Bina Sperm Ke Pregnant Ho Sakti Hai? ऐसे हो जायेगा बच्चा? Best Guide 2023

Bina Sperm Ke Pregnant Ho Sakti Hai? 2025 ऐसे हो जायेगा बच्चा? Best Guide

Bina Sperm Ke Pregnant Ho Sakti Hai: – कई बार भारत के युवाओ के मन में ऐसे सवाल और शक रहतें है कि क्या बिना स्पर्म के स्त्री प्रेग्नेंट हो सकती है? या नहीं?

ऐसे में लड़कियों के मन में यह सवाल उठने लगता है कि क्या वह बिना संबंध बनाये प्रेग्नेंट हो सकती है?

अभी वर्ष 2021, में अमेरिका की एक रिपोर्ट ने भारत के युवाओ के दिमाग को हिला दिया क्योकि उसमे केवल फोरप्ले से प्रेग्नेंट होने की बात कही गई थी परन्तु इस बात में कितनी सच्चाई है? यह हम इस लेख के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे

Bina Sperm Ke Pregnant Ho Sakti Hai? ऐसे हो जायेगा बच्चा? Best Guide 2023

हाँ यह सच है कि ऐसा कई बार हुआ है कि कोई स्त्री बिना फिजिकल संबंध बनाने माँ बनी है लेकिन यह कैसे हुआ? सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या लड़कियां बिना संबंध बनाये माँ बन सकती है? सबसे पहले हम अमेरिका की इस रिपोर्ट को समझतें है

अमेरिका की रिपोर्ट क्या कहती है? साधारण भाषा में समझाए?

Table of Contents

वर्ष 2021 में मात्र 18 वर्ष की लड़की “निकोल मूर” ने बिना किसी पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाये एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया था यह घटना इंग्लैंड की है इस घटना के बाद निकोल मूर ने बताया कि उन्होंने न तो किसी के साथ फिजिकल संबंध बनाये है और,

न की किसी तकनीक का सहारा लिया है एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स की रिसर्च के बाद यह साबित हो गया कि मिस निकोल मूर सच बोल रही है डॉक्टर्स क रिपोर्ट में सामने आया कि मिस निकोल मूर ऐसी बीमारी से लड़ रही थी

जिसके चलतें वह अपने पार्टनर के साथ संबंध नहीं बना सकती थी यही कारण था कि वह अपने पार्टनर के साथ केवल Forplay के माध्यम से एक दुसरे को प्यार जताते थे इसी तरह से वर्ष 2020, में भी मिस समांथा लिन ईसाबेल ने चीन के एप्लीकेशन टिकटोक के माध्यम से,

यह बताया कि वह कैसे 19 वर्ष की उम्र में बिना शारीरिक संबंध बनाये प्रेग्नेंट हो गई लेकिन सभी यूजर के मन में यह सवाल होगा कि बिना संबंध बनाये प्रेग्नेंट कैसे हो सकतें है?

बिना संबंध बनाये प्रेग्नेंट कैसे हो सकतें है? क्या है सच्चाई?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह बात सच है कि पुरी दुनिया में ऐसे बहुत सरे केस मिले है जिसमे बिना संबंध बनाये स्त्री प्रेग्नेंट हुई है लेकिन गर्भ के ठहरने के मुख्य रूप से केवल तीन कारण होतें है यह इस प्रकार है –

  • संबंध बनाने के दौरान, गर्भनिरोधक का उपयोग न करने पर
  • संबंध बनाने के दौरान, गर्भनिरोधक काम न करें तो गर्भ ठहर सकता है
  • पुरुष के स्पर्म और स्त्री के अंडे को टेस्ट ट्यूब में फर्टिलाइज कराया जाए
  • स्त्री के प्राइवेट पार्ट में, पुरुष के स्पर्म को इंजेक्ट करें

