Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide

Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide

Successful Blogger Kaise Bane: – आ गए सारे ब्लॉगर? हम कैसे एक सफल ब्लॉगर बन सकते है? Successful Blogger बनने के लिए क्या क्या खासियत आपके अंदर होनी जरुरी है आजकल हर दिन हजारो ब्लॉग इंटरनेट पर बन रहे है

लेकिन Blogging Career में कम्पटीशन अधिक होने के कारण रोजाना कई ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग को छोड़ देते है ऐसे में लोगो के मन में How To Become A Successful Blogger In Hindi का प्र्शन उठने लगता है

Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide

क्योकि एक Successful Blogger बनना हर ब्लॉगर का सपना होता है बहुत सारे फेमस और बड़े ब्लॉगरआज अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा रहे है लेकिन यह एक ऐसी ऑनलाइन फील्ड है जिसमे आपको अपना बहुत समय बिना रिजल्ट के बर्बाद करना पड़ता है

आजकल ब्लॉग्गिंग में बहुत सारे काम होते है कुछ ब्लॉगर को लगता है कि ब्लॉग्गिंग में केवल आर्टिकल को लिखना होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आप ब्लॉग्गिंग को एक पैशन के रूप में लेकर काम करेंगे तब आपको यह काम बेकार नहीं लगता है

लगभग सभी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग शुरू करते है जोकि एक तरह से गलत नहीं होता है लेकिन केवल पैसो के लिए ब्लॉग्गिंग आज के कम्पटीशन वाले युग में नहीं की जा सकती है

जब आपको ब्लॉग्गिंग करने की सही नॉलेज और सबर नहीं होता है तब आप ब्लॉग्गिंग में केवल अपना समय बर्बाद करते है क्योकि ब्लॉग्गिंग शुरू करने के केवल कुछ महीने बाद से आपकी कमाई शुरू नहीं होती है

Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide

जब ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं होते है वह यह सोचते है कि क्या यह मेरे लिए नहीं है हाँ ब्लॉग्गिंग आपके लिए है लेकिन आपको इसका जूनून अपने अंदर भरना होगा इसके साथ मैं आज आपको सभी Successful Blogger Tips in HindiBlogging Tips के बारे में जानकारी दूंगा

जिसके बाद आपको ब्लॉग्गिंग में Successful Blogger बनने ( एक कामयाब Blogger कैसे बने ) मदत मिलेगी और सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने और पैसे कमाए अथार्त सफल Blogger बनने की पूरी जानकारी दूंगा

Blogger का क्या मतलब है?

Table of Contents

किसी ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करके उस ब्लॉग को किसी एड्स नेटवर्क के माध्यम से एड्स लगाने के लिए Monetize करके पैसे कमाने वाले व्यक्ति को Blogger कहते है” यह ब्लॉग के कंटेंट को Publish, Edit, Delete, Manage करने का काम करता है

Blogger कौन से काम करता है?

हर Blogger अपने ब्लॉग्गिंग करियर को सफल ब्लॉग्गिंग (Successful Blogger ) बनाने के लिए Content Writing, Content Research, SEO, Content Management, Blog Promotion, Copywriting, Email Marketing, Graphic Design, Video Editing, Photo Editing आदि काम करता है लेकिन नए ब्लॉगर के लिए केवल SEO, Content Writing, Graphic Design, और Content Research काम बहुत होते है

Successful Blogger Kaise Bane? | प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने?

एक Successful Blogger बनने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी Successful Blogger Tips in Hindi को फॉलो करना होगा जिससे आप एक Successful Blogger बन सके

आज के समय में ब्लॉगर बनना बहुत आसान है लेकिन अपने ब्लॉग्गिंग करियर को सफल ( Successful Blogger ) बनाना बहुत मुश्किल काम है क्योकि ब्लॉगर बनने के लिए तो आपको बस अपना ब्लॉग बनाना और उस पर कंटेंट लिखना है

हर ब्लॉग को केवल चार चीजों की जरुरत होती है Dedication, Smart Decision, Hard Work, Keyword Research की जरुरत पड़ती है

Tips to Become a Successful Blogger | Successful Blogger Tips in Hindi?

