Gav Me Chalne Wala Business :- आ गए सभी बिज़नस मेन? हाँ मैं जानता हु कि आप अभी बिज़नस मैन नहीं है लेकिन क्या आप गाँव में रहते है अगर हाँ, तो आप गाँव में रहकर भी बिज़नस करके एक सफल बिज़नस मेन बन सकते है
इसके लिए आज मैं आपको NS Article के इस लेख में गाँव में करने वाले सभी बेस्ट बिज़नस के बारे में जानकारी दूंगा लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो यह सोचते है कि गाँव में बिज़नस नहीं किया जा सकते है परन्तु आप गलत है क्योकि ऐसे बहुत सारे बिज़नस है
जिनको आप अपने गाँव में शुरू कर सकते है कुछ लोग ऐसे है जो गाँव में रहते है और काम करने के लिए शहर में जाते है ऐसे लोगो को अधिक पैसे खर्च और घर से दूर रहकर काम करना पड़ता है
यह कारण है कि लोग सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि गांव देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस कौन सा है? गाँव में कौन सा बिज़नस शुरू करे? आपके इस सवाल का जवाब आपको आज मिल जायेगा देखिये अगर आप आज के समय में बेहतर पैसे कमाना चाहते है
तो इसके लिए आपको Business करना पड़ेगा क्योकि बिना Business के आप कम पैसे कमाते है लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो यह बार जानते है Best Village Business Ideas in Hindi के बारे में जानकारी लेना चाहते है
आप सभी जानते है कि आज भारत ( इंडिया ) की कुल आबादी 138 करोड़ है जिसमे लगभग 90 करोड़ लोग गाँव में रहते है ऐसे में यह सच है कि भारत की बढती हुई इकॉनोमी में भारत के गाँव की एक अहम् भूमिका है
लेकिन आज के लेख में मैं आपके इस सवाल Gaon Me Kya Business Kare का समाधान आपको दे दूंगा चलिए अब हम गाँव में कौन सा बिज़नस करे? ( Best Village Business Ideas in Hindi ) के बारे में जान लेते है
Gav Me Chalne Wala Business? | Gaon Me Kya Business Kare?
आज के समय में आप अपने गाँव में कई तरह के बिज़नस को कर सकते है जिन सभी के बारे में नीचे मैंने आपको बताया है –
- गाँव में थ्रेसर मशीन से बिज़नस करे
- गाँव में शुरू करे अचार का व्यापार
- गाँव में मेडिकल स्टोर चालू करे और पैसे कमाए
- किराने का व्यापार अपने गाँव में करे
- कंस्ट्रक्शन के सामान को गाँव में बेचे
- अपने गाँव में साइकिल का बिज़नस करे
- गाँव में टेंट का व्यापार शुरू करे
- अपने गाँव में सीजन के अनुसार बिज़नस करे
- गाँव में तेल का काम करे
- हर्बल खेती का व्यापार गाँव में करे
- गाँव में आटा की दुकान शुरू करे
- खाद बीज का व्यापार अपने गाँव में करे
- अपने गाँव में लेबर कांट्रेक्टर का व्यापार शुरू करे
- गाँव में चाय का बिज़नस करे
गाँव में थ्रेसर मशीन से बिज़नस करे
क्योकि भारत में कृषि को बहुत अधिक महतवपूर्ण माना जाता है इसलिए आज भारत में ससे अधिक कृषि का व्यापार होता है आज के समय में पुरे भारत की लगभग 70% आबादी कृषि पर निर्भर है इसलिए आप इस मशीन के माध्यम से गेहूं, बाजरा और सरसों आदि को निकाल सकते है
गाँव में शुरू करे अचार का व्यापार
यह काम बिशेष रूप से महिलायों के लिए सबसे बेस्ट है अगर आप अचार बनाना जानते है तो ऐसे में आप अपने घर पर रहकर अचार बनाने का Business शुरू करके पैसे कमा सकते है
जिसके बाद आप गाँव के साथ साथ पास के सभी शहरो में भी अपने आचार को बेचकर अपने इस आचार के व्यापार को बढ़ा सकते है आप हर तरह का अचार बनाकर अपने प्रॉफिट में उछाल ला सकते है इसके लिए आप आम, निम्बू, आवला, मिर्ची, गाजर, मूली आदि तरह का आचार बना सकते है