क्या दोनों पार्टनर का प्राइवेट पार्ट टच होने से प्रेग्नेंसी की संभावना रहती है

हाँ, एक्सपर्ट्स के अनुसार, कई बार ऐसा हो जाता है कि स्त्री और पुरुष के बिना शारीरिक संबंध बनाये भी प्रेगनेंसी कंसीव हो जाती है डॉक्टर्स के अनुसार, कभी कभी बिना संबंध बनाये पुरुष का स्पर्म यूट्रस तक पहुँच जाता है

जिसके बाद वह स्त्री के गर्भ में अंडे को फर्टिलाइज कर देता है इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद गर्भ के ठहर जाने की संभावना सबसे अधिक रहती है लेकिन स्त्री और पुरुष के लिए प्राइवेट पार्ट को टच करने से प्रेग्नेंट नहीं हुआ जा सकता है

इसके लिए पुरुष के स्पर्म का स्त्री के प्राइवेट पार्ट में जाना बहुत जरुरी होता है अगर कपल्स के प्राइवेट पार्ट को टच करने के दौरान, स्पर्म अंदर जाता है तो स्त्री के प्रेग्नेंट होने का रिस्क हो सकता है

कई बार ऐसा होता है कई देश के युवाओ अथार्थ स्त्री और पुरुष दोनों को शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा होती है लेकिन नॉलेज नहीं होती है जिसके कारण वह प्रेगनेंसी के रिस्क को अनदेखा कर देतें है जिसके बाद अनचाही प्रेगनेंसी होती है

पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता है?

साधारण भाषा में कहा जाए, तो मात्र एक स्पर्म से ही स्त्री प्रेग्नेंट हो सकती है अथार्थ उसके गर्भ में बच्चा ठहर सकता है पुरी एक बूँद सीमेन में लगभग करोड़ों स्पर्म होतें है लेकिन मात्र एक स्पर्म स्त्री को गर्भवती कर सकता है

अब आप समझ सकतें है कि पुरुष के मात्र एक बूँद से भी कम स्पर्म से स्त्री को प्रेग्नेंट किया जा सकता है परन्तु उसके स्पर्म की क्वालिटी हाई होनी चाहिए जिसके बाद अगर पुरुष किसी भी शारीरिक एक्टिविटी के दौरान,

अपने स्पर्म की मात्र एक बूंद को स्त्री के गर्भ में पहुंचा देता है तो स्त्री के प्रेग्नेंट होने की संभावना रहती है परन्तु अधिकतर युवाओ को इस बात का पता नहीं होता है और वह अनचाही प्रेगनेंसी कंसीव कर लेतें है

लोगो के बीच प्रेगनेंसी को लेकर गलत अवधारण क्या है? और सही ज्ञान?

वर्तमान समय में, प्रेगनेंसी को लेकर लोगो के बीच में बहुत सारी गलत अवधारणा है जिनमे से कुछ मुख्य अवधारणा के बारे में हमने नीचे बताया है यह इस प्रकार है –

  • बिना हाइमन के प्रेगनेंसी होना
  • मात्र फोरप्ले से हो जाना
  • अननेचुरल संबंध में प्रेगनेंसी संभव
  • प्रीकम से अनचाही प्रेगनेंसी संभव

बिना हाइमन के प्रेगनेंसी होना

अक्सर कुछ लोग अपने दिमाग में ऐसे इनफार्मेशन रखतें है कि स्त्री के प्राइवेट पार्ट में अगर हाइमन झिल्ली टूटी नहीं है तो वह स्त्री वर्जिन है लेकिन ऐसा नहीं होता है अथार्थ साधारण भाषा में हम बोल सकतें है कि हाइमन के टूटने या न टूटने से स्त्री के प्रेग्नेंट होने या,

वर्जिन होने का कोई सम्बन्ध नहीं है हाँ, भाई आप लोगो ने सही हुना है क्योकि कई बार ऐसा होता है कि कुछ लड़कियों के जन्म से ही उनके प्राइवेट पार्ट के अंदर हाइमन झिल्ली होती ही नहीं है और कुछ के अंदर यह झिल्ली किसी अन्य कारण से भी टूट जाती है

