Baccho Ko Kabu Kaise Kare? - बच्चे को कैसे काबू किया जाए? Best Guide 2023

Baccho Ko Kabu Kaise Kare? – बच्चे को कैसे काबू किया जाए? 2024

Baccho Ko Kabu Kaise Kare :- आ गए सभी माता पिता? बच्चे को कैसे काबू किया जाए? क्या आप अपने बच्चे के बढ़ते हुए गुस्से से परेशान है? क्योकि आजकल अपने माँ और बाप की बच्चे बात नहीं मानते है

ऐसे में पेरेंट्स अपने जिद्दी बच्चो ( Baccho ) के लिए उपाय इन्टरनेट पर ढूढ़ते है इनमे से कुछ पेरेंट्स ऐसे है जो गूगल से कहते है कि बच्चे कहना नहीं मानते उपाय बताएं? कभी कभी छोटी उम्र में बच्चे अधिक गुस्सा करने लग जाते है

क्योकि आप सब लोग जानते है कि गुस्सा हमारे लिए सही नहीं होता है ऐसे में आपको अपने बच्चे के इमोशन को कंट्रोल करने के बारे में सोचना होगा लेकिन यहाँ हमारे भारत देश में एक कहावत है कि बच्चे बचपन में शैतानी नहीं करेंगे तो क्या बड़े लोग करेंगे?

Baccho Ko Kabu Kaise Kare? - बच्चे को कैसे काबू किया जाए? Best Guide 2023

लेकिन एक अच्छे संस्कार, सही गलत का अनुभव, जिद न करना, पढाई करना, आदि सिखाना बच्चो ( Baccho ) के भविष्य के लिए बहुत अधिक महतवपूर्ण होता है और इस बात के लिए हर माता पिता को चिता होती है क्योकि अगर आप सही समय पर ध्यान नहीं देते है

तो धीरे धीरे बच्चो ( Baccho ) की शैतानी अधिक बढ़ जाती है लेकिन अगर आपका बच्चा आपके साथ कंफर्ट फील करता है तो ऐसे में आप उसके लिए ऐसे इन्सान बन सकते है जिसके सामने वह अपनी भावनाओं को व्यक्त सर सकता है

हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेटर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि बच्चे कहना नहीं मानते तो क्या करे?, बच्चो को सुधारने की दुआ और तरीके क्या है?, जिद्दी बच्चो को कैसे सुधारे?, बच्चो को काबू में कैसे किया जाता है?,

बच्चे की जिद दूर करने के उपाय क्या है?, बिगड़े हुए बेटे को कैसे सुधारें?, बच्चों को कैसे सुधारें?, बेटे को सुधारने के उपाय क्या है?, बच्चो के गुस्से को कैसे काबू करे?,

यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको बच्चो ( Baccho ) को काबू में करने के लगभग सभी तरीको के बारे में जानकारी देने वाले है चलिए अब हम बच्चो के गुस्से को कैसे काबू करे? के बारे में जान लेते है –

Baccho Ko Kabu Kaise Kare? | बच्चो के गुस्से को कैसे काबू करे?

Table of Contents

अगर आप अपने बच्चे के गुस्से को काबू करना चाहते है तो ऐसे में आप हमारे नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जिसके बाद आप आसानी से अपने बच्चो ( Baccho ) के गुस्से को काबू में रख सकते है –

  1. बच्चे को गलती होने पर मारना बंद करे
  2. बच्चे को शांत रहना सिखाये
  3. अपने बच्चे को एंगर मैनेजमेंट सिखाये
  4. बच्चे को गुस्सा मैनेज करना आना चाहिए
  5. बच्चे को बात करना सिखाये
  6. अपने बच्चे को Sorry कहना सिखाये
  7. बच्चे के अच्छे कामो पर उसको गिफ्ट देना चाहिए
  8. गुस्से में बच्चे पर चिल्लाना नहीं चाहिए
  9. अपनी परिवार में कुछ नियम को लागु करे
  10. बच्चे को फीलिंग्स एक्सप्रेस करना सिखाना चाहिए
  11. बच्चे को गुस्सा आने पर गले लगाए
  12. बच्चे की मन की बात को समझना चाहिए
  13. गुस्से में बच्चे के साथ बहस नहीं करे

