Silo Structure Kya Hai:– आज हम Silo Structure क्या है, ब्लॉग का Silo Structure कैसे बनायें आदि के बारे में बात करेंगे – Silo Structure आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग के लिए महत्वपूर्ण होता है
आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को एक स्ट्रक्चर देने के लिए यह बहुत जरुरी होता है वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए बहुत सारे फैक्टर्स होते है सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को इस सिलो स्ट्रक्चर के अकॉर्डिंग ही समझ पाता है
Silo Structure आपकी वेबसाइट के SEO के लिए भी जरुरी होता है SEO जोकि एक रैंकिंग फैक्टर में से एक है अगर आपकी वेबसाइट एक कारोबार है जिसमें बहुत सारी सर्विस दी जाती है तब आपके लिए Silo Structure को सही रखना मुश्किल हो जाता है
Silo Structure Kya Hai?
“Silo Structure” वेबसाइट का एक व्यवस्थित क्रम होता है जिसमे वेबसाइट के वेब पेज के अंदर बाकि वेब पेजेज को एक व्यवस्थित क्रम में रखा जाता है जिससे सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को समझने में आसानी होती है
आपकी वेबसाइट की Crawling, indexing, Ranking भी Improve हो पाती है Silo Structure वेबसाइट के Technical SEO का एक पार्ट होता है अगर आपकी वेबसाइट के वेब पेजेज एक दूसरे से एक व्यवस्थित तरीके से जुड़ जाते है
ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत सारी अलग अलग केटेगरी और पेजेज होते है जिनको एक स्ट्रक्चर में रखना बहुत जरुरी होता है आप सभी लोग जानते होंगे की वेबसाइट कि रैंकिंग के लिए बैकलिंक्स भी एक फैक्टर होते है
अगर आप Pillar Post में बाकि रिलेटेड पोस्ट्स को लिंक करते है तब Link Juice के जरिये से आपकी उन पोस्ट्स पर भी ट्रैफिक जाता है जिससे उनकी रैंकिंग भी बढ़ती है ठीक इसी तरह साइलो स्ट्रक्चर भी एक स्ट्रेटेजी होती है
अगर आप अपनी वेबसाइट के होम पेज का सिलो स्ट्रक्चर सही कर देते है तब आपके होम पेज के बैकलिंक्स का असर बाकि वेब पेजेज पर भी पड़ता है
Example: – मैं आपको हमारी वेबसाइट के उदहारण से ही समझाता हु जैसे कि अभी हमारी वेबसाइट तीन विषयों पर कंटेंट लिखती है जैसे – ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने और टूरिज्म
अब ब्लॉग्गिंग में बहुत सारे Sub – Topics है जैसे – SEO, WordPress आदि ठीक इसी तरह पैसे कमाने और टूरिज्म में भी बहुत सारे Sub – Topics होते है जिनके बारे में हम कंटेंट पब्लिश करते है
अब NS Article हमारा होम पेज है और ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने और टूरिज्म यह वेब पेजेज या Niche है अब हम इसके अन्दर SEO और WordPress जैसे हमारे वेब पेजेज या Category के पेजेज है
अब जब NS आर्टिकल को Backlinks मिलते है तब Link Juice होम पेज के जरिये से बाकि वेब पेजेज पर भी पास होता रहता है इससे रैंकिंग में भी Improvement होता है
इसी तरह सभी वेबसाइट का एक Silo Structure होता है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को समझता है
Silo Structure Link Juice Quality:- Silo Structure के लिंक जूस की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है क्योंकि इसमें आपकी वेबसाइट का Main पेज बाकि वेब पेजेज को लिंक जूस पास करता है
Silo Structure कैसे तैयार करें?
