Girlfriend Se Kaise Baat Kare? ( 27 बेस्ट आईडिया ) Best Guide 2024

Girlfriend Se Kaise Baat Kare ( 2025 ) बनेगी बात? 27+ Ideas ( Best Formula )

Girlfriend Se Kaise Baat Kare: –  गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर कैसे बात करें? जब लड़कियों से बातें करने का नाम आता है तो हर लड़का खुश हो जाता है रिलेशनशिप के दौरान, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एक दुसरे के साथ बातें करने के लिए हमेशा व्याकुल रहतें है

परन्तु कभी कभी हमारे साथ ऐसी स्थिति, उत्तपन हो जाती है जिसमे हमें यह लगता है कि गर्लफ्रेंड से क्या बात करें? कुछ लडकें रिलेशनशिप के दौरान, अधिक रोमांटिक होतें है वह हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्यार भरी बातें करना पसंद करतें है

ऐसे में वह गूगल में यह लिखकर सर्च करतें है कि गर्लफ्रेंड से प्यार भरी बातें कैसे करें? रिलेशनशिप में एक दुसरे के साथ फ़ोन पर बातें करने मन करना एक स्वभाविक बात है लेकिन गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर कैसे बात करें? यह प्रशन अधिकतर लडको को परेशान करने लगता है

रात-दिन हम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बातें करने, उसके हमेशा पास रहना महसूस करतें है लेकिन जो लोग सिंगल होतें है उनको यह सभी चीजे समझ में नहीं आती है उनके मन में हमेशा यही सवाल घूमता रहता है कि ये इतने समय तक गर्लफ्रेंड से क्या बात करतें है?

Girlfriend Se Kaise Baat Kare? ( 27 बेस्ट आईडिया ) Best Guide 2024

परन्तु प्यार में, पागलपन होता है अगर कोई लड़का या लड़की किसी के बिना नहीं रह सकतें है तो बातें उनके बीच उनको जोड़ने का काम करती है चलिए अब हम यह समझ लेतें है कि प्यार भरी बातें कैसे करे?

गर्लफ्रेंड से बातें करतें समय क्या ध्यान रखें? ( क्या करें?, क्या ना करें? )

Table of Contents

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करतें है तो ऐसी स्थिति में आपको कुछ बात का विशेष रूप से हमेशा ध्यान रखना चाहिए क्योकि रिलेशनशिप में हमेशा बेहतर और मजबूत रिश्तें के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में समझना जरुरी हो जाता है –

  • लड़की से बातें करने में आप एक Schedule को तय कर सकतें है जिससे आप दोनों के महत्वपूर्ण कामो पर इसका प्रभाव न पड़ें
  • हमेशा शांत माहोल में रहकर बातें करें क्योकि अगर आपके रिलेशनशिप के बारे में अधिक लोगो को नहीं पता है तो ऐसे में कभी भी और कही भी गर्लफ्रेंड से बातें करना उचित नहीं होता है
  • लड़की से हमेशा अधिकतर फ्री समय पर बातें करें क्योकि इस दौरान उसका ध्यान पुरी तरह से आपकी बातों के ऊपर होगा और आप भी GF से बातें करतें समय ध्यान बातें पर रखें
  • हमेशा कभी भी लड़की को मेसेज न करें इसके लिए आप समय निर्धारित कर सकतें है
  • अपनी गर्लफ्रेंड से हमेशा, महत्वपूर्ण और लोजिक वाली बातें करें अथार्थ बेकार वाली बातें न करें
  • गर्लफ्रेंड के साथ हमेशा नार्मल रहकर बात करें अथार्थ गुस्सा होने पर बातें को शांत रहकर करें
  • वह बातें न करें जो आपकी गर्लफ्रेंड को पसंद न हो, क्योकि ऐसा करने से आप दोनों का मूड ख़राब होता है
  • अपनी गर्लफ्रेंड से बिना पूछे, उसको विडियो कॉल करने से बचना चाहिए
  • अगर आप कभी अपनी गर्लफ्रेंड से, फ़ोन पर बातें न कर पाए तो ऐसी स्थिति में उसको मेसेज करके शांत कर दें क्योकि कभी कभी ऐसा हो सकता है कि आप व्यस्त हो? और वह आपको कॉल करें
  • गर्लफ्रेंड से बातें करतें समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि केवल खुद बातें न करे उसको भी बोलने दें और उसकी बातें को सुने
  • हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय और स्थिति के हिसाब से सही बातें करें अन्यथा वह आपके साथ बातें करने के दौरान कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं करती है
  • गर्लफ्रेंड के साथ लड़ाई या बहस होने पर, हमेशा पहले अपनी GF की बातों को सुने और समझें
  • गर्लफ्रेंड से बातें करने के दौरान अपने प्यार को जताने के लिए, आई लव यू, बोले
  • आप अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने पर उसके नाराज होने या रूठने पर, मना सकतें है

