WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? WordPress Install Karne ke baad kya Kare जब नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू करते है
तब ज्यादातर ब्लॉगर Blogger Vs WordPress में से वर्डप्रेस को चुनते है क्योकि यह एक एडवांस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जो आपकी ब्लॉग्गिंग जर्नी को आसान बना देता है
इसमें आपको बहुत सारे Best Free WordPress Plugin मिलते है जिनसे आपको ब्लॉग्गिंग करने में बहुत मदत मिलती है आज रोजाना कई वेबसाइट बनाई जाती है जिनका कारण वर्डप्रेस है
क्योकि इसमें Domain Name और Web Hosting लेकर वर्डप्रेस थीम और वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से वेबसाइट को बनाया जाता है पहले आप हर काम के लिए वेब डेवलपर को पैसे देते है जिससे ब्लॉग्गिंग करना बहुत महँगा पड़ जाता था
केवल कुछ पैसे इन्वेस्ट करके आप वर्डप्रेस पर अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है जिसके बाद आप इस आर्टिकल में बताई गई वर्डप्रेस की सभी महत्वपूर्ण सेटिंग्स को कर सकते है जिसके बाद आपकी वेबसाइट SEO Friendly बन जाती है
चलिए अब हम आपको WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings के बारे में जानकारी देते है –
WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings | WordPress Install Karne ke baad kya Kare
नए ब्लॉगर के लिए केवल WordPress Install कर देना नहीं होता है इसको इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें बहुत सारे काम करने होते है पुराने ब्लॉगर को यह सभी काम ज्यादातर पता होते है तब उनके लिए यह आसान हो जाता है
लेकिन एक प्रोफेशनल वेबसाइट को बनाने के लिए आपको वर्डप्रेस में कुछ सेटिंग्स करनी होती है जिसका अगर आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी पर भी पड़ता है
- अपने वर्डप्रेस की एडमिन डिटेल्स को बदले
- वेबसाइट में SSL Certificate को इनस्टॉल करे
- वेबसाइट का टाइटल, टैग लाइन और यूआरएल को सही करना
- वर्डप्रेस की डिफ़ॉल्ट कमेंट, पोस्ट और पेज को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से रिमूव करे
- वर्डप्रेस वेबसाइट का टाइम जोन सेट करे
- वर्डप्रेस वेबसाइट का Permalinks सेट करे
- डेमो प्लगइन और थीम्स को डिलीट करे
- Discussion Settings कमैंट्स के लिए सेट करे
- वर्डप्रेस वेबसाइट में Ping List को अपडेट करे
- वेबसाइट को CDN से कनेक्ट करे
- वर्डप्रेस में महत्वपूर्ण थीम को Activate करे
- वर्डप्रेस में महत्वपूर्ण प्लगइन को Activate करे
- पोस्ट Revision को Turn ऑफ करे
- कमेंट के हाइपरलिंक को Disable करे
- वेबसाइट को वेबमास्टर में जरूर सबमिट करे
- ब्लॉग को Google Analytics से कनेक्ट करे
- वेबसाइट पर नोटिफिकेशन बेल को Activate करे
- वेबसाइट पर महत्वपूर्ण पेज को क्रिएट करे।
- अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की Reading Settings को सेट करे
- अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी का ध्यान रखे
- ब्लॉग में 404 पेज को Add करे
- ब्लॉग में Anti AdBlocker Plugin or Script का उपयोग करे
- ब्लॉग की Robots.txt फाइल को अपडेट करे
- वेबसाइट में Cache प्लगइन को Activate करे
- ब्लॉग में SEO प्लगइन को Activate करे
- अपनी ऑथर प्रोफाइल की सेटिंग करे
- ब्लॉग की Media Settings सही करे
- ब्लॉग की नेविगेशन मेनू को एडिट करे
- कमेंट स्पैम प्रोटेक्शन को इनेबल करे
- वेबसाइट में सोशल शेयर बटन लगाए
- ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करे
