Micro Niche Blog Kya Hai In Hindi : – आज हम माइक्रो Niche ब्लॉग क्या है, Micro Niche मीनिंग हिंदी में, Micro Niche Blog के लिए जरुरी स्किल क्या चाहिए, Micro Niche Blog Ke Nuksan Kya Hai,
Micro Niche Blog Idea in Hindi, Micro Niche Blog Topic Idea in Hindi, Micro Niche Blog कैसे बनाए आदि के बारे बात करेंगे –
आ गए सारे ब्लॉगर? माइक्रो Niche Blog क्या है नए ब्लॉगर अगर अपने ब्लॉग्गिंग करियर में कम समय में ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाकर अधिक पैसे कामना चाहते है तब वह एक Micro Niche Blog बना सकते है
क्योकि इस ब्लॉग के माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है क्योकि जब नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए किसी Blogging Niche को चुनते है
तब अगर वह किसी हाई कम्पटीशन ब्लॉग्गिंग Niche को चुन लेते है तब उनका ब्लॉग्गिंग में सफल होना असंभव होता है या देर हो जाती है लेकिन एक Micro Niche ब्लॉग पर आप कम समय में अच्छे पैसे कमा सकते है |
इसीलिए आज मैं आपको माइक्रो Niche ब्लॉग क्या है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा इसके बाद आपको Micro Niche Blog Topic Idea के बारे भी जानकारी दूंगा चलिए अब हम Micro Niche Blog Kya Hai के बारे में जान लेते है
Micro Niche Blog Kya Hai In Hindi? | माइक्रो Niche ब्लॉग क्या है?
“Micro Niche” ब्लॉग किसी एक बड़े विषय से सम्बंधित छोटे से विषय पर बना ब्लॉग एक माइक्रो Niche ब्लॉग कहलाता है ऐसे ब्लॉग के अंदर केवल छोटे से विषय से सम्बंधित विभिन्न कीवर्ड पर लेख लिखा जाता है
उदहारण के लिए अगर आप एक बड़े टॉपिक ( विषय ) Blogging को मान लेते है तब उससे सम्बंधित विषय जैसे – SEO, WordPress, Blogger. आदि यह एक Micro Niche है जिन पर ब्लॉग बनाया जा सकता है
दूसरे उदहारण के लिए अगर आप एक बड़े विषय Technology को मानते है तब उससे सम्बंधित Micro Niche जैसे – Smart Phone, Laptop, Gadgets आदि होते है
माइक्रो Niche ब्लॉग किसी एक छोटे टॉपिक की ऑडियंस को टारगेट करके बनाया जाता है क्योकि इस ब्लॉग पर केवल एक माइक्रो Niche से सम्बंधित विजिटर रहते है इसीलिए इस पर उस विषय से सम्बंधित प्रोडक्ट्स की एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत फायदेमंद होता है
ऐसे में केवल कम विजिटर पर भी आपको एडवरटाइजर बहुत अच्छे पैसे देते है माइक्रो Niche ब्लॉग पर आप AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि के माध्यम से कमाई करते है
Micro Niche Meaning in Hindi | Micro Niche मीनिंग हिंदी में
हिंदी में माइक्रो का मतलब सूक्षम होता है इसलिए हिंदी में माइक्रो Niche का मतलब सूक्षम विषय बनता है
Micro Niche Blog के लिए जरुरी स्किल क्या चाहिए?
किसी Micro Niche Blog को बनाने के लिए आपको उस Micro Niche ( सूक्षम विषय ) की गहरी जानकारी होना बहुत जरुरी होता है इसके साथ आपको ब्लॉग्गिंग की नॉलेज होना जरुरी है जो आप NS Article के माध्यम से प्राप्त कर सकते है
क्योकि माइक्रो Niche ब्लॉग में आपको वेबसाइट को डिज़ाइन करना, कीवर्ड रिसर्च करना, Technical SEO करना, वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाना, ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाना आदि काम करने पड़ते है
Micro Niche Blog Ke Fayde Kya Hai?
