शराबी पति को कैसे सुधारें? अब छुटेगी शराब की लत ( उपयोगी समाधान ) Best Guide 2023

शराबी पति को कैसे सुधारें? अब छुटेगी शराब की लत ( उपयोगी समाधान ) Best Guide 2024

Sharab Kaise Churaye: – शराबी पति को कैसे सुधारें? हर पत्नी शादी करके अपने पति के साथ उसके व्यवाहिक जीवन में हमेशा खुश रहना पसंद करती है लेकिन ऐसे में कुछ बातें शादी के बाद खुलती है अधिकतर रिश्तो में पति के शराब पीने की बात को छुपा लेते है

कभी कभी ऐसा भी होता है कि पति शादी के बाद शराब पीने को अपनी अदात बना लेता है कुछ पति ऐसे होते है जो दारु पीकर गलत व्यवहार करते है व्यवाहिक जीवन में लड़ाई झगडे, परेशानी को पैदा करते है

शराबी पति को कैसे सुधारें? अब छुटेगी शराब की लत ( उपयोगी समाधान ) Best Guide 2023

हाँ, यहाँ कुछ पत्नी अपने पति की दारु को छुटाने के लिए गूगल में सर्च करके इनफार्मेशन लेती है लेकिन ऐसे रिश्ते में पत्नी का हर कदम बहुत महत्वपूर्ण होता है यहाँ हम ऐसे पति के साथ जीवन बिताने के कुछ बेस्ट तरीको के बारे में भी बताया है

शराब पीने के नुकसान क्या है? ( कम शब्दों में बताएं? )

Table of Contents

भारत में अधिकतर लोगो को दारु पीने के नुकसान के बारे में समझ नहीं होती है लेकिन वह फिर भी दारु पीते है हाँ शराब पीने के कुछ फायदे होतें है लेकिन अधिक शराब पीने से यह फायदे अधिक नहीं होतें है यही कारण है कि शराब पीने के नुकसान को अधिक महत्त्व दिया जाता है

  • दिल पर बुरा प्रभाग
  • पेट के रोग होना
  • लिवर डैमेज होना
  • कैंसर का कारण
  • मनुष्य तंत्रिका तंत्र का ख़राब होना
  • लिवर सिरोसिस का होना
  • मानसिक बीमारियाँ
  • बच्चो क्र ऊपर इसका बुरा प्रभाग ( उनको भविष्य में लत लगने का खतरा )
  • डिहाइड्रेशन समस्या
  • पति पत्नी के बीच में मन मुटाव, झगडे
  • सड़क दुर्घटना का होना

शराबी पति के साथ कैसे रहना चाहिए? ( शराबी पति को कैसे सुधारें? )

भारत में आजकल व्यवाहिक जीवन में ऐसी स्थिति का होना आम हो गया है कई महिलाओ की यह शिकायत होती है कि उनका पति आजकल रोजाना दारु पीने लगा है वह हमारे बारे में नहीं सोचता है मुझे उसका शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए? क्या नहीं?

मुझे कुछ समझ में नहीं आता है पहले अपने केवल दोस्तों के साथ पीता थे लेकिन अभी रोजाना ड्रिंक करते है यहाँ आपको हमारे बताये कुछ नीचे पॉइंट्स के माध्यम से महत्वपूर्ण बातें को समझना चाहिए जिससे आप इस पुरी स्थिति को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकती है

कई बार ऐसा होता है कि पति के दारु पीने की आदत नहीं छुटती है ऐसे में अपने व्यवाहिक जीवन में पत्नी को अपने पति के साथ अच्छे से रहने के लिए हमने कुछ ऐसे तरीको के बारे में जानकारी दी है जिनका उपयोग करके आप अपने जीवन को बेहतर बना सकती है –

