Kam Lagat Me Business in Hindi? बेस्ट 21 तरीके बिज़नेस में लगाए कम लागत Best Guide

Kam Lagat Me Business in Hindi ( 2025 ) 21 तरीके बिज़नेस में कम लागत Best Guide

Kam Lagat Me Business in Hindi: – आ गए सभी बिज़नेस मैन?, हाँ मैं जानता हु कि अभी आप बिज़नेस मैन नहीं है लेकिन इस लेख से जानकारी प्राप्त करने के बाद अपना बिज़नेस जरूर शुरू करेंगे ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते है

जो Low Investment Business Ideas के बारे में गूगल पर सर्च करते है लेकिन कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस कौन से है? इसके बारे में पुरे इंटरनेट पर कही बात नहीं होती है

इसीलिए आज मैं इस लेख को आप सभी के लिए लिख रहा हु कोई भी बिज़नेस छोटा बड़ा नहीं होता है ज्यादातर बिज़नेस मैन सबसे पहले छोटा बिज़नेस ( कम लागत लगाकर ) शुरू करते है

आप भी आज की लिस्ट में बताए गए Low Investment Business Ideas में से अपने लिए बिज़नेस चुन सकते है क्योकि इन बिज़नेस से आप अच्छी कमाई शुरू कर सकते है

Kam Lagat Me Business in Hindi? बेस्ट 21 तरीके बिज़नेस में लगाए कम लागत Best Guide

आप ऑनलाइन बिज़नेस भी शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी होता है

जब आप किसी बिज़नेस को शुरू करते है तो यह आपके लिए एक मुश्किल काम होता है लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल काम किसी बिज़नेस को चलना होता है अगर आप कम लागत में अच्छा बिजनेस ढूंढ रहे है तो आप इस लेख को जरूर पढ़े।

क्योकि इसमें kam lagat me best business या कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारे में बताया गया है चलिए अब हम Kam Lagat Me Business in Hindi को आगे कंटिन्यू करते है

Kam Lagat Me Business in Hindi? – कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस कौन से है?

Table of Contents

अगर आप कम लागत में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप हमारे इस लेकिन में बताए गए बिज़नेस के बारे में जान सकते है क्योकि यह सभी कम लागत में अधिक पैसे कमाने वाले बिज़नेस है

इन सभी बिज़नेस को आपके लिए सम्पूर्ण रिसर्च करके इस लिस्ट में ऐड किया गया है

Kam Lagat Me Business in Hindi? बेस्ट 21 तरीके बिज़नेस में लगाए कम लागत Best Guide

  1. अचार या पापड़ का बिज़नेस करे
  2. आइसक्रीम का बिज़नेस कम लागत में शुरू करे
  3. घर से शुरू करे टिफिन सर्विस का बिज़नेस
  4. ऑफलाइन ट्यूशन का बिज़नेस करे
  5. कम लागत में सिलाई का बिज़नेस शुरू करे ( Low Investment )
  6. लॉन्ड्री का बिजनेस शुरू करे
  7. सबसे अधिक वाला कमाई का बिज़नेस चाय का स्टाल
  8. आप पॉप कॉन का बिज़नेस कर सकते है
  9. हैण्डक्राफ्ट सेलर का बिज़नेस
  10. कप-प्लेट का बिज़नेस
  11. कम लागत में शुरू करे मोमबत्ती का बिज़नेस
  12. योगा सिखाने का बिज़नेस
  13. कम लागत लगाकर करे कैटरिंग का बिज़नेस
  14. चिप्स का बिज़नेस ( सबसे कम लागत वाला व्यापार )
  15. फ़ूड ( खाने ) का बिज़नेस ( Low Investment Business )
  16. आप कपड़ो को धोने का बिज़नेस करे
  17. बैग का व्यापार करना ( Low इन्वेस्टमेंट है )
  18. साबुन का बिज़नेस ( कम लागत में शुरू करे )
  19. करियर काउंसलिंग का बिज़नेस करे
  20. मुर्तिया व धार्मिक वस्तुए बनाने का बिज़नेस ( कम इन्वेस्टमेंट )
  21. मोबाइल रिपेयर का बिज़नेस

अचार या पापड़ का बिज़नेस करे

आजकल कम लागत में शुरू करने के लिए यह अचार पापड़ का बिज़नेस एक बेस्ट Low Investment Business Ideas है इस काम को आप अपने घर से शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसको करके आप शुरू में 25 हजार से 30 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते है यह बिज़नेस केवल 10 हजार रुपए में शुरू किया जा सकता है

जिसके बाद जैसे जैसे आपके अचार पापड़ की डिमांड अधिक होती जाती है आपकी कमाई और लागत बढ़ती है यह महिलाए के लिए घर से करने वाला एक बेस्ट Business है जिसको पार्ट टाइम या फुल टाइम करा जा सकता है

