Cashkaro Se Paise Kaise Kamaye : – आ गए सभी लोग? CashKaro Kya Hai? आज के समय में जब लोग ऑनलाइन शौपिंग करते है तो वह कैशबैक के ऊपर अधिक फोकस करते है यही कारण है कि आज के लेख में हम आपको कॅशकरो से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी दूंगा
क्योकि CashKaro एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने द्वारा की जाने वाली हर ऑनलाइन खरीदारी से एक्स्ट्रा कॅशबेक प्राप्त कर सकते है आज के इस इन्टरनेट के युग में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है
यही कारण है कि अधिकतर लोग एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग, YouTube में अपना करियर बनाते है इसी में कुछ लोग ऐसे है जो इन्टरनेट में सर्च इंजन पर यह सर्च करते है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?
अगर हम अमेज़न की बात करे तो यह दुनिया में सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी है जिसका उपयोग ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए दुनिया में हर व्यक्ति करता है यही पर अगर आपको यह पता चल जाता है कि ऑनलाइन शौपिंग करके आप CashKaro App से पैसे कमा सकते है
तो आप लोगो को इस बात पर यकिन नहीं हो पता है लेकिन यह सच है इसीलिए आज मैं NS Article पर आप सभी लोगो को CashKaro App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम CashKaro Kya Hai के बारे में जान लेते है
CashKaro Kya Hai in Hindi? | कॅशकरो क्या है हिंदी में
“कॅशकरो” भारत की एक ऑनलाइन कैशबैक और कूपन वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप Shopping या Booking करके एक्स्ट्रा कूपन और कैशबैक प्राप्त कर सकते है यह एक भारतीय एप्लीकेशन है इसीलिए इसको Ratan Tata Group ने फंडिंग की है
यही कारण है कि इस एप्लीकेशन को भारत की सबसे अधिक ट्रस्ट वाली एप्लीकेशन में गिना जाता है यह भारतीय एप्लीकेशन लगभग हर ई कॉमर्स वेबसाइट के साथ काम करता है यही कारण है कि आज के समय में 1500 से अधिक ई कॉमर्स वेबसाइट आज के समय में कॅशकरो से जुडी हुई है
लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपको कॅशकरो के माध्यम से किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट से शौपिंग करनी होगी जिसके बाद आपको कैशबैक और डिस्काउंट कापून मिलते है यह कैशबैक आपके पास आपके CashKaro वॉलेट में आ जाता है
जिसके बाद जब आपके कॅशकरो अकाउंट में 250 रुपए हो जाते है आप इन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है अगर आप इसके एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते है
तब ऐसे में आप CashKaro के मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर, App Store या वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है
CashKaro Application Ko Download Kaise Kare? | कॅशकरो एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करे?
कॅशकरो एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए अगर आप एंड्राइड फ़ोन का उपयोग करते है तो आप अपने Google Play Store को ओपन करके सर्च में CashKaro लिखकर सर्च करके इसकी एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड कर लेते है
लेकिन अगर आप एक IOS अथार्थ IPhone डिवाइस का उपयोग करते है तो आप App Store में CashKaro लिखकर सर्च करके इसकी IOS एप्लीकेशन को डाउनलोड करते है
इसके साथ Window के लिए आप CashKaro की ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग करके वहाँ से एप्लीकेशन को डाउनलोड करते है आज के समय में इन्टरनेट पर इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है
CashKaro Kis Country Ka App Hai? | कॅशकरो एप्लीकेशन किस देश की ऐप है?
कॅशकरो एप्लीकेशन दुनिया के सबसे लोकप्रिय देश भारत की है इस भारतीय एप्लीकेशन को रोहन भार्गव और स्वाति भार्गव ने वर्ष 2013 में बनाया था यही कारण है कि कॅशकरो एप्लीकेशन के मालिक रोहन भार्गव और स्वाति भार्गव है
CashKaro Account Kaise Create Kare? | कॅशकरो में रजिस्टर कैसे करते है?
कॅशकरो में रजिस्टर करके अकाउंट बनाना बहुत आसान काम है क्योकि जब आप कॅशकरो का उपयोग करते है तो ऐसे में सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होता है
जिसके बाद हम इस कॅशकरो पर अपना अकाउंट क्रिएट करते है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- कॅशकरो पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कॅशकरो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते है
- अब यहाँ पर आपको लॉग इन और Sign Up का विकल्प देखने को मिलता है जिसमे आप Sign Up के आप्शन पर क्लिक करते है
- जिसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालते है फिर आप Continue के बटन को दबा देते है ( ध्यान रहे यहाँ पर आप अपने गूगल और फेसबुक अकाउंट से भी अकाउंट बना सकते है )
- अब आप अपने इस नंबर को वेरीफाई करने के लिए OTP वेरिफिकेशन करते है जिसके लिए आपको आपके इस मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP यहाँ भरना है फिर आप Continue के बटन को दबा देते है
- इसके बाद आप अपनी Email ID यहाँ पर भरते है जिसके बाद आप Continue पर क्लिक कर देते है इसके बाद आप अपना पासवर्ड बनाते है फिर आप Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ते है
बस इतना काम करने के बाद आप कैशकरो एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना लेते है जिसके बाद आप कैशकरो का उपयोग कर सकते है
CashKaro Ka Upyog Kaise Kare? | कैशकरो का उपयोग कैसे करे?