आपको अपनी वेबसाइट के Silo Structure को मेनुअली तैयार करना होता है इसके लिए आपको कोई भी प्लगइन नहीं मिलता है यह बहुत ही आसान होता है iske liye aapko Home Page – Child Page – Content Page वाले फॉर्मूले का इस्तेमाल करना होता है
अगर आपको आपकी वेबसाइट के Main Topic, Niche, Category, Content आदि के बारे में पता है तब आपको अपनी वेबसाइट के Silo Structure को ठीक करने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी
आपको अपनी वेबसाइट के होम पेज के Silo Structure को सही करने के लिए वेबसाइट के Niche के अकॉर्डिंग Child Page या Category को रखना है इसके बाद आप अपनी वेबसाइट के Content Page को Category के अकॉर्डिंग रखना है
इस तरह से आपकी वेबसाइट के सभी पेजेज एक दूसरे से लिंक हो जाते है और आपकी वेबसाइट का Silo Structure सही हो जाता है
Silo Structure Seo को कैसे प्रभावित करता है
अगर आपकी वेबसाइट का Silo Structure अच्छा है तब आपके यूजर के लिए आपकी वेबसाइट को इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है सबसे पहले यूजर आपकी वेबसाइट के होम पेज पर आता है अगर वहां पर उसको Category वाइज चीजे मिलते है
तब वह जिस भी चीज को जानने के लिए आपकी वेबसाइट पर आया है वह उसको केटेगरी के अनुसार आसानी से जान लेता है इससे आपकी वेबसाइट का Real Time भी बढ़ने लगता है जो कि रैंकिंग के लिए एक प्लस पॉइंट होता है
Silo Structure Ke Fayde Kya Hai? ( Benifets Of Silo Structure in Hindi )
Silo Structure के बहुत सारे फायदे होते है जैसेकि –
- Silo Structure से आपकी वेबसाइट एक व्यवस्थित क्रम में होती है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को समझता है
- Silo Structure होने से आपकी वेबसाइट के वेब पेजेज एक दुसरे से लिंक होते है जिससे Link Juice भी एक वेब पेज से दुसरे वेब पेज पर Distribute होता है
- Silo Structure से वेबसाइट या ब्लॉग की सर्च इंजन में रैंकिंग भी बढती है
- आपकी वेबसाइट के Silo Structure के सही होने से यूजर अलग अलग पेजेज पर जाते है जिससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम रहता है
- Silo Structure सही होने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा पेजेज को जोड़ते है जिससे आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन के Bots आते है और वह आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा Crawling और Indexing करते है
- जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर Quality Content की संख्या बढती है तब आपकी वेबसाइट यूजर के लिए बहुत ज्यादा इनफार्मेशनवाली हो जाती है
- आपकी वेबसाइट का Silo Structure सही होने से आपकी वेबसाइट Google या बाकि सर्च इंजन को एक ब्रांड के रूप में दिखती है
- Silo Structure की वजह से गूगल बोट्स आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट को सही से ढूंढ पाते है गूगल बोट्स को आपकी वेबसाइट के कंटेंट और आपकी वेबसाइट दोनों को समझने में आसानी होती है
SILO Structure के प्रकार ( Types Of Silo Structure )
- Silo Structure तीन प्रकार के होते है
- Internal Linking Page Silo ( इंटरनल लिंकिंग पेज साइलो )
- Category Silo ( कैटेगरी साइलो )
Circle Silo ( सर्कल साइलो )
जैसे कि आपको पता होगा कि Organizational Silo आपकी वेबसाइट को एक आर्गेनाइजेशन के रूप में प्रदर्शित करता है जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन को आपकी वेब साईट या आर्गेनाइजेशन किस चीज के बारे में है यह पता करने में आसानी होती है
इससे गूगल को आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदत भी मिलती है और आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा रैंक करा जाता है ज्यादातर E-Commerce वेबसाइट अपने Silo Structure को सही करने के लिए बहुत महनत करती है
क्योकि Silo Structure एक रैंकिंग फैक्टर होता है Link Silo ( लिंक साइलो ) एक प्रक्रिया होती है जिससे गूगल बोट्स एक वेब पेज से दुसरे वेब पेज पर आसानी से जाते है और उनकी क्रॉलिंग और Indexing करते है
