Apne Blog Ka Traffic Kaise Badaye: – आज का article पढने के बाद आपको Blog Ka Traffic Kaise Badaye या Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi या Website पर Traffic कैसे लाये या New Blog Par Traffic kaise laye
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं, ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं आदि google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी क्योकि इस article में Blog Ka Traffic Kaise Badaye से related लगभग सब कुछ है तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है
अगर आप एक नये ब्लॉगर है या आपको ब्लॉग पर traffic नहीं आता है तो आप बिल्कुल सही article को पढ़ रहे है आजकल हर कोई ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए अपना ब्लॉग बनता है लेकिन इसमें बहुत कम लोग ही टिकते है Blog Ka Traffic Kaise Badaye
यह ज्यादातर लोगो का Question रहता है क्यों इसके बाद ही आपके Google Adsense से पैसे कमाने का नंबर आता है लेकिन अगर आपको ब्लॉग्गिंग से related कोई भी परेशानी या दिक्कत है तो आपको उसे हमारे प्लेटफार्म NS Article पर एक बार जरुर सर्च करना चाहिए
क्योकि हम ब्लॉग्गिंग से related बहुत सरे article लिखते रहते है अपने Blog Ka Traffic Kaise Badaye में पूरी हेल्प करुगा जिससे आपके भी ब्लॉग को एक boost मिल सके ब्ल्लोगिंग में हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ने के लिए रोज काम करता है
अगर आपका एक न्यू ब्लॉग या वेबसाइट भी है तब भी आपको इस article को एक बार जरुर पढ़ना है क्योकि में आज आपको New Blog Par Traffic kaise laye के बारे में बात करूँगा
नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से पहले यह जरुर पढ़े? ( New Blog Par Traffic kaise laye? )
क्या आपको भी एक नया ब्लॉग बनाना है या आप इस बारे में सोच रहे है अगर हाँ तो आपको इसमें इन बातो का ध्यान में रखना चाहिए नये bloggers को में एक बात बता दू कि आपको अगर आपको Blog Ka Traffic Kaise Badaye के बारे में नहीं पता है
तो आपको सबसे पहले यही पता करना चाहिए क्योंकि आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google Adsense का approval तो मिल ही जायेगा |
Note – आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर traffic नहीं आने से आपके Google Adsense अकाउंट के Disable होने के chance भी बढ़ जाते है और ऐसे में आपको खुद ही अपने Ads पर बार बार क्लिक भी नहीं करना चाहिए
नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाते समय इन बातो का रखे ध्यान? ( Blog Ka Traffic Kaise Badaye? )
नया ब्लॉग बनाते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जैसे –
Niche यानी ब्लॉग टॉपिक – आजकल ब्लॉग्गिंग में आपको बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन मिलता है और यही वजह है कि सभी bloggers या youtubers आपसे आपके इंटरेस्ट या जिस टॉपिक की भी आपको नॉलेज होती है
वो चुनने को कहते है इसके लिए आपको Low कम्पटीशन वाला ब्लॉग टॉपिक ही सेलेक्ट करना चाहिए इससे आपको इसमें जल्दी सफलता मिलने के चांसेस बढ़ जाते है
Domain – इसमें जब भी आप अपना एक नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको उसके लिए एक डोमेन नाम decide करना होता है आपके ब्लॉग के टॉपिक के बाद यही एक ऐसा पॉइंट है
जो आपके टॉपिक और आपकी ऑडियंस को मिलाता है इसलिए आपको एक अच्छा और attractive डोमेन नाम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए चुनना चाहिए
Tips – इसमें आपको अपना डोमेन नाम जितना हो सके छोटा रखना चाहिए और अगर आप अपने niche से related रखते है तो यह और भी जयादा अच्छा रहता है
Hosting – यह भी ब्लॉग्गिंग के लिए एक महतवपूर्ण पॉइंट है इसीलिए आपको इसका भी ध्यान रखना चाहिए क्योकि एक अच्छी होस्टिंग ही आपके ब्लॉग या आपकी वेबसाइट को अच्छे से मैनेज कर सकती है अगर आप एक बेकार होस्टिंग लेते है तो आपको इसमें दिक्कत भी आ सकती है
Tips – Hostinger, BigRock etc.