  • रोकना सही नहीं होगा
  • खुद को ब्लेम न करें
  • पीने का कारण ख़तम होना
  • नियंत्रण करना सीखे ( ठीक करें )
  • पति का साथ देना
  • बातें को छुपाना सही नहीं
  • पति के तनाव का पता करें
  • शराबी पति के लिए सीमा का होना
  • मनोरंजन शराब पीने का कारण
  • स्थिति को समझाएं
  • एकदम बदलाव होना संभव नहीं

रोकना सही नहीं होगा

हाँ, आपने सही सूना लेकिन अधिकतर भारतीय पत्नियाँ यही गलती करती है कि अपने पति को शराब पीने से रोकने का प्रयास करती है क्योकि ऐसे मना करने से अगर आपके पति समझते है तो वह एक बार में ही समझ जातें है

बार बार एक बात को समझाकर उनको रोकना दारु छोड़ने का सही तरीका नहीं होता है ऐसे मामलों में अधिकतर पति अपनी पत्नी से छुपकर दारु पीने का काम शुरू कर देते है जिससे पत्नी को अधिक बुरा लगने लगता है

शराबी पति को कैसे सुधारें? अब छुटेगी शराब की लत ( उपयोगी समाधान ) Best Guide 2023

इसीलिए आपको यहाँ पति के ऊपर अधिक रोक टोक लगाकर नहीं परेशान करना चाहिए

खुद को ब्लेम न करें

कई बार ऐसा होता है कि पत्नी अपने शराबी पति का दोष खुद को देती है लेकिन यह पुरी तरह से गलत विचार होते है किसी भी मनुष्य की आदत के लिए को उसके लिए छोड़ना आसान काम नहीं होता है

ऐसे में इसमें शराबी पति के लिए पत्नी का कोई दोष नहीं होती है यहाँ आपको समस्या का समाधान चाहिए लेकिन पत्नी खुद को समस्या का दोषी समझकर घुटकर अपने जीवन को जीती है तो यह गलत है आपको अपने आत्मविश्वाश को कम नहीं करना है

पीने का कारण ख़तम होना

अगर आप यह करने में सक्षम है तो यह पति की शराब छुटाने का सबसे बेस्ट तरीका है क्योकि इस तरीके में आप अपने पति के शराब पीने के कारण को पता करके उसको ख़तम कर देती है लेकिन यह काम अगर आप कर सकती है तो यहाँ इसके लिए आपको अधिक समय नहीं लेना चाहिए

क्योकि अधिक समय अगर आप लेंगी तो आपके पति इस शराब पीने की आदत में अधिक डूबने लग जायेंगे जिसके बाद आपका कारण ख़तम करने के बाद भी शराब पीना पति का शुरू ही रह सकता है उस समय इस आदत को केवल धीरे धीरे ही छोड़ा जा सकता है

नियंत्रण करना सीखे ( ठीक करें )

यह बिल्कुल सच है कि शराब की आदत को जल्द छोड़ा नहीं जा सकता है लेकिन आपको अपने पति की स्थिति को नियंत्रण में लेना होगा उसकी मदत करनी होगी अकेलापन भी मनुष्य अथार्थ पति को आपसे दूर कर सकता है

लेकिन आपको ऐसा नहीं होने देना चाहिए हमेशा अपने पति को समझे उसका साथ दे यहाँ आपको इस स्थिति को सही करने के ऊपर ध्यान देना होगा किसी भी काम को आप पूरा कर सकते है लेकिन आपको कभी हारना चाहिए

क्योकि आप कोशिश करती रहेंगी तो शायद आपके पति की शराब पीने की आदत छुट जाए आपको इसके इलाज को ढूंढने के ऊपर ध्यान देना चाहिए

पति का साथ देना

पति पत्नी हमेशा एक दुसरे का साथ देते है लेकिन अगर आप सोचती है कि पति को दारु पीने की आदत है जिसको छोड़ने के लिए उसको आपकी जरुरत नहीं है तो आप पुरी तरह से गलत है क्योकि अगर पति दारु पीता है