- वेबसाइट का SITEMAP बनाए
- वेबसाइट का Favicon लगाए
- Expire Header For Static Content को सेट करे
- Extra Querry Parameter URLs को रिमूव करे
- वेबसाइट की RSS Feed में ब्रांडिंग लगाए।
- ब्लॉग की Auto Save सेटिंग को चेंज करे।
- वेबसाइट में हमेशा वर्डप्रेस, थीम और प्लगइन के लेटेस्ट वर्शन का उपयोग करे
- ब्लॉग के Media Upload Folder मूव करे
- वर्डप्रेस Guessing URLs को रोके
अपने वर्डप्रेस की एडमिन डिटेल्स को बदले
वर्डप्रेस का उपयोग ( WordPress Install ) करने वाली सभी वेबसाइट के लिए यह पहला कदम होता है जिसको करना आपके लिए बहुत जरुरी है इसमें आपको अपने वर्डप्रेस की Default Admin login details बदलनी चाहिए क्योकि इसको इगनोर करके आप अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी को इगनोर कर देते है
वेबसाइट में SSL Certificate को इनस्टॉल करे
WordPress Install करने के बाद अगर आप अपनी वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट को एक्टिवटे नहीं करेंगे तब आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक नहीं किया जाता है इसलिए यह सेटिंग आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण हो जाती है
यह आपकी वेबसाइट को HTTP से HTTPS में बदल देता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट को उपयोग करने वाले यूजर के डाटा लेन देन आपकी वेबसाइट के माध्यम से सुरक्षित हो जाता है
वेबसाइट का टाइटल, टैग लाइन और यूआरएल को सही करना
वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के टाइटल, टैग लाइन और यूआरएल को सही करना होता है क्योकि यह हर ब्लॉग में बहुत जरुरी है आपकी वेबसाइट का टाइटल, टैग लाइन और वेबसाइट यूआरएल को आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Apperance सेक्शन पर जाकर सही कर सकते है
वर्डप्रेस की डिफ़ॉल्ट कमेंट, पोस्ट और पेज को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से रिमूव करे
जब आप अपनी वेबसाइट में वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है तब उसमे automatic Demo Post, Pages और Comments आते है जिनको आपको डिलीट करना है
वर्डप्रेस में Demo Post को डिलीट करने के लिए आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड के लेफ्ट हैंड साइड मेनूबार में Posts >> All Posts पर जा कर Hello World नाम की डेमो पोस्ट को डिलीट कर देना है
इसी प्रकार से Pages >> All Pages पर जा कर Sample Page नाम के डेमो पेज को डिलीट कर देना है इसके बाद आपको डेमो कमेंट को Comments के ऑप्शन पर जा कर डिलीट कर देना है
वर्डप्रेस वेबसाइट का टाइम जोन सेट करे
अब आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के टाइम जोन को बदलना होगा इसके लिए आपको अपनी लोकशन के अनुसार टाइम चुनना है यह आपकी हर पोस्ट को उसी टाइम के अनुसार पब्लिश करके लाइव करता है इसके लिए आपको Setting के ऑप्शन में General के ऑप्शन के अंदर Timezone पर जाना है
वर्डप्रेस वेबसाइट का Permalinks सेट करे
हर वेबसाइट के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्टेप है इसके लिए आपको Settings के सेक्शन में जाकर Permalinks के सेक्शन में Post Name permalink को सेट करना है वर्डप्रेस के अंदर आपको 5 अलग अलग तरह के पर्मालिंक स्ट्रक्चर देखने को मिलते है
जब आप अपनी वेबसाइट में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करते है तब यह डिफ़ॉल्ट पर्मालिंक सेट रखा है जो SEO Friendly Permalink नहीं होते है इसलिए आपको पर्मालिंक के इस https://nsarticle.com/sample-post/ स्ट्रक्चर को सेट करना है
