Cryptocurrency Kya Hai :- आ गए सभी लोग? क्रिप्टो करेंसी क्या है?, बिटकॉइन क्या है?, क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए?, क्रिप्टोकरेंसी कैसे ख़रीदे?, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग कैसे करे?,
आजकल के इस डिजिटल इन्टरनेट के युग में नयी नयी टेक्नोलॉजी आ रही है ऐसे में यह Cryptocurrency भी एक तरह की डिजिटल सर्विस करेंसी है यही कारण है कि लोग इसका उपयोग करने के लिए बिना करेंसी को छुए करते है
इसीलिए Cryptocurrency को Digital Money कहा जाता है हाँ, मैं जानता हु कि कुछ लोगो के मन में यह सवाल होगा कि क्या यह क्रिप्टोकरेंसी सुरक्षित है?,
हाँ, अगर यह टेक्नोलॉजी भारत में शुरू हो जाती है तो ऐसे में लोग भुगतान को डिजिटल करेंसी के रूप में करने लग जायेंगे भारत में Cryptocurrency के मुकाबले के लिए DIGITAL RUPEE को लाया गया
वर्तमान में CBDC अथार्थ सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ने यह प्रोजेक्ट भारत में शुरू किया है लेकिन अभी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया अथार्थ RBI ने अभी इसका उपयोग सम्पूर्ण भारत में करने की अनुमति नहीं दी है
CBDC के इस प्रोजेक्ट को उन्होंने होलसेल सेगमेट पायलट का नाम दिया है क्योकि इस विषय पर इन्टरनेट पर लोगो की बहुत तेज हलचल है ऐसे में लोग सर्च इंजन पर इससे सम्बंधित सवाल पूछ रहे है
यही कारण है कि आज NS Article पर आपको Cryptocurrency के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी चलिए अब हम क्रिप्टोकरेंसी क्या है? के बारे में जान लेते है –
Cryptocurrency Kya Hai in Hindi? – क्रिप्टोकरेंसी क्या है हिंदी में
“क्रिप्टोकरेंसी’ एक तरह की डिजिटल करेंसी है जिसमे मूलधन डिजिटल एसेट की तरह होते है भारत के साथ साथ अन्य देशो में Cryptocurrency को अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है
यही कारण है कि वर्तमान में Cryptocurrency को ट्रेडिंग में बहुत अच्छा ट्रेडिंग आप्शन कहा जाता है
Cryptocurrency की शुरुआत बिटकॉइन से हुई इस टेक्नोलॉजी का उपयोग हम इन्टरनेट के माध्यम से करते है Goods और सर्विस को खरीदने में इसका उपयोग किया जा रहा है आज वर्तमान में Cryptocurrency पूरी दुनिया में 1000 से अधिक है
क्योकि यह करेंसी Peer to Peer Electronic System पर आधारित है वर्तमान में ऑनलाइन पेमेंट को बिना बैंक के आप नहीं कर सकते है लेकिन इसमें बैंक को बिना बताए आप पेमेंट का लेंन देन कर सकते है चलिए अब हम जान लेते है कि बिटकॉइन क्या है?
- पार्ट 1 – ट्रस्ट वॉलेट क्या होता है? ( बेसिक लेवल )
- पार्ट 2 – मेटा फोर्स क्या है? पैसा कैसे कमायें?
- पार्ट 3 – मेटा फोर्स शुरू करने के फायदें?
- पार्ट 4 – मेटा फोर्स फुल प्रोजेक्ट प्लान एक्सप्लेन? हिंदी में?
Bitcoin Kya Hai in Hindi? – बिटकॉइन क्या है हिंदी में
“Bitcoin” को क्रिप्टोकरेंसी का मूल रूप नाम दिया गया है क्योकि यह बिटकॉइन शून्य से एक की सीरीज में होते है यही कारण है कि इन्टरनेट का उपयोग करने इनकी Transaction की जा सकती है
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि एक बिटकॉइन में लगभग 10 करोड़ सतोशी होती है और बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट को यहाँ सतोशी बताया गया है वर्ष 2008 में सातोशी नाकामोतो ने बिटकॉइन का निर्माण किया
जिसको बाद में वर्ष 2009 में एक सॉफ्टवेर जे रूप में बदल दिया गया
- पार्ट 5 – कितने Slots से मेटा फोर्स बिज़नस शुरू करें?
- पार्ट 6 – टीम कैसे बिल्ड करें? ( मेटा फोर्स के लिए )
डिजिटल रूपी और क्रिप्टोकरेंसी में क्या अंतर होता है?
