Pati Ko Vash Mein Kaise Kare: – पति को अपना कैसे बनाये? विवाह के बाद अक्सर पति पत्नी एक दुसरे के बीच प्यार बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करतें हैं
यह बिल्कुल सच्चाई है कि किसी मनुष्य के दिल में खुद के लिए प्यार बनाने के लिए हमे उसका दिल जीतना होता हैं
अगर हम अपने हमसफ़र को अपना बना लेतें हैं तभी वह लाइफ में हमे प्रेम देता हैं कई बार कुछ कपल्स ऐसे होते हैं जो अपने प्यार का दिल जीतना चाहतें हैं लेकिन उनको अपने प्यार को दीवाना बनाने के गुण नहीं मालुम होतें हैं
हाँ, यह सच्चाई है कि कुछ कपल्स के बीच उनके व्यवाहिक रिश्ते में पत्नी की बातें महत्वपूर्ण नहीं होती हैं हम यह कह सकतें है कि ऐसी स्थिति ( शादीशुदा रिश्ते ) में वाइफ खुश नहीं रहती हैं क्योकि यहाँ रिश्ते में प्यार की कमी हैं
हर रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए प्यार, विश्वाश और सम्मान चाहिए होता हैं लेकिन इस दौरान शादीशुदा रिश्ते में कही न कही कुछ कमी रहती हैं
यही कारण हैं कि इस लेख में हम कुछ ऐसे बेस्ट उपयोगी मेथड के बारे में बात करेंगे जो विवाह के बाद अपने पतिदेव को वश में करने में हमारी मदद करतें हैं चलिए अब हम इस लेख में पति को वश में करने के अर्थ का मतलब समझ लेतें हैं?
पति को वश में करने से अर्थ ( मतलब ) क्या हैं?
हम पति को वश में करने के लिए किसी प्रकार के टोन टोटकों पर विश्वाश नहीं करतें हैं लेकिन बस प्यार से अपने प्यार को वश में करने के कुछ उपयोगी तरीकों के बारे में बात करेंगे क्योकि प्यार में बहुत ताकत होती हैं
कहतें है कि प्यार पत्थर को भी पिघला देता हैं अथार्थ प्यार मनुष्य को शांत कर देता हैं
इसीलिए हम इस लेख में केवल प्यार का उपयोग करके अपने पति को वश में करने के बारे में बात करेंगे यहाँ आप कह सकतें हैं कि हम यहाँ पति को अपना कैसे बनाये? ( पति को अपना दीवाना कैसे बनाये? ) पर चर्चा करेंगे
पति को अपना बनाने के कारण क्या हैं? क्यों जरुरी हैं?
ऐसे कई सारे कारण हमारे जीवन में होतें है जिसकी वजह से हम रिश्ते में अपने प्यार ( पति ) को अपना दीवाना बनाने के बारे में ख्याल करती हैं कुछ मुख्य कारण के बारे में हमने नीचे बताया हैं –
- रिश्ते में पति का किसी अन्य स्त्री को पसंद करने के कारण
- विवाह के बाद पति पत्नी के बीच प्यार कम होना
- रिश्ते में मन मुटाव या लड़ाई झगडे होने की वजह से अनबन चलना
- शादी होने के बाद, हमे रिश्ते में अकेलापन महसूस होना
- लाइफपार्टनर के स्वभाव में कोई बदलाव आने के कारण
पति को अपना बनाने में क्या ध्यान रखें? क्या करें? क्या ना करें?
