Facebook Account Delete Kaise Kare: – आ गए सभी फेसबुक यूजर? क्या आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है? क्योकि आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Facebook Account परमानेंट Delete करने के बारे में,
महत्त्वपूर्ण और सही जानकारी देने वाला हूँ आजकल दुनिया में फेसबुक सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका उपयोग लगभग पूरी दुनिया कर रही है लेकिन यहाँ पर कुछ लोग ( फेसबुक यूजर ) ऐसे होते है
जो अपने Facebook Account को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है ऐसे में यह सभी यूजर इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करे?, फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करे?,
फेसबुक आईडी परमानेंट डिलीट कैसे करे?, फेसबुक अकाउंट बंद कैसे करे?, अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करें?, मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे?, How To Delete Facebook Account In Hindi,
जब लोग फेसबुक का हद से अधिक उपयोग करने लग जाते है तो यह एक लत बन जाती है लेकिन अगर आप हमेशा के लिए अपनी फेसबुक आईडी को Delete कर देते है तो यह आपकी समस्या का समाधान होता है
- Bio Data Kya Hota Hai?
- Resume Kya Hota Hai?
- फोटो को पीडीऍफ़ बनाए?
- विडियो मार्केटिंग कैसे करे?
- ईमेल आईडी कैसे बना?
चलिए अब हम फेसबुक अकाउंट डिलीट करते समय किन बातो का ध्यान रखे? के बारे में जान लेते है –
फेसबुक अकाउंट डिलीट करते समय किन बातो का ध्यान रखे?
जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करते है तो ऐसे में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए
- फेसबुक अकाउंट को एक बार डिलीट करने के बाद दुबारा चालु नहीं किया जा सकता है
- फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद आपके अकाउंट का लॉग इन Records, एक्टिविटी आदि फेसबुक अपने Database में रखता है
- आप अपने Facebook Account को डिलीट करने से पहले अपनी पोस्ट की इमेज और विडियो का बैकअप ले सकते है
- फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए जब आप Request Submit कर देते है तो इसके बाद आपको अपने Facebook Account को लॉग इन नहीं करना है अन्यथा आपकी Delete Request को रद्द कर देते है
- फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट की मेसेज फाइल को Download कर लेना है
- फेसबुक को आपके डाटा को डिलीट करने में लगभग 90 Days का समय लग जाता है लेकिन इस समय में आप अपने फेसबुक अकाउंट को नहीं चला सकते है
- अगर आप अपने Facebook Account से कोई फेसबुक पेज या ग्रुप चला रहे है तो ऐसे में आप इसकी सेटिंग में जाकर अपनी दूसरी फेसबुक आईडी को Owner बना सकते है
हम अपने फेसबुक अकाउंट को किन किन कारण से डिलीट करते है?
वर्तमान में ऐसे बहुत सारे कारण है जिनकी वजह से हम अपना Facebook Account डिलीट कर देते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है –
- अगर हमे फेसबुक की अधिक लत लग गई है और हम अपने रोजाना दिन का अधिकतम समय फेसबुक चलाने में बिता रहे है
- आप सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट को प्राइवेसी के कारण डिलीट कर सकते है
- फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का कारण नया Facebook Account बनाना हो सकता है
- जब फेसबुक के यूजर डाटा लीक करने की खबर सामने आई तो ऐसे में यह फेसबुक यूजर के लिए Permanently Facebook account delete या facebook id delete करने का सबसे बड़ा कारण बना है
फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करे? – Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare?