बच्चे को गलती होने पर मारना बंद करे

हाँ, अगर आप अपने बच्चे के गुस्से को कम करना चाहते है तो ऐसे में आपको उसकी पिटाई करना, थप्पड़ मारना और शारीरिक दंड देना आदि कामो को बंद कर देना चाहिए लेकिन भारत में अधिकतर माता पिता अपने बच्चो ( Baccho ) को गलती करने पर पिटते है

लेकिन यह तरीका अधिकतर मामलो में गलत असर डालता है जिसके बाद आपका बच्चा बिगड़ सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि शुरू में मुख्य रूप से बच्चे को केवल गुरु और माता पिता शिक्षा देते है ऐसे में आपको अपने बच्चो ( Baccho ) को केवल सही गलत के बारे में समझाना है

इसके साथ आप अपने बच्चे को निराशा से निपटना, उदास न होना, गुस्सा कम करना, आदि सिखा सकते है

बच्चे को शांत रहना सिखाये

अगर आप अपने बच्चे को कण्ट्रोल करना चाहते है तो ऐसे में उस बच्चा का अपना आप पर पूरा कण्ट्रोल होना बहुत जरुरी होता है लेकिन यह जब संभव होता है अगर आप अपने बच्चे को शांत रहना सिखाते है

Baccho Ko Kabu Kaise Kare? - बच्चे को कैसे काबू किया जाए? Best Guide 2023

इसके लिए आप उसको बुक पढना, अपने दिमाग को डिस्‍ट्रैक्‍ट करना, खेलना, एन्जॉय करना आदि काम सिखा सकते है

अपने बच्चे को एंगर मैनेजमेंट सिखाये

हाँ, आप अपने बच्चे को गुस्सा कम करने के लिए एक योग स्किल सिखा सकते है जिसमे गुस्सा आने पर सबसे पहले गहरी सास लेना उसके बाद उसको धीरे धीरे छोड़ना होता है यह गुस्से को पूर्ण रूप से शांत करने के लिए एक सबसे उपयोगी स्किल है जो हर किसी मनुष्य को जरुर आनी चाहिए

बच्चे को गुस्सा मैनेज करना आना चाहिए

हाँ, अगर कोई बच्चा अपने गुस्से को मैनेज करना सीख जाता है तो ऐसे में वह अपने हर गुस्से को मैनेज करने में सक्षम बन जाता है इसके लिए आप बच्चे को गुस्सा करने से होने वाले नुकसान को समझा सकते है

इसके साथ आप उसको गुस्सा आने पर एंगर मैनेजमेंट, गुस्सा आने पर 10 तक गिनना, गुस्सा अपने पर ठंडा पानी पीना, गुस्सा आने पर मीठी चीज खाना आदि सीखा सकते है

बच्चे को बात करना सिखाये

आप सब जानते है कि आजकल हर किसी व्यक्ति की लाइफ में परेशानी होती है ऐसे में कब कोई व्यक्ति बच्चा होता है तो उसे कम परेशानी होती है धीरे धीरे बड़ा होने पर परेशानी और समझ दोनों बढती है ऐसे में आपको अपने बच्चे को खुलकर बात करना सिखाना होगा

जिससे वह आपके साथ अपनी भावनाओं को एक्सप्लेन करे, ऐसे करने से आपके बच्चे का मन साफ रहता है और उसको कम गुस्सा आता है इसके साथ आपके और आपके बच्चे के बीच की दूरिया कम होती है और प्यार और विश्वाश बढ़ता है