  • ब्लॉग के लिए सही टॉपिक ( Blog Niche ) को चुनना चाहिए
  • ब्लॉग्गिंग करने के लिए सही Blogging Platform को चुने
  • वेबसाइट का डोमेन नाम यूनिक रखे
  • ब्लॉग के लिए बेस्ट वेब होस्टिंग का उपयोग करे
  • वेबसाइट में सही थीम का उपयोग करे
  • अपनी राइटिंग स्किल को सही करे
  • अपने Blog Niche से रिलेटेड दूसरे ब्लॉग को पढ़े
  • हफ्ते में कम से कम 2 ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर जरूर पब्लिश करे
  • अपने ब्लॉग के यूजर की Query को Solve करके उनकी मदत करे
  • ब्लॉग का SEO जरूर करे
  • किसी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले उस टॉपिक को खुद समझे
  • अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखने का स्टाइल बनाए
  • यूजर के Trust को बनाए
  • अपने आर्टिकल में शार्ट में To The Point बात करे
  • ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले यूजर की तरह पढ़कर जरूर देखे
  • वेबसाइट पर आने वाली सभी Comments का Reply दे
  • ब्लॉग्गिंग में कुछ पैसे इन्वेस्ट करे
  • ब्लॉग की सिक्योरिटी और स्पीड को सही रखे
  • High Quality Backlinks कैसे बनाए
  • अपने ब्लॉग पर Lengthy Content लिखे
  • वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करे
  • ब्लॉग में Contact Form का उपयोग जरूर करे
  • कीवर्ड रिसर्च करना जरुरी है
  • ब्लॉग के लिए सही ऑडियंस को टारगेट करे
  • Social Media वेबसाइट पर ब्लॉग और कंटेंट को प्रमोट करे
  • ब्लॉग पोस्ट में कंटेंट की Quality पर फोकस करे
  • Successful Blogger बनने के लिए किसी Shortcuts का उपयोग न करे
  • एक Successful Blogger बनने के लिए धीरज रखे

ब्लॉग के लिए सही टॉपिक ( Blog Niche ) को चुनना चाहिए

एक ( Successful Blogger ) बनने के लिए यह सबसे पहला काम होता है किसी वेबसाइट या ब्लॉग के Blogging Niche का चुनाव उस ब्लॉग को भविष्य में सफलता की तरफ ले जाता है आजकल इंटरनेट पर लोग और एडवरटाइजर किसी एक टॉपिक से सम्बंधित ब्लॉग को बहुत पसंद करते है

लेकिन नए ब्लॉगर उस Blog Niche को चुनते है जिस पर बड़े बड़े ब्लॉगर पहले से काम कर रहे है जोकि आपको एक ( Successful Blogger ) बनने से रोकता है क्योकि अगर आप किसी ऐसे Blog टॉपिक को चुनते है

Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide

जिसके बारे में आपको अच्छी नॉलेज है क्योकि जभी आप उस टॉपिक के कम्पटीशन को जल्द से जल्द पीछे छोड़ सकते है किसी इंटरेस्टेड टॉपिक के ऊपर ब्लॉग्गिंग करना आपका पैशन बन सकता है अन्यथा आप टॉपिक से बोर हो सकते है

इसलिए आपको ऐसे Single Blog Niche Vs Multi Blog Niche को चुनना है जो आपको पसंद है और उस Niche का CPC ज्यादा, कम्पटीशन कम है

ब्लॉग्गिंग करने के लिए सही Blogging Platform को चुने

ब्लॉग्गिंग में WordPress Vs Blogger दोनों लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिसमे से Blogger एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है और वर्डप्रेस का उपयोग करने के लिए आपको Domain Name और वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है