जिसमे स्त्री का अधिक एक्सरसाइज करना शामिल है लेकिन ऊपर मैंने यह भी कहा कि हाइमन झिल्ली का टूटना या न टूटना उसके प्रेग्नेंट होने से भी सम्बंधित नहीं है हाँ यह भी सच है

क्योकि डॉक्टर्स के अनुसार कभी कभी पुरुष का स्पर्म, स्त्री के प्राइवेट पार्ट में बिना हाइमन के टूटे भी यूट्रस तक जा सकता है

मात्र फोरप्ले से हो जाना

हाँ, आज के समय में लोगो के मन में ऐसी गलत अवधारण है कि स्त्री और पुरुष के मात्र फोरप्ले से, स्त्री प्रेग्नेंट हो सकती है लेकिन यह पुरी तरह से गलत है हाँ, कई बार ऐसा होता है कि कुछ कपल्स बिना शारीरिक संबंध बनाये प्रेगनेंसी कंसीव कर लेतें है

परन्तु ऐसा तभी संभव होता है जब स्त्री और पुरुष के बिना संबंध बनाये, पुरुष का स्पर्म, स्त्री के प्राइवेट पार्ट में किसी कारण से पहुच जाए अथार्थ यहाँ कुछ मुख्य कारण बताये है –

  • फोरप्ले के दौरान स्पर्म हाथ में लग जाना और प्राइवेट जगह लग जाए
  • स्पर्म कपड़ो पर लग जाए और वह कपडे प्राइवेट पार्ट तक पहुच जाए
  • स्पर्म को प्राइवेट पार्ट के आस पास लगा लेना
  • गलत से फोरप्ले के दौरान, पुरुष के प्राइवेट पार्ट का, स्त्री के प्राइवेट पार्ट में अंदर चले जाना और स्पर्म का निकल जाना

अननेचुरल संबंध में प्रेगनेंसी संभव

डॉक्टर्स के अनुसार, कई बार अननेचुरल संबंध बनाने पर भी स्त्री के प्रेग्नेंट होने की संभावना रहती है ऐसे संबंध में स्त्री और पुरुष को इन्फेक्शन का खतरा भी होता है ऐसे में कई बार ऐसी मेडिकल कंडीशन होती है जिसमे स्त्री की प्रेगनेंसी संभव होती है

प्रीकम से अनचाही प्रेगनेंसी संभव

हाँ, भाई कई बार कुछ लोग ऐसे होतें है जिनको यह नहीं पता होता है कि प्रीकम क्या होता है तो भाई, प्रीकम वह तरल चिपचिपा पदार्थ होता है, जो पुरुष के शारीरिक संबंध बनाने के दौरान, प्राइवेट पार्ट से निकलता है

यह तरल पदार्थ एक तरह से नेचुरल लुब्रिकेंट की तरह कार्य करता है जिस तरह संबंध बनाने के दौरान, स्त्री और पुरुष किसी लुब्रिकेंट का उपयोग करतें है जिससे संबंध बनाने के दौरान अधिक दर्द न हो

साधारण भाषा में बात करें तो स्त्री और पुरुष संबंध बनातें समय प्राइवेट पार्ट के आस पास लुब्रिकेंट अथार्थ तेल का उपयोग करतें है

ठीक उसी तरह पुरुष के प्राइवेट पार्ट से स्पर्म से पहले निकला यह तरल पदार्थ एक नेचुरल लुब्रिकेंट होता है यह स्त्री के प्राइवेट पार्ट में जाकर एसिड लेवल को कम करने लगता है जिससे पुरुष का स्पर्म, यूट्रस तक आसानी से पहुच जाए

परन्तु डॉक्टर्स के अनुसार, पुरुष के प्रीकम में स्पर्म होता है अथार्थ ऐसे में स्त्री के प्राइवेट पार्ट में संबंध बनाने या फोरप्ले के दौरान यह चला जाता है तो इससे प्रेगनेंसी की संभावना रहती है

सेक्स एजुकेशन न होने के नुकसान? हमे क्या नुकसान हो सकतें है?

बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल रहता है कि संबंध बनाने का सही ज्ञान न होने से क्या नुकसान होतें है? भारत में खासकर हर स्त्री और पुरुष को इन सभी नुकसान के बारे में पता होना चाहिए यह इस प्रकार है –

  • अनचाही प्रेगनेंसी का हो जाना
  • पार्टनर को संबंध बनाने के दौरान, सन्तुष्ट न कर पाना
  • बच्चे को बचपन में आर्थिक समस्या को देखना
  • हेल्थी संबंध न बना पाना
  • नाबालिंग लड़कियों का गर्भवती हो जाना
  • गलती से प्रेग्नेंट होने के बाद मानसिक तनाव का बढ़ जाना
  • स्त्री के स्वस्थ पर अनचाही प्रेगनेंसी के कारण खतरा होना
  • अनचाही प्रेगनेंसी के कारण, देश की आर्थिक स्थिति का ख़राब हो जाना
  • देश की जनसंख्या का अनचाही प्रेगनेंसी के कारण बढ़ना
  • बच्चे के पालन पोषण में कमी आना
  • वर्जिन प्रेग्नेंसी का रिस्क रहना

Bina Sperm Ke Pregnant Ho Sakti Hai? ( सच्चाई और फैक्ट? )

नहीं, महिला बिना स्पर्म के प्रेग्नेंट नहीं हो सकती है हाँ, यह बिल्कुल सच है कि स्त्री को प्रेग्नेंट करने के लिए, पुरुष के स्पर्म का, स्त्री के प्राइवेट पार्ट के अंदर जाना जरुरी नहीं होता है

अथार्थ स्त्री के प्राइवेट पार्ट के आस पास स्पर्म के मौजूद होने से भी स्त्री को प्रेगनेंसी की संभावना रहती है अथार्थ जिन स्त्री को पुरुष को सेक्स एजुकेशन का सही ज्ञान नहीं होता है ऐसे में उनको जीवन में वर्जिन प्रेगनेंसी का खतरा रहता है

अथार्थ बिना संबंध बनाये पुरुष के सीमेन अथार्थ स्पर्म और प्रीकम दोनों के संपर्क में आने से प्रेगनेंसी का रिस्क रहता है अथार्थ स्त्री के प्राइवेट पार्ट के आस पास स्थित स्पर्म स्त्री के ओवरी में स्थित अंडे के पास पहुचकर फर्टीलाइज कर सकता है

प्रेगनेंसी में स्पर्म अंदर जाने से क्या होता है?

जब पुरुष का स्पर्म, किसी कारण से स्त्री के प्राइवेट पार्ट में पहुच जाता है तो ऐसे में वह स्पर्म ओवरी में स्थित उस अंडे तक पहुच जाता है जिसके स्त्री के शरीर में स्थित अंडाणु ने रिलीज किया होता है स्पर्म अंडे के संपर्क में आकर फर्टीलाइज हो जाता है

ध्यान रहे कि पुरुष के कुल एक स्पर्म में करोड़ों शुक्राणु होतें है ऐसे में पुरुष के स्पर्म की मात्र एक बूंद, स्त्री के गर्भ में अंडे को फर्टीलाइज कर सकती है जब पुरुष का स्पर्म, और स्त्री का अंडा मिलतें है तो भ्रूण का निर्माण होता है अथार्थ स्त्री प्रेग्नेंट हो जाती है

कुछ लोग यहाँ इस प्रक्रिया से यह समझ रहे होंगे कि स्त्री को प्रेग्नेंट, पुरुष का स्पर्म करता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योकि एक स्त्री को प्रेग्नेंट, वह शुक्राणु करतें है जो पुरुष के स्पर्म में स्थित होतें है

साधारण भाषा में हम बोल सकतें है कि पुरुष का स्पर्म उसके शुक्राणु के लिए एक तरह से भोजन के रूप में होता है