इस काम को करके आप लगभग 20 से 40% के प्रॉफिट के साथ हर महीने लगभग 40 हजार रुपए महिना कमा सकते है
गाँव में मेडिकल स्टोर चालू करे और पैसे कमाए
आप सब जानते है कि यह एक ऐसा काम है जो पुरे भारत में 24 घंटे और 12 महीने चलता रहता है इस काम में सभी दवाई आपके MRP रेट पर ही आपको मिलती है लेकिन इस काम के लिए आपके पास लाइसेन्स होना बहुत जरुरी है अगर आपने इसका कोर्स किया है
तो ऐसे में आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है लेकिन इस काम में आपको शुरू में कम से कम 3 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे जिसके बाद आप आसानी से हर महीने 1 से १.5 लाख रुपए कमा सकते है
किराने का व्यापार अपने गाँव में करे
अगर आप कोई ऐसा काम ढूड रहे है जो सभी महीनो में अच्छा चलता है तो ऐसे में आप इस काम को कर सकते है क्योकि इसमें आप वह सभी चीजे बेचते है जिनकी जरुरत लोगो को रोजना पड़ती है
इस काम को करने के लिए आपको इसमें कम से कम 1 लाख इन्वेस्ट करने होंगे जिसके बाद आप ऐसी लोकेशन पर यह काम शुरू कर सकते है जहाँ अन्य किराने की दूकान न हो
कंस्ट्रक्शन के सामान को गाँव में बेचे
अगर आप जिस गाँव में रहते है वहां पर कंस्ट्रक्शन के सामान की दूकान नहीं है तो ऐसे में आप वहां पर अपनी कंस्ट्रक्शन की दूकान खोल सकते है आज के समय में जब हम किसी भी मकान या बिल्डिंग का निर्माण करते है
तो ऐसे में हमे कंस्ट्रक्शन के सामान की जरुर जरुरत पडती है इसमें आप सीमेंट, बजरी, रोड़ी, ईट, सरिया इत्यादि को बेच सकते है
अपने गाँव में साइकिल का बिज़नस करे
अगर आप साइकिल के व्यापार के बारे में जानकारी रखते है तो आप गाँव में साइकिल का Business शुरू कर सकते है क्योकि आज के समय में आजकल हर कोई व्यक्ति साइकिल और मोटर साइकिल का उपयोग अपनी रोजाना लाइफ में करता है
इसलिए आप आपने गाँव में साइकिल की दूकान खोलकर पैसे कमा सकते है
गाँव में टेंट का व्यापार शुरू करे
आप सब जानते है कि आजकल लोगो को अपने हर कार्यक्रम में टेंट हाउस के सामान जरुरत पड़ती है कुछ भी फंक्शन जैसे – शादी समारोह, सालगिरह, जन्मदिन पार्टी आदि हर किसी में इसका उपयोग किया जाता है
इसलिए आप अपने गाँव में इस बिज़नस को शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर सकते है
अपने गाँव में सीजन के अनुसार बिज़नस करे
आज के समय में ऐसे बहुत सारे Business है जो हर सीजन के अनुसार चलते है ऐसे आप भी अलग अलग सीजन के अनुसार बिज़नस करके बहुत अच्छा प्रॉफिट हर सीजन में कमा सकते है
जैसे – होली पर रंगों का, दीवाली पर पटाखों और मोमबत्ती का, घर की सजावट का सामना बेचना, रक्षाबंधन पर राखी बेचना आदि काम कर सकते है
गाँव में तेल का काम करे
आप अपने गाँव में तेल का Business शुरू कर सकते है इसमें आप सरसों, तिलहन, मूंगफली आदि के तेल को बेचने का काम करके अपने गाँव में अपनी तेल की मिल शुरू कर सकते है जिसके बाद आप अपने इस काम से अच्छा प्रॉफिट कामते है यह एक ऐसा काम है
जब आप मशीन के माध्यम से तेल निकालते है तो अंत में कुछ कूड़ा बचता है जो खल होता है यह पशु के चारे के रूप में उपयोग किया जाता है यही कारण है कि आप इस कूड़े को भी बेचकर पैसे कमा सकते है
हर्बल खेती का व्यापार गाँव में करे
हाँ, आज के समय में आप अपने गाँव में जड़ी बूटी और औषधि के पोधो को बेचने का काम कर सकते है क्योकि इन पोधो का उपयोग आयुवेदिक दवाइयों को बानने में मुख्य रूप से किया जाता है यही कारण है कि आप इस काम को अपने गाँव में करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है
