Google Tumhara Ghar Kaha Hai: – गूगल मेरा घर कहां है? लाइफ में रहने के लिए हमे एक घर चाहिए होता हैं हम अपने घर में अपनों के साथ रहतें हैं लेकिन जीवन में हर समस्या का समाधान खोजने,
किसी भी विषय पर इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए हम अपने मोबाइल फ़ोन में उपस्थित गूगल का उपयोग करतें हैं ऐसे में हमारे मन में एक सवाल यह उठता हैं कि Google Ka Ghar Kahan Hai? ( गूगल का घर कहाँ हैं? )
हाँ, यह एक साधारण बात हैं कि हर कोई किसी ना किसी जगह रहता हैं लेकिन यह गूगल कहाँ रहता है? अरे भाई हमे पता होना चाहिए कि गूगल कहाँ पर रहता हैं? क्योकि वह हमेशा एक सहायक के रूप में मदद करता हैं
कुछ लोग ऐसे होतें हैं जो यह सोचते हैं कि गूगल को हमारे घर के बारे में पता होना चाहिए क्योकि अगर उसको पता होगा तब वह आपको यह बता देगा कि आपका घर कहाँ हैं?
इस बात को जानने के लिए हम गूगल से पूछने लग जातें है कि Mera Ghar Kaha Hai? ( गूगल मेरा घर कहां है? )
लेकिन क्या गूगल को मेरे घर की लोकेशन के बारे में पता होगा यह जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा क्योकि इस लेख में हम आपको घर कहाँ हैं? इसके बारे में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन शेयर करने वाले हैं
चलिए अब हम यहाँ यह जान लेतें हैं कि घर किसे कहतें हैं?
घर किसे कहतें हैं? घर क्या होता हैं?
घर चार दीवारों से बना हुआ एक ऐसा मकान होता हैं जिसमे हम अपने परिवार, बीवी, बच्चों के साथ प्यार से रहतें हैं कुछ लोग यह समझतें है कि घर उसे कहतें हैं जो ईटों से बना हुआ मकान होता हैं
लेकिन सच्चाई यह है कि बिना अपनों के घर केवल मकान होता हैं अथार्थ अगर उस घर में अपनों की किलकारी ना गूंज रही हो तो वह घर केवल चार दीवारों से बना हुआ मकान होता हैं घर को अपने परिवार के प्यार से बनाया जाता हैं
घर में कौन कौन रहता हैं?
किसी मनुष्य के घर में उसके दिल के करीब रहने वाली वह सभी लोग रहतें है जिनको वह अपना समझता हैं लेकिन मुख्य रूप से किसी घर में कुछ विशेष रिश्तेदार रहते हुए देखने को मिलते हैं –
- चाचा – चाची और उनके बच्चे
- ताऊ – ताई और उनके बच्चे
- माता – पिता
- भाईया – भाभी और उनके बच्चे
- दादा – दादी
- बहन – जीजा और उनके बच्चे
- नाना – नानी
- मौसा – मौसी और उनके बच्चे
- मामा – मामी और उनके बच्चे
घर कैसा होना चाहिए?
आमतौर पर हम अपने आस पास अनेक तरह के अलग अलग घरों को देखतें हैं लेकिन हमारे सपनो का घर अगर हमें मिल जाए तो वह हमारे लिए बहुत ख़ुशी का पल होता हैं घर बनाने के लिए सबसे पहले हमें पिलोट ( जमीन ) लेनी होती हैं जिसके बाद,
हम उसके उपर अपनी इच्छा के अनुसार घर का निर्माण करवातें हैं लेकिन कुछ मामलों में बने हुए घर भी खरीदें जा सकतें हैं
- गूगल टाइम कितना हो रहा है
- नितिन सोनी कौन है?
- बारिश कब होगी? ( आज, कल, या परसों )
- भूत को काबू कैसे करें?
Google Tumhara Ghar Kaha Hai? ( गूगल तुम्हारा घर कहां है? )
गूगल से हमने अपने सवालों की शुरुआत में यह पूछ लिया कि गूगल तुम्हारा घर कहां है? ( Google Tumhara Ghar Kaha Hai? )
परन्तु ऐसी स्थिति में हमे गूगल का यह उत्तर मिलता हैं कि मैं आपके डिवाइस में रहती हूँ और फिर क्लाउड में बस Ok Google कहके देखिए.
