Airtel Balance Check Kaise Kare: – आ गया सभी लोग? Airtel Balance Check कैसे करे? क्या आप अपने Airtel का बैलेंस चेक करना चाहते है
आजकल भारत के लगभग 99% मोबाइल यूजर प्रीपेड मोबाइल नंबर का उपयोग अपने स्मार्टफोन में करते है |
इन सभी लोगो को अपने मोबाइल नंबर के बैलेंस, डाटा और एसएमएस सर्विस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है ऐसे में कस्टमर केयर के माध्यम से लोग अपना अधिक समय बर्बाद कर देते है
लेकिन कस्टमर केयर के अलावा भी ऐसे बहुत सारे तरीके है जिनके माध्यम से आप अपने Airtel नंबर का बैलेंस चेक कर सकते है इसीलिए आज के इस लेख के माध्यम से में आपको Airtel Sim से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी
आजकल एयरटेल सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक है ऐसे में यह हमारे देश भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। लेकिन JIO के आने के बाद Jio ने सभी टेलीकॉम कंपनी के प्लान में से सबसे कम रेट कर दिए इसके साथ JIO ने भारत में इंटरनेट फ्री भी दिया था
हमारे इस लेख में बताए गए सभी तरीको के माध्यम से आप अपने सिम के बचे हुए टॉकटाइम, डाटा, एसएमएस (talktime, data, or SMS) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
चलिए अब हम Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kare के बारे में जान लेते है
Airtel Balance Check Kaise Kare? – Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kare?
यह भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी एयरटेल के द्वारा बनाया गया Airtel Thanks App है जिसके माध्यम से आप एयरटेल कंपनी के हर तरह के सिम का बैलेंस चेक कर सकते है इसमें आप अपने Airtel Postpaid का बैलेंस चेक कर सकते है
यहाँ से आप एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड बैलेंस के मेन बैलेंस, डेली डाटा, एसएमएस आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस के Google Play Store पर जाकर Airtel Thanks लिखकर सर्च करना है
- इसके बाद आप आपने इस ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है जिसके बाद यहाँ पर आपको अपना एयरटेल मोबाइल नंबर डालना है
- जिसके बाद आप OTP के माध्यम से इसको वेरीफाई कर लेते है इसके बाद जैसे आप इसके Home पेज पर आते है वहां से आप इसका बैलेंस चेक कर सकते है
- इसके अलावा भी आप इस एयरटेल थैंक्स ऐप में Services के सेक्शन में जाते है
- जहाँ पर आपको अपने रजिस्टर एयरटेल मोबाइल नंबर का सक्रिय रिचार्ज, डेटा उपयोग, एसएमएस बैलेंस आदि की जानकारी दिखाई देती है
बस इतना काम करके आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के बैलेंस को चेक कर सकते है इसी प्रकार लगभग हर टेलीकॉम कंपनी के मोबाइल ऐप मौजूद है जोकि उनके यूजर के मोबाइल नंबर के बैलेंस को चेक करते है
USSD Codes के माध्यम से Airtel नंबर का बैलेंस चेक करे
यह भी एक अच्छा तरीका है आपके एयरटेल मोबाइल नंबर के बैलेंस को चेक करने का इसमें आप अपने एयरटेल नंबर के बैलेंस को चेक करने के लिए USSD Codes का उपयोग करते है यह आपके 2G, 3G , 4G मोबाइल नंबर के बैलेंस को चेक करते है
इसके लिए आपके पास सही USSD कोड्स होने जरुरी है इसीलिए मैंने नीचे आपको USSD Codes की Latest List को साझा किया है
एयरटेल सर्विस ( Airtel Services ) | Latest USSD Codes List |
एयरटेल Main Balance | *123# & *121*2# |
एयरटेल मोबाइल नंबर चेक करना | *282#, *121#, 1219# |
एयरटेल 2G डाटा बैलेंस | *123*10# |
एयरटेल 3G डाटा बैलेंस | *123*11# |
एयरटेल 4G डाटा बैलेंस | *121*8# , *125*1531# |
एयरटेल टॉकटाइम लोन के लिए | *141# or call करे 52141 |
एयरटेल ऑफर्स चेक करने के लिए | *121# |
एयरटेल डाटा लोन के लिए | *141# or call करे 52141 |
Night इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए | *123*197# |
एयरटेल अलर्ट सर्विस के लिए | *888# |
लोकल SMS बैलेंस चेक करने के लिए | *123*2# |
एयरटेल के Unlimited प्लान को चेक करे | *121*1# |
लोकल नेशनल बैलेंस चेक करे | *123*7# |
एयरटेल रोमिंग व वॉइस पैक्स के लिए | *222# |
एयरटेल से एयरटेल मिनट बैलेंस चेक करने के लिए | *123*8# |
एयरटेल ऑफर्स व रिवार्ड्स के लिए | *566# |
एयरटेल पर Hello Tune एक्टिवेट करने के लिए | *678# |
एयरटेल में DND Service एक्टिवेट करने के लिए | 1909 |
Airtel Postpaid का Bill Payment चेक करने के लिए | SMS “PMT” To 121 |
Airtel Postpaid का Current Bill Plan चेक करने के लिए | SMS “BP” To 121 |
Airtel Postpaid का Current Plan Usage चेक करने के लिए | SMS “UNB” To 121 |
Airtel Postpaid का Due या Pending Amount चेक करने के लिए | SMS “OT” To 121 |
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Airtel बैलेंस चेक करे
आप अगर चाहे तो अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के बैलेंस को एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये भी चेक कर सकते है इसे लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में Airtel लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आपको इस वेबसाइट के ऑफिसियल लिंक पर जाना है आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट भी जा सकते है
- इसके बाद आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के माध्यम से यहाँ पर डायरेक्ट लॉग-इन कर सकते है लेकिन इसमें आपको उस नंबर को OTP वेरीफाई करना होगा
- जब आप इस वेबसाइट पर लॉग-इन करते है तो आप इसके डैशबोर्ड पर Redirect कर दिए जाते है यहाँ पर आप मेन बैलेंस, एसएमएस बैलेंस, एयरटेल इंटरनेट बैलेंस आदि को देख सकते है
Airtel Website Link ( एयरटेल वेबसाइट लिंक ) = क्लिक करे
एयरटेल नंबर का कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से बैलेंस चेक करे
अगर आप चाहे तो आप एयरटेल कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के जरिये भी अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के बैलेंस को चेक कर सकते है जिसके लिए आपको अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से 121 को डायल करना है
इसके अलावा एयरटेल नंबर से सम्बंधित शिकायत के लिए 198, एयरटेल नंबर के रिचार्ज के लिए 123, एयरटेल नंबर की DND सर्विस को चालू करने के लिए डायल किया जाता है आप अपने अनुसार इसका चुनाव कर सकते है
जब आप अपने एयरटेल नंबर के लिए कस्टमर केयर नंबर को डायल करते है जिसके बाद आप उसके बयाये गए दिशा निर्देश के अनुसार आप अपना एयरटेल बैलेंस चेक कर सकते है
SMS के माध्यम से अपने Airtel मोबाइल नंबर का बैलेंस चेक करे
यह भी Airtel मोबाइल नंबर के बैलेंस को चेक करने का एक सही तरीका है इसमें आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से SMS भेजकर अपना बैलेंस चेक कर सकते है
जिसके लिए आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से मैसेज में BAL टाइप करना है फिर इसको 121 पर सेंड कर देना है
Read More Articles: –
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…