नोट – बिना सीखे ट्रेडिंग करने से आप अपने पैसो का नुकसान कर सकते है लेकिन अगर आप अच्छे से सिखने के बाद ट्रेडिंग करते है तो आप रोजाना लाखो रुपए कमाते है
आज इस लेख के माध्यम से आपको ट्रेडिंग से किन किन तरीको से पैसे कमाए? और ट्रेडिंग क्या है? के बारे में जानकारी मिल जाएगी
लेकिन अगर आप Trading करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको Trading Account ( डीमेट अकाउंट ) बनाना होगा जिसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट और Trading Account को लिंक करके आसानी से Trading करके पैसे कमा सकते है
यहाँ ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेट पर सर्च इंजनमें यह सर्च करते है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?, मोबाइल से ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए?, ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?, Trading Meaning in Hindi,
यही कारण है कि आज मैं NS Article पर आपको ट्रेडिंग से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम ट्रेडिंग क्या है? हिंदी मेंके बारे में जान लेते है –
Log Trading Kyo Karte Hai? ( लोग ट्रेडिंग क्यों करते है? )
जब कोई व्यक्ति कम समय में अपनी नॉलेज और एक्सपीरियंस का उपयोग करके अधिक पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में यह लोग सबसे पहले अच्छी तरह से ट्रेडिंग सीखते है जिसके बाद यह लोग ट्रेडिंग करके पैसे कमाते है
Trading Kya Hai in Hindi? ( ट्रेडिंग क्या है? हिंदी में? )
“ट्रेडिंग” में लोग किसी कंपनी के शेयर को केवल कुछ समय के लिए कम पैसो में खरीद लेते है जिसके बाद वह उसको कम समय में अधिक दाम होने पर बेच देते है जिसके बाद अधिक दामो पर शेयर को बेचने से आपको मुनाफ़ा ( प्रॉफिट ) होता है
इस पुरे प्रोसेस को हम Trading कहते है यह एक तरह का बिज़नस है जिसको आप केवल कुछ समय के लिए करते है लेकिन जिस तरह बिज़नस में आपको प्रॉफिट और लोस होता है ठीक उसी तरह आपको यहाँ पर भी लाभ या हानि होती है
साधारण भाषा में Trading में हम किसी कंपनी के कुछ शेयर को अपने बजट के अनुसार केवल कुछ समय के लिए खरीदते है जिसके बाद उसके अधिक दाम होने पर हम अपने प्रॉफिट को बुक करके उसको कुछ समय बाद बेच देते है
यही कारण है कि यह एक कुछ समय के लिए किये जाने वाला व्यापार ( बिज़नस ) है
Online Trading Kya Hai? ( ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या होती है? )
जब हम किसी कुछ समय के लिए किसी कंपनी के शेयर को उसके डिजिटल रूप में खरीदकर उसके दाम बढ़ने के बाद उसको ऑनलाइन डिजिटल रूप में ही बेच देते है शेयर को खरीदने और बेचने का यह डिजिटल तरीका ही ऑनलाइन Trading कहलाता है
इस ऑनलाइन ट्रेडिंग तरीके का उपयोग करने के लिए हम एप्लीकेशन का उपयोग करते है जिसमे Angle One, Upstox, Groww आदि के नाम शामिल है
Types of Trading in Hindi? ( ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है? )
ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है जिनमे से पांच सबसे बेस्ट प्रकार के बारे में नीचे बताया गया है –
- Long Term Trading
- Intraday Trading
- Swing Trading
- Short Term Trading
