Blogging Niche Kya Hai: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? आज हम Blogging Niche क्या है, Blogging Niche कितने प्रकार के होते है?, सही ब्लॉग्गिंग Niche का चुनाव कैसे करे? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? अगर आप एक ब्लॉगर नए ब्लॉगर है तब आपको बता दू कि ब्लॉग्गिंग में सबसे पहला कदम Blogging Niche होता है और यही कदम आपके ब्लॉग्गिंग करियर की मुशिकलो और सफल होने की संभावनाओ को तय करता है
अगर आप एक सही Niche का चुनाव नहीं कर सकते है तब आप इससे कभी अच्छे पैसे नहीं कमा सकते है अगर आप ब्लॉग्गिंग में अच्छे पैसे कमाना चाहते है तब आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छे Blogging Niche की जरूरत होती है
ज्यादातर नए ब्लॉगर सभी बड़े बड़े ब्लॉगर को देख कर उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना लेते है जोकि आगे चलकर बहुत बड़ी गलती साबित होती है जिसके बाद उनको Blog Google में रैंक नहीं करना?, Blog से पैसे नहीं कमा पाना?, ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आना? आदि की समस्या आती है
अगर आप एक Successful ब्लॉगर की तरह अच्छे से रिसर्च करके अपने ब्लॉग के Niche को चुनते है तब आपको ब्लॉग्गिंग में सफल ब्लॉगर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है
ब्लॉग्गिंग में एक पुरानी कहावत है कि Content is King और आपका Content जभी किंग होगा जब आपको उस Niche की अच्छी जानकारी होगी
Blogging Niche से जुड़े हुए सभी सवालो के जवाब आज इस लेख में हम क्लियर करने वाले है इसीलिए इस लेख को पूरा पढ़े?
Blogging Niche Kya Hai ?
सबसे पहले Niche Kya Hai ? की बात करते है Niche किसी टॉपिक या विषय या केटेगरी को कहा जाता है अब “Blogging Niche” का मतलब जिस भी टॉपिक या विषय पर आप अपने ब्लॉग को शुरू करते है या जिस विषय पर आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखते है उसे Blogging Niche कहते है
जैसे अगर Sports के लिए ब्लॉग बनाया गया है तब उस पर स्पोर्ट्स से रिलेटेड ही कंटेंट लिखा जायेगा या अगर Entertainment के ब्लॉग बनाया गया है तब उस पर एंटरटेनमेंट से रिलेटेड ही कंटेंट लिखा जायेगा


इसका चुनाव आपको Blog बनाने से पहले ही करना होता है जो ब्लॉगर उस विषय पर ब्लॉग बनाते है जिस पर उनको अच्छी जानकारी है वह ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में सफल हो जाते है
लेकिन यह आपको ब्लॉग बनाने से पहले ही तय करना होता है अगर आप Fitness पर ब्लॉग बना रहे है तब आप उसमे हेल्थ से रिलेटेड कंटेंट नहीं लिख सकते है आपको लाइफटाइम उसमे उसी विषय से कंटेंट लिखने होते है
जो ब्लॉगर बिना कुछ सोचे समझे या रिसर्च किये ब्लॉग बना लेते है वो ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के जर्नी में कभी सफल नहीं हो पाते है
एक अच्छी Blogging Niche क्या होता है?
आपके लिए एक अच्छा Blogging Niche वो होता है जिसमे आपका Interest होता है लेकिन इसके साथ साथ आपको उस टॉपिक की मार्किट वैल्यू और उस टॉपिक को लोग सर्च करते है या नहीं इसको भी सर्च करके पता लगाना होगा साथ ही अपने कॉम्पिटिटर के बारे में भी जानकारी रखनी होगी
Blogging Niche कितने प्रकार के होते है?
Blogging Niche तीन प्रकार के होते है
- Multi Niche
- Single Niche
- Micro Niche
Multi Niche – इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें एक से ज्यादा विषय या Niche होते है Multi Niche में आपको ट्रैफिक बहुत ज्यादा मिलता है लेकिन यह बहुत मुश्किल भी होता है क्योकि इसमें एक से ज्यादा विषय होने के कारण आपको इसमें ज्यादा महनत करनी पड़ती है साथ ही कम्पटीशन भी बहुत हो जाता है
Single Niche – इसमें एक ही टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाया जाता है जिसमे आप एक ही केटेगरी पर काम करते है इसमें आपको अच्छा ट्रैफिक मिलता है साथ ही आपको एक केटेगरी पर जल्दी रिजल्ट भी मिलने लगते है
Micro Niche – इसमें किसी एक टॉपिक के टॉपिक पर ब्लॉग बनाये जाते है जैसे कि मान लेते है कि एक टॉपिक है ब्लॉग्गिंग और इसका एक टॉपिक SEO है तब हम SEO पर अपना ब्लॉग बनाते है
इसमें ज्यादातर एफिलिएट ब्लॉग आते है आपको इसमें फ्रेश कंटेंट देना होता है साथ ही इसमें आपको एफिलिएट कमीशन के जरिये भी अच्छी कमाई हो जाती है
Blogging Niche कैसे सेलेक्ट करें?
इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जैसे –
Important = आपको अपने ब्लॉग्गिंग Niche को चुनने में जल्दबाजी नहीं करनी है सभी चीजो को अच्छे से जानने के बाद ही आपको अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक को सेलेक्ट करना है
- सबसे पहले आपको यह देखना जरुरी है कि आप जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना रहे है क्या आपको उस टॉपिक में दिलजस्पी है या उसमे इंटरेस्ट है क्योकि आपको ब्लॉग्गिंग में काम करना पड़ेगा जभी आप आगे बढ़ पाएंगे इसका एक कारण यह भी हो जाता है कि ब्लॉग्गिंग में आपको एक उपयोगी कंटेंट लिखना होता है और रेगुलर लिखना होता है अगर आप अपने पैशन के साथ किसी टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करते है तब आप ज्यादा अच्छे रिजल्ट ला सकते है
- इसके बाद आप उस टॉपिक में यह देखना है कि यह टॉपिक महीने में कितना सर्च किया जाता है इससे आपके द्वारा जानकारी कितने लोगो तक जा सकती है यह पता चलता है अगर आपकी किसी टॉपिक में दिलजस्पी है लेकिन लोग उसको सर्च ही नहीं करते है तब इसमें आपका केवल समय बर्बाद होता है
- इसके बाद आपको कम्पटीशन की तरफ भी जरुर देख लेना चाहिए क्योकि आपको यह पता होना चाहिए की आपके द्वारा चुने गए टॉपिक में कितना कम्पटीशन आपको मिलने वाला है इससे आप अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी की मुश्किलों का पता लगा सकते है
- इसके बाद आपको यह भी देखना चाहिए कि आप जिस विषय पर ब्लॉग चलाना चाहते है उसका फ्यूचर में भी ट्रेंड रहने वाला है या नहीं? क्योकि आपको पूरी लाइफ ब्लॉग को चलाना है इसलिए आपको इस बात का भी जरुर ध्यान रखना चाहिए क्योकि कुछ ऐसे विषय भी होते है जो केवल कुछ टाइम के लिए ही ट्रेंड में होते है और इनमे आपको रैंकिंग भी जल्दी मिल जाती है लेकिन फ्यूचर में इसका कोई भी फायदा आपको नहीं मिलता है
- हाँ अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही काम करना चाहते है तब आप ऐसा कर सकते है जैसे – आईपीएल | लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर रहे है तब आपको शुरू में ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि शुरू में आप एक ब्लॉग को सफल बनाये इसके बाद आप एक अलग ट्रेंडिंग ब्लॉग पर काम करते है तब आपको इसका ज्यादा फायदा मिल जाता है क्योकि आजकल यानी 2022 में आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पुराने ब्लॉगर ज्यादा मिलते है जिनको ब्लॉग्गिंग बहुत अच्छे से आता है अब आपको तय करना है ट्रेंड जानने के लिए आप Google Trend का इस्तेमाल भी कर सकते है
- .इसके बाद आपको अपने द्वारा चुने हुए टॉपिक का CPC यानी Cost Per Click के बारे में भी रिसर्च कर लेनी चाहिए हाँ सबसे ज्यादा CPC आपको English ब्लॉग में मिलता है अगर आप चाहे तो इंग्लिश ब्लॉग बनाकर इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग भी कर सकते है
कुछ महतवपूर्ण ब्लॉग्गिंग विषय | Blog Niche Idea in Hindi
Blogging Niche | Related Topics |
Product Review | mobile, phone, laptop, camera Review, etc. |
Technology | Mobile, Computer, etc. |
Entertainment Niche | bollywood के बारे में, T.V. shows के बारे, actors-actresses के बारे में, etc. |
Digital Marketing | Blogging, SEO, Email Marketing, Social Media Marketing, etc. |
Health | Meditation, Fitness, Yoga, Diet, Nutrition, Exercise, Weight Loss, etc. |
Finance | Investment, Make Money, Loan, etc. |
Food | खाने की recipes, restaurants के reviews, किस जगह में कौन सा food item famous है, अपने Area में Best Restaurant, etc. |
FAQ
Blogging क्या है और कैसे करे?
