Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

Blog Ko Rank Kaise Kare:- आ गए सारे ब्लॉगर? वेबसाइट रैंक कैसे करे? आज आर्टिकल नए ब्लॉगर और असफल ब्लॉगर जिनकी असफलता का कारण उनकी वेबसाइट का गूगल में रैंक नहीं होना है उनके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है

सभी ब्लॉगर जानना चाहते है कि Blog Ko Rank Kaise Kare वेबसाइट को सर्च इंजन में बिना रैंक कराए आपकी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आने का कोई रास्ता नहीं है वेबसाइट रैंक कैसे करे ऐसे में कम्पटीशन के चलते कुछ ब्लॉगर सफल नहीं हो पाते है

https://nsarticle.com/blog-ko-rank-kaise-kare

उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक न आने के कारण वह अपने ब्लॉग्गिंग करियर से पैसे नहीं कमा पाते है अगर पुराने ब्लॉगर की बात करू तो उनको थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस होने के कारण वह अपने ब्लॉग को रैंक कराने की पूरी कोशिश करते है

लेकिन नए ब्लॉगर के लिए यह बहुत मुश्किल काम बन जाता है मैं अपने एक्सपीरियंस के माध्यम से आपको अपने तरीके बताऊंगा जिनकी मदत से मैं अपने ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक करता हु मैं एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर हु और मेरे ज्यादातर आर्टिकल सर्च इंजन फर्स्ट पेज पर रैंक करते है

कुछ ब्लॉगर की वेबसाइट के सर्च इंजन में न दिखाई देने के कारण वह बहुत परेशान हो जाते है इसलिए आज हम ब्लॉग को गूगल में पहले नंबर पर रैंक कैसे करें, Website Google Search में क्यों नहीं दिखाई दे रही है, आपकी वेबसाइट Google में Rank क्यों नहीं कर रही है

कुछ ब्लॉगर की वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है वेबसाइट का गूगल में न दिखने के कारण Web Indexing होता है इसके लिए आप गूगल में  site:Yourdomain.com डालकर अपनी वेबसाइट के सारे इंडेक्स रिजल्ट आप देख सकते है

चलिए अब हम Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare के बारे में जानकारी लेते है

Blog Ko Rank Kaise Kare? | वेबसाइट गूगल के #1 पर रैंक कैसे कराए?

Table of Contents

आज के समय में Blog Ko Rank Kaise Kare के लिए बहुत सारे फैक्टर्स है जिनके बारे में सभी लोग बताते रहते है लेकिन आपको सभी महत्वपूर्ण फैक्ट के बारे में नीचे बताऊंगा जिनके कारण आपकी वेबसाइट सर्च इंजन गूगल में रैंक करेगी

Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

ब्लॉग्गिंग में आज भी Content is King होता है अगर आपका कंटेंट अच्छा है तब वह कुछ समय बाद जरूर गूगल में रैंक करता है लेकिन नीचें बताए गए फैक्ट्स जरुरी है नहीं तो आप सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट के रैंक होने का इंतज़ार करते रहेंगे –

  • ब्लॉग्गिंग के लिए Domain सही खरीदे
  • ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छी वेब होस्टिंग का प्रयोग करे
  • वेबसाइट को Google Search Console में Add करे
  • कीवर्ड रिसर्च जरूर करे
  • ब्लॉग पोस्ट के लिए Low Competition Keyword को टारगेट करे
  • High Quality कंटेंट लिखना शुरू करे
  • अपने आर्टिकल से रिलेटेड आर्टिकल लिखा करे
  • अपनी ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करना चाहिए
  • ब्लॉग पोस्ट के टाइटल, डिस्क्रिप्शन को आकर्षक बनाए
  • अपनी ब्लॉग का Technical SEO करना चाहिए
  • ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट बनाए
  • ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाए
  • वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट में स्कीमा का उपयोग करे
  • वेबसाइट का बाउंस रेट कम करे
  • वेबसाइट पर हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाए
  • वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे
  • वेबसाइट का डिज़ाइन थीम सिंपल रखे
  • रोजाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करनी चाहिए
  • Expire या पुराने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट जरूर करे
  • ब्लॉग पोस्ट रैंक होने के लिए सबर रखे