Theme Interface – आपको अपने User के Interface यानी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को एक अच्छा Look जरुर देना चाहिए इसमें आपको अपनी वेबसाइट का ब्लॉग के Design, Page, Menu, Category, Widgets आदि को अच्छे से अपने यूजर के सामने रखना चाहिए
इसी से आपके User का Interface अच्छा होता है और आपका यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा समय के लिए एक्टिव रहता है एक प्रोफेशनल थीम यूजर को ज्यादा पसंद आता है
Tips – आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Mobile responsive रखना चाहिए और थीम में आप WordPress, Generate Press etc का इस्तेमाल कर सकते है या आप और भी कई Paid Theme का इस्तेमाल कर सकते है
Website/Blog Speed – यह एक बहुत ही ज्यादा ध्यान में रखने वाला पॉइंट है इसमें आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को कम रखना चाहिए अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की लोडिंग स्पीड 3 सेकेंड से कम है
तो यह बहुत अच्छा है इसको चेक करने के लिए आप Gtmetrix का इस्तेमाल कर सकते है
Tips – आप वेबसाइट की स्पीड बढ़ने वाले plugin को भी use कर सकते है और अपने वेबसाइट थीम को भी लाइटवेट रखे |
SSL Certificate – अगर आप एक नये ब्लॉगर है तो आपको अपनी वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट को जरुर एक्टिव करना चाहिए यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को Secured बनता है
ऐसा न करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का 90% Traffic Loss भी हो जाता है आजकल आप इसको Free में भी Active कर सकते है जिसके लिए आप मशहुर कंपनी Cloudflare का इस्तेमाल कर सकते है |
अपने ब्लॉग की Loading Time को सही करते समय इन बातो का रखे ध्यान?
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं आपको अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को कम रखना चाहिए जिससे आपका यूजर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को जल्द से जल्द खोल सके और इससे सभी useful जानकारी ले सके
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल हुई सभी images को optimize जरुर करना चाहिए
- इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रोफेशनल और लाइटवेट थीम का इस्तेमाल करना चाहिए
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Java Script को भी Minify करना चाहिए
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Server Response Time को भी कम करना चाहिए
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Cache को भी Minify करना चाहिए
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट Background Color को भी सिंपल रखना चाहिए
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कम से कम Redirection का उपयोग करना चाहिए
- इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की CSS को भी Minify करना चाहिए
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए इन बातो का विशेष ध्यान रखे? ( ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं? )
- आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Google के Algorithm का जरुर ध्यान रखना चाहिए
- आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Fake Traffic, Bad Backlinks को नहीं लेना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट की सभी कॉमेंट्स के reply को जरुर देना चाहिए इससे आपके यूजर को अच्छा लगता है
- आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Spam कॉमेंट्स को बिल्कुल भी approve नहीं करना चाहिए इससे आपकी Ranking भी कम हो सकती है
- आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग Bounce Rate को कम रखना चाहिए इससे आप अपने Google analytics के अकाउंट से देख सकते है
- आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग CTR को बढ़ाना चाहिए यह आपके CLICKS पर निर्भर करता है आप इसको Google Search Console के अकाउंट से देख सकते है
सोशल मीडिया के जरिये अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए? ( Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi? )
सोशल मीडिया से भी आप अपने ब्लॉग का एक नेटवर्क build कर सकते हो इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को अलग अलग सोशल प्लेटफार्म से visiters मिलते है वैसे तो आज 2022 में यह Social Media Platform बहुत सारे है
लेकिन यहाँ में आपको कुछ सोशल प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जैसे –
Whatsapp – अगर आप भूल रहे है तो में आपको बता दू कि आप में से बहुत लोग अपने whatsapp पर नये नये Groups को join करते है
