Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan? Complete Guide in Hindi 2023

Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan? Complete Guide in Hindi 2024

Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan: – आज हम Blogger Blogging Me Fail Kyu Ho Jate Hai, ब्लॉगिंग में फेल क्यों होते हैं, Hindi Blogging Fail आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे ब्लॉगर? ब्लॉग्गिंग एक पैशन है आज इन्टरनेट पर रोजाना हजारो ब्लॉग बनते है लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में Mistakes करते है और इसका परिणाम उन सभी को Demotivate होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ना पड़ता है

सभी ब्लॉगर की एक सबसे बड़ी समस्या होती है कि उनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है इसके अलावा भी बहुत से कारण होते है सभी कारण को आज में इस आर्टिकल में बताऊंगा

सफल ब्लॉगर बनाना सभी ब्लॉगर चाहते है लेकिन बहुत कम लोग ही आज के समय में ब्लॉग्गिंग में सफल हो पाते है आज हमारे पास WordPress और Blogger जैसे प्लेटफार्म होने की वजह से हमारे लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बनाना बहुत आसान हो गया है

Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan? Complete Guide in Hindi 2023

शुरू में तो सभी चीजे हर नए ब्लॉगर को आसान लगती है लेकिन जैसे जैसे समय होता जाता है वैसे वैसे ब्लॉग्गिंग की गहराई का पता चलता जाता है

YouTuber सभी नए ब्लॉगर को अपनी High Earning दिखा कर बहुत चड़ा देते है जिससे वो ब्लॉगर ज्यादातर Fail हो जाते है बिना किसी प्लानिंग के आप अगर किसी भी काम को करते है तो आपको उन चीजो को देखना पड़ता है जिनको आपने कभी सोचा भी नहीं था

आज सभी कारणों पर बात करूँगा और आपको बस पुरे आर्टिकल को पढना है और अपने कारण को ढूँढना है चलिए Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan को आगे कंटिन्यू करते है

Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan?

Table of Contents

आज ऐसे बहुत कारण है जिनका असर एक ब्लॉगर को असफल बना देता है English Blogging से ज्यादा आज Hindi Blogging Fail होती है क्योकि –

  • Blogging Niche का सही न होना
  • वेब होस्टिंग का सही न होना
  • Copy Content का इस्तेमाल करना
  • वेबसाइट स्पीड Slow होना
  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करना
  • SEO का ध्यान न रखना
  • नए नए टॉपिक्स पर आर्टिकल न लिखना
  • छोटे छोटे आर्टिकल लिखना
  • Quality Backlinks पर ध्यान दे
  • HTTPS न होना
  • Engaging Content न डालना
  • Keyword Research का ध्यान न रखना
  • दुसरे ब्लॉग को न पढना
  • Responsive थीम न होना
  • ब्लॉग को Promote न करना
  • Cracked प्लगइन और थीम का इस्तेमाल करना
  • Comments का Reply नहीं देना

Blogging Niche का सही न होना

यह एक शुरुआती स्टेप है लेकिन नए ब्लॉगर यही गलती कर देते है अगर ब्लॉग्गिंग को पैशन बनाना है तब आपको उस Niche को चुनना चाहिए जिसको आप बिना किसी दिक्कत के लिख सकते है जिसके बारे में आपको बहुत कुछ पता है

अब आप YouTube के चक्कर में आकर अपने ब्लॉग को बना लेते है और फिर ब्लॉग्गिंग में कभी सफल नहीं हो पाते है जो नए ब्लॉगर डोमेन नाम और होस्टिंग से पहले अपने ब्लॉग के Niche को चुन लेते है वह सफल हो जाते है

Blogging Platform – आप ब्लॉग्गिंग के लिए Blogger या WordPress दोनों में से कोई भी प्लेटफार्म चुन सकते है लेकिन एक प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग आप WordPress से ही कर सकते है

वेब होस्टिंग का सही न होना

अब आप यह सोच रे होंगे की यह कैसा कारन है लेकिन यह भी एक इम्पोर्टेन्ट बात है एक सफल ब्लॉग्गिंग के लिए आज मार्किट में बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी मोजूद है गलत होस्टिंग का सीधा असर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के SEO और ट्रैफिक दोनों पर पड़ता है

इसीलिए होस्टिंग लेते समय सभी होस्टिंग के बारे में जरुर जान ले उसके बाद ही अपनी वेब होस्टिंग को खरिदे

Copy Content का इस्तेमाल करना

“Copy Content” वह कंटेंट होता है जो किसी और वेबसाइट पर पब्लिश होता है और आप उसको कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर डाल देते है

ऐसे ब्लॉगर केवल महनत करते रह जाते है लेकिन कभी भी सफल नहीं होते है गूगल आज के समय में बहुत स्मार्ट हो चूका है वह आपकी हर गलती को कुछ ही सेकंड में पकड़ लेता है

वेबसाइट स्पीड Slow होना

Website Speed हर ब्लॉग की रैंकिंग के लिए आज भी एक इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है यह आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक, बाउंस रेट, SEO आदि पर पड़ता है ज्यादा समय में लोड होने वाली वेबसाइट को यूजर पसंद नहीं करते है

वेबसाइट स्पीड ठीक करने के लिए क्या करे?