अपने पतिदेव को प्यार में रहकर पागल बनाने के लिए आपको कुछ विशेष चीजो का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कई बार लडकियां ऐसी स्थिति में क्या करें और क्या ना करें में कंफ्यूज होती है लेकिन कुछ चीजों को यहाँ समझें
- पति से मन मुटाव को बढाने से बचना चाहिए क्योकि अभी शांत रहकर खुश रहने का समय हैं
- पार्टनर ( पति ) से बातें करने के दौरान अधिक चिल्लाने या शिकायत टोन में बातें नहीं करनी चाहिए क्योकि इसका असर हमारे रिश्ते को ख़राब करता हैं
- हमेशा पति के साथ बैठकर शांत दिमाग और स्वभाव से किसी भी विषय को लेकर बातें करना सही होता हैं
- खुद को परिस्थिति के हिसाब से बदलने का गुण आने अंदर रखना चाहिए क्योकि कई बार गलतियाँ पत्नी की होती है जिसको आपको समझकर सही करने का प्रयास करना होगा
- पति के दिल से जुड़े लोगो का हमेशा ख्याल रखना शुरू करें क्योकि यह स्थिति आपके पति को पसंद हो सकती हैं
पति को अपना बनाना क्यों महत्वपूर्ण हैं? ( पति को दीवाना बनाना क्यों महत्वपूर्ण हैं? )
किसी स्त्री का विवाह होने के बाद वह हमेशा अपने पति को खुद का बनाये रखना पसंद करतें हैं आपने देखा होगा कि विवाह के बाद पत्नी को अपने पति के द्वारा किसी अन्य लड़की को देखना, फ़्लर्ट करना, बाते करना पसंद नहीं होता है
इसे हम प्यार करने वाले की फीलिंग्स के रूप में देख सकतें हैं अथार्थ जब कोई मनुष्य किसी व्यक्ति से प्रेम करने लगता है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को किसी भी अन्य विपरीत लिंग व्यक्ति के साथ फ़्लर्ट करना, बाते करना पसंद नहीं होता है
ऐसी स्थिति में वह अपने प्यार में जलन महसूस करता हैं ठीक उसी तरह विवाह के बाद, पति को किसी अन्य महिला के साथ फ़्लर्ट या बाते करते हुए देखना अच्छा नहीं लगता है लेकिन इस स्थिति में अक्सर हमारा लाइफपार्टनर हमसे नाराज हो जाता हैं
क्योकि उसका हमारे साथ एक ऐसा रिश्ता है जिसमे उसको नाराज होने का हक़ हैं वह हमेशा हमसे यह उम्मीद करता हैं कि हम उसको मना लेंगे इसीलिए पति का पत्नी के प्रति दीवाना होना बहुत महत्वपूर्ण होता है
कई बार, कुछ रिश्तों में पत्नी अपने पति को खुद को दीवाना इसीलिए बनाये रखना पसंद करती है जिससे वह किसी अन्य महिला के साथ कोई संबंध न रखें
अथार्थ हम यह कह सकतें है कि पति को सही रास्ते पर चलते रहने के लिए पत्नी पति को अपना दीवाना बनाना पसंद करती हैं लेकिन इसके लिए पत्नी को अपने पति का दिल जीतना होता हैं लेकिन पति का दिल कैसे जीतें? ( Pati Ka Dil Kaise Jeete ).