आइसक्रीम का बिज़नेस कम लागत में शुरू करे

यह आइसक्रीम बनाने का बिजनेस इस लिस्ट में Low Investment Business Ideas में से एक है क्योकि आज के समय में यह आइसक्रीम का बिज़नेस गर्मियों और सर्दियों दोनों में चलता है

क्योकि लोग इन दोनों सीजन में सबसे ज्यादा आइसक्रीम खाना पसंद करते है

आज के समय में आइसक्रीम अलग अलग फ्लेवर और टेस्ट के अनुसार 1000 रुपए तक की भी हो सकती है ऐसे में इस बिज़नेस में होने वाली कमाई का आप अंदाजा लगा सकते है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप कम लागत लगाकर अच्छी कमाई शुरू कर सकते है

अगर आप आइसक्रीम बनाने के बारे में अच्छे से पता है तो ऐसे में आपको इस Business से अच्छी कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता है अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप अपनी आइसक्रीम की कम कीमत रख सकते है

घर से शुरू करे टिफिन सर्विस का बिज़नेस

यह एक बेस्ट Low Investment Business Ideas में से एक है क्योकि यह Business शुरू करने के लिए आपको कम लागत की जरुरत है ऐसे में इस बिज़नेस को आप आराम से कर सकते है क्योकि यह बिज़नेस आप अपने घर से शुरू कर सकते है

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि बहार जाकर काम करते है ऐसे में वो बहार का खाना रोजाना नहीं खा सकते है लेकिन अगर आप उनको अपनी टिफिन सर्विस से जोड़ देते है तो यह लोग आपके परमानेंट कस्टमर बन सकते है

यह एक ऐसा Business है जिसमे आप कम पैसे इन्वेस्ट करके महीने में अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आप टिफिन और खाना बनाने का सामान खरीद सकते है

ऑफलाइन ट्यूशन का बिज़नेस करे

अगर आप एक टीचर है तो आप यह काम शुरू कर सकते है क्योकि यह आज के समय में कम लागत में शुरू होने वाला एक अच्छा बिज़नेस है इसीलिए यह हमारी Low Investment Business Ideas की लिस्ट में आता है

आजकल हर माता पिता अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है ऐसे में आप बच्चो को अच्छी तरह से पढ़कर अपने घर से ही अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेज, कुर्सी, ब्लैकबोर्ड जैसी चीजों की जरुरत पड़ती है

आप रोजाना कई बैच को पढ़ाकर महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है

कम लागत में सिलाई का बिज़नेस शुरू करे ( Low Investment )

यह कम लागत में एक अच्छा प्रॉफिट वाला बिज़नेस है इसीलिए NS Article पर हमारे लेखक Nitin Soni ने इसको Low Investment Business Ideas की लिस्ट में रखा है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे कम लागत लगती है

लेकिन आप असीमित कमाई कर सकते है आजकल यह काम महिलाएं एवं पुरुष दोनों अपने घर से शुरू कर सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको सिलाई कढ़ाई ,बुनाई आनी जरुरी है

जिसके बाद आपका बिज़नेस एक सफल Business के रूप में आ सकता है आजकल फैशन का ज़माना है ऐसे में अगर आप अपनी स्किल को डिजाइनर के रूप तक लाने में बदल सकता है

लॉन्ड्री का बिजनेस शुरू करे

क्या आप लॉन्ड्री का बिज़नेस करना चाहते है तो आप इस Business को कम लागत में शुरू कर सकते है आजकल हर कोई साफ-सुथरे कपड़े पहेनना पसंद करता है ऐसे में लॉन्ड्री के बिज़नेस का अच्छी कमाई देना बनता है आजकल हर जगह लोग अपने आप में व्यस्त रहते है

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसको आप केवल 2 से 3 हजार रूपये लगाकर शुरू कर सकते है

सबसे अधिक वाला कमाई का बिज़नेस चाय का स्टाल

चाय के बिज़नेस का नाम हर कम लागत वाले Business में जरूर लिया जाता है क्योकि यह बिज़नेस कम लगत में अच्छी कमाई करके देता है ऐसे में इस बिज़नेस को हमने Low Investment Business Ideas की लिस्ट में रखा है

क्योकि आजकल गर्मी और सर्दी दोनों के मौसम में भारत के लोगो को चाय पीना बहुत पसंद है इसीलिए भारत में ऐसा बिज़नेस बहुत अच्छा चलता है लेकिन आपको यह काम ऐसी जगह करना है जहाँ पर बाजार ,कॉलेज परिसरों एवं शैक्षणिक संस्थान आदि हो

क्योकि ऐसी जगह पर भीड़ रहती है तो आपके इस Business के सफल होने के चांस बढ़ जाते है