फेसबुक अकाउंट को Delete या Deactivate करना बहुत आसान है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करके उसमे अपने Facebook Account को लॉग इन करना है
- अब आप यहाँ Right Side में ऊपर 3 Lines पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Menu के सामने Settings के Icon पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपको यहाँ पर Account सेक्शन में Personal Information के आप्शन में जाना है जिसके बाद आपको Manage Account पर क्लिक करना है
- अब आप यहाँ पर Deactivate पर क्लिक करके अपना फेसबुक पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए ब्लू कलर के Continue बटन पर क्लिक करके अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर देते है
बस इतना काम करने के बाद आपके Facebook अकाउंट को Deactivate कर दिया जाता है जिसके बाद आप जब चाहे अपने अकाउंट को दुबारा लॉग इन करके ओपन कर सकते है
यही कारण है कि यह कुछ समय के लिए Facebook Account Delete करने का बेस्ट तरीका है
- इंस्टाग्राम लाइक कैसे बढायें?
- इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस क्या हैं?
- इंस्टाग्राम रील्स विडियो वायरल कैसे करें?
- इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?
- फेसबुक डाउनलोड कैसे करें?
फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करे? – Mobile Se Facebook Account Permanent Delete Kaise Kare?
फेसबुक अकाउंट को परमानेंट Delete या करना बहुत आसान है इसलिए आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए हटाने के लिए हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Chrome ब्राउज़र में अपने Facebook Account को लॉग इन करना है जिसके लिए आप Facebook.Com पर जाकर यहाँ पर Login पर क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट का Email और Password भरते है
- अब आपको यहाँ Settings के आप्शन में जाना है जहाँ पर नीचे आपको Delete Your Account and Information पर क्लिक करना है इसके बाद आपको यहाँ अपना Facebook Password डालना है
- इसके बाद आप नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करते है
बस इतना काम करने के बाद आपको अपने इस Facebook Account को लॉग इन नहीं करना है क्योकि कुछ समय बाद यह खुद परमानेंट डिलीट हो जाता है
लेकिन अगर आप इसको बीच में लॉग इन करते है तो आपके Facebook Account को डिलीट नहीं किया जाता है
फेसबुक अकाउंट का डाटा कैसे डाउनलोड करे? – Facebook Account Data Download Kaise Kare?
जब आप अपने Facebook Account को डिलीट करने के बारे में सोचते है तो ऐसे में आपको इस काम को करने से पहले अपने Facebook Account के पुरे डेटा को Download करना होता है
जिसके लिए आप नीचे बताये कुछ स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook ऐप को ओपन कारण है जिसके बाद आप यहाँ अपनी Facebook id को लॉग इन करते है
- अब आपको Right Side में ऊपर 3 Lines पर क्लिक करना है इसके बाद आप Menu के सामने Settings के Icon पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आप यहाँ Profile Settings पर क्लिक करके नीचे Your Facebook Information में Download Profile Information के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको यहाँ Request a Download के बटन पर क्लिक करना है अब आप यहाँ Select Profiles में अपनी प्रोफाइल का चुनाव करके Next पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको Complete Copy और Select Types Of Information में से चुनना है
- हम Complete Copy पर क्लिक करके Select File Option में Notify में Email का चुनाव, Format में ( HTML और JSON ) का चुनाव, Media Quality का चुनाव और Data Range में कितने समय का डाटा चाहिए यह चुनना है
- इसके बाद आप यहाँ Next के बटन पर क्लिक कर देते है
इसके बाद आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने Facebook Account के डाटा को डाउनलोड कर सकते है
Read More Articles: –
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बढायें?
- इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें?
- फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें?
- Whatsapp डाउनलोड कैसे करें?
- Whatsapp लैंग्वेज कैसे चेंज करें?
- YouTube विडियो कैसे डाउनलोड करें?
FAQ
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे?
नहीं, ऐसा संभव नहीं है क्योकि बिना पासवर्ड के आप ऐसे किसी Facebook Account को डिलीट नहीं कर सकते है यह बहुत सिक्योर काम है इसीलिए जब कोई फेसबुक यूजर अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करता है
तो वहां उसको अंत में अपना फेसबुक पासवर्ड सही भरना होता है जिसके बाद ही आपके फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट फेसबुक के पास पहुचती है
फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें?