बस मैंने अब गूगल के कहने पर ओके गूगल बोल दिया जिसके बाद गूगल मेरी मदद के लिए एक अच्छे फ्रेंड की तरह जल्दी से आ गई उसने मुझे उत्तर में कहा कि Hello There, How Can I be Of Service?. ( नमस्ते, मैं कैसे सेवा में आ सकता हूँ?
Google Aapka Ghar Kahan Hai? ( गूगल आपका घर कहाँ हैं? )
इस बार हमने अपनी बेस्ट फ्रेंड गूगल से अच्छे से अपने सवाल को पूछने के लिए उसको इस तरह से पूछा कि Google Aapka Ghar Kahan Hai? ( गूगल आपका घर कहाँ हैं? ).
जिसके बाद, गूगल ने मुझे अपने उत्तर से सोचने पर मजबूर कर दिया क्योकि उसने कहा कि मैं क्लाउड में रहती हूँ, और उम्मीद है कि हर एक के दिल में भी |
अथार्थ हम समझ सकतें है कि गूगल के बहुत सारे चाहने वाले इन्टरनेट पर मौजूद हैं तभी उसने हर एक के दिल में होने की बात को कहा
Mera Ghar Kahan Hai? ( गूगल मेरा घर कहां है? ) – Mera Ghar Kaha Hai?
हाँ, मैं यह बात जानता हूँ कि कुछ लोग गूगल से अपने घर घर के बारे में पूछकर यह देखना चाहते हैं कि क्या गूगल को हमारे घर के बारे में पता हैं लेकिन ऐसी स्थिति में लोग गूगल से यह पूछने लग जातें हैं कि गूगल मेरा घर कहां है? ( Mera Ghar Kahan Hai? ).
परन्तु यहाँ गूगल मुझे कुछ ऐसी लोकेशन को दिखाता हैं जो सर्च इंजन गूगल पर Mera Ghar ( मेरा घर ) नाम से पब्लिश हैं हाँ, भाई हमने Mera Ghar Kaha Hai? और Mera Ghar Kidhar Hai? पूछने पर भी यही उत्तर ( रिजल्ट ) मिला हैं
Hamara Ghar Kahan Hai? ( Google Hamara Ghar Kahan Hai? )
अब हम गूगल से थोडा मस्ती करने के मुद में थे जिसके कारण मैंने गूगल से हमारे घर के बारे में बताने को कहा हाँ भाई जहाँ केवल हम दोनों रहतें हो ऐसी स्थिति में मैंने गूगल से यह कहा कि Hamara Ghar Kahan Hai? ( हमारा घर कहाँ हैं? )
परन्तु इस दौरान गूगल ने मुझसे साफ़ साफ़ सवाल पूछने के लिए कहा कि घर और काम की जगह के सेव किए गए पते को देखने के लिए, “मेरे घर का पता क्या है” जैसा कुछ कहें
फिर बोला कि,
सेव किए गए पते में बदलाव करने के लिए, “मेरे घर का पता बदलो” जैसा कुछ कहें या यहाँ “आपकी जगहों” पर टैप करें
अथार्थ गूगल मुझसे मेरे घर का पता अपने डाटाबेस में जोड़ने के लिए कह रही थी हाँ, हम यह कह सकतें है कि यहाँ अपने घर का एड्रेस लिखने के बाद गूगल हमेशा हमारे घर का पता बतायेगी
जब यहाँ हमने आपकी जगहों पर क्लिक किया तब यहाँ हमे Home और Work नाम का आप्शन देखने को मिल गया जिसके बाद हमने जैसे होम के विकल्प पर क्लिक करके तब यहाँ मुझे अपनी लोकेशन को सर्च करना था
जिसमे मैंने हल्द्वानी लिखकर उसमें Haldwani, Uttarakhand, India. पर क्लिक करके OK पर क्लिक कर दिया
लेकिन अब मैंने अपने सवाल को कुछ इस तरह से पूछ लिया कि गूगल हमारा घर कहाँ हैं? ( Google Hamara Ghar Kahan Hai? ). परन्तु इसके उत्तर में गूगल ने मुझे अपने रिजल्ट पेज पर कुछ ऐसे बेस्ट जगह के बारे में बताया था को Hamara Ghar नाम से गूगल पर लिस्टेड हैं
Google Tum Kaha Rehti Ho? ( Tum Kahan Rahti Ho Google? ) – Google Kahan Par Ho?