डेमो प्लगइन और थीम्स को डिलीट करे
वेबसाइट में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के बाद आपकी वेबसाइट में वर्डप्रेस कुछ डेमो थीम और प्लगइन देता है अगर यह आपके काम के नहीं है तब आप इनको डिलीट कर दे क्योकि प्लगइन में आप Best WordPress Plugin को रख सकते है लेकिन अगर आपको थीम का उपयोग नहीं करना है
तब आपको उस थीम के डाटा को डिलीट कर ले यह वेबसाइट पर लोड को बढ़ाते है कुछ प्लगइन का थीम से आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो हो जाती है
Discussion Settings कमैंट्स के लिए सेट करे
यहाँ आपको अपने ब्लॉग की सभी कमेंट सेटिंग को सेट कर सकते है इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के लेफ्ट हैंड साइड मेनूबार में Settings के ऑप्शन में जाकर Discussion जाना है और नीचे दिए गए स्क्रीन शार्ट के अनुसार ऑप्शन को चेक कर लेना है
वर्डप्रेस वेबसाइट में Ping List को अपडेट करे
आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में अपनी Ping सर्विस को अपडेट कर सकते है वैसे वर्डप्रेस आपको पहले से बेस्ट पिंग सर्विस से जोड़े रखता है
लेकिन आप चाहे तो इसको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Settings के सेक्शन में जाकर Writing के ऑप्शन में update service के सेक्शन के माध्यम से अपडेट कर सकते है
वेबसाइट को CDN से कनेक्ट करे
अगर आप अपनी वेबसाइट को CDN या Content Delivery Networks के साथ जोड़ते है तब आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस बेहतर होती है क्योकि यह आपकी वेबसाइट के सर्वर के लोड को कम करता है
यह आपकी वेबसाइट के यूजर की लोकशन के अनुसार कंटेंट को दिखाता है CDN फ्री और पेड दोनों तरह से उपलब्ध होता है CDN के लिए सबसे ज्यादा MaxCND और Cloudflare का उपयोग किया जाता है CDN सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको CloudFlare का उपयोग कर सकते है
वर्डप्रेस में महत्वपूर्ण थीम को Activate करे
अब आपको WordPress वेबसाइट में एक अच्छे थीम को इनस्टॉल करके Activate करना है जब आप वेबसाइट में WordPress को इनस्टॉल करते है तब आपको यह डिफ़ॉल्ट (Twenty Twenty) नाम का फ्री वर्डप्रेस थीम देता है
वेबसाइट के थीम का अच्छा होना महत्वपूर्ण होता है Genesis थीम एक अच्छा प्रोफेशनल वर्डप्रेस थीम है
आपको अपनी वेबसाइट में लाइट वेट थीम का उपयोग करना है आप अपनी WordPress वेबसाइट में GeneratePress, Newspaper आदि जैसे प्रोफेशनल थीम को एक्टिवेट कर सकते है
Note – अगर आप अपनी वेबसाइट में किसी Paid थीम का उपयोग करते है तब आपको उसका क्रैक वर्शन उपयोग नहीं करना है आपको Valid Activate Key के साथ ही Paid थीम का उपयोग करना है
वर्डप्रेस में महत्वपूर्ण प्लगइन को Activate करे
WordPress वेबसाइट में बेस्ट प्लगइन का सिलेक्शन आपके ब्लॉग्गिंग करियर को सफलता को तरह ले जाता है लेकिन आपको अपने वर्डप्रेस में केवल जरुरी प्लगइन का उपयोग करना है क्योकि ज्यादा प्लगइन का उपयोग आपकी वेबसाइट के सर्वर के लोड को बढ़ाता है
Note – अगर आप अपनी वेबसाइट में किसी Paid प्लगइन का उपयोग करते है तब आपको उसका क्रैक वर्शन उपयोग नहीं करना है आपको Valid Activate Key के साथ ही Paid प्लगइन का उपयोग करना है
पोस्ट Revision को Turn ऑफ करे
WordPress का उपयोग करते समय आपने देखा होगा कि इसमें एक Auto Save ऑप्शन है जो पोस्ट को एडिट करने पर उसका बैकअप बना लेता है जिसके कारण Wp_Post Table की फाइल का साइज बढ़ जाता है
