Quora Kya Hai in Hindi: – आज हम Quora क्या है हिंदी में, Quora का इतिहास हिंदी में, Quora के फायदे क्या है हिंदी में, Quora डाइजेस्ट क्या है हिंदी में , Quora पार्टनर प्रोग्राम क्या है हिंदी में ,
Quora पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कैसे करे, Quora स्पेस क्या है हिंदी में, Quora से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Quora क्या है? आजकल हर ब्लॉगर Quora के नाम को अपने Blogging Career में जरूर सुनता है क्योकि यह एक सवाल-जवाब कम्युनिटी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है |
इस नाम Question का Qu और Answer के A के बीच में or ( और ) लगाकर बन जाता है जिसके बाद Quora बन जाता है Quora Se Paise Kaise Kamaye कुछ लोग इस लेख को इसीलिए भी पढ़ेंगे क्योकि वह Quora से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है
क्योकि Quora का उपयोग आज करोडो लोग करते है जिनमे से बहुत सारे लोग आज Quora से पैसे कमा रहे है इसीलिए आज मैं आपको Quora से पैसे कमाने वाले तरीको के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम Quora Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
Quora Kya Hai in Hindi? | Quora क्या है हिंदी में
“Quora” एक प्रकार की सवाल जवाब वेबसाइट है जिसमे बहुत सारे लोग अलग अलग विषय पर सवाल पूछते है जिनका आप जवाब दे सकते है क्योकि यह प्लेटफार्म 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है आज इसका उपयोग बिलियंस की संख्या में लोग करते है
इसी लिए इस प्लेटफार्म को हम फोरम वेबसाइट बोल सकते है इस पर पैसे कमाने के लिए आपको इसका Quora Partner Program ज्वाइन करना होगा जिसके बाद आपको Quora से पैसे कमाने का मौका मिल जाता है
अगर आप भारत से है तब यह प्लेटफार्म भारत की मातृभाषा हिंदी को भी सपोर्ट करता है इस वेबसाइट की Alexa Ranking 1000 है अगर दुनिया की टॉप वेबसाइट में इसकी पोजीशन की बात करे तो यह 81 नंबर पर है
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर लगभग 7 करोड़ आर्गेनिक कीवर्ड Quora के रैंक करते है यही कारण है कि आज हर वेबसाइट या ब्लॉग Quora के माध्यम से ट्रैफिक प्राप्त कर रहा है
History Of Quora in Hindi? | Quora का इतिहास हिंदी में
इस लोकप्रिय Forum Website Quora को वर्ष 2010 में 21 जून को Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने मिलकर शुरू किया था जिनमे Adam D’Angelo दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनी Facebook के Vice President और Chief टेक्नोलॉजी अफसर थे
जोकि कैलिफोर्निया में था वैसे तो इसकी शुरुआत वर्ष 2009 में 9 जून को हो गई थी लेकिन इसको सम्पूर्ण रूप से वर्ष 2010 में 21 जून को शुरू किया Quora का नाम Quorum या हम कह सकते है कि
इस नाम Question का Qu और Answer के A के बीच में or ( और ) लगाकर बन जाता है जिसके बाद Quora बन जाता है इसको मुख्य रूप से सवाल जवाब कम्युनिटी को ध्यान में रखते हुए Adam D’Angelo और Charlie Cheever के द्वारा डिज़ाइन किया गया
Quora Ke Fayde Kya Hote Hai? | Quora के फायदे क्या है हिंदी में
Quora से होने वाले फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- Quora का उपयोग करने से आपका ज्ञान बढ़ता है
- Quora के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग से कमाई बढ़ती है
- इसके माध्यम से आप लोगो के ज्ञान और दिमाक को चेक कर सकते है कि उनको किसी विषय के बारे में कितना पता है
- आप अपने Blog Niche से सम्बंधित Question का जवाब देकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है इससे आप लोगो की नजरो में उस विषय के विशेषज्ञ होने का भरोसा दिला सकते है
- Quora के माध्यम से ऑनलाइन अपने बिज़नेस या ब्लॉग को प्रमोट किया जा सकता है
- आप जिस भाषा में इसका उपयोग करते है आपको उसका अच्छा ज्ञान होने लग जाता है
- आप अनेक विषयो की जानकारी इसके माध्यम से अपनी पसंदीदा भाषा में प्राप्त या पढ़ सकते है
Quora Digest Kya Hai? | Quora डाइजेस्ट क्या है हिंदी में
“Quora Digest” Quora का एक सबसे अच्छा फीचर या प्रोग्राम है जोकि आपके अकाउंट की एक्टिविटी और Following के अनुसार आपके Email पर Questions Answers और Features की ईमेल भेज कर आपको Quora से जोड़े रखता है
Quora Partner Program Kya Hai? | Quora पार्टनर प्रोग्राम क्या है हिंदी में
“Quora Partner Program” Quora का एक एड्स प्रोग्राम है जिसमे यह टेक्स्ट और बैनर के रूप में एड्स दिखाता है जिससे आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमाते है जब यह एड्स यूजर देखते है तब आपको इसका कुछ हिस्सा आपके बैंक अकाउंट में दे दिया जाता है
लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपके सवालो और जवाबों को 1 लाख से ज्यादा Up votes, Views की जरुरत होती है जिसके बाद Quora आपको अपना Quora Partner Program ज्वाइन करने के लिए खुद Invite करता है
जिसमें अगर आप Quora Partner Program को ज्वाइन कर लेते है तो आपकी प्रोफाइल पर इसके एड्स को दिखाया जाता है जिसके तुरंत बाद से आपकी कमाई शुरू हो जाती है
Quora Partner Program Ko Join Kaise Kare? | Quora पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कैसे करे?