Micro Niche Blog के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- Micro Niche Blog के माध्यम से आप कम ट्रैफिक में अच्छी कमाई करते है
- इसके माध्यम से ब्लॉग पर एफिलिएट मार्कटिंग करने में बहुत फायदा होता है
- ऐसे ब्लॉग को एडवरटाइजर एड्स और प्रमोशन के अच्छे पैसे देते है
- माइक्रो Niche ब्लॉग पर आप केवल 6 – 7 महीने काम करके passive इनकम करना शुरू कर सकते है
- सर्च इंजन गूगल ऐसे ब्लॉग को जल्द से जल्द रैंक करने पर फोकस करता है क्योकि ऐसे ब्लॉग केवल एक टॉपिक पर होते है
- ऐसा करके आप किसी एक विषय के गहरे विशेषज्ञ के रूप में काम कर सकते है अथार्थ आप उस विषय के Expert बन सकते है
- Micro Niche Blog का ट्रैफिक एक Quality Traffic होता है
Micro Niche Blog Ke Nuksan Kya Hai?
Micro Niche Blog के नुकसान निम्नलिखित होते है जैसे –
- ऐसे ब्लॉग पर लेख लिखने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च बहुत ज्यादा करनी पड़ती है
- ऐसे ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा नहीं होता है इसलिए ऐसे ब्लॉग की Google Adsense के माध्यम से कमाई कम होती है
Micro Niche Blog Idea in Hindi | Micro Niche Blog Topic Idea in Hindi
Micro Niche Blog बनाने के लिए आप नीचे बताए गए बेस्ट Micro Niche Blog Idea का उपयोग कर सकते है इन सभी ब्लॉग Niche को पूरी रिसर्च करने के बाद नीचे बताया गया है यह Blog Niche बहुत सही है आप अपने पसंदीदा ब्लॉग Niche को चुन सकते है जैसे –
- Baby Care
- Weight loss
- SEO
- Fitness Equipment
- Yoga
- WordPress
- Web Series Review
- Diet Plan
- Blogging
- Cryptocurrency
- Make Money Online
- Temple Tour
- Business Idea
- Tea Blog
- Gaming Niche (Gaming PC, Gaming Chair, Gaming Table etc.)
- DSLR Camera
- Exercise Blog
- Pat Food
- Smart Phone
- Online Course
Micro Niche Blog Kaise Banaye? | Micro Niche Blog कैसे बनाए?
माइक्रो Niche ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है जिसके बाद आप अपना एक Successful Micro Niche Blog बना सकते हैं
- माइक्रो Niche ब्लॉग बनाने के लिए Blog Niche को चुनाव करे
- ब्लॉग पर लेख लिखने के लिए कीवर्ड रिसर्च करे
- Micro Niche ब्लॉग के लिए Domain Name का चुनाव करे
- ब्लॉग के लिए अच्छी वेब होस्टिंग का उपयोग करे
- ब्लॉग्गिंग के लिए सही Blogging प्लेटफार्म का चुनाव करना
- माइक्रो Niche ब्लॉग के लिए थीम का चुनाव करे
- माइक्रो Niche ब्लॉग के लिए प्लगइन का चुनाव करे
- अपनी Micro Niche वेबसाइट का Setup करे
- Micro Niche ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना शुरू करे
- Micro Niche ब्लॉग का Technical SEO करे
- Micro Niche ब्लॉग को एड्स नेटवर्क के द्वारा Monetize करे
- Micro Niche ब्लॉग के Quality Backlink बनाए
- Micro Niche ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करे
माइक्रो Niche ब्लॉग बनाने के लिए Blog Niche को चुनाव करे
जब आप किसी ब्लॉग को बनाना चाहते है तब आपको सबसे पहले उसका Blog Niche चुनना होता है क्योकि यह एक Micro Niche ब्लॉग है इसीलिए यहाँ आपको एक Micro Niche चुनना है