इसलिए आप इसको रिमूव या टर्न ऑफ करने के लिए नीचे दिए कोड को अपने Cpanel में File Manager में जा कर Public_Html के अन्दर wp-config.php file में पेस्ट कर सकते है
Code - define( 'WP_POST_REVISIONS', false);
कमेंट के हाइपरलिंक को Disable करे
अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तब कमेंट के माध्यम से आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोरबढ़ जायेगा क्योकि लोग वेबसाइट में कमेंट के सेक्शन के जरिये कमेंट बैकलिंक बनाते है इसको आप नीचे दिए गए कोड को अपने थीम एडिटर की functions.php file में लगा सकते है
Code - add_filter( 'pre_comment_content', 'esc_html' );
वेबसाइट को वेबमास्टर में जरूर सबमिट करे
अगर आप ऐसा नहीं करते है तब आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल, Yahoo, Bing और Yandex आदि में दिखाई नहीं देती है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को सभी सर्च इंजन के Webmaster में सबमिट करना चाहिए
जिसके बाद आपको इनका दिया हुआ कोड अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के SEO प्लगइन में लगा सकते है यह आप इसके कोड को अपने थीम एडिटर की head.php फाइल में <head> </head> के बीच में लगा सकते है
ब्लॉग को Google Analytics से कनेक्ट करे
वेबसाइट या ब्लॉग के डाटा को देखने के लिए हमें अपने ब्लॉग को Google Analytics से कनेक्ट करना जरुरी होता है इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट का लाइव डाटा, बाउंस रेट, एग्जिट रेट, यूजर एक्टिविटी रिपोर्ट आदि देख सकते है
वेबसाइट पर नोटिफिकेशन बेल को Activate करे
यह वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा फीचर है जब आप अपने ब्लॉग में इसका उपयोग करते है तब जैसे आपकी वेबसाइट पर यूजर विजिट करता है उसको आपकी ब्लॉग पर नोटिफिकेशन बेल को सब्सक्राइब करने का नोटफिकेशन मिलता है
जिसके बाद जो यूजर आपकी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर देता है उसको आपकी वेबसाइट पर पब्लिश होने वाली हर पोस्ट का नोटिफिकेशन मिलता है जिससे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है इसके लिए आप Google Feedburner Tool का उपयोग कर सकते है
वेबसाइट पर महत्वपूर्ण पेज को क्रिएट करे।
जब आप वेबसाइट बनाते है तब आपको Google Adsense के अप्रूवल के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज जैसे – About Page, Contact Page, Privacy Policy Page, Terms and Conditions आदि जरुरत पड़ती है
यह पेज आपकी वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाने के लिए जरुरी है इसमें सबसे ज्यादा जरुरी पेज Content Page होता है जिसके माध्यम से Advertizer और यूजर आपसे कांटेक्ट करते है
- About Us यह पेज आपकी वेबसाइट का परिचय देता है जिसको बहुत सारे यूजर पढ़ते है इसमें आप अपने और अपनी वेबसाइट के बारे में लिख सकते है
- Contact Us यह यूजर और एडवरटाइजर के आपसे कंटेंट करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पेज है इसको आप वर्डप्रेस में WP Code या Conact Fourm 7 प्लगइन के माध्यम से बना सकते है
- Privacy Policy यह आपकी वेबसाइट का प्राइवेसी पेज है जिसको आप किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम से कुछ सेकंड में बना सकते है
- Terms & Condition यह आपकी वेबसाइट का टर्म्स और कंडीशन पेज है जिसको आप किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम से कुछ सेकंड में बना सकते है
- Disclaimer यह आपकी वेबसाइट का डिस्क्लेमर पेज है जिसको आप किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम से कुछ सेकंड में बना सकते है
अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की Reading Settings को सेट करे
अब आपको अपनी WordPress वेबसाइट की Reading Settings का सेटअप करना है जिसमे आप विजिटर को क्या दिखाना चाहते है यह सेट करते है इसके लिए आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Settings में जा कर Reading के ऑप्शन पर जा सकते है
यहाँ पर आपको नीचे बताए गए सभी ऑप्शन दिखाई देते है जैसे –
- Your Home Page Display – यह आपको ये बताता है कि आपको अपने ब्लॉग के होम पेज किस तरह शो करना है यहाँ आप Your latest posts के अनुसार अपने होम पेज को रख सकते है
- Blog pages show at most – यह आपको ये बताता है कि आपको अपने ब्लॉग के होम पेज पर कितनी पोस्ट को शो करना है आप यहाँ 3 या 4 चुन सकते है
- Syndication feeds show the most recent – यहाँ आप अपनी rss फीड में कितनी पोस्ट को दिखाना चाहते है यह तय कर सकते है आप इसको 10 रख सकते है
- For each article in a feed, show – यहाँ आप यह तय करते है कि आपको ब्लॉग पोस्ट में पूरा लेख दिखाना है या थोड़ी समरी दिखानी है यहाँ आप Full text सेलेक्ट कर सकते है
- Search Engine Visibility – इस बॉक्स को आपको चेक नहीं करना है क्योकि ऐसा करके आप अपने ब्लॉग की सर्च इंजन पर दिखाई देने को रोक सकते है
अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी का ध्यान रखे
इंटरनेट के इस युग में अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी का ध्यान रखना बहुत जरुरी है आजकल WordPress वेबसाइट की सिक्योरिटी में DDoS Attack, Spam in Search Engines, Disable by host, Infacted with malware, blacklisted by google आदि समस्या आती रहती है
इसलिए आपको अपनी Admin Login URL, Change Default Login Details, Protect Admin Area, Backup, Remove Spam Comment आदि को सिक्योर रखना चाहिए
ब्लॉग में 404 पेज को Add करे
जब कोई वेब पेज आपकी WordPress वेबसाइट में मौजूद नहीं है या डिलीट कर दी गई है ऐसे में उस वेब पेज के यूआरएल पे विजिट करने पर यूजर को 404 का Error या पेज दिखाया जाता है
आप अपनी वेबसाइट पर अलग से 404 के पेज को बनाकर अपने सभी डिलीट यूआरएल को उसमे रख सकते है इसके साथ आप इसमें Popular Post, Latest Post और Search Box आदि को भी लगा सकते है
ब्लॉग में Anti AdBlocker Plugin or Script का उपयोग करे
आप सभी लोग इसके बारे में नहीं जानते है क्योकि यह बहुत फायदेमंद काम है लेकिन 99% लोग इसके बारे में नहीं जानते है कुछ यूजर ऐसे होते है
जो आपकी वेबसाइट का उपयोग करते समय आपकी वेबसाइट के Ads को ब्लॉक कर देते है जिसके बाद उन यूजर को आपकी वेबसाइट के एड्स नहीं दिखाई देते है ऐसे में आपका Adsense Revenue कम हो जाता है
लेकिन आप Anti AdBlocker Plugin or Script माध्यम से Adblocker को deactivate कर देते है तब आपकी वेबसाइट पर इसका असर नहीं होता है जिससे आप अपने Adsense Revenue 20 से 30% तक बढ़ा सकते है
ब्लॉग की Robots.txt फाइल को अपडेट करे
नए ब्लॉगर को इस फाइल को जरूर अपडेट करना चाहिए क्योकि यह फाइल आपकी वेबसाइट की क्रॉलिंग को बेहतर बनाती है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की हर ब्लॉग पोस्ट को जल्द से जल्द इंडेक्स किया जाता है
वेबसाइट में Cache प्लगइन को Activate करे
अपनी WordPress वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए वेबसाइट में Cache प्लगइन का उपयोग जरुरी होता है इसके लिए आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके WP-Rocket का उपयोग कर सकते है
