VPS Hosting Kya Hai? Best Complete Guide in Hindi 2023

VPS Hosting Kya Hai? Best Complete Guide in Hindi 2024

VPS Hosting Kya Hai: – आज हम VPS होस्टिंग क्या है, यह काम कैसे करती है, VPS होस्टिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं, VPS Hosting कहाँ से खरीदें, vps का full form क्या होता है आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? आप सभी लोग होस्टिंग के बारे में तो जानते ही होंगे VPS Hosting “होस्टिंग” का ही एक प्रकार है यह High ट्रैफिक वेबसाइट के लिए होती है होस्टिंग लेने से पहले उसके बारे में सब कुछ पता होना बहुत जरुरी होता है

VPS Full Form in Hindi?

Table of Contents

VPS की फुल फॉर्म “Virtual Private Server” होती है यह एक तरह का प्राइवेट सर्वर होता है

VPS Hosting Kya Hai? | What is VPS Hosting in Hindi?

“VPS Hosting” यानि “Virtual Private Server” में एक Physical सर्वर होता है जिसको Virtualization टेक्नोलॉजी के द्वारा कई भागो में बाटकर कई Virtual Server बनाए जाते है जिसके बाद हर वेबसाइट को इस फिजिकल सर्वर का एक भाग “Virtual Server” दे दिया जाया है

इसमें भी मुख्य सर्वर एक ही होता है VPS को Virtual Dedicated Server  भी बोला जाता है यह एक पावरफुल होस्टिंग है इस होस्टिंग में वेबसाइट के मालिक को सर्वर का एक हिस्सा दे दिया जाता है जिसको सिर्फ वही Use कर सकता है

VPS Hosting Kya Hai? Best Complete Guide in Hindi 2023

इस होस्टिंग में होस्ट वेबसाइट किसी भी दूसरी वेबसाइट के Resources का इस्तेमाल नहीं करती है इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथो में होता है अगर आप अपने ऐप को होस्ट करना चाहते है तब यह VPS Server बहुत अच्छा होता है

इसके हर VPS का अलग operating system होता है इसीलिए इसका पूरा कंट्रोल बिज़नस ओनर को दे दिया जाया है

Virtualization Kya Hai?

“Virtualization” का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम को Virtually इनस्टॉल करने में किया जाता है यह ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग अलग फाइल्स को RUN करने की परमिशन देती है प्रोसेसिंग पॉवर बेकार न होए इसीलिए इसका अविष्कार किया गया था

वेब होस्टिंग क्या है? ( What is Web Hosting in Hindi? )

“वेब होस्टिंग” एक सर्वर होता है जिसके जरिये से आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट पर जगह या space मिलता है जैसे ही आप Hosting को अपनी वेबसाइट से जोड़ देते है इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को इन्टरनेट पर आसानी से देख सकते है

VPS Hosting का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

ज्यादातर ब्लॉगर या बिज़नस ओनर Dedicated Hosting को खरीद नहीं पाते है क्योकि यह बहुत महंगी हो जाती है इसलिए VPS Hosting को चुना जाता है अगर किसी वेबसाइट पर ट्रैफिक कम है और वह डेडिकेटेड Hosting लेते है तब वह उसके पुरे Resources का उपयोग नहीं कर पाते है

इसीलिए यह VPS होस्टिंग काम आती है इससे पुरे सर्वर की कीमत को बाट दिया जाता है जिससे ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर को कम पैसो में अच्छी होस्टिंग मिल जाती है लेकिन एक Shared Hosting के मुकाबले में यह VPS Hosting महंगी होती है

इसीलिए नए ब्लॉगर जिनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है वह VPS होस्टिंग का उपयोग शुरू में नहीं करते है उनके लिए शेयर्ड होस्टिंग ही Best होती है आपको VPS होस्टिंग का इस्तेमाल करना है या नहीं आप नीचे बताये हुए पॉइंट्स पढ़कर तय कर सकते है

  • अगर आपकी एक से ज्यादा वेबसाइट पर अच्छा या ज्यादा ट्रैफिक आता है
  • अगर आप एक पावरफुल Web एप्लीकेशन बनाना चाहते है

VPS Hosting काम कैसे करती है?

“VPS Hosting” में सभी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी Virtualization टेक्नोलॉजी के जरिये से कई सारे वर्चुअल सर्वर को बनाती है जिसके बाद हर एक वेबसाइट ओनर को इसका एक वर्चुअल सर्वर दे दिया जाता है इसके बाद जैसे ही यूजर वेबसाइट को सर्च करता है

तब यह सर्वर यूजर के रिक्वेस्ट को लेता है और वेबसाइट की फाइल्स को एक वेबसाइट के रूप में देखा देता है

VPS होस्टिंग किसके लिए सही है?

VPS होस्टिंग सभी हाई ट्रैफिक वेबसाइट और हाई Resources App के लिए सही होती है अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब यह आपके लिए सही नहीं रहती है क्योकि नए ब्लॉगर को लगभग 1 साल लग जाता है ट्रैफिक लाने में इसीलिए शुरू में यह बहुत महंगी भी हो जाती है

VPS Hosting के फायदे क्या क्या होते है?

