ऐसे में आजकल हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन होता है इसीलिए हर कोई मीशो ( Meesho ) का नाम जरूर सुनता है क्योकि यह घर बैठकर पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है
जब आप Meesho पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेते है तो आप इसके प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है |
यह प्लेटफार्म आपको यहाँ पर अपना स्टोर खोलकर कस्टमर को अपना प्रोडक्ट बेचने का मौका देता है लेकिन कमीशन पर प्रोडक्ट्स को बेचने वाले मॉडल पर Amazonव Flipkart कंपनी भी काम करती हैआपके द्वारा किये जाने वाले इस पुरे प्रोसेस को हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते है
इसीलिए इंटरनेट पर लोग यह सर्चकरते है कि How to use Meesho App in Hindi. क्योकि आज Meesho ऐप ने मार्किट में अपनी पकड़ को मजबूत बना लिया है इसीलिए भारतीयबाजार में इसका नाम बहुत पॉपुलर है
आप इस ऐप के माध्यम से आसानी से 30 से 40 हजार रुपए महीना कमा रहे है चलिए अब हम Meesho Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
Meesho Kya Hai in Hindi? | मीशो क्या है हिंदी में
“Meesho” एक ऑनलाइन Reselling स्टोर है जिस पर लगभग सभी छोटे बड़े होलसेलर अपने प्रोडक्ट्स को बेचते है इसीलिए मीशो एक प्रकार की E – कॉमर्स वेबसाइटहै जिस पर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को खरीदा जाता है यहाँ पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स कम दामों में लोगो को उपलब्ध कराये जाते है
क्योकि आजकलडिजिटल मार्केटिंगका जमाना है ऐसे में यह ऐप आपको ऑनलाइन बिज़नेसशुरू करने का मौका देता है जिसमे आप बिना पैसेइन्वेस्ट किये अपना स्टोर बना सकते है इसीलिए यह एक Zero Investment Business Start करने का एक अच्छा विकल्प बन जाता है
Kya Meesho App Safe Hai? | Meesho Kis Country Ka App Hai?
हाँ, मीशो ऐप बिल्कुल सेफ है क्योकि यह मीशो ऐप भारत( इंडिया ) का ही एक लोकप्रिय Reselling ऐप है जिसकी सभी सर्विसेज को Banglore में दिया जाता है इसीलिए इस मीशो ऐप का हेड ऑफिस भी भारतके Banglore शहर में है
क्योकि जब आप लोगो को यह पता चल जाता है कि यह एक भारतीय ऐप है तो ऐसे में यह बिल्कुल सुरक्षित हो जाता है आज इस भारतीय ऐप की Funding $500M से अधिक है आज प्ले स्टोर पर इसको 50 Million से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है
ऐसे में इस भारतीय मीशो ऐप को आप बिल्कुल सुरक्षित कह सकते है यह वर्ष 2016 में Y Combinator के लिए चुने जाने वाला ऐप है चलिए अब हम Meesho App Ka Malik Kaun Hai के बारे में जान लेते है
Meesho App Ka Malik Kaun Hai? | मीशो ऐप का मालिक कौन है?
क्योकि यह एक भारतीय ऐप है जिसको Social-Commerce Platform के संस्थापक के माध्यम से विदित आत्रे और संजीव बरनवालने बनाया था उस समय यह दोनों IIT Dehli से ग्रेजुएट छात्र थे जब इन्होने इस ऐप को बनाया था यह सोशल मीडिया के जरिये प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन ही सेल किया करते थे
इसीलिए वर्ष 2015 में विदित आत्रे और संजीव बरनवालने मिलकर Meesho ( मीशो ) ऐप को स्थापित किया था इस मीशो ऐप को आप नीचे दिए हुए Download Now पर क्लिक करके कर सकते है
Meesho Ke Fayde Kya Hai? | मीशो के फायदे क्या है?