आप पॉप कॉन का बिज़नेस कर सकते है

यह भी कम पैसे इन्वेस्ट करने में किया जाने वाला एक बेस्ट Business है आजकल हर कोई पॉप कॉन खाता है ऐसी में पॉप कॉन में अनेक प्रकार के स्वाद आने लगे है अगर आप ऐसा बिज़नेस शुरू करते है तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है

हैण्डक्राफ्ट सेलर का बिज़नेस

हैंडक्राफ्ट्स से सम्बंधित प्रोडक्ट को आजकल हर कोई खरीदता है क्योकि यह घर में अच्छे लगते है यह एक ऐसा Business है जिसमे आप कम लगात लगाकर इसको अपने घर से शुरू कर सकते है

इस बिज़नेस के अंदर आप बर्तन ,पेंटिंग ,लकड़ी के बर्तन ,कालीन ,शॉल ,मिटटी के बर्तन आदि बनाकर बेचते है आज के समय में इस बिज़नेस को भारत सरकार भी बढ़ावा दे रही है

कप-प्लेट का बिज़नेस

यह काम भी एक अच्छा Business बन सकता है इसमें आप कागज के बने कप और प्लेट को बनने का बिज़नेस शुरू कर सकते है आजकल हर कोई फेस्टिवल, शादी, समारोह, चाय की दुकान, जूस की दूकान आदि लगभग हर जगह पर इनकी जरुरत पड़ती है

ऐसे में उस बिज़नेस को शुरू करने के बाद सफल बनाना बहुत आसान हो जाता है क्योकि इन चीजों की मांग मार्किट में बहुत अधिक है बस इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पेपर प्लेट बनाने की मशीन खरीदनी होती है

कम लागत में शुरू करे मोमबत्ती का बिज़नेस

मोमबत्ती का Business अगर आप शुरू करना चाहते है तो आप यह काम कर सकते है यह काम अधिक लागत लगाकर शुरू करने वाला नहीं है इसको आप कम लागत में शुरू कर सकते है आजकल मोमबत्ती की जरुरत हर धार्मिक कार्यों, घर की सजावटों में पड़ती है

योगा सिखाने का बिज़नेस

योग सिखाने का Business आप कम लागत में शुरू कर सकते है क्योकि आजकल हर कोई अपने आप को स्वस्थ रखना चाहता है ऐसे में जब कोई व्यक्ति योगा सीखता है तो उसका स्वस्थ बहुत अच्छा रहता है

स्ट्रेस को दूर करने के लिए योग एकदम बेस्ट उपाय है यह आपको ज्यादातर बीमारी से बचाता है इसके साथ इससे आपका मस्तिष्क और शरीर दोनों स्वस्थ रहते है

कम लागत लगाकर करे कैटरिंग का बिज़नेस

आजकल यह काम बहुत पॉपुलर है क्योकि इसके अंदर कई काम शामिल होते है जिसमे टेंट, डेकोरेशन, खाना , खाना सर्व करना आदि काम शामिल है आजकल हर शादी,

समारोह, सगाई या कोई बर्थडे पार्टी आदि पर लोगो को कैटरिंग के बिज़नेस की जरुरत मुख्य रूप से पड़ती है

इसीलिए यह बिज़नेस आपका बहुत अच्छा चलता है लेकिन जब आप इस Business को शुरू करते है तो आपको इसके लिए कई लोगो की जरुरत पड़ती है इसके साथ आपको इसके लिए जरुरी बर्तन, हलवाई, खाने का सही मुन्यु बनाना आदि की जरुरत पड़ेगी

आपके द्वारा रखे जाने वालो की एक ड्रेस होनी चाहिए जिससे फंक्शन में उनकी पहेचान की जा सके इसके साथ उन सभी को फंक्शन में होने वाले सभी काम आने चाहिए

चिप्स का बिज़नेस ( सबसे कम लागत वाला व्यापार )

आजकल सभी लोग अपने नाश्ते में चिप्स को खाना पसंद करते है भारत में चिप्स का बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है आप भी मार्किट में इसकी बढ़ती हुई डिमांड को देखकर अपना यह Business कम लागत लगाकर शुरू कर सकते है

चिप्स को आलू की मदत से बनाया जाता है आप यह बिज़नेस अपने घर से भी शुरू कर सकते है क्योकि इसमें आपको चिप्स बनाना है तो आपके पास इससे सम्बंधित जरुरी मेटेरियल होना चाहिए

फ़ूड ( खाने ) का बिज़नेस ( Low Investment Business )

आप सभी लोग जानते कि खाना हर व्यक्ति की जरुरत है ऐसे में जब लोग स्वादिष्ठ खाना बनाना सिख लेते है तो आप खाने के बिज़नेस को करके इससे अच्छे पैसे कमा सकते है आप अपने इस बिज़नेस में कम लागत लगाकर काम कर सकते है

