Single Niche vs Multi Niche Blog in Hindi :- Niche Kya Hai ?, Blogging Niche Kya Hai ?, Single Blog Niche Kya Hai?, Multi Blog Niche Kya Hai?, Single Blog Niche के लाभ और हानि क्या होते है,
Multi Blog Niche के लाभ और हानि क्या होते है?, Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche ब्लॉगर किस में सफल जल्दी होते है आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? सभी नए ब्लॉगर Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche में बहुत ज्यादा परेशान रहते है जब भी नया ब्लॉग बनाने की बात आती है तब Single Blog Niche या Multi Blog Niche यह चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है
नए ब्लॉगर के Blogging Career में यही वह स्टेप होता है जिसकी गलती आपके Hindi Blog को Fail कर देती है इसीलिए आप जैसे नए ब्लॉगर को Blogging Niche Kya Hai? और Blog Niche Kaise Chune? के बारे में जरुर जान लेना चाहिए
किसी विषय का ज्ञान न होने पर उस विषय के ऊपर ब्लॉग बनाकर काम करना नए ब्लॉगर के लिए एक सबसे बड़ी गलती साबित होती है
हर ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहता है लेकिन ऐसा जभी हो पाता है जब आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते है शुरू में सभी ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग को सिखने में समय लगता है चलिए अब Single Blog Niche क्या है और Multi Blog Niche क्या है के बारे में जान लेते है
Niche Kya Hai ?
“Niche” किसी भी टॉपिक या विषय को हम ब्लॉग्गिंग की भाषा में Niche कहते है जैसे – Finance, Blogging आदि
Blogging Niche Kya Hai ?
अब “Blogging Niche” का मतलब जिस भी टॉपिक या विषय पर आप अपने ब्लॉग को शुरू करते है या जिस विषय पर आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखते है उसे Blogging Niche कहते है
Single Blog Niche Kya Hai?
“Single Blog Niche” एक ऐसा Blog Niche या टॉपिक होता है जिसमे आप किसी एक Blog Niche या टॉपिक को चुनते है जिसके बाद आप केवल उसी टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखते है
जैसे – Finance Blog Niche
Multi Blog Niche Kya Hai?
“Multi Blog Niche” एक ऐसा Blog Niche या टॉपिक होता है जिसमे आप एक से ज्यादा Blog Niche या विषय को चुनते है जिसके बाद आप चुने हुए सभी टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखते है
जैसे – NSARTICLE के द्वारा दी जाने वाली जानकारी के टॉपिक Blogging, Earn Money & Tourism Blog Niche
Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche ब्लॉगर किस में सफल जल्दी होते है
आज के समय में ब्लॉगर किसी Multi Blog Niche की तुलना में Single Blog Niche में ज्यादा जल्दी सफल होते है क्योकि इसमें एक Blog Niche होने के कराण आपको केवल एक ही विषय पर काम करना होता है
जिससे आप ब्लॉग पर ज्यादा फोकस कर पाते है साथ ही ज्यादा विषयों पर जानकारी देने से ब्लॉग लम्बे समय तक अच्छे से रैंक नहीं करता है


Single Niche में एक टॉपिक होने से यूजर और सर्च इंजन दोनों की नजरो में इसका उदेश्य एक दम क्लियर रहता है जिस विषय का ज्ञान होता है आपको उसी पर काम करना चाहिए
आजकल हर विषय में आपको पहले से ही बहुत ज्यादा कम्पटीशन देखने को मिल जाता है ऐसे में एक Single Niche Blog ज्यादा अच्छा रहता है
Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche In Hindi | Single Niche Vs Multi Niche Blog In Hindi
Single Blog Niche | Multi Blog Niche |
यह ब्लॉग सर्च इंजन में जल्दी रैंक करते है | यह ब्लॉग सर्च इंजन में जल्दी रैंक नहीं कर पाते है |
इसमें ट्रैफिक कम आता है | इसमें ट्रैफिक जयादा आता है |
इसमें Quality Traffic ज्यादा आता है | इसमें Quality Traffic कम आता है |
इसमें यूजर का भरोसा ज्यादा होता है | इसमें यूजर का भरोसा कम होता है |
इसका SEO आसान करना होता है | इसका SEO करना मुश्किल हो जाता है |
दोनों से आप अच्छे पैसे कमा सकते है | दोनों से आप अच्छे पैसे कमा सकते है |