शराबी पति को कैसे सुधारें? अब छुटेगी शराब की लत ( उपयोगी समाधान ) Best Guide 2023

तो उसको दारु छोड़ने के विषय पर कुछ समझ नहीं आएगा लेकिन आप इसको अच्छे से समझकर उसकी मदद कर सकती है आपको हर समय उसका सपोर्ट सिस्टम बनना है अगर आप अपने पति की अच्छी दोस्त है

तो आपको उसको बेहतर तरीके से हैंडल कर सकती है क्योकि यह दोस्ती का रिश्ता सबसे ख़ास होता है जिसके माध्यम से किसी के भी दिल में जगह बनाई जा सकती है

बातें को छुपाना सही नहीं

अगर आपका पति दारु पीता है तो ऐसे स्थिति में पति से कुछ छुपाना सही नहीं होता है अथार्थ कुछ पत्नियाँ अपने पति से छुपाकर कुछ ऐसे कामो को करती है जो पति को गुस्सा दिलातें है ऐसे कामो से घर में लड़ाई झगडे बढतें है

लेकिन आपको ऐसे किसी भी स्थिति को नहीं बनने देना चाहिए क्योकि दारु पीने वाला पति अगर गुस्सा करके आपके साथ गलत व्यवहार करें तो यह सही नहीं होता है यह आपके परिवार में कलेश को जन्म देता है

आपको ऐसे किसी भी स्थिति से हमेशा बचना चाहिए लेकिन ऐसी स्थिति में भी आपको पति के गलत व्यवहार को बर्दाश करने की जरुरत नहीं है अगर ऐसा होता है तो आपको इसके लिए आवाज उठानी चाहिए

पति के तनाव का पता करें

कई बार ऐसा होता है कि पति किसी कठिन परिस्थिति से गुजरा रहे होते है लेकिन उसके बारे में आपको कुछ नहीं पता होता है ऐसे में आपको एक धर्मपत्नी होने के नाते उसकी समस्या का पता करना चाहिए उसकी स्थिति को समझना चाहिए

हाँ, यह सच है कि ऐसे दारु पीने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है लेकिन पति को ऐसी स्थिति में यह दारु पीना गलत नहीं लगेगा यहाँ आप उनको समझाएं, एहसास कराएँ, मदद करें, समस्या का समाधान दे,

ऐसे कामो से आप अपने पति के दिल में सबसे ख़ास स्थान प्राप्त कर सकती है ऐसे बहुत पति होतें है जो दारु पीना तनाव के कारण शुरू करते है

शराबी पति के लिए सीमा का होना

नहीं, यहाँ सीमा कोई लड़की नहीं है सीमा से हमारा मतलब दारु पीने की लिमिट ( सीमा ) से है क्योकि अगर आपके पति के शराब पीने की एक निश्चित सीमा को निर्धारित कर दिया जाएँ तो ऐसे में आपके पति सीमा से अधिक दारु नहीं पियेंगे

शराबी पति को कैसे सुधारें? अब छुटेगी शराब की लत ( उपयोगी समाधान ) Best Guide 2023

यह सीमा जितनी कम होती है उतना आपके लिए बेहतर होता है क्योकि इससे वह कम दारु पीने की आदत बनायेगे जिसके बाद इस दारु पीने को बिल्कुल बंद किया जा सकता है

मनोरंजन शराब पीने का कारण

हमने देखा है कि कुछ पति का दारु पीने का कारण मनोरंजन होना होता है यह अधिकतर अधिक पैसे वाले पति के ख़ास कारण हो सकते है लेकिन अधिक पैसा होने का मतलब यह नहीं है कि शराब पति के स्वस्थ या पारिवारिक संबध को ख़राब नहीं करेगी