जो आपकी वेबसाइट को राकेट बना देता है या आप W3 Total Cache, WP Super Cache प्लगइन का उपयोग भी वर्डप्रेस के अंदर कर सकते है ऐसा करके आप अपनी वेबसाइट के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते है
ब्लॉग में SEO प्लगइन को Activate करे
नए ब्लॉगर को अपनी WordPress वेबसाइट में SEO प्लगइन की जरुरत जरूर पड़ती है क्योकि सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक कराने के लिए ON Page SEO करना होता है जो आप इन प्लगइन के माध्यम से आसानी से कर सकते है
अगर आप Blogger पर ब्लॉग्गिंग करते है तब आप ON Page SEO technique सिख सकते है वर्डप्रेस में आप Rank Math और Yoast SEO प्लगइन में से किसी भी प्लगइन का उपयोग कर सकते है
अपनी ऑथर प्रोफाइल की सेटिंग करे
यह आपकी WordPress वेबसाइट के यूजर इंटरफ़ेस के लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन आपको यहाँ gravatar.com पर signup करके अपनी वेबसाइट का लोगो या अपनी फोटो को जरूर दिखाना चाहिए
इसके साथ आपको अपनी ऑथर प्रोफाइल का पूरा सेटअप करना चाहिए इसमें आपको ऑथर का डिस्क्रिप्शन जरूर लिखना चाहिए
ब्लॉग की Media Settings सही करे
जब आप अपने WordPress में कंटेंट में उपयोग करने के लिए इमेज को अपलोड करते है तब WordPress उसको अलग अलग साइज में क्रिएट करता है जिससे आपकी वेबसाइट पर फाइल साइज का डाटा अधिक हो जाता है
जिसके बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है इसके लिए आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Settings में जा कर Media में जाते है जहाँ आप Thumbnail Size, Medium Size और Large Size की Wight और Height को 0 Px सेट कर सकते है
इसके साथ आपको इमेज ऑप्टिमाइज़ और इमेज के साइज को कम करने के लिए भी WordPress में कुछ प्लगइन का उपयोग करना चाहिए इसके लिए आप अपने WordPress के थीम एडिटर में नीचे दिए गए कोड को functions.php फाइल में पेस्ट कर सकते है
Code
//* Add new image sizes by gtips add_image_size( 'home-middle', 310, 157, true ); add_image_size( 'home-top', 620, 314, true ); add_image_size( 'sidebar-thumbnail', 150, 150, true );
ब्लॉग की नेविगेशन मेनू को एडिट करे
वेबसाइट के नेविगेशन मेनू को एडिट करना हर वेबसाइट के यूजर इंटरफ़ेस के लिए बहुत जरुरी है क्योकि जब आप अपनी वेबसाइट बनाते है तब आप उसमे Category और Tag व पेज और पोस्ट बनाते है ऐसे में आपकी वेबसाइट की Category और Page को नेविगेशन मेनू में लगाना बहुत जरुरी है
अपनी WordPress वेबसाइट में आप नेविगेशन मेनू को एडिट करने के लिए आपको Appearance के सेक्शन में जाकर कस्टमाइज के माध्यम से लाइव प्रीव्यू देखकर अपने मेनूबार को सेट कर सकते है
कमेंट स्पैम प्रोटेक्शन को इनेबल करे
वर्डप्रेस वेबसाइट में यह सेटिंग आपकी वेबसाइट में आने वाली स्पैम कमेंट से आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को प्रोटेक्ट करती है जिसके बाद वेबसाइट की सभी स्पैम कमैंट्स को स्पैम फोल्डर में डाल दिया जाता है
यह कमेंट आपकी वेबसाइट के डेटाबेस साइज को बढ़ा देती है जिससे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड ख़राब होती है इसके लिए आप Antispam WordPress Plugins का इस्तेमाल कर सकते है
वेबसाइट में सोशल शेयर बटन लगाए
अपनी WordPress वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए आप अपनी वेबसाइट में सोशल शेयर बटन का उपयोग कर सकते है इसके लिए आप वर्डप्रेस में Sassy Social Share प्लगइन का उपयोग कर सकते है