अपने बच्चे को Sorry कहना सिखाये

अगर आप अपने बच्चे को सॉरी बोलना सिखा देते है तो ऐसे में उसका अधिक झगडा नहीं होता है इसके साथ वह गुस्सा करने के बाद या गुस्सा आने पर लोगो को Sorry बोलकर बात ख़तम करना सीख जाता है

बच्चे के अच्छे कामो पर उसको गिफ्ट देना चाहिए

जब आपका बच्चा कुछ अच्छा काम करता है तो ऐसे में आपको उसको कुछ न कुछ गिफ्ट देना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आपका बच्चा अच्छे काम अधिक करता है जो उसके भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरुरी होता है

Baccho Ko Kabu Kaise Kare? - बच्चे को कैसे काबू किया जाए? Best Guide 2023

हाँ, ऐसा करने से आप अपने बच्चे का मनोबल बढाते है जिससे वह अपने जीवन में बड़ा काम करने के लिए तैयार होता है इसके साथ अगर कभी आप गिफ्ट देने में असमर्थ है तो ऐसे में अपने बच्चे की तारीफ करना बिल्कुल न भूले

गुस्से में बच्चे पर चिल्लाना नहीं चाहिए

हाँ, अगर आपका बच्चा गुस्से में है तो ऐसे में आपको उसके ऊपर चिल्लाना नहीं चाहिए क्योकि ऐसा करके आप उसको यह बता रहे है कि आप उसको समझेंगे नहीं और बस आपको उसकी बात को गलत कहना है यह बच्चो का जिद्दे बानने के लिए सबसे बड़ा कारण होता है

ऐसा करने से आप अपने बच्चो ( Baccho ) को अन्दर से डरा देते है जिसके बाद वह आपके अपने जीवन की कोई बात नहीं करता है

अपनी परिवार में कुछ नियम को लागु करे

अगर आप अपने बच्चे को नियम में रहना सिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने परिवार में कुछ नियम शुरू करने होंगे जिसमे शारीरिक हिंसा नहीं करना, गाली नहीं देना, बच्चो के सामने लड़ाई न करना आदि शामिल है

क्योकि जब आप अपने बच्चो ( Baccho ) को नियम तोड़ने पर होने वाले नुकसान के बारे में बता देते है तो ऐसे में आपका परिवार और बच्चे इन सभी नियम को नहीं तोड़ते है

बच्चे को फीलिंग्स एक्सप्रेस करना सिखाना चाहिए

अगर आप अपने बच्चे को काबू में रखना चाहते है तो ऐसे में आपको उसे फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना सिखाना होगा जिसके बाद आपका बच्चा आपके साथ अपने मन में होने वाली हर बात बिना डरे करता है

जिससे आपको उसके मन का पता रहता है ऐसा करके आप अपने बच्चे के भारोसे को मजबूत करते है

बच्चे को गुस्सा आने पर गले लगाए

हाँ, मैं जानता हु कि भारत में लगभग सही माता पिता यह काम नहीं करते है लेकिन आपको इसके बारे में पता होना चाहिए इसीलिए अगर आपके बच्चे को गुस्सा आता है तो ऐसे में आप उसको जोर से Hug कर सकते है अथार्थ गले लगा सकते है

जिसके बाद उसका मन और गुस्सा तुरंत शांत हो जाता है इसके साथ ऐसा करने से वह आपकी बात को सुनता और समझता है

बच्चे की मन की बात को समझना चाहिए

अगर आप अपने बच्चे के मन की बात नहीं समझ सकते है तो ऐसे में यह बच्चे धीरे धीरे आपसे दूर होते जाते है ऐसे में आपका बच्चा कोई गलती करने पर, कोई परेशानी होने पर, कुछ कहने पर, कुछ मांगने में डरता है जोकि किसी बच्चे को जिद्दी बनाने और भविष्य में आगे न बढ़ने को बढ़ावा देती है