“Blogging” के द्वारा लोगो को जानकारी दी जाती है अलग अलग लोगो को अलग अलग विषयों की अच्छी जानकारी होती है इसी को वह ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लोगो तक पहुचाते है इसके लिए वेबसाइट की जरुरत होती है आप Blogger पर फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है
अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?
इसके लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत होती है इसके बाद आप जिस भी विषय पर ब्लॉग्गिंग करना चाहते है आपको उस विषय पर अपनी एक वेबसाइट बना लेनी है जिसके बाद आप उस विषय की जानकारी को लोगो तक पंहुचा सकते हो
ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
ब्लॉग कई प्रकार के होते है जैसे – Personal Blog (निजी ब्लॉग), Group Blog (समूह ब्लॉग), Niche Blog (विषय आधारित ब्लॉग), Multi Niche Blog (कई विषयों पर बना ब्लॉग), Micro Niche Blog (सूक्ष्म विषय पर आधारित ब्लॉग), Affiliate Blog (एफिलिएट ब्लॉग) आदि
ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?
बहुत से बसे बसे ब्लॉगर एक महीने में $500 – $5,000 प्रति माह तक कमाते है और शुरू में ब्लॉगर $100 – $500 प्रति माह कमाना शुरू करते है
क्या आईफोन के लिए कोई ब्लॉगर ऐप है?
हाँ आप आईफोन के ऐप स्टोर पर ब्लॉगर प्लस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है
क्या लैपटॉप ब्लॉगिंग के लिए जरूरी है?
हाँ ऐसा जरुरी नहीं है कि आप केवल लैपटॉप में ही ब्लॉग्गिंग को शुरू करे आप चाहे तो मोबाइल में भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है लेकिन लैपटॉप से ब्लॉग्गिंग करना आसान हो जाता है
क्या मोबाइल में ब्लॉगिंग संभव है?
हाँ ऐसा जरुरी नहीं है कि आप केवल लैपटॉप में ही ब्लॉग्गिंग को शुरू करे आप चाहे तो मोबाइल में भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है लेकिन लैपटॉप से ब्लॉग्गिंग करना आसान हो जाता है
यूट्यूब पर ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?
जिस तरह लोग ब्लॉग्गिंग में लोगो को सही जानकारी देते है ठीक उसी तरह YouTube पर भी YouTubers लोगो को जानकारी देते है जब Youtuber किसी भी विषय के बारे में बताना चाहता है तब वह उस पर अच्छी रिसर्च करता है और फिर उसको विडियो के द्वारा लोगो को समझाता है
ब्लॉगर्स को इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है ब्लॉगर इंस्टाग्राम से प्रमोशन, किसी ब्रांड के लिए पोस्ट लिखकर, विज्ञापन देकर आदि तरीको से पैसे कमाता है
ब्लॉगर्स को भुगतान कहां मिलता है?
सभी ब्लॉगर सबसे पहले विज्ञापन से पैसे कमाते है जिसका भुगतान उनको Google Adsense करता है इसके अलावा भी एफिलिएट मार्केटिंग, प्रायोजित पोस्ट, उत्पाद और सेवाएं आदि से पैसे कमाते है
भारत में कितने ब्लॉग हैं?
भारत में आज करोडो ब्लॉग है लेकिन भारत आज ब्लॉग्गिंग में नवीनतम प्रवृत्ति है क्योकि ज्यादातर महिलाये ब्लॉग्गिंग करती है
एक ब्लॉगर एक महीने में कितना कमा लेता है?
बहुत से बसे बसे ब्लॉगर एक महीने में $500 – $5,000 प्रति माह तक कमाते है और शुरू में ब्लॉगर $100 – $500 प्रति माह कमाना शुरू करते है
क्या पर्सनल ब्लॉग पैसे कमा सकते हैं?
हाँ आप पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमा सकते है
ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू करने में कितना समय लगता है?
अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना शुरू करना चाहते है तब आपको इसमें 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है
मुझे कौन सा ब्लॉग शुरू करना चाहिए?
आपको जिस भी विषय की अच्छी जानकारी है आप उस पर ब्लॉग शुरू कर सकते है बस आपको NS Article की ब्लॉग्गिंग सीरीज के साथ जुड़ा रहना है
क्या लोग अभी भी ब्लॉग पढ़ते हैं?
हाँ आपको बता दू कि आज ब्लॉग को Youtube से ज्यादा लोग पड़ते है क्योकि Youtube पर लोगो को इतनी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको Blogging Niche Kya Hai , Blogging Niche कितने प्रकार के होते है?, सही ब्लॉग्गिंग Niche का चुनाव कैसे करे? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blogging Niche ” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By = itznitinsoni
30 thoughts on “Blogging Niche Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2023”