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करे
यह स्टेप हर वेबसाइट के लिए जरुरी होता है क्योकि इससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन गूगल में दिखाई देती है इसके साथ आप अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस को गूगल सर्च कंसोल के माध्यम से देख सकते है
वेबसाइट का SITEMAP बनाए
WordPress वेबसाइट में SEO प्लगइन का उपयोग करने पर आप अपनी वेबसाइट के Sitemap को आसानी से क्रिएट कर सकते है जिसके बाद आपको इस Sitemap को अपने गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर देना है
वेबसाइट का Favicon लगाए
ब्लॉग में Favicon लगाना ब्लॉग की ब्रांडिंग के लिए बहुत जरुरी है इसके साथ अगर आप अपने ब्लॉग पर गूगल न्यूज़ का अप्रूवल लेना चाहते है तब आपको इसके बिना अप्रूवल नहीं मिलता है
अपने WordPress ब्लॉग में आप इसको Appearance के सेक्शन में कस्टमाइज के माध्यम से लगा सकते है यह आइकॉन आपकी वेबसाइट के हर यूजर को एड्रेस बार में दिखाई देता है और वेबसाइट को बुकमार्क करने पर यह दिखाई देता है
Expire Header For Static Content को सेट करे
जब आपकी वेबसाइट का कोई यूजर उपयोग करता है तब उसके ब्राउज़र में आपकी वेबसाइट की Cache File Store हो जाती है जिसके बाद जब वह यूजर दुबारा वेबसाइट पर आता है तब उसको आपकी वेबसाइट तुरंत दिखाई देती है
ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट के अंदर डिज़ाइन चेंज करते है तब उस पुराने यूजर को आपकी वेबसाइट ओपन करने में समय लगता है
इसके लिए आप अपनी WordPress वेबसाइट में W3 Total Cache Plugin प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं या नीचे दिए गए कोड को अपनी वेबसाइट की .htaccess file में लगा देना है
Code
<IfModule mod_expires.c> # Enable expirations ExpiresActive On # Default directive ExpiresDefault "access plus 1 month" # My favicon ExpiresByType image/x-icon "access plus 1 year" # Images ExpiresByType image/gif "access plus 1 month" ExpiresByType image/png "access plus 1 month" ExpiresByType image/jpg "access plus 1 month" ExpiresByType image/jpeg "access plus 1 month" # CSS ExpiresByType text/css "access plus 1 month" # Javascript ExpiresByType application/javascript "access plus 1 year" </IfModule>
Extra Querry Parameter URLs को रिमूव करे
कई बार WordPress वेबसाइट में /?utm=ga, /?ref=feedly, /?share यूआरएल देखने को मिलते है जो एक यूआरएल को ही ओपन करते है यह गूगल वेब मास्टर में इशू ओपन कर देते है इसके लिए आप नीचे दिए कोड को अपनी वेबसाइट की .htaccess file में लगा सकते है
<IfModule mod_rewrite.c> RewriteEngine On RewriteCond %{QUERY_STRING} !=”” RewriteCond %{QUERY_STRING} !^p=.* RewriteCond %{QUERY_STRING} !^s=.* RewriteCond %{REQUEST_URI} !^/wp-admin.* RewriteRule ^(.*)$ /$1? [R=301,L] </IfModule>
वेबसाइट की RSS Feed में ब्रांडिंग लगाए
आपको अपनी वेबसाइट की RSS Feed में ब्रांडिंग के लिए अपने ब्लॉग का Logo या टेक्स्ट लगा सकते है ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग होती है क्योकि जब किसी ईमेल यूजर को आपकी की RSS Feed मिलती है तब उसको वहां वेबसाइट का Logo दिखाई देता है
इसके लिए आप अपनी वेबसाइट की functions.php file में नीचे दिए गए कोड में अपनी वेबसाइट Logo के यूआरएल को डालकर पेस्ट कर देना है