आपने देखा होगा कि कई बार जब कोई स्त्री शारीरिक संबंध बनाने के दौरान, चरम सुख को प्राप्त कर लेती है तो उसके प्राइवेट पार्ट से एक तरल पदार्थ निकलता है यह पुरुष के शुक्राणु को स्त्री के प्राइवेट पार्ट के अंदर जाने में पुरी मदद करता है

नोट – इसीलिए संबंध बनाने के दौरान, स्पर्म आने से पहले पुरुष के प्राइवेट पार्ट को बाहर निकल देना कई बार सही तरीका नहीं रहता है क्योकि ऐसे में पुरुष का स्पर्म वजाइना के आस पास रहकर भी उसको प्रेग्नेंट कर सकता है 

नोट – इसीलिए ध्यान रहे कि अगर संबंध बनाये बिना, पुरुष के शुक्राणु स्त्री के प्राइवेट पार्ट तक पहुच जातें है तो ऐसे में भी प्रेगनेंसी कंसीव होने की पुरी संभावना रहती है

पुरुष के स्पर्म के बारे में कुछ? जानिये

कई बार कुछ लोग पुरुष के स्पर्म के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें को नहीं जानतें है यह सभी बातें सेक्स एजुकेशन में शामिल रहती है परन्तु स्त्री और पुरुष इनको महत्त्व नहीं देतें है यह सभी मुख्य बातें इस प्रकार है –

  • पुरुष का स्पर्म, वजाइना के आस पास होने से भी स्त्री प्रेग्नेंट हो सकती है
  • पुरुष के स्पर्म में स्थित सभी शुक्राणु, गर्भ में पहुचने के बाद अलग अलग दिशा में जातें है
  • स्त्री के गर्भ में, पुरुष के स्पर्म में स्थित शुक्राणु के जीवित रहने की अधिकतम अवधि 5 दिन होती है
  • पुरुष के स्पर्म में स्थित, शुक्राणु शरीर के बाहर अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकतें है
  • स्त्री के अंडे तक, पुरुष के स्पर्म में से केवल स्वस्थ शुक्राणु ही पहुचते है
  • पुरुष के स्पर्म के निकलने से पहले निकलने वाले प्रीकम से भी स्त्री प्रेग्नेंट हो सकती है क्योकि उसके शुक्राणु स्थित होतें है

क्या ऊँगली में स्पर्म से, प्रेगनेंसी कंसीव हो सकती है?

हाँ, यह संभव है लेकिन अधिकतर लोग संबंध बनाने के दौरान, स्पर्म को वजाइना तक पहुचाते है लेकिन ऊँगली में स्पर्म को स्त्री के वजाइना में डालकर भी प्रेगनेंसी को कंसीव किया जा सकता है

परन्तु इसके लिए उस पुरुष को हस्तमैथुन करके अपने स्पर्म को ऊँगली के माध्यम से अपनी स्त्री पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में डालना होता है हाँ, ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंट होनी की सम्भावना कम होती है परन्तु यह प्रेगनेंसी कंसीव करने का एक तरीका होता है

प्रेगनेंसी कंसीव करने के लिए क्या करें? क्या है छोटी गलतियाँ?

कुछ स्त्री ऐसी होती है जो प्रेगनेंसी कंसीव करना चाहती है परन्तु वह ऐसा नहीं कर पातें है हाँ, इसके कई कारण हो सकतें है लेकिन कभी कभी कपल्स छोटी छोटी गलती करतें है जिसके कारण ऐसा होता है आइये उन गलतियों के बारे में जान लेतें है –

  • कपल्स संबंध बनाने के बाद एकदम खड़े हो जातें है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए पति पत्नी को संबंध बनाने के बाद 20 मिनट तक ऐसे ही लेटे रहना चाहिए
  • संबंध बनाने के तुरंत बाद स्त्री और पुरुष को पेशाब नहीं जाना चाहिए
  • स्त्री संबंध बनाने के बाद, पुरुष का स्पर्म वजाइना में रहने के दौरान अपनी हिप्स के नीचे एक तकिया कुछ समय तक रख सकती है
  • संबंध बनाने के बाद स्त्री को कुछ समय पैरो को ऊपर रखना चाहिए

Read More Articles:-

FAQ

बिना संबंध बनाये प्रेगनेंसी सुरक्षित होती है?