परन्तु यहाँ आप अपने पति के मोनोरंजन में दारु को हटाकर कुछ अन्य सेट कर सकती है हाँ, यह काम आसान नहीं होगा लेकिन अगर आप ऐसा कर लेती है तो आपके पति दारु से धीरे धीरे दूर होने लग जायेंगे

आप रोजाना पति के एन्जॉय के लिए शारीरक गतिविधियों को शुरू कर सकती है जिससे पति का ध्यान दारु से हट सके

स्थिति को समझाएं

कई बार ऐसा होता है कि दारु पीने वाले पति को यह लगता है कि उनके शराब पीने से किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है वह अपने पैसे की दारु पी रहे है? ऐसे तर्क अधिकतर पति के होते है

लेकिन यहाँ पत्नियों के समझाने से उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पडेगा यहाँ जब तक पति को खुद यह एहसास नहीं होगा कि वह सही नहीं कर रहे है तब तक वह खुद दारु को छोड़ने का संकल्प नहीं लेंगे

परन्तु आपको यहाँ अपनी स्थिति के अनुसार समाधान निकालना होगा जिससे आपके पति को खुद ऐसा लगे कि दारु पीकर वह गलत है कहता है ना कि बादाम खाकर अकल नहीं आती है ठोकरे खाकर अकल आती है

एकदम बदलाव होना संभव नहीं

किआ पत्नियाँ यह सोचती है कि एक बार उन्होंने अपने पति को दारु छोड़ने के लिए कह दिया या उनके पति ने उनसे शराब छोड़ने के लिए कह दिया तो वह एकदम छोड़ देंगे असल में यह शराब छोड़ने का सही तरीका नहीं होता है

अगर आप ऐसा सोचतीं है तो आपको लगता है कि आपके पति में रातोरात बदलाव हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं होगा यहाँ आपको खुद अपने पति को धीरे धीरे दारु छोड़ने के लिए कहना चाहिए

शराबी पति को कैसे सुधारें? अब छुटेगी शराब की लत ( उपयोगी समाधान ) Best Guide 2023

ऐसा करके आप पुरी तरह से अपने पति के दारु छोड़ने में साथ दे रही है यहाँ आप अपने पति को कुछ दिन कम पीने, फिर कुछ दिन कम पीने, फिर कुछ दिन कम पीने के फार्मूला का उपयोग करके एक दिन बिल्कुल शराब छुडवा सकती है

दारू कैसे छुटेगी? शराब छुड़ाने की दवा घरेलु उपचार? ( Daru Kaise Chhode )

बहुत सारे लोग दारु छोड़ने के लिए घरेलू उपाय को सर्च इंजन में ढूंढते है यहाँ हमने कुछ बेस्ट घरेलू उपाय के बारें में नीचे जानकारी दी है

खजूर का उपयोग – खजूर का पानी पीना शराब की लत को छोड़ने में उपयोग किया जाता है क्योकि जब शराब पीने वाला मनुष्य इसका नियमित रूप से सेवन करना शुरू करता है तो उसका शराब पीने का मन कम करने लगता है

आपको यह पानी दिन में कम से कम 2 बार और अधिक से अधिक 3 बार पीने का रूटीन बनाना है

अजवाइन का उपयोग – मनुष्य अपनी शराब पीने की इच्छा को ख़तम करने के लिए अजवाइन को पकाकर पीना शुरू करता है जिसमे 250G अजवाइन, 2L पानी, 5G इलायची, का उपयोग करते है ध्यान रहे इसको जब तक पकाना है

जब तक यह 500G न रह जाएँ अब आप भोजन से पहले इसका सेवन 2 चम्मच पानी के साथ शुरू करते है

गाजर या सेब का उपयोग – अगर आप सब्जियों के फायदों के बारे में जानते है तो आपको गाजर के महत्वपूर्ण लाभों के बारे में पता होगा अगर आप रोजाना रूटीन में सेव या गाजर के जूस का सेवन दिन में 2 बार शुरू करते है तो यह आपके शराब पीने की लत को कम करेगा