function add_rss_logo($content) { if(is_feed()) { $content .= “<hr><a href=’your_blog_url’><img src=’logo_url’/></a>”; } return $content; } add_filter(‘the_content’, ‘add_rss_logo’); add_filter(‘the_excerpt_rss’, ‘add_rss_logo’);
ब्लॉग की Auto Save सेटिंग को चेंज करे
जब आप अपनी वेबसाइट में कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते है उस समय अगर आपका लैपटॉप बंद हो जाता है इसके बाद WordPress आपकी ब्लॉग पोस्ट को आटोमेटिक सेव करता है इसके लिए आप नीचे दिए गए कोड को अपनी वेबसाइट की wp-config.php file में लगा सकते है
यह 60 का मतलब 60 सेकंड है आप अपने अनुसार इसको बढ़ा सकते है
define( ‘AUTOSAVE_INTERVAL’, 60 );
वेबसाइट में हमेशा वर्डप्रेस, थीम और प्लगइन के लेटेस्ट वर्शन का उपयोग करे
आपको अपनी वेबसाइट में WordPress, थीम और प्लगइन के लेटेस्ट वर्शन का उपयोग करना चाहिए क्योकि अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के थीम, प्लगइन और WordPress को टाइम पर अपडेट नहीं करते है तब ऐसे में आपकी वेबसाइट के हैक होने के चांस बन जाते है
ब्लॉग के Media Upload Folder मूव करे
जब आप अपनी WordPress वेबसाइट में किसी इमेज को अपलोड करते है तब आपकी वह इमेज wp-content/upload Folder के अन्दर Store होती है इसमें अगर आप ब्लॉग की uploaded Images को Sub Directory या Sub domain में transfer करना चाहते है तब आप ऐसा कर सकते है
क्योकि अगर आप अपनी वेबसाइट के Sub Domain पर image upload करते है तब आपका ब्राउज़र आपकी वेबसाइट के वेब पेज को fast load करता है ऐसा करने के लिए आप नीचे दिए गए कोड को अपनी वेबसाइट की wp-config.php file में लगा सकते है
define( 'WP_CONTENT_URL', 'http://img.https://www.nsarticle.com/images' ); define( 'WP_CONTENT_DIR', $_SERVER['HOME'] . '/img.https://nsarticle.com/images' );
वर्डप्रेस Guessing URLs को रोके
क्या आपने देखा है कि आपकी ब्लॉग पोस्ट के गलत यूआरएल डालने पर भी आपकी ब्लॉग पोस्ट ब्राउज़र में ओपन हो जाती है इसको हम Guessing URL कहते हैं ऐसा हमारी वेबसाइट की केटेगरी और टैग के साथ भी होता है जोकि वेबसाइट के SEO के लिए सही नहीं रहता है
ऐसे में आप इसको रोकने के लिए नीचे दिए गए कोड को अपनी वेबसाइट के functions.php फाइल में लगा सकते है जिसके बाद आपकी वेबसाइट में Guessing URLs 404 पेज को दिखाते है
remove_filter('template_redirect', 'redirect_canonical');
यदि वेबसाइट को और भी ज्यादा SEO Friendly बनाना चाहते हो तो ऊपर दिए गए Code की जगह नीचे दिया गया Code Add करो. यदि Code के साथ Familiar नहीं हो तो Disable URL Autocorrect Guessing Plugin भी Use कर सकते हो.
add_filter('redirect_canonical', 'bs_no_redirect_404'); function bs_no_redirect_404($redirect_url) { if (is_404()) { return false; } return $redirect_url; }
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings, WordPress Install Karne ke baad kya Kare, वर्डप्रेस में होने वाली महत्वपूर्ण काम क्या है, वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद वर्डप्रेस में क्या क्या करे के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “WordPress Install Karne ke baad kya Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Micro Niche Blog Kya Hai, कैसे बनाए, 20 Best Micro Niche Blog Idea In Hindi » NS Article
Pingback: International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Yoast SEO Vs RankMath In Hindi? No 1 WordPress SEO Plugin Best Guide » NS Article