Infographic Kaise Banaye - Infographic Kya Hai in Hindi? Best Guide 2023

Infographic Kaise Banaye – Infographic Kya Hai in Hindi? Best Guide 2024

Infographic Kaise Banaye: –  आ गए सभी लोग? इन्फोग्राफिक क्या है? इन्फोग्राफिक कैसे बनाए? इन्फोग्राफिक बनाने के फायदे क्या है? क्या आप Infographics के बारे में जानना चाहते है

क्योकि आज इन्टरनेट पर लोग यह सर्च करते है कि ऑनलाइन Infographic कैसे बनाए? ( Online Inforgraphics Kaise Banaye? ), How To Make Infographics In Hindi

क्योकि Infographic इन्टरनेट पर धीरे धीरे लोकप्रिय होता जा रहा है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ब्रांड और वेबसाइट के द्वारा किया जाता है क्योकि इसमें आप लोकप्रिय वेबसाइट के लिए यूनिक Infographic बनाते है

Infographic Kaise Banaye - Infographic Kya Hai in Hindi? Best Guide 2023

यही कारण है कि हर ब्लॉग, वेबसाइट ब्रांड के लिए Infographic बहुत जरुरी होता है चलिए अब हम Infographics Kya Hai in Hindi ( What Is Infographics In Hindi? ) के बारे में जान लेते है

Infographics Kya Hai in Hindi? | इन्फोग्राफिक क्या है हिंदी में

“Infographics” यह एक प्रकार का इमेज फॉर्मेट होता है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को इमेज के द्वारा इनफार्मेशन देना होता है जिसमे हम Graphics का उपयोग करते है क्योकि हर ब्लॉग या ब्रांड के लिए ग्राफ़िक्स इमेज का बहुत महत्व होता है

इसीलिए अपने टॉपिक को सही प्रकार से समझाने के लिए ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए Infographic को महत्वपूर्ण पार्ट कहते है Infographic को आप कई अलग अलग प्रकार के फोटोशोप एप्लीकेशन के माध्यम से क्रिएट करते है

Infographic Kaise Banaye - Infographic Kya Hai in Hindi? Best Guide 2023

वर्तमान समय में Infographic का उपयोग कंपनी के बारे में लोगो को बताने के लिए किया जाने लगा है यह इस Infographic की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण साबित होता है लेकिन आपका Infographic जितना अधिक आकर्षक होता है यह अपने ऊपर उतने अधिक लोगो को आकर्षित करता है

जिससे आप बेहतर डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है क्योकि लोग अधिकतर ग्राफ़िक कंटेंट की इमेज को अपने दिमाग में बसा लेते है

Infographics Ke Fayde Kya Hai? | इन्फोग्राफिक के फायदे क्या है?

इन्फोग्राफिक के फायदे निमंलिखित होते है जैसे –

  • Infographic से आप लोगो को कुछ भी चीज शोर्ट में समझा देते है क्योकि यह लोगो को हर बड़ी चीज को छोटा करके द्रश्य के माध्यम आसानी से समझा देता है
  • इन्फोग्राफिक से आप हर कठिन अथार्थ मुश्किल चीज को आसान बना सकते है
  • Infographic का उपयोग करने से आपके अपने बिज़नस को अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने में मदत मिलती है यही कारण है कि यह बिज़नस को GROW करने के लिए एक सबसे अच्छा तरीका है
  • इन्फोग्राफिक से आप अपने ब्लॉग को बेहतर डिजाईन कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग के यूजर अधिक से अधिक आकर्षित होते है इसके साथ आपके यूजर को आपका ब्लॉग पसंद आता है ऐसे में आपके ब्लॉग पर अधिक लोग रुकते है
  • इन्फोग्राफिक का उपयोग करके आप सुचना को लोगो को इमेज के माध्यम से समझाते है इसके साथ सोशल मीडिया पर इमेज का उपयोग सबसे अधिक लोगो को आकर्षित करने के लिए किया जाता है
  • यह Infographic लोगो के बीच में जागरूकता पैदा करने में अपनी अहम् भूमिका निभाता है इसके साथ अगर आप ऑनलाइन ग्राफ़िक्स बनाते है तो इससे आप पैसे कमा सकते है

Infographic Kaise Banaye? | इन्फोग्राफिक कैसे बनाये? हिंदी में

Infographic बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है क्योकि Infographic बनाने के लिए आप ऑनलाइन टूल और ऑफलाइन एप्लीकेशन का उपयोग करते है जिनमे कुछ टूल Paid होते है और कुछ टूल मुफ्त होते है

Infographic Kaise Banaye - Infographic Kya Hai in Hindi? Best Guide 2023

Paid में आपको मंथली पैसे देने पड़ते है  ( हमने यहाँ ऑनलाइन एप्लीकेशन Canva का उपयोग किया है )