Single Blog Niche के लाभ क्या होते है? | Advantages of Single Niche Blog
Single Blog Niche के लाभ निमंलिखित है जैसे –
- सिंगल ब्लॉग Niche को रोजाना अपडेट करना बहुत आसान हो जाता है
- सिंगल ब्लॉग Niche पर आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरुरत नहीं है
- सिंगल ब्लॉग Niche का ट्रैफिक रेगुलर यूजर लाता है
- सिंगल ब्लॉग Niche में आपको ज्यादा पैसे कमाने का मोका मिल जाता है क्योकि इसमें एक फिक्स टॉपिक से रिलेटेड ट्रैफिक होता है
- सिंगल ब्लॉग Niche में आप अपने यूजर को कस्टमर में बदल सकते है
- सिंगल ब्लॉग Niche में आप अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks आसानी से बना सकते है
- सिंगल ब्लॉग Niche में आपको कम्पटीशन काम देखने को मिलता है
- सिंगल ब्लॉग Niche में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जल्दी रैंक हो जाता है जिससे आपकी कमाई भी जल्दी चालू हो जाती है
- सिंगल ब्लॉग Niche में आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी जल्दी बढती है
- सिंगल ब्लॉग Niche में इंटरनल लिंकिंग करना बहुत आसान हो जाता है
- सिंगल ब्लॉग Niche पर लोग ज्यादा विश्वास करते है
Single Blog Niche की हानि क्या होती है? | Disadvantages of Single Niche Blog
Single Blog Niche की हानिया निमंलिखित है जैसे –
- सिंगल ब्लॉग Niche में आपको लिमिटेड आर्टिकल टॉपिक लिखने के लिए मिलते है
Note – आपको यह बात समझनी चाहिए कि आप सिंगल ब्लॉग Niche को एक Multi ब्लॉग Niche में बदलने पर इसका असर SEO पर भी दिखाई देता है
Multi Blog Niche के लाभ क्या होते है? | Advantages of Multi Niche Blog
Multi Blog Niche के लाभ निमंलिखित है जैसे –
- Multi ब्लॉग Niche में ब्लॉग के राइटर के पास टॉपिक्स की कमी नहीं होती है
- Multi ब्लॉग Niche में आपको नयी पोस्ट किस बारे में लिखनी है इसके लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है
- Multi ब्लॉग Niche में आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरुरत नहीं होती है
- Multi ब्लॉग Niche पर यूजर हमेशा आते रहते है क्योकि इसमें अलग अलग विषयों की जानकारी दी जाती है
- Multi ब्लॉग Niche में आपको सोशल मीडिया के जरिये से अच्छा ट्रैफिक मिल जाता है
- Multi ब्लॉग Niche से आप अपनी कमाई को बड़ा सकते है
Multi Blog Niche की हानि क्या होती है? | Disadvantages of Multi Niche Blog
Multi Blog Niche की हानिया निमंलिखित है जैसे –
- Multi ब्लॉग Niche में आपको बहुत ज्यादा मेहनत और सबर करना होता है
- Multi ब्लॉग Niche में आपको कई लोगो की जरुरत होती है क्योकि कई टॉपिक्स को एक इंसान के लिए मैनेज करना बहुत मुश्किल वाला काम हो जाता है
- इसमें आपकी वेबसाइट को जल्दी रैंकिंग नहीं मिलती है जिससे आपकी कमाई चालू होने में भी समय लग सकता है
- इसमें आपको कई सारे टॉपिक्स होने के कारण बहुत ज्यादा कम्पटीशन देखने को मिलता है
- आप आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखने में बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है
- जो ज्यादा क्वालिटी वाले यूजर या विजिटर होते है वह Multi ब्लॉग Niche पर ज्यादा नहीं आते है
- Multi ब्लॉग Niche पर लोग ज्यादा विश्वास नहीं करते है
- Multi ब्लॉग Niche में ट्रैफिक ज्यादा होता है और अगर आप सही से काम नहीं करते है तब आपको उस ट्रैफिक से कम कमाई की परेशानी आ सकती है
- Multi ब्लॉग Niche आजकल सबसे ज्यादा Fail हो जाते है
- Multi ब्लॉग Niche में आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी जल्दी नहीं बढ़ पाती है
- Multi ब्लॉग Niche में इंटरनल लिंकिंग करना बहुत मुश्किल होता है
- Multi ब्लॉग Niche में आप अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks आसानी से नहीं बना सकते है
- Direct Advertiser सभी एक Multi Blog Niche के मुकाबले एक Single Blog Niche के लिए अपने एड्स देना ज्यादा पसंद करते है
- Multi ब्लॉग Niche SEO फ्रेंडली नहीं होता है क्योकि इसमें आपको बहुत सारे टॉपिक की जानकारी देखने को मिल जाती है
Single Blog Niche क्यों भरोसेमंद होता है?