  • Upgrade to PHP 7.2
  • Optimize your image size
  • Keep only useful plugins
  • delete unwanted media
  • Minify CSS and JS Files
  • Use good Cache plugin
  • reduce redirects
  • use a good web host

सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करना

ब्लॉगर को यह बात समाझ नहीं आती है कि आप अपनी वेबसाइट को जितना ज्यादा शेयर करेंगे तब आपको उससे फायदा मिलता है  अगर आपकी वेबसाइट का सोशल मीडिया अकाउंट सभी जगह होगा तब आपको यूजर कही भी सर्च कर सकता है वेबसाइट पर सोशल मीडिया के नार्मल ट्रैफिक का बहुत ज्यादा लाभ मिलता है

SEO का ध्यान न रखना

SEO हर वेबसाइट के लिए एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पॉइंट होता है ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में इसका बहुत बड़ा हाथ होता है इससे आपकी वेबसाइट SEO फ्रेंडली बनती है आपको एक seo एक्सपर्ट बनने में समय लग सकता है अगर SEO फ्रेंडली ब्लॉग नहीं होगा तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा इसीलिए Search Engine Optimization बहुत जरुरी है

SEO के लिए क्या करे?

  • Add Focus keyword to Title
  • Add Focus keyword to permalink
  • Use keywords in your first paragraph
  • Use keywords in the image’s ALT tag
  • Enter keywords in the heading
  • Keyword density should be 2% -2.5%

नए नए टॉपिक्स पर आर्टिकल न लिखना

अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है तब आपको हर समय अपडेट रहने की जरुरत होती है पूरी रिसर्च करके ब्लॉग्गिंग करने के फायदे होते है जब आप किसी और वेबसाइट को फॉलो करके आर्टिकल लिखते है तब आपको रिजल्ट नहीं मिल पाते है

छोटे छोटे आर्टिकल लिखना

यह भी आजकल के नए ब्लॉगर की बहुत बड़ी समस्या है नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में छोटे छोटे आर्टिकल लिखने लगते है ऐसा करने से आपकी वेबसाइट के बाउंस रेट बढ़ने के चांसेस भी बढ़ जाते है जोकि नयी वेबसाइट के लिए सही नहीं रहता है

Quality Backlinks पर ध्यान दे

Backlink लिंक की बात आजकल हर कोई करता है लेकिन इसको सही से समझने के लिए नए ब्लॉगर को सही जरिये नहीं मिल पाते है NS आर्टिकल पर backlink से रिलेटेड आर्टिकल एक बार जरुर पढ़े अगर आप भी इन Backlinks की वजह से ज्यादा परेशान है

Quality backlinks आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर असार डालते है यह बात सच है लेकिन अगर यह सब लिमिट में रहता है तब इसका फायदा धीरे – धीरे आपको मिलता है

Quality Backlinks कैसे बनाये?

  • publish best content
  • submit guest post
  • Use Quora
  • Create Profile Backlinks
  • Create Comment Backlinks

HTTPS न होना

यह बहुत छोटी बात है लेकिन यह बहुत ज्यादा असार डालती है गूगल Https को एक रैंकिंग फैक्टर की नजरो से देखता है

Engaging Content न डालना

नए ब्लॉगर को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपको अपने ब्लॉग में Engaging Content डालना बहुत जरुरी होता है क्योकि इस कंटेंट से यूजर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय के लिए रुकते है जिससे आपकी वेबसाइट को फायदा मिलता है

Keyword Research का ध्यान न रखना

यह भी एक Hindi Blogging Fail का बहुत बड़ा कारण है आप जैसे नए ब्लॉगर कीवर्ड रिसर्च का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखते है और बस आर्टिकल लिखते है ऐसे में बहुत महनत के बाद भी ट्रैफिक न के बराबर ही आता है इसीलिए एक अच्छे कीवर्ड को ढूंढे और अपना आर्टिकल लिखे

दुसरे ब्लॉग को न पढना

यह भी एक फैक्ट है आप अगर अलग अलग ब्लॉग को पढ़ते रहेंगे तब आप कुछ न कुछ सीखते रहते है

Responsive थीम न होना

यह भी फैक्ट है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट के थीम को भी एक बार जरुर चेक कर लेना चाहिए आजकल ज्यादातर यूजर मोबाइल के जरिये से वेबसाइट पर आते है ऐसे में थीम

