Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: – आज हम पिनटेरेस्ट क्या है हिंदी में, पिनटेरेस्ट के फायदे क्या है, पिनटेरेस्ट पर अकाउंट कैसे क्रिएट करे, पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट कैसे क्रिएट करते है,
पिनटेरेस्ट का इस्तेमाल कैसे करते है, पिनटेरेस्ट पर पिन कैसे क्रिएट करते है, पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सभी लोग? क्या आप Pinterest क्या है? जानते है आज के इस लेख में पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए? के बारे में बात होगी ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको पिनटेरेस्ट क्या है या पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए? के बारे में सही जानकारी नहीं है
कुछ ऐसे भी लोग है जोकि Pinterest का उपयोग करते है लेकिन उनको पिनटेरेस्ट से पैसे कमाने के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि पिनटेरेस्ट से आप लाखो रुपए कमा सकते है
क्योकि आजकल डिजिटल मार्केटिंग का युग है ऐसे में आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया का उपयोग करती है पिनटेरेस्ट आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए भी बहुत जरूरी होता है
इसीलिए आज मैं आपको पिनटेरेस्ट पर पिन बनने से लेकर अकाउंट बनाने तक सब कुछ बताऊंगा चलिए अब हम पिनटेरेस्ट क्या है हिंदी में के बारे में जान लेते है
Pinterest Kya Hai in Hindi? – पिनटेरेस्ट क्या है हिंदी में
“Pinterest” एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जिस पर पोस्ट पब्लिश या पिन किये जाते है, जिसके बाद यूजर उसको Like, Comment, Share कर सकते है इसमें आप फोटो ( इमेज ), वीडियो या GIF को पोस्ट या पिन कर सकते है
लोगो के लिए पिनटेरेस्ट एक प्रकार की इमेज वेबसाइट है जिस पर इमेज को देखा जा सकता है Pinterest का उपयोग करने के लिए इसके ऊपर अकाउंट बनाना पड़ता है जिस बाद पोस्ट या पिन को अलग – अलग बोर्ड या केटेगरी में रखा जा सकता है
Pinterest पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट में फोटोज को पिन कर सकते है जिससे आपके पिनटेरेस्ट पर फोल्लोवेर्स भी बढ़ते है
अपनी पिन या पोस्ट में आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को भी लगा सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Pinterest Ke Fayde Kya Hai? – पिनटेरेस्ट के फायदे क्या है?
पिनटेरेस्ट के फायदे निम्नलिखित होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- पिनटेरेस्ट पर नियमित रूप से काम करने पर आपके पिनटेरेस्ट अकाउंट के फोल्लोवेर्स बढ़ने लग जाते है
- पिनटेरेस्ट के माध्यम से आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग की कमाई को बढ़ा सकते है
- पिनटेरेस्ट से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग से होने वाली गूगल एडसेंस कमाई बढ़ जाती है
- पिनटेरेस्ट के माध्यम से आप अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग को बढ़ा सकते है
Pinterest Account Kaise Banaye? – पिनटेरेस्ट पर अकाउंट कैसे क्रिएट करे?
पिनटेरेस्ट पर अपना अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Google Play Store को खोलना है
- इसके बाद आपको उसमे Pinterest लिखकर सर्च करना है और पिनटेरेस्ट के मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर लेना है
- अब आपको इस ऐप को ओपन करना है और Sign Up पर क्लिक करना है जिसमे आप अपनी Email ID, New पासवर्ड बनाकर, Age आदि डिटेल्स भरकर या अपने गूगल अकाउंट के माध्यम से आटोमेटिक अपना नया अकाउंट बना सकते है
- अब आपको अपने Gender को चुनना है जिसके बाद आपको अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट में अपने इंटेरसेट ( Interest ) से सम्बंधित विषयो की 3 केटेगरी को चुनकर अपने इंटरेस्ट से सम्बंधित 5 टॉपिक को सेलेक्ट करना है
- अब आपको बाकि सभी पेज को Skip करके अपनी ईमेल ID पर भेजे गए ईमेल वेरिफिकेशन कोड के माध्यम से Confirm Your Email पर क्लिक करके अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है
इतना काम करने के बाद आप Pinterest पर अपने अकाउंट को क्रिएट कर लेते है बस अब आप इसका उपयोग कर सकते है
Pinterest Business Account Kaise Banaye? – पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट कैसे क्रिएट करते है?
पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट बनाना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई गई पिनटेरेस्ट अकाउंट बनाने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से अपना पिनटेरेस्ट अकाउंट बना लेना है
इसके बाद आप पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट बनाने के लिए नीचे बातये गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आप पिनटेरेस्ट पर अपने अकाउंट को ऊपर बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से क्रिएट करते है इसके बाद आप अपने उस अकाउंट को ईमेल वेरिफिकेशन के जरिया वेरीफाई कर लेते है
- अब आपको पिनटेरेस्ट डैशबोर्ड Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको वहां Business Account का ऑप्शन दिखाई देता है आप उस पर क्लिक करते है
- अब आपको इसमें अपने बिज़नेस नाम और बिज़नेस यूआरएल डालकर अपनी पिनटेरेस्ट बिज़नेस प्रोफाइल को पूरा कर लेना है
बस इतना काम करने के बाद आप पिनटेरेस्ट के बिज़नेस अकाउंट को क्रिएट कर लेते है अब आपको इसका उपयोग करना है
Pinterest Ka Upyog Kaise Kare? – पिनटेरेस्ट का इस्तेमाल कैसे करते है?
पिनटेरेस्ट का उपयोग या इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Pinterest अकाउंट को लॉग-इन करना है
- इसके बाद आप पिनटेरेस्ट के डैशबोर्ड पर आ जाते है जहाँ पर आपको लेफ्ट में All, Today. Following और राइट में Notification, Home, Search, Saved आदि के ऑप्शन मिलते है
- जिसमे आप Saved के ऑप्शन के माध्यम से Board और Pin Create कर सकते है जिसके लिए आपको Board पर जाकर + पर क्लिक करना है अब आप Board या Pin को चुनकर उसमे नाम देकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है
बस इसके बाद आप Pin या Board को क्रिएट कर देते है जिसके बाद आप इस तरह से पिनटेरेस्ट का उपयोग या इस्तेमाल करके अपने Photos या Videos को शेयर कर सकते है
Pinterest Pin Kaise Create Kare? – पिनटेरेस्ट पर पिन कैसे क्रिएट करते है?
पिनटेरेस्ट पर पिन को क्रिएट करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले पिनटेरेस्ट पर अपने अकाउंट को बना लेना है जिसके बाद आप पिनटेरेस्ट पर उसको लॉग-इन करते है
- अब आपको साइड में Profile के ऑप्शन पर जाना है जिसके बाद आप + के निशान पर क्लिक करते है अब आपको Board या Pin के ऑप्शन में से Pin को चुन लेना है ( ध्यान रहे यहाँ Board केटेगरी को कहते है )
- इसके बाद आप अपने इस Board ( केटेगरी ) को एक नाम देकर क्रिएट करके अपने अनुसार Pin को बना लेना हैं इसके बाद आप Done पर क्लिक कर सकते है
- जब आप अपने बोर्ड या केटेगरी को बना लेते है तब उसमे अपने हर सम्बंधित Pin को Add भी कर सकते है
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? – पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए?