लेकिन मैं नए ब्लॉगर को वर्डप्रेस को Suggest करूँगा क्योकि दुनिया में 75% वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बानी है यह एक एडवांस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है नए ब्लॉगर को कोडिंग की जानकारी नहीं होती है इसीलिए वर्डप्रेस उनके लिए ज्यादा सही होता है

क्योकि इसमें आपको लगभग सभी काम के लिए प्लगइन की मदत मिल जाती है आप Blogger.com का उपयोग भी कर सकते है

वेबसाइट का डोमेन नाम यूनिक रखे

यूनिक डोमेन नाम यूजर को याद रहता है क्योकि यह एक ब्रांड बनने में सहायक रहता है इसलिए आपको अपना डोमेन नाम यूनिक और छोटा ( लगभग 10 अक्षरों के अंदर ) रखना है

ब्लॉग के लिए बेस्ट वेब होस्टिंग का उपयोग करे

वेबसाइट की वेब होस्टिंग का बढ़िया होना एक ( Successful Blogger ) के ब्लॉग को सफल बनने में मदत करती है क्योकि इससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ती है जिससे आपके ब्लॉग की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ती है

अच्छी वेब होस्टिंग आपके ब्लॉग को फ़ास्ट और सिक्योर बनाता है और आपके ब्लॉग का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है

वेबसाइट में सही थीम का उपयोग करे

वेबसाइट में सही थीम का उपयोग आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर का नेविगेशन बेहतर करता है ब्लॉग का अच्छा थीम आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर असर पड़ता है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर यूजर का इन्गेग्मेंट बढ़ता है

इसके साथ आपके ब्लॉग के थीम का Mobile Friendly, SEO Friendly, Responsive अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तब आप GeneratepressNewspaperAstraDivi, आदि थीम का उपयोग कर सकते है

अपनी राइटिंग स्किल को सही करे

एक ब्लॉग का नाम उसके कंटेंट से बनता है ऐसे में आपकी कंटेंट राइटिंग का अच्छा होना महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि यह आपको Successful Blogger बनाती है इसलिए आपको अपनी पोस्ट लिखने की स्किल पर ध्यान देकर उसको Improve करना है

अपने Blog Niche से रिलेटेड दूसरे ब्लॉग को पढ़े

जब आप अपने ब्लॉग को एक सफल ब्लॉग बनाना चाहते है तब आपको अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड दूसरे ब्लॉग को पढ़ना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप अपने उस विषय के ज्ञान को बढ़ाते है मैं जब अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखता हु तब फर्स्ट पेज के सभी आर्टिकल्स को एक बार जरूर पढता हु

Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide

जिसके बाद मुझे High Quality Post लिखने में मदत मिलती है अगर आप अपने टॉपिक पर ब्लॉग को मशहूर करना चाहते है तब आपको दूसरे ब्लोग्स को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए

हफ्ते में कम से कम 2 ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर जरूर पब्लिश करे

किसी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए उस ब्लॉग के आर्टिकल को रैंक करना पड़ता है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट को रेगुलर या नियमित रूप से पब्लिश करना जरुरी होता है ऐसा करके आप successful blogger बन सकते है

क्योकि अगर आप अपने ब्लॉग पर हफ्ते में कम से कम 2 ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते है तब आपके यूजर को आपके ब्लॉग के द्वारा इनफार्मेशन मिलती रहती है अगर आप रोजाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर सकते है तब यह बहुत अच्छा सिग्नल होता है

अपने ब्लॉग के यूजर की Query को Solve करके उनकी मदत करे

आपके अपनी वेबसाइट के यूजर की प्रॉब्लम या Query को Solve करना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप अपने यूजर का अपने ब्लॉग के ऊपर ट्रस्ट बढ़ता है क्योकि जब आपके ब्लॉग पर कोई यूजर किसी Query को पूछता है तब वह आपके ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड होती है

ब्लॉग का SEO जरूर करे

वेबसाइट का SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योकि किसी ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक कराने के लिए उसका ON Page SEO, OFF Page SEO, Technical SEO करना बहुत जरुरी होता है