- Scalping Trading
Long Term Trading – जब कोई ट्रेडर किसी कंपनी के शेयर को 1 साल से अधिक समय के लिए Hold ( खरीदकर ) करके रखता है तो इसको हम लॉन्ग टर्म Trading कहते है क्योकि इस प्रोसेस में ट्रेडर को यह लगता है कि कुछ साल बाद इसका प्राइस जरुर बढ़ेगा
नोट – यही कारण है कि सभी लोग इस ट्रेडिंग को बहुत कम रिस्क वाली Trading कहते है क्योकि लम्बे समय तक किसी कंपनी के शेयर को होल्ड करने पर अधिकतर प्रॉफिट होता है यहाँ नुकसान के चांस बहुत कम होते है
Intraday Trading – इस ट्रेडिंग में केवल एक दिन के लिए किया जाता है इसीलिए सभी ट्रेडर इस ट्रेडिंग में केवल एक दिन में स्टॉक खरीदते है और बेचते है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि शेयर मार्किट के खुलने का समय सुबह 9 :15 से 3 : 30 तक होता है
नोट – अगर आप इस समय से पहले अपने किसी शेयर को बेचने में असमर्थ हो जाते है तो कुछ समय बाद आपका ख़रीदा हुआ शेयर समय समाप्त होने के बाद खुद बेच दिया जाता है
Swing Trading – जिस शेयर को बेचने के लिए ट्रेडर के पास अधिकतम 15 दिन का समय तय होता है उसको हम Swing ट्रेडिंग कहते है इसमें आप शेयर को कम दामो में खरीदकर उसको 15 दिन के अन्दर अधिकतम दाम होने पर बेच देते है
Short Term Trading – जब कोई ट्रेडर कुछ महीनो के लिए किसी शेयर को खरीदता है तो ऐसे में हम इसको शोर्ट टर्म Trading कहते है इसमें ट्रेडर अपने शेयर को कुछ महीनो के लिए Hold ( खरीदकर ) करके रखता है जब कुछ महीने बाद दाम बढ़ते है वह उसको बेच देता है
Scalping Trading – इस ट्रेडिंग को लोग 1 दिन में ही करते है लेकिन इसमें आपको अपने शेयर को बेचने के लिए कुछ मिनट या घंटे का समय दिया जाता है यही कारण है कि यह ट्रेडर के लिए कम समय में अधिक मनाफा कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है इसके समय को आप तय करते है
Mobile Se Trading Kaise Kare? ( मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करे? )
अगर आप मोबाइल से ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी न किसी ट्रेडिंग एप्लीकेशन को Download करना होगा जिसके लिए आप Angle One, Upstox, Groww आदि का उपयोग करते है
इन मोबाइल एप्लीकेशन पर Trading करने के लिए सबसे पहले आप अपना Demat Account खुलवाते है जिसमे आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ डिजिटल ऑनलाइन KYC करके अपना अकाउंट शुरू करते है
इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी OTP से Verify करना होता है जिसके बाद आप अपने अकाउंट को लगभग 24 घंटे में ओपन करके इसमें अपने पसंदीदा शेयर की WatchList बनाते है
इसके बाद आप इन सभी शेयर के दामो में कमी और बढोत्तरी को अपने एप्लीकेशन के होम पेज पर देख सकते है इसके बाद आपको यहाँ से अपने अनुसार राशि का उपयोग करके मोबाइल से Trading करनी होती है
Sahi Stock Kaise Chune? ( ट्रेडिंग में सही स्टॉक ( शेयर ) कैसे चुनते है )
अगर आप अपने लिए ट्रेडिंग करने के लिए सही स्टॉक को चुनना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पसंदीदा स्टॉक ( शेयर ) के ग्राफ को देखना है जिसके बाद अगर यह मार्किट के रेट से नीचे है तो ऐसे में आपको Trading करने से बचना है