प्यार भरी बातें कैसे करे?

प्यार भरी बातें करने के लिए हमें किसी मनुष्य से सच्चा प्यार होना सबसे अधिक जरुरी होता है क्योकि जब कोई मनुष्य किसी व्यक्ति के, सच्चे प्यार में पागल होता है तो वह हमेशा उसके साथ प्यार से भरी बातें करता है

ऐसी स्थिति, में उसके दिल से हमेशा अपने प्यार के लिए, सच्ची और प्यारी बातें निकलती है

प्यार भरी बातें करने के लिए, आपको किसी लडकें या लड़की से सच्चा इश्क करना होगा क्योकि इसके बाद, आपके अंदर रोमांस से भरी भावनाएं उत्तपन होने लगती है मनुष्य के अंदर उत्तपन यह भावनाएं, हमेशा दिल में प्यार भरी बातों को उत्तपन करती है

Girlfriend Se Kaise Baat Kare? ( GF Se Kaise Baat Kare? )

अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने के लिए आप कुछ बेस्ट टिप्स का उपयोग कर सकतें है क्योकि यह टिप्स, गर्लफ्रेंड से बातें करने को बेहतर बनाती है –

  • बातों के दौरान, प्यार का इजहार करें
  • बातों में रोमांस को भरें
  • शांत माहोल का उपयोग
  • गुस्से में बात न करें

बातों के दौरान, प्यार का इजहार करें

जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से रिलेशनशिप के दौरान बात करतें है तो इस दौरान, आपको अपने प्यार को जताने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बातें करतें समय उसमे प्यार को सबसे पहले महत्व दें क्योकि रिश्तें में अपने प्यार को आप बातों के माध्यम से एक्सप्रेस कर सकतें है

हम सब जानतें है कि रिलेशनशिप के दौरान, इस रिश्तें में, लड़का – लड़की एक दुसरे के साथ व्यवाहिक जीवन की तरह नहीं रह सकतें है लेकिन प्यार बढाने के लिए, बातों को महत्त्व देना चाहिए

बातों में रोमांस को भरें

क्या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बातें करतें समय आपने उसमे रोमांस भरा है, क्योकि ऐसा करने से आप दोनों के रिश्तें में स्नेह बढ़ता है रोमांस के साथ बातें करने में आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ, रोमांस करतें है फ़्लर्ट करतें है

आजकल हर लड़की को ऐसे लडकें सबसे अधिक पसंद होतें है जो लड़कियों के साथ रोमांटिक बातें करना पसंद करतें है अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक बातें नहीं करतें है

तो आपको यह करना शूरू करना चाहिए लेकिन एकदम अधिक रोमांटिक न बने धीरे-धीरे रोमांस को बढाए

शांत माहोल का उपयोग

अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करतें समय, आपको हमेशा शांत माहोल का उपयोग करना चाहिए अगर आपके रिलेशनशिप के बारे में अधिक लोगो को पता नहीं है