ब्लॉग्गिंग के लिए Domain सही खरीदे

जब आप ब्लॉग्गिंग शुरू करते समय अपना Domain Name चुनते है तब आपको Top Level Domain पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योकि ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो Subdomain पर ब्लॉग बनाकर आज के इस कम्पटीशन के युग में केवल मेहनत करते रहते है

आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Top Level Domain .com, .net, .org, .in आदि होते है इसके साथ अगर आप अपने Blogging Niche को अपने डोमेन नाम में डाल देते है तब यह आपकी उस विषय पर रैंकिंग पर असर डालता है

ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छी वेब होस्टिंग का प्रयोग करे

जैसे आपके ब्लॉग के लिए डोमेन का महत्व रँकिंग में पड़ता है वैसे आपकी वेबसाइट की वेब होस्टिंग का अच्छा होना आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक और लोडिंग स्पीड के लिए महत्वपूर्ण होता है जिसका सीधा असर वेबसाइट की रैंकिंग पर पड़ता है

Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपकी वेबसाइट पर शुरू में ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है ऐसे में आप शेयर्ड होस्टिंग का उपयोग कर सकते है वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के बाद आप अपना होस्टिंग प्लान बदल सकते है

वेबसाइट को Google Search Console में Add करे

नए ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करके उसके बारे में गूगल को बताना होता है जिसमे आप अपनी वेबसाइट के सभी Sitemap को सबमिट करते है जिसके बाद सर्च इंजन के बोट्स आपकी वेबसाइट को क्रॉल करके तुरंत इंडेक्स करते है

जिसके बाद आपके ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग देता है अगर आपका नया ब्लॉग है तब उसको Google Search console में सबमिट होने में लगभग 1 महीने का समय लग सकता है

कीवर्ड रिसर्च जरूर करे

यह हर ब्लॉगर के लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट पॉइंट होता है क्योकि जब आपको किसी कीवर्ड के बारे में सही जानकारी होगी तब आप उसके अनुसार अपनी ब्लॉग पोस्ट में मेहनत करेंगे क्योकि अगर आप ऐसे ही आर्टिकल लिखते जाएगी वेबसाइट रैंक कैसे करे तब आपके आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक नहीं करेंगे

जिसके बाद आप डिमोटिवेट होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देंगे इसलिए आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके नए ब्लॉग पर शुरू में लॉन्ग टेल कीवर्ड पर काम करना है

ब्लॉग पोस्ट के लिए Low Competition Keyword को टारगेट करे

नए ब्लॉगर को Low कम्पटीशन कीवर्ड को टारगेट करके काम करने का कारण ब्लॉग्गिंग का कम्पटीशन है नए ब्लॉग को कम्पटीशन में उतरने में समय लगता है जहाँ जिस टॉपिक या कीवर्ड पर पहले से हजारो लोगो ने अपना लेख लिखा हुआ है वहाँ आपकी नई वेबसाइट का लेकिन रैंक नहीं कर सकता है

Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

क्योकि पुरानी वेबसाइट का DA/PA, SEO, Trust सब कुछ आपकी वेबसाइट से ज्यादा होता है नयी वेबसाइट को सर्च इंजन समझने में समय लेता है अगर आप कम कम्पटीशन वाले कीवर्ड पर अच्छा लेख लिखेंगे तब आपकी वैल्यू बढ़ती है

जिसके बाद वहां पर आपके ब्लॉग के रैंक करने के चांस बढ़ जाते है क्योकि उस विषय पर सर्च इंजन में कम जानकारी उपलब्ध है

High Quality कंटेंट लिखना शुरू करे

यह पॉइंट Blog Ko Rank Kaise Kare के लिए बहुत महत्वपूर्ण है सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के माध्यम से हाई क्वालिटी कंटेंट उसके यूजर के लिए चाहिए जो ब्लॉगर सर्च इंजन के यूजर की Query को पूरा कर देता है वह सफल ब्लॉगर बन जाता है