Quora के Quora Partner Program को ज्वाइन करना हमारे हाथ में नहीं होता है क्योकि Quora Partner Program का invitation Quora खुद ही आपको भेजता है इसके लिए Quora पर अलग से नियम और शर्तो को लागू नहीं किया गया है
Quora Partner Program को ज्वाइन करने के लिए आप निम्नलिखित बातो का ध्यान रख सकते है जैसे –
- आपका Quora पर एक्टिव रहना बहुत जरुरी होता है जिसमे आपको अपने द्वारा दिए जाने वाले सभी सवालों के जवाब को सही देना है
- जब आप Quora पर सवालों के जवाब देते है तब आपको जवाब ऐसे देना है जिससे यूजर को आसानी से समझ में आ सके
- आजकल कुछ लोग ऐसे है जो Quora पर स्पैमिंग कर रहे है जोकि Quora की प्राइवेसी पालिसी के खिलाफ है इसीलिए Quora से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है
- आपको जिस विषय की अच्छी जानकारी है आपको उससे सम्बंधित सवालों के जवाब देने है और आप उससे सम्बंधित लोगो को ही Quora पर फॉलो करे
Quora Space Kya Hai? | Quora स्पेस क्या है हिंदी में
“Quora space” Quora एक ऐसा फीचर है जिसमे आप अपना ब्लॉग बनाकर किसी भी विषय पर कंटेंट को पब्लिश या पोस्ट करके पैसे कमा सकते है इसमें आपकी कमाई को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके दे दिया जाता है
Quora Se Paise Kaise Kamaye? | Quora से पैसे कैसे कमाए?
Quora से पैसे कमाने के कुछ तरीके है जिनके बारे में नीचे बताया गया है
- ब्लॉग को Quora पर प्रमोट करके
- E- Book के माध्यम से Quora से कमाई करे
- Quora के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करे
- Quora Partner Program से पैसे कमाए
- Quora पर अपनी कंपनी का प्रचार कर सकते है
- Quora Space के माध्यम से पैसे कमाए
ब्लॉग को Quora पर प्रमोट करके
जब ब्लॉगर अपना नया ब्लॉग शुरू करते है तब उनको अपने ब्लॉग को ग्रो करने के लिए वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक की जरुरत पड़ती है Quora आपकी इसमें बहुत मदत करता है आप अपने ब्लॉग को Quora पर प्रमोट करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते है
बस आपको यहाँ पर अपने ब्लॉग Niche से सम्बंधित सवालों के जवाब देकर अपने ब्लॉग के सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट के लिंक को देना है जिससे उस सवाल के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूजर या लोग आपकी ब्लॉग पोस्ट पर आ सकते है
जिसके बाद आपके ब्लॉग की कमाई बढ़ेगी इसके साथ आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग और फ्री प्रमोशन भी होगा
E- Book के माध्यम से Quora से कमाई करे
जब आप Quora पर सवालों का जवाब देते है तब आप अपनी E Book बनाकर अपने सवालों के जवाब में अपनी E-Book को यूजर या लोगो को Suggest करके पैसे कमा सकते है यह एक बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप है
ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि अपने द्वारा बनाई गई E Book को Quora पर प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा रहे है
Quora के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करे
क्या आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो आपके लिए यह प्लेटफार्म Quora एकदम बेस्ट प्लेटफार्म है आजकल ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि Quora पर अपने प्रोडक्ट के लिंक को प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाते है
क्योकि इसके माध्यम से आप अधिक ट्रैफिक लेते है तब आपके प्रोडक्ट के सेल बहुत अधिक हो जाती है लेकिन इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित स्पेस को Quora पर फॉलो करके अपने आप को Quora पर एक्टिव रखना है
Quora Partner Program से पैसे कमाए
Quora पर आप Quora के Quora Partner Program को ज्वाइन करके उससे अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप अपने सवाल – जवाब पर 1 लाख से अधिक View प्राप्त करके Quora का इनविटेशन प्राप्त कर सकते है
क्योकि Quora Partner Program के लिए Quora खुद ही इनविटेशन देता है इसके लिए अलग से आपको इसे ज्वाइन करने की जरुरत नहीं होती है इससे कमाए जाने वाले पैसे को आप PayPal के माध्यम से प्राप्त कर सकते है
Quora पर अपनी कंपनी का प्रचार कर सकते है
जो लोग अपने बिज़नेस को आगे ग्रो करना चाहते है वह अपनी कंपनी या बिज़नेस का प्रचार Quora के माध्यम से भी करते है जिसके बाद आपकी कंपनी को फायदा होता है ऐसे में आप भी अपनी कंपनी या ब्लॉग का Quora पर प्रचार कर सकते है
क्योकि आप सब जानते है कि आजकल अपनी कंपनी या बिज़नेस का प्रचार करना बहुत महंगा पड़ता है लेकिन Quora पर आप फ्री में यह काम कर सकते है
Quora Space के माध्यम से पैसे कमाए
वर्ष 2018 में Quora ने अपने Quora Space प्रोग्राम या फीचर को शुरू किया था इसमें आप अपने विषय से सम्बंधित सवालों के जबाबो को देकर Quora Space का फायदा ले सकते है आप अपने विषय से सम्बंधित स्पेस को फॉलो कर सकते है
जैसे जैसे आपके followers बढ़ते है आपके अकाउंट के Earning का ऑप्शन चालू हो जाता है जिसके बाद आपके पास 10$ पुरे होने पर आप अपने पैसो को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
Quora क्या है और यह कैसे काम करता है?