तो आपको इस बात का विशेष रूप से हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा शांत स्वभाव और माहोल में रहकर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करें

ऐसा करके आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुलकर बातें करने का लुप्त उठा सकतें है यहाँ आपको हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड के आस पास की स्थिति को भी समझना चाहिए अथार्थ गलत समय पर उसको फ़ोन या मेसेज करके परेशान करने की गलती न करें

गुस्से में बात न करें

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बात करतें समय, उसके साथ आपको गुस्से में बातें करने से बचना चाहिए क्योकि कभी कभी यह स्थिति, आपके रिलेशनशिप के लिए सही नहीं होतें है हम सब जानतें है कि गुस्से से किसी भी मनुष्य को फायदा नहीं होता है

इसीलिए आपको अपने स्वभाव को बेहतर बनाना होगा, क्योकि बेहतर स्वभाव लड़की से बात करने के तरीकें को बेहतर बनाता है अन्यथा गुस्सा आप दोनों के मूड को ख़राब करता है

Girlfriend Se Kya Baat Kare? ( GF Se Kya Baat Kare? )

हाँ, भाई मैं जानता हूँ कि जब लड़कियों से बात करने का समय आता है तो कुछ लड़कों को कुछ याद नहीं आता है वह हमेशा यही सोचतें रहतें है कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड से क्या बात करूँ?

लेकिन आपके परेशानी को कम करने के लिए हम यहाँ लड़कियों से बात करने के टॉपिक्स के बारे में बता रहें है जो आपके रिश्तें में हमेशा एक दुसरे को अच्छे से समझने, रिलेशनशिप को मजबूत करने, उसमे प्यार बढाने में उपयोगी साबित होंगें

नोट – अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर बात करने के लिए टॉपिक्स को खोज रहें है तो ऐसी स्थिति में, आप इन सभी बातों का उपयोग अपने प्यार के साथ फ़ोन पर कर सकतें है क्योकि यह आपकी लव लाइफ के लिए बेहतर टॉपिक्स है

  1. करियर और पढाई के ऊपर चर्चा
  2. फ्यूचर को लेकर टॉपिक्स
  3. साथ बीतें पलो पर बातें
  4. हनीमून के ऊपर चर्चा
  5. सपनो को लेकर चर्चा करें
  6. एक दुसरे के सीक्रेट पर करें बात
  7. पसंदीदा चीजो के बारे में बात करे
  8. फ्यूचर में एक्सेप्टेशन को समझने
  9. पुरानी बातों के बारे में बातें करें
  10. मुसीबतों पर चर्चा होना
  11. बेहतर भविष्य पर बातें करे
  12. फ्यूचर में बच्चो की प्लानिंग
  13. रोमांटिक बातें करें ( आपका हक़ है )
  14. कुछ न मिले तो तारीफ या रोमांस
  15. शादी को लेकर चर्चा करें
  16. फ्यूचर में प्यार और रोमांस
  17. रिलेशनशिप को जीवनभर रिश्तें में बदलना
  18. वीकेंड पर क्या प्लान
  19. दिन कैसा रहा? रात कैसे है? पूछें
  20. भविष्य को लेकर राय समझना
  21. क्या अच्छा लगता है? यह बताएं
  22. फॅमिली पर चर्चा होना
  23. बचपन पर चर्चा करें
  24. स्कूल कॉलेज के बारे में चर्चा करें
  25. तब्येत के बारे में चर्चा करें
  26. जॉब – ऑफिस के बारे में चर्चा करें
  27. मन बेहतर बनाने के लिए हँसी मजाक करें

करियर और पढाई के ऊपर चर्चा

जब लडकें किसी लड़की से सच्चा प्यार करतें है तो इस दौरान उनके लिए, लड़की की ख़ुशी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है इसीलिए वह इस दौरान, अपने प्यार के साथ उसके करियर और पढाई को लेकर हमेशा बातें करतें है