Micro Niche को चुनते समय आपको उस विषय को सेलेक्ट करना है जिस पर आपको अधिक जानकारी है और वह Micro Niche आपका पसंदीदा ब्लॉग Niche है ऊपर 20 Best Micro Niche Blog Idea in Hindi के बारे में बताया गया है आप इनमे से Niche चुन सकते है
ब्लॉग पर लेख लिखने के लिए कीवर्ड रिसर्च करे
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको यह स्टेप जरूर फॉलो करना चाहिए क्योकि इससे आपके समय की बचत होती है लगभग हर ब्लॉगर इसको फॉलो करते है इसमें जब आप अपने Blog Niche को चुन लेते है
उसके बाद आपको उस ब्लॉग Niche से सम्बंधित उन सभी कीवर्ड की रिसर्च करके लिस्ट बना लेनी है जिसके ऊपर आपको उस ब्लॉग पर लेख लिखकर पब्लिश करना है
कीवर्ड रिसर्च में आप Monthly Searches, CPC और Difficulty का ध्यान अपने नए ब्लॉग के अनुसार रख सकते है आप अपने ब्लॉग के लिए लगभग 100 कीवर्ड की लिस्ट बना सकते है
Micro Niche ब्लॉग के लिए Domain Name का चुनाव करे
किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको Domain Name की जरुरत पड़ती है इसीलिए आपको अपने माइक्रो Niche ब्लॉग के लिए एक ऐसा डोमेन नाम चुनना है जिसमे आपका Main Blog Niche आना चाहिए
जैसे – अगर आपने SEO के ऊपर एक माइक्रो Niche ब्लॉग बनाया है तब आपके डोमेन नाम में Blogging आना चाहिए यह जितना हो सके आप छोटा रख सकते है इसके साथ आपको अपने ब्लॉग के लिए हमेशा टॉप लेवल डोमेन खरीदना चाहिए
ब्लॉग के लिए अच्छी वेब होस्टिंग का उपयोग करे
आप अपने माइक्रो Niche ब्लॉग के लिए अच्छी वेब होस्टिंग को ख़रीदे क्योकि वेब होस्टिंग का असर आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीडपर पड़ता है इसीलिए आपको अपने Micro Niche Blog के लिए एक Powerful Hosting चाहिए
इसके लिए आप अलग अलग होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी जैसे – A2 Hosting, Cloudways, Bluehost, Hostinger से संपर्क कर सकते है
ब्लॉग्गिंग के लिए सही Blogging प्लेटफार्म का चुनाव करना
जब आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआतकरते है तब आपको Blogger Vs WordPress में से किसी एक लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का चुनाव करना पड़ता है जयादातर सभी ब्लॉगर वर्डप्रेस को चुनते है क्योकि यह एक एडवांस CMS प्लेटफार्म है
जिसके माध्यम से ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान हो जाता है क्योकि इसमें आपको थीम, प्लगइन और कस्टमाइज के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपको वेब होस्टिंग को खरीदना पड़ता है
अगर आपके पास पैसे नहीं है तब आप Blogger.Com ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है क्योकि यह एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहां आपको blogspot.com Sub डोमेन और वेब होस्टिंग लाइफटाइम के लिए फ्री मिलती है
- ब्लॉगर ब्लॉग को डिलीट कैसे करे?
- वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद महत्वपूर्ण सेटिंग क्या है
- वर्डप्रेस पेज Vs वर्डप्रेस पोस्ट क्या है?
- वर्डप्रेस केटेगरी Vs टैग क्या है?