“Quora” एक प्रकार की सवाल जवाब वेबसाइट है जिसमे बहुत सारे लोग अलग अलग विषय पर सवाल पूछते है जिनका आप जवाब दे सकते है क्योकि यह प्लेटफार्म 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है आज इसका उपयोग बिलियंस की संख्या में लोग करते है
इसी लिए इस प्लेटफार्म को हम फोरम वेबसाइट बोल सकते है इस पर पैसे कमाने के लिए आपको इसका Quora Partner Program ज्वाइन करना होगा जिसके बाद आपको Quora से पैसे कमाने का मौका मिल जाता है
एक दिन में Quora पर कितने सवाल पूछ सकते हैं?
एक दिन में Quora पर ज्यादा से ज्यादा आप 10 सवाल पूछ सकते है क्योकि इससे ज्यादा सवाल एक यूजर को एक दिन में पूछने की अनुमति Quora नहीं देता है इसको Quora एक तरह से स्पैमिंग समझता है
Quora Space से कितने पैसे निकाल सकते हैं?
Quora स्पेस से पैसे निकालने के लिए आपको अपने अकाउंट में कम से कम 10 डॉलर पुरे करने होते है जिसके बाद आप सीधे अपने बैंक अकाउंट मै पैसे प्राप्त कर सकते है
Quora Partner Program को कब ज्वाइन कर सकते हैं?
यह कोई तय नहीं होता है क्योकि Quora खुद ही आपको 1 लाख से अधिक View होने पर Quora Partner Program का Invitation देता है लेकिन इसके लिए आपको अपने अकाउंट से लोगो के सवालों के सही जवाब को देते रहना होता है
Quora क्या है in Hindi?
“Quora” एक प्रकार की सवाल जवाब वेबसाइट है जिसमे बहुत सारे लोग अलग अलग विषय पर सवाल पूछते है जिनका आप जवाब दे सकते है क्योकि यह प्लेटफार्म 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है आज इसका उपयोग बिलियंस की संख्या में लोग करते है
Quora वेबसाइट का मालिक कौन है?
इस लोकप्रिय Forum Website Quora को वर्ष 2010 में 21 जून को Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने मिलकर शुरू किया था जिनमे Adam D’Angelo दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनी Facebook के Vice President और Chief टेक्नोलॉजी अफसर थे
जोकि कैलिफोर्निया में था वैसे तो इसकी शुरुआत वर्ष 2009 में 9 जून को हो गई थी लेकिन इसको सम्पूर्ण रूप से वर्ष 2010 में 21 जून को शुरू किया
क्या Quora ऐप फ्री है?
हाँ, Quora ऐप आपके लिए बिल्कुल फ्री है जिसका उपयोग आप अकाउंट बनाकर कर सकते है
Quora से कोई कितना कमा सकता है?
यह आपकी प्रोफाइल के पेज व्यू और आपके द्वारा दिए जाने वाले सवालों के जवाब के ऊपर निर्भर करता है
Quora से पैसे कैसे कमाए?
Quora से पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके है जैसे – E Book, एफिलिएट मार्केटिंग, Quora Space से पैसे कामना, Quora Partner Program ज्वाइन करके, अपने ब्लॉग को प्रमोट करके आदि तरीको से पैसे कमा सकते है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Quora Kya Hai in Hindi, Quora का इतिहास हिंदी में, Quora के फायदे क्या है हिंदी में, Quora डाइजेस्ट क्या है हिंदी में , Quora पार्टनर प्रोग्राम क्या है हिंदी में ,
Quora Partner Program को ज्वाइन कैसे करे, Quora स्पेस क्या है हिंदी में , Quora से पैसे कैसे कमाए के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Quora Kya Hai in Hindi” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…