Silo Structure Kya Hai:– आज हम Silo Structure क्या है, ब्लॉग का Silo Structure कैसे बनायें आदि के बारे में बात करेंगे –
Silo Structure Kya Hai?
“Silo Structure” वेबसाइट का एक व्यवस्थित क्रम होता है जिसमे वेबसाइट के वेब पेज के अंदर बाकि वेब पेजेज को एक व्यवस्थित क्रम में रखा जाता है जिससे सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को समझने में आसानी होती है और आपकी वेबसाइट की Crawling, indexing, Ranking भी Improve हो पाती है
Silo Structure वेबसाइट के Technical SEO का एक पार्ट होता है अगर आपकी वेबसाइट के वेब पेजेज एक दूसरे से एक व्यवस्थित तरीके से जुड़ जाते है ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत सारी अलग अलग केटेगरी और पेजेज होते है जिनको एक स्ट्रक्चर में रखना बहुत जरुरी होता है
Example: – मैं आपको हमारी वेबसाइट के उदहारण से ही समझाता हु जैसे कि अभी हमारी वेबसाइट तीन विषयों पर कंटेंट लिखती है जैसे – ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने और टूरिज्म
अब ब्लॉग्गिंग में बहुत सारे Sub – Topics है जैसे – SEO, WordPress आदि ठीक इसी तरह पैसे कमाने और टूरिज्म में भी बहुत सारे Sub – Topics होते है जिनके बारे में हम कंटेंट पब्लिश करते है


अब NS Article हमारा होम पेज है और ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने और टूरिज्म यह वेब पेजेज या Niche है अब हम इसके अन्दर SEO और WordPress जैसे हमारे वेब पेजेज या Category के पेजेज है
अब जब NS आर्टिकल को Backlinks मिलते है तब Link Juice होम पेज के जरिये से बाकि वेब पेजेज पर भी पास होता रहता है इससे रैंकिंग में भी Improvement होता है इसी तरह सभी वेबसाइट का एक Silo Structure होता है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को समझता है
Silo Structure Link Juice Quality:- Silo Structure के लिंक जूस की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है क्योंकि इसमें आपकी वेबसाइट का Main पेज बाकि वेब पेजेज को लिंक जूस पास करता है
Silo Structure कैसे तैयार करें
Silo Structure के बहुत सारे फायदे होते है जैसेकि –
- Silo Structure से आपकी वेबसाइट एक व्यवस्थित क्रम में होती है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को समझता है
- Silo Structure होने से आपकी वेबसाइट के वेब पेजेज एक दुसरे से लिंक होते है जिससे Link Juice भी एक वेब पेज से दुसरे वेब पेज पर Distribute होता है
- Silo Structure से वेबसाइट या ब्लॉग की सर्च इंजन में रैंकिंग भी बढती है
- आपकी वेबसाइट के Silo Structure के सही होने से यूजर अलग अलग पेजेज पर जाते है जिससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम रहता है
- Silo Structure सही होने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा पेजेज को जोड़ते है जिससे आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन के Bots आते है और वह आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा Crawling और Indexing करते है
- जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर Quality Content की संख्या बढती है तब आपकी वेबसाइट यूजर के लिए बहुत ज्यादा इनफार्मेशनवाली हो जाती है
- आपकी वेबसाइट का Silo Structure सही होने से आपकी वेबसाइट Google या बाकि सर्च इंजन को एक ब्रांड के रूप में दिखती है
- Silo Structure की वजह से गूगल बोट्स आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट को सही से ढूंढ पाते है गूगल बोट्स को आपकी वेबसाइट के कंटेंट और आपकी वेबसाइट दोनों को समझने में आसानी होती है
SILO Structure के प्रकार ( Types Of Silo Structure )
Silo Structure तीन प्रकार के होते है
- Internal Linking Page Silo ( इंटरनल लिंकिंग पेज साइलो )
- Category Silo ( कैटेगरी साइलो )
- Circle Silo ( सर्कल साइलो )
जैसे कि आपको पता होगा कि Organizational Silo आपकी वेबसाइट को एक आर्गेनाइजेशन के रूप में प्रदर्शित करता है जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन को आपकी वेब साईट या आर्गेनाइजेशन किस चीज के बारे में है यह पता करने में आसानी होती है
