Blogging Tips In Hindi: – Topic देखकर आप सभी लोग समझ गए होंगे की आज किस बारे में बात होगी आज के बाद आपको Best Blogging Tips And Tricks, Hindi Blogging Tips Guide, Successful Blogging Tips Hindi या ब्लोगिंग करने के लिए बेस्ट टिप्स,
Blogging Tips & Tricks for New Bloggers आदि google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी क्योकि इस article में Blogging Tips And Tricks से related लगभग सब कुछ है तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है
क्या आप एक न्यू ब्लॉगर है क्या आपको ब्लोगिंग करने के लिए कुछ Tips की जरुरत है या आप एक Successful Blogger बनना चाहते है तो आपको में आज एक इस आर्टिकल में Blogging Tips बताऊंगा
आगे बढने से पहले में आपको बात दू कि Blogging कोई आसान काम नहीं है जिसमे आपको कुछ ही दिनों में सफलता मिल जाएगी इसमें आपको टाइम देना पड़ता है और जो लोग ब्लॉग्गिंग में नए होते है
उनको इसमें बहुत सी प्रोब्लम का सामना करना पड़ता है जैसे – ब्लॉग का ट्रैफिक नहीं बढ़ना और ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये आदि यह ब्लॉग्गिंग एक ऐसा काम है जिसके अन्दर आपको सबसे ज्यादा सबर रखना होता है
अगर आपको इसमें एकदम High Level पर जाना है तो आप हमारे प्लेटफार्म NS Article से जुड़े रह सकते है नए ब्लॉग ऐसी बहुत सी गलतिया करते है
जिनकी वजह से इनके ब्लॉग या वेबसाइट को Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता है और वो ब्लोगिंग में समय बर्बाद करने के बाद भी पैसे नहीं कमा पाते है आज के समय में ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया है इसके लिए आपको Hard और Smart दोनों Work करने पड़ जायेंगे
अगर आप ऑनलाइन घर बेठे पैसा कमाना चाहते है तो आप Freelancing Website Fiverr या Article Writing के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते है
Blogging Tips in Hindi? | Best Blogging Tips And Tricks
- Blogger Vs WordPress किसका इस्तेमाल करे
- वेबसाइट टॉपिक या Niche क्या रखे
- Multi-Topic Blog बनाना चाहिए या नहीं
- Google Search Console, Bing, Yahoo! में साइटमैप सबमिट करें
- Blog Post का Title कैसा रखे
- क्या Quality Content जरुरी है
Blogger Vs WordPress किसका इस्तेमाल करे
इसमें अगर में अपनी बात करू तो में WordPress और Blogger दोनों का ही इस्तेमाल करता हु और मुझे सबसे अच्छा WordPress लगता है अगर Blogger की बात करू तो ऐसा नहीं है कि यह एक बेकार Platform है
केवल में ही नहीं बल्कि बहुत से बड़े बड़े ब्लॉगर इसको Use करते है अगर आप ब्लोगिंग में High Level तक जाना है और आपका WordPress लेने का बजट है तो आपको WordPress ही Use करना चाहिए
क्योकि इससे आप ब्लॉग्गिंग में High Experience ले सकते है और अगर आपका बजट नहीं है तो आप Free Platform Blogger का भी इस्तेमाल कर सकते है WordPress आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देने में बहुत मदत करता है
क्योकि इसमें आपको Advance Level के 7000+ Free Themes और Plugins मिल जाते है
वेबसाइट टॉपिक या Niche क्या रखे
ज्यादातर नये ब्लॉगर शुरू में ही यह गलती कर देते है और अपना समय बर्बाद करके ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है जो लोग नहीं जानते है उनको बता दू कि Niche आपके ब्लॉग के Topic को कहते है
जिस भी Category में आप अपना ब्लॉग बनाते है उसे Niche कहते है यह काम आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करते समय ही सेलेक्ट करना होता है जब भी इस बारे में कोई भी ब्लॉगर या youtuber बात करता है
तो वो यह बोलता है कि जिस भी विषय की आपको ज्यादा जानकारी है या जिस भी विषय में आपको इंटरेस्ट है आपको उस टॉपिक या Niche पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए और ज्यादातर सभी नये ब्लॉगर इसको हलके में लेते है लेकिन 2022 में तो आपको इसके बारे में जरुर और अच्छे से सोचना चाहिए
क्योकि आजकल हर टॉपिक या Niche में आपको बहुत ही ज्यादा और High Level का कम्पटीशन मिलता है और कम्पटीशन को आप जभी बीट कर सकते है जब आपको उस टॉपिक की अच्छी जानकारी या उसमे इंटरेस्ट होगा तभी आप उसमे लम्बे समय तक टिक सकते है और कामयाब हो सकते है
Multi-Topic Blog बनाना चाहिए या नहीं
आपको क्या लगता है क्या आपको Multi-Topic Blog बनाना चाहिए अगर में Multi-Topic Blog की बात करू तो जब आप एक से ज्यादा Blog Category पर काम करते है तो आपका ब्लॉग Multi-Topic Blog है अगर आप एक नए ब्लॉगर है
आप अकेले ही अपने ब्लॉग पर काम करेंगे तो मुझे लगता है आपको यह Multi-Topic Blog बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहिए
क्योकि ब्लोगिंग में कम्पटीशन बढते ही आपकी महनत भी बढ़ जाती है और नए ब्लॉगर होने के नाते आपका सबसे पहला काम ब्लॉग को अच्छे से Run करना होना चाहिए मुझे लगता है कि आप अकेले ही इतने टॉपिक पर काम नहीं कर सकते है और ये आपके ऊपर काम का लोड भी बड़ा सकता है
एक ब्लॉगर होने के नाते में आपको यह बता दू कि अगर आप सिंगल टॉपिक पर काम करते है तो आप अपने ब्लॉग को Google में जल्दी Rank भी कर सकते है और अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आपके पास एक पूरी टीम है तो आप Multi-Topic Blog पर भी काम कर सकते है