फ़ोन पर फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Facebook id को ओपन करके ऊपर 3 लाइन्स पर क्लिक करते है
अब आपको Settings में जाकर Personal Information पर क्लिक करके Manage Account पर जाकर Deactivate पर क्लिक करके अपना फेसबुक पासवर्ड भरकर Continue पर क्लिक कर देना है
क्या फेसबुक अकाउंट डिलीट करता है?
नहीं, लेकिन इसके लिए आपके Facebook Account के बारे में फेसबुक को स्पैम इनफार्मेशन मिलना होता है इसमें जब अधिक फेसबुक यूजर आपके फेसबुक अकाउंट को Report कर देते है
तो ऐसे में सबसे पहले फेसबुक आपके Posts, Like, Share और Comment को ब्लाक करता है
मैं अपने फोन से फेसबुक डिलीट क्यों नहीं कर सकता?
ऐसा संभव नहीं है क्योकि फेसबुक कंपनी ने सैमसंग और एंड्राइड के साथ यह डील की हुई है जिसके कारण आप अपने एंड्राइड और सैमसंग मोबाइल में Facebook को डिलीट नहीं कर सकते है
क्योकि यहाँ यह पहले से परमानेंट Install रहता है जिसके केवल आप अपने मोबाइल में Disable कर सकते है
क्या मैं अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर नया शुरू कर सकता हूं?
हाँ, आप ऐसा कर सकते है लेकिन सबसे पहले आपको अपने पुराने Facebook Account को परमानेंट डिलीट करना होगा जिसके बाद आप अपना नया फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर सकते है
फेसबुक आपके अकाउंट को कब तक डिसेबल कर सकता है?
यह सीमा मुख्य रूप से केवल 30 दिन है क्योकि आप अपने Facebook Account को 30 दिन तक डिसेबल रख सकते है इसके बाद फेसबुक आपके अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर देता है
लोग फेसबुक डिलीट क्यों करते हैं?
लोग फेसबुक को कई कारण से डिलीट करते है जिसमे समय बचाना, लत छुटना, नया फेसबुक अकाउंट बनाना, इस फेसबुक अकाउंट में 5000 Friends हो जाना, फेसबुक अकाउंट के लाइक, शेयर, कमेंट ब्लाक होना,
फेसबुक गाइडलाइन्स का पालन न करना, Facebook Account पर अधिक रिपोर्ट लगना आदि शामिल है
मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें?
मोबाइल से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में फेसबुक अकाउंट को ओपन करके Settings में जाकर Personal इनफार्मेशन पर क्लिक करके मैनेज अकाउंट पर जाकर,
डीएक्टिवेट पर क्लिक करके अपना फेसबुक पासवर्ड भरकर Continue पर क्लिक कर देना है
क्या मैं बिना अकाउंट डिलीट किए फेसबुक से ब्रेक ले सकता हूं?
हाँ, आप बिना अकाउंट डिलीट किए फेसबुक से ब्रेक ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में फेसबुक एप्लीकेशन से दूर रहना होगा
क्या आप फेसबुक डिलीट कर सकते हैं और मैसेंजर रख सकते हैं?
हाँ अगर आप अपने Facebook Account को Deactivate करते है तो ऐसे में आप अपने Messenger का उपयोग कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Facebook Account Delete Kaise Kare, फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करे, फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करे, फेसबुक आईडी परमानेंट डिलीट कैसे करे, फेसबुक अकाउंट बंद कैसे करे,
अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करें, मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे, How To Delete Facebook Account In Hindi, फेसबुक अकाउंट डिलीट करते समय किन बातो का ध्यान रखे,
हम अपने फेसबुक अकाउंट को किन किन कारण से डिलीट करते है, फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करे, फेसबुक अकाउंट का डाटा कैसे डाउनलोड करे, फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करे के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Facebook Account के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? 8 Ways Best Complete Guide 2023 » NS Article