Upstox Se Paise Kaise Kamaye:- आ गए सभी लोग? अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए? आजकल भारत में इस बढ़ते हुए डिजिटल युग में हर आम आदमी ट्रेडिंग करना चाहता है ऐसे में यह अपस्टॉक्स एप्लीकेशन एक बेस्ट मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है
यहाँ पर आप Mutual Fund, IPO, स्टॉक मार्किट में पैसे Invest कर सकते है आप अपस्टॉक्स पर रोजाना ट्रेडिंग कर सकते है वर्तमान के इस समय में हर किसी व्यक्ति के लिए पैसा बहुत जरुरी है यही कारण है कि बिना पैसे के जीवन जीवन बहुत मुश्किल हो जाता है
ऐसे में सभी बिज़नस मेन ट्रेडिंग करके पैसे कमाते है जिसके बाद यह लोग Trading से लाखो रुपए महिना कमाई करते है Mutual Fund में लोग कम पैसे से लम्बे समय के लिए Invest करके बढ़िया पैसे कमाते है
लेकिन यहाँ पर मुफ्त में Demat Account बहुत कम कंपनी खोलती है यह Upstox उन्ही कंपनी में से एक है तो क्या आप शेयर मार्किट ( स्टॉक मार्किट ) में पैसे लगाना चाहते है? तो ऐसे में आपने Upstox App का नाम सुना होगा
क्योकि इसका नाम Best Trading Mobile Application in India की लिस्ट में आता है इसीलिए ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि Upstox in Hindi, अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करे?,
अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए, Upstox Review in Hindi?, Upstox Wikipedia in Hindi, Upstox Charges in Hindi?,
यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको अपस्टॉक्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे चलिए अब हम अपस्टॉक्स क्या है? के बारे में जान लेते है
Upstox Kya Hai in Hindi? ( अपस्टॉक्स क्या है? हिंदी में )
“अपस्टॉक्स” एक लोकप्रिय मोबाइल ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसको वर्ष 2006 में रवि कुमार और रघुकुमार जी ने बनाया था यह एप्लीकेशन ब्रोक्रेज तथा निवेश की सर्विस देता है
इसीलिए आप Upstox से किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते है
इस एप्लीकेशन के कम समय में यह भारत की टॉप ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन लिस्ट में शामिल हो गया यही कारण है कि वर्तमान में भारत में Upstox का मुख्यालय मुंबई, दिल्ली, कोलकत्ता, अहमदाबाद, हैदराबाद , चैन्नई आदि में स्थित है
भारत के महान बिज़नस मेन Ratan Tata ने Upstox कंपनी में अपने पैसे Invest किये हुए है इस ऐप का उपयोग करके आप NSE, MCX और BSE में ट्रेडिंग कर सकते है इसके साथ Upstox पर आप मुफ्त में अपना Demat Account खोल सकते है
जिसमे आप ऑनलाइन अपने सभी डॉक्यूमेंट को Verify कर सकते है ऐसे में यहाँ पर आपको अधिक पेपरवर्क की जरुरत नहीं है
यह एक पैसे कमाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है वर्तमान में इन्टरनेट पर इसको 10 मिलियन से अधिक लोगो ने Download किया हुआ है जिन्होंने इसको 4.5 Rating और 5 लाख से अधिक रिव्यु प्रदानं की है
अपस्टॉक्स की सपोर्ट ईमेल Support@upstox.com और सपोर्ट मोबाइल नंबर 022 7130 9999 है चलिए अब हम Upstox को डाउनलोड कैसे करे के बारे में जान लेते है
- गाँव में चलने वाला बिज़नस ?
- एक दिन में एक लाख कैसे कमाए?
- सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें?
- गूगल से पैसे कैसे कमायें?
Upstox Download Kaise Kare? ( अपस्टॉक्स एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे? )
अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में अपस्टॉक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के लॉक को खोलकर Google Play Store या App Store में जाना है जिसके बाद आप यहाँ पर सर्च बॉक्स में Upstox लिखकर सर्च करते है जहाँ आपको Upstox – Stocks & Mutual Funds लिखकर एप्लीकेशन मिलता है
- इसके बाद आपको Upstox App के सामने Install पर क्लिक करके इस ऐप को Download करना है जिसके बाद यह आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाता है
अपस्टॉक्स पर डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए किन किन चीजो की जरुरत है?