किशमिश का उपयोग – जब किसी शराबी व्यक्ति का शराब पीने का मन करता है तन वह अगर 5 या 6 किशमिश को खा लेता है तो ऐसे में उसके दारु पीने की चाहत कम होने लगती है आप इस घरेलू तरीके का उपयोग करें

अश्वगंधा का उपयोग – इस घरेलू उपाय में आप शराब के लत को छोड़ने के लिए डीऊऴ्य़ नियमित रूप से दूंध के अंदर एक चम्मच अश्वगंधा को मिलकर पीना शुरू करते है जिसके बाद धीरे धीरे आपको इस आदत से छुटकारा मिलना शुरू होता है

तुलसी का उपयोग – तुलसी का उपयोग एक जडी बूटी के रूप में होता है यह एक प्रकार की आयुवेदिक औषधि होती है जो शराबी मनुष्य के लिए शराब की लत को छोड़ने के लिए बेहतर होती है इसके पत्ते आपके शराब पीने की इच्छा को धीरे धीरे ख़तम करने का काम करते है

शराब छुड़ाने की जड़ी बूटी? ( शराब छुड़ाने की जड़ी-बूटी? )

शराब छोड़ने के लिए कुछ उपयोगी जडी बूटी के बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है –

ब्राम्ही – इस जडी बूटी का उपयोग करके भी शराब की लत को छोड़ने का काम किया जा सकता है यह मनुष्य के दिमाग को शांत करने में सहायक होता है क्योकि मनुष्य टेंशन के कारण शराब पीना शुरू करता है जिससे उसका दिमाग अशांत होता है लेकिन ऐसे लोगो के लिए यह एक बेस्ट उपाय है

अश्वगंधा – इसके बारे में बहुत लोग जानते है परन्तु यह जडी बूटी शारबी लोगो के शराब को छोड़ने में मदत के रूप में कामकरती है क्योकि इसमें एंटीओक्सिडेंट अधिक मात्रा में होता है जो शरीर में स्थित जहरीले पधार्थ को निकलाने में पुरी तरह से मदद करता है

बस आपको डेली नियमित रूप से एक चम्मच अश्वगंधा को गुनगुने दूध के साथ लेना होगा

लिकोरिस – यह एक अच्छी जडी बूटी है जो आयुवेदिक दवाओ के स्टोर पर मिलती है इसमें एंटीओक्सिडेंट होता है इस जडी बूटी की ख़ास बात यह है कि यह शराब पीने के कारण ख़राब होने वाले लीवर और श्वास नाली को साफ़ करती है इसका उपयोग आप दारु की लत को छोड़ने के लिए कर सकते है

तुलसी – इस जडी बूटी के बहुत सारे फायदे होते है क्योकि इसका उपयोग बहुत बिमारियों में किया जाता है लेकिन इसका उपग आप दारु की लत को छोड़ने में भी कर सकते है क्योकि तुसली में भी भरपूर मात्रा में एंटीओक्सिडेंट होता है

यही कारण है कि तुलसी के पत्तो से निकले रस का नियमित रूप से सेवन दारु पीने की लत को कम करता है

पंतजलि शराब छुड़ाने की दवा क्या है?

पंतजलि के प्रोडक्ट्स का उपयोग आजकल हर जगह होता है दारु छुड़ाने की दवा में भी इसकी मेडिसिन, पाउडर और आयुवेदिक दवा का उपयोग किया जाता है इन सभी दवाओं के नाम को हमने निचे दिखाया है –

  • पंतजलि नशा मुक्ति पाउडर
  • पंतजलि नशा छोडने की आयुवेदिक दवा
  • पंतजलि नशा मुक्ति मेडिसिन

जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं?