Google Search Console, Bing, Yahoo! में साइटमैप सबमिट करें
यह एक बहुत छोटी गलती है लेकिन कुछ ब्लॉगर इसको भी करते है और अपनी ब्लॉग पोस्ट को google में रैंक होने का इंतजार करते है ऐसा ज्यादातर इसीलिए होता ही की नए ब्लॉगर को यह पता नहीं होता है
लेकिन आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google के Google Search Console में Submit जरुर करना चाहिए इससे आपको ब्लॉग्गिंग को अपनी ब्लॉग पोस्ट को Google में #1 Rank कराने में भी मदत मिलती है
अगर आप एक ब्लॉगर है या ब्लॉगर बनाना चाहते है तो आपको यह बात जरुर पाटा होनी चाहिए कि Google Search Console दुनिया के नंबर one Search Engine Google का ही एक Developed Tool है
यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट को चेक करके उसके Crawl Error, Page Error, AMP Error आदि आपको बताता है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को सबमिट करके Google में index करता है
इतना ही नहीं यह आपकी ब्लॉग्गिंग में मदत करने के लिए भी बहुत सी रैंकिंग कीवर्ड, CTR, Search Position, Clicks, Impressions आदि चीजे भी बताता है मुझे लगता है कि अपना ब्लॉग Create करने के बाद आपको दूसरा यही काम करना चाहिए
Google जैसे बाकि सभी Search Engine में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का Sitemap जरुर सबमिट करे आप इसको अपने डोमेन के पीछे /sitemap.xml लगर Generate कर सकते है
Blog Post का Title कैसा रखे
क्या आप आज भी इसको नजरंदाज करते है लेकिन जितने भी बड़े बड़े ब्लॉगर है वो इसका भी बहुत ध्यान रखते है और आपको भी यह समझना चाहिए कि जब भी कोई Visitor या User आपके ब्लॉग या आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए आता है
तो वह सबसे पहले आपकी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को ही देखता है और आजकल ज्यादातर User और Visitors इसी को देखकर ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना है या नही यह भी तय कर लेते है
देखा जाए तो आपकी ब्लॉग पोस्ट की पूरी महनत आपकी ब्लॉग पोस्ट के title पर ही निर्भर करता है और आप में से ज्यादातर लोग इसको ध्यान में भी नहीं रखते है तो आगे से जब भी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखे
तो आपको उसके टाइटल पर जरुर ध्यान देना चाहिए और इसको attractive बनाना चाहिए
क्या Quality Content जरुरी है
आप में से बहुत से लोग इसके लिए बहुत ही ज्यादा परेशान रहते है आप चाहे नए ब्लॉगर हो या पुराने लेकिन आपको यह बात जरुर समझ लेनी चाहिए कि Google के Algorithm को कोई भी नहीं जानत है
यह बिल्कुल सीक्रेट ही होता है लेकिन इसमें एक बात बिल्कुल पक्की है वो यह है कि Google सबसे ज्यादा Quality Content पर फोकस करता है आगर आप Google एक Rank आर्टिकल से भी अच्छा Content देंगे तो Google आपके Content को जरुर रैंक करेगा
यह Quality Content आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority भी बढाता है जिससे आपको रैंक करने में बहुत बेनेफिट्स मिलता है अगर आप अच्छे तरीके से महनत करोगे तो इससे आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता जरुर मिलती है
आपको बता दू अगर Visitors को आपके आर्टिकल से सबसे ज्यादा फायदा होता है तो Visitor आपके ब्लॉग को YouTube की तरह Subscribe भी करते है और वो आपके Regular Visitor बन जाते है
Quality Content देने में Keyword Research भी आपकी बहुत हेल्प करता है जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तभी आपकी Earning होगी और ट्राफिक लाने के लिए आपको इन Tips को पढ़ कर अपने काम करने के तरीके को बदलना पड़ेगा
अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता है तो आप हमारा नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सीखा
इस article में मेने Best Blogging Tips And Tricks, Hindi Blogging Tips Guide या Successful Blogging Tips Hindi, ब्लोगिंग करने के लिए बेस्ट टिप्स या Blogging Tips & Tricks for New Bloggers, Blogging Tips In Hindi से related सभी जनकारी आपको दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Blogging Tips In Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Best 20+ Tips SEO Friendly Post Kaise Likhe Complete Guide in Hindi 2022 » NS Article
Pingback: Bounce Rate Ko Kaise Kam Kare in Hindi Best Complete Guide 2022 » NS Article
Pingback: Spam Score Kya Hai Spam Score Kaise Kam Kare in Hindi Best Complete Guide 2022 » NS Article
Pingback: Alexa Ranking Kya Hai in Hindi 2022 Alexa Rank Kaise Badhaye Best Trick Complete Guide » NS Article
Pingback: 100% Solution Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick ) 2022
Pingback: हर महिला कमाये 80 हजार रुपए महिना Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Best Guide 2022 | NS Article
Pingback: Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article
बहुत अच्छी पोस्ट। मैं अभी आपके ब्लॉग पर आया और कामना की
यह कहने के लिए कि मुझे वास्तव में आपके ब्लॉग पोस्ट ब्राउज़ करने में मज़ा आया है।
किसी भी मामले में मैं आपके फ़ीड की सदस्यता लूंगा और मुझे आशा है कि आप जल्द ही फिर से लिखेंगे!