ब्लॉग को Promote न करना

अगर आप अपने ब्लॉग को प्रमोटे कर सकते है तब आपको ऐसा जरुर करना चाहिए हाँ इसमें कुछ पैसो का इन्वेस्टमेंट करना होता है लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद होता है

Cracked प्लगइन और थीम का इस्तेमाल करना

यह एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है आप Nulled, Pirated या Cracked थीम और प्लगइन का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में न करे यह आपके असफल होने का कारण भी हो सकता है इससे आपकी वेब होस्टिंग के Suspend होने के चांसेस बढ़ जाते है

Comments का Reply नहीं देना

अगर आप अपने यूजर के कमेंट्स का रिप्लाई देते रहेंगे तो यह अच्छा रहता है इससे बाकि यूजर का भी आपके उपार ट्रस्ट बढ़ता है और उस यूजर को भी अच्छा लगता है यूजर की समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करे

Blogger Blogging Me Fail Kyu Ho Jate Hai?

  • पैसो के लिए ब्लॉग्गिंग न करे?
  • Google Adsense का इस्तेमाल न करे?
  • कंटिन्यू ब्लॉग्गिंग करे
  • पूरा फोकस ब्लॉग्गिंग में रखे
  • आलस्य को दूर रखे
  • Blogging की प्लानिंग न करना

पैसो के लिए ब्लॉग्गिंग न करे

सभी ब्लॉगर पैसे के लिए ही ब्लॉग्गिंग करते है यह एक तरह से सही भी है लेकिन आजकल के YouTubers की बातो में आकर पैसो के लिए ब्लॉग्गिंग करना आपको एक असफल ब्लॉगर की तरफ ले जाता है

Google Adsense का इस्तेमाल न करे

आप सोच रहे होंगे कि यह क्या बात है लेकिन Google Adsense से आप जभी पैसे कमा सकते है जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आएगा इसीलिए जब ट्रैफिक धीरे-धीरे बढ़ता है

तो Google Adsense से कम earning होती है ऐसे में भी आपका Demotivate होने के चांसेस बन जाते है तो जब अच्छा ट्रैफिक आये तभी Adsense के earning सोर्स को चालू करे

कंटिन्यू ब्लॉग्गिंग करे

ब्लॉग्गिंग को आप बीच में नहीं छोड़े ब्लॉग्गिंग में हर ब्लॉगर को अलग अलग समय पर सफलता मिलती है कोई ब्लॉगर जल्दी सफल बन जाता है और किसी को थोडा समय लग जाता है यह सब ब्लॉगर के काम और उसके Blogging Niche पर निर्भर करता है

सबसे ज्यादा समय हर ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में लग जाता है आज ब्लॉग्गिंग कोई आसान काम नहीं रहा है

पूरा फोकस ब्लॉग्गिंग में रखे

ब्लॉग्गिंग में आपका पूरा फोकस होना जरुरी होता है साथ ही आपके अन्दर सबर भी होना बहुत जरुरी होता है क्योकि ब्लॉग्गिंग एक दिन का काम नहीं होता है ब्लॉग्गिंग में आपको 2 साल तक का समय लग सकता है ब्लोगिंग में सीरियस होना बहुत जरुरी होता है क्योकि यह बहुत महनत का काम होता है

आलस्य को दूर रखे

आलस्य किसी भी काम के लिए सही नहीं होता है आलस्य  होना ब्लॉगर को शोभा नहीं देता है अगर आपके अन्दर भी यह है तब आपको इसको ख़तम करने की जरुरत है ब्लॉग्गिंग में Active रहना बहुत जरुरी होता है

Blogging की प्लानिंग न करना

ब्लॉग्गिंग में प्लानिंग की बहुत जरुरत होती है नयी नयी चीजो को सिखने के लिए आपको उन सभी चीजो को समझना होता है इसके लिए आपको अपने आप को एक ब्लॉग्गिंग रूटीन के साथ साथ ब्लॉग्गिंग के प्लान को भी अप्लाई करते रहना होगा

Read This Articles:- 

FAQ

ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं?

Blogging आपके ज्ञान को बढाती है इसके साथ आपके सोचने का लेवल भी हाई हो जाता है

ब्लॉग्गिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

ब्लॉग्गिंग आपके ज्ञान को लोगो तक पहुचने के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होती है

क्या ब्लॉग्गिंग पैसा कमाने का एक तेज़ तरीका है?

नहीं अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है और आप ब्लॉग्गिंग के जरिये से उस जानकारी को सही लोगो तक पंहुचा सकते हो ऐसे में पैसा कमाना आपके काम के ऊपर निर्भर करता है ब्लॉग्गिंग में आप धीरे धीरे अच्छे पैसे कमा सकते है

क्या ब्लॉगिंग कठिन काम है?

