Google Alerts Kya Hai:- आज हम Google Alerts क्या है, गूगल अलर्टस के फायदे क्या है, Google Alerts Account Kaise Banaye, Google Alerts Kaise Set Kare, Google Alerts Email Id Ko Verify Kaise Kare आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Google Alerts आजकल रोजाना अलग अलग विषयो पर बहुत सारे कंटेंट पब्लिश होते है ऐसे में इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर को टॉपिक को खोजने में बहुत रिसर्च करनी होती है जिसके कारण यूजर को बहुत समय बर्बाद होता है
इसलिए गूगल ने गूगल अलर्टस की सर्विस को शुरू किया है जिससे यूजर के पसंदीदा विषय की अपडेट उसकी ईमेल Id के माध्यम से प्राप्त कर सकता है जो ब्लोग्गेर्स या यूजर किसी ऐसे टॉपिक की जानकारी इंटरनेट पर ढूंढते है उनके लिए गूगल अलर्टस की सर्विस एक उपयोगी सर्विस होती है
- गूगल में वेबसाइट रैंक क्यों नहीं होती है?
- गूगल एनालिटिक्स से ट्रैफिक कैसे चेक करे?
- गूगल Adsense अप्रूवल कैसे ले?
आजकल इंटरनेट का उपयोग दुनिया के कोने कोने में होने लगा है जिसके कारण आज इंटरनेट पर कंटेंट की संख्या भी बढ़ गई है क्योकि आज सर्च इंजन गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है
ऐसे में जब आप गूगल अलर्टस का उपयोग करते है तब आप किसी विषय की जानकरी को गूगल पर ढूंढते है और वह आपको नहीं मिलती है तब आप उस विषय की जानकारी की इनफार्मेशन अपनी ईमेल Id के माध्यम से नोटिफिकेशन के रूप में ले सकते है
सर्च इंजन गूगल ने वर्ष 2003 में अपनी गूगल अलर्टस की सर्विस शुरू की थी यह एकदम फ्री सर्विस होती है चलिए अब हम गूगल अलर्टस क्या है के बारे में जान लेते है
Google Alerts Kya Hai? | Google Alerts क्या है?
“Google Alerts” सर्च इंजन गूगल के द्वारा शुरू की गई एक फ्री ईमेल नोटिफिकेशन सर्विस है जिसके माध्यम से इंटरनेट के यूजर को उसके पसंदीदा विषय की जानकारी से रिलेटेड कंटेंट गूगल पर पब्लिश होने का नोटिफिकेशन यूजर की ईमेल Id पर भेजा जाता है
अगर आप गूगल की इस सर्विस का उपयोग करते है तब आपको उस विषय की जानकारी को इंटरनेट पर बार बार तलाश करने की जरुरत नहीं होती है गूगल पर जब भी वह जानकारी कंटेंट के माध्यम से पब्लिश की जाती है तब आपको उसका नोटिफिकेशन आपकी ईमेल ID पर भेज दिया जाता है
गूगल ने अपनी इस सर्विस को वर्ष 2003 में 6 अप्रैल से शुरू किया था इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको अपनी ईमेल या जीमेल Id की जरुरत पड़ती है जिसके बाद आप अपने पसंदीदा विषय को चुन सकते है
गूगल का यह टूल सभी Bloggers और Youtuber के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योकि वह इसके माध्यम से कंटेट के आईडिया को ढूंढते है
Example – मान लेते है मुझे शेयर मार्किट की नई अपडेट चाहिए तब में गूगल अलर्टस में शेयर मार्किट के विषय के लिए अलर्टस सेट करूँगा जिसके बाद शेयर मार्किट की हर नई अपडेट मेरी ईमेल ID पर नोटिफिकेशन के माध्यम से दे दी जाती है
Google Alerts Ke Fayde Kya Hai? | गूगल अलर्टस के फायदे क्या है?
गूगल अलर्टस के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- जब गूगल पर किसी विषय की जानकारी को पब्लिश किया जाता है तब उसकी जानकारी आपको Email Id पर मिल जाती है
- आपको बार बार गूगल में किसी विषय की जानकारी को सर्च करके ढूंढना नहीं पड़ता है जिससे आपका समय बचता है
- अगर आप किसी विषय की जानकारी को सर्च इंजन गूगल में सर्च करते है और वह नहीं होती है तब आप उसके लिए गूगल अलर्टस का सेट कर सकते है जिसके बाद जब भी वह जानकरी पब्लिश होगी आपको ईमेल के माध्यम से पता चल जायेगा
- इसके माध्यम से आप रिलीज़ होने वाली upcoming Movie, song, TV Serial का अपडेट अपनी ईमेल पर प्राप्त कर सकते है
- गूगल अलर्टस के माध्यम से आप अपनी पसंदीदा भाषा में गूगल अलर्टस सेट कर सकते है
- अगर आप एक ब्लॉगर है तब आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड नई अपडेट का पता लगाकर अपने ब्लॉग के कंटेंट के लिए आईडिया ढूंढ सकते है
गूगल अलर्टस का ओवरव्यू क्या है?