अपस्टॉक्स पर अगर आप अपना मुफ्त डीमैट अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको कई चीजो की जरुरत होती है –
- Pan Card ( पेन कार्ड )
- आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
- स्कैन सिग्नेचर
- Mobile Number Or Email Id
- Fast Internet Connection
- IFSC Code और MICR Code
- Mobile Phone ( Android Or iPhone )
- 6 Month Bank Account Statement ( 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ) या कैंसिल चेक या पासबुक
- लेटेस्ट बिजली का बिल या वोटर आईडी कार्ड ( एड्रेस प्रूफ में लगाने के लिए )
- इनकम के लिए प्रूफ ( सलेरी स्लिप या फॉर्म 16 )
Upstox Feature in Hindi? ( अपस्टॉक्स के फीचर क्या है? )
अपस्टॉक्स पर आपको अनेक फीचर देखने को मिलता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- आप अपस्टॉक्स पर IPO, Mutual, Digital Gold आदि में पैसे Invest कर सकते है इसके साथ आप अपस्टॉक्स से आप Refer & Earn से पैसे कमा सकते हैं
- अपस्टॉक्स पर आपको रोजाना इंट्राडे Trading करके पैसे कमा सकते है इसके साथ आप अपस्टॉक्स में NSE, MCX और BSE की सभी कंपनी के शेयर को खरीद सकते है
- अपस्टॉक्स पर आपको अकाउंट ओपन करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना हीता है क्योकि यहाँ पर आप मुफ्त में अपना Demat Account Open कर सकते है जिसको आप ऑनलाइन वेरीफाई कर देते है इसीलिए यहाँ अधिक पेपरवर्क नहीं होता है
Upstox Kaise Kaam Karta Hai? ( अपस्टॉक्स कार्य कैसे करता है )
अपस्टॉक्स पर आप अपने पैसो को किसी भी कंपनी में उसके शेयर को खरीदकर Invest कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको यहाँ पर अपने डॉक्यूमेंट को Verify करके Demat Account Open करना होता है
जिसके बाद आप यहाँ पर IPO, Mutual, Digital Gold आदि में पैसे Invest कर सकते है जिसके लिए आप सबसे पहले अपने Upstox में वह राशि Add करते है जिसे आपको INVEST करना है जिसके बाद आप शेयर खरीदकर यहाँ पर उसके प्राइस बढ़ने का वेट करते है
जिसके बाद जितना अधिक पैसे बढ़ते है आपको उतना अधिक प्रॉफिट होता है लेकिन शेयर के प्राइस कम होने पर आपके पैसे कम हो जाते है जिसको आपका नुकसान कहते है
Upstox Me Demat Account Kaise Open Kare? ( Upstox Me Trading Account Kaise Open Kare? )
अपस्टॉक्स में अपना Free Demat Account Open करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Upstox.Com पर जाना है जिसके बाद आप Start Investing पर क्लिक करके अपना Email Id और Mobile Number भरते है
- अब आपको यहाँ OTP भरकर अपने Email Id और Mobile Number को वेरीफाई करना है जिसके बाद आप अपने Pan Card Number और DOB ( Date of Birth ) भरकर Next के बटन को दबाना है
- इसके बाद आप यहाँ अपने PAN Card से सम्बंधित व्यक्ति के डिटेल्स को भरते है अब आप Trading Preferences और Account Type को चुनते है इसके बाद आप Leverage Plan Option में Basic को चुनकर Next पर क्लिक कर देते है
- अब आपको अपने Bank की डिटेल्स भरनी है जिसके साथ आप डॉक्यूमेंट अपलोड करके अपना Signature अपलोड करते है इसके बाद आप यहाँ अपनी इनकम Details भरते है
- इसके बाद आपको अपनी Address Details भरनी है जिसके साथ आप यहाँ अपने Aadhaar Card और PAN Card फोटो अपलोड करनी है जिसके बाद आप E-Sign With Aadhaar Card OTP पर क्लिक करते है ( ध्यान रहे आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है )
- इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है जिसको भरकर आप अपने आधार कार्ड को यहाँ वेरीफाई कर लेते है
बस इतना काम करने के बाद आपने अपस्टॉक्स पर अपना Demat अकाउंट खोल लिया है अब कुछ समय बाद Upstox आपके अकाउंट को रिव्यु करके अप्रूवल देता है जिसके बाद आपका अकाउंट सही प्रकार से ओपन हो जाता है
Upstox Se Trading Kaise Kare? ( अपस्टॉक्स से ट्रेडिंग कैसे करे )
अपस्टॉक्स से ट्रेडिंग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए सभी कामो को करना सिख सकते है –
