शादी से पहले फोन पर बात करे? ( 14 महत्वपूर्ण टॉपिक्स ) Best Guide 2023

शादी से पहले फोन पर बात करे? 14 टॉपिक्स लाइफपार्टनर को समझें 2024

Shadi Se Pehle Phone Par Baat Karen:शादी से पहले फोन पर बात करे? जब लड़का या लड़की की एक समय बाद शादी तय हो जाएँ तो ऐसे में लड़का लड़की के बीच में होने वाली बातचीच दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है

यह शादी से पहले बातचीत होती है लेकिन अगर हमे शादी से पहले अपने पार्टनर से बातें करने में शर्म आ जाए तो यह हमारे लिए और मुश्किल बन जाता है ऐसे में यहाँ सभी लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि शादी से पहले कैसे बात करनी चाहिए?

हाँ, शादी से पहले बात करने में होने वाली मन में हिचकिचाहट आम बात है लेकिन हर मनुष्य के जीवन में शादी एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय होता है अगर आपको यहाँ अपने होने वाले पार्टनर को जानने का थोडा सा भी मोका मिलता है तो आपको इसे छोड़ना नहीं चाहिए

हाँ, कुछ बातें करने से आप अपने होने वाले पार्टनर को सही से नहीं समझ सकते है लेकिन शादी से पहने अपने पार्टनर के साथ फ़ोन पर बात आपके लिए यहाँ उपयोगी साबित हो सकती है यह आपको अपने पार्टनर के नेचर को समझने में सबसे ज्यादा मदत करेगा

शादी से पहले फोन पर बात करे? ( 14 महत्वपूर्ण टॉपिक्स ) Best Guide 2023

हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे हजारो लोग है जो सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि लड़की से फ़ोन पर बात करने के तरीके क्या है?, शादी से पहले क्या बात करे?, लड़कियों से फ़ोन पर बात कैसे करे?,

मंगेतर से क्या बात करे?, होने वाली पत्नी से क्या बात करें?, होने वाली पति से क्या बात करें?,

यही कारण है कि आज मैं NS Article पर आपको शादी से पहले फोन पर बात करने का तरीका बताऊंगा चलिए अब हम यह जान लेते है कि शादी से पहले फ़ोन पर बात करना क्यों जरुरी है?

शादी से पहले फ़ोन पर बात करना क्यों जरुरी है?

Table of Contents

शादी से पहने अपने पार्टनर को अधिक जानने के लिए आप उसके साथ फ़ोन पर बातें करते है यह आपके पार्टनर की व्यक्तित्व और नेचर को समझने में आपकी मदत करता है शादी का फेसला लड़का और लड़की दोनों के जीवन के लिए बड़ा निर्णय है

क्योकि शादी के बाद आपको अपने पार्टनर के साथ भविष्य को बीतना होता है यही कारण है कि इसमें जल्दबाजी या गलत निर्णय आपके लिए ठीक नहीं होता है यही कारण है कि शादी से पहले एक दुसरे को अच्छे से जानने के लिए फ़ोन पर बातें जरुरी है

क्योकि पार्टनर को अच्छे से समझने के बाद उसके साथ शादी के बाद खुद को एडजस्ट करने में आपको कम परेशानी होती है

शादी करने से क्या होता है?

शादी एक स्त्री और पुरुष का पूर्ण रूप से मिलन है यह सामाजिक और क़ानूनी रूप से स्त्री और पुरुष को जीवनभर साथ रहने के लिए सुरक्षा देता है परिवार बढ़ाने के लिए शादी जरुरी होती है

ऐसे में आप किसी बच्चे को गोद लेकर उसके भविष्य की जिम्मेदारी भी ले सकते है

यह लाइफ में हमे जिम्मेदारी का एहसास दिलाकर हमारी लापरवाही को ख़तम करती है हर पुरुष और स्त्री को एक दुसरे की जरुरत होती है यह भविष्य में अकेलेपन को दूर करके आपको एक जीवनसाथी देती है

फ़ोन पर पार्टनर से अधिक बातें करने से क्या होता है?