पति को अपना कैसे बनाये? ( पति को अपना दीवाना कैसे बनाये? ) – Shohar Ko Apna Kaise Banaye? ( Pati Ka Pyar Paise Paye? )
लडकियां अपने पति को दीवाना बनाने के लिए उसको विवाह के बाद रिश्ते में खुश रखने के लिए अनेक प्रयास करती है लेकिन कई बार, वह ऐसा करने में असफल हो जाती हैं जिसके बाद वह सर्च इंजन में पति को अपना दीवाना कैसे बनाये? सर्च करती हैं
लेकिन इस लेख में हमने कुछ ऐसे बेस्ट मेथड का उपयोग किया हैं जो आपके शादीशुदा जीवन को अच्छा बनाने में मदद करतें हैं –
- लाइफ में अँधेरे और रोशनी को महत्त्व देना
- गिफ्ट देकर अपना दीवाना बनायें
- मीठे स्वभाव को बनाये हथियार बनाएं
- प्यार को अच्छे से एक्सप्रेस करें
- स्वादिष्ठ भोजन से अपना बनायें
- साथ बैठकर बातें करने का मेथड
- खूबसूरती का करें उपयोग ( रोमांटिक अदाओ से करे काम )
- हॉट ड्रेसिंग लुक का करें उपयोग
- इमोशनल लगाव को बनाये मजबूत
- इंटिमेसी ( संबंध ) को बेहतर बनाये
- छुट्टी पर घुमने ( वेकेशन ) का प्लान बनायें
लाइफ में अँधेरे और रोशनी को महत्त्व देना
जो लडकियां विवाह के बाद अपने पति को अपना दीवाना बनाना चाहती हैं उनके लिए लाइफ में अँधेरे और रोशनी के महत्त्व को समझना बहुत जरुरी होता हैं क्योकि अक्सर शादीशुदा जीवन में कपल्स अँधेरे में एक दुसरे के साथ रोमांस करके अपने प्यार को बढाने का प्रयास करतें है
यह अपने पति के दिल में खुद के लिए प्यार बढाने का सबसे उत्तर रास्ता हैं इस बीच माहोल को अधिक रोमांटिक बनाने के लिए हम अँधेरे में रौशनी का उपयोग भी करतें हैं पति – पत्नी रात में अँधेरे में एक दुसरे के साथ खेलतें हैं, बातें करतें हैं, प्यार करतें हैं, किस करतें हैं,
एक दुसरे के साथ दिल की बाते शेयर करतें हैं यह सभी चीजें रिश्ते में पति को अपना बनाये रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं
गिफ्ट देकर अपना दीवाना बनायें
अगर आप विवाह के बाद अपने रिश्ते में पति को दीवाना बनाना चाहती हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अपने पतिदेव को कुछ अच्छे अच्छे गिफ्ट कभी कभी देने चाहिए क्योकि कई बार कुछ लडकियां रिश्ते में केवल पति के माध्यम से गिफ्ट मिलने का वेट करती हैं
लेकिन जिस तरह ऐसा करके आप खुश हो जाती हैं ठीक उसी तरह, लड़कों को भी ख़ुशी मिलती हैं इसीलिए यह प्यार को बढाने और अपने पति को दीवाना बनाने का एक बेस्ट उपाय हैं
मीठे स्वभाव को बनाये हथियार बनाएं
अगर आप शादीशुदा रिश्ते में अपने पतिदेव को अपना बनाना चाहतें हैं तो ऐसी स्थिति में हमे अपने मीठे स्वभाव का उपयोग करना होता हैं क्योकि मीठे स्वभाव से हम पत्थर का भी दिल जीत सकतें हैं हाँ यह एक कहावत थी
लेकिन सच्चाई यही हैं कि मीठा स्वभाव हमारे जीवन में प्यार बनाने के लिए महत्वपूर्ण होता हैं कुछ कपल्स के बीच में मन मुटाव, लड़ाई झगड़ें होतें हैं लेकिन यह स्थिति रिश्ते में हमारे प्यार पर बुरा प्रभाव डालती है
इसीलिए इस रिश्ते में मन मुटाव, लड़ाई झगड़ें को ख़तम करने के लिए आपको शांत और मीठे स्वभाव का सहारा लेना चाहिए
प्यार को अच्छे से एक्सप्रेस करें
जब आप अपने पति को अपने प्यार में पागल बनाने के बारे में सोचती हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अपने पतिदेव के सामने अपने प्रेम को अच्छे से एक्सप्रेस करना आना चाहिए क्योकि उसको आपके प्यार का एहसास होना चाहिए तभी आप प्रेम में उसका दिल जीत सकतें हैं