- इसके बाद आपको अपने अन्दर के लालच और डर को निकालना है इसी के साथ आपको यह चेक करना है कि कही यह स्टॉक Fake तो नहीं है जिसके बाद आपको इस स्टॉक को खरीदने का मन बनाये
- अब आपको यह देखना है कि जिस कंपनी का आप शेयर खरीदने वाले यह कंपनी कितनी मजबूत है कही इस कंपनी के पास पैसो की कमी तो नहीं है ( यह काम आप फंडामेंटल एनालाइज करके पता करे )
- इसके बाद आप यह तय करे कि आपका इस स्टॉक की लिए टारगेट क्या है यह कहा तक Grow करेगा ( यह काम आप टेक्निकल एनालाइज करके पता करे )
- अब आपको इन्टरनेट पर यह देखना होगा कि इस कंपनी के लिए कोई वर्तमान में News तो नहीं आई है क्योकि ऐसे में आपके लिए खतरा बढ़ता है इसके बाद आपको अपनी टेक्निकल एनालाइज के अनुसार ट्रेंड का पता करके ट्रेडिंग करनी है
नोट – यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसको फॉलो करके आप अपने लिए एक बेहतर स्टॉक को चुनकर उसमे अपने पैसे लगा सकते है लेकिन आपको सबसे पहले पपेर ट्रेडिंग करके अपने आप को मजबूत करना होगा जिसके बाद आप छोटी छोटी ट्रेडिंग करे
Share Market Me Trading Kaise Kare? ( शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कैसे करे? )
अगर आप शेयर मार्किट में Trading करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लिए एक Demat Account खुलवाना होता है जिसके बाद आप अपने उस अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक करके शेयर मार्किट में Trading करना शुरू कर सकते है
नोट – बिना सीखे शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने से आप अपने पैसो का नुकसान कर सकते है लेकिन अगर आप अच्छे से सिखने के बाद शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है तो आप रोजाना लाखो रुपए कमाते है
Demat Account Kya Hai? ( डीमेट अकाउंट क्या है? हिंदी में? )
“Demat Account” एक तरह का खाता है जिसका उपयोग हम डिजिटल रूप से शेयर का लेन देन करने के लिए करते है यही कारण है कि लोग बिना Demat Account के लोग Trading नहीं कर सकते है
Demat Account Kaise Open Kare? ( डीमेट अकाउंट ओपन कैसे करे? )
Demat अकाउंट खोलने के लिए आप Trading एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है जिसमे आप ऑनलाइन KYC करके अपने Demat Account को Open करते है इसमें आप Angel One, Upstox और Groww एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है
Trading Se Paise Kamane Ke Liye Kya Kare? ( ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए क्या करे? )
नोट – ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्किट की सही प्रकार से जानकारी होनी बहुत जरुरी होती है जिसके बाद आप करोडपति बन सकते है लेकिन पहले सीखे और फिर करे
अन्यथा यह एक जोखिम भरा काम है जिसको बिना नॉलेज के करने से आप अपनी सम्पूर्ण सम्पति को खो सकते है
शेयर मार्किट की अधिक जानकारी लेने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते है इसके साथ आप ऑनलाइन YouTube Videos देख सकते है सर्च इंजन गूगल में हमारे लेख को पढ़ सकते है जिसके बाद आपको अपनी शेयर मार्किट की जर्नी को Paper Trading से शुरू करना
चलिए अब हम यह जान लेते है कि हमे पेपर ट्रेडिंग क्यों करनी चाहिए?