गुस्से में बच्चे के साथ बहस नहीं करे

हाँ आपको अपने बच्चे से साथ गुस्से में कभी भी बहस नहीं करनी चाहिए क्योकि अभी वह गुस्से में है और वो गुस्से में आपके साथ बहस को करने के लिए तैयार होता है जो गलत है क्योकि बहस करने से न तो गुस्सा कम होता है और न ही समस्या का समाधान निकालता है

Baccho Ko Kabu Kaise Kare? - बच्चे को कैसे काबू किया जाए? 2024 » NS Article

इसकी जगह आप उसकी बात को ध्यान से सुने, समझे और उसको प्यार से समझाने की कोशिश करे

Read More Articles: – 

FAQ

जिद्दी बच्चों को कैसे काबू में करें?

जिद्दी बच्चों ( Baccho ) को काबू करने के लिए आपको उन्हें बहुत प्यार के साथ हंडल कारण होगा क्योकि इसके बाद ही आप अपने जिद्दी बच्चे को यह समझा सकते है कि जिद करना गलत होता है

लेकिन अगर आप अपने बच्चे पर चीखें-चिल्लाएंगे और उससे अधिक बहस करेंगे तो ऐसी स्थिथि में आपके बच्चे को भी चीखें-चिल्लाने और बहस करने की आदत पड़ जाएगी जिसके बाद आपका बच्चा बिगड़ सकता है

बच्चे जब कहना न माने तो क्या करे?

बच्चे जब कहना न माने तो ऐसे में आपको अपने बच्चे के साथ तेज आवाज में बाते न करे, उसको गले लगाये, उससे प्यार से बात करे, उसको काम करने का लालच दे जिससे वह आपका कहना माने क्योकि ऐसा करने के बाद उसको आपकी बात मानने की आदत हो जाएगी

लेकिन ध्यान रहे कि आप अपने बच्चे से ऐसा कोई काम करने के लिए नहीं कहेंगे जो गलत है क्योकि कुछ समय बाद जब आपके बच्चे को सही गलत की पहेचान होगी तो इसके बाद आपका बच्चा धीरे धीरे आपका कहना मानना बंद कर देगा

बच्चों को काबू में कैसे लाएं?

आप अपने बच्चो ( Baccho ) को काबू में लाने के लिए उन्हें फीलिंग्स एक्सप्रेस करना, गुस्से को मैनेज करना, गले लगाएं, शांत रहना सिखाये जिससे वह हमेशा कण्ट्रोल में रहते है

बच्चे को जिद्दी क्या बनाता है?

जब बच्चे किसी चीज को पकड़ लेते है तो ऐसे में यह बात बच्चो ( Baccho ) को जिद्दी बनाती है ऐसे में बच्चो के मन में केवल यह उद्देश्य होता है कि एक बात को पकड़ लेने से वह बात पूरी हो जाती है अथार्थ उनको जो चाहिए मिल जाता है यह कारण जिद होता है

बच्चे को गुस्सा क्यों आता है?

जब कोई चीज आपके बच्चे के मुताबिक नहीं होती है तो ऐसी स्थिथि में आपके बच्चे को गुस्सा आता है इसके साथ बच्चो को कुछ समझ न आना, बच्चो ( Baccho ) को बिना गलती के दोषी कहना, बच्चो को न समझ पाना, बच्चे के साथ कुछ गलत होना आदि कारण बच्चे को गुस्सा दिलाने के लिए मुख्य होते है

क्या बच्चे को मारना प्रभावी है?

नहीं बच्चो की पिटाई करना, थप्पड़ मारना और शारीरिक दंड देना बच्चे का व्यवहार ठीक करने, बच्चे को कुछ समझाने, उसको गलती दुबारा न करने आदि कारण के लिए प्रभावी नहीं होता है बल्कि ऐसा करने से आप अपने बच्चे को अपने से दूर करते है

रोते हुए बच्चे को पकड़े बिना आप उसे कैसे शांत करते हैं?