आप इन ग्रुप्स पर अपने लिंक को शेयर करके अपनी नयी वेबसाइट या ब्लॉग को एक traffic boost दे सकते है आप लोग इसमें हर हफ़ते 1 लिंक डाले इससे Group के लोग आपसे परेशान भी नहीं होंगे और आप अपने इस Group लम्बे समय तक Add रह सकते है
Twitter – यह भी एक अच्छा सोशल प्लेटफार्म है इसलिए आपको इस पर भी अपनी वेबसाइट के अपडेट को शेयर करते रहना चाहिए
Facebook – हम सब जानते है कि Facebook कितना बड़ा और अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसमें आप Facebook पेज या Group के जरिये लोगो तक अपनी वेबसाइट या लिंक पंहुचा सकते है यह एक अच्छा और अपने ब्लॉग पर ज्यादा traffic लाने वाला एक जरिया है आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है
LinkedIn – आपको Linkedln के बारे में यह बात पता होनी चाहिए कि Business Website LinkedIn पर आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट को डालकर इससे भी अपनी वेबसाइट पर traffic ले सकते है यह भी एक High Quality Social Media Platform है
Pinterest – इसमें आपको अपनी पोस्ट को पिन करना होता है यह भी एक अच्छा ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाए का तरीका है बस इसमें आपको इंग्लिश लैंग्वेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए
Instragram – यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म है और इसमें रील्स का फीचर आने से इसको आज हर कोई इसे जानता है इसके जरिये आप अपने ब्लॉग पर अच्छा traffic भी ले सकते है बस आपको इसमें थोड़ी महनत करने की जरुरत होती है
Youtube – इसके बारे में कौन नहीं जनता है यह एक सबसे अच्छा और High Quality Social Media Platform है इसमें आप अपना एक चैनल बनाकर आपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा और परमानेंट traffic गेन कर सकते है
इतना ही नहीं आप इसके about में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक देकर इससे भी लोगो को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लोगो को visit करा सकते है और इससे आपको एक पावरफुल backlink भी मिल जाता है
इतना ही नहीं अगर आप इस पर थोड़ा सा और ध्यान देंगे तो आप इससे भी अच्छे पैसे कम सकते है
कुछ जरुरी बदलाव या Changes करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
- इसमें आपको अपने ब्लॉग में यूजर को एकदम Unique और Quality Content देना है
- इसमें आपको अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट पर Share Button को जरुर लगाना चाहिए इसमें आपको Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram और Youtube को जरुर रखना चाहिए
- इसमें अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम है तो आपको इसको जरुर बढ़ाना चाहिए
- आपको Subscribe Button के जरिये से अपने यूजर का डाटा जरुर लेना चाहिए इसके बाद आप अपने यूजर को अपनी पोस्ट का Email Update Notification भी दे सकते है
- आपको अपनी पोस्ट के Title को भी अपने नये users के लिए एक दम attractive तो Seo Friendly रखना चाहिए
- इसके साथ ही आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के अंदर की Headlines को भी एकदम attractive रखना चाहिए और अपनी हर ब्लॉग पोस्ट में इन Headlines का इस्तेमाल करना जरुरी है
- आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को अपडेट रखना चाहिए जिससे आपके यूजर को बिल्कुल अपडेट जानकारी मिल सके
- आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट की images में भी अपने Keyword को रखना चाहिए
- अपने content या पोस्ट में लिस्ट का उपयोग भी करे इससे भी आपको लाभ होगा
- आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Mobile Friendly रखना चाहिए
- इसमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Trending Topics पर भी Articles जरूर लिखना चाहिए इसके लिए आप Google Trends का उपयोग कर सकते है
Website पर Article को Submit करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं आज के समय में आपको बहुत सरे Article सबमिट करने वाले और question के answer देने वाली वेबसाइट मिल जाती है जिनमे से कुछ को मैंने यहाँ पर भी बताया है जैसे –
Quora – ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic बढाने के लिए यह एक अच्छा Question के Answer देने वाला प्लेटफार्म है इसमें आप Question का Answer देने के बाद अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक यूजर को दे सकते है
अगर आपके दिए हुए Question के Answer सही और अच्छे होते है तो इससे आपको आपके नये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा traffic मिल जाता है
Medium – यह एक High अथॉरिटी वाली वेबसाइट है यह ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic बढाने के लिए यह एक अच्छा Article सबमिट करने वाला प्लेटफार्म है इसमें आप अपनी ब्लॉग पोस्ट से related एक और article लिखकर डाल सकते है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक यूजर को उस article के नीचे दे सकते है