सभी नए ट्रेडर अपनी शुरुआत पेपर ट्रेडिंग करे
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो ऐसे में आपको पेपर ट्रेडिंग करनी चाहिए क्योकि जो लोग बिना पेपर ट्रेड किये ट्रेडिंग करने का जोखिम लेते है उनमे से अधिकतर लोग बिना प्रॉफिट कमाए अपना लोस करते है
नोट – क्योकि ट्रेडिंग करने से अगर आपको फायदा हो रहा है तो अन्य व्यक्तियों को नुकसान होता है यही कारण है कि ट्रेडिंग करने से एक मनुष्य की जेब का पैसा दुसरे मनुष्य की जेब में आता है इसमें जो लोग यहाँ नुकसान करते है वह अपना पैसा गवाते है
लेकिन यहाँ पर धीरे धीरे आपको अधिक एक्सपीरियंस हो जाता है जिसके बाद आप अपनी नॉलेज से ट्रेडिंग करने लग जाते है जिसके बाद आपको अधिक प्रॉफिट होना शुरू हो जाता है
ऐसे में सभी नए ट्रेडर को हम पेपर ट्रेडिंग सुग्गेस्ट करते है क्योकि इसमें आप केवल अपनी नॉलेज का उपयोग करके पेपर पर बिना पैसे लगाये ट्रेडिंग करके अपना अनुभव बढाते है जिससे आप एक बेहतर और एक्सपीरियंस ट्रेडर बनने लगते है
यहाँ आपको पेपर पर यह देखते है कि आपकी नॉलेज के अनुसार यह प्राइस कहाँ जाएगी आप चार्ट के पेटन को समझते है पेपर पर आप केवल काल्पनिक रूप से यह सभी काम करते है पेपर पर आप अपना स्टॉप लोस लगाते है
नोट – जब आप 10 ट्रेड में से 8 में आपके टारगेट को हिट करने लगे तो ऐसे में आप ट्रेडिंग को लाइव छोटे छोटे पैसे लगाकर शुरू करे और अपने आप को प्रॉफिट और लोस मिलने के लिए मजबूत करे
जिसके बाद आप अपने एक्सपीरियंस के अनुसार बहुत बढ़िया पैसे ट्रेडिंग करके कमाने लग जाते है
आपको अपनी पेपर ट्रेडिंग करके निमंलिखित चीजो को सीखना है
- प्राइस के मूव करने का ट्रेंड क्या है
- मैं अपने प्रॉफिट को बढाकर नुकसान को कैसे कम करू
- कब मैं मार्किट में एंट्री लू और कब बहार हो जाऊ
- स्क्रीन पर कौन सा चार्ट पेटन बन रहा है यह पता करे
- मेरा टारगेट कितना है और मैं स्टॉप लोस कहाँ पर लगाऊंगा
नोट – शेयर मार्किट में जो लोग ट्रेंड के अनुसार अपना ट्रेड करते है उनको हमेशा कम नुकसान होता है क्योकि इसमें प्रॉफिट होने के चांस बहुत अधिक होते है
नोट – सभी नए ट्रेडर को यह बात सीख लेनी चाहिए कि आप अपने लगाये स्टॉप लोस के अनुसार नुकसान होने पर मार्किट से बहार आ जाये अन्यथा आपको अधिक नुकसान होता है
सभी नए ट्रेडर को अपनी साइकोलॉजी पर ध्यान देंना होगा
जब आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के बारे में सोचते है तो यहाँ पर आपको अपनी साइकोलॉजी को बिल्ड करना होगा जिसके लिए आपको साइकोलॉजी पर फोकस करना है क्योकि जब तक आप अपनी साइकोलॉजी को कण्ट्रोल नहीं कर सकते है
तो आप ट्रेडिंग की सम्पूर्ण जानकारी के बाद भी असफल रहते है इसीलिए ट्रेडिंग में आपको अपनी भावनाओ को कण्ट्रोल करना सीखना है जिसमे आपको अन्दर के लालच या डर को दूर करना होगा क्योकि यह आपके नुकसान की जरुरत होती है
नोट – हमने देखा है कि कुछ ट्रेडर का साइकोलॉजी पर कण्ट्रोल नहीं होता है ऐसे में यह शेयर को खरीदने के बाद उसको प्रॉफिट होने पर भी बेचते नहीं जिसके कारण वह शेयर का प्राइस एक दम कम होता है जिससे आपको नुकसान होगा
सभी नए लोगो को टेक्निकल एनालिसिस सीखना होगा
जब आप शेयर मार्किट से पैसे कमाने के बारे में सोचते है तो यहाँ पर आपको टेक्निकल टेक्निकल एनालिसिस के बारे में समझ होनी जरुरी है जिसके बाद आप पैसे कमा सकते है इसमें आप चार्ट पर अपनी टेक्निकल एनालिसिस करते है
क्योकि यहाँ जानकारी हर ट्रेडर के लिए बहुत जरुरी होती है इसमें आप कई तरह के इंडिकेटर, मूविंग एवरेज, कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न, प्राइस एक्शन, सपोर्ट रेजिस्टेंस आदि चीजे सही से सीखते है
सभी नए ट्रेडर का रिस्क मैनेजमेंट पर ध्यान जरुरी है