इसके साथ क्योकि यह कम लगात में किया जाने वाला Business है तो ऐसे में आप इसको आसानी से कर सकते है इसके साथ साथ आप एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, आंवला, ब्राह्मी, कपूर कचरी आदि के पोधो को बेच सकते है जिसके बाद आपकी कमाई बढ़ जाती है
गाँव में आटा की दुकान शुरू करे
हाँ, अगर आप गाँव में जहाँ रहते है वहां पर आस पास कोई आटे की चक्की या दुकान नहीं है तो ऐसे में आप अपने गाँव की इस कमी को पूरा कर सकते है इसलिए आप अपने गाँव में गेहूं, बाजरा आदि को पीसकर बेचने के लिए आटा की दूकान खोलकर पैसे कमा सकते है
खाद बीज का व्यापार अपने गाँव में करे
क्योकि भारत के सभी गाँव में मुख्य रूप से खेती की जाती है ऐसे में अगर आप अपने सुन्दर गाँव में खाद बीज का बिज़नस कर लेते है तो यह बिज़नस जरुर चलना है लेकिन इसके लिए आपको एकदम बेस्ट क्वालिटी के बीज को बेचना होगा जिसके बाद आप बीज बचकर मुनाफा कमाते है
अगर आप इस काम को करते है तो इसमें आपको लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट करनी होगी
अपने गाँव में लेबर कांट्रेक्टर का व्यापार शुरू करे
आप अपने गाँव में लेबर कांट्रेक्टर का Business शुरू कर सकते है क्योकि जब किसी कंपनी को मजदुर की जरुरत पड़ती है ऐसे में एक एक मजदूर को ढूँढना बहुत मुश्किल काम होता है तब इसलिए लेबर कांट्रेक्टर के पास यह कंपनी संपर्क करती है
ऐसा काम करके आप अपने साथ साथ कई मजदूर को भी काम दिलवाते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको लेबर कांट्रेक्टर के लाइसेंस की जरुरत होगी
गाँव में चाय का बिज़नस करे
अगर आप यह बात नहीं जानते है तो मैं आपको बता दू कि आज के समय में चाय का Business सबसे बेस्ट बिज़नस है क्योकि आज पूरा भारत चाय पीता है यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसको भारत में लोग हर मोसम में पसंद करते है
इसी कारण आप अपने गाँव में चाय का Business कर सकते है जिसमें आप कम लगात लागकर भी काम कर सकते है
Village Business Ideas in Hindi? | गाँव में बिज़नस करने के अन्य तरीके क्या है? ( Best 90+ Ways )
गाँव से Business करने में कई बेस्ट तरीके मोजूद है जिनके बारे में नीचे लिस्ट में बताया है –
- पेंट के सामान का व्यापार गाँव में करे
- गाँव में Photography करके पैसे कमाए
- गाँव में मकान बनाने का बिज़नस करे
- अपने गाँव में राशन का बिज़नस होल सेल में करे ( राशन डीलर बने )
- गाँव में रहकर एप्लीकेशन बनाये और ऑनलाइन पैसे कमाए
- अपने गाँव में ट्रक्टर का बिज़नस करके पैसे कमाए
- गाँव में केले की खेती का व्यापार करे
- गाँव के अन्दर सिलाई सिखाने का बिज़नस करे ( सिलाई का काम करे )
- गाँव के लोग ईट बनाने का काम करे और पैसे कमाए
- गाँव में Gym शुरू करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में सोयाबीन बनाने का व्यापार करे
- गाँव में खोले बिजली के सामना की दूकान
- अपने गाँव में पूजा के सामान की दूकान करे
- गाँव में रहकर गुड बनाये और बिज़नस करे
- सीजन के अनुसार अपने गाँव में रखियो, पटाखों, रंगों, मिठाई आदि का बिज़नस करे
- अपने गाँव में लोगो को योग सिखाये और पैसे कमाए ( ऑनलाइन और ऑफलाइन )
- आईसक्रीम का व्यपार अपने गाँव में करे
- गाँव में रखकर फोटो Editing करे ( ऑनलाइन और ऑफलाइन )
- अपने गाँव में YouTube Video बनाये और पैसे कमाए
- गाँव में रहकर जूते और चप्पल का बिज़नस करे