पिनटेरेस्ट से पैसे कमाने के लिए आपको पिनटेरेस्ट पर नियमित रूप से कंटेंट, पोस्ट या पिन को क्रिएट करते रहना होता है जिससे आपके पिनटेरेस्ट पर एक्टिव होने का पता चलता है जिसके बाद आप भी भविष्य में पिनटेरेस्ट से कमाई कर सकते है
पिनटेरेस्ट से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए पैसे कमाने के प्रोसेस को पढ़ सकते है
- पिनटेरेस्ट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको पिनटेरेस्ट पर किसी एक Niche को चुनकर उससे समबन्धित कंटेंट को ही पिन या पब्लिश करना है
- इसके बाद आप रोजाना अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट पर उस Niche से सम्बंधित 2 पोस्ट या पिन करे जिसके आपको कंटिन्यू 3 महीने तक करना है
- इसके लिए आप पिन को पब्लिश करने का एक Shedule बना सकते है क्योकि ऐसा करके आप अपनी पिनटेरेस्ट प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है
- अब आपको अपने Niche ( विषय ) से सम्बंधित अन्य लोगो की प्रोफाइल को फॉलो करना है और अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट पर सभी प्रोफेशनल इमेज को पब्लिश या पिन करते रहना है
- इस पुरे प्रोसेस के माध्यम से आपके पिनटेरेस्ट के फोल्लोवेर्स बढ़ जायेंगे
इतना काम करने के बाद आप नीचे बताए गए तरीको के माध्यम से अपने पिनटेरेस्ट से पैसे कमा सकते है जिसके लिए सभी तरीके नीचे बताये है
गूगल एडसेंस के जरिये पैसे कमाए
इसके लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरूरत है क्योकि इसमें आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट को शेयर करके गूगल एडसेंस से पैसे कमाते है लेकिन इसमें आप अपने ब्लॉग पर पिनटेरेस्ट के माध्यम से अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है
क्योकि पिनटेरेस्ट आज के समय में एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है इसीलिए अगर इसमें आपके पास एक अच्छे फोल्लोवेर्स वाला अकाउंट है तब आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है
बस आपको अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के लिंक को पिनटेरेस्ट पर इमेज को पिन करते समय देना है जिसके बाद उस इमेज के माध्यम से आपकी ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक आटोमेटिक आता है जिससे आपके गूगल एडसेंस की कमाई भी बढ़ जाती है
पिनटेरेस्ट से एफिलिएट मार्केटिंग की कमाई बढ़ाए
यह भी एक बेस्ट तरीका है क्योकि आजकल हर कोई कुछ भी सामान खरीदने से पहले उसको ऑनलाइन जरूर सर्च करता है ऐसे में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना हर कोई जाता है
इसीलिए आप भी पिनटेरेस्ट के जरिये अपने एफिलिएट मार्केटिंग की कमाई को बढ़ा सकते है
इसमें अगर आपके पास आपका एक एफिलिएट ब्लॉग या वेबसाइट है तब आप उसपर भी पिनटेरेस्ट के माध्यम से ट्रैफिक बढाकर कमाई बढ़ा सकते है जिसमे आपको गूगल एडसेंस से भी कई गुना कमाई करने का मौका मिल जाता हैं
अपने प्रोडक्ट को पिनटेरेस्ट के जरिये सेल करे
आपके लिए यह भी पिनटेरेस्ट से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है जिसमे अगर आपका कोई बिज़नेस है तब ऐसे में आप उसके प्रोडक्ट को पिनटेरेस्ट के माध्यम से अधिक सेल करके अपने बिज़नेस से प्रॉफिट बना सकते है
इस पर आप अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित फोटो को पिन करके उनके एफिलिएट, ब्लॉग पोस्ट या Buy लिंक को देकर उससे आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है ऐसा करने से आपका बिज़नेस ग्रो होता है
Reselling कंपनी के माध्यम से पिनटेरेस्ट से पैसे कमाए
हाँ, आप Reselling कंपनी को भी ज्वाइन कर सकते है जिससे आपको पिनटेरेस्ट से अच्छी कमाई हो सकती है जैसे आप Meesho या Shopsy को ज्वाइन कर सकते है इसमें आप इनके प्रोडक्ट को अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट के माध्यम से सेल करते है
जिसके बाद लगभग 5 से 6 दिन बाद आपका कमीशन आपके दिए हुए बैंक अकाउंट में आ जाता है आज मार्किट में भारत के अंदर बहुत सारी Reselling कंपनी मौजूद है जिनके प्रोडक्ट को आप अपना कमीशन जोड़कर बेचते है
Sponsorship के जरिये पिनटेरेस्ट से पैसे कमाए
आप अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट पर अलग अलग कंपनी से स्पॉन्सरशिप भी ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने अकाउंट में रेगुलर काम करके एक्टिव रहना होता है जिसके बाद आपके पिनटेरेस्ट पर फोल्लोवेर्स बढ़ जाते है
जिसके बाद आपको भी स्पॉन्सरशिप के लिए अलग अलग कंपनी से ईमेल आने शुरू हो जाते है ऐसा करके आप भी स्पॉन्सरशिप के माध्यम से $ में कमाई कर सकते है
Read More Articles:-
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- एक दिन में एक लाख कैसे कमायें?
- मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने?
- मेटा फ़ोर्स फुल प्रजेक्ट प्लान?
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें?
FAQ
Pinterest क्या है हिंदी में
“Pinterest” एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जिस पर पोस्ट पब्लिश या पिन किये जाते है, जिसके बाद यूजर उसको Like, Comment, Share कर सकते है इसमें आप फोटो ( इमेज ), वीडियो या GIF को पोस्ट या पिन कर सकते है
Pinterest यूजर क्या हैं?
पिनटेरेस्ट का उपयोग करने वाले यूजर को पिनटेरेस्ट यूजर कहते है क्योकि वह पिनटेरेस्ट का उपयोग एक यूजर अकाउंट बनाकर कर रहा है
Pinterest पर फोंट्स कैसे डालते है?
पिनटेरेस्ट पर फोटोज को आप पिन करके अपलोड करते है जिसके लिए आप अपना पिनटेरेस्ट अकाउंट बनाते है इसके बाद आप उसमे Board और Pin Create करने के लिए + के ऑप्शन का उपयोग करते है
जिसके बाद आप वहां पिन को Board ( केटेगरी ) में डालकर इमेज या फोटो को अपलोड करना है
Pinterest Marketing क्या हैं?
सोशल मीडिया नेटवर्क पिनटेरेस्ट के माध्यम से जब आप किसी प्रोडक्ट, सर्विस या बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उसको प्रमोट करके उसकी मार्केटिंग करते है इसी प्रोसेस को हम पिनटेरेस्ट मार्केटिंग कहते है इसमें आप अपने बिज़नेस को ग्रो करते है
पैसे कमाने के लिए Pinterest पर आपको कितने फोलोवर्स चाहिए?
पिनटेरेस्ट ने अपने एल्गोरिथम में ऐसे कुछ Followers की संख्या को तय नहीं किया है लेकिन आप जब रोजाना पिनटेरेस्ट पर काम करके अपनी पिन को क्रिएट करते है तो आपके पिनटेरेस्ट अकाउंट के फोल्लोवेर्स धीरे धीरे बढ़ते है
Pinterest कितना भुगतान करता है?
Pinterest पर एफिलिएट लिंक से पैसे कमाना कैसे संभव है?
हाँ, आप अपने पिनटेरेस्ट अकाउंट पर अपने एफिलिएट लिंक को अपने पिन में Add करके पैसे कमा सकते है इसके लिए जब आप पिनटेरेस्ट पर पिन क्रिएट करते है तब आपको उसमे अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक की जगह अपने एफिलिएट लिंक को लगा सकते है
क्या मुझे Pinterest से पैसे मिल सकते है?
हाँ, यह संभव है अगर आप USA से है तब आप पिनटेरेस्ट का Creator Reward Program ज्वाइन कर सकते है जिसमे आपको सीधे भुगतान कर दिया जाता है लेकिन भारत में आप केवल एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेल करके,
गूगल एडसेंस से और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पिनटेरेस्ट से पैसे कमाते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye, पिनटेरेस्ट क्या है हिंदी में, पिनटेरेस्ट के फायदे क्या है, पिनटेरेस्ट पर अकाउंट कैसे क्रिएट करे, पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट कैसे क्रिएट करते है,
पिनटेरेस्ट का इस्तेमाल कैसे करते है, पिनटेरेस्ट पर पिन कैसे क्रिएट करते है, पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Pinterest Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article
Pingback: Sports Betting Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article