अगर आप ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको रिस्क मैनेजमेंट का होना पता होना चाहिए क्योकि अगर आप ट्रेडिंग में अपना पैसा लगा रहे है तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आप कितना रिस्क ले सकते है ऐसे में आपके लिए स्टॉप लोस लगाना बहुत जरुरी होता है
जिसके बाद आप अपने रिस्क को एक सीमा दे देते है और अपना अधिक नुकसान होने से बचा लेते है
नोट – आपको ट्रेडिंग करने में पुरे पैसे को एक बार में नहीं लगाना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप अधिक रिस्क लेते है इसके साथ ही आपको किसी भी बैंक से लोन लिए पैसे से ट्रेडिंग नहीं करनी है अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते है
नोट – आपको हमेशा अपने प्रॉफिट के 80% पैसे को अपने घर लेकर जाना है और आप बाकि 20% प्रॉफिट से अपनी ट्रेडिंग को उसी दिन चालू रख सकते है
Trading Se Paise Kaise Kamaye? ( ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए? )
वर्तमान समय में ट्रेडिंग से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है जिन सभी के बारे में हमने नीचे बताया है लेकिन अगर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना ट्रेडिंग अकाउंट या डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा
क्योकि आप इस अकाउंट का उपयोग करके शेयर खरीद और बेच सकते है जिसके बाद आप ऑनलाइन अपने स्मार्ट फोन से ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते है
- ट्रेडिंग को फ्यूचर एंड आप्शन में करे और पैसे कमाए
- शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके कमाई करे
- ट्रेडिंग में स्विंग ट्रेडिंग करे और पैसे कमाए
- निफ्टी और बैंकनिफ्टी में ट्रेडिंग करे और कमाई करे
- ट्रेडिंग में मार्किट वोलैटिलिटी से पैसे कमाए
ट्रेडिंग को फ्यूचर एंड आप्शन में करे और पैसे कमाए
हाँ, आप ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए फ्यूचर एंड आप्शन में ट्रेड कर सकते है लेकिन यहाँ पर आपको रिस्क अधिक देखने को मिलता है यही कारण है कि लोग सबसे पहले अपने एक्सपीरियंस को बेहतर करते है जिसके बाद वह फ्यूचर एंड आप्शन में ट्रेडिंग जर्नी शुरू करते है
जिसके बाद यहाँ लोग आप्शन ट्रेडिंग करके केवल कुछ समय में लाखो रुपए कमाई कर सकते है आप्शन ट्रेडिंग में आपको Call और Put ऑप्शन खरीदने और बेचने पड़ते हैं इसमें जिन ट्रेडर को यह लगता है कि मार्किट ऊपर जाने वाला है
वह लोग Call को खरीदकर पैसे कमा सकते है लेकिन जिन ट्रेडर को यह लगता है कि मार्किट नीचे जाने वाला है वह लोग Put को खरीदते है जिससे उनको प्रॉफिट होता है इसीलिए यहाँ पर आपको मार्किट ऊपर और नीचे जाने पर प्रॉफिट होता है आप दोनों तरह से कमाई कर सकते है
नोट – अगर आप अपने बैंक अकाउंट से फ्यूचर एंड आप्शन में ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने बैंक में F&O सेगमेंट को सबसे पहले Activate करते है
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके कमाई करे
जब हम शेयर मार्किट या ट्रेडिंग से पैसे कमाने के बारे में बात करते है तो इसमें हम सबसे पहले ट्रेडिंग से पैसे कमाने के बारे में सोचते है क्योकि लगभग हम सभी लोगो का मुख्य उद्देश्य यही होता है इसके लिए आप सबसे पहले अपना डीमेट अकाउंट बनाते है
जिसके बाद आप अपने अनुसार कंपनी के शेयर को Buy और Sell करते है
ट्रेडिंग में स्विंग ट्रेडिंग करे और पैसे कमाए
इस ट्रेडिंग में आप किसी भी कंपनी के शेयर को कम दामो में खरीदकर उसको अधिक दाम होने पर बेच देते है जिसके बाद इसमें बेचे हुए पैसो में से ख़रीदे हुए पैसे घटाने पर आपका प्रॉफिट निकाल कर आ जाता है