VPS होस्टिंग के फायदे निमंलिखित है जैसे –

  • अगर आप VPS होस्टिंग लेते है तब आपके उस सर्वर का पूरा कंट्रोल आपके पास ही होता है मतलब आपको Root Access मिलता है इससे सभी चीजो की जानकारी आपको होती है
  • इसमें आप अपने ऑपरेटिव सिस्टम को भी खुद चुन सकते है जैसे – Windows, Linux Ubuntu, Debian, Mint आदि इसमें से जो भी आपको सही लगता है आप चुन सकते है लेकिन अगर आपको इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तब आप Linux को ले सकते है इसमें आपको सिक्यूरिटी बहुत अच्छी मिल जाती है
  • यह VPS होस्टिंग डेडिकेटेड होस्टिंग के मुकाबले में सस्ती होती है जिससे इसकी वैल्यू और भी बढ़ जाती है
  • यह होस्टिंग आपको शेयर्ड होस्टिंग से फ़ास्ट देखने को मिल जाती है जो वेबसाइट या एप्स ज्यादा Resources को Use करते है वो सभी ज्यादातर इसी होस्टिंग का इस्तेमाल करते है
  • इस होस्टिंग में आपको बहुत सारे आप्शन मिलते है जैसे RAM, Hardware आदि जिसके अनुसार आपको स्पीड मिलती है
  • आप इसमें अपनी वेबसाइट के अनुसार स्टोरेज, बैंडविड्थ आदि को कम ज्यादा कर सकते है
  • इसमें आपकी वेबसाइट में किसी और वेबसाइट से Malware आने का खतरा नहीं रहता है जिससे आपकी वेबसाइट सेफ रहती है और ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपकी वेबसाइट को एक अलग सर्वर दिया जाता है
  • यह होस्टिंग ज्यादा ट्रैफिक को भी आसानी से हैंडल कर लेती है और सही परफॉरमेंस देती है
  • आपकी वेबसाइट का एक अलग सर्वर होने के कारण यह आपकी वेबसाइट की सिक्यूरिटी और प्राइवेसी को बनाए रखता है

VPS Hosting के नुकसान क्या क्या होते है?

VPS होस्टिंग के नुकसान निमंलिखित है जैसे –

  • अगर आप अपनी होस्टिंग को मैनेज नहीं कर सकते है तब यह आपके लिए एक हानि वाली बात हो जाती है क्योकि अगर आप सही से मैनेज नहीं कर पाते है तब सर्वर के हैक होने के चांसेस भी रहते है
  • शेयर्ड होस्टिंग से यह VPS होस्टिंग महंगी हो जाती है

Managed VPS Hosting और Unmanaged VPS Hosting में क्या अंतर होता है?

Managed VPS Hosting : इसमें होस्टिंग प्रोवाइडर ही आपकी होस्टिंग को मैनेज करते है Managed VPS Hosting Unmanaged VPS Hosting के मुकाबले में महंगी हो जाती है इसमें वेबसाइट ओनर को होस्टिंग मैनेज करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होती है

Unmanaged VPS Hosting : इसमें होस्टिंग प्रोवाइडर आपकी होस्टिंग को मैनेज नहीं करते है आपको खुद ही अपनी होस्टिंग को मैनेज करना होता है Unmanaged VPS Hosting managed VPS Hosting के मुकाबले में सस्ती हो जाती है

इसमें वेबसाइट ओनर को होस्टिंग मैनेज करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरुरत होती है

VPS होस्टिंग कहाँ से खरीदनी चाहिए? ( VPS Hosting Provider in India )

आज मार्किट में बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी मोजूद है जैसे –

BlueHost

यह होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी में एक फेमस नाम है इसमें आपको शेयर्ड, डेडिकेटेड और VPS होस्टिंग भी मिलती है इसका यूजर सपोर्ट भी बहुत अच्छा होता है

BlueHost VPS Hosting Basic Plan Feature –

  • Unlimited Website
  • 2 Core
  • 30 GB SSD Storage
  • 2 GB RAM
  • 1 TB Bandwidth
  • 1 IP Address
  • Free Domain 1 साल के लिए
  • Free Microsoft Email 30 दिनों के लिए और भी बहुत कुछ.

Hostinger

यह होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी भी एक फेमस नाम है यहाँ पर आपको कम पैसो में अच्छी होस्टिंग मिलती है यह VPS होस्टिंग 285रुपए/महिना से शरू हो जाता है इसके आलावा भी यहाँ आपको 8 VPS होस्टिंग प्लान मिल जाते है इसका यूजर सपोर्ट भी बहुत अच्छा होता है

Hostinger VPS Hosting Basic Plan Feature –

  • Unlimited Website
  • 1 Core
  • 1 GB RAM
  • 20 GB SSD Storage
  • 1 TB Bandwidth
  • Full Root Access
  • Dedicated IP और भी बहुत कुछ

Host Gator

होस्टिंग कंपनी Host Gator भी आपको VPS होस्टिंग देती है लेकिन यहाँ पर आप Managed VPS होस्टिंग भी ले सकते है और इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने की भी जरुरत नहीं होती है

Host Gator VPS Hosting Basic Plan Feature –

  • Unlimited Website
  • 2 Core CPU
  • 2 GB RAM
  • 20 GB SSD
  • 1 TB Bandwidth
  • Free Website Migration और भी बहुत कुछ.