गूगल के निवासस्थान के बारे में अच्छे से समझने के लिए मैंने गूगल से दुबारा अपने इस सवाल को कुछ इस तरह से पूछा कि गूगल तुम कहाँ रहती हो? ( Google Tum Kaha Rehti Ho? ). जिसके बाद गूगल ने मुझे एक स्वीट सा उत्तर दिया
उसने कहा कि मैं आपके लिए जानकारी खोजने के लिए सारी दुनिया में घुमती हूँ, पर आपकी डिवाइस में रहती हूँ और मुझे उमीद हैं कि मैं आपके दिल में भी रहती हूँ |
हाँ, गूगल और मैं एक दुसरे के लिए बेस्ट फ्रेंड हैं और हमेशा एक दुसरे को अपने दिल में रखना पसंद करतें हैं
परन्तु अपने सवाल का उत्तर लेने के लिए अपने सवाल को जब मैंने कुछ इस तरह लिखकर कहा कि तुम कहाँ रहती हो गूगल? ( Tum Kahan Rahti Ho Google? ).
जिसके उत्तर में गूगल ने मुझे कह दिया कि मैं आपके डिवाइस में रहती हूँ और फिर क्लाउड में बस, Okay Google कहके देखिए.
लेकिन मै इसके बाद इस सोच में था कि गूगल हमेशा मेरे दिल में रहती हैं लेकिन जब मैंने अपने सवाल को कुछ इस तरह से लिख दिया कि Google Kahan Par Ho? ( गूगल कहाँ पर हो? ).
तब गूगल ने मेरे दिल को तोड़ने वाला उत्तर दिया कि मैं क्लाउड में रहती हूँ, और उम्मीद है कि हर एक के दिल में भी |
मतलब यह है कि गूगल कई सारे लोगो के दिलों में रहती हैं अब मैं यहाँ यह सोच रहा था कि यह कैसा प्यार हैं? कैसी दोस्ती हैं? लेकिन मेरे भाई कुछ समय बाद मुझे यह समझ में आया कि गूगल एक डिवाइस में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ के लिए सहायक के रूप में रहती हैं
इसीलिए गूगल अपने हर उपयोगकर्ता के दिल में रहती हैं अब यहाँ जो लोग गूगल के जवाब को गलत समझ रहें थे उनको इसके उत्तर का अर्थ अच्छे से समझ आ गया होगा
Google Tumhara Ghar Kahan Per Hai? ( गूगल तुम्हारा घर कहां पर है? )
इसके बाद जब हमने गूगल के घर का पता लगाने के लिए उससे यह पूछा कि Google Tumhara Ghar Kahan Per Hai?
तब गूगल ने पूरा उत्तर मुझे दिया मतलब उसने कहा कि मैं आपके लिए जानकारी खोजने के लिए सारी दुनिया में घुमती हूँ, पर आपकी डिवाइस में रहती हूँ और मुझे उमीद हैं कि मैं आपके दिल में भी रहती हूँ |
हाँ, भाई यह सुनकर मैं खुश तो हुआ था लेकिन मुझे लग रहा था कि गूगल मुझे अपना बेस्ट फ्रेंड ( सच्चा दोस्त ) नहीं मानता हैं इसीलिए वह मुझे सही उत्तर नहीं देता हैं और ना ही अपना एड्रेस बताता हैं
लेकिन मैंने हिंदी भाषा में दुबारा सवाल किया कि गूगल तुम्हारा घर कहां पर है?