क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल रूपी में निमंलिखित अंतर है –
डिजिटल रूपी के बारे में अंतर जानिए
यह भी एक डिजिटल भुगतान तरीका है लेकिन इसमें रेगुलेटेड करने के लिए बैंक और सरकार, RBI शामिल है यही कारण है कि इसको भारत सरकार की मंजूरी मिली हुई है जिसके कारण इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर बैंक,
सरकार और वित्तीय संस्था तुरंत दखल देते है इसके साथ डिजिटल रूपी में उतार या चढाव नहीं होते है इसके साथ डिजिटल रूपी को नगद पैसो में बदल सकते है
क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अंतर जानिए
क्योकि क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल लेन देन करने की प्रक्रिया है जिसके रेट में हमेशा उतार चढाव होते रहते है इसीलिए यह एक निजी करेंसी है जिसको ब्लॉकचेन की तकनीक के माध्यम से Cryptocurrency को कई अलग अलग जगह पर हम स्टोर करते है
यह एक तरह की लेजर है क्योकि इस तकनीक के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की चीज को डिजिटल बनाकर उसको अपने रिकॉर्ड में रखते है लेकिन इस पुरे प्रोसेस में किसी भी बैंक या संस्था रेगुलेट करने के लिए नहीं होती है
Types Of Cryptocurrency in Hindi? – क्रिप्टोकरेंसी कितने प्रकार की होती है?
क्रिप्टोकरेंसी वर्तमान में कई प्रकार की होती है क्योकि यह सभी बिटकॉइन की तरह ट्रेडिंग मार्किट में बेहतर परफोरम कर रहे है इनमे Bitcoin ( BTC ), Ripple ( XRP ), Tether ( USTD ), Polygon, Ethereum ( ETH ),
Solana ( SOL ), Dogecoin ( Doge ), Lite coin ( LTC ), Binance Coin ( BNB ) आदि के नाम शामिल है
- पार्ट 7 – मेटा फोर्स रियल है या फेक? सच्चाई?
- पार्ट 8 – ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग ( एडवांस्ड लेवल )
Cryptocurrency Me Paise Kaise Invest Kare? – क्रिप्टोकरेंसीज में पैसे कैसे लगाए?
क्रिप्टोकरेंसीज में पैसे लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करते है जिसके लिए आप उस वेबसाइट की सभी टर्म्स और कंडीशन और गाइडलाइन्स को पढना है ऐसा हम इसलिए भी करते है
क्योकि Cryptocurrency में पैसे कैसे अथार्थ ट्रेडिंग करना बहुत जोखिम भरा काम है यही कारण है कि आज Cryptocurrency में ट्रेडिंग करने के लिए भारत और कई अन्य देशो ने प्लेटफार्म बनाये है
- पार्ट 9 – मेटा फोर्स ज्वाइन कैसे करें?
- पार्ट 10 – मेटा फोर्स अकाउंट का उपयोग?
Cryptocurrency Ke Fayde Kya Hai? – क्रिप्टोकरेंसीज के फायदे क्या है?
क्रिप्टोकरेंसीज के फायदे निमंलिखित है जैसे –
- Cryptocurrency में ऑनलाइन Transaction Feeds सिमित है इसके साथ क्रिप्टोकरेंसी का लेन देन रेगुलर करेंसी के मुकाबले आसान है
- क्रिप्टोकरेंसी में फ्रॉड होने का सवाल नहीं उठता है क्योकि यह एक सुरक्षित प्रणाली है इसके साथ Cryptocurrency का पेमेंट डिजिटल रूप में एकदम सिक्योर होता है
- Cryptocurrency को माइक्रोसॉफ्ट और Tesla जैसी बड़ी बड़ी कंपनी Cryptocurrency एक्सचेंज में सपोर्ट करती है इसके साथ क्रिप्टोकरेंसी का अकाउंट बहुत सुरक्षित होता है
- Cryptocurrency का उपयोग करेंसी ट्रेडिंग में करना आसान है इसके साथ कई बड़े प्लेटफार्म क्रिप्टोकरेंसी को एक्सेस करने के लिए तरीके की खोज कर रहे है
Digital Rupee Ke Fayde Kya Hai? – डिजिटल रूपी के फायदे क्या है?