Upstox Me WatchList Kaise Create Kare? ( अपस्टॉक्स पर वाचलिस्ट कैसे बनाये? )
अपस्टॉक्स पर आप अपने पसंदीदा स्टॉक के लिए Watch List बना सकते है जिसके बाद आप इन पर अपनी नजर को रख सकते है जिससे आपको कंपनी के मुनाफे और लोस के बारे में पता चलता रहता है इसके लिए आप नीचे के कुछ स्टेप्स को फॉलो करे
नोट – अगर आपकी वाच लिस्ट में किसी स्टॉक के प्राइस कम हो रहे है और आपको लगता है कि यह अब बढेगा तो ऐसे में आप उसको खरीदकर मुनाफा कमा सकते है जिसके बाद उसके दाम अधिक होने के बाद आप उसको बेचकर प्रॉफिट बना लेते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Upstox को Download करके Install करना है जिसके बाद आप यहाँ अपना अकाउंट क्रिएट करते है
- अब आपको यहाँ होम पेज पर आ जाना है जहाँ आपको Create New Watchlist का विकल्प दिखाई देता है जिस पर क्लिक करने के बाद कुछ कंपनी का चुनाव करके अपनी Watchlist बना सकते है इसके बाद आपको इस Watchlist को Save कर देना है
बस इतना काम करने के बाद आपने वाच लिस्ट बनाना शुरू हो जाता है जिसके बाद आप आसानी से Upstox पर ट्रेडिंग कर सकते है यहाँ पर आप एक Watchlist में कई कंपनी को Add कर सकते है
- ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
- इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें?
Upstox Me Share Kaise Kharide? ( अपस्टॉक्स पर स्टॉक कैसे ख़रीदे? )
अपस्टॉक्स पर स्टॉक को खरीदने के लिए आप नीचे के स्टेप्स का उपयोग करे –
- अपस्टॉक्स पर Stock खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Upstox App को अपने मोबाइल में Download करने इसमें अपना Account Create करना है जिसके बाद आप यहाँ होम पेज पर आ जाते है
- अब आपको Portfolio के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आप यहाँ Fund को Add करते है ( क्योकि शेयर खरीदने के लिए Upstox में Fund Add होना बहुत जरुरी होता है )
- जिसके लिए आप Add Fund पर क्लिक करके जमा करने वाली राशि को भरकर अपने अनुसार Payment Method से भुगतान करना है जिसके बाद आप यहाँ Stock खरीद सकते है
Upstox Me Share Kaise Sell Kare? ( अपस्टॉक्स में शेयर कैसे बेचे? )
अपस्टॉक्स पर शेयर बेचने के लिए आप आप नीचे के स्टेप्स का उपयोग करे –
- अपस्टॉक्स पर Stock खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Upstox App को अपने मोबाइल में Download करने इसमें अपना Account Create करना है जिसके बाद आप यहाँ होम पेज पर आ जाते है
- अब आपको Portfolio के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको यहाँ Square Off Option पर क्लिक करना है जहाँ पर आपको Sell के आप्शन पर क्लिक करके अपने स्टॉक को बेच सकते है
नोट – अगर आप Upstox पर स्टॉक बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको उस समय का वेट करना होता है जब तक आपको यह नहीं लगता है कि इस शेयर का प्राइस कम होना शुरू हो जायेगा
Upstox Se Paise Withdrawal Kaise Kare? ( अपस्टॉक्स से पैसे कैसे निकालने? )
अपस्टॉक्स से पैसे निकालने के लिए आप आप नीचे के स्टेप्स का उपयोग करे –
- अपस्टॉक्स से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Upstox को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ पर Withdrawal के आप्शन में जाते है
- इसके बाद आपको यहाँ Withdrawal करने वाली राशि को भरना है फिर आप Withdrawl पर क्लिक करके पैसे निकाल सकते है
नोट – अपस्टॉक्स आपको बेचने वाले स्टॉक का पैसा 80% पैसे तुरंत देता है लेकिन 20% अलगे दिन देता है इसके साथ पैसे आपके बैंक अकाउंट में मिलने में लगभग 2 दिन लग जाते है
Upstox Se Paise Kaise Kamaye? – अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए? ( बेस्ट 6 तरीके )
आज Upstox से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है –
- अपस्टोक्स पर म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कमाए
- अपस्टोक्स को Refer & Earn करके पैसे कमाए