Internal Linking Page Silo ( इंटरनल लिंकिंग पेज साइलो )
आप में से बहुत लोग इसके बारे में जरुर जानते होंगे इंटरनल लिंकिंग आपकी वेबसाइट के Silo Structure के लिए बहुत जरुरी पार्ट होता है सर्च इंजन गूगल लिंक को बहुत महत्व देता है इसके बहुत सारे फायदे होते है
इंटरनल लिंक से गूगल बोट्स आपकी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा करते है जिससे आपकी वेबसाइट के बाकि आर्टिकल्स की भी रैंकिंग बढती है बहुत सी नयी वेबसाइट भी आपसे वेब पेज में Backlinks लेती है
जिससे आपकी वेबसाइट का link Juice बाकि वेबसाइट पर भी पास होता है
Category Silo ( कैटेगरी साइलो )
अगर आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को और ज्यादा बढ़ाना चाहते है तब आपको इस केटेगरी साइलो का जरुर ध्यान रखना चाहिए ऐसा करने के बाद अगर आप अपनी वेबसाइट में केटेगरी वाइज एक Quality Content लिखते है
तब आपकी वेबसाइट को एक अलग बूस्ट मिलता है बस आपको सही केटेगरी में सही कीवर्ड रखना होता है इसके साथ ही आप अपनी उस केटेगरी की बाकि ब्लॉग पोस्ट को इंटरनल लिंकिंग के जरिये एक दुसरे से कनेक्ट भी कर सकते है
Circle Silo ( सर्कल साइलो )
Circle Silo यह एक साइलो स्ट्रक्चर का एक Circle होता है इससे आप अपनी वेबसाइट के सभी वेब पेजेज को Silo पेज से सीधे लिंक कर देते है और साइलो स्ट्रक्चर के इस Circle Silo के जरिये से आपकी वेबसाइट की क्रॉल प्रक्रिया आची हो जाती है
ऐसे Silo Structure आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट के किसी एक केटेगरी में होने को प्रदर्शित करता है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को समझ जाता है
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
FAQ
साइलो स्ट्रक्चर क्या है?
“Silo Structure” वेबसाइट का एक व्यवस्थित क्रम होता है जिसमे वेबसाइट के वेब पेज के अंदर बाकि वेब पेजेज को एक व्यवस्थित क्रम में रखा जाता है जिससे सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को समझने में आसानी होती है
आपकी वेबसाइट की Crawling, indexing, Ranking भी Improve हो पाती है Silo Structure वेबसाइट के Technical SEO का एक पार्ट होता है अगर आपकी वेबसाइट के वेब पेजेज एक दूसरे से एक व्यवस्थित तरीके से जुड़ जाते है
ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत सारी अलग अलग केटेगरी और पेजेज होते है जिनको एक स्ट्रक्चर में रखना बहुत जरुरी होता है
क्या ब्लॉग के लिए साइलो स्ट्रक्चर बना सकते हैं?
हाँ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए साइलो स्ट्रक्चर को बना सकते है लेकिन उससे पहले आपको यह आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ लेना चहिये
क्या Silo Structure बनाने से वेबसाइट की रैंकिंग बढती है?
वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग के लिए SEO में बहुत सारे फैक्टर्स होते है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का साइलो स्ट्रक्चर सही नहीं है तब सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को सही से समझ नहीं पाते है
जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है इसके साथ ही वेबसाइट की रैंकिंग के लिए और भी 200 से ज्यादा फैक्टर्स होते है
क्या Blogger पर साइलो बना सकते हैं?
हाँ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए साइलो स्ट्रक्चर को बना सकते है लेकिन उससे पहले आपको यह आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ लेना चहिये
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Silo Structure Kya Hai, आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Silo Structure के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Website Google Me Rank Kyu Nahi Hoti Hai ( 18 Reasons ) Best Guide » NS Article
Pingback: High Quality Content Kaise Likhe? क्या है और क्यों जरुरी है Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: On Page SEO Techniques In Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide » NS Article