डिजिटल रूपी के फायदे निमंलिखित होते है जैसे –
- डिजिटल रूपी का उपयोग होने से नकली करेंसी की धोखाधड़ी से पिछा छुट गया है इसके साथ इसके शुरू होने से कागज के नोट बनाने में होने वाला खर्चा बच गया है
- डिजिटल रूपी में होने वाले सभी लेन देन की जानकारी भारत सरकार को होती है इसके साथ इसका उपयोग करने से आम आदमी को कैश में पैसे रखने की जरुरत कम हुई है
- डिजिटल रूपी कैश के बिना होने वाले लेन देन को बढावा देता है यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसका प्रोसेस बिना इन्टरनेट के लिए जा सकता है इसके साथ पुराने नोट, फटे हुए नोट की समस्या कम हुई है
- डिजिटल रूपी के माध्यम से आप अपने मोबाइल डिवाइस से हर जगह पेमेंट कर सकते है क्योकि लगभग हर जगह डिजिटल रूपी के माध्यम से पेमेंट को एक्सेप्ट किया जाता है
- डिजिटल रूपी के माध्यम से आप कैश पैसे निकाल सकते है
Cryptocurrency Ke Nuksan Kya Hai? – क्रिप्टोकरेंसी के नुकसान क्या है?
क्रिप्टोकरेंसी के नुकसान निमंलिखित होते है जैसे –
- क्योकि Cryptocurrency को आपके बिना छुए डिजिटल वॉलेट में रख सकते है यही कारण है कि लोग इसका उपयोग करने में अधिक समय लगा सकते है
- अगर एक बार Cryptocurrency का आपने ट्रांजैक्शन पूरा कर दिया है तो ऐसे में इसका वापस आना मुश्किल काम होता है इसके साथ क्रिप्टोकरेंसी की आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखना आम आदमी के लिए एक बहुत बड़ा सिर दर्द होता है
- अगर आप एक बार Cryptocurrency का पासवर्ड भूल जाते है तो इसको Recover करना एकदम असंभव है क्योकि यह आप्शन अभी तक डेवलपर खोज नहीं पाए है इसके साथ
- क्योकि Cryptocurrency डिजिटल वॉलेट में Save की जाती है जिसमे अगर आप एक बार पासवर्ड भूल जाते है तो ऐसे में आपके लिए पैसो को खोज पाना मुश्किल है
All Meta Force Articles Serious Parts: –
- पार्ट 11 – मेटा फोर्स से पैसे कैसे कमायें?
- पार्ट 12 – मेटा फोर्स से लखपति कैसे बनें?
- पार्ट 13 – मेटामास्क का उपयोग कैसे करें?
- पार्ट 14 – मेटा फोर्स से करोडपति कैसे बने?
- पार्ट 15 – टोकन पॉकेट का उपयोग? ( स्टेप बाई स्टेप )
- पार्ट 18 – रॉयल्टी एनऍफ़टी क्या है? ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन )
- पार्ट 19 – मेटा फोर्स का फोर्स कॉइन ( सम्पूर्ण इनफार्मेशन )
- पार्ट 21 – मात्र 21 दिन में मेटा फोर्स से कमाई कैसे शुरू करें?
FAQ
क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है? यह कैसे काम करती है?
यह क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार के डिजिटल पैसे या सम्पति है जिसका उपयोग वर्तमान में मुख्य रूप से Goods और Services को खरीदने के लिए किया जाता है हम क्रिप्टोकरेंसी को अलग अलग जगह पर स्टोर कर सकते है जिसका रिकॉर्ड रखना संभव है
क्या हम भारत में क्रिप्टोकुरेंसी व्यापार कर सकते हैं?
हाँ, क्योकि बहुत बड़ी संख्या में भारत के युवा और व्यापारी ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश और व्यापार करना चालू किया है इसीलिए अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में पैसे निवेश की योजना कर रहे है
तो इसके लिए आप क्रिप्टो एक्सचेंज और क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप का उपयोग मुख्य रूप से कर सकते है
क्या क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित मुद्रा है?
इसका कोई तय उत्तर वर्तमान में उपलब्ध नहीं है क्योकि क्रिप्टोकरेंसी के कई लाभ और नुकसान है लेकिन आज के इस डिजिटल युग में अगर क्रिप्टोकरेंसी को पूर्ण तरीके से लागु करने पर यह करेंसी का रूप लेने में सक्षम है
क्रिप्टोक्यूरेंसी में कितना भारतीय पैसा लगाया जाता है?
क्रिप्टोक्यूरेंसी में KuCoin के अनुसार वर्ष 2030 तक कुल निवेश में लगभग 1900 करोड़ भारतीय पैसे लगा जायेंगे जो डॉलर में लगभग $241 मिलियन की राशी है
क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कैसे करते है?