अगर आपके दिए हुए article सही और अच्छे होगा तो इससे आपको आपके नये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छा traffic मिल जाता है और इसी से आपको एक पावरफुल Backlink भी मिल जाता है
Google Question Hub – ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic बढाने के लिए यह भी एक अच्छा Question के Answer देने वाला प्लेटफार्म है इसमें आप Question का Answer देने के लिए अपनी उसी ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे सकते है इसमें आपको अलग से अपना article लिखने की भी जरुरत नहीं होती है
इससे भी सारा traffic आपको goggle से organic traffic के रूप में मिलता है क्योकि यह Google का ही एक टूल है जिसको स्पेशली bloggers के लिए ही बनाया गया है और यह आपकी पोस्ट की google में रैंकिंग भी बढाता है
Google Web stories बनाकर करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं यह भी एक अच्छा और Google से Organic Traffic लाने वाला Google का ही तरीका है इससे भी आप अपनी ब्लॉग पोस्ट पर लाखो का traffic ला सकते है
इसमें आपको अपनी पोस्ट से related एक Web Story बनानी होती है और उसको पब्लिश करना होता है आपकी बनी Web Story को google अपने आप ही Google Discover Page के जरिये से अपने user के Interest के हिसाब से उनको दिखाता है
Google Discover से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
यह भी Google का ही और Google से ही Organic Traffic अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लाने का एक अच्छा तरीका है इसमें आपको अपने ब्लॉग को लाना थोड़ा मुस्किल हो जाता है
क्योकि इसमें भी google अपने आप ही Google Discover Page के जरिये से अपने user के Interest के हिसाब से उनको कुछ ब्लोग्स Google Discover Page पर दिखाता है यह आपके ब्लॉग की category से related ही ऑडियंस को दिखाया जाता है जिससे आपको बहुत अच्छा traffic मिल जाता है
Google News से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
यह भी google का ही एक अच्छा तरीका है इसको तरीका ज्यादा तर न्यूज़ वेबसाइट उपयोग करती है लेकिन आजकल सभी bloggers भी इसको इस्तेमाल करते है
इससे भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic बढ़ता है इसके लिए बस आपको google न्यूज़ में अपने ब्लॉग को approve करा लेना है इसके बाद आपकी हर पोस्ट इस पर automatic ही देखने लग जाती है
Search Engine Optimization करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
यह ब्लॉग्गिंग का एक सबसे जरुरी पॉइंट है इसमें आप Search Engine को Optimize कर सकते है और इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को google से अच्छा organic traffic भी मिल जाता है इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट पर रोज लाखो विसिटर आ सकते है लेकिन इसके लिए आपको SEO के Algorithms को समझना होता है
SEO को कोई भी ठीक से परिभाषित तो नहीं कर सकता लेकिन सभी नये bloggers जितने भी पुराने bloggers और webmaster है उनके हिसाब से इसको करते है इसको करने के लिए आप अपने पुरे दिन में से 1 घंटा रोज भी दे सकते है
सभी bloggers seo को दो भागो में बाटते है जिनको वह Off Page Optimization और On Page Optimization कहते है
On Page Optimization में आप अपने ब्लॉग पेज create करना, ब्लॉग पोस्ट create करना, ब्लॉग डीजाइन करना, और अपनी ब्लॉग पोस्ट को Title, Meta Description, Keywords, Tags, internal Links, External links, Images और अन्य Media को optimize करना होता है
यह सभी काम आप अपनी वेबसाइट के अन्दर रहकर ही करते है
Off Page Optimization में आपको Backlink को बनाना, Social Sites से Traffic लाना आदि। काम करते है यह सभी काम आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के बाहर रहकर ही करने पढ़ते है और इन सभी कामो के लिए आपको दूसरी वेबसाइट या sites पर निर्भर रहना पढता है
Google Search Console से अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
आपको यह कुछ अजीब सा लग रहा होगा लेकिन यह भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट को traffic दिलाने में हेल्प कर सकता है इसके जरिये से आप अपनी पोस्ट की रैंकिंग देख सकते है और उसको उसी के हिसाब से improve करने की योजना बना सकते है
इसके लिए बस आपको अपने Search Console में जाना है और यह देखना ही कि आपकी डाली हुई पोस्ट google में किस keyword पर और कौन सी पोजीशन पर रैंक कर रही है इसके बाद आप अपनी पोस्ट को उसी हिसाब से अपडेट भी कर सकते है
Guest Blogging करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?