अगर आपका कंटेंट Pure है तब आपको टेक्निकल फैक्टर्स के अलावा कोई फैक्टर रैंक करने से नहीं रोक सकता है नहीं तो आपको ब्लॉग्गिंग का कितना भी एक्सपीरियंस हो जाये आप अपने हर लेख को रैंक नहीं करा सकते है

इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर यूनिक आर्टिकल लिखने है आपको किसी भी तरह के कॉपीराइट कंटेंट का उपयोग नहीं करना है ऐसा करके धीरे धीरे आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन की नजरो में वैल्यू बनेगी

अपने आर्टिकल से रिलेटेड आर्टिकल लिखा करे

यह किसी नई वेबसाइट के लिए ट्रस्ट बनाने का एक सबसे अच्छा तरीका है अगर आप किसी एक टॉपिक से रिलेटेड टॉपिक को वेबसाइट पर लिखते है तब आप अपनी वेबसाइट के यूजर और सर्च इंजन के सामने किसी एक टॉपिक पर वैल्यू बनाते है

Example के लिए आपने SEO के लिए एक लेख लिखा कि SEO क्या है? अब आपको ON Page SEO, OFF Page SEO, Technical SEO, White Hat SEO के ऊपर आर्टिकल जरूर लिखना चाहिए जिसके बाद आप इन लेख को एक दूसरे के साथ लगा सकते है

अपनी ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करना चाहिए

सभी ब्लॉगर ON Page SEO अपनी हर ब्लॉग पोस्ट का करते है यह सर्च इंजन में ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने के लिए अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करना है जब आप अपने ब्लॉग की हर ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO करते है

ON Page SEO के माध्यम से आपकी ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ती है इसमें बहुत सारे काम होते है जैसे – 

ब्लॉग पोस्ट के टाइटल, डिस्क्रिप्शन को आकर्षक बनाए

आप जानते होंगे कि( वेबसाइट रैंक कैसे करे ) आपकी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन सर्च इंजन अपने रिजल्ट पेज पर यूजर को दिखता है जिसे पढ़कर सर्च इंजन के माध्यम से यूजर आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते है

Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

अगर आप इन दोनों को एकदम आकर्षक बनाते है तब आपके टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन को पढ़कर सर्च इंजन से ज्यादा से ज्यादा यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट पर विजिट करेंगे जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट के रैंक होने के चांस बढ़ते है

अपनी ब्लॉग का Technical SEO करना चाहिए

वेबसाइट रैंक कैसे करे वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए उसका टेक्निकल SEO सही होना महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह इसमें सभी टेक्निकल एरर आते है जो आपकी वेबसाइट को रैंक होने नहीं देते है टेक्निकल SEO में बहुत काम आते है जैसे –

ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट बनाए

वेबसाइट रैंक कैसे करे वेबसाइट का रैंक होना आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड के ऊपर मेटर करता है सर्च इंजन तेजी से खुलने वाली वेबसाइट को अपने फर्स्ट पेज पर रैंक करना चाहते है इसके लिए उन्होंने इसको वेबसाइट का रैंकिंग फैक्टर भी बता दिया है

आजकल हर कोई इंटरनेट पर कंटेंट पढ़ने में अपना ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहता है अगर आपकी वेबसाइट में बाकि सभी चीजे सही है लेकिन आपि वेबसाइट की लोडिंग स्पीड ख़राब है तब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगी

ऐसे में आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ना तय होता है इसके लिए आपको वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरुरत है

ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाए

आप सभी लोग जानते है कि आज के समय में इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग मोबाइल यूजर करते है इसलिए सर्च इंजन ने कहा है कि हर वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली होना जरुरी है जो वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं होती है

उनके मोबाइल यूजर का इंटरफ़ेस और एक्सपीरियंस ख़राब होता है क्योकि आपकी वेबसाइट का कंटेंट और नेविगेशन मोबाइल में सही प्रकार से दिखाई नहीं देते है आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट के Responsive और मोबाइल फ्रेंडली होने का पता जरूर करे

Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

वर्डप्रेस पर आप Generatepress, Newspaper, Ribbon आदि थीम का उपयोग कर सकते है वेबसाइट के मोबाइल फ्रेंडली होने का पता आप  Mobile Friendly Tool के माध्यम से लगा सकते है

वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट में स्कीमा का उपयोग करे

हर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट में स्कीमा का उपयोग करता है क्योकि इसके माध्यम से सर्च इंजन को वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट को समझने में आसानी होती है जिसका असर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर पड़ता है

अगर आपकी स्कीमा का उपयोग करते है तब आप Rich Snippet के रूप में दिखाई देने लग जाते है स्कीमा बहुत तरह के होते है आप अपने कंटेंट के अनुसार इसको मैन्युअली या किसी वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से लगा सकते है

वेबसाइट का बाउंस रेट कम करे

नए ब्लॉगर को बता दू कि वेबसाइट का बाउंस रेट सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के उपयोगी होने के बारे में बताता है आपकी नई वेबसाइट का बाउंस रेट जितना ज्यादा कम होगा आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन का उतना अधिक ट्रस्ट बनता जायेगा

वेबसाइट का बाउंस रेट कम करने के लिए आप अपनी पोस्ट से रिलेटेड पोस्ट के लिंक को इंटरनल लिंक के रूप में एक दूसरे से जोड़ सकते है इसके साथ आप अपने ब्लॉग पर यूजर को हेल्पफुल इनफार्मेशन देने की कोशिश करे

वेबसाइट पर हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाए

बैकलिंक हर ( Blog Ko Rank Kaise Kare )वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए महत्वपूर्ण है बैकलिंक ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में सपोर्ट करते है इसके साथ ही हमारी वेबसाइट की सर्च इंजन की नजरो में रेपुटेशन और वैल्यू बढ़ाते है

सर्च इंजन हाई अथॉरिटी वेबसाइट से मिले Do Follow बैकलिंक को बहुत अच्छा बैकलिंक समझते है बैकलिंक आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी, DA/PA को बढ़ाते है लेकिन अगर आप केवल बैकलिंक बनाने पर ध्यान देते है या ख़राब वेबसाइट से बैकलिंक बनाकर अपना स्पैम स्कोर बढ़ा लेते है

Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide

तब यह आपकी वेबसाइट के लिए एक रैंकिंग डाउन का कारण बन जाता है क्योकि सर्च इंजन को लगता है कि आपका ब्लॉग स्पैमिंग कर रहा है बैकलिंक को आप गेस्ट पोस्ट, डायरेक्टरी सबमिशन, ब्लॉग सबमिशन आदि के माध्यम से बना सकते है

वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे

अगर आपकी नयी वेबसाइट है तब आपको अपनी वेबसाइट रैंक कैसे करे या वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ने के लिए अपने ब्लॉग की हर ब्लॉग पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके वहां से ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक जरूर लेना चाहिए

ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को अलग अलग प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते है ऐसा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ाने के लिए जरुरी होता है

वेबसाइट का डिज़ाइन थीम सिंपल रखे

नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को सजाने में लगे रहते है लेकिन आपको यह बात जान लेनी चाहिए कि वेबसाइट का डिज़ाइन जितना सिंपल होगा उतना यूजर उसको अच्छे से उपयोग कर पाएंगे क्योकि जायदातर डिज़ाइन के चक्कर में आप अधिक CSS, JavaScript का उपयोग करके थीम को हैवी बना देते है

आपको वेबसाइट में अधिक विज्ञापन, Pop – up विंडो, अनावश्यक CSS आदि का उपयोग नहीं करना है आपके अपने ब्लॉग के Silo Structure को बनाए रखना है

रोजाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करनी चाहिए

आपको नियमित रूप से आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना चाहिए ऐसा करके आप अपनी वेबसाइट का क्रॉल बजट बढ़ा सकते है जिसके बाद सर्च इंजन बोट्स आपकी वेबसाइट को क्रॉल करने में अधिक समय लेते है इसके साथ इससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ती है

Expire या पुराने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट जरूर करे

वेबसाइट रैंक कैसे करे जब आप अपनी वेबसाइट के पुराने कंटेंट को अपडेट करते रहते है तब सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट का कंटेंट एकदम अपडेट कंटेंट लगता है जिसके कारण हमारे ब्लॉग की रैंकिंग बनी रहती है आपकी वेबसाइट OUT Rank नहीं होती है