- अपस्टोक्स पर डिजिटल गोल्ड से पैसे कमाए
- अपस्टोक्स में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
- अपस्टोक्स पर Upstox Partner Program के माध्यम से पैसे कमाए
- अपस्टोक्स से आईपीओ से पैसे कमाए
अपस्टोक्स पर म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कमाए
अपस्टोक्स पर आप म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे Invest कर सकते है जिसमे अधिकतर आपको फायदा मिलता है इसमें जब आप एक बार इन्वेस्ट कर देते है तो ऐसे में आप हर महीने कुछ राशि का मुनाफा कमा सकते है
लेकिन इसमें आपको थोडा रिस्क होता है लेकिन यहाँ बहुत कम रिस्क होता है
अपस्टोक्स को Refer & Earn करके पैसे कमाए
हाँ, अगर आपको शेयर मार्किट की नॉलेज नहीं है तो ऐसे में आप अपस्टोक्स एप्लीकेशन को Refer करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास ऑडियंस होना बहुत जरुरी होता है क्योकि आज ऐसे बहुत सारे लोग है
जो केवल Upstox को रेफ़र करके हर महीने 30000 रुपए कमाई कर रहे है इसीलिए अगर आप एक YouTuber है तो आप अपने YouTube Channel पर Upstox को refer करके पैसे कमा सकते है इसके साथ आप इसको सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है,
अपने ब्लॉग पर Refer कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको इसके रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना है जिसके लिए आप Upstox में My Account में जाकर Refer & Earn में जाकर यहाँ से अपने रेफेर लिंक को क्रिएट करके कॉपी कर सकते है
जिसके बाद आप इस लिंक को अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करे यह अपस्टोक्स आपको एक Refer पर लगभग 300 से 1200 रुपए तक का भुगतान करता है लेकिन यह तय नहीं होता है क्योकि यह कम ज्यादा होता रहता है
अपस्टोक्स पर डिजिटल गोल्ड से पैसे कमाए
हाँ, आप अपने अपस्टोक्स पर डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते है क्योकि यहाँ पर आपको 24 कैरेट का शुद्ध सोना खरीदने पर मिलता है लेकिन यह भी स्टॉक की तरह डिजिटल होता है जिसको आप ऑनलाइन खरीदकर बेच सकते है
यही कारण है कि इस तरीके से अगर आप अपस्टोक्स से पैसे कमाए तो आप बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेते है क्योकि सोने में पैसे Invest करने पर आपको केवल प्रॉफिट होता है जब आपके ख़रीदे गए दम से सोना अधिक हो जाता है तो ऐसे में आप इसको बेच सकते है
अपस्टोक्स में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
हाँ, आप अपस्टोक्स पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है क्योकि यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ट्रेडिंग करना सीखना होगा
जिसके बाद आप स्टॉक को Buy और Sell करके पैसे कमा सकते है
अपस्टोक्स पर Upstox Partner Program के माध्यम से पैसे कमाए
हाँ, आप अपस्टोक्स पर Upstox Partner Program के माध्यम से हर महीने 1 लाख रुपए कमा सकते है लेकिन इसमें आपको अधिक से अधिक लोगो को Upstox Join कराना होता है जिसके बाद आप अपने यूजर के ज्वाइन होने पर लाइफटाइम पैसे कमाते है
क्योकि इसमें आपके द्वारा यूजर के पैसे कमाने, इन्वेस्ट करने पर आपको कुछ % का कमीशन मिलता रहता है लेकिन इस प्रोग्राम को अगर आप ज्वाइन करना चाहते है
तो इसके लिए आपको 499 रुपए देने होगे कभी कभी यह मुफ्त भी होता है जिसके बाद 3 से 4 दिन में आपका Upstox Partner Program अकाउंट वेरीफाई किया जाता है जहाँ से आप अपना Refer लिंक कॉपी करेंगे
अपस्टोक्स से आईपीओ से पैसे कमाए
आईपीओ से पैसे कमाने में रिस्क होता है लेकिन जब आपको Allotment मिल जाता है तो आप बढ़िया पैसे कमाते है इसमें जब आप आईपीओ में 15000 रुपए देंगे तो ऐसे में आपको लगभग 1 से 5 हजार का मुनाफा हो जाता है
आईपीओं में आपको बेहतर रिटर्न मिल जाते है इसके लिए आप अपने Upstox को ओपन करके Invest पर क्लिक करके IPO के लिए Apply करते है जिसके बाद अगर इसका Allotment होगा तो आपको प्रॉफिट मिलेगा
Read More Articles –
- मेटा फोर्स से पैसे कैसे कमाए?