मीशो ( Meesho ) ऐप के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- मीशो ऐप पर पहले आर्डर पर आपको अधिक डिस्कॉउंट प्राप्त होता है इसके साथ ही यह आपको Cash on Delivery का फायदा भी देता है
- Meesho पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स की Quality अच्छी होती है इसके साथ यह ऐप आपको फोटो के माध्यम से भी प्रोडक्ट को सेल करने की सुविधा देता है
- मीशो पर आप अपना Zero Investment बिज़नेस शुरू कर सकते है यहाँ पर आप अपना Weekly Target पूरा करके ज्यादा पैसे कमा सकते है
- मीशो पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स कम दामों अथार्थ ( होलसेल रेट ) पर मिलते है इसके साथ यह मीशो ऐप आपको Free Return Policy भी देता है जिसमे प्रोडक्ट न पसंद आने पर आप उसको वापस भी कर सकते है
- यहाँ पर आप अपने बिज़नेस को शुरू करके एक ब्रांड बन सकते है आप अपने प्रोडक्ट्स के प्राइस ( दामों ) को Meesho Credits के माध्यम से कम कर सकते है यहाँ पर आपको allenges व Lottery Spin से पैसे कमाने का मौका भी मिलता है
- क्योकि यह भारत की एक लोकप्रिय कंपनी है ऐसे में यह टॉप 30 की लिस्ट में भी आती है इसीलिए आप इस पर अपने बिज़नेस को बढ़ा भी सकते है
Meesho Ka Upyog Kaise Kare? | मीशो ऐप को यूज़ कैसे करे?
मीशो ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है क्योकि आजकल बहुत लोग सर्च इंजन पर यह सर्च करते है कि Meesho app Kaise Use Kare. इसीलिए आप इसका उपयोग केवल दो तरीको से कर सकते है जैसे –
- अपने व फॅमिली के लिए प्रोडक्ट्स खरीदना
- अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना
क्योकि इन दोनों तरीको का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको मीशो ऐप पर अपना अकाउंट बनांना होता है जिसके लिए आप अपने मोबाइलफ़ोन में ऊपर दिए गए Download Now बटन पर क्लिक करके इसके ऐप को डाउनलोड करके इसके इनस्टॉल कर लेते है
मीशो ऐप पर अपने अकाउंट को बनाने के लिए आप Meesho आप को डाउनलोड करने के बाद नीचे बताये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में मीशो के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है
- जिसके बाद आप इस ऐप को ओपन करते है फिर आप Continue के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर को यहाँ पर भरते है
- इसके बाद आपको अपने इस मोबाइल नंबर को OTP भरकर वेरीफाई कर लेना है जिसके बाद आपको कुछ परमिशन देने के लिए Continue पर क्लिक करके Allow पर क्लिक करना है
- बस अब इसके बाद आप अपना Gender चुनते है जिसके बाद आप मीशो ऐप के होम पेज पर Redirect कर दिए जाते है
- अब आप इस ऐप का उपयोग कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको इस पर अपनी प्रोफाइल को एडिट करना होता है चलिए अब हम Meesho Profile Kaise Edit Kare के बारे में जान लेते है
Meesho Profile Kaise Edit Kare? | मीशो प्रोफाइल कैसे एडिट करे?
मीशो ऐप में अपनी प्रोफाइलको एडिट करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
क्योकि जब आप अपने मीशो अकाउंट को क्रिएट कर लेते है तो आप अपनी मीशो प्रोफाइल में अपनी डिटेल्स जैसे – अपना नाम, Profile Photo व बिज़नेस प्रोफाइल में बिज़नसनाम, DOB, Business Logo, About me आदि चीजे भरनी होती है
क्योकि यह सभी जानकारी मीशो पर बिज़नेस करने के लिए बहुत जरुरी होती है ऐसे में आप अपने मीशो ऐप में Account पर क्लिक करके मोबाइलनंबर पर क्लिक करके Edit Profile पर क्लिक करते है
जहाँ पर आप अपने और अपने बिज़नेस के बारे में About सेक्शन में लिख सकते है कुछ लोगो को Meesho About me Kya Likhe के बारे में जानना होता है आप अपने मीशो अबाउट सेक्शन में अपने बिज़नेस व उसके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते है
इसके साथ आप अपने मीशो अकाउंट में Settings के ऑप्शन पर जाकर Include logo in images while sharing फीचर को इनेबल करे आप Account के सेक्शन में My Bank Details में अपनी सभी बैंक डिटेल्स को भर सकते है क्योकि आपके पैसे आपके इसी बैंक अकाउंट में जाते है
Meesho App Se Shopping Kaise Kare? | मीशो ऐप से शॉपिंग कैसे करे?