ब्लॉग पोस्ट रैंक होने के लिए सबर रखे

ब्लॉग्गिंग में आपको करियर बनाने में समय लगेगा ऐसा कोई तरीका नहीं है जिकी मदत से आप केवल कुछ महीनो में ब्लॉग्गिंग में सफल हो जाओ बस आपको काम करते रहना है वेबसाइट रैंक कैसे करे कोई भी ब्लॉग पोस्ट तुरंत रैंक नहीं होती है कोई ट्रैंडिंग टॉपिक है तब भी आपकी नई वेबसाइट एकदम रैंक नहीं करेगी

Read This Articles:- 

FAQ

ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग कैसे रैंक करें

ब्लागस्पाट ब्लॉग गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर बनाया जाता है जहाँ पर आप फ्री में अपना ब्लॉग शुरू करके सर्च इंजन गूगल में रैंक कर सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का ON Page SEO, Technical SEO और OFF Page SEO करना है

जिसके साथ साथ आप Low कम्पटीशन कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है कुछ समय बाद आपकी ब्लागस्पाट वेबसाइट गूगल में रैंक होने लग जाती है

ब्लॉग को गूगल पर कैसे लाये?

ब्लॉग को गूगल में लाने के लिए आपको ब्लॉग बनाने के बाद उसको गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको अपने ब्लॉग के Sitemap को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना है

अब आपकी पोस्ट और ब्लॉग कुछ समय बाद सर्च इंजन गूगल में इंडेक्स हो जाता है जिसके बाद आपका ब्लॉग आपको गूगल में दिखाई देने लग जाता है

मैं ब्लॉगर में कीवर्ड कैसे जोड़ूं?

कीवर्ड दो या दो से अधिक शब्दों का एक समहू होता है जिसको आप सर्च इंजन गूगल के माध्यम से भी ढूंढ सकते है इसके लिए जब आप किसी एक टॉपिक को सर्च इंजन में लिखते है तब आपको वहाँ उससे रिलेटेड क्वीवर्ड को दिखाया जाता है

ब्लॉगर में परमालिंक क्या है?

किसी ब्लॉग का पर्मालिंक हम उस ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को कहते है पर्मालिंक इंटरनेट पर उपस्थित किसी वेब पेज का यूआरएल होता है जिसके माध्यम से हम किसी ब्राउज़र के माध्यम से डायरेक्ट उस वेब पेज पर विजिट कर सकते है

क्या आप फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं?

हाँ फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू की जा सकती है इसके लिए आप गूगल के ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger का उपयोग कर सकते है ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको ईमेल id की जरुरत पड़ती है जहाँ पर आपको अपने ब्लॉग को एक्सेस करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन के साथ एक डैशबोर्ड दिया जता है

जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट, पेज पब्लिश कर सकते है यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग के लिए बहुत सारे फ्री थीम मिल जाते है जिनका उपयोग आप अपने ब्लॉग को डिज़ाइन देने के लिए कर सकते है

ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर दिखने में कितना समय लगता है?

किसी ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए कम से कम 4 दिन और 6 महीने तक का समय लग सकता है यह कोई फिक्स टाइम नहीं रहता है कभी कभी ब्लॉग को रैंक होने में 1 साल तक का समय लग जाता है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Blog Ko Rank Kaise Kare या Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी दी है अगर आप यहाँ बताई गई बातो का ध्यान रखते है तब आपको 100% सफलता जरूर मिलेगी

जिसके बाद केवल कुछ समय में आपकी वेबसाइट भी गूगल के सर्च इंजन में रैंक करने लग जाएगी

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Blog Ko Rank Kaise Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide”

  1. Pingback: Free Web Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye? 18 Reason Best Guide » NS Article

  2. Pingback: Google AMP Kya Hai ? क्या फायदे और नुकसान है सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2023 » NS Article

  3. Pingback: Meta Description Kya Hota Hai ? Meta Description सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2023 » NS Article

  4. Pingback: Website Google Me Rank Kyu Nahi Hoti Hai ( 18 Reasons ) Best Guide » NS Article

  5. Pingback: Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide » NS Article

  6. Pingback: Dofollow Or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top