- गाँव में रखकर Video Editing करे ( ऑनलाइन और ऑफलाइन )
- अपने गाँव में रहकर ऑनलाइन ईमेल मार्केटिंग करे
- ऑनलाइन ई बुक बेचकर अपने गाँव से पैसे कमाए
- गाँव में रहकर ऑनलाइन Blogging करे
- अपने गाँव में मोबाइल, टीवी, रेडियो, इनवेटर आदि ठीक करने का काम करे
- गाँव में रहकर Dance सिखाये और पैसे कमाए ( ऑनलाइन और ऑफलाइन )
- रेशम का व्यापार अपने गाँव में करे
- अपने गाँव में मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का बिज़नस करे
- गाँव में नेटवर्क, ऑनलाइन, डिजिटल, मोबाइल, एफिलिएट और सोशल मीडिया मार्केटिंग करे
- गाँव में रहकर Graphic Designing का काम करे और पैसे कमाए
- बैग बनाने का गाँव में रहकर बड़ा व्यापार करे
- गाँव में प्रिंटिंग का बिज़नस करे
- अपने गाँव में माचिस का व्यापार करे
- गाँव में कम्बल का बिज़नस करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में Video एनिमेशन का व्यापार करे ( ऑनलाइन और ऑफलाइन )
- गाँव में कार का बिज़नस करे और पैसे कमाए
- गाँव में रहकर पेकिंग का काम करे
- अपने गाँव में मास्क और पीपीई किट बनाये और पैसे कमाए
- गाँव में डेकोरेशन का बिज़नस शुरू करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में दोने पत्तल, पेपर बैग, पेपर गिलास, कप, झाड़ू पोछा, प्लास्टिक का सामना आदि का बिज़नस करे
- गाँव में Gift की दूकान को खोले और पैसे कमाए
- गाँव में ट्रेवल एजेंसी शुरू करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में Real State का व्यापार करे
- गाँव में रहकर मिटटी के बर्तन का बिज़नस करे
- आप अपने गाँव में किसी भी बिज़नस की फ्रेंचाइजी करे
- गाँव में घर रहकर Data Entry का ऑनलाइन काम करे
- गाँव में चूडियो, मेहदी, खिलोने, कॉस्मेटिक आदि का व्यापार करे
- अपने गाँव में रहकर मनी ट्रान्सफर का काम करे
- आप गाँव में नुडल्स का व्यापार करे
- गाँव में साबुन का बिज़नस करे और पैसे कमाए
- गाँव में लोहे का काम करे और पैसे कमाए
- अपने Gaon में घर किराये पर देकर पैसे कमाए
- गाँव में रहकर बिल्डिंग के मेटेरियल का बिज़नस करे
- अपने गाँव में रहकर बकरी, सूअर, मछली, मुर्गी, मधुमक्खी पालने का काम करे
- अपने गाँव में स्टेशनरी की दुकान करके पैसे कमाए
- अपने गाँव में रहकर आप ऑनलाइन बिज़नस कर सकते है
- गाँव में DJ की दूकान शुरू करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में फूलो, आनाज, चावल, मशरूम, जेविक खेती करके पैसे कमाए
- गाँव में पेट्रोल पम्प शुरू करे
- गाँव में रहकर केक बनाने कस बिज़नस करे
- आप अपने गाँव में Wedding Planner का काम करके पैसे कमा सकते है
- गाँव में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से पैसे कमाए
- गाँव में फोटोग्राफी और फोटोकॉपी की दूकान करके पैसे कमाए
- अपने गाँव में मिठाई की दूकान करे और पैसे कमाए
- गाँव में रहकर पानी पूरी, टिक्की और चाट का बिज़नस करे
- आप अपने गाँव में होटल खोलकर पैसे कमा सकते है
- गाँव में इंश्योरेंस एजेंसी का बिज़नस शुरू करे
- गाँव में रहकर Event Management का काम करे
- आप अपने Ganv में कोल्ड स्टोरेज शुरू करे
- गाँव में ज्वेलरी का बिज़नस करे और पैसे कमाए
- आप अपने गाँव में कार और बाइक सिखाने का काम कर सकते है
- गाँव में रोटी बनाने का बिज़नस अपने घर से करे और पैसे कमाए
- गाँव में फैशन का बिसनेस करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में दूंध की डेरी का बिज़नस करे और पैसे कमाए
