Photo Ko PDF Kaise Banaye: – आ गए सभी लोग? फोटो से पीडीऍफ़ कैसे बनाए? क्या आप भी अपने फोटो को PDFके रूप में बदलना चाहते है क्योकि आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि Image से PDF कैसे बनाएँ? या फोटो को पीडीएफ कैसे बनायें।
आजकल हर किसी काम में हमे पीडीऍफ़ फाइल की जरुरत पड़ जाती है पीडीऍफ़ फाइल की मुख्य रूप से जरूरत आपको आपके किसी ऑफिस काम के लिए पड़ती है लेकिन कभी कभी हमे अपने पर्सनल काम में भी इसकी आवयश्यकता पड़ जाती है
आज के समय में आप किसी भी डॉक्यूमेंट के कॉपी को पीडीऍफ़ बनाकर ही भेजते है क्योकि आप पीडीऍफ़ फाइल किसी को भी आसानी से ईमेल कर सकते है इसके लिए आपको पीडीऍफ़ की जरूर पड़ सकती है ऐसे में आपको पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाए के बारे में पता होना जरुरी हो जाता है
हम मुख्य रूप से अपने लिए पीडीऍफ़ बनाने में कंप्यूटर या स्मार्टफोन ( मोबाइल ) का उपयोग करते है मैं भी आपको इन दोनों तरीको से इमेज को पीडीऍफ़ में बदलने के बारे में जानकारी देने वाला हु
आज के समय में मार्किट में कुछ ऐसे ऐप है जिनकी मदत से आप अपनी इमेज को पीडीऍफ़ में बदल सकते है लेकिन मैं आज किसी ऐप को डाउनलोड करके पीडीऍफ़ बनाने के बारे में नहीं बताऊंगा क्योकि यह आपके मोबाइल में Space को भरते है
इसके अलावा जो अपनी इमेज को पीडीऍफ़ में बदलने की प्रक्रिया है वह वेबसाइट के माध्यम से की जाती है आज मार्किट मैं ऐसी बहुत वेबसाइट है जोकि पीडीऍफ़ क्रिएट करती है जैसे – smallpdf.com, theonlineconverter.com,और ilovepdf आदि
चलिए अब हम पीडीऍफ़ फाइल क्या है के बारे में जान लेते है क्योकि इसके बाद हम Mobile Me Image Se PDF Kaise Banaye के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे –
PDF Kya Hai in Hindi? | पीडीऍफ़ क्या है हिंदी में
“पीडीऍफ़” एक फॉर्मेट होता है जोकि किसी भी टेक्स्ट, इमेज वाले डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डालता है पीडीऍफ़ की फुल फॉर्म “पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल” होती है लेकिन इस फाइल को ओपन करने के लिए आपके डिवाइस में पीडीऍफ़ रीडर सॉफ्टवेर होना जरुरी होता है
PDF File Ke Fyade Kya Hote Hai? | पीडीऍफ़ फाइल के फायदे क्या है
पीडीऍफ़ फाइल के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- पीडीऍफ़ फाइल को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना या भेजना बहुत आसान होता है यह फाइल बड़े बड़े डॉक्यूमेंट को छोटे आकर में ला देती है
- PDF फाइल को प्रिंट करना भी आसान होता है इसके साथ इस फाइल को किसी भी डिवाइस जैसे – कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल या टेबलेट में खोला जा सकता है
- आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड लगाकर Protect भी कर सकते है जिसके बाद वह फाइल आपके अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं ओपन कर सकता है
Photo Ko PDF Kaise Banaye? | फोटो को पीडीऍफ़ कैसे बनाए?
Mobile Me Image Se PDF Kaise Banaye? | मोबाइल में इमेज से पीडीऍफ़ कैसे बनाए?
अपने मोबाइल में इमेज से पीडीऍफ़ बनाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस के ब्राउज़र में ILovepdf लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है या आप नीचे दिए हुए डायरेक्ट लिंक से जा सकते है
- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे दिए गए JPG To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद Select JPG Images के ऑप्शन पर क्लिक करने जिन जिन इमेज को इस पीडीऍफ़ में डालना है उनको अपने मोबाइल डिवाइस में से सेलेक्ट करना है
- जिसके बाद आप इन सभी इमेज को यहाँ पर अपलोड कर देते है इसके बाद आपको यहाँ Convert To PDF के लाल बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी फाइल बननी शुरू हो जाती है इसके बाद आप जब आपकी फाइल पूरी बन जाती है
- यह आपके मोबाइल डिवाइस में आटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है अगर किसी कारण वर्ष आपके मोबाइल में यह फाइल आटोमेटिक नहीं डाउनलोड होती है तो आप Download PDF के लाल बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है
ILovePDF Website Link – क्लिक करे
Note – आप ILovePDF वेबसाइट का उपयोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लॉपटॉप सभी डिवाइस में कर सकते है जिसके बाद आप अपने किसी भी डिवाइस से ऊपर बताए गए प्रोसेस के माध्यम से कर सकते है
Computer Me Image Se PDF Kaise Banaye? | कंप्यूटर में इमेज से पीडीऍफ़ कैसे बनाए?