जो लोग मीशो ऐप के माध्यम से बिज़नेस नहीं करना चाहते है वह लोग इस मीशो ऐप के माध्यम से शॉपिंग करते है क्योकि यह ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए एक बेस्ट भारतीय ऐप है इसीलिए इस ऐप पर शॉपिंग करने के लिए Order Place करने के नीचे बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते है
लेकिन यहाँ पर आपको कस्टमर के नाम, पता में अपना नाम व पता डालना है इसके बाद आप Selling to a Customer में No को चुन लेते है बस इसके बाद आपको यहाँ पर Payment ( पेमेंट ) करनी होती है
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? | मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए?
जब आप अपने बिज़नेस के लिए मीशो ऐप पर अपना अकाउंट बना लेते है तो आप इस पर कुछ प्रोडक्ट्स को चुनकर उन्हें अपने सोशलमीडिया पर लोगो को शेयर करके उनका प्रचारकरना है इसमें जब आपके लिंकसे अगर लोग इस ऐप से प्रोडक्ट को खरीदते है
तो ऐसे में आपको उस पर कुछ कमीशन मिलता है जोकि आपके मीशो अकाउंट में आ जाता है ऐसा करके आपलाखो रुपए महीनाआराम से कमा सकते है जब Order बुक होता है तो उसकी Delivery, Return का प्रोसेस खुद मीशो देखता है
मीशो ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करना है जिसके लिए आप अलग अलग केटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट्स चुन सकते है
- इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट्स के लिंकको अपने सभी सोशलमीडिया नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करना है आप इसके साथ इन प्रोडक्ट्स की अच्छी अच्छी कुछ फोटोज को भी शेयर कर सकते है
- अब आपके लिंक के द्वारा लोग मीशो पे इन प्रोडक्ट्स को खरदते है जिसके लिए वह Order Place के प्रोसेस को फॉलो कर सकते है
Meesho Par Order Place Kaise Kare? | मीशो पर आर्डर प्लेस कैसे करे?
मीशो ऐप पर आर्डर प्लेस करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको मीशो पर जिस प्रोडक्ट को खरीदना है उसका पेज ओपन करते है अब आपको यहाँ पर नीचे View Product के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Buy Now के बटन को दबा देते है
- अब आपको अपने प्रोडक्ट के Size और Quantity कोभरना है जिसके बाद आप Continue के बटन पर क्लिक कर सकते है इसके बाद आपको प्रोडक्ट की कुछ प्राइस दिखेगी जिस पर भी आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपना नाम व पता भरना है क्योकि आपके इसी एड्रेस पर आपका प्रोडक्ट पहुंचेगा इसके बाद आप अपना Payment Method चुनेंगे जिसमे आप Credit Card, Debit Card, UPI, Cash on Delivery को चुन सकते है
- अब इसमें आप Cash on Delivery को चुन सकते है अब आपको इसके नीचे Selling to a Customer में Yes को चुनकर अपना Margin भरना है क्योकि Margin ही आपकी कमाई है।
- अब आप अपने बिज़नेस नाम को डालकर Place Order के बटन पर क्लिक कर देते है
बस इतना काम करने के बाद आपका प्रोडक्ट आर्डर हो जाता है जिसके बाद आपका Margin आपके अकाउंट में पहुंच जाता है और यह आर्डर आपके कस्टमर के पास पहुंच जाता है
मीशो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी क्या है?