अगर आप अपने रोते हुए बच्चे को पकड़े बिना शांत करना चाहते है तो ऐसे में आप धीरे धीरे उसकी पीठ को सहलाएं, उसको पालने में पीठ के बल लिटाएं, म्यूजिक सुनाए, उसके सामने खिलोने रखे आदि काम कर सकते है

शैतान लड़के को कैसे सुधारें?

अपने शैतान लड़के को सुधारने के लिए आप उसके साथ प्यार से बात करे, उसको सही गलत के बारे में बताये, उसको पूरी अटेंशन दें आदि काम कर सकते है

बच्चे को पीटने से क्या होता है?

बच्चे को पीटने से उनमे गुस्सा अधिक बढ़ जाता है जो आपके बच्चे के अन्दर से नकारात्मक तरीके से निकलने लग जाता है जिसके कारण बच्चा किसी भी काम में सही Grow नहीं कर पता है

ऐसा करने से वह भी गुस्सा करना, लड़ाई करना, गाली देना, बहक जाना, नशा करना आदि काम शुरू कर देता है

बच्चे को ज्यादा मारने से क्या होता है?

जब आप बच्चे को ज्यादा मारते है तो ऐसे में उसके अन्दर धीरे धीरे आत्मविश्वास ख़तम होने लग जाता है जिसके बाद वह बच्चा अपने पुरे जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाता है जिसके बाद वह गलत संगती में रहना शुरू करता है इसीलिए यह अधिकतम बच्चो के बिगड़ने की वजह है

बच्चों को मारना क्यों नहीं चाहिए?

अगर आप बच्चे को मारते है तो ऐसे में वह स्वास्थ्य  रूप से बीमार हो जाते है जिसका सबसे अधिक असर बच्चो ( Baccho ) के दिमाग में पड़ता है जिसके बाद उनके अन्दर आत्मविश्वास की कमी, स्वभाव में बदलाव, रिश्तो में गैप, ध्यान भटकना आदि असर देखने को मिल जाते है

अपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Baccho Ko Kabu Kaise Kare, बच्चे को कैसे काबू किया जाए, बच्चे कहना नहीं मानते उपाय बताएं, बच्चे कहना नहीं मानते तो क्या करे, बच्चो को सुधारने की दुआ और तरीके क्या है, जिद्दी बच्चो को कैसे सुधारे, बच्चो को काबू में कैसे किया जाता है,

बच्चे की जिद दूर करने के उपाय क्या है, बिगड़े हुए बेटे को कैसे सुधारें, बच्चों को कैसे सुधारें, बेटे को सुधारने के उपाय क्या है, बच्चो के गुस्से को कैसे काबू करे, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Baccho Ko Kabu Kaise Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

8 thoughts on “Baccho Ko Kabu Kaise Kare? – बच्चे को कैसे काबू किया जाए? 2024”

  1. रेनू चौहान

    मैंने आपकी जानकारी से बच्चों को नियंत्रित करने के लिए बहुत कुछ सीखा है, मेरा लड़का बहुत शरारतें करता है, ऐसे में मैं आपके तरीकों से उसे संभालने की कोशिश करुँगी लेकिन आप ऐसे अन्य लेखो को साझा करके हमे इनफार्मेशन देते रहे

  2. Pingback: Pakistan Army Ko Kabu Kaise Kare? 100% ( रहस्य ) Best Guide 2023 » NS Article

  3. Pingback: Didi Ko Kabu Kaise Kare? 100% कामयाब तरीके Best Complete Guide 2023 » NS Article

  4. Pingback: Pati Ko Kabu Me Kaise Kare? Best 18 Ways Best Complete Guide » NS Article

  5. Pingback: Boyfriend Ko Kabu Karne Ke Tarike Kya Hai? Best 10 Ways Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top