हाँ, यह बिल्कुल सच है कि जिस तरह शादी से पहले अपने पार्टनर से बातें न करना अच्छा नहीं होता है उसी तरह शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ फ़ोन पर अधिक बातें करना भी सही नहीं होता है ऐसे में आप उसके काम के समय को अधिक ख़राब करते है

हो सकता है कि वह कही जॉब करता या करती हो और आप उससे इतनी बातें करने उसकी जॉब को खतरे में डाल दे इसके साथ ही शादी से पहले पार्टनर से अधिक बातें करने के बाद आप उसके साथ अच्छे से घुल मिल जाते है

जिसके कारण आपकी कही गई कोई गलत बात शादी न होने का कारण बन सकती है जो आपके लिए सही नहीं होता है यही कारण है कि शादी से पहले एक दुसरे से लिमिट में बातें करना जरुरी है

यहाँ आप केवल एक दुसरे से बातें करते समय अधिक सवाल पूछे जिससे आप एक दुसरे को अधिक जान सके ऐसा करके आप अन्य बिना मतलब की बातें से बचते है जो आपके रिश्ता न होने का कारण बनती है

शादी से पहले लाइफ पार्टनर से मिलते समय किन बातें का ध्यान रखे?

अगर आप शादी से पहले कही बाहर अपने लाइफ पार्टनर से मिल रहे है तो ऐसे में आपको कुछ मुख्य बातें का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए इनके बारे में हमने नीचे बताया है –

  • शुरुआत में पार्टनर से मिलने पर कम्फ़र्टेबल होना स्वभाविक बात है ऐसे में आपको अपने पार्टनर के आपसे खुलकर बातें करने के माहोल को बनाना होगा अथार्थ उसको दोस्त बनाने की कोशिश करे
  • पार्टनर से मिलने के लिए शांत माहोल का चुनाव बहुत महतवपूर्ण है अथार्थ किसी अधिक भीड़ वाले पब्लिक प्लेस में मिलना सही नहीं होता है
  • पार्टनर से मिलते समय आपको अच्छे कपड़ो का उपयोग करना चाहिए क्योकि यह आपकी लूकिंग को पार्टनर के सामने बेहतर बनाता है
  • पार्टनर से बाते करते समय चेहरे पर मुस्कान और अपने स्वभाव को हँसमुख रखे जिससे आपका पार्टनर आपके साथ खुलकर बातें करना शुरू करे ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ दोस्त की तरह व्यवहार बनाना होगा
  • पार्टनर से मुलाकात के दोरान उसके परिवार के बारे में कुछ गलत बातें बिल्कुल न करे क्योकि अभी आपको यह नहीं पता है कि कौन सा रिश्तेदार आपके पार्टनर के दिल के सबसे ज्यादा करीब है अन्यथा यह काम आपके पार्टनर के सामने आपकी बेहतर वैल्यू को ख़राब कर सकता है
  • पार्टनर के साथ मिलने के दोरान उसके स्वभाव को अच्छे से समझना चाहिए यहाँ अगर आपको बॉडी लैंग्वेज की अच्छी नॉलेज है तो यह बेस्ट है
  • पार्टनर के साथ बातें करते समय अधिक मजाक करना सही नहीं होता है क्योकि यहाँ आप उसको समझने के ऊपर अधिक ध्यान देते है हाँ, लेकिन नार्मल हँसी मजाक होना चाहिए
  • पार्टनर से बातें करने के लिए मिलने पर उसको सुनने और जानने के ऊपर अधिक फोकस रखे ऐसा करने से आपको उसके बारे में अधिक इनफार्मेशन मिल सकती है
  • शादी से पहले फ़ोन पर कुछ करके बेहतर दोस्ती बनाने के बाद आप छोटीलड़ाई करके देख सकते है कि आपका होने वाला पार्टनर आपके लिए कितना परेशान होता है

शादी से पहले फ़ोन पर बातें करते समय किन बातें का ध्यान रखे?