क्योकि वह हमेशा अपने प्यार को सफल देखना पसंद करतें है यह लड़कियों से बातें करने का एक अच्छा विषय हो सकता है इसमें आप भविष्य में उनके करियर और पढाई को लेकर बातें कर सकतें है अगर आप ऐसा करतें है तो लड़की को बहुत ख़ुशी होती है

फ्यूचर को लेकर टॉपिक्स

अगर आप किसी लड़की के बॉयफ्रेंड है तो आप उसके साथ अपने फ्यूचर को लेकर बातें कर सकतें है क्योकि लड़कों के द्वारा प्यार में, उनके भविष्य के बारे में बात करना लड़कियों को अच्छा लगता है

ऐसा करने से आप दोनों को आगें क्या करना है, कैसे सभी को हैंडल करना है, क्या रहना है सभी चीजें क्लियर होने लगती है क्योकि यह आप दोनों का रिश्ता है इसीलिए आप दोनों को ही इसके बारे में, एक दुसरे के साथ खुलकर चर्चा करनी होगी

साथ बीतें पलो पर बातें

आप अपने जीवन में, गर्लफ्रेंड के साथ बातें करतें समय उन सभी पलो को याद कर सकतें है जो आप दोनों ने साथ में जीयें है यह खुबसूरत पल आप दोनों को हमेशा एक दुसरे के दिल के करीब रखतें है

पुराने बीतें हुए पलो को याद करने पर, हमें प्यार में एक अलग से ख़ुशी मिलती है यह हमारी बातों को हँसमुख बनाता है

यहाँ आप दोनों एक दुसरे के साथ दिलजस्प किस्से को, शेयर करतें है यह पल हमेशा आप दोनों के दिल से जुड़ें हुए होतें है यहाँ आप अपने जीवन के सभी मजेदार किस्सों के ऊपर बातें करके माहोल को खुशनुमा बना सकतें है

हनीमून के ऊपर चर्चा

हाय, कितना रोमांटिक टॉपिक है, भाई आप खुश हो या न हो? लेकिन अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने के दौरान इस टॉपिक का उपयोग करतें है तो उसके चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक होगी इसीलिए अगर आपको इस विषय पर बात करनी है

तो आप फेस टू फेस मिलकर करें? इस दौरान आप, अपने प्यार के साथ हनीमून के विभिन्न टॉपिक के ऊपर सलाह करतें है जिसमे सबसे मुख्य बात यह होती है कि हमें हनीमून पर कहा जाना चाहिए?

जिसके बाद हम हनीमून किस तरह से मनायेंगें?, हनीमून पर क्या क्या करेंगें?

नोट – यह एक रोमांटिक और लम्बा टॉपिक है आप इसे छेड़ने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड को अपना हनीमून के लिए क्या बजट है यह बता सकतें है क्योकि ऐसा करने से आप दोनों इस विषय पर अच्छे से खुलकर बजट के हिसाब से बात कर सकतें है

सपनो को लेकर चर्चा करें

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने के लिए किसी अच्छे टॉपिक की तलाश में है तो आप उसके साथ अपने और उसके सपनो के बारे में बातें कर सकतें है आप उसके सपनो के बारे में जान सकतें है कि वह अपने भविष्य को लेकर क्या सपने रखती है

ऐसा करके आप, अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने भावनात्मक लगाव को बढाते है इसीलिए अपने गर्लफ्रेंड को समझने के लिए, इस टॉपिक के ऊपर उससे बातें करना बहुत महत्वपूर्ण होता है

एक दुसरे के सीक्रेट पर करें बात

हम सब जानतें है कि प्यार में अक्सर, लोग एक दुसरे के साथ खुलकर सभी बातें करतें है अगर आप किसी का सच्चा प्यार है तो वह हमेशा आपके साथ अपने जीवन के सीक्रेट को शेयर करना पसंद करेगा