हाँ, बिना संबंध बनाये प्रेगनेंसी सुरक्षित होती है क्योकि इसमें टेस्ट ट्यूब में पुरुष के स्पर्म और स्त्री के अंडे को फर्टिलाइज करतें है जिसके बाद इसको स्त्री के शरीर में इम्प्लांट कर दिया जाता है

आदमी का पानी कितनी देर में निकलना चाहिए?

यह हर मनुष्य की उम्र के ऊपर निर्भर करता है परन्तु एक साधारण व्यक्ति का पानी 2 से 5 मिनट में निकल सकता है यह पुरी तरह से संबंध बनाने के तरीके, उत्तेजना और माहोल के ऊपर निर्भर करता है

मैं प्रेग्नेंट हूँ? मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप प्रेग्नेंट है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने आहार को पोष्टिक बनाना चाहिए क्योकि आपके खाने का बेहतर होना आपके बच्चे को स्वस्थ बनाता है इसीलिए सही डाइट को खाए

प्रेग्नेंट होने के लिए स्पर्म आपके अंदर कब तक रह सकता है?

स्त्री के प्राइवेट पार्ट में स्पर्म अंदर जाने के बाद लगभग 5 दिनों तक जीवित रहता है लेकिन जब अंडाणु अंडे को रिलीज कर देतें है तो यह स्पर्म मात्र 24 घंटें के अंदर अंडे को फ़र्टिलाइज कर सकता है अथार्थ स्त्री 24 घंटें में प्रेग्नेंट हो सकती है

अगर स्पर्म अंदर चला जाए तो क्या करें?

अगर पुरुष का स्पर्म, स्त्री के गर्भ में अंदर चला जाता है तो ऐसे में कोई परेशान होने की बात नहीं होती है

क्योकि ऐसी स्थिति एक स्वाभिक क्रिया होती है स्पर्म के अंदर जाने के बाद वह स्त्री के अंडे को फर्टिलाइज करने का काम शुर कर देता है जिसके बाद स्त्री के प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ जाती है

प्रेगनेंसी के लक्षण क्या होतें है?

अगर आप प्रेग्नेंट है तो ऐसे में आपको इसके कई लक्षण दिखाई दे सकतें है जिसमे अधिक पेशाब आना, जी का मचलाना, पीरियड में देरी होना, ब्रेस्ट में सुजन आ जाना, उलटी आना, कब्ज, थकान महसूस होना, चक्कर आना, आदि शामिल है

गर्भनिरोधक गोली कब लेनी चाहिए?

गर्भनिरोधक गोली का उपयोग करने से पहले हर स्त्री को डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए क्योकि उसके हिसाब से ही आप गोली का सेवन नियमित समय पर शुरू करें

प्रेगनेंसी कंसीव न होने पर क्या करें?

प्रेगनेंसी कंसीव न होने पर स्त्री को किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए क्योकि ऐसे में उसकी रिपोर्ट और टेस्ट के अनुसार डॉक्टर उसको सही गाइड करेंगे

क्या स्पर्म पीने से प्रेगनेंसी होती है?

नहीं, स्पर्म पीने से स्त्री प्रेग्नेंट नहीं होती है यह लोगो के मन में संबंध बनाने को लेकर एक गलत अवधारण है

आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में हमने पुरुष और स्त्री को प्रेगनेंसी और स्पर्म से संबंध महत्वपूर्ण इनफार्मेशन को बताया है यहाँ बिना संबंध बनाये प्रेग्नेंट होने के विषय पर इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ के लिए जानकारी को शेयर किया है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Bina Sperm Ke Pregnant Ho Sakti Hai? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top