- गाँव में बियाज पर पैसे देने का काम करे
- गाँव में रहकर एलोवेरा फार्मिंग का बिज़नस करे
- अपने गाँव में हार्डवेयर की दूकान खोलकर पैसे कमाए
- गाँव में रहकर अगरबत्ती का व्यापार करे और पैसे कमाए
- गाँव में ई रिक्शा का बिज़नस करे
- आप अपने गाँव में मोबाइल रिचार्ज और रिपेयरिंग करके पैसे कमाए
- गाँव में ब्यूटी पार्लर शुरू करके पैसे कमाए
- गाँव में रहकर फूल बत्ती का बिज़नस शुरू करे
- गाँव में मसालों का व्यवसाय करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में आप छोटा सिनेमा खोलकर बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है
- गाँव में रहकर आलू के चिप्स का बिज़नस करे
- गाँव में कोचिंग खोलकर पैसे कमाए
- गाँव में आप हेयर सैलून का काम करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में सब्जी का बिज़नस करे और पैसे कमाए
- आप अपने गाँव में गुड बनाने का बहुत अच्छा व्यवसाय कर सकते है
- गाँव में टमाटर, जेम आदि सॉस का बिज़नस करे ( घर बेठे काम करे )
- गाँव में रहकर ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग और ऐप डेवलपर का काम ऑनलाइन करे
- गाँव में कपडे धोने का काम करे और पैसे कमाए
- अपने गाँव में नारियल का बिज़नस करे और कमाए
- गाँव में फ्रूट जूस का बिज़नेस करे
- अपने गाँव में कंप्यूटर ट्रेनिंग देकर पैसे कमाए
- गाँव में कॉटन की खेती करे और पैसे कमाए
- गाँव में काजू प्रोसेसिंग का बिज़नस करे और पैसे कमाए
Read More Articles: –
- Anpadh Log Paise Kaise Kamaye Best Ways Full Guide in Hindi
- Kam Lagat Me Business in Hindi? बेस्ट 21 तरीके बिज़नेस में लगाए कम लागत Best Guide
- Lockdown Me Paise Kaise Kamaye? ( Earn 100000/Month ) 13 Ways Best Guide
- Junglee Rummy App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Sabse Jyada Kamai Wala Business? 20 Best Business Ideas Best Complete Guide
- Shopping App Se Paise Kaise Kamaye? ( कमाए 1 लाख/ मंथ ) Best Guide
- Social Media Se Paise Kaise kamaye? 14 Ways Best Complete Guide
- Sports Betting Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Teen Patti Game Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 1 Lakh/Month ) Best Guide
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye? ( Best Complete Guide
- Trading Se Paise Kaise Kamaye? ( 100000/Month ) Best Complete Guide
- Upstox Se Paise Kaise Kamaye? कमाए लाखो रुपए हर महीने Best Guide
- Quora Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 50000/Month ) 12 Ways Best Guide
- Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide
- Ludo Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2023 Best Earning App Complete Guide
- Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? ( 80 हजार रुपए ) Best Guide
- Media Net Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
FAQ
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
गाँव में सबसे अच्छे बिज़नस कई है लेकिन आप जिस जगह पर अपना बिज़नस कर रहे है आपको इसमें यह ध्यान देना है कि आपके एरिया के आस पास उस Business की अन्य दूकान न के बराबर हो
इसके साथ आपके Business में कम से कम रिस्क होना चाहिए अन्यथा एक गलत कदम आपके बिज़नस को एक सफल बिज़नस बनने से रोक सकता है
गांव में घर पर रहकर महिलाएं कौन सा बिजनेस कर सकती हैं?