आप मीशो ऐप के कुछ अन्य फीचर के बारे में भी जान सकते है जैसे –
Meesho Business Academy – यह एक बिज़नेस एकेडमी है जिसमे आपको मीशो पर बिज़नेस शुरू करने के बारे में बताया जाता है यहाँ 5 + भाषा में वीडियो मिलती है जिन मे हिंदी, अंग्रेजी, तेलगू, तमिल, कन्नड़ और बंगाली शामिल होती हैं
ForU – यह एक बेस्ट फीचर है यहाँ पर आपके लिए फेस्टिवल पर जिन प्रोडक्ट्स पर ऑफर होते है उनको दिखाया जाता है
Collections – यहाँ पर आपको कपड़ों, कॉस्मेटिक्स, एक्सेसरीज़, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, घर और बच्चों के कपड़ों आदि कम दामों में कलेक्शन के रूप में दिखाए जाते है जिस पर आप अपना अच्छा मार्जिन लगाकर पैसे कमा सकते है
Meesho Help – इसमें मीशो का सपोर्ट आपको मिलता है जिन लोगो को इसका उपयोग करने में कोई समस्या आती है तो वह लोग यहाँ पर मदत ले सकते है मीशो का हेल्पलाइन नंबर व ईमेल यहाँ पर दिया गया है
- Helpline Phone Number – 08061799600
- E-mail – help@meesho.com
Meesho Account – यहाँ से आप अपने मीशो अकाउंट को मैनेज कर सकते है आप यहाँ पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स, अपनी प्रोफाइल को एडिट करके अपनी पर्सनल डिटेल्स भरने का काम कर सकते है
यही पर आपको मीशो से Refer and Earn के माध्यम से पैसेकमाने का मौका व ऑप्शन मिलता है
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- Jio फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
- DH क्रिएटर से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?
FAQ
मीशो से कोई कितना कमा सकता है?
आप मीशो ऐप के माध्यम से लगभग 25000 या इससे अधिक कमा सकते है
मीशो एप का मालिक कौन है?
क्योकि यह एक भारतीय ऐप है जिसको Social-Commerce Platform के संस्थापक के माध्यम से विदित आत्रे और संजीव बरनवालने बनाया था उस समय यह दोनों IIT Dehli से ग्रेजुएट छात्र थे जब इन्होने इस ऐप को बनाया था
यह सोशल मीडिया के जरिये प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन ही सेल किया करते थे इसीलिए वर्ष 2015 में विदित आत्रे और संजीव बरनवालने मिलकर Meesho ( मीशो ) ऐप को स्थापित किया था
मीशो कैसे काम करता है?
मीशो ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है क्योकि आजकल बहुत लोग सर्च इंजन पर यह सर्च करते है कि Meesho app Kaise Use Kare. इसीलिए आप इसका उपयोग केवल दो तरीको से कर सकते है जैसे – अपने व फॅमिली के लिए प्रोडक्ट्स खरीदना, अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना
मीशो 1 दिन में कितना कमाता है?
मीशो ऐप से आप ( हम ) नॉर्मली 20,000 से 25,000 तक या इससे अधिक कमा सकते है
मीशो ऐप में रीसेलिंग क्या है?
“Meesho” एक ऑनलाइन Reselling स्टोर है जिस पर लगभग सभी छोटे बड़े होलसेलर अपने प्रोडक्ट्स को बेचते है इसीलिए मीशो एक प्रकार की E – कॉमर्स वेबसाइट है जिस पर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को खरीदा जाता है यहाँ पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स कम दामों में लोगो को उपलब्ध कराये जाते है
मीशो रिटर्न डिलीवरी चार्जेज है?
अगर मीशो से खरीदे जाने वाला प्रोडक्ट कस्टमर स्वीकार नहीं करता है ऐसे में आप इस प्रोडक्ट को वापस कर सकते है जिसके लिए आपको कोई भी आरटीओ के लिए रिटर्न शिपिंग शुल्क नहीं देना होगा
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Meesho App Se Paise Kaise Kamaye, मीशो क्या है हिंदी में, मीशो के फायदे क्या है, मीशो ऐप का मालिक कौन है, मीशो ऐप को यूज़ कैसे करे, मीशो प्रोफाइल कैसे एडिट करे, मीशो ऐप से शॉपिंग कैसे करे,
मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए, मीशो पर आर्डर प्लेस कैसे करे, मीशो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी क्या है आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Anpadh Log Paise Kaise Kamaye 2023 Best Ways Full Guide In Hindi