Guest Blogging आपके नए या पुराने ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic लाने का एक अच्छा, पावरफुल और बहेतर तरीका है इसमें आपको किसी और वेबसाइट पर अपनी लिखी हुई पोस्ट को पब्लिश करना होता है
जिसके बदले में वो अच्छी Domain अथॉरिटी वाली वेबसाइट आपकी वेबसाइट को पूरी जिंदगी के लिए एक High Quality Backlink देती है जिससे उस वेबसाइट से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर पूरी जिंदगी के लिए traffic आता है
इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की भी डोमेन अथॉरिटी बढती है आपको अपने नये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए हर हफ़ते एक Guest Post जरुर करना चाहिए इतना ही नहीं अगर आपको भी कोई न्यू ब्लॉगर आपकी वेबसाइट पर Guest Post करने के लिए कहता है
तो आपको उसकी guest पोस्ट को जरुर accept करना चाहिए इससे आपके रिलेशन भी build होते है और Other Search Engines में आपके Blog या आपकी वेबसाइट की Ranking भी बढ़ेगी।
Comment Backlinks करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
यह No Follow backlink का अच्छा रास्ता है इसमें आप दूसरी वेबसाइट पर कमेंट करके वहा से अपनी वेबसाइट के लिए एक नो फॉलो Backlink ले लेते है इससे भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग से अच्छा traffic मिलता है
इससे आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी भी बढाती होती है इसमें आपको अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे ब्लोग्गेस पर ही कमेंट करना है और आपको ज्यादा कमेंट भी नहीं करना चाहिए इसमें आपको सभी बॉक्स में सही डिटेल्स यानी Name, URL, Email, और कमेंट सब कुछ सही ही लिखना चाहिए
Email Marketing करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं??
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं यह भी एक अच्छा अपने ब्लॉग पर traffic लेन का तरीका है इसमें आप अपने पुराने सभी users या रीडर्स को email के जरिये अपनी पोस्ट का Notification देता है
वैसे ये काम आप एक Push Notification के plugin के जरिये भी कर सकते है लेकिन कुछ रीडर्स ऐसे होते है जिन्होंने आपके Push Notification Bell को नहीं दबाया होता है |
उनके लिए आपकी इस पोस्ट में दी गए जानकारी उपयोगी भी हो सकती है इसलिए आप Email Marketing के जरिये से अपने उन users को भी अपनी पोस्ट का अपडेट दे सकते हो इसके लिए आपको अपने पुराने users के Email की एक लिस्ट बनानी होती है
आप अपने यूजर की Email को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Subscription Box लगाकर प्राप्त कर सकते है और इन सभी का एक Pdf भी बना सकते है और email भेज सकते है आपको यह कम 15 दिन में एक बार ही करना चाहिए यह एक प्रोफेशनल तरीका है
अपने Content को अच्छा बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि एक अच्छा Content ही आपके यूजर को आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का एक परमानेंट यूजर बना सकता है इसलिए आप बहुत सी बातो को ध्यान में रख कर अपने article को अच्छा एक article बना सकते है जैसे –
- आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल को एक SEO Friendly Blog Post Title लिखना चाहिए
- आपकी ब्लॉग पोस्ट में लिखा गया सारा Content यूजर के लिए हेल्पफुल होना चाहिए
- आपको अपने ब्लॉग के लिए content लिखते समय उस टॉपिक के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए इससे आपका content यूजर के लिए और भी ज्यादा हेल्पफुल बन जाता है
- आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट की सभी हैडिंग को एक attractive Heading बनाना चाहिए और आपको अपने पैराग्राफ को ज्यादा बड़े नहीं रखने चाहिए
- आपको अपने content में ज्यादा घुमा फिराकर बात नहीं करनी चाहिए इससे यूजर ज्यादा समय तक आपका article नहीं पढता है
- आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के पुरे content को एकदम विस्तार में अपने यूजर को बताना चाहिए
- आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को कम से कम 1500 words की तो जरुर लिखना चाहिए
- आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छी तरह से Keyword Research जरुर करनी चाहिए
आपको अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए कितना समय लग सकता है?