कुछ लडकियां शादीशुदा जीवन में अपने प्यार को दिखाने में असफल रहती हैं जिसके कारण वह अपने पति को अपना नहीं बना पाती हैं यहाँ आपको एक बात समझनी चाहिए कि प्यार का एहसास दिखाने के लिए कभी कभी हमे इमोशन के साथ,
अपने दिल की बातें साफ़ साफ़ अपने पार्टनर को बतानी भी होती हैं अगर आप यह सोचती हैं कि वह खुद समझे ऐसे कई बार नहीं होता हैं प्यार का एहसास दिलाने के लिए अपने पति को सुबह सुबह प्यार से उठाना शुरू करें
स्वादिष्ठ भोजन से अपना बनायें
कहते है कि अधिकतर पुरुषो के खुश होने का रास्ता उनके पेट से होकर जाता हैं अथार्थ लड़कों को स्वादिष्ठ भोजन से बहुत अधिक प्रेम होता हैं ऐसे में आप अपने पति का दिल जीतने या उसको अपना बनाने के लिए अच्छे स्वादिष्ठ भोजन को बनाकर खिला सकती हैं
पतिदेव को हमेशा पसंदीदा भोजन खिलाना चाहिए आप अपने बीच रोमांस को अधिक बढाने के लिए पति को कैंडल लाइट डिनर पर लेकर जा सकती हैं यह आप दोनों के बीच अच्छा माहोल बनाते हुए प्यार को बढाने का काम करता हैं
साथ बैठकर बातें करने का मेथड
जब हम अपने पतिदेव को अपना बनाने के ऊपर विचार करतें है तो ऐसी स्थिति में, आपको अपने पति के साथ कुछ समय बैठकर बातें करनी चाहिए हम सब जानतें है कि दोस्ती में हमे अपने प्यार से बातें करना कितना अच्छा लगता हैं कहतें है कि बातों से हर समस्या का समाधान निकल जाता हैं
इसीलिए, हमे अपने शादीशुदा जीवन में पति के साथ कुछ समय बैठकर बातें करना शुरू करना चाहिए यह हमारे लिए एक ऐसा समय होना चाहिए जिसमे आप केवल एक दुसरे के लिए दिल में फीलिंग्स और प्यार के ऊपर बात करें अथार्थ यहाँ केवल प्यार बढाने वाले टॉपिक पर बातें करनी है
खूबसूरती का करें उपयोग ( रोमांटिक अदाओ से करे काम )
लडकियां खूबसूरती के कारण लगभग हर लडकें के दिल को जीतने का हुनर खुद के अंदर छुपाकर रखती हैं ऐसे में अपने पतिदेव को दीवाना बनाने के लिए यह एक अच्छा मेथड हैं
इसमें आप अपने पति के सामने होने पर उसको अपनी खूबसूरती दिखकर आकर्षित करना शुरू कर सकती हैं
पत्नी का अपने पति के लिए काम करतें समय रोमांटिक अदाओ का उपयोग करना हर किसी पुरुष को अच्छा लगता हैं यह सभी चीजे रिश्ते में हमारे बीच प्यार को बढाने का काम करती हैं इस दौरान आप कुछ शरारती इशारे भी अपने पति को कर सकती हैं
हाँ भाई यह पति को रोमांटिक कैसे बनाये? का एक बेस्ट उपाय हैं जिससे विवाह के बाद रिश्ते में रोमांस बना रहता हैं
हॉट ड्रेसिंग लुक का करें उपयोग
लडकियां अलग अलग तरह के कपडें पहनने में माहिर होती है लेकिन शादी के बाद अपने पति के लिए सजने सवारने का मजा कुछ और होता हैं ऐसे में आपके पति को जो अच्छा लगता हैं आप उसको पहनकर उसका दिल जीत सकती हैं
कई बार भारत में पत्नी डेली रूप में नार्मल भारतीय कपड़ो का उपयोग अधिक करती हैं जिससे वह संस्कारी दिखाई दें लेकिन अपने पति के लिए आप अकेले में उसके हिसाब से वस्त्र पहन सकती हैं
ऐसे सभी काम आपके रिश्ते में हमेशा प्यार को बनाये रखतें हुए आपके पति को दीवाना बनाये रखतें हैं रात में अपने पति के लिए हॉट ड्रेसिंग का उपयोग आपके पति को रिश्ते में खुश रखता हैं यह छोटे छोटे पल ख़ुशी के होतें हैं