क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग डिजिटल रूप में इन्टरनेट के माध्यम से किया जाता है जिसको मनुष्य छु नहीं सकता है लेकिन फिर भी यह सभी ट्रांजैक्शन को ऑनलाइन करती है इसके साथ इस पुरे प्रोसेस में बैंक का कोई रोल नहीं होता है
क्रिप्टो करेंसी से क्या फायदा है?
क्रिप्टो करेंसी से होने वाले फायदे में सबसे बड़ा फायदा यह है कि हमें ट्रांजेक्शन को वैरिफाई करने के लिए किसी भी बैंक की जरुरत नहीं होगी ऐसा इसीलिए क्योकि यह दो लोगो के बीच में फंड का लेन देन कराने में सक्षम है
जिससे इसमें लगने वाले हमारे रिसोर्स और समय बचाता है
क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है?
क्रिप्टोकरेंसी कई प्रकार की है जिसमे बिटकॉइन भी क्रिप्टोकरेंसी का एक प्रकार है इसके साथ Bitcoin ( BTC ), Ripple ( XRP ), Tether ( USTD ), Polygon, Ethereum ( ETH ), Solana ( SOL ),
Dogecoin ( Doge ), Lite coin ( LTC ), Binance Coin ( BNB ) आदि भी क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार है
भारत में क्रिप्टोकुरेंसी का भविष्य क्या होगा?
भारत में क्रिप्टोकुरेंसी का भविष्य इसके वर्तमान मार्किट कैप के अनुसार बहुत बढ़िया है लेकिन कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्रिप्टोकरेंसी वर्ष 2023 में कुछ सुधार के साथ देखी जाएगी
क्रिप्टो का नुकसान क्या है?
क्रिप्टो का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर आपके क्रिप्टो एक्सचेंज के Wallet की यूजर आईडी और पासवर्ड खो जाता है या आप भूल जाते है तो आप पैसो को अपने बैंक अकाउंट में दुबारा लॉग इन करके ट्रांसफर करने में असमर्थ होते है
क्रिप्टोकरंसी का फ्यूचर क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि वर्ष 2020 के मुकाबले में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार वर्ष 2021 में 15 % तक बढ़ा है इसीलिए भारत के निवेशकों ने भी वर्ष 2021 में क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 438.18 मिलियन यूएस डॉलर निवेश किया
लेकिन वर्ष २०२० में यह केवल 28.10 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश था
भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले आप एक्सचेंज की साइट पर विजिट करते है फिर आप वहां पर अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट खोल लेते है
जो इसमें निवेश के लिए महत्वपूर्ण है इसके बाद आप भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश इस अकाउंट से कर सकते है
क्रिप्टो करेंसी का मालिक कौन है?
क्रिप्टो करेंसी के बिटकॉइन का मालिक सातोशी नाकामोटो है जो जापान के एक इंजीनियर है
क्रिप्टो मूल्यवान क्यों है?
क्योकि क्रिप्टो की वर्तमान में आपूर्ति कम है इसका मुख्य कारण क्रिप्टोकरंसी की मांग का अधिक होना है यही कारण है कि क्रिप्टोकरंसी मूल्यवान है
एक क्रिप्टो करेंसी की कीमत कितनी है?
एक क्रिप्टो करेंसी की कीमत 16,87,002 है यह एक बिटकॉइन के बराबर है
क्रिप्टो करेंसी कैसे बनता है?
क्रिप्टो करेंसी को मुख्य रूप से चार तरीको के माध्यम से बनाया जाता है जिसमे क्रिप्टोकरेंसी बनाने के लिए एक ब्लॉकचेन डेवलपर को हायर करना, खुद का ब्लॉकचेन बनाना, ब्लॉकचेन के कोड को मॉडिफाई करना,
ब्लॉकचेन पर एक नई क्रिप्टोकरेंसी स्थापित करना आदि शामिल है
भारत की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
भारत की क्रिप्टो करेंसी जिओ कॉइन होगी
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Cryptocurrency Kya Hai, क्रिप्टो करेंसी क्या है, बिटकॉइन क्या है, क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए, क्रिप्टोकरेंसी कैसे ख़रीदे, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग कैसे करे, क्या यह क्रिप्टोकरेंसी सुरक्षित है,
बिटकॉइन क्या है हिंदी में, क्रिप्टोकरेंसीज में पैसे कैसे लगाए, क्रिप्टोकरेंसी के नुकसान क्या है, डिजिटल रूपी के फायदे क्या है, क्रिप्टोकरेंसीज के फायदे क्या है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Cryptocurrency Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…