ऐसी स्थिति में आप भी लड़कियों के साथ अपनी बातें को शेयर कर सकतें है लेकिन ध्यान रहें कि पहले आप यह अच्छे से पता करें कि आपका प्यार एक सच्चा प्यार है और अगर लड़की अपने सीक्रेट आपको बताती है

तो यहाँ पुरी ईमानदारी के साथ उसके सीक्रेट को, अपने अंदर सीक्रेट रखें क्योकि यह एक सच्चे जीवनसाथी का धर्म होता है

पसंदीदा चीजो के बारे में बात करे

हम सब जानतें है कि बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के एक दुसरे को समझने के लिए, उसकी पसंदीदा चीजो के बारे में समझना पड़ता है आप अपने प्यार के साथ बातें करने के दौरान उसके पसंदीदा खाने, पसंदीदा गाने, घुमने की जगह, पसंदीदा फिल्मो, पसंदीदा एक्टर,

पसंदीदा फेस्टिवल आदि के बारे में चर्चा कर सकते है क्योकि ऐसा करके आपको एक दुसरे को अच्छे से समझने में बहुत मदद मिलती है ऐसा करने से आपको आपकी गर्लफ्रेंड की पसंद और नापसंद के बारे में पता चलता है

फ्यूचर में एक्सेप्टेशन को समझने

हाँ, भाई सच में यह अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने का एक सबसे अच्छा रोमांटिक टॉपिक है क्योकि इस टॉपिक के दौरान, आप अपनी गर्लफ्रेंड के ऑफ मूड को भी बढ़िया बना सकतें है इस टॉपिक में आप दोनों,

भविष्य में एक दुसरे से अपनी – अपनी एक्सेप्टेशन को शेयर करतें है यहाँ मुख्य रूप से अपने भविष्य में उस बात के ऊपर अधिक चर्चा होती है कि आपका प्यार आपको रिश्तें में किस तरह देखना पसंद करता है?

पुरानी बातों के बारे में बातें करें

आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ, अपने और उसके पास्ट पर बातें कर सकते है हाँ, भाई आपके गर्लफ्रेंड के मिलने से पहले के किस्सों, उपलब्धियों पर आप अपने प्यार से बातें कर सकतें है इस दौरान आप अपनी गर्लफ्रेंड के पास्ट के बारे में समझ सकतें है

क्योकि जब हम अपने प्यार के साथ खुलकर बातें करतें है तो वह हमारे साथ खुलकर अपनी बातों को शेयर करना पसंद करता है यहाँ आप उन पलो पर चर्चा कर सकतें है जो आपके जीवन में अधिक दुःख से भरे, शर्म से भरें, ख़ुशी दे भरें होतें है

मुसीबतों पर चर्चा होना

अगर आप किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में है, तो यहाँ आपका यह फर्ज बनता है कि आप उसके हर दुःख, परेशानी या मुसीबत में साथ दें हम सब जानतें है कि अक्सर जब लड़का और लड़की एक दुसरे से सच्चा प्यार करतें है तो उनके रिश्तें में परेशानी आती रहती है

क्योकि दुनिया में, दो प्यार करने वाले लोगो का जीवनभर के लिए एक होजाना इतना आसान काम नहीं होता है आप अपनी GF के साथ बातें करके, मुसीबतों के ऊपर चर्चा कर सकतें है ऐसी स्थिति में आप, उसका समाधान करने के लिए कोई रास्ता निकाल सकतें हो

बेहतर भविष्य पर बातें करे

जब हम अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने के टॉपिक को गूगल में खोजतें है तो हमें एक ख़ास टॉपिक के बारे में कोई नहीं बताता है हाँ भाई आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने बेहतर भविष्य को लेकर बातें करनी चाहिए