दोस्तों ब्लोगिंग एक जर्नी है आपको इसमें हर काम एक पेशंस के साथ ही करना पढता है आजकल ऐसे बहुत से तरीके है जो कि मैंने बताये है जिनसे आप अपने ब्लॉग पर traffic ले सकते है और इसमें समय लगता है और जब आपके ब्लॉग पर traffic आने लग जाता है और आपका ब्लॉग पुराना हो जाता है
अगर आप इस पर अच्छा और सही content डालते है तो आपके ब्लॉग को भी Google organic traffic भी देना शुरू कर देता है अगर में इसमें एक अपना टाइम बताऊ तो मुझे इसमें 8 से 9 महीने लग गए थे
Forums को Join करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं में अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको इसके बारे में नहीं पता होगा लेकिन इसको join करने के बाद आपको बहुत सारी नयी नयी चीजे सिखने को मिलती है
नए bloggers को ब्लॉग्गिंग में कुछ न कुछ दिक्कत आती रहती है तो आप इसके जरिये से पुराने bloggers के साथ अपनी उस प्रॉब्लम को solve भी कर सकते है
इसमें आप question के answer देकर उसके नीचे अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक देकर अपने ब्लॉग पर एक backlink भी ले सकते है इसके साथ ही इससे आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic भी आ जाता है इससे आप दुसरे ब्लॉगर से बात करके उनके ब्लोग्स पर अपनी guest पोस्ट भी कर सकते है
Ebook बनाकर अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
यह भी ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं में ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने का एक अच्छा तरीका है इससे आपको भी Traffic Boost मिलता है इसमें आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की सभी posts की Ebook बनाकर अपने ब्लॉग के उसमे लिंक दी सकते है
इससे आपकी पोस्ट को लोग Download करके बाद में पढ़ सकते है और इस EBook को आप अपने बाकि सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सिखा?
इस article में मेने अपने Blog Ka Traffic Kaise Badaye या Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi या Website पर Traffic कैसे लाये या New Blog Par Traffic kaise laye या ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं, ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं से related सभी जनकारी आपको दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Apne Blog Ka Traffic Kaise Badaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Blogging Tips in Hindi 2022 ब्लोगिंग करने के लिए बेस्ट टिप्स | Best Complete Guide ( Best Trick ) » NS Article
Pingback: Bounce Rate Ko Kaise Kam Kare in Hindi Best Complete Guide 2022 » NS Article
Pingback: 70+ Best Unique Places Maharashtra Tourist Places in Hindi Complete Guide 2022
Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2022 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Complete Guide in Hindi
Pingback: Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare Best Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Alexa Ranking Kya Hai In Hindi 2022 Alexa Rank Kaise Badhaye Best Trick Complete Guide | NS Article
Pingback: Best 20+ Tips SEO Friendly Post Kaise Likhe Complete Guide In Hindi 2022 | NS Article
Pingback: Web Indexing Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article