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें? 1 लाख + इनकम?
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- Whatsapp से पैसे कैसे कमायें?
FAQ
अपस्टॉक्स का मालिक कौन है?
अपस्टॉक्स का मालिक श्री रवि कुमार और रघु कुमार है
अपस्टॉक्स से कमाई कैसे करें?
अगर आप अपस्टॉक्स से कमाई करना चाहते है तो इसके लिए आप स्टॉक मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे Invest करने है इसके साथ आप Upstox को Refer करके हर Refer पर लगभग 400 से 600 रुपए कमा सकते है
अपस्टॉक्स पर रेफरल कमीशन कितना मिलता है?
अपस्टॉक्स पर आपको 300 से 1200 रुपए हर रेफ़र पर रेफरल कमीशन मिलता है यह समय समय पर कम ज्यादा होता रहता है
मैं अपस्टॉक्स से कितना पैसा निकाल सकता हूं?
आप अपस्टॉक्स से ₹100 से ₹2,00,000 तक पैसा निकाल सकते है
अपस्टॉक्स पर खाता खोलने का शुल्क क्या है?
वर्तमान में अपस्टॉक्स पर खाता खोलने की शुल्क शून्य है क्योकि अभी आप यहाँ पर मुफ्त में अकाउंट क्रिएट कर सकते है
अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमा सकते है?
अपस्टॉक्स से आप Refer & Earn करके पैसे कमा सकते है इसके साथ आप अपस्टॉक्स से Stock, Mutual Fund, IPO, Gold आदि से पैसे कमाते है
अपस्टॉक्स का रतन टाटा से क्या संबंध है?
अपस्टॉक्स में रतन टाटा ने पैसे Invest किया हुए है
अपस्टॉक्स किस देश की कंपनी है?
अपस्टॉक्स भारतीय कंपनी है जिसके मालिक श्री रवि कुमार और रघु कुमार है
क्या अपस्टॉक्स सेफ है?
हाँ, अपस्टॉक्स सेफ है क्योकि यह एक भारतीय एप्लीकेशन है
क्या अपस्टॉक्स 1000 रुपये दे रहा है?
हाँ कभी कभी अपस्टॉक्स ब्रोकरेज क्रेडिट में 1000 रुपए देता है
क्या अपस्टॉक्स शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?
हाँ, क्योकि भारत में यह भारतीय Upstox एप्लीकेशन सबसे अधिक लोकप्रिय है जहाँ पर सभी नए Investor मुफ्त में अपना अकाउंट बना सकते है
अपस्टॉक्स में मार्जिन कॉल क्या है?
अपस्टॉक्स में आपको मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा मिलती है जिसमे आपको अपस्टॉक्स 50% पैसे उधार दे देता है लेकिन 50% आपको देने होते है
अपस्टॉक्स में कैश मार्जिन क्या है?
अपस्टॉक्स में यह एक तरह की सुविधा है जिसमे आपको आपकी दी गई राशि का 5 गुना आपको कैश मार्जिन मिल जाता है उदहारण के लिए, अगर आप 20000 का कैश मार्जिन उपलब्ध है तो यहाँ पर आप इस पैसे को इंट्राडे के लिए 5 गुना करके 1 लाख कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Upstox Se Paise Kaise Kamaye, अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करे, अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए, अपस्टॉक्स एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे, अपस्टॉक्स पर डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए किन किन चीजो की जरुरत है,
अपस्टॉक्स के फीचर क्या है, अपस्टॉक्स कार्य कैसे करता है, अपस्टॉक्स से ट्रेडिंग कैसे करे, अपस्टॉक्स पर वाचलिस्ट कैसे बनाये, अपस्टॉक्स पर स्टॉक कैसे ख़रीदे, अपस्टॉक्स में शेयर कैसे बेचे, अपस्टॉक्स से पैसे कैसे निकालने के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Upstox Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…