हाँ काम कोई भी आसान नहीं होता है ब्लॉग्गिंग में आपको सबर रखना होता है इसके साथ ही आपको हार्ड वर्क भी करना पड़ता है

बिजनेस के लिए ब्लॉगिंग कितना जरूरी है?

बिज़नेस को अच्छे लेवल पर ले जाने के लिए ब्लॉग्गिंग जरुरी होती है आज मार्किट में आपको बहुत सारी अलग अलग तरह के बिज़नेस वाली वेबसाइट मिल जाएगी यह आपके बिज़नेस को ब्रांड के रूप में ले आती है

ब्लॉग का उद्देश्य क्या है?

ब्लॉग वेब पेज है इसका उदेश्य किसी भी प्रकार की सामग्री को लोगो के सामने लाइव दिखाना होता है इससे यूजर आपको इन्टरनेट पर बहुत ही आसानी के साथ ढूंड सकते है

कंपनियां ब्लॉग क्यों लिखती हैं?

कंपनिया ब्लॉग अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए लिखती है जिससे उनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट कर सके

ब्लॉग कैसे काम करता है?

ब्लॉग एक वेब पेज होता है जोकि किसी कंपनी या वेबसाइट की सामग्री को यूजर को इन्टरनेट के माध्यम से लाइव दिखाता है

ब्लॉग के फ्रंट पेज को क्या कहते हैं?

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का फ्रंट पेज उसका होम पेज या कस्टम पेज होता है जोकि वेबसाइट के पुरे उदेश्य को दिखता है साथ ही यूजर को वेबसाइट के और भी वेब पेज पर जाने का रास्ता देता है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan, Blogger Blogging Me Fail Kyu Ho Jate Hai, ब्लॉगिंग में फेल क्यों होते हैं आदि के बारे में सभी जानकारी दी है

NS Article आपको ब्लॉग्गिंग में हर टॉपिक को अच्छे से समझाने की कोशिश कर रहा है मैं चाहता हु कि आप लोग ब्लॉग्गिंग में बने रहे आने वाले कुछ ही दिनों में ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड हर चीज आपको NS Article पर मिल जायगी इसके लिए हमारी पूरी टीम काम कर रही है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Hindi Blogging Fail” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

23 thoughts on “Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan? Complete Guide in Hindi 2024”

  1. Pingback: Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2022 » NS Article

  2. Pingback: Single Niche Vs Multi Niche Blog In Hindi Best Complete Guide 2022 » NS Article

  3. Pingback: Blogging Career Kya Hai ? Blogging Career Ke Fayde Kya Hai Best Guide 2022 » NS Article

  4. Pingback: Website Mobile Friendly Kaise Banaye ? Mobile Friendly Algorithm Best Guide 2022 » NS Article

  5. Pingback: Website Blog Loading Speed Kaise Badhaye ? Best Complete Guide 2022 » NS Article

  6. Pingback: FAQ Kya Hota Hai ? FAQ Schema Markup Kya Hai ? Best Guide 2022 » NS Article

  7. Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2022 Beginner Best Guide » NS Article

  8. Pingback: Wordpress Plugin Kya Hai ? वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल कैसे करे Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article

  9. Pingback: Server Kya Hai In Hindi?, प्रकार सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2022 » NS Article

  10. Pingback: Landing Page Kya Hai ? फायदे, कैसे बनाए, ट्रैफिक कैसे लाए Best Guide 2022 » NS Article

  11. Pingback: Image SEO Kaise Kare ? | इमेज SEO ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे Best Guide 2022 » NS Article

  12. Pingback: Anpadh Log Paise Kaise Kamaye 2023 Best Ways Full Guide In Hindi

  13. Pingback: 29 Best WordPress Plugin In Hindi For Blog Beginners Complete Guide » NS Article

  14. Pingback: Domain Authority DA PA Kya Hai ? 8+ DA / PA Tips Best Guide In Hindi » NS Article

  15. Pingback: Local SEO Kya Hai In Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2023 » NS Article

  16. Pingback: WordPress Theme Kya Hai ? उपयोग और इनस्टॉल कैसे करे? Best Guide 2023 » NS Article

  17. Pingback: केवल 7 दिन में आप Blogging Kaise Sikhe, पैसे कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article

  18. Pingback: Technical SEO Kya Hai In Hindi ? Technical SEO Checklist Best Guide 2023 » NS Article

  19. Pingback: Blogging Vs YouTube In Hindi? Best Career Complete Guide 2023 » NS Article

  20. Pingback: Blogger Vs WordPress In Hindi ? Best Platform For Blogging 2023 » NS Article

  21. Pingback: Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide » NS Article

  22. Pingback: Vlog Kya Hai In Hindi?, प्रकार, Blogging और Vlogging में अंतर 20 Vlog Ideas Best Guide » NS Article

  23. Pingback: Blog Post Vs Page In Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top