इमोशनल लगाव को बनाये मजबूत
कई बार कुछ कपल्स के बीच में मन मुटाव या लड़ाई झगड़ें इतने अधिक होतें है कि उनके बीच इमोशनल लगाव नहीं होता है लेकिन एक शादीशुदा जीवन में अपने पार्टनर के साथ इमोशनल रूप से जुड़ना बहुत जरुरी होता हैं
यह एक दुसरे को हमारे प्यार की गहराई के बारे में बताता हैं इमोशनल रूप से जुड़ने क अर्थं अपने पार्टनर के साथ गहरा स्नेह और लगाव होने से होता हैं इसको मजबूत बनाने के लिए आप अपने पति के साथ इमोशनल होकर बातें करना शुरू कर सकती हैं,
ऐसी स्थिति वह आपकी बात को जरुर समझने लग जाता हैं
इंटिमेसी ( संबंध ) को बेहतर बनाये
शादीशुदा जीवन में इंटिमेसी का बेहतर होना अपने प्यार को बनाये रखने के लिए एक अच्छा कदम होता हैं कई बार शादी के बाद कुछ पति रिश्ते में इंटिमेसी ख़राब होने के कारण किसी अन्य स्त्री पर आकर्षित होने लगतें हैं
लेकिन इंटिमेसी को बेहतर बनाना इस परिस्थिति में पति को कैसे सुधारें? का एक बेस्ट उत्तर बन जाता है जिसमे आप रिश्ते में अपने फिजिकल रिलेशनशिप पर ध्यान दे सकती हैं
ऐसा करने के लिए आपको अपने शारीरिक संबंधों को बेहतर बनाने के ऊपर अधिक फोकस करना होगा इसमें आप कुछ अच्छे पोजीशन, मेथड, स्टाइल, हॉट ड्रेसिंग, रोमांटिक माहोल का उपयोग कर सकती हैं
छुट्टी पर घुमने ( वेकेशन ) का प्लान बनायें
अगर आप व्यवाहिक रिश्ते में अपने पति के दिल को जीतना चाहतें है तो इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ छुट्टी पर कही अच्छे जगह जाने का प्लान बना सकतें है इस दौरान आप अपने पति के साथ वेकेशन पर रोमांटिक नाईट बना सकतें हैं
हम सब जानतें है कि मनुष्य के लिए घूमना फिरना कितना अच्छा होता हैं अथार्थ प्यार में एक दुसरे के साथ समय बीतना हमे बहुत पसंद होता हैं ऐसे में अगर आपको कही छुट्टी पर खुबसूरत जगह पर अपमे पति के साथ रोमांस करने का मोका मिले तो आपको उसको बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए
नोट – मैं जानता हूँ कि इन बेस्ट मेथड का उपयोग करके अधिकतर लोगो के जीवन में यह समस्या ख़तम हो जायेगी लेकिन अगर इसके बाद भी आपके रिश्तों में कोई सुधार नहीं है
तो ऐसी स्थिति में आपको किसी अच्छे एक्सपर्ट से मिलकर सलाह लेने की जरुरत हैं क्योकि वह आपकी स्थिति में गलती को पकड़कर आपके शादीशुदा रिश्ते को अच्छा बनाने का प्रयास करेगा
Read More Articles: –
- प्यार बढायें रोमांटिक बातें बॉयफ्रेंड के साथ करें?
- शादी में देरी – Late Marriage
- मेरी बीवी बहुत झगड़ालू है क्या करें?
- सच्चे प्यार को कैसे भूले?
- पता करे क्या करना है प्यार? या नहीं
- अब लड़कों/बॉयफ्रेंड की डोर हाथो में
- अब रिश्ता बनाएं मजबूत पति पत्नी रहें खुश?
- अब रहेगा आपका प्यार हमेशा काबू में
- पति पत्नी की रोमांटिक बातें? ( बनायें रोमांटिक पल )
- पति पत्नी को कब मिलना चाहिए? ( मन बनाये इन दिनों )
- पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? ( बढ़ाये दुबारा प्यार )
- पति पत्नी रात में कैसे सोना चाहिए? ( अब बढेगा प्यार जब मिलेंगे अद्भुत लाभ )
- पति पत्नी साथ सोने के फायदे क्या है? ( बेडरूम रहस्य )
- पति बात नहीं सुनता है? ( पढ़कर बात मनवाए मात्र मिनटों में )
FAQ
जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना है?