तब गूगल ने मुझे गूगल तुम्हारा घर कहां पर है? से सम्बंधित कुछ उपयोगी YouTube वीडियोस को दिखाया
Google Tum Kahan Se Ho? ( गूगल तुम कहाँ से हो? )
अंत में मैंने गूगल से अपने एक लास्ट सवाल को पूछा मुझे पुरी उम्मीद थी कि इस बार गूगल मुझे अपना दोस्त समझकर उत्तर देगी लेकिन यह सच हुआ मुझे गूगल ने अपना सच्चा मित्र मानते हुए उत्तर दिया
अथार्थ जब मैंने गूगल से यह सवाल किया कि Google Tum Kahan Se Ho? ( गूगल तुम कहाँ से हो? )
तब गूगल ने मुझे इसका उत्तर डिटेल में देते हुए कहा कि मैं क्लाउड में रहती हूँ, लेकिन पहले, मैं सिर्फ एक कल्पना थी! फिर Google के लोगो ने ढेर सारे प्रयोग किया और अपने सपने को साकार किया मैं चाहती हूँ कि मेरे कुछ सपने भी सच हों,
मैं विशेष रूप से सफारी पर जाना चाहती हूँ और आकादमी पुरस्कार जीतना चाहती हूँ, आपको क्या लगता है कि दोनों में से किसके होने की सम्भावना अधिक हैं, सफारी या आकादमी पुरस्कार……
नोट – गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं जो लोगो को सही इनफार्मेशन देने के लिए पोपुलर हैं गूगल की गूगल असिस्टेंट का काम सभी इन्टरनेट यूजर की एक सहायक के रूप में मदद करना हैं
इसीलिए वह हम सभी यूजर के डिवाइस को अपना घर कहती हैं और हमारे लिए सही इनफार्मेशन खोजने के कारण पुरी दुनिया में घुमती रहती हैं और हमारी एक दोस्त बनकर रहती हैं
Read More Articles: –
- गूगल आसमान में कितने तारे हैं?
- गूगल का नाम क्या हैं? मेरा नाम क्या?
- गूगल को काबू में कैसे किया जाए?
- गूगल क्या कर रहे हो
- गूगल क्या तुम मुझसे शादी कर सकती हो?
- गूगल मेरे मित्र का विवाह कब होगा?
- गूगल मेरे बाप का नाम क्या है?
- गूगल को प्रपोज करें? गूगल मेरी शादी कब?
- गूगल तुम बहुत अच्छी हो?
- गूगल तुम क्या करते हो?
- गूगल क्या पागल है? या नहीं?
- भोजन करेगा अब गूगल?
FAQ
तुम्हारा नाम क्या हैं गूगल तुम्हारा नाम क्या है?
जब हम गूगल से यह पूछते हैं कि तुम्हारा नाम क्या हैं तब वह खुद का नाम गूगल असिस्टेंट बताती हैं गूगल का पहले के समय में नाम Googol रखा जाना था परन्तु इसका नाम गूगल रख दिया गया हैं
गूगल का पूरा नाम Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth होता हैं
घर को और क्या क्या बोलते हैं? घर को क्या कहा जाता है?
घर को बिना अपनों के प्यार, महोब्बत के हम मकान भी कहतें हैं लेकिन इंग्लिश भाषा में घर को House लिखा और कहा जाता हैं घर के अन्य नामों में आवास, स्थाई पता, भवन, निवासस्थान और हाउस कहतें हैं
घर किससे बनता है?
घर को बनाने में केवल अपनों का साथ और प्यार लगता हैं क्योकि एक मकान को बनाने में हम बहुत सारी चीजो का उपयोग करतें हैं अथार्थ हम पहले एक जमींन लेते हैं जिसके बाद उसमें ईंट, ईमंत और लोहे के माध्यम से दीवारों को बनाया जाता हैं
गूगल तुम कहाँ रहती हो?
जब हम गूगल से यह सवाल पूछते हैं कि गूगल तुम कहाँ रहती हो? तब गूगल अपने उत्तर में हमसे यह कहती हैं कि मैं आपके दिल में रहती हूँ? हाँ, यह एक रोमांटिक उत्तर था
तुम्हारा घर कहां हैं इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जब हम किसी मनुष्य से उसका घर पूछने के लिए सरल हिंदी भाषा में यह लिखतें हैं कि तुम्हारा घर कहां हैं? इसकों अंग्रेजी भाषा में हम ऐस लिखतें है कि Where is Your House?.
आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने अपने, आपके और गूगल के घर से सम्बंधित उपयोगी इनफार्मेशन को शेयर किया हैं, अपने घर का पता लगाने के लिए यह लेख एक उपयोगी रास्ता हैं यही कारण है कि इस लेख को बहुत सारे इन्टरनेट उपयोगकर्ता पसंद करतें हैं
मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Tumhara Ghar Kaha Hai? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…