यह अगर नुकसान में होगा तो – में होग अन्यथा यह अमाउंट आपको प्रॉफिट के लिए + में दिखाई देती है इसमें बैंकनिफ्टी और निफ्टी में पैसे लगाने पर कम रिस्क आप लेते है जिससे आपके प्रॉफिट होने के चांस बहुत बढ़ जाते है यह सभी लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग से पैसे कमाने वाले लोगो के लिए बेस्ट तरीका है
लेकिन इसके लिए आपको ट्रेडिंग के सपोर्ट और रेजिस्टेंस की सही समझ होनी चाहिए
निफ्टी और बैंकनिफ्टी में ट्रेडिंग करे और कमाई करे
यहाँ पर आपको निफ्टी और बैंकनिफ्टी में ट्रेड करने पर आपको लिक्विडिटी समस्या नहीं होती है जिन शेयर में Buyer कम होते है उनकी लिक्विडिटी कम होती है क्योकि ऐसे शेयर में जब आप इनको बेचने के लिए आर्डर करेंगे तो यहाँ आपको समस्या आती है
क्योकि यहाँ पर Buyer Or Seller कम है लेकिन आपको निफ्टी और बैंकनिफ्टी यह कभी देखने को नहीं मिलता है क्योकि निफ्टी ने भारत की टॉप 50 कंपनी के नाम शामिल है जो सबसे बेहतर परफॉरमेंस कर रही है और बैंकनिफ्टी में आपको भारत के 12 बैंक होते है
यही कारण है कि बैंकनिफ्टी का Lot size 25 और निफ्टी का Lot size 50 है
नोट – अगर आप कम कंपनी पर नजर रखकर ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप बैंकनिफ्टी में ट्रेड कर सकते है जिसमे आपको केवल टॉप 5 बैंक को अच्छे से एनालाइज करना होता है क्योकि इनके शेयर बैंकनिफ्टी में अधिक होते है
ट्रेडिंग में मार्किट वोलैटिलिटी से पैसे कमाए
हाँ, आप मार्किट वोलैटिलिटी से पैसे कमा सकते है आपने देखा होगा कि जब शेयर मार्किट कई बार ऊपर और नीचे होता है तो ऐसे में यहाँ कई सारे सपोर्ट और रेजिस्टेंस बन जाते है
यहाँ पर आपको अपने नॉलेज का उपयोग करके सुपोर्ट वाले प्राइस पर अपने शेयर को खरीदकर उसको रेजिस्टेंस प्राइस ख़तम होने पर अपना प्रॉफिट बुक करके बेच देना है इसी प्रकार से आप यहाँ पर अधिक पैसे कमाने के लिए अधिक मार्किट वोलैटिलिटी होने वाले स्टॉक को ढूंढते है
नोट – आपके ढूंढे हुए शेयर ( स्टॉक ) के अन्दर लिक्विडिटी का होना बहुत जरुरी होता है जिसके बाद आप चार्ट पेटन, सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बारे में जानकारी लेकर अपनी ट्रेडिंग कर सकते है
Read More Articles: –
- Anpadh Log Paise Kaise Kamaye Best Ways Full Guide in Hindi
- Kam Lagat Me Business in Hindi? बेस्ट 21 तरीके बिज़नेस में लगाए कम लागत Best Guide
- Lockdown Me Paise Kaise Kamaye? ( Earn 100000/Month ) 13 Ways Best Guide
- Junglee Rummy App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Sabse Jyada Kamai Wala Business? 20 Best Business Ideas Best Complete Guide
- Shopping App Se Paise Kaise Kamaye? ( कमाए 1 लाख/ मंथ ) Best Guide
- Social Media Se Paise Kaise kamaye? 14 Ways Best Complete Guide
- Sports Betting Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Teen Patti Game Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 1 Lakh/Month ) Best Guide
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye? ( Best Complete Guide
- Trading Se Paise Kaise Kamaye? ( 100000/Month ) Best Complete Guide
- Upstox Se Paise Kaise Kamaye? कमाए लाखो रुपए हर महीने Best Guide
- Quora Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 50000/Month ) 12 Ways Best Guide
- Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide
- Ludo Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2023 Best Earning App Complete Guide
- Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? ( 80 हजार रुपए ) Best Guide
- Media Net Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
FAQ
ट्रेडिंग क्या होता है?