यह भी दारु ( शराब ) छोड़ने का एक अच्छा तरीका है इसमें आप जमालगोटा के कुछ बीज को दो हिस्सों में अच्छे से काट लेते है जिसके बाद इन सभी बीजो को हम गाय के दूध में भिगो देते है याद रहे इनको पुरी तीन घंटें भिगोकर रखना है

जिसके बाद आप इन्हें एक मिटटी के बर्तन में निकलकर धुप में सुखाते है जब यह पूरा नहीं सूखता आपको इसको उपयोग में नहीं लेना है अब सुख जाने के बाद आपको इसको रोजाना शाम और सुबह में आधे चम्मच पानी के साथ सेवन करेंगे

लेकिन अगर आप यह सोच रहे है कि मैं जमालगोटा का अधिक मात्रा में उपयोग करू तो ऐसे न करें क्योकि यह तरीका धीरे धीरे ही आपके दारु की लत को ख़तम करेगा

क्या पत्नी को कभी कभी पति के पीने से परेशानी होती है?

यह हर पत्नी के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या चाहती है लेकिन अधिकतर भारतीय पत्नी अपने पति का बिल्कुल भी दारु न पीना अधिक पसंद करती है लेकिन अगर पति कभी कभी शराब पीता है तो भी उनको कोई दिक्कत नहीं होती है जब हमने इस विषय पर रिसर्च किया

तो हमे पता चला कि पति पत्नियों की बातें शराब पीने के मामले में नहीं सुनते है कोई कोई पति अपनी पत्नी को बिना बताएं दारु पीते है जो सही नहीं होता है लेकिन यह भी पुरी तरह से सच है कि शराबी पति के शराब पीने के आदत को एकदम नहीं छोड़ा जा सकता है इसके समय लगता है

शराब पीने पर वैज्ञानिको का कहना यह है कि अगर कोई व्यवाहिक पति अधिक शराब पीता है तो यह उसके शारीरिक स्वस्थ और परिवर्तिक संबंध को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाती है इसी कारण से ऐसे पति के शरीर के साथ साथ रिश्ते भी ख़राब होने लग जातें है

Read More Articles: – 

FAQ

अगर पति शराब पीता है? तो क्या करें?

अगर आपके पति शराब पीते है तो यहाँ आपको लड़ाई झगडे या मन मुटाव करके अपने घर में परेशानी को नहीं पैदा करना है यहाँ आपको ठंडे दिमाग से काम करना होगा कुछ ऐसे तरीके है जिनका उपयोग करके शराब की लत को कम किया जा सकता है आप उनका उपयोग कर सकती है

आदमी को बिना बताएं शराब कैसे छुड़ाएं?

आदमी को बिना बताएं अगर आप शराब की लत को छोड़वा ना चाहती है तो ऐसे में आप यहाँ इस लेख में बताएं कुछ बेस्ट घरलू उपाय का उपयोग करना शुरू कर सकती है पतंजलि की नशा मुक्ति दवा का सेवन भी आपके पति शुरू कर सकते है

लेकिन घरलू तरीको से पति को आपके ऊपर अधिक शक नहीं होगा

शराब छुडाने का घरेलू उपाय क्या है?

शराब छुड़ाने के लिए घरेलू उपाय में किशमिश का उपयोग, गाजर का जूस पीना, सेब का जूस पीना, खजूर का पानी पीना, आदि तरीके ऐसे है जो बिना शक किये आपके पति उपयोग में ले सकते है लेकिन आप चाहे तो अपने पति को तुलसी का सेवन, अश्वगंधा का सेवन करना भी शुरु करवा सकती है

शराबी को शांत कैसे करें?

शराबी को शांत करने का सबसे बेस्ट तरीका खुद को किसी अन्य काम में बिजी करने का होता है क्योकि ऐसे में आप शराबी व्यक्ति के ऊपर ध्यान नहीं देते है जिसके कुछ समय बाद वह खुद शांत होने लगता है किन्तु शराबी से लड़ाई झगडा करना सही नहीं क्योकि वह शराब के नशे में आपको नहीं समझेगा

दारु छुड़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए?