क्योकि यह आप दोनों के लिए सबसे अधिक महतवपूर्ण बात होती है जिसमे आप दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझतें हुए बेहतर भविष्य को लेकर एक दुसरे के साथ चर्चा करतें है यहाँ आप खुद को बेहतर बनाने, कमाई को बढाने के ऊपर ध्यान देतें है

क्योकि हम सब जानतें है कि शादी के बाद जीवन में खर्चे आटोमेटिक रूप से बढ़ जातें है

फ्यूचर में बच्चो की प्लानिंग

मैं जानता हूँ कि यह टॉपिक एक एडवांस लेवल टॉपिक है लेकिन एक दुसरे के साथ बातें करने में यह सही रहता है क्योकि इस टॉपिक में, लड़का और लड़की एक दुसरे के साथ अपने भविष्य को लेकर, परिवार प्लानिंग पर चर्चा करतें है

ऐसी स्थिति में, आप अपने पार्टनर की इस विषय के ऊपर राय को समझ सकतें है साथ ही इस टॉपिक को रोमांटिक बनाने के लिए, आप बच्चे के बाद जीवन में रोमांस की स्थिति के ऊपर चर्चा कर सकतें हो

रोमांटिक बातें करें ( आपका हक़ है )

हम सब यह बात अच्छे से जानते और समझतें है कि प्यार के साथ रोमांस और प्यार करना हमारा अधिकार होता है इसीलिए आपकी GF के साथ आपका रोमांटिक बातें करना एक तरह से आपका हक़ होता है अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस से भरी हुई बातें करतें है

तो यह उसके और आपके मूड को बेहतर बनाती है क्योकि अपने प्यार के साथ रोमांटिक बातें करना हर लडकें और लड़की को पसंद होता है इसीलिए इन बातें में स्त्री और पुरुष दोनों को दिलजस्पी होती है

कुछ न मिले तो तारीफ या रोमांस

हाँ, भाई यह लड़कियों के साथ उनको प्यार करतें हुए प्यार में पागल करने का एक सबसे बेस्ट तरीका होता है जिसमे जब लड़कों को लड़कियों से बातें करने के दौरान, कुछ समझ नहीं आ रहा होता है

तो वह ऐसी स्थिति, में अपनी गर्लफ्रेंड की दिल से सच्ची तारीफ करतें है जो उनके रिश्ते में रोमांस और प्यार को बढाता है कुछ लडकें इस दौरान, अपनी GF के साथ रोमांस करतें है यह उनके रिश्तें को रोमांटिक बनाने का काम करता है

शादी को लेकर चर्चा करें

आप अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने में शादी को लेकर चर्चा कर सकतें है क्योकि जब आप अपने प्यार के साथ शादी को लेकर बात करतें है तो यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है क्योकि ऐसा करने से आप एक जिम्मेदार लडकें साबित होतें है

ऐसी स्थिति में, आप दोनों भविष्य में शादी कब और कैसे करेंगे यह तय कर सकतें है क्योकि इस विषय पर बात करना बहुत जरुरी होता है

फ्यूचर में प्यार और रोमांस

कुछ लडकें अपने जीवन में क्लियर बातें करना पसंद करतें है ऐसे स्थिति में लडकें रिलेशनशिप में, हमेशा अपने प्यार से फ्यूचर में प्यार की स्थिति को समझना पसंद करतें है यहाँ वह इस बारे में लड़की के साथ खुलकर बात करना पसंद करतें है

क्योकि अधिकतर, शादी के बाद, बच्चे होने पर जीवन से रोमांस बिल्कुल ख़तम सा हो जाता है हाँ यह सब जिम्मेदारी के कारण होता है लेकिन कुछ लडकें इसे समझ नहीं पातें है उनको प्यार की सबसे अधिक जरुरत होती है

रिलेशनशिप को जीवनभर रिश्तें में बदलना

यह विषय लड़कियों से बातें करने के लिए सबसे अच्छा होता है क्योकि इस विषय के दौरान दो प्यार करने वाले लोग एक दुसरे के साथ, अपने रिश्तें को पति पत्नी के रिश्तें में बदलने के ऊपर चर्चा करतें है