“ट्रेडिंग” में लोग किसी कंपनी के शेयर को केवल कुछ समय के लिए कम पैसो में खरीद लेते है जिसके बाद वह उसको कम समय में अधिक दाम होने पर बेच देते है जिसके बाद अधिक दामो पर शेयर को बेचने से आपको मुनाफ़ा ( प्रॉफिट ) होता है
इस पुरे प्रोसेस को हम ट्रेडिंग कहते है यह एक तरह का बिज़नस है जिसको आप केवल कुछ समय के लिए करते है लेकिन जिस तरह बिज़नस में आपको प्रॉफिट और लोस होता है ठीक उसी तरह आपको यहाँ पर भी लाभ या हानि होती है
नए लोग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
अगर नए लोग ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सही प्रकार से ट्रेडिंग करना सीखना होगा जिसमे आप टेक्निकल और फंडामेंटल एनालाइज सीखते है जिसमे आपको चार्ट पेटन को सही प्रकार से पहेचान करना मुख्य रूप से सीखना होगा
जिसके बाद आप पेपर ट्रेडिंग करके अपनी नॉलेज को बढाते है इसके बाद आप धीरे धीरे छोटे ट्रेड से अपने आप को मेंटली मजबूत करते है जिसके बाद आप ट्रेडिंग से पैसे कमाना शुरू करते है
ट्रेडिंग का हिंदी में मतलब क्या होता है
व्यापार
ट्रेडिंग से रोज पैसे कैसे कमाए?
अगर आप ट्रेडिंग करके रोजाना पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Intraday ट्रेडिंग करते है इसमें आप Options में Intraday Trading भी कर सकते है जिसमे आप रोजाना ट्रेडिंग से पैसे कमाते है जहाँ आप डेली 9 : 15 पर मार्किट शुरू होने पर शेयर खरीदकर इसको 3 : 30 से पहले बेच देते है
ट्रेडिंग करना कैसे सीखें?
अगर आप ट्रेडिंग करना सीखना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी ट्रेडर से ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रेनिंग लेनी चाहिए इसके साथ आपको ट्रेडिंग से सम्बंधित किताबो को पढना चाहिए
ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं?
अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको ट्रेडिंग करना सीखना होगा जिसके बाद आप Upstox, Groww या Angel One पर अपना Demat अकाउंट ओपन करके यहाँ पर Fund Add करके अपने पसंदीदा स्टॉक में ट्रेडिंग कर सकते है
मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसा कैसे कमाए?
अगर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Groww, Upstox या Angel One एप्लीकेशन में अपना Demat Account खोलना है जिसमे आप ऑनलाइन KYC करते है
इसके बाद आप Nifty, Banknifty में अपने मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते है
ट्रेडिंग से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?
ट्रेडिंग से आप करोडो या अरबो रुपए कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्किट की सही जानकारी होना बहुत जरुरी होता है फिर भी अगर आप नार्मल इनकम की बात करे तो आप शेयर मार्किट से हर महीने आसानी से 1 से 3 लाख रुपए कमा सकते है
ट्रेडिंग एप्प क्या होती है?
ट्रेडिंग ऐप ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बेठे डिजिटल रूप में शेयर को खरीदते और बेचते है इन ऐप से आप शेयर मार्किट में Investing कर सकते है
क्या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
हाँ, शेयर मार्किट में ट्रेडिंग से पैसे कमाए जा सकते है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको टेक्निकल और फंडामेंटल एनालाइज करना सही से सीखना होगा जिसके बाद आप अपनी नॉलेज को बढाकर शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है
ट्रेडिंग से हम एक दिन में कितना कमा सकते हैं?