शादी से पहले आप अपने होने वाले पार्टनर से फ़ोन पर बातें करते समय कुछ मुख्य बातें का विशेष रूप से ध्यान रख सकते है इन सभी के बारे में मैंने नीचे बताया है –

  • आपको हमेशा कॉन्फिडेंस से बातें करनी चाहिए क्योकि शर्माने से आप अधिक अच्छे से बातें नहीं कर सकते है
  • हर बार रिस्पेक्ट जरुर दे क्यों यह आपके होने वाले पार्टनर से होने वाली बातें को अच्छा भावनाओ के लिए जरुरी होती है
  • पार्टनर के साथ दोस्ती करने करे जिससे आप दोनों आसानी से खुलकर टॉपिक्स के ऊपर बातें करके एक दुसरे को समझ सके
  • किसी भी ऐसे टॉपिक पर बात न करे जिससे आप अपने होने वाले पार्टनर का अपमान या बुरा लगने वाले बात कर सके क्योकि यहाँ प्यार से ही आप उसको समझ सकते है
  • पार्टनर के साथ खुद सबसे पहले खुलकर बातें करे जिससे वह भी आपके साथ खुलकर बातें करना शुरू करे
  • शादी से पहले आपको फ़ोन पर होने वाले पार्टनर से बुरा लगने वाली बातें नहीं करनी चाहिए क्योकि इसका यह आपके रिश्ते को तोडं सकती है
  • शादी से पहले अपने पार्टनर से फ़ोन पर बातें करते समय आपको अपना मूड हँसमुख रखना चाहिए क्योकि यह एक दुसरे के साथ जल्दी घुल मिलने के लिए बहुत अच्छा रहता है

शादी से पहले फोन पर बात करें? ( शादी से पहले कैसे बात करनी चाहिए )

शादी से पहले अगर आप अपने पार्टनर से फ़ोन पर बातें करने वाले है तो ऐसे में आप नीचे बताये गए सभी विषयों को अपना आधार बना सकते है यह सभी आपको अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को समझने में बहुत अधिक मदत करेगा

  1. शोक और आदत पर चर्चा
  2. शादी के लिए दबाव पर चर्चा
  3. पसंद को समझना
  4. नेचर को समझना
  5. करियर पर चर्चा
  6. शादी के बाद अपने लिए समय पर चर्चा
  7. शादी के बाद लाइफ पर चर्चा
  8. रितिरिवाज पर चर्चा ( खान पीन पर चर्चा )
  9. दोस्ती के विषय पर चर्चा
  10. फॅमिली प्लानिंग पर चर्चा
  11. विचारो ( सोच ) को समझना
  12. फाइनेंशियल चर्चा करना
  13. रोमाटिक बातें करना
  14. पुराने रिलेशनशिप पर चर्चा

शोक और आदत पर चर्चा

जब आप अपने पार्टनर से फ़ोन पर बातें करना या मिलकर बात करना शुरू करते है तो ऐसे में आपको उसकी आदत या शोक के बारे में बातें करनी चाहिए यह आपको अपने होने वाले पार्टनर को समझने का सबसे अच्छा तरीका होता है इसमें आप अपने पार्टर की हॉबी के बारे में पता कर सकते है

शादी के लिए दबाव पर चर्चा

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लड़के या लड़कियों के ऊपर अरेंज मैरिज में शादी के लिए फॅमिली का दबाव होता है यही कारण है कि अधिकतर नए कपल्स इसी सवाल के जवाब को सबसे पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से सुनना पसंद करते है

शादी से पहले फोन पर बात करे? ( 14 महत्वपूर्ण टॉपिक्स ) Best Guide 2023

इस सवाल को पूछने पर आपका होने वाला पार्टनर आपको पसंद होने की बात भी कह सकता है जिसको सुनने के बाद आपका कांफिडेंस बढ़ जाता है लेकिन अगर उसका पहले किसी से रिलेशनशिप रहा है