अगर आपका पति आपके ऊपर ध्यान नहीं देता हैं तो ऐसी स्थिति में आपको रिश्ते में उसका प्यार जीतना होगा जिसके लिए सबसे पहले आप उसके स्वभाव को समझे अथार्थ यह देखें कि ऐसे कौन सी चीजें हैं जो आपके पति के दिल को जीत सकती है
यहाँ आप पति का दिल जीतने के लिए इस लेख में बताये तरीकों का उपयोग कर सकती हैं यहाँ आप उसका ख्याल रखना, उसको गिफ्ट देना, उसके साथ रोमांस करना, संबंध का ध्यान रखना आदि काम कर सकतें हैं
पति के दिल में प्यार कैसे जगाए?
अपने पति के दिल में प्यार जगाने के लिए आपको खुद रिश्ते में अपने पति के लिए रोमांटिक बनना होगा क्योकि रिश्ते में प्यार को बढाने के लिए उसमे रोमांस होने एक सबसे बेस्ट तरिका हैं यह हमारे दिलों में एक दुसरे के लिए हमेशा प्यार और लगाव बढाता हैं
अपने पति का हर सुख और दुःख में साथ देना चाहिए लेकिन रिश्ते में गुस्से को अधिक बढ़ावा देने सही नहीं होता हैं
पति को अपने करीब कैसे लाएं?
रिश्ते में अपने पति को करीब लाने के लिए उसके दिल में खुद के लिए प्यार को बढ़ाना होगा ऐसी स्थिति में आप अपने पति का दिल जीतने के लिए कुछ अलग अलग तरह के तरीकों का उपयोग कर सकती हैं जिसमे आप पति को हमेशा खुश रखना, स्वादिष्ठ भोजन खिलाना,
प्यार में फ़िक्र करना, सांस ससुर की सेवा करना, हमेशा पति के दिल को खुश रखने के प्रयास करना आदि काम कर सकती हैं
पति बात नहीं मानता है तो क्या करें?
अगर व्यवाहिक रिश्ते में आपका पति आपकी बातों को नहीं सुनते हैं तो यहाँ हो सकता हैं कि आप दोनों के विचार एक दुसरे से नहीं मिलते हो ऐसी स्थिति में आप दोनों को एक दुसरे को समझना चाहिए यहाँ आप सही बातों में अपने पति को सपोर्ट करना शुरू कर सकती हैं
आप पति के साथ बैठकर दिल की बातें कर सकती है क्योकि ऐसा करने से आप दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग बेहतर होगी
पति को अपना दीवाना कैसे बनाया जाए?
पति को अपना दीवाना बनाने के लिए आपको ड्रेसिंग के ऊपर अधिक ध्यान देना होगा क्योकि आप अपने पार्टनर ( पति ) को हॉट लूकिंग से अपना दीवाना बना सकती हैं
लेकिन कई बार, अक्सर पत्नी अपने पति को दीवाना बनाने के लिए रात में हॉट कपड़ों के साथ रोमांस करती हैं
यह लाइफ में प्यार बढाने का सबसे उत्तर तरीका होता हैं क्योकि अधिकतर लडकें खुबसूरत पत्नी के ऊपर दीवाना होना पसंद करतें है लेकिन इसके साथ साथ आपके रिश्ते में प्यार होना बहुत महत्वपूर्ण हैं
आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने कुछ ऐसी उपयोगी बातों के बारे में बात किया हैं जो अपने पति ( हमसफ़र ) का दिल जीतने के लिए बेस्ट हैं इसी कारण, से यह लेख सभी कपल्स, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति – पत्नी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं
मुझे उमीद है कि आप सभी को पति को अपना कैसे बनाये? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…