बिना वेबसाइट के SEO के आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन से ट्रैफिक लेने के लिए तैयार नहीं कर सकते है इसलिए यह आपको एक successful blogger बनने में मदत करता है

किसी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले उस टॉपिक को खुद समझे

यह एक महत्वपूर्ण बात है किसी ब्लॉगर को एक Successful Blogger बनने के लिए वह टॉपिक जिसके ऊपर वह अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिख रहा है उसको वह समझना होता है

Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article

क्योकि जब आप किसी ऐसे विषय के बारे में अपना कंटेंट लिखेंगे जिसके बारे में आप सबकुछ समझ चुके है तब आपके लिए यह ब्लॉग पोस्ट एक क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखने में मदत करता है ऐसा करके आपकी ब्लॉग पोस्ट के कुछ समय बाद रैंक होने के बहुत chances बढ़ जाते है 

अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखने का स्टाइल बनाए

हर ब्लॉगर का अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने का एक स्टाइल होता है जिससे यूजर आपकी पोस्ट को पढ़कर समझ पाते है ऐसा करके आपके ब्लॉग पोस्ट लिखने के स्टाइल से यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते समय बोर नहीं होते है

यूजर के Trust को बनाए

जब आपका ब्लॉग नया होता है तब आपके ब्लॉग को यूजर के विश्वास को जितना पड़ता है यूजर को यह भरोसा दिलाना होता है कि आप इस विषय के विशेषज्ञ है जिसकी जानकारी आप यूजर को दे रहे है वह उसके लिए बहुत उपयोगी है

अपने आर्टिकल में शार्ट में To The Point बात करे

आजकल यूजर को अपना समय बहुत महत्वपूर्ण लगता है इसलिए यह बात आपको समझ लेनी चाहिए कि यूजर का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए आपको अपने आर्टिकल में यूजर को Statistics करना है

आजकल हर यूजर केवल कुछ सेकंड ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद उसको वह पोस्ट पूरी पढ़नी है या नहीं यह तय हो जाता है ऐसे में आर्टिकल का स्ट्रक्चर एकदम पॉइंट बाई पॉइंट और छोटे से छोटा होना चाहिए

कम शब्दों में अपने आर्टिकल को यूजर की नजरो में आकर्षक बनाये अपने आर्टिकल में bullet points, sub headings का उपयोग करे

ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले यूजर की तरह पढ़कर जरूर देखे

हर Successful Blogger अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले उसको जरूर पढता है जिसके बाद उस कंटेंट में जो भी Grammatical और Spelling mistake होते है उनको ठीक किया जा सकता है क्योकि यह चीज आपके यूजर को आर्टिकल पढ़ने में रूकावट बनती है

वेबसाइट पर आने वाली सभी Comments का Reply दे

जब आप अपने ब्लॉग पर आने वाले हर कमेंट का यूजर को रिप्लाई देते है तब ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर यूजर का ट्रस्ट बढ़ता है और जब दूसरे यूजर आपके ब्लॉग के कमेंट को पढ़ते है तब उनको आपका ब्लॉग पोस्ट बहुत ज्यादा उपयोगी लगता है

ब्लॉग्गिंग में कुछ पैसे इन्वेस्ट करे

अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर में कुछ पैसे इन्वेस्ट करते है तब आपके कम समय में Successful Blogger बनने के चांस बन जाते है क्योकि जब आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके वर्डप्रेस से ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तब आपकी ब्लॉग्गिंग जर्नी आसान हो जाती है.

Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide

ब्लॉग का प्रमोशन करने में अगर आप अपने कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है तब यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत फायदेमंद हो जाता है आजकल मुफ्त में प्रमोशन करने के लिए भी बहुत से तरीके है आप उनका उपयोग कर सकते है

ब्लॉग की सिक्योरिटी और स्पीड को सही रखे

आपके ब्लॉग की सिक्योरिटी और लोडिंग स्पीड का सही होना किसी वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाते है तब आपको अपने ब्लॉग के PHP Version, Theme, Plugin को अपडेट रखे

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड गूगल में वेबसाइट को रैंक करने का इम्पोर्टेन्ट फैक्टर होता है जब आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड अच्छी है तब आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है

High Quality Backlinks कैसे बनाए

हाई क्वालिटी बैकलिक हर Successful Blogger के ब्लॉग को सफल बनाते है इससे आपके ब्लॉग का DA और PA बढ़ताहै बैकलिंक वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

अपने ब्लॉग पर Lengthy Content लिखे

Backlinko.com की रिसर्च के अनुसार Brian Dean ने पाया कि 1890 Words का आर्टिकल सर्च इंजन गूगल में अच्छा रैंक करता है मतलब छोटा कंटेंट बड़े कंटेंट की तुलना में ज्यादा उपयोगी बन जाता है लेकिन आपको ब्लॉग पोस्ट को Lengthy Content बनाने के लिए कुछ भी नहीं लिखना है

वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करे

वेबसाइट के यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब होने के कारण वेबसाइट का ट्रैफिक और रैंकिंग डाउन होती है क्योकि यूजर का वेबसाइट पर आसानी से नेविगेट करना बहुत महत्वपूर्ण है

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Mobile Responsive बनाना होगा ऐसा इसलिए क्योकि आजकल इंटरनेट का उपयोग यूजर ज्यादातर स्मार्टफोन के माध्यम से करते है

ब्लॉग में Contact Form का उपयोग जरूर करे

वेबसाइट या ब्लॉग में Contact Form का उपयोग करना यूजर को आपसे संपर्क करने और आपकी वेबसाइट को Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए बहुत जरुरी होता है

वर्डप्रेस वेबसाइट में आप WPForms  या Contact Form 7 प्लगइन का उपयोग करके ब्लॉग में Contact Form Add कर सकते है

कीवर्ड रिसर्च करना जरुरी है

एक Successful Blogger बनने के लिए अपनी वेबसाइट के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है क्योकि ऐसा करके आप कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमा सकते है

क्योकि इससे आपको अपने टारगेट कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम और कम्पटीशन की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिसके बाद आपको  सर्च इंजन गूगल में रैंक करना आसान हो जाता है

ब्लॉग के लिए सही ऑडियंस को टारगेट करे

अगर आपके ब्लॉग पर आपको सही यूजर नहीं मिलेंगे तब आपका ब्लॉग्गिंग में Successful Blogger बनने  ख़तम हो जाता है क्योकि ऐसे यूजर आपके ब्लॉग को बिना उपयोग करे वापस चले जाते है जिसके बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ना तय है

Social Media वेबसाइट पर ब्लॉग और कंटेंट को प्रमोट करे

वेबसाइट को प्रमोट करना ब्लॉग्गिंग में आगे निकलने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है क्योकि जब आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके उसको प्रमोट करते है तब वहां से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है जो आपके ब्लॉग की ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण होता है

ब्लॉग पोस्ट में कंटेंट की Quality पर फोकस करे

क्या आपने अपने ब्लॉग्गिंग करियर में CONTENT IS KING वाली लाइन सुनी है आज भी यह एकदम सच है यह आपको आपके ब्लॉग्गिंग करियर में आगे बढ़ने और Successful Blogger बनने के लिए महत्वपूर्ण कदम है वेबसाइट पर Quality Content का होना वेबसाइट को आगे बढ़ाता है

एक Successful Blogger बनने के लिए धीरज रखे

एक successful blogger बनने के लिए यह सबसे लास्ट स्टेप रहता है नए ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में यह सोच कर आते है कि वह कुछ महीने ब्लॉग्गिंग करेंगे जिसके बाद वह अपने ब्लॉग से पैसे कामना शुरू कर देंगे

लेकिन ऐसा नहीं होता है आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए अपने ब्लॉग को समय देना पड़ता है क्योकि आज जो ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमा रहे है उन्होंने सब कुछ एक दिन या कुछ महीनो में नहीं करा है वह उनकी सालो की मेहनत होती है

Read This Articles:- 

FAQ

ब्लॉगर की कमाई कितनी होती है?