- Product Name (प्रोडक्ट नाम ) – गूगल अलर्टस ( Google Alerts )
- Work ( काम ) – नए कंटेंट के पब्लिश होने की जानकारी यूजर की ईमेल पर देना
- Website ( वेबसाइट ) – https://www.google.co.in/alerts
- Company Name ( कंपनी नाम ) – गूगल ( Google )
- Release Date ( रिलीज़ डेट ) – 6 August 2003
Google Alerts Account Kaise Banaye? | Google Alerts Kaise Set Kare?
गूगल अलर्टस के माध्यम से किसी विषय की जानकारी को नोटिफिकेशन के रूप में अपनी Email Id पर लेने के लिए आपको गूगल अलर्टस पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र के माध्यम से गूगल अलर्टस की ऑफिसियल वेबसाइट ( https://www.google.co.in/alerts ) पर जाना है जिसके लिए आपको गूगल में Google Alerts लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आपको वहां इसकी ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाती है
- अब आपको इसमें अपना Email Address “Enter Email” के बॉक्स में लिखना है
- जिसके बाद आपको “Create Alert” के ब्लू बटन पर क्लिक करना है ( ध्यान रहे यहाँ पर वही ईमेल डालना है जिस पर आपको नोटिफिकेशन चाहिए )
- अब आपको Google Alerts के सर्च बॉक्स में अपने विषय या टॉपिक को लिखना है ( यहाँ पर उस विषय को लिखे जिस विषय का आपको नोटिफिकेशन चाहिए )
- अब आपको Show ऑप्शन के विकल्प पर जाना है जिसके बाद आपको How Often, Source, Language, Region, How Many ऑप्शन मिलते है जिनको आप नीचे बताए गई इनफार्मेशन के अनुसार भर सकते है
How Often – इस ऑप्शन के माध्यम से आपको अलर्ट कितनी बार चाहिए यह तय कर सकते है
Source – यहाँ आप अलर्ट के सोर्स को चुन सकते है जैसे कि आपको अलर्ट Blog, News, Web किसका चाहिए
Language – इस ऑप्शन के माध्यम से आप यह तय कर सकते है कि आपको किस लैंग्वेज में अलर्ट चाहिए
Region – यहाँ आप किसी कंट्री को चुनकर केवल उस कंट्री के नोटिफिकेशन अपडेट को अपनी ईमेल पर प्राप्त कर सकते है
How Many – यहाँ आपको Only the Best Result को चुनना है जिसके बाद आपको गूगल अलर्टस के द्वारा केवल बेस्ट रिजल्ट की नोटिफिकेशन मिलती है
इन सभी ऑप्शन को आप अपने अनुसार चुनेंगे जिसके बाद आपको Create Alert के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपनी Email ID को वेरीफाई करके अपने Google Alerts अकाउंट को वेरीफाई करना है
Google Alerts Email Id Ko Verify Kaise Kare? | गूगल अलर्टस ईमेल वेरीफाई कैसे करे?
गूगल अलर्टस की ईमेल को वेरीफाई करने के लिए आपको Google Alerts पर अपना अकाउंट बना लेना है जिसके बाद जब आप गूगल अलर्टस पर पहला अलर्ट सेट करते है उसके बाद आपको अपनी ईमेल को वेरीफाई करना है
जिसके लिए आपकी Email ID पर गूगल अलर्टस Verification Email भेजता है जिसमे दिए गए लिंक( Verify This Google Alerts Request link ) पर क्लिक करना है अब आपको आपके ब्राउज़र में “Google Alert की पुष्टि की गई है” लिखा हुआ दिखाई देता है
जिसके साथ आप इस पेज पर गूगल अलर्टस पर Click करना है इतना करने के बाद आपको Google Page पर redirect कर दिया जाता है अब आपकी ईमेल वेरीफाई हो जाती है इसके बाद आपको अपनी इस ईमेल ID पर आपके द्वारा चुने गए टॉपिक की नोटिफिकेशन मिल जाती है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
गूगल अलर्टस क्या है?
“Google Alerts” सर्च इंजन गूगल के द्वारा शुरू की गई एक फ्री ईमेल नोटिफिकेशन सर्विस है जिसके माध्यम से इंटरनेट के यूजर को उसके पसंदीदा विषय की जानकारी से रिलेटेड कंटेंट गूगल पर पब्लिश होने का नोटिफिकेशन यूजर की ईमेल Id पर भेजा जाता है
गूगल अलर्टस कब शुरू किया गया था?
सर्च इंजन गूगल ने गूगल अलर्टस को वर्ष 2003 में 6 अप्रैल को शुरू किया था
गूगल अलर्टस का काम क्या है?
गूगल अलर्टस का काम आप जिस विषय की जानकारी को गूगल में ढूंढते है और वह आपको नहीं मिलती है ऐसे में अगर आप गूगल की इस सर्विस का उपयोग करते है।
तब आपको उस विषय की जानकारी को इंटरनेट पर बार बार तलाश करने की जरुरत नहीं होती है गूगल पर जब भी वह जानकारी कंटेंट के माध्यम से पब्लिश की जाती है तब आपको उसका नोटिफिकेशन आपकी ईमेल ID पर भेज दिया जाता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Google Alerts Kya Hai, गूगल अलर्टस के फायदे क्या है, Google Alerts Account Kaise Banaye, Google Alerts Kaise Set Kare, Google Alerts Email Id Ko Verify Kaise Kare आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Google Alerts” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…