महिलाए गाँव में रहकर अपने घर में किराने का बिज़नस, खाने का बिज़नस, आचार या पापड़ का बिज़नस, ब्यूटी पार्लर का बिज़नस, कोस्मटिक का बिज़नस, सिलाई का बिज़नस, आदि काम कर सकते है
गांव में कौन सा धंधा करना चाहिए
गाँव में आप टेंट हाउस, खेती, किराने की दुकान, साइकिल की दूकान, तेल की मिल, कपड़ो की दूकान, आदि धंधा कर सकते है
सबसे ज्यादा गांव में कौन सा बिजनेस चल सकता है?
अगर में वर्तमान समय की बात करू तो आज के समय में गाँव में सबसे ज्यादा खाने का Business, नमकीन का व्यापार, जिम का बिज़नस, ब्यूटी पार्लर का बिज़नस आदि चलते है
सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?
सबसे ज्यादा कमाई रेस्टुरेंट, कैटरिंग, साइकिल का बिज़नस, आदि धंधे में है
सबसे अधिक कमाई वाला बिज़नस कौन सा है?
सबसे अधिक कमाई वाला Business मेडिकल स्टोर, कैटरिंग का व्यापार, खाने का बिज़नस है
सबसे सस्ता व्यापार कौन सा है?
सबसे सस्ता व्यापार सब्जी का व्यापार है क्योकि यह काम आप केवल 1000 रुपए या इससे अधिक से शुरू कर सकते है क्योकि इस व्यापार में आपको रोजाना फ्रेश सब्जी लानी होती है
क्या गांव में ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते हैं?
हाँ, आप गाँव में ऑनलाइन Business कर सकते है जिसमे आप ब्लॉग्गिंग, YouTube चैनल, फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन स्टोर, कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिज़ाइनर, एप्लीकेशन डेवलपर, विडियो एडिटिंग और अन्य स्किल के अनुसार काम कर सकते है
गांव में महिलाएं कौन सा बिज़नेस करें?
अगर गाँव में महिलाए Business करना चाहती है तो ऐसे में वह आचार पापड़ या खाने का बिज़नस कर सकती है
सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?
आज के समय में सबसे सस्ता Business प्रॉपर्टी डीलर का बिज़नस है क्योकि इसमें बस आपको अपना केवल एक ऑफिस बनाना होता है जिसके बाद आप प्रॉपर्टी खरीदने वाले और प्रॉपर्टी बेचने वाले क्लाइंट से जुड़ते है
गांव में कौन सा बिजनेस करें?
गाँव में आप हमारे इस लेख में बताये गए सभी Business में से अपने अनुसार बिज़नस चुन सकते है क्योकि इसमें आप अपनी लगात की राशी, अनुभव, किस काम को करना है, किस काम को कर सकते है, आदि के अनुसार अपने लिए एक बेस्ट बिज़नस का चुनाव करते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Gav Me Chalne Wala Business, Village Business Ideas in Hindi, Best Village Business Ideas in Hindi, गांव देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस कौन सा है,
गाँव में कौन सा बिज़नस शुरू करे, गाँव में बिज़नस करने के अन्य तरीके क्या है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Gav Me Chalne Wala Business के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
सही है भाई, मुझे यहाँ से बहुत सारे ऐसे व्यापार के बारे में पता चला है जिनको मैं अपने गाँव में करके पैसे कमा सकता हूँ
थैंक यू भाई