क्योकि ऐसी स्थिति में हम यह तय करतें है कि हम अपने प्यार और रिलेशनशिप के बारे में माता पिता या परिवार को कैसे बताएँगे और समझायेंगे यह जीवन में एक तरह से परीक्षा की तरह होता है

वीकेंड पर क्या प्लान

मुख्य तौर पर, हमें अपनी गर्लफ्रेंड के रोजाना Schedule के बारे में पता होता है लेकिन आप अपनी गर्लफ्रेंड से उसके छुट्टी वाले दिन के प्लान के बारे में जान सकतें है अथार्थ आप इस विषय के ऊपर बात कर सकतें है कि वह अपने वीकेंड के ऊपर क्या कर रही है?

आप चाहें तो यहाँ दोनों मिलने का प्लान बना सकतें है परन्तु हमेशा एक दुसरे के हितो को समझें उसके बाद ही कही मिलने या घुमने के प्लान को बनाये, यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा

दिन कैसा रहा? रात कैसे है? पूछें

हाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने के दौरान उसका दिन कैसा रहा? और रात कैसी रहेगी? यह सवाल पूछ सकतें हों अक्सर लडकें यह सवाल अपनी GF के साथ बातें करने के दौरान, शुरुआत में पूछना पसंद करतें है

क्योकि इससे उनको अपनी GF के पुरे दिन के बारे में पता चल जाता है लडकें ही नहीं, बल्कि रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियां भी इस सवाल को अपने बॉयफ्रेंड से पूछना पसंद करती है

भविष्य को लेकर राय समझना

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से बातें कर रहें है तो ऐसी स्थिति, में आप अपने प्यार के साथ भविष्य को लेकर उसके मन और विचार को समझ सकते है क्योकि विवाह के बाद, रिश्तें में लडकें और लड़की दोनों की बातें का महत्व होता है

ऐसी स्थिति, में लड़की के विचारो को समझना बहुत जरुरी हो जाता है क्योकि हर फैसला आप दोनों को मिलकर लेना होता है फैसला लेने से पहले उसके फायदें और नुकसान को अच्छे से समझना होता है

क्या अच्छा लगता है? यह बताएं

जब हम रिलेशनशिप के दौरान, अपनी गर्लफ्रेंड से बात करतें है तो हम यहाँ उसको प्यार में यह बता सकते है कि आपको क्या अच्छा लगता है? अथार्थ आपको वह कौन से कपड़ो में सबसे अच्छी लगती है?, कब अच्छी लगती है?, आपको उसको कैसे देखना पसंद है?,

उसमे कौन सी अच्छी बात आपको पसंद है? यह सभी बातें करके आप अपनी GF के लिए प्यार को दिखा सकतें है

फॅमिली पर चर्चा होना

जब हम किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में होते है तो यह एक ऐसा विषय होता है जिसके बारे में लड़की से चर्चा करना बहुत महत्वपूर्ण होता है सरल शब्दों में कहा जाये तो यहाँ बॉयफ्रेंड – गर्लफ्रेंड एक दुसरे के साथ खुलकर अपने परिवार के बारे में बात करतें है

जिसमे परिवार के लोगो का स्वभाव परिवार में क्या स्थिति है, परिवार तुम्हे कितना प्यार करता है, परिवार में कौन तुम्हे सबसे अधिक चाहता है?, तुम्हारी बात कौन सुनता है आदि

हाँ भाई, यह एक लम्बा टॉपिक है लेकिन किसी लडकें और लड़की के लिए, यह बॉयफ्रेंड – गर्लफ्रेंड से पति पत्नी बनकर एक दुसरे का जीवनसाथी बनाने के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है

बचपन पर चर्चा करें

हाँ, भाई अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बचपन के किस्सों पर, बातें करना, GF से बाते करने का एक अच्छा टॉपिक है क्योकि इस टॉपिक में आप उसके साथ अपने अपने बचपन के किस्सों को एक दुसरे के साथ शेयर करतें है