तो ऐसे में वह अपने चहरे के घबराएं या होपलेस हुए स्वभाव से आपको बिना कहे बता देगा

नोट – ऐसे में आपको आपके पार्टनर के साथ शादी के लिए होने वाली जबरजस्ती के बारे में पता चल सकता है यह आपके रिश्ते के लिए बहुत महत्वपूर्ण है 

पसंद को समझना

हर मनुष्य की अपनी अलग अलग पसंद होती है ऐसे में आपके होने वाले लाइफ पार्टनर की पसंद भी होगी जिसको आप जान सकते है यह एक दुसरे के बारे में बहुत कुछ बताता है जब आप यहाँ खुद की पसंद के बारे में अपने पार्टनर को बताएँगे

तो उसको भी आपको समझने का अच्छा मोका मिलेगा ऐसा करके आप अपने पार्टनर को करीब से पहेचान सकते है शादी होने के बाद यह आपको अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने और हमेशा खुश रखने में आपकी बहुत मदत करता है

नेचर को समझना

हर मनुष्य का अलग अलग स्वभाव, नेचर या व्यतित्व होता है जिसको बेहतर तरीके से समझना आप लोगो के लिए बहुत जरुरी होता है इसके लिए अगर आपको शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर से मिलने बात करने का मोका मिलता है

तो इसको बिल्कुल भी न छोड़े यह आपके पार्टनर के स्वभाव को अच्छे से समझने में आपकी बहुत मदत करेगा

करियर पर चर्चा

जब आप शादी करते है तो ऐसे में यहाँ आपके और आपके लाइफ पार्टनर के लिए करियर के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है हमने देखा है कि आज के समय में लड़कियां भी शादी के बाद अपना करियर, गोल्स या ड्रीम बनाना पसंद करती है

ऐसे में जब आप इस विषय पर चर्चा करते है तो ऐसे में आपको इस बारे में अपने लाइफ पार्टनर के विचारो को समझने का मोका मिलेगा जिससे आप भविष्य में खुद को करियर के लिए मिलने वाले पार्टनर के सपोर्ट के बारे में जान सकते है

इसी तरह कुछ लड़के शादी के बाद अपना करियर बनाना चाहते है ऐसे में आप भी अपनी पार्टनर के विचार इस विषय पर बातें करके जान सकते है कभी कभी लड़कियों को शादी के बाद अपनों पढाई को जारी रखना होता है आप इसके ऊपर बात कर सकती है

शादी के बाद अपने लिए समय पर चर्चा

हर व्यवाहिक रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए शादी के बाद एक दुसरे को समय देंना बहुत महत्वपूर्ण होता है ऐसे में अगर आपका होने वाला पार्टनर जॉब करता है तो ऐसे में आपके लिए समय कैसे निकलेगा इसको समझना जरुरी होता है

वैसे तो भारत में शादी के बाद आप दोनों एक दुसरे को केवल रात में अपना समय दे सकते है क्योकि यहाँ दिन का समय अधिकतर कामो में व्यस्त रहता है इसीलिए कुछ कपल्स इस विषय पर बात नहीं करते है लेकिन आप अपने अनुसार यह तय कर सकते है

शादी के बाद लाइफ पर चर्चा

हाँ, मैं जानता हूँ कि शादी के बाद हर मनुष्य की लाइफ लगभग पूरी तरह से बदल जाती है ऐसे में अपने लाइफ पार्टनर से फ़ोन पर होने वाली बातें के ऊपर आपको इसका विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए

क्योकि यह आप दोनों के भविष्य की लाइफ किस तरह होगी? को समझने के लिए महत्वपूर्ण होती है

जिस तरह आपके मन में यह सवाल है उसी तरह आपके पार्टनर के मन में भी यह सवाल जरुर होगा यहाँ आप एक दुसरे से शादी के बाद होने वाली इच्छाओ के ऊपर चर्चा कर सकते है जिससे आपको अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को अच्छे से समझने में मदत मिलेगी