अनानास, सेव, गाजर, संतरा के जूस का सेवन करना दारु छुड़ाने के लिए अच्छा रहता है सबसे बेस्ट सेव का जूस होता है अगर आप दिन में इसका सेवन 3 से 4 बार करतें है तो आप इसके उपयोग से अपने दारु पीने की लत को धीरे धीरे छुडवा सकते है

शराब छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

दारु छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा डाज़ोन टैबलेट, है जिसका उपयोग शराब की लत को छोड़ने के उपयोग के लिए किया जाता है

शराब की लत कितने दिन में छूट जाती है?

शराब की लत छोड़ने में हर मनुष्य को अलग अलग समय लगता है अधिक शराब पीने वाले लोगो को यहाँ कई महीने लग जाते है जिसके बाद वह दारु पूर्ण रूप से छोड़ देते है

अचानक शराब छोड़ने से क्या होता है?

अगर कोई मनुष्य ऐसे अचानक शराब को छोड़ता है तो ऐसे में उसके शरीर का मैकेनिज्म बिगड़ने का खतरा होता है इसीलिए हमेशा हमे धीरे धीरे दारु की लत से छुटकारा पाना चाहिए ऐसे स्थिति में दारु को छोड़ने वाला मनुष्य चिड़चिड़ा और गुस्सैल होने लगता है

तुलसी के पत्तो से शराब कैसे छुड़ाए?

मनुष्य अगर सुबह के समय में तुलसी के केवल चार पत्तो को चबा लेता है तो ऐसे में उसके दारु पीने की इच्छा कम होने लगती है लेकिन यह काम रोजाना नियमित रूप से करना शुरू करना होगा

शराब का असर खून में कब तक रहता है?

मनुष्य के शरीर में शराब बालो के रोम में लगभग तीन महीने तक रहती है यह यूरीन में 80 घंटें तक रहेगी परन्तु इसे ब्लड सिस्टम को छोड़ने में साढ़े पांच घंटें का समय लग जाता है

शराब आपके दिमाग को क्या करती है?

शराब मनुष्य के दिमाग के काम को प्रभावित करती है यह दिमाग के संचार मार्गो में हस्तक्षेप करती है जिसके कारण यह दिमाग के संतुलन करने को कठिन बना देती है

लोग शराब क्यों पीतें है?

ऐसे कई कारण होते है जिसके वजह से लोग शराब को पीते है इसमें जीवन में तनाव, समस्या, टेंशन सबसे ऊपर है लोग जश्न बनाने के रूप में शराब को पीना पसंद करते है

शराब पीने से रिश्ते पर क्या असर पड़ता है?

किसी मनुष्य के शराब पीने से उसके पारिवारिक रिश्तो पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है इनमे मन मुटाव, लड़ाई झगडे होना शुरू होने लगते है यह रिश्तो को तोड़ भी सकती है क्योकि नशे में मनुष्य का खुद के ऊपर, दिमाग के ऊपर, जुबान के ऊपर कोई कण्ट्रोल नहीं होता है

शराब छुड़ाने की जडी बूटी क्या है?

शराब छुड़ाने की जडी बूटी का नाम लिकोरिस है यह एक आयुवेदिक जडी बूटी है जिसमे एंटीओक्सिडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है यह शराब की लत को छुड़ाने में मदद करता है

आपने क्या सीखा

यह लेख भारतीय पत्नियों के लिए सबसे अधिक उपयोगी है हमने यहाँ शराब को छोड़ने से लेकर शराब पीने के कारण को भी बेहतर तरीके से समझाने की कोशिश की है यहाँ हमने शराब पीने के नुकसान के बारे में भी बताया है जिससे आपको इसके अधिक हानि के बारे में पता चले

मुझे उमीद है कि आप सभी को शराबी पति को कैसे सुधारें? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top