Single Blog Niche सभी नए ब्लॉगर के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है क्योकि जब भी कोई ब्लॉगर अपने Blogging Career को शुरू करता है तब ब्लॉगर को बहुत जयादा मेहनत करनी होती है
ऐसे में ब्लॉगर को जब उसकी मेहनत के रिजल्ट नहीं मिलते है ऐसी स्थिति में ज्यादातर नए ब्लॉग्गिंग अपने ब्लॉग्गिंग करियर को यही पर छोड़ने लगते है जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है
जैसा कि आप ऊपर भी देख रहे होंगे कि एक Single Blog Niche के लाभ बहुत ज्यादा है और हानि बहुत कम है और एक Multi Blog Niche के लाभ बहुत कम है और हानि बहुत ज्यादा है
नए ब्लॉगर जयादा ट्रैफिक के चक्कर में एक Multi Blog Niche बना तो लेते है लेकिन इसमें असफल हो जाते है क्योकि पहले के समय में कम कम्पटीशन होने के कारण Multi Blog Niche भी जल्दी सफल हो जाते थे
लेकिन जैसे जैसे ब्लॉग्गिंग में कम्पटीशन बढ़ने लगा है वैसे वैसे Multi Blog Niche में सफलता मिलने में बहुत समय लगने लगा एक Single Blog Niche कम्पटीशन को जल्दी Beat कर पता है
कम्पनी Multi Blog Niche को ऐड नहीं देती है क्यों?
कंपनी Multi Blog Niche पर ऐड इसीलिए नहीं देती है क्योकि वहां पर ट्रैफिक अलग अलग केटेगरी का होता है ऐसे में एड्स पर यूजर का फोकस होने के चान्सेस कम होते है इसी कारण कंपनी Single Blog Niche को ज्यादा ऐड देती है
यह जरुर पढ़े – NS Article’s सलाह
आज का पूरा आर्टिकल पढने के बाद मैं नए ब्लॉगर को एक Single Blog Niche बनाने की सलाह देता हु क्योकि जब आप अपना ब्लॉग्गिंग करियर स्टार्ट करते है
तब आपको इतनी ज्यादा जानकारी नहीं होती है कि आप किसी Multi Blog Niche को अच्छे से मैनेज कर सके साथ ही नए ब्लॉगर को शुरू में अच्छे रिजल्ट मिलना बहुत जरुरी होता है
जोकि एक Multi Blog Niche में नए ब्लोग्गेर्स के लिए बिलकुल असंभव है साथ ही इससे नए ब्लॉगर के द्वारा एक सफल Single Blog Niche बनाने के बाद उनकी कमाई स्टार्ट हो जाती है जिसके बाद आप साइड से एक Multi Blog Niche पर भी काम करके देख सकते है
ब्लॉग्गिंग में आपको अपना समय देना पड़ता है जिसके बाद ही आप इसमें सफल हो सकते है एक Multi ब्लॉग Niche में आपको बहुत ज्यादा कम्पटीशन मिलता है जिससे आप एक समय बाद Demotivate होकर अपनी मेहनत को बीच रास्ते में छोड़कर ब्लॉग्गिंग करना भी छोड़ देते है
FAQ
क्या सिंगल ब्लॉग अच्छा है?
हाँ सिंगल ब्लॉग सभी नए ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छा होता है क्योकि इसमें आपको जल्दी रिजल्ट मिलने लगते है साथ ही आपके ब्लॉग का ट्रैफिक एक High Quality ट्रैफिक रहता है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है
एक सिंगल ब्लॉग टॉपिक कौन सा होना चाहिए?
सिंगल ब्लॉग टॉपिक आप अपनी पसंद या रूचि वाला टॉपिक चुन सकते है जिस टॉपिक को पढने और लिखने में आपको ज्यादा इंटरेस्ट आता है वह टॉपिक आपको ब्लॉग्गिंग में एक सफल ब्लॉगर बना सकता है
क्या मल्टी ब्लॉग अच्छा है?
हाँ मल्टी ब्लॉग एक अच्छे पैसे कमाने वाला ब्लॉग है लेकिन यह ब्लॉग बहुत ज्यादा समय लेता है साथ ही मल्टी ब्लॉग में कंटेंट लिखना बहुत ज्यादा मुश्किल वाला काम हो जाता है क्योकि इसमें आपको अलग अलग टॉपिक पर अपने आर्टिकल को लिखना होता है
क्या मल्टी ब्लॉग लाभदायक है?
हाँ मल्टी ब्लॉग एक अच्छे पैसे कमाने वाला ब्लॉग है यह एक लाभदायक ब्लॉग है क्योकि एक बार जब यह पोपुलर हो जाता है तब आप इससे अच्छी कमी कर सकते है
ब्लॉग्गिंग के लिए कौन सा ब्लॉग सबसे अच्छा है?
सभी नए ब्लॉगर के ब्लॉग्गिंग के लिए एक सिंगल ब्लॉग टॉपिक जिसकी उस ब्लॉगर को अच्छी जानकारी है सबसे अच्छा होता है इससे आप जल्दी पैसे कमाना चालू कर सकते है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche in Hindi ?, Niche Kya Hai ?, Blogging Niche Kya Hai ?, Single Blog Niche Kya Hai?, Multi Blog Niche Kya Hai?, Single Blog Niche के लाभ और हानि क्या होते है,
Multi Blog Niche के लाभ और हानि क्या होते है?, Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche ब्लॉगर किस में सफल जल्दी होते है आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
18 thoughts on “Single Niche vs Multi Niche Blog in Hindi Best Complete Guide 2023”