MilesWeb

यह होस्टिंग कंपनी MilesWeb भारत में एक अच्छी और कम दामो में होस्टिंग देने वाली कंपनी है यहाँ भी आपको VPS Hosting मिल जाती है

MilesWeb VPS Hosting Basic Plan Feature –

  • Unlimited Website Host
  • 2 CPU
  • 2 GB RAM
  • 50 GB SSD Disk
  • 5000 GB Bandwidth
  • Dedicated IP और भी बहुत कुछ

Read This Articles:- 

FAQ

VPS की फुल फॉर्म क्या है?

VPS की फुल फॉर्म “Virtual Private Server” होती है यह एक तरह का प्राइवेट सर्वर होता है

Unmanaged VPS Hosting क्या होती है?

इसमें होस्टिंग प्रोवाइडर आपकी होस्टिंग को मैनेज नहीं करते है आपको खुद ही अपनी होस्टिंग को मैनेज करना होता है Unmanaged VPS Hosting managed VPS Hosting के मुकाबले में सस्ती हो जाती है इसमें वेबसाइट ओनर को होस्टिंग मैनेज करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरुरत होती है

VPS होस्टिंग किसके लिए बेस्ट है?

जो वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट है यह जो वेबसाइट या ऐप ज्यादा resources का इस्तेमाल करते है उन वेबसाइट के लिए VPS होस्टिंग एक बेस्ट होस्टिंग है

Virtualization क्या होता है?

“Virtualization” का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम को Virtually इनस्टॉल करने में किया जाता है यह ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग अलग फाइल्स को RUN करने की परमिशन देती है प्रोसेसिंग पॉवर बेकार न होए इसीलिए इसका अविष्कार किया गया था

वीपीएस होस्टिंग का अर्थ क्या है?

“VPS Hosting” का अर्थ वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होता है एक Physical सर्वर होता है जिसको Virtualization टेक्नोलॉजी के द्वारा कई भागो में बाटकर कई Virtual Server बनाए जाते है जिसके बाद हर वेबसाइट को इस फिजिकल सर्वर का एक भाग “Virtual Server” दे दिया जाया है हर वीपीएस सर्वर भौतिक मशीन पर स्थापित होते है जिनको होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है जिससे कई वीपीएस सर्वर चलाए जा सकते है

वीपीएस कितने प्रकार के होते हैं?

वीपीएस दो प्रकार के होते है प्रबंधित वीपीएस और अप्रबंधित वीपीएस | आप सभी लोग जानते है की इन्टरनेट के सर्वर को संभालना कोई आसान काम नहीं होता है इसमें बहुत सारी चीजो जैसे – सुरक्षा पैच, सर्वर कॉन्फ़िगरेशन, सॉफ़्टवेयर अपडेट आदि का ध्यान रखना होता है

vps  का उपयोग क्या है

VPS का उपयोग जयादा resources वाली वेबसाइट या एप्स के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है क्योकि यह डेडिकेटेड होस्टिंग से सस्ता होता है इसीलिए ज्यादातर वेबसाइट इसका इस्तेमाल करती है इसके अलावा भी यह बाकि जैसे – शेयर्ड होस्टिंग से ज्यादा विश्वसनीयता, सुरक्षा और प्रदर्शन प्रदान करती है।

क्या मुझे वीपीएस होस्टिंग चाहिए?

अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है या आपकी वेबसाइट ज्यादा resources का इस्तेमाल करती है तब आपके लिए वीपीएस होस्टिंग एक अच्छा आप्शन होता है इसके अलावा ज्यादा रिसोर्सेज यूज़ करने वाले एप्स के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

VPS होस्टिंग कितने की होती है?

सभी अलग अलग होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी में इसके दाम अलग अलग होते है इसलिए आपको जिस भी कंपनी से होस्टिंग लेनी है आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

क्या बिना टेक्निकल नॉलेज के VPS होस्टिंग का उपयोग किया जा सकता हैं?

हाँ लेकिन आपको इसकी Managed VPS होस्टिंग लेनी होगी जिसमे होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी ही आपकी वेबसाइट को मैनेज करती है और इसके एक्स्ट्रा चार्ज लेती है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको VPS Hosting Kya Hai, यह काम कैसे करती है, VPS होस्टिंग के फायदे और नुकसान क्या हैं, VPS होस्टिंग कहाँ से खरीदें, vps का full form क्या होता है आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “VPS Hosting” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top