यह एक दिलजस्प सवाल होता है जिसके साथ आप दोनों की पुरानी यादें जुडी हुई होती है लेकिन जब आप अपने प्यार के साथ यह सभी बातें शेयर करतें है तो उसके साथ आप भावनात्मक लगाव से जुड़तें है

स्कूल कॉलेज के बारे में चर्चा करें

हाँ, मेरे छोटे – छोटे भाईयों, मुझे पता है कि यह तुम्हारे स्कूल – कॉलेज का प्यार है?, कुछ भाई तो अपने बचपन के प्यार से बातें कर रहे होंगे लेकिन ऐसी स्थिति, में उनके लिए स्कूल और कॉलेज का टॉपिक अच्छा होता है

यहाँ अगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी स्कूल या कॉलेज में पढाई करती है तो आप उसके, कॉलेज में क्या चल रहा है?, पढाई कैसी चल रही है?, कोई परेशानी तो नहीं है? यह सब चर्चा कर सकतें है

कुछ लडकें अपने गर्लफ्रेंड के साथ पुरानी कॉलेज/स्कूल के समय की यादें को याद करतें है

तब्येत के बारे में चर्चा करें

अक्सर लोग फ़ोन पर एक दुसरे के साथ हाल चाल पूछते है लेकिन आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाते करने के दौरान, उनकी तब्येत के बारे में पूछ सकतें है हम सब जानतें है कि मनुष्य की तब्येत के बारे में कभी कुछ नहीं पता होता है कि वह कब ख़राब हो जाए?,

कब बिगड़ जाए? इसीलिए आप हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड की तब्येत के साथ साथ, उसके दिल के करीब लोगो की तब्येत को जरुर पूछें क्योकि यह आपको उसके साथ भावनात्मक रूप से जोड़ता है

जॉब – ऑफिस के बारे में चर्चा करें

अगर आपकी गर्लफ्रेंड भविष्य में कोई जॉब करना चाहती है या वर्तमान में कोई जॉब कर रही है तो ऐसी स्थिति में, आपके लिए उसके साथ बातें करने का यह एक अच्छा टॉपिक हो सकता है

इस दौरान आप हमेशा उसके जॉब और ऑफिस का हाल पूछकर उसके साथ जुड़ें रहतें है यहाँ आप उसके ऑफिस में लोग कैसे है?, कैसा काम चल रहा है?, क्या स्थिति है?

क्या कोई परेशानी तो नहीं है यह सब पूछ सकतें है अगर वह जॉब करना चाहती है तो आप उससे यह पूछ सकतें है कि वह कहा रहकर जॉब करना चाहती है?, शादी के बाद वह कब जॉब ज्वाइन करेंगी?

मन बेहतर बनाने के लिए हँसी मजाक करें

आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बात करतें समय उसके साथ हँसी मजाक वाली बातें कर सकतें है क्योकि यह रिश्तें में मन को बेहतर बनाने और खुश रखने के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है यहाँ आप गर्लफ्रेंड से, हँसी मजाक के लिए जोक्स कर सकतें है

लेकिन बेकार जोक्स, मारने से बचना चाहिए अथार्थ हमेशा अच्छे जोक्स सुनाने चाहिए क्योकि यह आपकी गर्लफ्रेंड के चहेरे पर स्माइल, लाते है

Read More Articles: –  

आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने उन सभी टॉपिक्स के ऊपर चर्चा किया है जो अपने प्यार के साथ प्यार को बढाने, उसके साथ खुलकर बातें करने और घुलने मिलने में हमारी मुख्य रूप से मदद करतें है आप इन सभी टॉपिक्स का उपयोग करके अपने प्यार को प्यार में पागल कर सकतें है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Girlfriend Se Kaise Baat Kare? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top