इससे गूगल को आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदत भी मिलती है और आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा रैंक करा जाता है ज्यादातर E-Commerce वेबसाइट अपने Silo Structure को सही करने के लिए बहुत महनत करती है
क्योकि Silo Structure एक रैंकिंग फैक्टर होता है Link Silo ( लिंक साइलो ) एक प्रक्रिया होती है जिससे गूगल बोट्स एक वेब पेज से दुसरे वेब पेज पर आसानी से जाते है और उनकी क्रॉलिंग और Indexing करते है
Internal Linking Page Silo ( इंटरनल लिंकिंग पेज साइलो )
आप में से बहुत लोग इसके बारे में जरुर जानते होंगे इंटरनल लिंकिंग आपकी वेबसाइट के Silo Structure के लिए बहुत जरुरी पार्ट होता है सर्च इंजन गूगल लिंक को बहुत महत्व देता है इसके बहुत सारे फायदे होते है
इंटरनल लिंक से गूगल बोट्स आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा करते है जिससे आपकी वेबसाइट के बाकि आर्टिकल्स की भी रैंकिंग बढती है बहुत सी नयी वेबसाइट भी आपसे वेब पेज में Backlinks लेती है जिससे आपकी वेबसाइट का link Juice बाकि वेबसाइट पर भी पास होता है
Category Silo ( कैटेगरी साइलो )
अगर आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को और ज्यादा बढ़ाना चाहते है तब आपको इस केटेगरी साइलो का जरुर ध्यान रखना चाहिए ऐसा करने के बाद अगर आप अपनी वेबसाइट में केटेगरी वाइज एक Quality Content लिखते है
तब आपकी वेबसाइट को एक अलग बूस्ट मिलता है बस आपको सही केटेगरी में सही कीवर्ड रखना होता है इसके साथ ही आप अपनी उस केटेगरी की बाकि ब्लॉग पोस्ट को इंटरनल लिंकिंग के जरिये एक दुसरे से कनेक्ट भी कर सकते है
Circle Silo ( सर्कल साइलो )
“Circle Silo” यह एक साइलो स्ट्रक्चर का एक Circle होता है इससे आप अपनी वेबसाइट के सभी वेब पेजेज को Silo पेज से सीधे लिंक कर देते है और साइलो स्ट्रक्चर के इस Circle Silo के जरिये से आपकी वेबसाइट की क्रॉल प्रक्रिया आची हो जाती है
ऐसे Silo Structure आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट के किसी एक केटेगरी में होने को प्रदर्शित करता है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को समझ जाता है
Silo Structure Kya Hai FAQ
साइलो स्ट्रक्चर क्या है?
“Silo Structure” वेबसाइट का एक व्यवस्थित क्रम होता है जिसमे वेबसाइट के वेब पेज के अंदर बाकि वेब पेजेज को एक व्यवस्थित क्रम में रखा जाता है जिससे सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को समझने में आसानी होती है और आपकी वेबसाइट की Crawling, indexing, Ranking भी Improve हो पाती है
Silo Structure वेबसाइट के Technical SEO का एक पार्ट होता है अगर आपकी वेबसाइट के वेब पेजेज एक दूसरे से एक व्यवस्थित तरीके से जुड़ जाते है ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत सारी अलग अलग केटेगरी और पेजेज होते है जिनको एक स्ट्रक्चर में रखना बहुत जरुरी होता है
क्या ब्लॉग के लिए साइलो स्ट्रक्चर बना सकते हैं?
हाँ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए साइलो स्ट्रक्चर को बना सकते है लेकिन उससे पहले आपको यह आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ लेना चहिये
क्या Silo Structure बनाने से वेबसाइट की रैंकिंग बढती है?
वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग के लिए SEO में बहुत सारे फैक्टर्स होते है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का साइलो स्ट्रक्चर सही नहीं है तब सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को सही से समझ नहीं पाते है जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है इसके साथ ही वेबसाइट की रैंकिंग के लिए और भी 200 से ज्यादा फैक्टर्स होते है
क्या Blogger पर साइलो बना सकते हैं?
हाँ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए साइलो स्ट्रक्चर को बना सकते है लेकिन उससे पहले आपको यह आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ लेना चहिये
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Silo Structure Kya Hai, आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Silo Structure” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By = itznitinsoni
3 thoughts on “Silo Structure Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi 2023”