follow Backlink
- Do Follow Backlink
No Follow Backlink:- वेबसाइट ( Blog ) का No Follow लिंक कोई दूसरी अच्छी वेबसाइट देती है तो वो दूसरी वेबसाइट ( Blog ) गूगल के क्रॉलर को आपकी वेबसाइट के लिंक को भी Index करने की इजाजत नहीं देती है
No Follow Backlink को कैसे लिखते है
पहला तरीका:- <a href=”http://mysite.com” rel=”nofollow”>My Site</a>
दूसरा तरीका:- <a rel=”nofollow” href=”http://mysite.com”>My Site</a>
Do Follow Backlink:- वेबसाइट ( Blog ) का Do Follow लिंक कोई दूसरी अच्छी वेबसाइट देती है तो वो दूसरी वेबसाइट ( Blog ) गूगल के क्रॉलर को आपकी वेबसाइट के लिंक को भी Index करने की इजाजत दे देती है
Do Follow Backlink को कैसे लिखते है
पहला तरीका :- <a href=”http://mysite.com” rel=”dofollow”>My Site</a>
दूसरा तरीका:- <a href=”http://mysite.com”>My Site</a>
SEO Me Backlinks Kyun Jaruri hai?
पहले Low Quality Backlinks भी वेबसाइट को रैंक करने में मदत कर देते है लेकिन गूगल के Penguin अल्गोरिथम आने के बाद यह चीज उतनी कामयाब नहीं रहने लगी
अब आपको Quality Backlinks पर ज्यादा ध्यान देना होता है इसके साथ ही अगर आपकी वेबसाइट फ़ूड से रिलेटेड है तब उस पर फ़ूड से रिलेटेड backlinks ज्यादा फायदेमंद होते है
SEO के लिए Backlinks बहुत जरुरी होते है क्योकि –
- इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Organic Ranking Improve होती है आपको सर्च इंजन में एक अच्छी रैंकिंग लेने के लिए Backlinks बहुत जरुरी होते है अगर आपकी वेबसाइट का कोई आर्टिकल किसी एनी वेबसाइट के आर्टिकल से Organic लिंक होता है तब आपके आर्टिकल की रैंकिंग इनक्रीस होती है
- इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Indexing बहुत जल्दी होती है क्योकि Google Bots आपकी वेबसाइट को जयादा से ज्यादा Crawl करते है
- इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर Referral Traffic भी बढ़ता है यह Referral Traffic वो ट्रैफिक होता है जो सर्च इंजन से Organic Way से नहीं आता है बल्कि यह आपकी वेबसाइट का लिंक जब दूसरी वेबसाइट पर डालता है यह वहां से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आता है
- इससे आपकी वेबसाइट के Domain Authority (DA), Page Authority (PA) भी बढ़ते है जिससे आपकी वेबसाइट की वैल्यू बढती है
- इससे आपकी वेबसाइट की ALexa Ranking और Moz Rank भी बढती है आपकी वेबसाइट की पॉपुलैरिटी के लिए यह रैंकिंग जरुरी होती है
Note – अगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल में टॉप पर रैंक करना है और गूगल से अच्छा organic ट्रैफिक लेना है तब आपकी वेबसाइट के लिए backlinks इम्पोर्टेन्ट हो जाते है
ऐसा नहीं है कि केवल Backlink वाले आर्टिकल ही गूगल में रैंक होते है लेकिन Backlink एक फैक्ट है अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपके लिए Backlink और आर्टिकल दोनों पर काम करना होता है
बैकलिंक्स की कितनी टर्म्स होती है?
backlink की बहुत टर्म्स होती है जैसे –
- Link Juice
- Low Quality Links
- High Quality Links
- Internal Links
- Anchor Text
1.Link Juice:- जब कोई वेबसाइट या ब्लॉग अपनी ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज में आपकी वेबसाइट का Link देती है तब यह लिंक Flow होकर आपके ब्लॉग या वेबसाइट तक पहुचता या पहुचाता है इसी को हम Link Juice बोलते है
2.Low Quality Links:- यह वे लिंक होते है जो बेकार या गलत वेबसाइट से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आते है जैसे कि – स्पैम साइट्स, पोर्न साइट्स आदि
3.High Quality Links:- यह वे लिंक होते है जो अच्छी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आते है
4.Internal Links:- यह वे लिंक होते है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के किसी आर्टिकल में आपकी वेबसाइट के ही किसी दुसरे आर्टिकल का लिंक देते है
5.Anchor Text:- यह वही Keyword या Text होता है जिसके पीछे आपका लिंक छुपा होता है इसी को हम Anchor Text कहते है
बैकलिंक्स कैसे बनाते है?