ब्लॉग से होने वाली कमाई उस पर आने वाले ट्रैफिक और मिलने वाले CPC पर निर्भर करती है उदहारण के लिए अगर आपके ब्लॉग पर 1000 यूजर आ रहे है और आपके ब्लॉग का CPC = 0.10 है तब आपके ब्लॉग की कमाई 5$ हो जाती है

इंडिया के सबसे अच्छे ब्लॉगर कौन है?

इंडिया के सबसे अच्छे ब्लॉगर Gayni Pandit, Deepawali, Achhi Khabar, Hindi ki Duniya, Catch How, Hindi me आदि है

Blogger कैसे बनें?

Blogger बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blog का टॉपिक का Niche चुनना है इसके बाद आपको उस टॉपिक की Keyword Research करके Domain Name & Web Hosting खरीद लेना है

अब आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करना है इसके बाद आपको ब्लॉग पर कंटेंट को लिखना है इसके बाद आप अपने कंटेंट और ब्लॉग का SEO करके अपनी ब्लॉग पोस्ट या कंटेंट को पब्लिश कर सकते है

आपने क्या सीखा?

आज आपको मैंने Successful Blogger Kaise Bane, Blogger का क्या मतलब है ,Blogger कौन से काम करता है , प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने?, Tips to Become a Successful Blogger आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको दी है

अगर आपको फिर भी Successful Blogger Tips in Hindi में कोई दिक्कत होती है तो आप Comments भी कर सकते है

उमीद करता हू कि मेरे Successful Blogger आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए आवश्यक साबित होगी | अगर आप पोस्ट के लेखक से संपर्क करना चाहे तो instragram पर हमारे लेखक से contact कर सकते है

Article Credit By = itznitinsoni  

Spread the love

0 thoughts on “Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide”

  1. Pingback: Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide » NS Article

  2. Pingback: Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 16 + तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide » NS Article

  3. Pingback: 18 Best Tips Traffic Badhane Ke Liye Blog Promotion Kaise Kare Hindi » NS Article

  4. Pingback: Hindi Vs Hinglish Vs English Blogging In Hindi? Best Guide 2023 » NS Article

  5. Pingback: Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye? 8 बेस्ट तरीके सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article

  6. नमस्ते

    अपने विचारों को बांटने के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में आपके प्रयासों की सराहना करता हूं और मैं एक बार फिर आपकी अगली पोस्ट के लिए धन्यवाद का इंतजार करूंगा।

  7. Pingback: Blogging Tips In Hindi 2023 Best Complete Guide ( Best Trick ) » NS Article

  8. Pingback: Benefit Of Blogging In Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide » NS Article

  9. Pingback: Blogger Vs WordPress In Hindi ? Best Platform For Blogging 2023 » NS Article

  10. Pingback: Internal Linking Kya Hai In Hindi ? Internal Linking Kaise Kare Best Guide 2023 » NS Article

  11. Pingback: केवल 7 दिन में आप Blogging Kaise Sikhe, पैसे कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article

  12. Pingback: Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai? ब्लॉग्गिंग करने का सम्पूर्ण खर्च Best Guide 2023 » NS Article

  13. Pingback: Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi? 14 Best Ways Complete Guide » NS Article

  14. Pingback: Best SEO Blogging Tools In Hindi? 18 Best SEO Tools For Blogging In Hindi » NS Article

  15. Pingback: Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide » NS Article

  16. Pingback: Mobile Se Blogging Kaise Kare? नुकसान, लाभ, फ्री ब्लॉगर मोबाइल ब्लॉग Best Guide 2023 » NS Article

  17. Pingback: Kya Blogging Apke Liye Sahi Hai? सम्पूर्ण जानकरी Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top