ट्रेडिंग से आप एक दिन में करोडो या अरबो रुपए कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्किट की सही जानकारी होना बहुत जरुरी होता है
पैसा कमाने के लिए कौन सी ट्रेडिंग सबसे अच्छी है?
पैसा कमाने के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग है जिसमे आप डेली पैसे कमाते है लेकिन इसमें रिस्क होता है इसीलिए अगर आप कम रिस्क में पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग कर सकते है जिसके आप 1 साल से अधिक समय के लिए शेयर को खरीदकर रख देते है
क्या मैं शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकता हूं?
हाँ आप शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकते है लेकिन इसके लिए आप 1000 रुपए तक का शेयर खरीदने के लिए अपनी एनालाइज करेंगे
क्या ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है?
हाँ, ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है लेकिन इसके लिए आपके पास अधिक से अधिक स्टॉक खरीदने के लिए पैसे होने चाहिए लेकिन यह एक जोखिम भरा रास्ता है इसीलिए सबसे पहले आपको छोटे छोटे इन्वेस्ट करके अपने एक्सपीरियंस को बढ़ाना होगा
भारत में नंबर 1 ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?
भारत में नंबर 1 ट्रेडिंग ऐप Groww और Upstox है
$500 के साथ डे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
$500 के साथ डे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Demat अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप अपने अनुसार डे ट्रेडिंग कर सकते है
ट्रेडिंग के 5 प्रकार कौन से हैं?
ट्रेडिंग के 5 प्रकार में स्विंग ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग, स्कैल्पिंग ट्रेडिंग, लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग और शोर्ट टर्म ट्रेडिंग शामिल है
डे ट्रेडर बनने के लिए आपको कितना पैसा चाहिए?
डे ट्रेडर बनने के लिए आप जितने चाहे पैसे का उपयोग कर सकते है लेकिन जितने अधिक पैसे आप डे ट्रेडर में लगाते है उतना अधिक आपको प्रॉफिट होता है
शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?
शेयर बाजार में आप जितने चाहे पैसे लगा सकते है क्योकि इसमें कोई लिमिट तय नहीं होती है यह आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है
ट्रेडिंग के क्या लाभ हैं?
ट्रेडिंग करने से आप कम समय में अधिक पैसे कमा सकते है इसके साथ आप जिस चाहे उस कंपनी के शेयर को खरीद सकते है
भारत में कुल कितने शेयर बाजार?
भारत में कुल 23 स्टॉक एक्सचेंज है जो SEBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर केवल BSE और NSE को मान्यता मिल है बाकि सब RSE है
एक व्यक्ति कितने शेयर खरीद सकता है?
एक व्यक्ति जितने चाहे शेयर खरीद सकता है लेकिन जिस व्यक्ति के पास किसी कंपनी के लगभग 51% शेयर होते है वह उस कंपनी का मालिक होता है लेकिन यह किसी सामान्य व्यक्ति के लिए खरीदना बहुत मुश्किल होता है
शेयर मार्केट से 1 लाख प्रति महीना कैसे कमाए?
शेयर मार्के से 1 लाख प्रति महीना कमाने के लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्किट सीखना होगा जिसके बाद आप अपनी नॉलेज को धीरे धीरे बढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Trading Se Paise Kaise Kamaye, ट्रेडिंग से किन किन तरीको से पैसे कमाए, ट्रेडिंग क्या है, ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए, ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं,
ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या होती है, ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है, मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करे, ट्रेडिंग में सही स्टॉक ( शेयर ) कैसे चुनते है, शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कैसे करे, डीमेट अकाउंट क्या है? हिंदी में, डीमेट अकाउंट ओपन कैसे करे, बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Trading Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: दो नंबर से पैसा कैसे कमाए? ( 11 कामों का विवरण ) Best Guide 2024 » NS Article