कैशकरो का उपयोग करना बहुत आसान काम है लेकिन इसके लिए आपको ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके कैशकरो पर अपना अकाउंट क्रिएट करना है जिसके बाद आप होमपेज में आ जाते है अब आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- जब आप कैशकरो के होम पेज पर पहुच जाते है तो उसके बाद आपके सामने कई सारी पोपुलर ई कॉमर्स वेबसाइट देखने को मिलती है जैसे – Myntra, Amazon, AJIO आदि यही पर नीचे आपको Rewards के सामने कैशबैक दिखाई देता है
- जिसके आप अपने अनुसार ई कॉमर्स प्लेटफार्म और प्रोडक्ट को चुन सकते है जिसमे आपको हर प्रोडक्ट में कैशकरो के आप्शन देखने को मिलते है
- इसके बाद आप प्रोडक्ट के Grab Deal पर क्लिक करके उसी प्लेटफार्म की वेबसाइट पर Redirect कर दिए जाते है जहाँ से आप अपनी पेमेंट डिटेल भरकर अपने प्रोडक्ट को बुक कर सकते है
- जिसके बाद आप कैशबैक और डिस्काउंट कूपन को ले सकते है जब आप अपनी शौपिंग कर लेते है तो उसके लगभग 48 Hours के अन्दर आपको मिलने वाला कैशबैक आपके CashKaro अकाउंट में My Earning के सेक्शन में देखने को मिल जाता है
CashKaro Kaise Kam Karta Hai? | कैशकरो कैसे काम करता है?
कैशकरो का उपयोग करके जब आप किसी ई कॉमर्स वेबसाइट से शौपिंग करते है तो ऐसे में CashKaro की तरह से आपको कैशबैक मिलता है जो आपके CashKaro वॉलेट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है जिसमें आप 250 रुपए होने पर पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
CashKaro Ke Fayde Kya Hai? | कैशकरो के फायदे क्या होते है?
कैशकरो से होने वाले फायदे निमंलिखित होते है जैसे –
- क्योकि आज के समय में कैशकरो से लगभग 1700 से अधिक ई कॉमर्स वेबसाइट जुडी हुई है इसीलिए आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट के माध्यम से CASHKARO का उपयोग करके प्रोडक्ट को खरीद सकते है
- जब आप कैशकरो को Refer करते है तो ऐसे में आपको आपके दोस्त की कमाई का लगभग 10% मिलता है
- कैशकरो एप्लीकेशन में आपको हर प्रोडक्ट को खरीदने पर कैशबैक प्राप्त होता है जिसके बाद आप अपने CashKaro अकाउंट में 250 रुपए होने के बाद पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
- कैशकरो पर आप अनेक ई कॉमर्स वेबसाइट से प्रोडक्ट के प्राइस की तुलना भी कर सकते है जिसके बाद आप सस्ते में उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है
कैशकरो से कितने पैसे कमा सकते है?
कैशकरो से आप अपनी मेहनत के अनुसार पैसे कमाते है जिसकी कोई सीमा नहीं होती है लेकिन अधिक पैसे कमाने के लिए आपको इससे अधिक से अधिक शौपिंग और Refer करना होगा
Cashkaro Se Paise Kaise Kamaye? | कैशकरो से पैसे कैसे कमाए?
कैशकरो से पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके है जैसे –
- कैशकरो शोपिंग से पैसे कमाए
- कैशकरो पर Refer & Earn से पैसे कमाए
कैशकरो शोपिंग से पैसे कमाए
कैशकरो पर शोपिंग करके पैसे कमाने का तरीका एकदम बेस्ट है इसमें आप अपने मोबाइल फ़ोन में CashKaro एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपनी सभी ऑनलाइन शौपिंग को CashKaro के माध्यम से करके पैसे कमाते है
इसमें आप CashKaro पर अपना अकाउंट बनाकर जिस भी ई कॉमर्स वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदना चाहते है उस पर जाना है जिसके बाद आप उस वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है
जिसके बाद आपके CashKaro के वॉलेट में 5 से 15 प्रतिशत का कमीशन प्राप्त हो जाता है जिसको आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
कैशकरो पर Refer & Earn से पैसे कमाए
कैशकरो पर आप Refer करके भी पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें आप अपना Refer लिंक क्रिएट करना होता है जिसके लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Cashkaro ऐप को ओपन करना है अब आप नीचे दिए हुए Refer & Earn के आप्शन पर क्लिक करते है
- जिसके बाद आप सामने एक लिंक दिखाई देता है जिसको कॉपी करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस लिंक को अधिक से अधिक शेयर कर सकते है
- इसके बाद आपके द्वारा इस एप्लीकेशन का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति की हर बार कमाई का आपको 10% मिलता है
CashKaro Se Paise Bank Transfer Kaise Kare? | कैशकरो से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर करे?