इसके साथ शादी के बाद अपनी इच्छाओ के बारे में भी खुलकर अपने पार्टनर को बताएं यह शादी के बाद एक दुसरे के दिल में जगह बनाने के लिए सबसे अच्छी होती है आप शादी के बाद अपने पार्टनर की इच्छाओ को पूरा कर सकते है

रितिरिवाज पर चर्चा ( खान पीन पर चर्चा )

अगर आप यह सोचते है कि आपको फ़ोन पर बाते करके केवल अपने होने वाले पार्टनर के बारे में जानना है तो आप गलत है क्योकि यहाँ आप दोनों को एक दुसरे के परिवार को समझना भी महत्वपूर्ण होता है

ऐसे में आप यहाँ एक दुसरे के पारिवारिक रितिरिवाज पर चर्चा करते है

क्योकि शादी के बाद एक दुसरे के परिवार का ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है इसके लिए इस विषय पर चर्चा आपके आगे बहुत काम आती है यहाँ आप अपने होने वाले पार्टनर से उसके खान पीन कैसा है? का पता कर सकते है

दोस्ती के विषय पर चर्चा

हमने यह बहुत सारे होने वाले कपल्स में देखा है कि वह शादी से पहले फ़ोन पर बातें करते समय एक दुसरे के अच्छे दोस्त बन जाते है यह बहुत सही है क्योकि ऐसे में आप दोनों खुलकर और कंफर्टेबल होकर बातें करते है

लेकिन यहाँ आप अपने पार्टनर के अन्य दोस्तों के बारे में भी जान सकते है जब आपका पार्टनर और आप दोस्त बन जातें है तो भविष्य में उसका आपके साथ इसी तरह का स्वभाव होने के चांस अधिक होतें है पति पत्नी के रिश्ते में जब पति पत्नी बेस्ट फ्रेंड बन जाते है

तो उनका जीवन बहुत आसान बन जाता है यह रिश्ते में दूरियों, मन मुटाव, गुस्से, लड़ाई झगडे आदि को कम करने के लिए जरुरी होता है जिसके कारण पति पत्नी के जीवन में प्यार हमेशा बढ़ता रहता है

नोट – अपने होने वाले पार्टनर के साथ दोस्ती करना आप दोनों के रिश्ते के बीच में झिझक को ख़तम करके नजदीकियां लाने का बहुत अच्छा तरीका होता है

फॅमिली प्लानिंग पर चर्चा

हाँ, शादी के बाद फॅमिली प्लानिंग पर बात करने का आप दोनों को मोका ही नहीं मिलता है क्योकि सब कुछ जल्दी जल्दी होने लगता है जिसके कारण आप इस विषय पर बिना बात किये बहुत आगे बढ़ जातें है

हर मनुष्य की कमाई, जॉब की स्थिति, फाइनेंशियल स्थिति, खर्चे की स्थिति अलग अलग होती है उसी तरह उनकी फॅमिली प्लानिंग अलग होती है यह सभी चीजे आज के समय में बच्चो के भविष्य पर असर डालती है

ऐसे में आप अपने पार्टनर से शादी के बाद कितने बच्चे चाहिए का सवाल पूछ सकती है लेकिन इसको इस तरह से पूछे जिससे आपके होने वाले पार्टनर को बुरा न लगे

नोट – यहाँ अधिकतर महिलाएं इस सवाल को पूछने में हिचकिचाहट महसूस करती है लेकिन यह शादी के बाद आपके करियर और भविष्य में बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए जरुरी होता है

शादी के बाद व्यवाहिक जीवन का हर फेसला आप दोनों को मिलकर लेना होता है ऐसे में आपको यहाँ समझना चाहिए

विचारो ( सोच ) को समझना

हर मनुष्य की सोच से वह अंदर से कैसा है इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है इसीलिए आपको अपने पार्टनर के विचारो या सोच को समझना होता है इसके लिए आप अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से ऐसे सवाल पूछ सकते है