Note – अगर आप अपनी वेबसाइट के Backlinks बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की Paid Service का इस्तेमाल करते है तब आपको Google Penguin’s अल्गोरिथम के जरिये penalized भी किया जा सकता है
आप तीन तरह से Backlinks बना सकते है जैसे –
- Awesome articles
- Guest Post
- Profile
- Commenting
- Web directories
1.Awesome articles: – इसमें आप अपनी वेबसाइट पर अच्छे अच्छे Quality Content लिखकर अपनी वेबसाइट पर Backlinks बना सकते है
2.Guest Post: – इसमें आप अलग अलग High Authority Websites पर Guest Post करके अपनी वेबसाइट के लिए backlinks बना सकते है
3.Profile:- इसमें आप अलग अलग High Authority Websites पर Profile बना कर अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बना सकते है
4.Commenting: – इसमें आप अलग अलग High Authority Websites पर Comment करके अपनी वेबसाइट के लिए backlinks बना सकते है
5.Web directories: – इसमें आप Web Directories वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट को सबमिट करके अपनी वेबसाइट के लिए backlink बना सकते है
SEO Me Backlinks Kyun Jaruri hai FAQ
SEO के लिए बैकलिंक्स क्यों महत्वपूर्ण हैं?
Backlinks वेबसाइट के एसईओ के लिए महत्वपूर्ण होते है क्योकि यह वेबसाइट के लिए एक विश्वाश मत के रूप में काम करते है अच्छी वेबसाइट से Backlink होने का मतलब आपकी वेबसाइट पर उस अच्छी वेबसाइट को विश्वास है
SEO में बैकलिंक्स का क्या मतलब है?
बैकलिंक्स का मतलब “दूसरी वेबसाइट का हमारी वेबसाइट पर लिंक होना बैकलिंक्स कहलाता है” अगर आप किसी वेबसाइट को अपनी वेबसाइट पर लिंक करते है तब उस वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट से एक बैकलिंक्स होता है
क्या आप बिना बैकलिंक्स के SEO कर सकते हैं?
बैकलिंक्स एक ऑफ पेज seo का पार्ट होता है आप बिना बैकलिंक्स के अपनी वेबसाइट का ऑन पेज SEo कर सकते है
SEO के लिए कितने बैकलिंक्स अच्छे हैं?
SEO के हिसाब से आपकी वेबसाइट के होम पेज में 40 से 50 बैकलिंक्स होने चाहिए आप हर वेब पेज पर 1 से 100 बैकलिंक्स तक बना सकते है हाँ इसमें जिन वेबसाइट से बैकलिंक्स मिले है उनकी अथॉरिटी इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करती है
बैकलिंक्स का उपयोग क्या है?
बैकलिंक्स का उपयोग हमारी वेबसाइट के ट्रैफिक, रैंकिंग, अथॉरिटी, वैल्यू आदि को बढ़ने के लिए किया जाता है
SEO के लिए कौन सा बैकलिंक सबसे अच्छा है?
SEO के लिए कई तरह के बैकलिंक अच्छे होते है जैसे – गेस्ट पोस्ट बैकलिंक, प्रोफाइल बैकलिंक, कमेंट बैकलिंक, वेब डायरेक्ट्रीज बैकलिंक आदि
क्या मैं अपनी वेबसाइट को बिना बैकलिंक्स के रैंक कर सकता हूँ?
हां, आप बिना बैकलिंक के भी अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक Best कंटेंट गूगल को देना होता है
Google पर रैंक करने के लिए मुझे कितने बैकलिंक्स की आवश्यकता है?
गूगल पर आपको बैकलिंक रैंक करने के लिए ज्यादा बनाने की जरुरत नहीं होती है बस आप हाई कम्पटीशन कीवर्ड पर काम कर रहे है तब आप 1 – 10 बैकलिंक तक ही बनाए बाकि ज्यादा बैकलिंक को गूगल स्पैम की तरह देखता है
क्वालिटी बैकलिंक क्या है?
अगर आपका बैकलिंक एक हाई अथॉरिटी, हाई वैल्यू वाली वेबसाइट से आया हुआ है तब यह एक क्वालिटी बैकलिंक होता है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको SEO Me Backlinks Kyun Jaruri hai, बैकलिंक्स क्या है?, बैकलिंक्स कितने प्रकार के होते है?, बैकलिंक्स की टर्म्स कितनी होती है?, बैकलिंक्स कैसे बनाते है आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “SEO Me Backlinks Kyun Jaruri hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Usefull information
Thank You Aamir Hussian Please Visit Again
Bhai kya Backlink pr dhyan Dena Jaruri hai Shuru me kya karna chahiye
हाँ बैकलिंक पर ध्यान देना जरुरी है लेकिन यह एक लिमिट में होना चाहिए नहीं तो आपकी वेबसाइट एक स्पैम वेबसाइट बन सकती है और सर्च इंजन ऐसी वेबसाइट को रैंकिंग नहीं देता है
Helpful Content Great Job!
Thank You रमेश भाई अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको उस विषय में कोई परेशानी है जिस पर हमने लिखा है तब आप NS Article से वह जानकारी प्राप्त कर सकते है