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने अपने डिवाइस के माध्यम से Canva.Com पर जाना है जिसके बाद आप यहाँ पर अपने Google Account या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से अकाउंट लॉग इन करते है
  • अब आप होम पेज पर आ जाते है जहाँ पर अपना Template को चुनते है जिसके बाद आपको इस पर Text को हटाना है जिसके लिए आप Text पर दो बार क्लिक करके ऊपर Delete के विकप्ल पर क्लिक करे Delete Group पर जाए
  • इसके बाद आप आपको यहाँ पर अपना Text ADD करना है इसके लिए आप Text पर क्लिक करके Add a Heading पर क्लिक कर देते है ( क्योकि यह टेक्स्ट आपके इस इमेज पर दिखाई देगा इसीलिए आप यहाँ पर अपने अनुसार इनफार्मेशन Add करते है )
  • अब आप यहाँ पर अपने Fonts को बदलते है जिसके लिए आप इसमें कलर, साइज़ और स्टाइल बदल सकते है इसके बाद आपको यहाँ पर Logo को Set करना है
  • जिसके लिए Upload के आप्शन पर क्लिक करके आपको Upload An Image पर जाना है जिसके बाद आप अपने अनुसार Logo को चुनकर यहाँ Ok करके अपलोड कर देते है क्योकि अब आपने Logo अपने अनुसार सेट कर दिया है
  • इसके बाद आप इमेज को नाम देंगे जिसके लिए आप बॉक्स में अपना इमेज नाम लिखते है इसके बाद आपको अपनी इस ग्राफ़िक इमेज को डाउनलोड करना है जिसके लिए आप Publish पर क्लिक करके Download पर क्लिक करते है

बस इतना काम करने के बाद आपने Infographic इमेज को बनाकर अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लिया है

Best Infographics Free Tool in Hindi? ( Top 4 Website )

  1. Visual.Ly
  2. पिक तो चार्ट
  3. Infogram
  4. Canva

Visual.Ly – इस बेस्ट फ्री टूल को यहाँ इसीलिए बताया गया है क्योकि इसमें आप अपनी Infographic इमेज को बनकर बेच भी सकते है जिससे आप पैसे कमा सकते है

पिक तो चार्ट – इस वेबसाइट का उपयोग भी लोग Infographic बनाने में करते है यहाँ पर आपकी ग्राफ़िक डिजाईन के लिए कई टूल मिलते है जिनके उपयोग से एक बेहतर ग्राफ़िक का निर्माण किया जा सकता है

Infogram –  यह भी एक ऑनलाइन फ्री टूल मार्किट में उपलब्ध है जिसमे आप एक बेहतर ग्राफ़िक के माध्यम से इमेज बना सकते है जिसमे विडियो, इमेज, डाटा, टेक्स्ट, आदि का उपयोग किया जा सकता है

Canva – यह Infographic बनाने के लिए एक बेस्ट और पोपुलर वेबसाइट है जिसका उपयोग अधिकतर लोग Infographic के लिए करते है यहाँ बहुत चीजे फ्री है लेकिन एडवांस लेवल पर इसका उपयोग करने के लिए आपको इसको खरीदना होगा

Read This Articles:-

FAQ

इन्फोग्राफिक क्या है और आप इसे कैसे बनाते हैं?

“Infographics” यह एक प्रकार का इमेज फॉर्मेट होता है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को इमेज के द्वारा इनफार्मेशन देना होता है जिसमे हम Graphics का उपयोग करते है क्योकि हर ब्लॉग या ब्रांड के लिए ग्राफ़िक्स इमेज का बहुत महत्व होता है

मैं एक इन्फोग्राफिक कैसे प्रिंट करूं?

Infographic को प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आप अपनी इमेज की गुणवत्ता को देखते है क्योकि उच्च गुणवत्ता वाली इमेज को बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता है इसके बाद आप इस इमेज को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करते है

अब जब आप इस पीडीऍफ़ को ओपन करते है तो इसके बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कांटेक्ट प्रिटर के आप्शन का चुनाव करके इस Infographic को प्रिंट कर देते है

इन्फोग्राफिक में क्या जाता है?

Infographic में आप इमेज, Infographic टेक्स्ट डाटा, चार्ट, Logo, ग्राफ़िक्स मॉडल, ब्रांड नाम, प्रोडक्ट नाम, आदि जाते है जिसके बाद आप Infographic के माध्यम से इनफार्मेशन को सही तरह से एक्सप्लेन कर सकते है

इन्फोग्राफिक बनाने में कितना समय लगता है?

Infographic बनाने में आपको अधिकतम तीन से चार दिन का समय लग सकता है लेकिन कम से कम समय की बात करे तो इसमें आपको कम से कम 2 से 3 घंटो का समय लगता है लेकिन इसके लिए आपके पास उचित सामग्री होना जरुरी होता है

इन्फोग्राफिक बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?

Infographic के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट Visual.L, पिक तो चार्, Infogra, Canva आदि है 

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Infographic Kaise Banaye, इन्फोग्राफिक क्या है, इन्फोग्राफिक कैसे बनाये, इन्फोग्राफिक बनाने के फायदे क्या है, Best Infographics Free Tool in Hindi के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Infographic Kaise Banaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top