जिसके बाद आपने इस बिज़नेस को धीरे धीरे बड़ा सकते है फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस पूरी दुनिया में अच्छा चलता है अगर आपके खाने में स्वाद है तो आप अपने इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इसको सफल बिज़नेस मान सकते है

आप स्वस्थ रहने वाले लोगो के लिए हेल्थी खाने का Business शुरू कर सकते है इसके साथ आप हेल्थी ड्रिंक, हेल्थी ब्रेक फ़ास्ट भी बनाना शुरू करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते है

आप कपड़ो को धोने का बिज़नेस करे

आजकल धोबी कम लागत लगाकर कपड़ो को धोने का बिज़नेस शुरू कर रहे है क्योकि सभी लोग साफ, सुन्दर और स्वच्छ कपड़ो को पहनते है ऐसे में आप अपने इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कई धोबी को काम पर रखकर अच्छे पैसे कमा सकते है

बैग का व्यापार करना ( Low इन्वेस्टमेंट है )

यह भी कम इन्वेस्टमेंट में बेस्ट बिज़नेस है इसमें आप बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसको धीरे धीरे आप एक ब्रांड के रूप में लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है इसमें आप जूट, कपास, कागज आदि के बैग बनाने का काम शुरू कर सकते है

यह एक ऐसा Business है जिसको आप ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रमोट करके ग्रो कर सकते है जिसके बाद आप एक ब्रांडेड कंपनी बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है

साबुन का बिज़नेस ( कम लागत में शुरू करे )

आज मार्किट में आर्गेनिक और हर्बल साबुन की बहुत अधिक डिमांड है ऐसे में आप इसका Business शुरू करके कमाई कर सकते है इसके लिए आप शुरू में कम लागत का बिज़नेस प्लान बनाकर काम कर सकते है

जिसके बाद आप मार्किट में अपने प्रोडक्ट की डिमांड को देखकर इसको ग्रो कर सकते है

करियर काउंसलिंग का बिज़नेस करे

यह भी एक बेस्ट बिज़नेस है आजकल युवाओ को करियर काउंसलिंग की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है क्योकि यह Business के लिए एक बेस्ट फील्ड है इसीलिए आप इस काम को शुरू कर सकते है

मुर्तिया व धार्मिक वस्तुए बनाने का बिज़नेस ( कम इन्वेस्टमेंट )

भारत एक धार्मिक मान्यता वाला देश है यहाँ पर आप रचनात्मक मूर्ति बनाने के बिज़नेस को सफल बना सकते है क्योकि यहाँ पर हिन्दू मूर्तियों को पूजते है हर त्यौहार पर भगवान की पूजा की जाती है इसीलिए भारत देश में मूर्तियों की मांग बहुत अधिक है

इसके साथ आप घार्मिक वस्तुएँ जैसे – दीया, धूप, मूर्ति, शंख आदि को भी बनाना शुरू कर सकते है क्योकि भारत में अलग अलग तरह के धार्मिक रीति-रिवाज और परंपराएं है जिनमे इनका उपयोग किया जाता है

मोबाइल रिपेयर का बिज़नेस

आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है ऐसे में इन मोबाइल फ़ोन के ख़राब होने पर लोग इनको रिपेयर करने लिए मोबाइल रिपेयर शॉप को ढूंढते है आप इसका बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमा सकते है

क्योकि आजकल मार्किट में बहुत महंगे-महंगे मोबाइल आ रहे है इसीलिए इनके रिपेयर होने में भी लोग अधिक पैसे लगाते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपके अंदर मोबाइल रिपेयरिंग की अच्छी स्किल होना जरुरी है

Read More Articles: – 

FAQ

मैं 10000 रुपये से कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकता हूं?

आप केवल 10000 रुपए में अचार पापड़, टिफिन सर्विस, आइसक्रीम बिज़नेस, सिलाई बिज़नेस, कोचिंग का बिज़नेस, चाय का बिज़नेस, ब्लॉग्गिंग, कपडे धोने का Business, योगा सिखाना, पॉप कॉन का व्यापार, मोमबत्ती का व्यापार आदि काम शुरू कर सकते है

कम पैसों में बिजनेस क्या हैं?

कम पैसो में बिज़नेस करने के लिए आपको एक बेहतर बिज़नेस प्लान की जरुरत होती है जिसके माध्यम से आप छोटे बिज़नेस को शुरू करके उसको बड़े लेवल पर लेकर जा सकते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Kam Lagat Me Business in Hindi, कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस कौन से है, Low Investment Business Ideas, कम लागत में अच्छा बिजनेस, kam lagat me best business,

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Kam Lagat Me Business in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top