शादी से पहले फोन पर बात करे? ( 14 महत्वपूर्ण टॉपिक्स ) Best Guide 2023

जिसमे उसके विचार और सोच को समझने का मोका मिले शादी के रिश्ते के बाद पति पत्नी की सोच का न मिलना उनके रिश्ता का सही से न चलने का मुख्य कारण बनता है इसीलिए अपने पार्टनर के बारे में यह बातें जरुर पता करे

फाइनेंशियल चर्चा करना

आर्थिक समस्या आजकल हर शादीशुदा जीवन में होने लगी है यही कारण है कि अरेंज्ड शादी में हमारे माता पिता शादी में होने वाले खर्चे के ऊपर मुख्य रूप से बातें करते है लेकिन आप भविष्य में अपने होने वाले पार्टनर के साथ इस विषय के ऊपर चर्चा कर सकते हो

इसमें आप उसकी जॉब, भविष्य के लिए सिक्योर प्लान के ऊपर अपनी बातें कर सकते है लेकिन कोई इस तरह की बातें न करे जिससे आपके पार्टनर को किसी तरह का बुरा लगे

रोमाटिक बातें करना

हाँ, मैं जानता हूँ कि इस विषय के बारे में आप सबको पता होगा हमने देखा है कि कई सारे नए कपल्स शादी से पहले फ़ोन पर बातें के दोरान एक दुसरे के साथ घुलने मिलने के बाद धीरे धीरे रोमांटिक बातें करना शुरू कर देते है

यह आप दोनों के बीच प्यार को बढ़ाना शुरू करता है जिससे आप दोनों को एक दुसरे को अच्छे से जानने और एक दुसरे के स्वभाव ओका पता चलता है ऐसा करने से आप दोनों को शादी से पहले एक दुसरे के प्यार का एहसास होने लगता है

पुराने रिलेशनशिप पर चर्चा

यह शादी से पहले होने वाले पार्टनर से बात करने का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होता है इसमें आप अपने होने वाले पार्टनर के पहले लव रिलेशनशिप पर चर्चा करते है क्योकि यह आपके भविष्य के लिए जानना बहुत जरुरी होता है

इसीलिए आप इस सवाल को अपने पार्टनर से डायरेक्ट पूछ सकते है

लेकिन अगर आप डायरेक्ट नहीं पूछना चाहते है तो ऐसे में आप सबसे पहले यह पूछ सकते है कि अभी तक शादी क्यों नहीं की? इसके बाद अगर आपको पुराने रिलेशनशिप के बारे में कुछ न पता चले तो आप डायरेक्ट हँसी मजाक के मूड से यह सवाल पूछ सकते है

Read More Articles: – 

FAQ

सगाई को इंग्लिश में क्या कहते है?

सगाई को इंग्लिश में इंगेजमेंट ( Engagement ) कहते है

शादी से पहले क्या बात करते है?

शादी से पहले बातें करने में आप अपने पार्टनर से भविष्य में फॅमिली प्लानिंग के बारे में पूछ सकते है ऐसे में वह हमारे भविष्य को किस तरह आगे बढ़ाना चाहते है इसके ऊपर बातें कर सकते है

शादी से पहले पार्टनर से फ़ोन पर क्या बातें करनी चाहिए?

शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ आप फ़ोन पर सबसे पहले उसका रूटीन जान सकते है क्योकि पार्टनर के जरुरी कामो का आपको ध्यान रखना चाहिए यहाँ आप फ़ोन पर अपने पार्टनर से रोमाटिक बातें कर सकती है

शादी के बारे में सोचना कब शुरू करना चाहिए?

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो एक दुसरे को अच्छे से समझने से पहले आपको शादी के बारे में नहीं सोचना चाहिए जब आप एक दुसरे को अपने जीवन के लिए बेस्ट मान लेते है तो आप शादी के बारे में सोच सकते है

शादी से पहले पति को क्या बोलते है?