कैशकरो से जब आपके कैशकरो वॉलेट में 250 रुपए हो जाते है तो आप अपने पैसो को सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको कैशकरो को अपने मोबाइल में ओपन करना है जिसके बाद आप राईट हैण्ड साइड में सबसे नीचे Profile पर क्लिक करते है
- इसके बाद आप My Earnings के सेक्शन में जाते है जहाँ पर आप Request Payment के आप्शन पर क्लिक करते है अब आप यहाँ पर अपनी बैंक डिटेल्स को जोड़ते है
- जिसके बाद आप Get Paid के बटन पर क्लिक करते है जिसके बाद आप OTP वेरिफिकेशन करते है जिसके बाद लगभग 1 हफ्ते के अन्दर आपके पैसे सीधा आपके बैंक अकाउंट में आता है
Read More Articles: –
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- Jio फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
- DH क्रिएटर से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?
FAQ
कैशकरो अकाउंट क्यों जरुरी है?
आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन शौपिंग करता है ऐसे में आप अपने लिए अधिक कैशबैक को CashKaro पर अकाउंट बनाकर प्राप्त कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको डायरेक्ट शौपिंग करने की जगह आपको CashKaro से शौपिंग करनी है
अन्यथा आपको CashKaro से अधिक कैशबैक नहीं मिल सकता है
क्या कैशकरो एप्लीकेशन सच में पैसे देती है?
हाँ, यह सच है कैशकरो एप्लीकेशन आपको पैसे देती है जब आपके कैशकरो वॉलेट में 250 रुपए हो जाते है तब आप अपने इन पैसो को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
कैशकरो कैशबैक क्यों देता है?
कैशकरो ऑनलाइन शौपिंग करने वाले कस्टमर को ई कॉमर्स वेबसाइट पर भेजता है जिसके कारण वह इन वेबसाइट से बहुत अच्छा कमीशन बनाता है इसी का कुछ भाग आपको कैशकरो कैशबैक के रूप में दे देता है
यह एक प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग करता है जिसमे कैशकरो को अधिक कमीशन प्राप्त होता है
कैशकरो के फाउंडर कौन है?
कैशकरो के फाउंडर अथार्थ मालिक रोहन भार्गव हैं
कैशकरो पर आर्डर किये सामान को ट्रैक कैसे करे?
कैशकरो पर आर्डर किये हुए सामान को ट्रैक करने के लिए आप उस ई कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग करते है जिसके माध्यम से आप उस प्रोडक्ट को खरीदते है क्योकि CashKaro डायरेक्ट आपको प्रोडक्ट को ट्रैक करने की सुविधा नहीं देता है
क्या कैशकरो पर ख़रीदे प्रोडक्ट को Return कर सकते है?
हाँ, कैशकरो पर ख़रीदे हुए हर प्रोडक्ट को आप उस ई कॉमर्स वेबसाइट से Return कर सकते है जिस पर आपको आर्डर किया है
कैशकरो से रेफर करने पर कितने पैसे मिलते है?
कैशकरो से रेफ़र करने पर आपको Refer किये गए व्यक्ति के कमाने वाले पैसो पर 10% मिलता है
कैशकरो AD Girl का नाम क्या है?
कैशकरो AD Girl का नाम Venus Singh है यह कैशकरो की मॉडल है
कैशकरो अकाउंट Reactivate कैसे करे?
कैशकरो अकाउंट को Reactivate करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट या फेसबुक के माध्यम से अपने अकाउंट को दुबारा लॉग इन कर सकते है
कैशकरो कहाँ की कंपनी है?
कैशकरो भारत की कंपनी है
कैशकरो से पैसे कब निकाले जाते है?
कैशकरो से आप अपने कैशकरो वॉलेट में 250 रुपए होने के बाद अपने पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Cashkaro Se Paise Kaise Kamaye, कॅशकरो क्या है हिंदी में, कॅशकरो एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करे, कॅशकरो एप्लीकेशन किस देश की ऐप है, कॅशकरो में रजिस्टर कैसे करते है, कैशकरो का उपयोग कैसे कर,
कैशकरो कैसे काम करता है, कैशकरो के फायदे क्या होते है, कैशकरो से कितने पैसे कमा सकते है, कैशकरो से पैसे कैसे कमाए, कैशकरो से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर करे के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Cashkaro Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Cryptocurrency Kya Hai - Bitcoin, Digital Rupee ( Benefits & Harm ) Best Guide 2023 » NS Article