माइक्रो Niche ब्लॉग के लिए थीम का चुनाव करे
आपको अपने Micro Niche Blog के लिए एक लाइटवेट थीम को चुनना है क्योकि हलके थीम की लोडिंग स्पीड सही रहती है आप अपने ब्लॉग के लिए Mobile फ्रेंडली और Responsive थीम का चुन सकते है
माइक्रो Niche ब्लॉग के लिए प्लगइन का चुनाव करे
जब आप अपने वर्डप्रेस माइक्रो Niche ब्लॉग के लिए थीम को चुन लेते है उसके बाद आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में प्लगइन को चुनना है आप सभी जरुरी प्लगइन को अपने ब्लॉग में Activate कर सकते है जिससे आप अपने ब्लॉग के फीचर को बढ़ा सकते है
अपनी Micro Niche वेबसाइट का Setup करे
जब आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में थीम और प्लगइन को Activate कर लेते है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का सम्पूर्ण सेटअप करना है
जिसमे आप अपने ब्लॉग को सही प्रकार से कस्टमाइज करके, उसमे सभी प्लगइन का सेटअप करके, अपने सभी HTML कोड को रेप्लस करके आप अपने ब्लॉग का सेटअप कर सकते है
Micro Niche ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना शुरू करे
अब आपको अपने Micro Niche Blog के लिए कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट लिखनी शुरू कर देनी है इसके बाद आप अपने ब्लॉग के हर आर्टिकल का ON Page SEO करके उसको अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है
आपको अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट को नियमित रूप से अपडेट और पब्लिश करना है आपको अपने ब्लॉग पर SEO Friendly कंटेंट लिखना है
Micro Niche ब्लॉग का Technical SEO करे
जब आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखना शुरू करते है तब आपको आप ब्लॉग के SEO को सही करना है इसमें आप अपने ब्लॉग के Technical SEO को ठीक करते है इसमें आपके ब्रोकन लिंक, XML Sitemap, SSL Certificate, Mobile Friendly, Robots.txt फाइल, लोडिंग स्पीड
स्पैम स्कोर, स्कीमा मार्कअप, क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग, कैनोनिकल इशू, गूगल AMP, गूगल सर्च कंसोल Error आदि काम करते है
- Technical SEO कैसे करे?
- SSL Certificate कैसे इनस्टॉल करे?
- Robots.txt फाइल क्या है?
- स्पैम स्कोर कैसे कम करे?
- स्कीमा मार्कअप कैसे करे?
- क्रॉलिंग क्या है?
- इंडेक्सिंग क्या है
- कैनोनिकल इशू क्या है?
- गूगल AMP क्या है?
- गूगल सर्च कंसोल क्या है?
Micro Niche ब्लॉग को एड्स नेटवर्क के द्वारा Monetize करे
माइक्रो Blog Niche को आप किसी एड्स नेटवर्क के माध्यम से Monetize करा सकते है ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को Google Adsense के माध्यम से Monetize करते है इसीलिए आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से Monetize कर सकते है
इसके अलावा आप अपने माइक्रो Niche ब्लॉग से Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Guest Post, Paid Promotion आदि तरीके से पैसे कमा सकते है
Micro Niche ब्लॉग के Quality Backlink बनाए
किसी ब्लॉग को रैंक कराने के लिए आपको High Quality बैकलिंक की जरुरत पड़ती है ऐसा करके आपके ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी बढ़ती है
Micro Niche ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करे
आप अपने ब्लॉग की सभी पुरानी ब्लॉग पोस्ट को समय समय पर अपडेट कर सकते है क्योकि सर्च इंजन गूगल को अपडेट होने वाले कंटेंट अच्छे लगते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
माइक्रो आला ब्लॉग क्या है?
“Micro Niche” ब्लॉग किसी एक बड़े विषय से सम्बंधित छोटे से विषय पर बना ब्लॉग एक माइक्रो Niche ब्लॉग कहलाता है ऐसे ब्लॉग के अंदर केवल छोटे से विषय से सम्बंधित विभिन्न कीवर्ड पर लेख लिखा जाता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Micro Niche Blog Kya Hai In Hindi , माइक्रो Niche ब्लॉग क्या है, Micro Niche मीनिंग हिंदी में, Micro Niche Blog के लिए जरुरी स्किल क्या चाहिए, Micro Niche Blog Ke Nuksan Kya Hai, Micro Niche Blog Idea in Hindi, Micro Niche Blog Topic Idea in Hindi, Micro Niche Blog कैसे बनाए आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Micro Niche Blog Kya Hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? फायदे, उपयोग, पिन और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Instagram Se Paise Kaise Kamaye? Instagram Grow 12 Ways Best Guide » NS Article
Pingback: Website Se Paise Kaise Kamaye? 21 Ways Best Complete Guide » NS Article