शादी से पहले पति को मंगेतर कहते है

अपनी मंगेतर से कैसे बात करे?

ऐसे बहुत सारे विषय है जिनके बारे में आप शादी से पहले अपनी मंगेतर से कर सकते है इसमें आप एक दुसरे के परिवार, पसंद, स्वभाव, करियर, फॅमिली प्लानिंग, भविष्य आदि के ऊपर बातें कर सकते है

शादी से पहले लड़की कैसा महसूस करती है?

शादी से पहले हर किसी के मन में घबराहट होना एक साधारण सी बातें है लड़कियां शादी होने से पहले अपने पति के बारे में अधिक विचार करती है ऐसे में सबकुछ नया और जल्दबाजी में होना स्वभाविक है

लेकिन यहाँ लड़कियों को अधिक स्ट्रेस लेने से बचना चाहिए और अपने पार्टनर को समझने के ऊपर अधिक फोकस करना चाहिए

लाइफ पार्टनर से क्या पूछना चाहिए?

आप अपने लाइफ पार्टनर से उसके Past रिलेशनशिप, शादी को लेकर विचार, भविष्य के लिए विचार, आपसे उसकी इच्छाओ, उसकी पसंद, उसके परिवार के बारे में, उसके करियर और पढाई आदि को पूछ सकते है

शादी करने की सबसे अच्छी उम्र क्या है?

आजकल शादी की कोई उम्र नहीं होती है लेकिन असल में मनुष्य की 20 से 30 वर्ष की उम्र उसके शादी करने के लिए सबसे अच्छी होती है क्योकि ऐसे में लड़के अपने जीवन में सही से सेटल भी हो चुके होते है जिससे उनको आर्थिक रूप से चिंता कम रहती है

शादी से पहले कैसी बातें करना सही होता है?

शादी से पहले हमेशा पार्टनर को जानने के ऊपर आपको अधिक ध्यान देना चाहिए ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा प्यार से बातें करके उसको समझना शुरू करते है आप यहाँ इस लेख में बताये सभी विषयों के ऊपर बिना घबराएँ बातें कर सकते है

शादी के बाद लड़की के शरीर में क्या बदलाव होते है?

शादी के बाद लड़कियों के शरीर में हार्मोन के बदलाव देखने को मिलते है जिसके कारण लड़कियों में अधिक भूख लगना, फेट जमा हो जाना, स्किन अच्छी अथार्थ सॉफ्ट और ग्लो होना, शरीर का हेल्थी होना, बालो का अच्छा होना आदि बदलाव आपको देखने को मिल जाते है

आपने क्या सीखा

आज मैंने इस लेख में आपको शादी से पहले पार्टनर से बातें करने के महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया है जिसको जानने के बाद आप आसानी से शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ इन सभी विषयों के ऊपर चर्चा कर सकते है

नोट – इस लेख को लिखने से पहले हमारे लेखक ने शादीशुदा लोगो के साथ अपने विचारो को साझा किया है जिसके बाद उन लोगो के अनुभव को इस लेख का आधार बनातें हुए इनफार्मेशन शेयर की गई है 

मुझे उमीद है कि आप सभी को शादी से पहले फोन पर बात करे? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

5 thoughts on “शादी से पहले फोन पर बात करे? 14 टॉपिक्स लाइफपार्टनर को समझें 2024”

  1. Pingback: कितनी उम्र तक करना चाहिए? ( इस उम्र तक टूटेगा पलंग ) Best Guide 2023 » NS Article

  2. Pingback: क्या पुरुष महिला का स्पर्म पी सकता है? पहले यह बातें जान ले? Best Guide 2024 – NS Article

  3. Pingback: Sakshi Naam Ki Ladki Kaisi Hoti Hai? ( जाने 8 रहस्यमय बातें ) Best Guide 2024 » NS Article

  4. Pingback: Google Tum Bahut Acche Ho? ( गूगल तुम बहुत अच्छी हो? ) Best Guide 2024 » NS Article

  5. Pingback: Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top