आप अपने कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से आसानी से अपना पीडीऍफ़ बना सकते है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
Note – अपने कंप्यूटर से पीडीऍफ़ बनाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में पीडीऍफ़ बनाने के लिए सभी जरूर इमेज जो पीडीऍफ़ में देनी है उनको रखना है इन सभी इमेज का फॉर्मेट JPG Format में होनी चाहिए
- सबसे पहले इसके लिए आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में SmallPDF लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको SmallPDF वेबसाइट के ऑफिसियल लिंक पर जाना है
- अब आपको “Explore All PDF Tool” पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट के सभी टूल आ जाते है अब इसमें आपको JPG to PDF टूल के ऊपर क्लिक करना है
- इसके बाद Choose File के बटन पर क्लिक करके आप अपनी सभी इमेज को अपने कंप्यूटर में से अपलोड कर सकते है ( यहाँ पर इमेज अपलोड करने के अन्य तरीको जैसे – Dropbox, Google Drive उपलब्ध है )
- अब यहाँ अगर आप और इमेज जोड़ना चाहते है तो आप Add File के बटन को दबाकर जोड़ सकते है इसके बाद आप Convert के बटन को दबा देते है अब आप डाउनलोड ( Download ) के ब्लू बटन पर क्लिक करके अपनी इस पीडीऍफ़ को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है
इसके लिंक को कॉपी करने का ऑप्शन भी आपको Download के ब्लू बटन के बराबर में मिलता है जिस पर क्लिक करके आप इस पीडीऍफ़ के लिंक को कॉपी करके शेयर कर सकते है
( लेकिन ध्यान रखे यह लिंक केवल 14 दिन तक वैलिड रहता है इसीलिए अपनी जरुरी फाइल को डाउनलोड करके उसका बैकअप जरूर ले )
Note – आप SmallPDF वेबसाइट का उपयोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लॉपटॉप सभी डिवाइस में कर सकते है जिसके बाद आप अपने किसी भी डिवाइस से ऊपर बताए गए प्रोसेस के माध्यम से कर सकते है
- SmallPDF Website Link – क्लिक करे
FAQ
गैलरी से फोटो की पीडीएफ कैसे बनाएं? | मैं गैलरी से पीडीएफ कैसे बनाऊं?
गैलेरी से फोटो को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बदलने के लिए इंटरनेट पर उपस्थित कुछ वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जैसे – ILovePDF और Smallpdf.
क्या मोबाइल में ऑनलाइन इमेज से पीडीऍफ़ बना सकते हैं?
हाँ, यह संभव है आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ऑनलाइन इमेज से पीडीऍफ़ बनाकर उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन ILovePDF और Smallpdf वेबसाइट का उपयोग कर सकते है
फोटो को पीडीएफ में कैसे बदल सकते हैं?
आप अपनी फोटो ( इमेज ) को पीडीऍफ़ में बदलने के लिए ILovePDF और Smallpdf वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जिसके माध्यम से आप फ्री में ऑनलाइन फोटो को पीडीऍफ़ में बदल सकते है
इसमें आपको JPG to PDF का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी फोटो को अपलोड करके यहाँ से अपनी पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है
इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बनाने के लिए क्या पैसे देने होंगे?
नहीं, यह सम्पूर्ण प्रोसेस एकदम फ्री होता है इस लेख में बताये गए प्रोसेस में आपको पैसे देने की जरुरत नहीं है इनके माध्यम से आप ऑनलाइन पीडीऍफ़ को क्रिएट कर सकते है
व्हाट्सप्प पर पीडीऍफ़ कैसे बनता है?
आप अपने व्हाट्सप्प पर स्क्रीन शार्ट लेकर CamScanner के माध्यम से पीडीऍफ़ फाइल क्रिएट कर सकते है इसके अलावा आप अपना चैटिंग सेक्शन ओपन करके ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करके More के ऑप्शन पर जाकर Export Chat पर क्लिक कर सकते है
पीडीएफ फाइल का मतलब क्या होता है?
“पीडीऍफ़” एक फॉर्मेट होता है जोकि किसी भी टेक्स्ट, इमेज वाले डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डालता है पीडीऍफ़ की फुल फॉर्म “पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल” होती है लेकिन इस फाइल को ओपन करने के लिए आपके डिवाइस में पीडीऍफ़ रीडर सॉफ्टवेर होना जरुरी होता है
पीडीएफ बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
पीडीऍफ़ फाइल बनाने के लिए आप Adobe Acrobat Reader, Document Scanner, Kagaz, PDF Maker, Image To PDF Converter, Abode Scan, Fast Scanner, Foxit आदि होते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Photo Ko PDF Kaise Banaye, पीडीऍफ़ क्या है हिंदी में, पीडीऍफ़ फाइल के फायदे क्या है, फोटो को पीडीऍफ़ कैसे बनाए, मोबाइल में इमेज से पीडीऍफ़ कैसे बनाए, कंप्यूटर में इमेज से पीडीऍफ़ कैसे बनाए आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Instagram Account Kaise Banaye? Only 10 Steps Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Housewife Paise Kaise Kamaye? ( कमाए 1 लाख महिना ) Best Guide 2023 » NS Article